GHKKPM: विराट को गोली लगते ही लोगों का फूटा गुस्सा, मेकर्स की लगाई क्लास

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी अक्सर दर्शकों के निशाने पर आ जाती है. जहां सरोगेसी ट्रैक के चलते फैंस ने पाखी और विराट के किरदारों की धज्जियां उड़ाई थीं तो वहीं अब अपकमिंग ट्रैक का प्रोमो देखकर फैंस के बीच एक बार फिर मेकर्स के लिए गुस्सा बढ़ गया है और सोशलमीडिया पर वह ट्रोलिंग के शिकार हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

विराट को लगेगी गोली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cute Aish ❣️ (@ayeshu.191)

सीरियल में लीप के बाद इन दिनों विनायक के इलाज के लिए सई और विराट एक बार फिर साथ दिख रहे हैं. हालांकि सई, विराट से सवि की सच्चाई छिपाने की कोशिश करती दिख रही हैं. हालांकि नए प्रोमो में विराट को जहां सवि के बेटी होने का सच पता चलेगा तो वहीं विराट को इसी दौरान गोली लग जाएगी. दरअसल, गुलाबराव के आदमी सई और विराट पर हमला करेंगे. जहां वह सवि को गोली मारने वाले होंगे तो सई, विराट से सवि को बचाने के लिए कहेगी, जिसके चलते विराट को गोली लग जाएगी.

यूजर्स ने लगाई विराट की क्लास

गोली लगने का प्रोमो देखते ही सोशलमीडिया पर खबरें जोरों पर हैं कि विराट की मौत हो जाएगी, जिसके चलते फैंस का एक बार फिर गुस्सा दिख रहा है. दरअसल, इस नए ट्रैक का प्रोमो देखकर विराट का किरदार एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हो गया है. दरअसल, फैंस का कहना है कि मेकर्स दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं क्योंकि विराट को कुछ भी नहीं होने वाला है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि हमारी इतनी अच्छी किस्मत कहां…. ये पनौती यानी विराट खुद तो मरेगा नहीं बल्कि ये तो दूसरों को मरवाएगा.

नए ट्रैक में होगा हंगामा


एक तरफ जहां अपकमिंग एपिसोड में विराट को सवि का सच पता लग जाएगा तो वहीं सई, विनायक को ठीक करेगी. इसके अलावा खबरों की मानें तो फेस्टिव सीजन में एक बार फिर चौह्वाण निवास में एंट्री करती हुई दिखने वाली हैं.

GHKKPM: भवानी की नाक में दम करेगी ये नई मेहमान, पाखी की जिंदगी में आएगा तूफान!

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में इन दिनों सई और विराट को साथ में दिखाया जा रहा है. जहां विराट, सई के लिए गुंडों से लड़ता है तो वहीं पाखी सच से अब तक अंजान दिख रही है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में नई एंट्री के चलते चव्हाण परिवार में ड्रामा होते हुए नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Written Update)…

विराट को आया गुस्सा

अब तक आपने देखा कि नेता गुलाबराव से विराट की लड़ाई हो जाती है, जिसका कारण सई होती है. दरअसल, गुलाबराव, सई के चरित्र पर सवाल उठाता है और सवि के पिता के ना होने की बात कहता है, जिसे सुनकर विराट को गुस्सा आ जाता है और वह उसकी पिटाई कर देता है. हालांकि वक्त रहते सई उसे रोक लेती है और अपने घर ले जाती है.

भवानी की बेइज्जती करेगी देवयानी की बेटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@_sairat.1)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई जहां विनायक का इलाज शुरु करेगी तो वहीं चौह्वाण निवास में देवयानी और पुलकित की बेटी हरिणी रहने के लिए आएगी. जहां उसकी परवरिश पर भवानी को गुस्सा आएगा. दरअसल, घर में आते ही हरिणी परिवार के लोगों के साथ बद्तमीजी करती दिखेगी, जिसमें सबसे पहले भवानी का नंबर आएगी. वहीं पाखी उसकी बद्तमीजी का करारा जवाब देती दिखेगी. हालांकि भवानी उसे सुधारने की बात कहती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@_sairat.1)

पाखी को होगा शक


दूसरी तरफ, सवि के पिता न होने का सच विराट को परेशान करता है और इसीलिए वह अपकमिंग एपिसोड में सच जानने की कोशिश करेगा. दरअसल, विराट, सई से पूछेगा कि सवि उसे कहां मिली और उसके माता-पिता के बारे में सवाल करेगा, जिसे सुनकर सई को गुस्सा आता है. दूसरी तरफ, विराट का फोन ना उठाना और बातें छिपाना पाखी को परेशान करेगा और वह सच जानने की कोशिश करती दिखेगी.

GHKKPM: सीरियल के सेट पर ऐसे मस्ती करते हैं सवि और विनायक, फोटो और वीडियो वायरल

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों सई और विराट के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है. जहां सई, सवि को विराट से दूर रखने की कोशिश कर रही है तो वहीं विराट, विनायक के इलाज का रास्ता ढूंढ रहा है. हालांकि सीरियल के औनस्क्रीन माहौल से परे सेट पर पर औफस्क्रीन मस्ती होती दिख रही है. दरअसल, सवि और विनायक सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कास्ट के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सवि है सेट पर लाडली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aria sakaria (@aria_sakaria)

सीरियल में जहां अभी सई चौह्वाण परिवार से दूर है तो वहीं सेट पर वह सभी के साथ औफस्क्रीन मस्ती करती दिख रही है. हर एक्टर्स सवि के रोल में अरिया सकारिया पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, सीरियल के सेट से सवि यानी अरिया अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. वहीं इन फोटोज और वीडियोज में वह पाखी, सई ही नहीं बल्कि सीरियल की दूसरी कास्ट के साथ भी मस्ती करती हुई दिखती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal Maulik (@sheetalmaulik)

विनायक भी करता है मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सवि ही नहीं बल्कि सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के विनायक यानी एक्टर तन्मय ऋषि भी सेट पर मस्ती करने से नहीं कतराते. जहां वह औनस्क्रीन मां पाखी के साथ क्वौलिटी टाइम बिताते हैं तो वहीं सवि के साथ बचपन के खास पलों को एन्जौय करते दिखते हैं. वहीं विराट यानी एक्टर नील भट्ट के साथ भी मस्ती करते हुए नजर आते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aria sakaria (@aria_sakaria)

विराट पूछेगा सवि का सच

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई ने विनायक के इलाज के लिए जहां हामी भर दी है तो वहीं विराट के सामने कुछ शर्त रखी है. दरअसल, विनायक का इलाज करने के बाद सई ने उसे सवि और उसकी जिंदगी से जाने के लिए कहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सई, विराट से सवि के पिता का सच पूछते हुए नजर आने वाला है.

GHKKPM: सई करेगी विनायक का इलाज, विराट के सामने रखेगी शर्त

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) की कहानी में सई और विराट एक बार फिर सालों बाद आमने सामने आ गए हैं, जिसके चलते सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं. जहां एक तरफ विराट, पाखी से सई के बारे में बातें छिपाता दिखेगा तो वहीं सई, विराट को सवि से दूर रखने की कोशिश करेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Written Update In Hindi) …

विराट से मिलने की जिद करती है सवि

अब तक आपने देखा कि विराट से मिलने के बाद सई, सवि को घर वापस ले आती है और विनायक के पिता से मिलने से रोकती है. वहीं सवि, विनायक और उसके पिता से मिलने की जिद करती है, जिसके कारण सई का गुस्सा बढ़ जाता है. हालांकि वह सवि को समझाने की कोशिश करती है क्योंकि वह उसे सच नहीं बता सकती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaatv_)

पाखी से सई की बात छिपाएगा विराट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, सई की मौत की खबर से टूटने वाले अपने पुराने दिनों को याद करेगा और अंदाजा लगाएगा कि सवि, सई की बेटी नहीं है, जिसके कारण उसका गुस्सा बढ़ जाएगा. वहीं पाखी का फोन आने पर वह सई के जिंदा होने और विनायक की डौक्टर होने की बात छिपाएगा. दूसरी तरफ सई की विराट से नाराजगी बढ़ती जाएगी और वह इमोशनल होती हुई भी नजर आएगी. हालांकि जगताप उसे समझाने की कोशिश करेगा.

सई रखेगी विराट के सामने शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ᴀᴀʟɪyᴀ ✨ (@ghkkpm_.admire)

इसके अलावा आप अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि पाखी अपने कपड़े रखने के लिए विराट की अलमारी खोलेगी. जहां उसे सई और उनके पहले बच्चे विनायक की फोटो दिखेगी, जिसे देखकर वह गुस्से में दिखेगी. दूसरी तरफ सई, विराट को फोन करेगी और अतीत को भूलने और वर्तमान में रहने के लिए कहेगी. इसी के साथ वह  विनायक के इलाज की सहमति करते हुए विराट के सामने शर्त रखेगी कि वह विनायक का इलाज करेगी और उसके ठीक होते ही वह उसकी जिंदगी में दोबारा नहीं आएगा और न दखल देगा, जिसे मानने के लिए विराट राजी हो जाएगा. हालांकि सई इस बात से टूटती हुई नजर आएगी.

GHKKPM: विराट के सामने आई सई, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है. जहां सई और विराट आमने-सामने होंगे. वहीं पाखी की जिंदगी में एक बार फिर सई आएगी. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में जगताप और सवि की बौंडिंग देखकर फैंस का कहना है कि सई, विराट नहीं बल्कि जगताप के साथ नई जिंदगी शुरु करेगी, जिसके चलते सीरियल सुर्खियों में हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा आइए आपको बताते हैं (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Written Update In Hindi)…

पाखी ने की उषा से बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by pandya store (@ghkkpm_1211)

अब तक आपने देखा कि पाखी, सवि से बात करती है और उसकी आई से बात करने के लिए कहती है. हालांकि उषा उससे बात करती है और उन्हें आवाज जानी पहचानी लगती है, जिसे सुनकर उषा परेशान दिखती है. हालांकि वह इतना गौर नहीं करती और विनायक के आने की खुशी में सवि के साथ मिलकर मोदक बनाती है. दूसरी तरफ सई गांव वालों से लड़कर एक प्रैग्नेंट औरत की जान बचाती है, जिसके बाद सभी उसका शुक्रिया करते हैं. वहीं नेता को फिर गुस्सा आता हुआ दिखता है.

पाखी के बिना जाएगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat🔥❤ (@ghkkpm__dairies___)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, विनायक और पाखी के साथ कंकौली जाने की तैयारी करेगा. हालांकि बिजनेस के किसी काम के कारण पाखी को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा और वह विराट और विनायक के साथ नहीं जा पाएगी. दूसरी तरफ सवि, सई को बताएगी कि विनायक अपने पिता के साथ कंकौली आ रहा है, जिसे सुनकर वह खुश होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anuppama_heart)

विराट -सई का होगा आमना-सामना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monni🦋 (@ayeshu_4_ever_)

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट, विनायक के साथ कंकौली पहुंचेगा. जहां सवि उसे एक त्योहार में खींच कर ले जाएगी और डांस करेगी. इसी दौरान विराट, पाखी को बताएगा कि वह सवि की मां से मिलने वाला है, जिसे सुनकर वह खुश होगी. दूसरी तरफ जहां विराट, सवि के साथ डांस करेगा तो वहीं विनायक, सई के साथ डांस करते हैं. इसी बीच बारिश शुरू हो जाएगा और विराट, सवि को अपने साथ बुलाएगा. लेकिन वह अपनी मां सई के पास दौड़ेगी और सई मुड़ेगी. जहां विराट और वह एक-दूसरे को देख लेंगे.

GHKKPM: पाखी के साथ नई शुरुआत करेगा विराट तो होगा सई और सवी का सामना

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में 8 साल के लीप के बाद दर्शकों को सई और विराट की कहानी पसंद आ रही हैं. हालांकि पाखी के विराट की जिंदगी में आने से फैंस काफी परेशान हैं. हालांकि जल्द ही सई, विराट और पाखी का आमना-सामना होने वाला है, जिसके बाद इन तीनों की जिंदगी बदल जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update In Hindi)…

शो का नया प्रोमो आया सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में जहां सई और विराट अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं तो वहीं मेकर्स ने अब दोनों को आमने सामने लाने का फैसला कर लिया है, जिसके चलते नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सई जहां विनायक के साथ दिख रही है तो वहीं सवी, विराट और पाखी के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, प्रोमो में सवि, पाखी और विराट को उसकी मां से मिलवाने ले जा रही है तो वहीं विनायक भी अपने पापा से सई को मिलवाने ले जाता दिख रहा है. शो का नया प्रोमो देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

पाखी को पत्नी का दर्जा देगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_heartt)

दूसरी तरफ मेकर्स ने एक और अपकमिंग प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सई की यादों से निकलकर विराट, पाखी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करता दिख रहा है. दरअसल, प्रोमो में विराट पाखी से मिलकर अपने रिश्ते के बारे में बात करता है और कहता है कि उसने उसे अपनी पत्नी के रूप में कभी स्वीकार नहीं किया, जबकि वह उसके लिए हर फर्ज निभाती है. साथ ही पाखी से अपनी अज्ञानता के लिए माफी मांगता है और उसे भरोसा दिलाता है कि सई को भूलकर पाखी के साथ एक नई शुरुआत करेगा. जबकि सई, उषा से कहती दिख रही है कि विराट ने उसे कभी ढूंढने की कोशिश नहीं की. हालांकि उषा सवाल करती है कि अगर वह उसके सामने आ गया तो वह क्या करेगी?

विनायक का सच आया सामने

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अश्विनी, विनायक के गोद लेने का सच पाखी से बोलेगी और ये भी कहेगी कि सई और विनायक की मौत के बाद विराट की जिम्मेदारी उसने संभाली है और अब उसे विराट का दिल जीतना होगा. दूसरी तरफ, भवानी, विराट से दूसरे बच्चे की प्लानिंग के लिए कहती दिखेगी.

GHKKPM: चौह्वाण निवास की मालकिन बनीं पाखी, भवानी कहेगी ये बात

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी को मेकर्स लीप के बाद दिलचस्प बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, जिसके चलते फैंस को सीरियल की कहानी पसंद आ रही है. वहीं इन दिनों विराट और सई को देखकर फैंस काफी खुश हैं. हालांकि जल्द ही सीरियल में पाखी भी नजर आने वाली है. हालांकि इस बार वह चौह्वण निवास की मालकिन बनीं हुई दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update In Hindi) …

विराट ने बचाया सवी को

अब तक आपने देखा कि सई अपनी बेटी सवी को विराट के बारे में कुछ नहीं बताती हैं. वहीं विनायक से उसकी मुलाकात होती है. हालांकि वह विनायक के पिता यानी विराट से नहीं मिल पाती. दूसरी तरफ किडनैपिंग से बचाने के चलते विराट की मुलाकात सवि से होती है और उन दोनों की बौंडिग देखने को मिलती है.

चौह्वाण परिवार पर राज करेगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu_4ever (@ayeshu_4ever)

इसके अलावा आप देखेंगे कि जहां विराट और सई मिलेंगे तो वहीं पाखी और चौह्वाण परिवार को भी शो में दिखाया जाएगा. दरअसल, आप अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि पूरा परिवार घर में गणेश चतुर्थी के जश्न की तैयारी करेगा, जिसके चलते घर के फैसले लेने के लिए पूरा परिवार पाखी को कहेगा. वहीं भवानी भी पाखी को घर की मालकिन बताएगी और कहेगी कि वह अब चौह्वाण परिवार की जिम्मेदारियां उठा रही है तो घर की मालकिन वही है. इसी के साथ वह विनायक और विराट का बेसब्री से इंतजार करती हुई दिखेगी.

सई की होगी मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@gum_hai_kisi_k_pyar_mein)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट की कैंप में मुलाकात होगी. वहीं सई को पता चलेगा कि उसका बेटा विनायक जिंदा है, जिसके चलते विराट पर उसका गुस्सा बढ़ जाएगा. इसी के साथ विराट को पता चलेगा कि सवी उसकी बेटी है.

GHKKPM: बेटी सवी को बचाएगा विराट, सई के सामने आएगा विनायक का सच!

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जल्द ही मेकर्स कई नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने वाले हैं, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस विराट और सई को साथ देखने के लिए तरस रहे हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में फैंस का ये सपना पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सवी होगी खुश

अब तक आपने देखा कि विराट अपने बेटे विनायक से मिलने उसके समर कैंप के लिए जाता है. जहां वह सवी का पेड़ पर अपने बाबा के लिए लिखा मैसेज देखता है, जिसके चलते वह जवाब में लिखता है कि बाबा जल्दी आएंगे. अपकंमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सवी, विराट का लिखा मैसेज पढ़ेगी और सई को दिखाएगी, जिसे देखकर सई इमोशनल होती नजर आएगी.

सवी को बचाएगा विराट

इसके अलावा आप देखेंगे कि विनायक और सवी पर कुछ गुंडे हमला करेंगे, जिसे देखकर विराट उन्हें बचाने के लिए आएगा. विराट गुंडे सवी को ले जाने की कोशिश करेगें, जिसके चलते वह उसे बचाता दिखेगा. इसी के चलते सवी और विराट के बीच दोस्ती हो जाएगी.

विनायक से बढ़ेगा सई का लगाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gum.hai.kisi.k.pyar.mein

नए ट्विस्ट के साथ-साथ विनायक और सई की दोस्ती भी गहरी होगी और सई का उससे लगाव होता दिखेगा. वहीं खबरों की मानें तो सई, विनायक के पैरों का इलाज करेगी, जिसके चलते विराट और सई का आमना सामना होता हुआ भी दिखेगा. इसके अलावा सई के जिंदा होने की खबर, विराट चौह्वाण परिवार को देगा, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगेगा. वहीं पाखी को हैरानी होगी.

बता दें, सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में कहानी जहां दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही है तो वहीं सीरियल के सेट पर बच्चों की एंट्री से पूरी टीम काफी खुश हैं. वहीं सई और पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा अपने औनस्क्रीन बच्चों संग मस्ती करती दिख रही हैं.

GHKKPM: सई को ट्रोल होता देख आयशा सिंह ने शेयर किया मैसेज, देखें वीडियो

स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों खासा चर्चा में है. जहां 8 साल के लीप को लेकर मेकर्स की तैयारी जारी है तो वहीं लेटेस्ट ट्रैक के चलते शो के कलाकारों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब इस ट्रोलिंग के निशाने पर आई सई यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) ने अपने फैंस को खास मैसेज दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ट्रोलर्स को दिया ये मैसेज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बीते दिनों अपने लेटेस्ट ट्रैक के चलते विराट से लेकर सई के किरदारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मेकर्स को भी जमकर खरी खोटी सुननी पड़ रही है. लेकिन अब सई जोशी यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह ने प्यार से लोगों से सपोर्ट की गुजारिश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती दिख रही हैं कि ‘सई का सफर बहुत ही खूबसूरत रहा है. बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव रहे हैं. कई मुश्किलों का सामना किया है और उन्हीं के चलते वह मजबूत बन पाई है. सई को बहुत सारा प्यार सभी दर्शकों से मिला है. उम्मीद करती हूं कि आगे भी ऐसा ही चलता रहे.’ हालांकि इस वीडियो में वह स्टार प्लस के नए शो रज्जो (New TV Show Rajjo) की टीम को भी ढेर सारी बधाई देती दिख रही हैं.

इस कारण हो रही हैं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vm queen 👑 (@sairat_fandom1)

हाल ही के एपिसोड में सई चौह्वाण परिवार को छोड़कर अपने बेटे विनायक के साथ बस में जाती दिखीं थीं. जहां बस में झटका लगते ही सई बच्चा छोड़ती नजर आई थीं, जिसके चलते ट्रोलर्स का गुस्सा सामने आया है. वहीं एक वीडियो में आयशा सिंह बच्चे को एंटरटेन करते हुए दिख रही है. हालांकि ट्रोलर्स का कहना है कि वह एक बच्चे को ढंग से खिला नहीं पा रही है. इसके अलावा, सीरियल के दूसरे किरदार विराट और पाखी यानी नील भट्ट और उनकी रियल वाइफ एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं. हालांकि उनके इस मामले में कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

लीप के बाद Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को अलविदा कहेंगे ये 2 किरदार! पढ़ें खबर

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)की कहानी में इन दिनों विराट और सई को जुदा होते देख फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है. जहां लोग पाखी को कोस रहे हैं तो वहीं विराट की हरकतों पर सवाल उठाते दिख रहे हैं. हालांकि लीप की तरफ बढ़ती सीरियल की कहानी में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, जिसके चलते दो एक्टर्स ने सीरियल छोड़ने का फैसला कर लिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इन दो सितारों के कहा शो को अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roopa Divatia (@roopadivatia)

खबरों की मानें तो लीप के बाद सीरियल की कहानी में कई बदलाव होने वाले हैं, जिसे देखते हुए मेकर्स ने 2 किरदारों को खत्म करने का फैसला लिया है. दरअसल कहा जा रहा है कि सीरियल में शिवानी के पति के रोल में नजर आने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ और सम्राट की मां यानी एक्ट्रेस रुपा दिवातिया ने शो को अलविदा कहने वाले हैं, जिसके चलते लीप के बाद ये 2 किरदार शो में नजर नहीं आएंगे. वहीं कहा जा रहा है कि लीप के बाद जहां एक्ट्रेस रुपा को मरा हुआ बताया जाएगा तो वहीं एक्टर सचिन श्रॉफ के किरदार को विदेश में रहने की बात कही जाएगी. हालांकि इन एक्टर्स की या मेकर्स की तरफ से अभी कोई औफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन फैंस काफी निराश दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sacchin shrof (@sachinshroff1)

सई होगी प्रैग्नेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu_4ever (@ayeshu_4ever)

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो पाखी के जेल से वापस आने के बाद सई घर छोड़कर चली गई है. वहीं उसका एक्सीडेंट भी हो गया है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई के एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद विराट उसे ढूंढने की कोशिश करेगा. तो वहीं होश में आते ही सई अपने बेटे विनायक को ढूंढेगी. जहां डौक्टर उसे बताएगी कि वह प्रैग्नेंट है, जिसे सुनकर वह चौंक जाएगी. हालांकि इसी ट्रैक के चलते इन दिनों नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने के लिए पूरी तैयारी करते दिख रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें