जब आलिया ने पहनी दीपिका जैसी ड्रैस, देखें कौन लगा बेहतर

बीते दिनों एक्टर रणबीर कपूर की फैमिली संग आलिया जहां वेकेशन मनाती नजर आईं थीं. तो वहीं रणवीर सिंह भी अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण संग क्ववौलिटी टाइम बिताते नजर आए थे. हालांकि कुछ फोटोज में दोनों कपल साथ भी नजर आए थे. आपके बता दें दीपिका पादुकोण जहां रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं तो वहीं आलिया उनकी करेंट गर्लफ्रेंड हैं. लेकिन आज हम दीपिका और आलिया के किसी रिलेशनशिप की नही बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे.

दरअसल, फैशन की बात की जाए तो बौलीवुड सेलेब्रिटीज को हर कोई कौपी करना चाहता है. हालांकि खुद बौलीवुड एक्ट्रेसेस एक दूसरे को अक्सर कौपी करती हुई नजर आती हैं. वहीं आलिया और दीपिका भी कई बार एक दूसरे को कौपी करती हुई नजर आई हैं. इसीलिए आज हम आपको दोनों के कौपी किए हुए क्लेक्शन की झलक दिखाएंगे.

1. साड़ी फैशन किया था कौपी

बीते दिनों आलिया और दीपिका एख जैसी मल्टी कलर की साड़ी पहने नजर आईं थीं. दरअसल, दीपिका एक रियलिटी शो में मल्टी कलर पैटर्न वाली साड़ी पहने जहां दिखीं तो वहीं एक अवौर्ड शो में चैक पैटर्न मल्टी कलर साड़ी के साथ आलिया सुर्खियां बटोरतीं नजर आईं थीं.

alia-and-deepika

पूरी खबर पढ़ने के लिए- मां के शादी की तैयारियां शुरु करते ही साड़ी लुक में छाई राहुल वैद्य की दुल्हन Disha Parmar

2. कोट में था अलग लुक

कोट फैशन इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं बौलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस लुक को अक्सर ट्राय करती नजर आती हैं. दीपिका और आलिया भी रेड कलर के सूट में नजर आ चुकी हैं. हालांकि जहां दीपिका लूज सूट में सुर्खियां बटोरती दिखीं थीं तो वहीं आलिया बौडी फिट रेड सूट में फैंस का दिल जीतती नजर आईं थीं.

3. पोल्का ड्रैस का छाया जलवा

समर में पोल्का ड्रैस का काफी ट्रैंड चला था, जिसमें बौलीवुड एक्ट्रेसेस पोल्का ड्रेस कैरी करते नजर आईं थीं. वहीं दीपिका और आलिया भी इस लुक में जलवे बिखेर रही थीं.

4. फैस्टिव सीजन में शरारा है ट्रैंड

इन दिनों फैस्टिव सीजन में शरारा काफी ट्रैंड में हैं. जहां दीपिका ग्रीन कलर के शरारा में फैंस का दिल जीता था तो वहीं काले रंग के शरारा में आलिया सुर्खियां बटोरती नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- रुबीना दिलाइक से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी बहन, हर लड़की के लिए परफेक्ट हैं उनके ये लुक्स

BIRTHDAY SPECIAL: हर दुल्हन के लिए परफेक्ट है दीपिका के ये वेडिंग लुक

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके लिए लड़कियों की शादी शौपिंग भी शुरू हो गई है. गर्ल्स की बात करें तो वह फैशन के मामले में बौलीवुड एक्ट्रेस को फौलो करना पसंद करती हैं. बौलीवुड की बात एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 5 सितंबर को अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं. हर कोई दीपिका के लुक को कौपी करना चाहता है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो अपनी शादी के लुक को लेकर सुर्खियों में रहने वाली दीपिका ने 2 रीति रिवाजों से शादी की थी, जिसमें उनका लुक देखने लायक था, जिसे इन दिनों हर कोई कौपी कर रहा है. दीपिका के मेहंदी के रस्म से लेकर रिसेप्शन तक खूबसूरत लुक की झलक आज हम आपको दिखाएंगे. आज हम दीपिका के शादी लुक की बात करेंगे, जिसे आप भी अपनी शादी में ट्राय कर सकती है.

1. वेडिंग लुक के लिए ट्राय करें दीपिका का ये लुक

अगर आप भी अपनी वेडिंग के लिए लहंगे की तलाश में है तो पहले दीपिका के इस सिंधी वेडिंग वाले लुक पर नजर डाल लें. आजकल वेडिंग की बात करें तो हल्का लुक रखना पसंद करती हैं. सिंपल लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी या हैवी लहंगे के साथ लाइट ज्वैलरी वाला पैटर्न वाला लुक इन दिनों पौपुलर है. दीपिका की तरह आप सिंपल लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी के साथ हैवी दुपट्टा आपके लुक को परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को ट्रैंडी बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है ये फैशन टिप्स

2. साउथ इंडियन वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये लुक

south

वेडिंग की बात करें तो दीपिका ने सिंधी और साउथ इंडियन दोनों रीति रिवाजों से शादी की है, जिसमें उनका लुक परफेक्ट है. सिंपल कांजीवरम साड़ी के साथ साउथ इंडियन ज्वैलरी आपके लुक को परफेक्ट और ट्रैंडी लुक देने में मदद करेगा.

3. शादी के बाद के लिए ट्राय करें ये लुक

reception

गोल्डन के कौम्बिनेशन के साथ क्रीम कलर की ये साड़ी आपके लुक के लिए परफेक्ट है. हैवी कड़ाई वाली इस साड़ी के साथ हैवी दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट है. इस क्रीम कलर की साड़ी के साथ हैवी गोल्डन ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- दुल्हन की खूबसूरती पर चार-चांद लगाएंगे ये नथ के डिजाइन

4. वेस्टर्न लुक भी है वेडिंग के लिए परफेक्ट

अगर आप भी अपनी वेडिंग पर कुछ वेस्टर्न ट्राय करना चाहते हैं तो दीपिका की तरह रेड कलर का गाउन ट्राय करें. ये आपके लुक को वेस्टर्न के साथ इंडियन फील देगा.

BIRTHDAY SPECIAL: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है दीपिका पादुकोण के ये लुक्स

बीते साल ड्रग्स केस में बौलीवुड के कई सेलेब्स के नाम सामने आए, जिनमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल रहा. वहीं उन्हें एनसीबी के औफिस के चक्कर काटने पड़े. हालांकि इससे दीपिका की फैन फौलोइंग पर असर नही पड़ा. वहीं इन दिनों दीपिका अपनी सारी प्रौब्लम्स को पीछे छोड़ पति रनवीर सिंह संग वेकेशन पर हैं, जिस मौके पर वह 5 जनवरी को अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगी. इसीलिए आज हम आपको उनके बर्थडे के ओकेजन पर उनके साड़ी कलेक्शन की झलक दिखाएंगे, जिसे आप कभी भी फंक्शन हो या शादी ट्राय कर सकते हैं.

1. बनारसी साड़ी में खूबसूरत लगती हैं दीपिका

बनारसी साड़ी की शौकीन दीपिका अक्सर इस लुक को ट्राय करती हुई नजर आती हैं, जिसके लिए वह ट्रैंडी ब्लाउज कैरी करती नजर आती हैं. अपने इंडियन लुक के लिए बनारसी साड़ी के साथ दीपिका अक्सर गोल्ड की ज्वैलरी कैरी करना पसंद करती हैं, जो उनके लुक पर चार चांद लगा देता है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा से लेकर अनुपमा तक, स्टार परिवार अवार्ड्स 2020 में छाया इन ‘बहुओं’ का जलवा

2. फ्लावर प्रिंट साड़ी करें ट्राय 

अगर आप किसी पार्टी में सिंपल लुक ट्राय करना चाहती हैं तो दीपिका का ये सिंपल साड़ी लुक ट्राय कर सकती हैं. सेम साड़ी के साथ सेम ब्लाउज आपके लुक को ट्रैंडी बनाने में मदद करेगा. साथ ही आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा.

3. फुल स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by weeeeeee2 (@bollywoodangels8)

अगर आप वेडिंग सीजन में फुल स्लीव ब्लाउज ट्राय करना चाहती हैं तो दीपिका का ये बनारसी साड़ी लुक ट्राय करना ना भूलें. लाइट साड़ी के साथ डार्क कौम्बिनेशन वाला ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

4. नेट की साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by weeeeeee2 (@bollywoodangels8)

अगर आपके पास कोई नेट की साड़ी है और आप उसे ट्रैंडी बनाना चाहती हैं तो दीपिका की तरह हैवी फ्लोरल कढ़ाई वाला ब्लाउज ट्राय करें. इस लुक को आप किसी भी वेडिंग लुक देने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर शादी के रिसेप्शन तक छाया गौहर खान का जलवा, देखें फोटोज

5. चेक पैटर्न करें ट्राय 

अगर आप चेक पैटर्न ट्राय करना चाहती हैं तो दीपिका की ये चेक पैटर्न साड़ी ट्राय करना ना भूलें.

अलविदा 2020- सारा अली खान से लेकर श्रद्धा कपूर तक, ड्रग्स मामले में कंट्रोवर्सी का शिकार हुए ये सितारे

जब सेलेब्रिटी पर आई मुसीबत- 2020 बॉलीवुड के लिए कितना ख़ास रहा और कितना नहीं, ये तो वहीं सेलेब्रिटी समझ सकते हैं, जिन्होनें इसे झेला. नई दुनिया में कदम रखने से लेकर दुनिया को अलविदा करने तक का 2020 का ये सफ़र अधूरा रहेगा अगर हम सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग के मामले पर बात न करें. असल में ये 2020 का सबसे बड़ा चर्चित मामला रहा जिसने तूल पकड़ा. बात जब ड्रग कनेक्शन्स की जांच में आई तो छोटी से बड़ी उस हर सेलेब्रिटी का नाम सामने आया, जिससे उनके फैंस निराश हो गये. तो चलिए अब जानते हैं 2020 में ड्रग से जुड़े सेलेब्रिटी के बारे में भी.

1. दीपिका पादुकोण- दीपिका के फैंस को तब झटका लगा जब दीपिका का नाम ड्रग्स के मामले में सामने आया. जहां दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम भी समाने आया था. बता दें दीपिका की अपनी मैनेजर से चैट वायरल हुई थी जिसमें वो ‘माल’ के बारे में पूछ रही थीं. मामले को लेकर दीपिका से एनसीबी ने भी पूछताछ की थी.

2. सारा अली खान- बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी ड्रग्स के मामले में सामने आया था. हालांकि एनसीबी की पूछताछ में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिलेशन की बात भी कबूली थी. उन्होंने ये भी बताया की शूटिंग के दौरान उन्होंने सुशांत को ड्रग्स लेते हुए देखा भी था.

ये भी पढें- अलविदा 2020: गौहर से लेकर नेहा कक्कड़ तक, इस साल शादी के बंधन में बंधे ये 9 सेलेब्स

3. अर्जुन कपूर- बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर भी इस आरोप से खुद को नहीं बचा पाए. जब घंटों तक शक के आधार पर अर्जुन से एनसीबी ने पूछताछ की तो उन्होंने ड्रग लेने की बात से साफ़ इंकार कर दिया.

4. श्रद्धा कपूर- लाखों दिलों की धड़कन बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए भी 2020 कम मुश्किलों भरा नहीं रहा है. एनसीबी ने जब श्रद्धा कपूर से पूछताछ की तो उन्होंने इस बात से पर्दा उठाते हुए बताया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को शूटिंग के दौरान वैनिटी में ड्रग्स लेते हुए पकड़ा था.

5. भारती सिंह- हंसी ठिठोली करने वाली भारती सिंह भी 2020 की इस मुसीबत से नहीं बच पायीं. एनसीबी ने भारती के घर में में छापेमारी कर गांजा बारामद किया था. और उन्होंने ड्रग्स लेने की बात भी कबूली. इसके लिए भारती और उनके पति को गिरफ्तार भी किया गया था.

6. प्रितिका चौहान- टीवी एक्ट्रेस प्रितिका चौहान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया था. जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. उनके उपर ड्रग्स लेने और सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था.

7. रिया चक्रवर्ती- जैसे-जैसे बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर मामले सामने आए, वैसे-वैसे कई सेलेब्रिटी के नाम भी सामने आये. जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे ऊपर रहा. जब से सुशांत की मौत हुई उसके बाद से ही रिया पर लगातार आरोप लगते रहे. कड़ाई से एनसीबी ने जब पूछताछ की तो रिया ने ड्रग की सप्लाई और लेने की बात कबूली. जिसके लिए रिया को जेल की हवा भी खानी पड़ी.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: सुशांत से लेकर इरफान खान तक, इन सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा

8. रकुल प्रीत सिंह- ड्रग्स मामले में जब रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया तो उनकी साथ रकुल प्रीत सिंह की चैट भी सोशल मिडिया पर वायरल हुई. एनसीबी की पूछताछ में उन्होंने चैट को माना और बताया की चैट 2018 की थी. उन्होंने बताया कि एक बार रिया उनके घर पर ड्रग्स छोड़कर चली गयी थीं, जिसके लेकर रकुल ने उन्हें मैसेज किया था.

तो देखा आपने कि कैसे 2020 बॉलीवुड के लिए शाॅकिंग से भरा रहा. ये साल ही कुछ ऐसा था, जिसे ये सितारे कभी चाहकर भी नहीं भुला पायेंगे.

प्रभास-दीपिका को मिला अमिताभ बच्चन का साथ, पढ़ें खबर

किसी महाग्रंथ वाली भव्य फिल्म का निर्माण करना आसान नही होता है. मगर जब अनुभवी प्रोडक्शन हाउस, दूरदर्शी निर्देशक, अति बेहतरीन कहानी,भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रभास व दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज कलाकारों को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का साथ मिल जाए,तो सब कुछ आसान हो जाता है. यह कटु सत्य है.

तभी तो दक्षिण भारत का मशहूर प्रोडक्शन हाउस ‘‘वैजयंती मूवीज’’ने वैवश्विक स्तर पर मेगा फिल्म को पहुॅचाने के लिए इसका निर्माण हिंदी, मलयालम,तेलगू ,कन्नड़ के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में करने का बीड़ा उठाया है. इस फिल्म का नाम फिलहाल‘‘प्रभास 21’’है. अब ‘वैजयंती मूवीज’’ने अपनी इस फिल्म में अभिनय करने के लिए प्रभास दीपिका पादुकोण के संग महानायक अमिताभ बच्चन को एक महत्वूर्ण किरदार के लिए अनुबंधित किया है. इस फिल्म को पूरे विश्व में 2022 में प्रदर्षित करने की योजना है.

अब इसे महज संयोग कहा जाए या कुछ और,पर जब से एक टीवी चैनल ने कुछ बौलीवुड कलाकारों के खिलाफ आग उगलनी शुरू कर उनके बाॅयकाट की बात कर रहा है,तब से अमिताभ बच्चन उन्ही कलाकारों के साथ जुड़ते नजर आ रहे हैं. हाल में ही में अमिताभ बच्चन ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’में भी ऐसे ही कलाकारों से संबंधित सवाल पूछते नजर आ चुके हैं और अब वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Tv Actress पूजा बनर्जी ने दिया बेटे को जन्म, पति ने किया खुलासा

पिछले 50 वर्षों में ‘‘वैजयंती मूवीज’’ ने भारतीय भाषाओं में कई यादगार फिल्में बनाकर तेलगु सिनेमा की महिमा में चार चांद लगाए हैं. उनकी पिछली पेशकश ‘महानटी‘, लेजेंडरी अभिनेत्री सावित्री के जीवन पर आधारित थी,जिसने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरस्कार जीते. अब वैजयंती मूवीज के संस्थापक और फिल्म निर्माता अश्विनी दत्त अपनी अतिमहत्वाकांक्षी और तकरीनब पाॅंच सौ करोड़ की लागत से बनने वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म् उनका सबसे बड़ा सपना है.

निर्माता अश्विनी दत्त कहते हैं-‘‘स्वर्गीय लेजेंडरी श्री एन टी आर,अमिताभ बच्चन के प्रशंसक थे. उन्होंने उनकी कुछ सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों के तेलुगु रीमेक में अभिनय किया था. एनटीआर और मैंने उनकी लैंडमार्क फिल्म ‘शोले ’ कई बार देखी,जो एनटीआर के रामकृष्ण थिएटर में एक साल से अधिक समय तक चली थी. इतने वर्षों बाद वैजयंती मूवीज के बैनर तले भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ इस प्रतिष्ठित फिल्म में काम करना मेरे लिए बहुत ही गर्व और सौभाग्य की बात है. श्री एन टी आर के साथ इस प्रोडक्शन हाउस ने अपनी सिनेमा यात्रा की शुरुआत की थी. इस प्रोडक्शन हाउस का नामकरण भी उन्होंने ही किया था. ‘‘

फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक नाग अश्विन कहते हैं-‘‘मैं खुद को भागयशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं कि बच्चन सर ने कई विकल्पों के बीच हमारी फिल्म का चयन किया. इस फिल्म में उनका छोटा नही बल्कि बड़ा किरदार है. हमें विश्वास है कि यह किरदार लिजेंडरी अभिनेता के साथ पूरा न्याय करेगा. ’’

ये भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन बने अनूप जलोटा और जसलीन मथारू! फैंस हुए Shocked

सह निर्माता स्वप्ना दत्त और प्रियंका दत्त ने भी फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन के जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की.

अब ड्रग्स के चक्रव्यूह में विवादों की रानी दीपिका पादुकोण

अकसर देखा गया है कि बौलीवुड में गायक, संगीतकार, अभिनेता, निर्देशक वगैरह बन कर विश्व में छा जाने के बड़ेबड़े सपने ले कर ज्यादातर लोग अपने परिवार या समाज के बीच बड़ेबड़े दावे कर के या परिवार के विरोध के बावजूद मायानगरी मुंबई पहुंचते हैं. उन के स्वभाव में हार मानना नहीं होता. ऐसे में ये लोग अपनी मेहनत, परिश्रम, लगन के बल पर संघर्ष करना शुरू करते हैं. उन के अंदर की प्रतिभा और मेहनत करने का जज्बा उन्हें सफलता भी दिलाता है. लंबे संघर्ष के बाद जब सफलता मिलती है, तो उस का नशा भी उतना ही बड़ा होता है.

बौलीवुड में सफलता के इस नशे को पचा कर अपनी जड़ों यानी जमीनी हकीकत से जुड़ा रहना असंभव होता है. वास्तव में बौलीवुड में इंसान को जिस स्तर की शोहरत आदि मिलती है, उस के चलते उस की जिंदगी संग काफीकुछ ऐसा होता है जिस की उस ने कल्पना नहीं की होती है. और फिर, वह डिप्रैशन की तरफ बढ़ता जाता है. ऐसा ही कुछ दीपिका पादुकोण के साथ हुआ. एक तरफ उन्हें सफलता मिलती रही, तो दूसरी तरफ वे विवादों की रानी बनती चली गईं. फिर डिप्रैशन में चली गईं और अब तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में ड्रग्स के मामले में उन पर शिकंजा भी कसता जा रहा है.

बैंडमिंटन कोर्ट से बौलीवुड स्टार

मशहूर अंतर्राष्ट्रीय शोहरत बटोर चुके बैंडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की डेनमार्क में जन्मी बेटी दीपिका पादुकोण शुरुआती दिनों में बैंडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहती थीं. 17 वर्ष की किशोरावस्था में उन का बैडमिंटन कोर्ट से मोह  भंग हो गया और मातापिता से झगड़ कर ग्लैमर की दुनिया से जुड़ने के लिए बेंगलुरु से मुंबई पहुंच गईं. वहां पहुंचते ही उन्हें कुछ विज्ञापन फिल्में मिल गईं.

2005 में हिमेश रेशमिया ने उन्हें म्यूजिक वीडियो ‘नाम है तेरा’ का हिस्सा बना दिया. यह म्यूजिक वीडियो इस कदर लोकप्रिय हुआ कि 2006 में इंद्रजीत लंकेश ने दीपिका को कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘ऐश्वर्या’ में अभिनय करने का मौका दे दिया. उस के बाद 2007 में शाहरुख खान ने अपनी प्रोडक्शन की फरहा खान निर्देशित फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका पादुकोण को अभिनय करने का अवसर दिया. इस फिल्म में शाहरुख खान ने स्वयं दीपिका पादुकोण के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी.

उसी वर्ष संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ भी आई थी, जिस में पहली बार सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने अभिनय किया था. दोनों फिल्में एक ही दिन प्रदर्शित हुई थीं. पर समय की बलवान दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ने बौक्सऔफिस पर जबरदस्त सफलता दर्ज कराई और दीपिका बौलीवुड की स्टार कलाकार बन गईं. उस के बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

ये भी पढ़ें- 3000 एपिसोड पूरे होने के बाद ‘तारक मेहता’ के फैंस के लिए बुरी खबर, ये एक्ट्रेस हुई कोरोना की शिकार

लगभग 15 वर्षों के कैरियर में एक तमिल, एक कन्नड़, एक अमेरिकी फिल्म सहित 32 फिल्मों में वे अभिनय कर चुकी हैं. हर फिल्म में उन्होंने अलगअलग किरदारों को निभाया है. फिर चाहे वह रोमांटिक किरदार हो, डबल रोल,  ऐक्शन हो या स्पैशल अपीयरेंस वाला. पर उन्हें प्रेमकहानी वाली फिल्मों में सर्वाधिक पसंद किया गया. वैसे, उन्होंने 2 पीरियड फिल्में भी कीं.

विवादों की रानी

शुरुआती सफलता के बाद उन की महत्त्वाकांक्षाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गईं. वे धीरेधीरे बौलीवुड के रंग में रंगती चली गईं जहां इंसानी मूल्यों, पारिवारिक मूल्यों, सामाजिक मूल्यों के कोई माने नहीं हैं. नतीजतन, धीरेधीरे उन के क्रियाकलापों ने उन्हें ‘विवादों का दूसरा नाम’ की संज्ञा दे डाली. दीपिका भी अपनी हर फिल्म के साथ या उस के प्रदर्शन के दौरान विवादों को जन्म देने लगीं. कभी वे रणबीर कपूर के टैटू को गुदवाने को ले कर विवादों में रहीं, तो कभी सिद्धार्थ माल्या संग लिपलौक करने के कारण. कभी क्लीवेज वाली फोटो के चलते विवादो में रहीं, तो कभी ‘दम मारो दम…’ गाने को ले कर. इतना ही नहीं, धीरेधीरे उन्होंने अपनी छवि हिंदूविरोधी बना डाली.

उन की 2 सर्वाधिक सफल फिल्मों, जिन के निर्देशक संजय लीला भंसाली रहे, पर उठे विवादों से उन की छवि हिंदूविरोधी बन गई. सब से पहले फिल्म ‘रामलीला’ को ले कर विवाद उठा कि इस में हिंदू धर्म व संस्कृति के खिलाफ बात की गई है. फिल्म के नाम पर भी एतराज जताया गया. आखिरकार, मजबूरन फिल्म का नाम बदल कर ‘गोलियों की रासलीला: राम लीला’ करना पड़ा. इस के बाद फिल्म ‘पद्मावत’ को ले कर हिंदू संगठनों व करणी सेना ने विरोध किया. इस फिल्म पर भी इतिहास से छेड़छाड़ करने व हिंदूविरोधी होने के आरोप लगे थे. बड़ी मुश्किल से ये फिल्में प्रदर्शित हो पाई थीं.

यों तो ‘पद्मावत’ के विरोध पर फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही दीपिका ने कहा था- ‘मुझे बहुत दुख होता है क्योंकि इस फिल्म के लिए सब ने काफी मेहनत की है. फिल्म से जुड़े सभी लोग पिछले 2 वर्षों से काम कर रहे थे. दूसरी बात जो वे चाहते हैं, वही हम चाहते हैं. हम भी भारतीय सभ्यता, संस्कृति, इतिहास व पद्मावती की जो कहानी है, उस को सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं. हमारे इरादे एकदम नेक हैं. हमें दुख इस बात का है कि जब हमारे इरादे नेक हैं तो फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही उस का विरोध क्यों किया जा रहा है.

“‘फिल्म देखने के बाद यदि किसी को कुछ गलत लगे, तो वह हम से कहे, हम अपनी गलती मान लेंगे. मगर फिल्म के प्रदर्शन से पहले, जबकि किसी ने न फिल्म देखी है न तो किसी ने फिल्म की पटकथा पढ़ी है, तो फिर वे किस बात को ले कर विरोध कर रहे हैं. मैं यह बात नहीं समझ पा रही हूं. मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रही हूं कि फिल्म के प्रदर्शन के बाद हर राजपूत, हर भारतीय इस फिल्म को देख कर गौरवान्वित महसूस करेगा. क्योंकि हम ने फिल्म में पद्मावती को वह पूरी इज्जत दी है, जिस की वह हकदार है.’

हिंदू व राष्ट्रविरोधी छवि का ठप्पा

जब दीपिका पादुकोण ने मेघना गुलजार संग फिल्म ‘छपाक’ का सहनिर्माण करने के साथ ही उस में एसिड हमले की पीड़िता का किरदार निभाया, तो इस के प्रदर्शन से पहले वे दिल्ली स्थित जेएनयू पहुंच गईं. और उन्होंने न सिर्फ अपनी हिंदूविरोधी छवि को पुख्ता कर डाला, बल्कि वे तथाकथित राष्ट्रवादियों के निशाने पर आ गईं. जिस का खमियाजा उन की फिल्म ‘छपाक’ को भुगतना पड़ा. उन पर हिंदूविरोधी ही नहीं, राष्ट्रविरोधी होने के आरोप लगे. और राष्ट्रवादियों द्वारा ‘छपाक’ का बहिष्कार करने के ऐलान के बाद फिल्म को दर्शक नहीं मिल पाए.

बौलीवुड की राजनीतिक आवाज

‘छपाक’ के प्रदर्शन से ठीक पहले दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने ने उन के समय पर ग्रहण लगा दिया. यों तो उन के जेएनयू जाने पर जब देश के एक तबके ने उन के खिलाफ आवाज बुलंद की, तो दीपिका को बौलीवुड के अंदर के एक खेमे से जबरदस्त समर्थन मिला. इस से उन का मनोबल बढ़ा. ऊपर से उसी वक्त बीबीसी सहित कई समाचार चैनलों ने दीपिका पादुकोण को बौलीवुड की राजनीतिक आवाज का तमगा दे दिया. बीबीसी ने तो साफसाफ कह दिया कि बौलीवुड को राजनीतिक आवाज के रूप में दीपिका पादुकोण मिल गई.

ड्रग्स को ले कर फंसीं

अब जबकि ड्रग्स के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर चुका है, तो सिर्फ उन के समर्थक ही नहीं, बौलीवुड का एक खेमा लगातार कह रहा है, ‘यह बौलीवुड की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.’ कुछ वकील समाचार चैनलों पर आ कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं. उन की राय में महज व्हाट्सऐप चैट से कोई भी इंसान ड्रग्स के सेवन या व्यापार का दोषी नहीं हो जाता है. वहीं, कुछ लोग दीपिका पादकोण को नशेड़ी गैंग की मुखिया बता रहे हैं.

ये भी पढे़ं- बॉडी कलर का मजाक उड़ाने वालों पर भड़की शाहरूख की बेटी सुहाना तो लोगों ने पूछा ये सवाल

मैनेजर द्वारा व्हाट्सऐप चैट संभाल कर रखने के लिए भी दीपिका ही दोषी:

ड्रग्स मामले में दीपिका से पूछताछ के बाद कुछ लोग खुलेआम टीवी चैनलों पर आ कर इन कलाकारों के साथ ही पूरे बौलीवुड को अपराधी करार देने पर तुले हैं. यह सभी दावा कर रहे हैं कि बौलीवुड के 90 प्रतिशत लोग ड्रग्स से जुड़े हुए हैं. जब उन्हें यह बात पता थी, तो अब तक वे सभी चुप क्यों थे. वैसे, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बौलीवुड में हर खुशी के मौके पर जश्न की पार्टी में शराब जम कर परोसी जाती है. और यह आज से नहीं, बल्कि कई दशकों से होता आया है. ऐसे में जांच एजेंसी की तरफ से किसी निर्णय पर पहुंचने तक हर किसी को जांच एजेंसी के साथ सहयोग का रवैया अपनाना चाहिए.

जहां तक दीपिका पादुकोण का सवाल है कि वे ड्रग्स लेती हैं या लेती थीं, इस सच को तो उन से बेहतर कौन जान सकता है. अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के समक्ष सारा सच दीपिका ने उजागर किया या नहीं, पता नहीं, पर ऐसे मन जा रहा है कि दीपिका पादुकोण का दावा है कि उन्हें उन की मैनेजर करिश्मा प्रकाश, जया साहा व ‘क्वान’ कंपनी ने फंसाया है. अब दीपिका को एहसास हो रहा है कि करिश्मा प्रकाश के साथ उन के मोबाइल चैट जानबूझ कर संग्रहीत किए गए थे. बाद में करिश्मा ने अपनी सहकर्मी जया साहा के साथ यह चैट शेयर की जिन को ले कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच कर रहा है. दीपिका यह भी दावा कर रही हैं कि उन्हें पता नहीं है कि उन के मोबाइल स्क्रीनशौट क्यों रखे गए थे.

अगर उन की मैनेजर ने व्हाट्सऐप चैट संभाल कर रखी, तो भी इस में दीपिका पादुकोण की ही गलती है. दीपिका पादुकोण की गलती यह है कि वे अपने बिजनैस मैनेजर व पीआर कंपनी पर आंख मूंद कर यकीन कर उन के इशारों पर नाचती क्यों रहीं? फ़िल्मी कलाकार अकसर अपने मोबाइल फोन अपने पीआर अथवा बिजनैस मैनेजर को पकड़ा देते हैं.

यही नहीं, कलाकारों को अपने पीआर और बिजनैस मैनेजर के सामने नतमस्तक होते हुए भी देखा है. कई बार पत्रकारों से दूरी बनाने के लिए भी कलाकारों को अपने पीआर या बिजनैस मैनेजर के कंधे पर बंदूक रख कर चलाते देखा गया है. जबकि हर कलाकार चाहे तो हर पत्रकार के बारे में जानकारी रखते हुए उन के संपर्क में रह कर ज्यादा अच्छे ढंग से अपना प्रचार कर सकता है. पर वे ऐसा नहीं करते. जबकि, 20 साल पहले ऐसा नही था. तब कलाकार के पास बिजनैस मैनेजर व पीआर की लंबीचौड़ी फौज नहीं हुआ करती थी.

आज कई पत्रकार दोस्त बताते हैं कि उस ने ‘फलां’ कलाकार को एसएमएस या व्हाट्सऐप संदेश भेजा था इंटरव्यू के लिए, तो उस ने जवाब भेज दिया कि उन के पीआर से बात की जाए. आखिर, एक कलाकार अपने पीआर या बिजनैस मैनेजर पर इतना निर्भर कैसे हो सकता है? उस का अपना विवेक कहां रहता है? बहरहाल, अब जो कुछ सामने आ रहा है, शायद उस से हर कलाकार कुछ सबक सीखेगा.

मैनेजर पर निर्भरता बड़ी गलती

इंसान के अंदर अगर जबरदस्त प्रतिभा है, समय का धनी है, और उसे बौलीवुड में बिना संघर्ष किए पहली ही फिल्म से जबरदस्त शोहरत मिल जाए, तब तो वह अपनेआप को खुदा ही समझने लगता है. उस वक्त सफलता का नशा उस के सिर पर चढ़ कर जिस तरह से बोलता है, उस के चलते वह अपने विवेक का उपयोग करना भूल जाता है. फिर धीरेधीरे वह अपने परिवार, समाज, दोस्तों से भी दूर चला जाता है. मजेदार बात यह है कि उसे इस बात का एहसास तक नहीं होता. पहली सफलता मिलते ही उस के इर्दगिर्द बौलीवुड की कार्यशैली के अनुरूप अलग तरह के चापलूसों व चने के झाड़ पर चढ़ाने वालों की टोली जमा हो जाती है. देखते ही देखते वह पीआर मैनेजर, बिजनैस मैनेजर जैसे इंसानों की लंबीचौड़ी फौज खड़ी कर,  उसी के इशारों पर सारे निर्णय लेने लगता है.

ऐसा करते समय वह भूल जाता है कि उस के अंदर की कार्यक्षमता, प्रतिभा, पसंदनापंसद, रिश्ते, मानवीय स्वभाव आदि को वे लोग बेहतर ढंग से कैसे समझ सकते हैं जिन्हें उस ने खुद ही अपने इर्दगिर्द सफलता के नशे में चूर हो कर नियुक्त किया है. हकीकत में होता यह है कि बौलीवुड में सफलता मिलते ही जिन लोगों को वह अपने आसपास जमा करता है, वे लोग उस की सोच व विचारों को आगे बढ़ाने की अपेक्षा अपनी सोच व विचारों के अनुरूप उसे ढालना शुरू कर देते हैं. और इंसान कब अपनी जड़ों को भुला बैठता है, इस का एहसास उसे नहीं होता. वह सफलता की ओर बढ़ता जाता है और दूसरों, खासकर बिजनैस मैनेजर व पीआर, पर उस की निर्भरता बढ़ती जाती है.

हजार करोड़ रुपए दांव पर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच के बाद दीपिका पादुकोण को आरोपी ठहराता है या उन्हें बरी करता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. मगर इस से उन के कैरियर पर गहरा असर हुआ है. उन से जुड़े कई निर्माता परेशान हैं क्योंकि बौलीवुड से गंदगी की सफाई अभियान से जुड़े लोग और राष्ट्रवादी नशेड़ी गैंग के सभी कलाकारों, जिन में दीपिका पादुकोण प्रमुख हैं, की फिल्मों का बहिष्कार करने की बातें कर रहे हैं. इस से फिल्म निर्माताओं के 1,500 करोड़ रुपए दांव पर लग गए हैं. ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण फंस गईं, तो बौलीवुड को 1,500 करोड़ रुपए का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

सब से पहले क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक फिल्म ‘83’ पर असर पड़ेगा. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाया है, जबकि कपिल देव के किरदार में दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह हैं. इस फिल्म का दीपिका पादुकोण ने साजिद नाडि़यादवाला,  फैंटम और रिलायंस के साथ मिल कर सहनिर्माण भी किया है. लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल को प्रदर्शित होनी थी, मगर कोरोना महामारी व लौकडाउन के चलते प्रदर्शित नहीं हो पाई, अब इसे दिसंबर में प्रदर्शित करने की योजना है.

इस के अलावा, ‘महाभारत’ (600 करोड़), शकुन बत्रा की अनाम डार्क रोमांटिक फिल्म (100 करोड़), लव रंजन की अनाम फिल्म (80 करोड़), प्रभास  जिस का नामकरण ‘महानटी’ अथवा ‘सिनेमा एक्सप्रेस’ करने की बात चल रही है (400 करोड़), अमेरिकन कौमेडी फिल्म ‘द इंटर्न’ का हिंदी रीमेक (50 करोड़), ‘पठान’, ‘राना’ (150 करोड़), सपना दीदी की बायोपिक फिल्म ‘रानी’, अमेरिकन फिल्म ‘एक्स एक्स एक्स 4’ (लगभग 900 करोड़ रुपए) अब अधर में लटक गई हैं. इन में से कुछ फिल्मों का दीपिका सहनिर्माण भी कर रही हैं.

डिप्रैशन की वजह?

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग्स को ले कर व्हाट्सऐप चैट सामने आने के बाद कंगना रानौत ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ड्रग्स लेने से इंसान डिप्रैशन में जाता है.’ मगर मनोचिकित्सक पूर्णरूपेण इस से सहमत नहीं हैं. उन की राय में इंसान जब भावनात्मक रूप से कमजोर हो और भावनात्मक रूप से परेशान हो, उस वक्त लोगों का साथ न मिलने पर डिप्रैशन में जाता है. तो दीपिका पादुकोण के डिप्रैशन में जाने की सब से बड़ी वजह रणबीर कपूर के संग अलगाव को माना गया.

ये भी पढ़ें- बिना सच जाने किसी को दोषी मानना ठीक नहीं – शमीन मन्नान

वास्तव में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से स्टार बनने के बाद 2008 में दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक कौमेडी फिल्म ‘बचना ऐ हसीनो’ की. उस की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच रिश्ता स्थापित हो गया. दीपिका ने रणबीर कपूर संग अपने रिश्ते को छिपाने के बजाय खुल कर बात की थी. उन्होंने अपने गले पर रणबीर कपूर के नाम का टैटू भी गुदवाया था. उस रिश्ते से उन के अंदर काफी बदलाव आ गया था और वे खुद को सामाजिक रूप से भी जिम्मेदार होने का एहसास कराने लगी थीं. लेकिन फिर रिश्ता टूट गया. इस से उन के दिल को गहरी चोट लगी थी.

वर्ष 2010 के अंत में दीपिका ने रणबीर कपूर पर बेवफाई करने का आरोप लगाया था, जिसे बाद में रणबीर कपूर ने स्वीकार भी कर लिया था. उस बातचीत में दीपिका ने कहा था, ‘मेरे लिए सैक्स केवल शारीरिक सुख का मसला नहीं है, बल्कि इस में भावनाएं शामिल हैं. जब मैं किसी रिश्ते से जुड़ी, तो मैं भटकी नहीं, धोखा नहीं दिया. अगर मुझे बेवकूफ बनाया जा जा रहा हो, तो मैं ऐसे रिश्ते में क्यों रहूंगी? बेहतर होगा कि आप सिंगल रहें और मस्ती करें. लेकिन हर कोई ऐसा नहीं सोचता.”

वक्त बदला और 2013 में दीपिका पादुकोण व रणबीर कपूर के बीच गिलेशिकवे मिट गए. दोनों ने एकसाथ अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में अभिनय किया. इस के बाद 2015 में ‘तमाशा’ फिल्म भी की. पर इस से पहले 2012 से दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ रिश्ता जोड़ लिया था, जिन के साथ उन्होंने 14 नवंबर, 2018 को विवाह रचाया. मगर रणबीर कपूर से संबंधविच्छेद के चलते 2011 में दीपिका पादुकोण डिप्रैशन का शिकार हो चुकी थीं.

2016 में एक मुलाकात में दीपिका पादुकोण ने हमें बताया था कि जब वह डिप्रैशन का शिकार हुई, तब उन की मां बैंगलौर से मुंबई उन के साथ रहने आ गई थी. परिवार व मां के साथ ने उन्हे डिप्रैशन से उबरने में मदद की थी.

‘लिव लव लाफ’ एनजीओ

ऐसा समय भी आया जब दीपिका ने दूसरों को भी डिप्रैशन से उबारने व डिप्रैशन को ले कर जागरूकता फैलाने के मकसद से अपना एनजीओ ‘लिव लव लाफ’ शुरू किया. फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन से पहले ‘लिव लव लाफ’ संस्था के संदर्भ में दीपिका पादुकोण ने कहा था, ‘हम अपनी संस्था द्वारा डिप्रैशन को ले कर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना चाहते हैं, क्योंकि इस के प्रति लोगों को बहुत कम जानकारी है. इस बारे में लोग ज्यादा खुल कर बात नहीं करते हैं. किसी डाक्टर के पास जाना हो या किसी को बताना हो कि मेरे साथ ऐसा हो रहा है तो बहुत घबराहट के साथ, बड़ी हिचक के साथ बात करते हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि मानसिक बीमारी यानी मैंटल हैल्थ को हम सभी स्वीकार करें. इसीलिए हम अवेयरनैस पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.’

बहरहाल, दीपिका पादुकोण के रूप में बौलीवुड की एक सुपरस्टार, खूबसूरत व सम्मानित अभिनेत्री अजीबोगरीब जाल में फंस गई हैं, जिस का उन के कैरियर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री के भीतर व बाहर उन के शुभचिंतकों की कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें- सुशांत से ब्रेकअप पर बोलीं सारा अली खान, करते थे ये डिमांड

जानें सुशांत के सुसाइड के बाद किस पर भड़की दीपिका पादुकोण, लगाई लताड़

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग स्किल्स की बात करें तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी एक्टिंग कायल है. बीते दिनों सोशलमीडिया पर दीपिका की सुशात की परफॉर्मेंस रेटिंग को टौप पर बताने वाली एक वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं डिप्रेशन की बात की जाए तो दीपिका ने हाल ही में सुशांत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद लगातार इंस्टा पर पोस्ट डालती नजर आईं. अब हाल ही में दीपिका ने सुशांत की वायरल फोटोज को लेकर पापाराज्जी को जमकर लताड़ लगाई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

फोटोज और वीडियोज पर भड़की दीपिका

deepika-padukone

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद पापाराज्जी उनके पुराने वीडियोज और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. साथ ही मीडिया फोटोग्राफर्स ने वीडियो और फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी इजाजत के बिना इन फोटोज और वीडियोज को इस्तेमाल करना मना है.’ जिसे देखने के बाद दीपिका (Deepika Padukone) को बेहद गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कमेंट लिखा, ‘ठीक है… लेकिन क्या ये आपके लिए ठीक है कि आप इन वीडियोज और फोटोज को न सिर्फ पोस्ट करें बल्कि उनके (सुशांत) परिजनों की इजाजत के बिना इससे पैसे भी कमाएं.’

 

View this post on Instagram

 

🤝 #youarenotalone

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!

दीपिका की अंकिता संग सुशांत की फोटोज हुई वायरल

बीते दिनों जहां सोशलमीडिया पर फैंस स्टार किड्स को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं फैंस दीपिका और अन्य स्ट्रगल करने वाले स्टार्स को सपोर्ट कर रहे हैं. वैसे तो दीपिका पादुकोण और सुशांत सिंह राजपूत कभी सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नहीं देखे गए लेकिन सुशांत अदाकारा के एक बेहद बड़े फैन थे.

 

View this post on Instagram

 

Deepika about Sushantsinghrajpuat So sweet of her #deepikapadukone #Sushantsinghrajput Cr. @mainbhimeme

A post shared by sushantsinghrajput (@sushantsinghrajput_f.c) on

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी कुछ पुरानी फोटोज और वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें सुशांत अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ दीपिका पादुकोण संग फोटोज क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत की औनस्क्रीन बहन को फिर आई उनकी याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

‘अलादीन’ एक्ट्रेस नाओमी स्कॉट ने किया दीपिका पादुकोण को लेकर एक बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

डिज़नी फिल्मों ने पिछले साल अपने दर्शकों को बहुत सारी रोमांचकारी फ़िल्में दी,जिन्होंने नयी पीड़ी के लिए पात्रों को एक नए अंदाज़ में पेश किया.द लायन किंग से लेकर फ्रोजन 2 तक, यह डिज्नी के प्रशंसकों के लिए एक एक्शन से भरपूर वर्ष था. दुनिया भर में बड़े पर्दे पर हिट होने वाली ऐसी ही एक फिल्म थी ‘अलादीन’ जिसमें विल स्मिथ, नाओमी स्कॉट और मेना मसूद थे. गाइ रिची के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के किसी बड़े रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा, लेकिन दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही.

अभिनेत्री नाओमी स्कॉट, जिन्हें लिव-एक्शन अलादीन फिल्म में राजकुमारी जैस्मीन के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए काफी सराहा गया था, ने हाल ही में एक बहुत ही दिलचस्प खुलासा किया है की किस तरह उनके एक क्रू मेम्बर ने उन्हें फिल्म ‘राम लीला’ के गीत ‘नंगाडा संग ढोल बाजे’ देखकर उन्हें दीपिका पादुकोण समझ लिया था और नाओमी ने इस बात को पसंद किया और अपने क्रू मेम्बर को ठीक भी नहीं किया.क्यूंकि वो दीपिका को बहुत पसंद करती है.

 

View this post on Instagram

 

✨✨✨Charlies Angels ✨✨✨

A post shared by Naomi Scott (@naomigscott) on

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर वीडियो पोस्ट करके फंसे पति अभिनव कोहली, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

दरअसल बात तबकी है जब अलादीन की रिलीज़ के समय बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में, जब साक्षात्कारकर्ता हारून रशीद ने उनसे पूछा कि क्या राजकुमारी जैस्मिन दीपिका पादुकोण से प्रेरित हैं, तो नाओमी स्कॉट ने कहा, “मुझे आपको यह मजेदार कहानी बतानी है. क्या आप ‘नंगाडा संग ढोल’ जानते हैं? मैं इसे सेट पर प्ले कर रही थी ,क्यूंकि ये song मुझे बहुत पसंद था. मेरे पास एक अमेरिकी कलाकार और क्रू मेम्बर था.तभी अचानक किसी ने कहा , ‘ओह, यह बहुत सुंदर है, नाय, क्या यह तुम हो?और जैसा की मैंने कहा हां मै हूं ,मै हूं.”

नाओमी स्कॉट ने कहा, “मैंने खुद से सोचा, की आपकी तुलना किसी भी बदतर लोगों से की जा सकती है.लेकिन मैं खुस थी की मेरी तुलन जिससे हुई वो दीपिका थी, मुझे लगता है कि वह बहुत सुंदर है.”

ये भी पढ़ें- सगाई की खबरों के बीच मंगलसूत्र और चूड़ा पहने नजर आईं हिमांशी खुराना, Photos Viral

शादी से लेकर पार्टी तक परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये 6 ब्लाउज

बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फैशन सिंपल के साथ फैशनेबल है. कूल पैंटसूट और फॉर्मल सूट से लेकर साड़ी तक दीपिका लुक बेहद खूबसूरत है. वहीं ट्रेडीं साड़ियों के साथ फैशनेबल ब्लाउज आपके लुक को चार चांद लगा सकते हैं. आज हम आपको दीपिका के कुछ ट्रैंडी और फैशनेबल ब्लाउज के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी हो या पार्टी कहीं भी आसानी से कैरी करके अपने लुक को खूबसूरत बना सकते हैं.

1. दीपिका बौटम नेक ब्लाउज है परफेक्ट

अगर आप पार्टी में साड़ी के साथ कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो दीपिका का बौटम नेक ब्लाउज परफेक्ट है. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ अगर ज्वैलरी की बात करें तो आप हैवी इयरिंग्स कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन टिप्स: समर में दिखें हौट और कूल

2. ब्लाउज का बो नेक फैशन

 

View this post on Instagram

 

keep your face to the sun and you will never see the shadows…?

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अगर आप कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण का बो नेक फैशन ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को नया और शानदार बनाने में मदद करेगा.

3. डीप नेक ब्लाउज करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अगर आप डीप नेक ब्लाउज ट्राय करना चाहते हैं तो दीपिका का हाफ स्लीव विद डीप नेक ब्लाउज ट्राय करें. हैवी कारीगरी वाली साड़ी के साथ आप डीपनेक ट्रैंडी ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. वाइट साड़ी के साथ करें ट्राय ये ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अगर आप सिंपल साड़ी के साथ ट्रैंडी ब्लाउज ट्राय करना चाहते हैं तो दीपिका के वाइट साड़ी के सौथ कौम्बिनेशन वाले ब्लाउज को ट्राय करें. ये आपके लुक को किसी फैमिली गैदरिंग में परफेक्ट लुक देगा.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं ये असली दुल्हनें, आप भी ट्राय करें इनके लुक

5. फुल स्लीव वाला ब्लाउज ट्राय करें

 

View this post on Instagram

 

much to celebrate…?

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अगर आप हैवी लहंगे के साथ कुछ सिंपल और ट्रैंडी ब्लाउज ट्राय करना चाहते हैं तो ट्राय करें दीपिका का ये सिंपल फुलस्लीव ब्लाउज विद डीपनेक ब्लाउज ट्राय करें.

6. प्रिंटेड साड़ी के साथ ट्राय करें 

 

View this post on Instagram

 

Deepika Padukone wearing @sabyasachiofficial ? #Throwback #DeepikaPadukone #DeepikaPCrazens

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapcrazens) on

अगर आपके पास प्रिंटेड साड़ी है तो उसके साथ दीपिका का ये स्लीवलेस ब्लाउज ट्राय करें. ये आपके लुक को फैशनेबल दिखाने में मदद करेगा.

फिर लौटा शौर्ट हेयर का फैशन, दीपिका से लेकर तापसी तक कर चुकीं हैं ट्राय

बौलीवुड एक्ट्रेसस हमेशा एक नया ट्रेड सेट करती हैं. चाहे वह फैशन हो या कोई फिल्म. हाल ही में रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक इंस्पायर्ड कर रहा है. दरअसल फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रूमी देव के किरदार में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक शौर्ट हेयर में है. फिल्म के फर्स्ट लुक में दीपिका पादुकोण ब्लैक रंग की हाई नेक के साथ बेज कलर की स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. आज हम आपको बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ऐसे ही शौर्ट हेयर लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.

1. दीपिका का शौर्ट हेयर लुक है खूबसूरत

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में शौर्ट हेयर करवाएं है, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. औरेंज कलर की सिंपल ड्रेस के साथ शौर्ट हेयर लुक आपकी पर्सनैलिटी के लिए परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

?#chhapaakpromotions

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- 14 साल की उम्र में ही मौसी करीना की तरह स्टाइलिश हैं करिश्मा कपूर की बेटी समायरा

2. तापसी का साड़ी फैशन विद शौर्ट हेयर फैशन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

When in Goa……

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में इंडियन आउटफिट के साथ शौर्ट हेयर ट्राय करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस तापसी पन्नू का ये फैशन परफेक्ट है. ये आपके लुक को नया बनाने में मदद करेगा.

3. औफिस लुक के लिए परफेक्ट है शौर्ट हेयर लुक

 

View this post on Instagram

 

CHECK MATE ? . . . ?: @sanamratansi ?: @rosbelmonte ?: @hairstylist_madhav ?: @rishabhkphotography

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

अगर आप औफिस जाने के लिए कोई नया लुक ट्राय करना चाहती हैं तो यामी गौतम का शौर्ट हेयर लुक जरूर ट्राय करें. आप इस लुक के साथ चेक पैटर्न वाला कोट और पैंट या स्कर्ट ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

4. कंगना रनौत का लुक है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो शौर्ट हेयर विद साड़ी फैशन जरूर ट्राय करें. ये लुक आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा.

5. दंगल गर्ल का लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

@sanyamalhotra_ Remember those crazy dance moves????? Let’s get together to share that groovy mood again.?? @kitkatindia

A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on

बौलीवुड में अपनी पहली फिल्म से धमाल मचाने वाली दंगल एक्ट्रेस फातिमा शेख का शौर्ट हेयर लुक उनकी पर्सनैलिटी पर जंच रहा है. आप इस लुक को औफिस से लेकर घूमने जाने के लिए भी ट्राय कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें