सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कभी पर्सनल तो कई अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं अब खबरे हैं कि अंकिता लोखंडे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
जल्द शादी करेंगी अंकिता
पिछले तीन सालों से विक्की जैन (Vicky Jain) को डेट कर रही हैं अंकिता लोखंडे हाल ही में अपनी एनिवर्सरी सेलीब्रेट की थी, जिसके बाद अब अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी के प्लान्स का खुलासा कर दिया है. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘किसी भी लड़की के लिए शादी एक बहुत खूबसूरत एहसास होता है. हां मैं अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं जल्द ही शादी करने वाली हूं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि वो खास दिन जल्द ही आने वाला है. मैं जोधपुर या जयपुर में शादी करना पसंद करूंगी. मैं राजस्थानी अंदाज में शादी करना चाहती हूं लेकिन अब तक भी मैंने किसी तरह की कोई प्लानिंग नहीं की है.’
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में बना टीवी का नंबर वन शो, टीम ने ऐसे मनाया जश्न
प्यार की जरुरत महसूस करती हैं अंकिता
View this post on Instagram
अपने प्यार के बारे में बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘मेरे लिए प्यार जिंदगी की जरूरत है. मुझे हर जगह केवल प्यार की तलाश रहती है. मैं जहां भी जाती हूं वहां प्यार की दरकार होती है. प्यार मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है. मैं अपने प्यार को लेकर बहुत पजेसिव हूं. अगर मुझे लगता है कि कोई मुझसे झूठ बोल रहा है तो मैं सच जानने की कोशिश करती हूं. ‘मेरे हिसाब से आपके रिश्ते में विश्वास होना बहुत जरूरी है. विश्वास रिश्ते को मजबूत बनाता है. मुझे झूठ बोलने वाले लोग जरा भी पसंद नहीं है.’
सुशांत के लिए कही ये बात
View this post on Instagram
अपने एक्स बौयफ्रेंड और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मेरे फेवरेट को स्टार हैं. हम दोनों ने एक साथ सीरियल पवित्र रिश्ता में काम किया था.’
बता दें, टीवी सीरियल्स से लेकर बौलीवुड की फिल्मों में अपना नाम कमा चुकी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता के सीजन 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरे हैं कि एकता कपूर के साथ मिलकर वह पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन के लिए तैयारी कर रही हैं.