स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी अक्सर दर्शकों के निशाने पर आ जाती है. जहां सरोगेसी ट्रैक के चलते फैंस ने पाखी और विराट के किरदारों की धज्जियां उड़ाई थीं तो वहीं अब अपकमिंग ट्रैक का प्रोमो देखकर फैंस के बीच एक बार फिर मेकर्स के लिए गुस्सा बढ़ गया है और सोशलमीडिया पर वह ट्रोलिंग के शिकार हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
विराट को लगेगी गोली
View this post on Instagram
सीरियल में लीप के बाद इन दिनों विनायक के इलाज के लिए सई और विराट एक बार फिर साथ दिख रहे हैं. हालांकि सई, विराट से सवि की सच्चाई छिपाने की कोशिश करती दिख रही हैं. हालांकि नए प्रोमो में विराट को जहां सवि के बेटी होने का सच पता चलेगा तो वहीं विराट को इसी दौरान गोली लग जाएगी. दरअसल, गुलाबराव के आदमी सई और विराट पर हमला करेंगे. जहां वह सवि को गोली मारने वाले होंगे तो सई, विराट से सवि को बचाने के लिए कहेगी, जिसके चलते विराट को गोली लग जाएगी.
View this post on Instagram
यूजर्स ने लगाई विराट की क्लास
Hamari itni achi kismat nahi, yeh Pannoti marega nahi but dusron ko marwayega
— HumanDoll (@HumanDoll14) September 13, 2022
गोली लगने का प्रोमो देखते ही सोशलमीडिया पर खबरें जोरों पर हैं कि विराट की मौत हो जाएगी, जिसके चलते फैंस का एक बार फिर गुस्सा दिख रहा है. दरअसल, इस नए ट्रैक का प्रोमो देखकर विराट का किरदार एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हो गया है. दरअसल, फैंस का कहना है कि मेकर्स दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं क्योंकि विराट को कुछ भी नहीं होने वाला है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि हमारी इतनी अच्छी किस्मत कहां…. ये पनौती यानी विराट खुद तो मरेगा नहीं बल्कि ये तो दूसरों को मरवाएगा.
Matlab sare whitewashing tricks lagane ke bad bhi virat ko sympathy na mile to kabhi goli chalva do kabhi bomb blast karva do #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin
— SSingh (@SSingh808717) September 13, 2022
नए ट्रैक में होगा हंगामा
#ghumhaikisikeypyaarmeiin makers ko hamesha virat hi kyu chahiye sai ke liye kyuki sairat are dead ssi or virat ke beech main koi chemistry nahi hai. Sai ke new ml kyu nahi late sai ke liye aisa hero chahiye jo hamesha sai ka sath de sai care respect lover kare jo sai deserve kar
— Archana Ghodke (@ArchanaGhodke9) September 13, 2022
एक तरफ जहां अपकमिंग एपिसोड में विराट को सवि का सच पता लग जाएगा तो वहीं सई, विनायक को ठीक करेगी. इसके अलावा खबरों की मानें तो फेस्टिव सीजन में एक बार फिर चौह्वाण निवास में एंट्री करती हुई दिखने वाली हैं.