Christmas Special: घर पर ही बनाएं प्लेन पैनकेक

प्लेन पैनकेक एक कॉन्टिनेंटल ब्रेकफास्ट रेसिपी है. आप चाहें तो इसे जन्मदिन के मौके पर या गेट-टू-गेदर के दौरान बना सकती हैं. अच्छी बात यह है कि इसे बनाना बहुत आसान है.

प्लेन पैनकेक बनाने में लगने वाला समय: 20 मिनट

तैयारी में लगने वाला समय: 10 मिनट

मात्रा: 3 लोगों के लिए

सामग्री:

– 100 ग्राम आटा

– 250 मिली लीटर दूध

– एक अंडा

– 3 चम्मट रिफाइंड

ये भी पढ़ें- Christmas Special: बच्चों के लिए बनाएं चॉकलेट रैस्बेरी ब्राउनी

बनाने की विधि:

– सबसे पहले दूध में अंडे को फोड़कर अच्छी तरह फेंट लें.

– धीरे-धीरे इसमें आटा मिलाएं और लगातार चलाते रहें. इसे लगातार मिलाते रहना जरूरी है, वरना गुठलियां पड़ जाएंगी.

– एक नॉन स्टिक तवे में रिफाइंड डालकर, मध्यम आंच पर गर्म होने दें. अब तैयार बैटर को इस पर पलट दें. ध्यान रखें तवे पर कोई गैप न छूट जाए.

– इसे तब तक पकने दें जब तक कि तवे पर डाला गया बैटर गोल्डन न हो जाए.

– इसके बाद पांच मिनट तक इसे और पांच मिनट पकाएं. आप चाहें तो इसे चॉकलेट सिरप या जैम के साथ सर्व कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सेहतमंद चटनियां बढ़ाएं खाने का स्वाद

Sunrise Pure स्वाद और सेहत उत्सव में आज बनाते हैं हैल्दी वेज मसाला टिक्का

नाश्ता हर गृहिणी की समस्या होती है, कोरोना काल में बाहर का नाश्ता मंगवाना भी सुरक्षित नहीं है, रोज रोज पोहा, वेरमिसेली या सैंडविच भी खाकर बोरियत होने लगती है. हम महिलाओं के सामने तो सबसे बड़ी चुनौती होती है कि नाश्ता ऐसा होना चाहिए जो हैल्दी भी हो और सबको पसन्द भी आये. आपकी इसी समस्या को हल करते हुए हम आपको आज एक ऐसा नाश्ता बनाना बता रहे हैं जो पौष्टिक भी है, टेस्टी भी और जिसे बनाना भी बहुत आसान है. बड़े ही नहीं बच्चों को भी यह बेहद पसंद आता है. तो आइए देखते हैं कि इसे कैसे बनाते हैं-

कितने लोगों के लिए: 6
बनने में लगने वाला समय: 30 मिनट
मील टाइप: वेज

सामग्री

रवा या सूजी 1/4 कप
बेसन 1 कप
बारीक कटा प्याज 1 टेबलस्पून
बारीक कटी गाजर 1 टेबलस्पून
कटी बीन्स 1 टेबलस्पून
कटा टमाटर 1 टेबलस्पून

कटी शिमला मिर्च 1 टेबलस्पून
मटर 1 टेबलस्पून
नमक स्वादानुसार
हींग चुटकीभर
जीरा 1/4 टीस्पून
कटी हरी धनिया 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च, अदरक पेस्ट 1 टीस्पून
पानी 2 कप
दही 2 कप
तेल 2 टेबलस्पून
Sunrise Pure चाट मसाला 2 टीस्पून
चिली फ्लैक्स 1 टीस्पून

विधि

  • रवा और बेसन को दही और पानी में अच्छी तरह मिलाएं. ध्यान रखें कि गुठली न रहें.
  • अब तेल, Sunrise Pure चाट मसाला और चिली फ्लैक्स को छोड़कर सभी सब्जियां और मसाले भी अच्छी तरह मिला लें. एक चौकोर ट्रे में चिकनाई लगाकर अलग रख दें.
  • तैयार मिश्रण को एक नॉनस्टिक पैन में डालकर गैस पर चढ़ा दें. लगातार चलाते हुए मिश्रण के गाढ़ा होने तक पकाएं. जब मिश्रण पैन के किनारे छोड़ने लगे तो गैस बंद कर दें और मिश्रण को चिकनाई लगी ट्रे में एकसार फैला दें.
  • आधे घण्टे बाद जब मिश्रण ठंडा हो जाये तो चौकोर टुकड़ों में काट लें.
  • अब गर्म तेल में इन चौकोर टुकड़ों को मंदी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक शैलो फ्राई करें.
  • तैयार टिक्कों पर Sunrise Pure चाट मसाला और चिली फ्लैक्स बुरकें और टोमेटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें. आप चाहें तो बिना फ्राई किये भी प्रयोग कर सकतीं हैं.

Sunrise Pure के प्रौडक्ट खरीदने के लिए क्लिक करें

Sunrise Pure की और रेसिपी देखने के लिए क्लिक करें

Sunrise Recipe Contests में हिस्सा लेने के लिए यहां click करें…

Christmas Special: बच्चों के लिए बनाएं चॉकलेट रैस्बेरी ब्राउनी

कुछ ही दिनों में क्रिसमस आने वाला है और स्कूल में भी छुट्टी होने वाली है. अब छुट्टी है तो बच्चों की स्पेशल डिमांड भी होगी. ऐसे में चॉकलेट रैस्बेरी ब्राउनी से बेहतर ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता.

बच्चों के साथ ही यह बड़ों को भी काफी पसंद आएगी. बर्थ-डे पार्टी के मौके पर भी इसे बनाना एक अच्छा ऑप्शन है.

कुल समय: एक घंटा 40 मिनट

तैयारी में लगने वाला समय: 15 मिनट

सामग्री

आधा कप कोकोआ पाउडर

एक कप कटा हुआ बादाम

2 चम्मच वनिला एसेंस

12 अंडे

650 ग्राम चॉकलेट

ये भी पढ़ें- Winter Special: सेहतमंद चटनियां बढ़ाएं खाने का स्वाद

2 कप रैस्बेरी

ढाई कप मैदा

चार कप कैस्टर शुगर

500 ग्राम बटर

विधि

सबसे पहले अवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री-हीट कर लें. इसके बाद बटर और चॉकलेट को मेल्ट कर लें और एक साथ मिला लें. दोनों चीजें अच्छी तरह मिल जानी चाहिए.

अंडा, कैस्टर शुगर और वनिला एसेंस को अच्छी तरह मिला लें. अब इसमें कोकोआ पाउडर और मैदा मिला लें. इसे खूब अच्छी तरह मिला लें.

अब इसमें रैस्बेरी मिला दें और ग्रीस लगे हुए पैन में डाल दें. इसके ऊपर से कटे हुए बादाम छिड़क दें.

इसे करीब 60 से 75 मिनट तक पकाएं. पकने के बाद बेक्ड मिक्सचर को बाहर निकाल दें. एक बाउल में निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: स्नैक्स में बनाएं खट्टे-मीठे चावल के पकौड़े

Winter Special: सेहतमंद चटनियां बढ़ाएं खाने का स्वाद

चटनी अर्थात ऐसा खाद्य पदार्थ जिसे चाट कर खाया जा सके. चटनी भोजन के स्वाद को बढ़ातीं हैं, भोजन की थाली को सुंदर बनातीं हैं साथ ही भोजन को विविधता भी प्रदान करतीं हैं. चटनी क़ी सबसे बडी खासियत होती है इनका हैल्दी होना क्योंकि चटनी बनाने में बहुत कम मात्रा में तेल मसालों का प्रयोग किया जाता है साथ ही इसमें आमतौर पर हरी सब्जियों का प्रयोग किया जाता है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ चटनियों के बारे में बता रहे हैं-

-कच्चे केले की चटनी

कितने लोगों के लिए            8

बनने में लगने वाला समय     20 मिनट

मील टाइप                          वेज

सामग्री

कच्चे केले के छिल्के            4

सरसों का तेल                   2 टेबलस्पून

राई के दाने                      1/4 टीस्पून

जीरा                               1/4 टीस्पून

हींग                                चुटकी भर

लहसुन                          4 कली

साबुत लाल मिर्च            2

नमक                            1/2 टीस्पून

नीबू का रस                   1 टीस्पून

विधि

केले के छिल्कों को छोटे टुकड़ों में काट लें. अब एक पैन में सरसों का तेल गरम करके राई, हींग, जीरा, लहसुन भूनकर लाल मिर्च, नमक  और केले के छिल्के डाल कर नरम होने तक भूनें. ठंडा होने पर नीबू का रस डालकर मिक्सी में पीस लें. एयरटाइट जार में भरकर फ्रिज में स्टोर करें यह चटनी महीने भर तक खराब नहीं होती.

ये भी पढे़ं- Winter Special: स्नैक्स में बनाएं खट्टे-मीठे चावल के पकौड़े

-पीनट चटनी

कितने लोंगों के लिए           6

बनने में लगने वाला समय     20 मिनट

मील टाइप                          वेज

सामग्री

मूंगफली दाना                     1 कप

हरी मिर्च                             4

अदरक                               1 इंच टुकड़ा

पोदीना पत्ता                        8-10

नारियल बुरादा                   1 टेबल स्पून

नमक                                1/2 टीस्पून

नीबू का रस                        1 टेबलस्पून

भुनी चने की दाल                 1 टीस्पून

सामग्री (बघार के लिए)

सरसों का तेल                     1/4 टीस्पून

करी पत्ता                             6

राई के दाने                          1/4 टीस्पून

साबुत लाल मिर्च                  2

विधि

मूंगफली के दानों को धीमी आंच पर भून लें और ठंडा होने पर हाथ से मसलकर छिल्के अलग कर लें. अब समस्त सामग्री को मिक्सी में एक साथ ग्राइंड कर लें. तैयार चटनी को एक बाउल में निकाल लें. लाल मिर्च को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. एक पैन में तेल गरम करके बघार की समस्त सामग्री को डालें और पिसी चटनी में डाल दें.

-स्प्रिंग अनियन चटनी

कितने लोगों के लिए            6

बनने में लगने वाला समय      10 मिनट

मील टाइप                           वेज

सामग्री

कटे हरे प्याज                   2 कप

हरा धनिया                       1/2 कप

पोदीना पत्ता                      1/4 कप

अदरक                            1 छोटी गांठ

हरी मिर्च                             4

नमक                                स्वादानुसार

धनिया पाउडर                   1/2 टीस्पून

हींग                                1 चुटकी

बारीक सेव(बेसन भुजिया)   1टेबलस्पून

पानी                               2 टेबलस्पून

अमचूर पाउडर                  1 टीस्पून

जीरा                                 1/4 टीस्पून

विधि

समस्त सामग्री को मिक्सी में डालकर एक साथ पीस लें. कांच के जार में भरकर फ्रिज में रखें और किसी भी स्नैक्स के साथ प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: इंस्टैंट पैन पनीर टिक्का

Winter Special: स्नैक्स में बनाएं खट्टे-मीठे चावल के पकौड़े

चावल तो आप रोज ही खाती होंगी. पर क्या आपने कभी चावल के पकौड़े खाए हैं? अकसर आपके बच्चे चावल खाने से कतराते होंगे. आपने चावल कई तरह के व्यंजन ट्राई किए होंगे ताकि आपका बच्चा चावल खाए. लेकिन हर बार आपको निराशा ही हाथ लगी होगी. इस बार आप कुछ अलग खट्टे-मीठे चावल के पकौड़े ट्राई कीजिए आपका बच्चा आसानी से इसे खाएगा.

खट्टे-मीठे चावल के पकौड़े बनाने की रेसिपी

सामग्री

पके हुए चावल 2 कप

प्याज 2

अदरक 50 ग्राम

ताजे पुदीने के पत्ते चौथाई कप

ये भी पढ़ें- Winter Special: इंस्टैंट पैन पनीर टिक्का

बेसन आधा कप

नमक स्वादानुसार

हरी मिर्च बारीक कटा हुआ

चाट मसाला 1 छोटा चम्मच

विधि

प्याज, अदरक और पुदीने के पत्ते एक चॉपर में काट लें. चावल को एक बाउल में लें, उसमें डालें कटे हुए प्याज-अदरक-पुदीने के पत्ते, बेसन, नमक, हरी मिर्चें और चाट मसाला और अच्छी तरह मिला लें. इस मिक्सचर से मध्यम आकार के बॉल्स बना लें.

कढ़ाई में जरूरत के मुताबिक तेल गर्म कर लें. गरम तेल में चावल के बने बॉल्स डालकर गोल्डन और करारे होने तक तल लें. तेल से निकालकर एब्सॉरबेन्ट पेपर पर रखें. गर्मागर्म इमली की चटनी या केचअप के साथ परोसें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: ईवनिंग स्नैक्स में हरे मटर से बनाएं ये डिशेज

Winter Special: ईवनिंग स्नैक्स में हरे मटर से बनाएं ये डिशेज

आहार विशेषज्ञों के अनुसार लंच और डिनर में बहुत अधिक गेप नहीं होना चाहिए क्योंकि इस बीच अधिक गेप होने से डिनर तक बहुत तेज भूख लग आती है और हम डिनर का बहुत अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं….जब कि डिनर बहुत हल्का होना चाहिए ताकि सोने से पूर्व उसे हमारा आहार तंत्र सुगमता से पचा ले. इसलिए शाम का नाश्ता बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि शाम में कुछ हल्का फुल्का खा लेने से हमारी भूख शांत हो जाती है और हम डिनर संतुलित मात्रा में करते हैं जिससे डिनर अच्छी तरह पच जाता है और नाश्ते के समय अच्छी भूख लगती है. आज हम आपको कुछ ईवनिंग स्नैक्स की आसान रेसिपी बता रहे हैं-

-स्टफ्ड मटर पनीर इडली

कितने लोगों के लिए              6

बनने में लगने वाला समय        30 मिनट

मील टाइप                            वेज

सामग्री (इडली के लिए )

सूजी(बारीक)                      1 कप

नमक                                  स्वादानुसार

ईनो फ्रूट साल्ट                     1 सैशे

दही                                    1 कप

तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में तेल

ये भी पढ़ें- Winter Special: झटपट बनाएं पाइनएपल शीरा

सामग्री ( भरावन के लिए)

ताजे या फ्रोजन मटर             1 कप

किसा पनीर                          1 कप

तेल                                     1 टीस्पून

जीरा                                   1/4 टीस्पून

हींग                                     चुटकी भर

बारीक कटा प्याज                1

कटी हरी मिर्च                       4

लहसुन, अदरक पेस्ट            1 टीस्पून

लाल मिर्च पाउडर                 1/2 टीस्पून

अमचूर पाउडर                     1/2 टीस्पून

गरम मसाला                        1/4 टीस्पून

कटा हरा धनिया                    1 टीस्पून

विधि

सूजी को दही में भिगोकर 15 मिनट के लिए रख दें. भरावन के लिए एक पैन में 1 टीस्पून तेल डालकर प्याज को सौते करके जीरा, अदरक लहसुन को भून लें. अब मटर,  नमक और 1 टीस्पून पानी डालकर 5 मिनट तक ढककर पकाएं. जब मटर गल जाए तो खोलकर 1 मिनट पकाकर पानी सुखाएं. अब मटर को मैशर से मैश करके सभी मसाले और किसा पनीर अच्छी तरह मिलाएं. हरा धनिया डालकर ठंडा होने दें.

ठंडा होने पर 1 टीस्पून मिश्रण को हथेली पर रखकर चपटा करके टिक्की जैसी तैयार कर लें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: स्नैक्स में बनाएं चटपटी मटर चाट

सूजी में आधा कप पानी, नमक और ईनो फ्रूट साल्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इडली मोल्ड को चिकना करके 1 चम्मच मिश्रण डालें, इसके ऊपर मटर पनीर की टिक्की रखकर ऊपर से पुनः 1 चम्मच मिश्रण डालकर मटर की टिक्की को पूरी तरह से कवर कर दें. इसी प्रकार सारे मोल्ड्स तैयार कर लें. अब इन्हें भाप में रखकर 10 मिनट तक पकाएं. खोलकर ठंडा होने दें. कढ़ाई में तेल को बहुत अच्छी तरह गर्म करें और ठंडी हुई इडली को सुनहरा होने तक तल लें. बीच से काटकर हरे धनिए की चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें.

-हरे मटर की घुघनी

कितने लोगों के लिए                4

बनने में लगने वाला समय         20 मिनट

मील टाइप                            वेज

सामग्री

उबले मटर के दाने             डेढ़ कप

उबले आलू                       2

बारीक कटे टमाटर             2

बारीक कटा प्याज              1

बारीक कटी हरी मिर्च            3

हींग                                    चुटकी भर

किसा अदरक                     1 टीस्पून

बारीक कटा लहसुन             4 कली

नमक                                 स्वादानुसार

अमचूर पाउडर                   1/2  टीस्पून

काली मिर्च पाउडर।             1/4 टीस्पून

तेल                                     1 टीस्पून

कटी हरी धनिया                    1 टीस्पून

नीबू का रस                          1 टीस्पून

विधि

आलू को छोटे टुकड़ों में काट लें. अब एक नॉनस्टिक पैन में तेल गरम करके प्याज, हींग, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को भून लें. अब कटे टमाटर,  आलू, मटर तथा सभी मसाले डाल दें. बिना ढके 5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं. नीबू का रस और हरा धनिया डालकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: आंवले से बनाएं ये 3 टेस्टी रेसिपीज

Winter Special: झटपट बनाएं पाइनएपल शीरा

पाइनएपल शीरा सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इस डिश में प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन ए है जो की सेहत के लिए बहुत जरूरी है. इसके साथ-साथ इसमें आयरन की भी मात्रा है. कुल मिलाकर यह एक टेस्टी रेसिपी है और इसे बनाना बहुत आसान है.

बनाने में लगने वाला समय: 30 मिनट

सामग्री

पिसा हुआ पाइनएपल

चीनी

घी

सूजी

फैट फ्री दूध

ये भी पढे़ं- Winter Special: स्नैक्स में बनाएं चटपटी मटर चाट

केसर मिला हुआ दूध

इलाएची पाउडर

विधि

सबसे पहले पिसे हुए पाइनएपल को गर्म कर लें. इसमें थोड़ी सी चीनी डालें. चीनी डालने के बाद इसे अच्छी तरह से मिला लें और तीन से चार मिनट तक मिला लें. एक चीज का ध्यान रखना होगा कि आपके पाइनएपल पके हुए होने चाहिए, क्योंकि अगर पाइनऐपल कच्चे हुए तो इसका स्वाद कड़वा हो जाएगा. तीन से चार मिनट तक पकाने के बाद यह मिश्रण तैयार हो जाएगा.

अब आप सूजी को तैयार करेंगी. इसके लिए आप एक पैन में घी गर्म कर उसमें सूजी डाल दें. अब इसे गुलाबी रंग होने तक धीमी आंच पर अच्छी तरह से भूनें.

जब सूजी गुलाबी रंग का हो जाए तो इसमें दो कप लो फैट दूध और दो कप पानी डालें. अब इसे गाढ़ा होने तक पकाएं. पकाने के बाद इसमें स्वाद के अनुसार सूगर सब्सचीट्युट पाउडर डाल कर पकाते रहें. इसके बाद इसमें पाइनएपल का मिश्रण डाल दें और धीमी आंच पर हिलाते रहें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: आंवले से बनाएं ये 3 टेस्टी रेसिपीज

अब सूजी और पाइनएपल के गाढ़े पेस्ट में केसर डालें. केसर डालने से पहले उसे दो-तीन चम्मच दूध में गर्म कर लें. अब आखिर में इसमें इलाएची डालें. इस तरह से आपका शीरा तैयार हो गया. इसे एक बाउल में निकाल लें.

अब आप इसे गरमा-गरम परोसिए. इसे सजाने के लिए आप उपर से बादाम डाल सकती हैं.

Winter Special: स्नैक्स में बनाएं चटपटी मटर चाट

कुछ चटपटा खाने का मन है और आपके पास समय कम है तो आप हरे मटर की चाट ट्राई कर सकती हैं.

सामग्री

सूखे मटर- 2 कप

बेकिंग सोडा- 1/2 चम्मच

हींग- एक चुटकी

इमली की चटनी- 1 कप

हरी चटनी- 1 कप

उबले हुए आलू- 2

प्याज (बारीक कटी हुई)- 1

टमाटर- 1

खीरा- एक

नींबू- 2

हरा धनिया बारीक कटा- दो चम्मच

आलू भुजिया

ये भी पढ़ें- Winter Special: आंवले से बनाएं ये 3 टेस्टी रेसिपीज

मसाले

नमक- स्वादानुसार

लाल मिर्च पाउडर- एक चम्मच

काला नमक- एक चम्मच

भुना हुआ जीरा- एक चम्मच

विधि

सूखी हुई मटर को रात को पानी में भिगो दें. सुबह इसे धोकर कुकर में भीगे हुए मटर, बेकिंग सोडा और हींग डालकर मटर को पकाएं. मटर को पानी से निकालकर उसमें बारीक कटी हुई प्याज, खीरा, टमाटर और उबला हुआ आलू डाल दें.

सभी मसाले और नींबू का रस मिलाकर इमली की चटनी और हरी चटनी भी डालें. बारीक कटे हुए हरे धनिए और आलू भुजिए से सजाकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में बनायें ड्राईफ्रूट पंजीरी

Winter Special: आंवले से बनाएं ये 3 टेस्टी रेसिपीज

सुपर फ़ूड कहा जाने वाला आंवला (अंग्रेजी में गूजबेरी) विटामिन सी से भरपूर होता है. 100 ग्राम ताजे आंवले में 20 सन्तरों के बराबर विटामिन सी पाया जाता है. आंवले में विटामिन सी के साथ साथ फायबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और आंखों तथा पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं. आंवले को आप चटनी, मुरब्बा, जूस और कैंडी के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. आज हम आपको आंवले से बनने वाली कुछ रेसिपीज बता रहे हैं जिनके बनाकर आप आंवले को अपनी डाइट में शामिल कर सकतीं हैं. तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाते हैं-

-बेसनी आंवला

कितने लोगों के लिए       6

बनने में लगने वाला समय    20 मिनट

मील टाइप                       वेज

सामग्री

आंवले                         250 ग्राम

तेल                             1 टेबलस्पून

बारीक कटी प्याज          1

बारीक कटी लहसुन         4 कली

कटी अदरक                    1 छोटी गांठ

कटी हरी मिर्च                  4

राई                                1/4 टीस्पून

हल्दी पाउडर                   1/4 टीस्पून

लाल मिर्च पाउडर             1/2 टीस्पून

धनिया पाउडर                   1/2 टीस्पून

गरम मसाला                      1/4 टीस्पून

बारीक कटा हरा धनिया      1 टीस्पून

ये भी पढे़ं- Winter Special: सर्दियों में बनायें ड्राईफ्रूट पंजीरी

विधि

आंवले को 1/2 कप पानी के साथ प्रेशर कुकर में डालकर तेज आंच पर 1 सीटी ले लें. ठंडा होने पर इनकी कलियां अलग कर लें. अब गर्म तेल में प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च भूनकर राई व हल्दी डालकर भूनें. आंवले की कलियां , नमक और समस्त मसाले डालकर चलाएं. अब भुना बेसन डालें और खोलकर धीमी आंच पर लगभग 7 मिनट तक भूनें. गैस बंद करके तैयार सब्जी परांठा, पूरी या रोटी के साथ सर्व करें.

-आंवले की तीखी चटनी

कितने लोगों के लिए           8

बनने में लगने वाला समय      20 मिनट

मील टाइप                          वेज

सामग्री

आंवले                               250 ग्राम

शकर                                  1 टीस्पून

काला नमक                         1/2  टीस्पून

कश्मीरी लाल मिर्च                 1 टेबलस्पून

तेल                                      2 टीस्पून

दालचीनी पाउडर                   1/4 टीस्पून

राई                                    1/4 टीस्पून

साबुत लाल मिर्च                   2

विधि

आंवले को 1 टेबलस्पून पानी के साथ प्रेशर कुकर में डालकर तेज आंच पर 2 सीटी ले लें. ठंडा होने पर कलियां निकालकर मिक्सी में ग्राइंड कर लें. अब एक नॉनस्टिक पैन में 1 टीस्पून तेल गरम करके 2-3 मिनट तक आंवले को भूनें. कश्मीरी लाल मिर्च, शकर, नमक और दालचीनी पाउडर डालकर 5 मिनट तक धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं. शेष बचे 1 टीस्पून तेल को गर्म करके राई और साबुत लाल मिर्च डालें और इस बघार को तैयार चटनी में मिलाएं. आंवले की तीखी चटनी तैयार है.

-चटपटी आंवला कैंडी

कितने लोगों के लिए           10

बनने में लगने वाला समय      30 मिनट

मील टाइप                           वेज

सामग्री

आंवला                           1 किलो

शकर                              1 किलो

काला नमक                      1 टीस्पून

काली मिर्च पाउडर             1 टीस्पून

अनारदाना पाउडर               1 टीस्पून

विधि

प्रेशर कुकर में 1 टी स्पून तेल डालकर आंवलों को डाल दें. प्रेशर कुकर की सीटी निकाल दें और धीमी आंच पर 15 मिनट तक पकाएं. ठंडा होने पर आंवले की कलियां निकालकर दो हिस्सों में काट लें. इन कटे आंवलों को एक प्लास्टिक या कांच के डिब्बे में डालकर ऊपर से शकर डाल दें. अच्छी तरह चलाकर ढक्कन बंद करके 3 दिन तक धूप में रखें. हर रोज हिलाती रहें ताकि शकर पूरी तरह घुल जाए. चौथे दिन छलनी से छानकर पानी निकाल दें. अब आंवले की कलियों को दो दिन तक धूप में सुखाएं. तीसरे दिन इसमें नमक, काली मिर्च और अनारदाना पाउडर मिलाएं और पुनः 3-4 दिन तक धूप में सुखाएं. एयरटाइट डिब्बे में भरकर साल भर तक प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: स्नैक्स में बनाएं हलके मीठे शकरपारे

Winter Special: सर्दियों में बनायें ड्राईफ्रूट पंजीरी

सर्दियों में ड्राईफ्रूट्स तो खाती हैं, तो क्यों न कुछ अलग ट्राई किया जाए. घर पर ट्राई करें ड्राईफ्रूटी पंजीरी. ताकि सर्दी की नजर न लगे और घर वालें भी कुछ अलग चखकर खुश हो जायें.

सामग्री

– 20 ग्राम गोंद

– 20 ग्राम बादाम

– 20 ग्राम चिरौंजी

– 20 ग्राम कसा नारियल

– 30 ग्राम मखाने

– 1 बड़ा चम्मच पिस्ता

– 20 ग्राम किशमिश

ये भी पढ़ें- Winter Special: स्नैक्स में बनाएं हलके मीठे शकरपारे

– 1/2 छोटा चम्मच छोटी इलायची चूर्ण

– 1 छोटा चम्मच जीरा

– 1/2 छोटा चम्मच अजवायन

– बूरा स्वादानुसार

– 150 ग्राम देशी घी

विधि

100 ग्राम घी कड़ाही में डाल कर गोंद को भूनें. बचे घी में मखानों को धीमी आंच पर करारा भून लें. गोंद को मोटामोटा कूट लें और मखानों को दरदरा. बचे घी को कड़ाही में डालें और बादाम, चिरौंजी व पिस्ता भून कर निकाल लें. बादाम व पिस्ता को छोटे टुकड़ों में काट लें. उसी घी में जीरा व अजवायन भूनें और फिर नारियल डाल कर 1 मिनट भूनें. अब किशमिश भी डाल दें. फिर सारी सामग्री मिक्स करें. ठंडा होने पर बूरा व छोटी इलायची चूर्ण मिला दें. ड्राईफ्रूटी पंजीरी तैयार है.

ये भी पढ़ें- Winter Special: फैमिली के लिए बनाएं मूली कबाब

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें