अचानक एक मोड़ पार करते ही सामने से आती कार की वजह से अनुभव का बैलेंस बिगड़ा और बाइक तेजी से फिसलती हुई रोड के किनारे घिसटती चली गई. अनुभव ने तो किसी तरह खुद को नीचे गिरने से बचा लिया, मगर मैं घाटी में नीचे गिरने लगी. तभी मेरे हाथ एक पेड़ का तना लग गया और पैर के नीचे चट्टान का कोई कोना आ गया. मैं ने किसी तरह खुद को गहरी घाटी में गिरने से बचाया और बीच में लटकी हुई हैल्प के लिए अनुभव को आवाज देने लगी.
अनुभव ने नीचे झांका और सहायता करने का वादा करता हुआ पीछे की
तरफ हो गया. मु झे लगा वह मेरी मदद के लिए कोई रस्सी या कुछ और ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा होगा. मु झे उम्मीद थी कि वह जरूर किसी जाने वाली गाड़ी को भी रोक लेगा और मदद करने को कहेगा. मगर इस बात को काफी समय बीत गया और वह नहीं आया. मैं चिल्लाती रही. अब पेड़ का तना मेरे हाथ से छूटने वाला था. डर से मेरा पूरा शरीर कांप रहा था. हाथ छूटते ही मैं हजारों फुट गहरी खाई में गिर जाती. अनुभव ने दोबारा एक बार भी नहीं झांका. शायद वह वहां से जा चुका था.
तभी एक बच्चे ने चिल्ला कर मु झे पुकारा. फिर वह अपने पापा को पुकारने लगा. मु झे नई आस बंधी कि शायद मैं बच जाऊं. तभी बच्चे के पिता ने नीचे झांका और 2-3 मिनट के अंदर दुपट्टों और कमीजों को जोड़ कर बनाई गई रस्सी नीचे लटकने लगी. मैं ने रस्सी पकड़ ली और उन लोगों ने तेजी से मु झे ऊपर खींच लिया. ऊपर पहुंच कर मेरी जान में जान आई. अभी भी मैं डर कर कांप रही थी. मौत मु झे बिलकुल करीब से छू कर निकली थी.
मैं ने बच्चे को प्यार से चूमा और सब को धन्यवाद कहा. वे करीब 8-10 लोग थे जो सपरिवार घूमने निकले थे. बच्चे को सूसू कराने के लिए उन्होंने गाड़ी रोकी थी. तभी बच्चे ने मु झे देख लिया. मेरे हाथपैर जगहजगह से छिल गए थे. मु झे अनुभव कहीं भी नजर नहीं आ रहा था. मैं सम झ गई थी कि वह मु झे परेशानी में अकेला छोड़ कर भाग चुका.
ये भी पढ़ें- मोहरा: क्यों गुस्से में था भवानीराम
तभी उन लोगों ने मु झे गाड़ी में बैठने को कहा. वे मु झे अस्पताल पहुंचा कर चले गए. मैं ने अपने घर वालों को फोन किया. अगली सुबह मेरी मां और पापा आ कर मु झे घर ले गए.
इस घटना ने मेरी जिंदगी और मेरी सोच को पूरी तरह बदल कर रख दिया. मैं सम झ गई कि जिंदगी बहुत छोटी है और इस का अंत कभी भी हो सकता है. इस छोटी सी जिंदगी में अपनों को कभी दर्द नहीं पहुंचाना चाहिए, साथ ही मु झे महसूस हो चुका था कि अब अनुभव की मेरी जिंदगी में कोई जगह नहीं. अब मैं उस से बात भी करना नहीं चाहती थी. मैं ने उसे अपनी अपनी जिंदगी से निकाल दिया था. वैसे भी मेरा फोन घाटी में गिर चुका था. नए मोबाइल के साथ मैं ने सिम भी नई ले ली थी.
अनुभव मेरे घर का पता नहीं जानता था. उसे केवल मेरे इंस्टिट्यूट का पता मालूम था.
मेरे लिए यह राहत की बात थी कि मेरी पढ़ाई
भी 1 महीने में खत्म होने वाली थी. छुट्टियों के बाद हमें केवल ऐग्जाम के लिए इंस्टिट्यूट जाना था. इधर हमारी प्लेसमैंट भी होने वाली थी. मैं ने तय कर लिया था कि अब मैं अनुभव से कभी नहीं मिलूंगी.
उस घटना को गुजरे हुए आज 5 -6 साल बीत चुके हैं. 2 साल जौब करने के बाद
मैं ने शादी कर ली और घर पर ही अपना व्यवसाय शुरू कर लिया. मैं ने एक बुटीक खोला था. उस दिन मैं अपने बुटीक से जल्दी आ गई थी. चाय पी कर आराम से सोफे पर पसर कर नौवेल पढ़ने लगी थी. किताबें पढ़ने का शौक मु झे शुरू से था. मार्केट में कोई भी नया नौवेल आता तो सब से पहले मैं पढ़ती थी. अनुभव से दोस्ती गहरी होने की एक वजह यह भी थी कि वह एक लेखक था.
किसी समय अनुभव को अपनी जान से ज्यादा चाहने वाली मैं आज उस के नाम से भी नफरत करती. वह मेरी जिंदगी का ऐसा काला पन्ना बन गया था जिसे मैं कभी पलट कर देखना भी नहीं चाहती थी.
‘‘क्या बात है भाभी आप क्या सोच रही हैं? लगता है भैया की यादें ज्यादा परेशान कर रही हैं. भैया 2 दिन के लिए आउट औफ स्टेशन क्या गए आप तो सैड हुए बैठी हैं, नीरू ने मु झ से हंसते हुए कहा.
‘‘ऐसी कोई बात नहीं है नीरू. आ बैठ न,’’ मैं ने अपनी ननद को बैठने को कहा और पूछा, ‘‘क्या लाऊं तेरे लिए?’’
‘‘आप को नौवेल पढ़ना बहुत पसंद है न. यह देखो आज का सब से ज्यादा ट्रैंडिंग नौवेल ले कर आई हूं. बहुत अच्छे रिव्यूज हैं इस के. क्रिटिक्स भी अनुभव कुमार के इस नौवेल की तारीफ किए बिना नहीं रह सके.’’
अनुभव कुमार नाम सुनते ही मैं चौंक पड़ी.
‘‘दिखा तो जरा,’’ मैं ने लपक कर किताब नीरू के हाथों से ले ली. वाकई यह अनुभव की किताब थी. दूसरे पन्ने पर उस के हाथों से लिखी लाइन थी, ‘‘प्यार… मेरी जिंदगी को समर्पित.’’
मु झे याद था वह हमेशा मु झे जिंदगी कहा करता था. उस ने मेरा निकनेम ही जिंदगी रख दिया था. तो क्या यह नौवेल उस ने मेरे लिए लिखा है? मैं सोच में पड़ गई. मगर तुरंत पिछले कुछ समय की नफरत चेहरे पर सिमट आई. सामने बैठी नीरू लगातार मु झे देख रही थी.
उस ने पूछा, ‘‘क्या हुआ भाभी सब ठीक
तो है?’’
‘‘हां नीरू मैं ठीक हूं. तू बता,’’ मैं ने बात बदलनी चाही.
‘‘चलो फिर ठीक है. मैं तो यह नौवेल देने आई थी. सोचा, भैया नहीं हैं तो भाभी का मन लगाने का इंतजाम किया जाए.’’
‘‘नीरू आजकल नौवेल पढ़ने की इच्छा
ही नहीं होती,’’ मैं ने नौवेल को किनारे रखते
हुए कहा.
ये भी पढ़ें- गोबिंदा: क्यों लड़की की पहचान छुपा रही थी दीपा की सास?
उस ने मेरा मन टटोला, ‘‘कोई तो बात है भाभी. एनी वे यदि आप को नहीं पढ़ना तो मैं ले जाती हूं.’’
‘‘मैं ने कब कहा कि नहीं पढ़ना है. देखती
हूं समय मिला तो पढ़ लूंगी. वैसे काम भी ज्यादा है आजकल बुटीक में पर समय मिला तो पढ़
भी लूंगी,’’ कह कर मैं ने नौवेल उस के हाथों से छीन ली.
वह हंसती हुई चली गई और मैं ने नौवेल के पन्ने पलटने शुरू
किए. पहली लाइन पर ही रुक गई. लिखा था कि कुछ रिश्ते कभी नहीं टूटते, कितनी भी कोशिश कर लो. कोई न कोई तार जुड़ा ही रह जाता है. ऐसा ही एक रिश्ता जुड़ा है मेरी जिंदगी का मेरे साथ.
आगे पढ़ें- पहले प्यार का पहला एहसास…
ये भी पढ़ें- झांसी की रानी: सुप्रतीक ने अपनी बेटी से क्या कहा