अनुज के इस बड़े फैसले से अनुपमा के पैरों तले खिसकी जमीन

टीवी शो ‘अनुपमा’ में माया अपने चाल में कामयाब हो गई और वह छोटी अनु को हमेशा के लिए अनुज और अनुपमा से दूर ले गई. माया ने एक तीर से दो निशाने लगाए. एक तरफ उसे अपनी बेटी मिल गई और दूसरी ओर अनुपमा-अनुज के रिश्ते पर ग्रहण भी लगा दिया. छोटी अनु के जाने से अनुज बावला हो गया है और वह अनुपमा से नफरत करने लगा है. वह कहता है कि अनुपमा के साथ उसे घुटन होती है. ये सुन अनुपमा टूट जाती है.

अनुपमा-अनुज के रिश्ते को सुधारने आए उनके दोस्त

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा के दोस्त देविका और धीरज दोनों को समझाते हैं कि जो बीत गया उसे भूल जाओ. अनुपमा अपनी दोस्त को रोते हुए अपना दिल का बताती है, वहीं अनुज भी अपने मन की भड़ास निकालता है. देविका और धीरज अनुपमा और अनुज को अपनी इंस्पिरेशन बताते हैं, लेकिन अपने इंस्पिरेशन को ऐसा टूटता देख उन्हें भी डाउट होने लगा है. हालांकि, वे उन्हें समझाने की पूरी कोशिश करते हैं. देविका अनुपमा से कहती है कि अनुज को अपने अंदर के नफरत को निकालना पड़ेगा, वरना नफरत और रिश्ते में से कोई एक छूट जाएगा.

 

शाह हाउस में होगा होली सेलिब्रेशन

दूसरी ओर शाह हाउस में होली की तैयारियां होती हैं. शाह हाउस में होली सेलिब्रेट की जाएगी. पाखी और परी की पहली होली है, साथ ही तोषू भी ठीक हो रहा है. इस बात से पूरा परिवार बहुत खुश है. वह अनुपमा को होली के मौके पर ये बात बताने की प्लानिंग कर रहे हैं. बापू जी अनुपमा को फोन कर पूरे कपाड़िया परिवार को होली के लिए बुलाते हैं. सभी राजी हो जाते हैं, लेकिन अनुज साफ-साफ मना कर देता है कि वह नहीं जाएगा और कोई उसे फोर्स नहीं करेगा.

 

अनुज ने मारा अनुपमा को ताना

अनुपमा कमरे में जाती है और बताती है कि माया ने फोन किया था कि वह कभी-कभी छोटी अनु से बात कर सकती है. वह हर रोज उससे बात नहीं कर सकती, वरना उसे उनकी याद आएगी. अनुज चुपचाप उसकी बातें सुनता रहता है. इतने में अनुपमा अनुज से एक नई शुरुआत करने की बात कहती है. वह होली और देविका-धीरज की शादी की तैयारियों में शामिल होने के लिए अनुज को मनाने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज उसे ताना मारता है कि वह इतनी जल्दी कैसे आगे बढ़ सकती है. वह साफ मना कर देता है कि वह देविका-धीरज की शादी में शामिल नहीं होगा.

 

अनुज ने लिया ये फैसला

यही नहीं, अनुज एक और फैसला लेता है कि अब वह अब उस कमरे में नहीं रह सकता है. अनुपमा पूछती है कि क्या वह उसकी वजह से ऐसा कदम उठा रहा है. अनुज बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है. अनुपमा का रो-रोकर बुरा  हाल हो जाता है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अकेले शाह हाउस में होली सेलिब्रेट करने जाती है. धीरज अनुज को समझाता है कि उसके बिना अनुपमा की होली बेरंग है. अब देखना होगा कि अनुज होली में शामिल होता है या नहीं.

दलजीत कौर ने संगीत सेरेमनी में इस गाने पर डांस कर दूल्हे राजा को किया इंप्रेस

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी नई जिंदगी में कदम रखने जा रही हैं. शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत कौर मशहूर बिजनेसमैन निखिल पाटेल के साथ शादी के बंधन में बंधे जा रही हैं. सोशल मीडिया पर लगातार दलजीत कौर की दूसरी शादी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होती नजर आ रही हैं. वेडिंग फंक्शंस में दलजीत कौर हैप्पी ब्राइड की तरह की खिलखिलाती दिख रही हैं. केवल दलजीत ही नहीं इस वेडिंग फंक्शंस में उनकी ब्राइड्समेड भी खूब जंच रही हैं. सोशल मीडिया पर दलजीत की संगीत सेरेमनी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें दलजीत (Dalljiet Kaur ) अपनी गर्ल गैंग के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस देती नजर आई हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

दलजीत कौर ने संगीत सेरेमनी में दी स्पेशल परफॉर्मेंस
सोशल मीडिया पर हर तरफ इनके डांस की स्पेशल वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. कई वीडियोस तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे दलजीत कौर अपनी संगीत सेरेमनी धुआंधार डांस करती दिखाई दे रही हैं. एक नहीं दो नहीं दलजीत कौर ने अपनी दोस्तों के साथ कई बॉलीवुड गानों पर कदम थिरकाए हैं. दलजीत कौर की ब्राइडमैड बन करिश्मा तन्ना रिद्धि डोगरा और सनाया ईरानी ने भी स्पेशल परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने साजन जी घर आए पर धुआंधार डांस किया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

बेटे ने दिया स्पेशल परफॉर्मेंस

केवल दलजीत के दोस्तों ने ही नहीं बल्कि उनके बेटे और उनके होने वाले पति ने भी इस महफिल में खूब धूम मचाई है. बेटे ने मां के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस रेडी की थी. वायरल हो रही वीडियो में बेटे को यू डांस करता देख दलजीत कौर काफी इमोशनल होती नजर आईं.

दलजीत कौर के चाहने वाले उनकी मजेदार वीडियोस इंटरनेट पर साझा करते नजर आ रहे हैं. शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें भी इस इंटरनेट पर देखने को मिल रही हैं.

पति को लेकर परेशान हुई अनुपमा, अनुज ने कही ऐसी बात टूट गई अनु

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण टीआरपी लिस्ट में तो नंबर वन पर आ गया है, लेकिन दर्शक करंट ट्रैक से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. ‘अनुपमा‘ (Anupama) में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि छोटी अनु उन्हें छोड़कर चली गई है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में देखने को मिला कि छोटी अनु मायूस होकर माया के साथ चली जाती है. उसके जाते ही अनुज-अनुपमा की जिंदगी में गृहण लग जाता है, क्योंकि अनुज अपना होश खो बैठता है और बेटी की यादों में ही गुम रहता है. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

अनुज-अनुपमा को याद कर फूट-फूटकर रोएगी छोटी अनु

अनुपमा‘ में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा से दूर होकर छोटी अनु जरा भी खुश नहीं रहती है. वह बार-बार उनकी तस्वीरें देखती है. माया उसे समझाती है कि वह उसे इतना प्यार देगी कि छोटी अनुज और अनुपमा को भूल जाएगी. लेकिन छोटी उसकी इस बात पर गुस्सा हो जाती है और रोने लगती है। ऐसे में माया कहती है कि अगर छोटी उनके पास वापिस जाना चाहती है तो वह उसे भेज देगी। लेकिन छोटी कहती है, “मैं आपको अकेले छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी

 

छोटी अनु के जाने पर खुद को कोसेगा अनुज

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु के जाने के बाद अनुज खुद को कोसता है. वह कहता है कि उसके मां-बाप की डेथ उसकी वजह से हुई. वह मुक्कू की शादी के लिए भी खुद को जिम्मेदार मानता है और छोटी के जाने के लिए भी खुद को ही दोषी समझता है. वह ऑफिस तक नहीं जाता और छोटी के खिलौनों के आसपास बैठकर ही वक्त बिताता है.

 

अनुपमा की तरफ देखेगा भी नहीं अनुज

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. अनुज के कारण किचन में आग लग जाती है, लेकिन अनुपमा वक्त पर आकर उसे संभाल लेती है. अनुपमा अनुज को समझाने की कोशिश भी करती है, लेकिन वह उसे अनदेखा करके चला जाता है. यहां तक कि छोटी का वीडियो कॉल आने पर भी अनुज बुरी तरह अनुपमा को नजरअंदाज करता है. अनुज की हालत देखकर अनुपमा कहती है, “ऐसे में तो अनुज डिप्रेशन में चले जाएंगे.” वह उससे बात करने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज उसे जरा भी भाव नहीं देता.

8 साल बाद दूसरी शादी करेंगी TV एक्ट्रेस दलजीत कौर, 40 की उम्र में बनेंगी दुल्हन

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं. वह यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल के डेट कर रही हैं. दोनों के रोमांटिक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. फिलहाल, दलजीत कौर के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. उनकी मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि दलजीत कौर की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट के साथ हुई थी. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और दोनों का तलाक हो गया था. वहीं, दलजीत कौर के साथ होने वाले पति निखिल पटेल पहले से शादीशुदा है और उनकी दो बेटिया हैं.

दलजीत कौर की मेहंदी का वीडियो

दलजीत कौर की मेहंदी फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दलजीत कौर के हाथों पर मेहंदी लगाई जा रही है. इसके बाद वह अपने हाथों में रची मेहंदी को दिखाते हुए नजर आ रही हैं. दलजीत कौर अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसका नजारा वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. बता दें कि दलजीत कौर ने उनकी और निखिल पटेल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. बातचीत से हुई शुरुआत बाद में प्यार में बदल गई.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

दलजीत कौर और शालीन भनोट की हुई थी शादी

बताते चलें कि दलजीत कौर और शालीन भनोट ने साल 2009 में शादी की थी. इन दोनों का रिश्ता जम नहीं पाया और दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया. दलजीत कौर ने शालीन भनोट पर कई आरोप लगाए थे. दलजीत कौर अपने बेटे जॉर्डन की अकेले परवरिश कर रही हैं. शालीन भनोट रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आए थे. यहां पर उन्होंने कहा था कि उनके और दलजीत कौर के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. इस पर दलजीत कौर ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि वह नहीं चाहती हैं कि उनके बारे में कुछ भी बोला जाए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saas Bahu Aur Betiyaan (@atsbb)

‘ये रिश्ता’ की ‘नायरा’ हुई बीमार, शिवांगी जोशी ने शेयर की अस्पताल की फोटो

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. जल्द ही एक्ट्रेस शालीन भनोट और ईशा सिंह के ‘बेकाबू‘ में भी नजर आएंगी. हालांकि उनका रोल शो में ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन प्रोमो में शिवांगी और जैन की केमिस्ट्री देख लोग भी ‘बेकाबू’ दिखाई दिये. इन सबसे इतर हाल ही में शिवांगी जोशी की तबीयत बिगड़ गई, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, शिवांगी जोशी को किडनी में इंफेक्शन हो गया है और इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी तबीयत पहले से कहीं बेहतर है. शिवांगी की पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सितारे तक उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

 

शिवांगी जोशी ने शेयर की फोटो 

शिवांगी जोशी ने हॉस्पिटल से फोटो शेयर की, जिसमें वह नारियल पानी के साथ पोज देती दिखाई दीं.  इस हालत में भी एक्ट्रेस मुस्कुराती हुई नजर आईं.  उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, “हेलो दोस्तों. बीते कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं.  मुझे किडनी में इंफेक्शन हो गया था, लेकिन आप लोगों को बताना चाहती हूं कि परिवार, दोस्तों, डॉक्टर, हॉस्पिटल स्टाफ और भगवान के रहमों करम से मैं अच्छा महसूस कर रही हूं.  ये आप लोगों को याद दिलाने के लिए है कि आप लोग अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का ख्याल रखें.  सबसे बड़ी बात पानी पीते रहें. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार.”

 

लोगों ने किया मैसेज 

शिवांगी जोशी ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, “मैं जल्द ही लौटूंगी. फिल्हाल धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं.” शिवांगी जोशी की इस पोस्ट पर टीवी सितारों ने कमेंट कर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. श्रद्धा आर्या ने लिखा, “अरे नहीं…जल्दी ठीक हो जाओ राजकुमारी. तुम्हें हमारा ढेर सारा प्यार. ” रुबीना दिलैक ने लिखा, “जल्दी से पूरी तरह ठीक हो जाओ.” सुधांशु पांडे ने लिखा, “तुम्हारे जल्दी ठीक होने की दुआ करता हूं.” इनके अलावा धीरज धूपर, श्रेणू पारेख, श्वेता तिवारी और चेतना पांडे जैसे सितारों ने भी कमेंट कर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की.

Anupamaa: महान बनने के चक्कर में अनुपमा हुई अनुज से दूर ,क्या खत्म होगा Maan का रिश्ता!

स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ की पूरी कहानी इन दिनों छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. शो में दिखाया जाएगा कि छोटी अनु, अनुज और अनुपमा को छोड़कर चली जाएगी. लेकिन उसके जाने के बाद अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां आ जाएंगी. ये दूरियां इस कदर बढ़ जाएंगी कि अनुज अपना 26 साल का प्यार भुला बैठेगा और अनुपमा को सारी चीजों का जिम्मेदार ठहराएगा. इससे जुड़ा रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है, जिसने फैंस का भी दिल तोड़ दिया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

क्या अनुज- अनुपमा हुए एक दूसरे से दूर!

अनुपमा के इस प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि छोटी अनु के जाने के बाद अनुज बिल्कुल बेसुध हो जाता है. अनुपमा उसे संभालने की कोशिश करती है, लेकिन वह उल्टा उसी पर भड़क जाता है. अनुज छोटी अनु की तस्वीरें देखकर आंसू बहाता है. ऐसे में अनुपमा उसके पास आकर कहती है, “सोएंगे नहीं तो नींद कैसे आएगी. छोटी को खोने का दुख मुझे भी है.” इसपर अनुज भड़क जाता है और कहता है, “क्या खोया है तुमने? तुम्हारे तीनों बच्चे तुम्हारे पास हैं. तुम्हारा पूरा परिवार तुम्हारे पास है. अकेला मैं रह गया हूं मैं. तुम्हारी ये बातें मुझे बार-बार छोटी अनु की याद दिलाती है. तुम्हारा साया मुझे अंधेरों में घेर लेता है. दम घुटता है मेरा तुम्हारे साथ, दम घुटता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुपमा का प्रोमो देखकर भड़के फैंस

अनुज के इस व्यवहार से अनुपमा बिल्कुल टूट जाती है और कांपने लगती है. ‘अनुपमा’ के इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस को भी झटका लगा. उन्होंने अनुज के साथ-साथ मेकर्स पर नाराजगी जहिर की, साथ ही अनुज की तुलना वनराज से भी की. एक यूजर ने प्रोमो वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “अनुज क्या पहले अंधा था. पहले उसे पता नहीं था कि अनुपमा के 3 बचे हैं. अनुज पर अब वनराज से भी ज्यादा गुस्सा आ रहा है. बेचारी अनुपमा क्या करे. उसके खुद के बच्चों को फेंक दे क्या अब. बुद्धू अनुज.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

नाराजगी दिखा रहे है दर्शक

‘अनुपमा’ के प्रोमो पर नाराजगी जाहिर करने वाले यहीं नहीं रुके. एक यूजर ने लिखा, “अनुपमा को देखकर लगता है कि सच में इतना अच्छा होना ठीक नहीं है.” एक यूजर ने अनुज पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, “सब के सब एक जैसे ही हैं. वनराज ने भी यही किया था. लेकिन अनुज तुम्हारे ऊपर तो शर्म आ रही है. तुमसे ये उम्मीद नहीं थी. यही था 25 साल का प्यार, ऐसे व्यवहार कर रहा है कल की आई बच्ची के लिए. खुद की बेटी होती तो पता नहीं क्या करता ये आदमी.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

YRKKH: अक्षरा ने दिखाया सच्चाई का आईना, खाली हाथ लौटा अभिमन्यु

स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीरियल के मेकर्स भी कहानी में जबरदस्त टर्न और ट्विस्ट लाने में कोई कसर नहीं छोड़ते और इसी वजह से प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर यह सीरियल टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. बीते दिनों सीरियल में देखने को मिला था कि अभिमन्यु ने आरोही से शादी के लिए मान जाता है. लेकिन अब अभि को अहसास हुआ है कि वह अक्षरा के बिना नहीं जी सकता. बीते एपिसोड में अभि अपनी अक्षु से प्यार का इजहार करता है. लेकिन अब कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा. आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का हाल बताते हैं.

 

अक्षरा के रिजेक्शन के बौखला जाएगा अभिमन्यु

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा अभिमन्यु अक्षरा द्वारा मिले रिजेक्शन को झेल नहीं पाएगा. कहानी में दिखाया जाएगा कि अक्षरा मंदिर से निकलकर सीधा अभिनव के गले लग जाती है और अभिमन्यु दोनों को देखता रहता जाता है. इसके बाद अभि नंगे पैर ही मंदिर से बाहर निकल जाएगा और वह सड़कों अकेले भटकता रहेगा. दूसरी तरफ बिरला हाउस में सब लोग अभिमन्यु को तलाश कर रहे होते हैं. पूरे घर में हंगामा खड़ा हो जाता है. इसके बाद घर के लोगों को अभि सड़क पर ही मिलेगा.

 

कसौली के जाएगी अक्षरा

इसके आगे कहानी में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु को छोड़कर अक्षरा कसौली के लिए निकल जाती है और वह अभिनव और अबीर के साथ अपने घर पहुंच जाती है. यहां पर अबीर अपने गंदे घर को देखकर हैरान रह जाता है लेकिन अक्षु अपने घर को पूरी तरह ठीक करने की बात कहती है. दूसरी तरफ अक्षरा और अभिमन्यु को मंदिर में साथ देखकर अभिनव अभी भी काफी परेशान है और वह खुद को ठीक से संभाल भी नहीं पाता. वह अपनी सारी परेशानी नीलम मां को बताता है और वह कहता है कि मैं मामूली सा ड्राइवर हूं लेकिन अगर अक्षरा मेरे साथ रहकर मेरा अहसान चुका रही है तो मुझे ऐसा नहीं चाहिए.

अक्षरा से रिश्ते तोड़ेगा अभिमन्यु?

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं की कहानी में आगे यह भी देखने के लिए मिलेगा कि अभिनव अक्षरा से कहता है कि जब आप ही पहले जैसी नहीं रही है तो आप घर को पहले जैसे क्यों बनाना चाहती है. इतना ही नहीं, वह खुद को अक्षरा का नाम का पति भी कहता है और बोलता है कि वह अभिमन्यु और अक्षरा के बीच में आ गया है और अब उसे जाना चाहिए. दूसरी तरफ अभिमन्यु भी आरोही को मंदिर में हुई सारी बातें बता देता है.

 

छोटी अनु ने खुद छोड़ा अनुज-अनुपमा का साथ, देखें वीडियो

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो की पूरी कहानी छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. जहां एक तरफ माया ने छोटी के दिमाग में जहर भर दिया है तो वहीं छोटी के जाने से अनुज और अनुपमा के बीच भी दूरियां आनी शुरू हो गई हैं. दुख की बात तो यह है कि इस ट्रैक ने दर्शकों को भी परेशान करके रख दिया है. बीते दिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा‘ में देखने को मिला कि माया छोटी अनु को लेकर अनुज और अनुपमा से मिलवाने आती है. अनुज और अनुपमा उसे मनाते हैं कि वह वहां रुक जाए और छोटी को कहीं न लेकर जाएं. लेकिन माया उसे ताना मारती है और खुद अनुज भी उसका साथ नहीं देता. हालांकि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivniyashahu (@shivniyashahu)

अनुपमा के सामने जाने का कारण बताएगी छोटी अनु

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु अनुपमा के गले लगकर भावुक हो जाती है और बताती है कि उसे अनुज व अनुपमा के साथ ज्यादा अच्छा लगता है। इसके साथ ही छोटी बोल पड़ती है कि मैं माया के साथ जाऊंगी, क्योंकि उन्होंने मुझे बताया कि वो अकेली हैं और आपके पास तो सब हैं। छोटी की बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

माया की क्लास लगाएंगा परिवार

एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा‘ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि माया अनुज और अनुपमा के बीच जाने की कोशिश करती है और छोटी को उनसे छीनने की कोशिश करती है. लेकिन पूरा परिवार उसका रास्ता रोककर खड़ा हो जाता है. माया उनसे पूछती है कि वह अनुज-अनुपमा से बात करना चाहती है तो लोग उसे रोक क्यों रहे हैं, लेकिन इसपर बा भी ताना मारती हैं कि ये अनुज-अनुपमा का घर है तो तू हमें रोकने वाली होती कौन है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुज-अनुपमा को छोड़कर चली जाएगी छोटी अनु

छोटी अनु अनुपमा से बताती है कि अगर वह यहां रही तो माया उन दोनों के बीच झगड़ा कराती रहेगी और छोटी को ले जाने के लिए दोनों को परेशान भी करेगी. छोटी अनु अनुपमा से जिद करती है कि वह उसे माया के साथ जाने दे और यह बात अनुज को भी समझा दें. ‘अनुपमा’ के प्रोमो वीडियो में भी देखने को मिला कि अनुपमा और अनुज रोते-रोते छोटी अनु को विदा करते हैं। दोनों उसकी कार के पीछे भी भागते हैं, लेकिन माया उसे लेकर चली जाती है.

Kundli Bhagya: 20 साल के लीप के बाद शो में हुई 3 नए एक्टर्स के एंट्री, देखें प्रोमो

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का ‘कुंडली भाग्य’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है. जल्द ही श्रद्धा आर्या के ‘कुंडली भाग्य’ में लीप आने वाला है, जिसमें एक साथ कई सितारों की भी एंट्री होने वाली है. हाल ही में कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में आने वाले लीप से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुआ है, जिसमें पारस कलनावत (Paras Kalnawat), सना सैय्यद (Sana Sayyad) और बसीर अली (Baseer Ali) भी नए किरदारों में नजर आए. इस प्रोमो वीडियो से जहां कुछ लोग खुश दिखाई दिये तो वहीं कुछ यूजर्स में नाराजगी भी नजर आई. ‘कुंडली भाग्य’ का यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

नया प्रोमो हुआ लॉन्च

‘कुंडली भाग्य’ के प्रोमो वीडियो में पारस कलनावत राजवीर लूथरा के रोल में दिखाई दिये, जो सबके दिलों में बसता है लेकिन उसके दिल में उसकी मां प्रीता बसती है. वहीं बसीर अली शौर्य लूथरा के रोल में दिखाई दिये, जो कि एक बड़े बाप की बिगड़ैल औलाद के तौर पर नजर आए. वहीं सना सैय्यद पलकी की भूमिका में दिखाई दीं, जो यूं तो लोगों की खूब मदद करती है, लेकिन गलत के खिलाफ भी मजबूती से खड़ी होती है. ‘कुंडली भाग्य’ के इस प्रोमो वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि शो एक लव ट्रायएंगल बनने वाला है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

कुंडली भाग्य’ को लेकर लोगों ने यूं दिये रिएक्शन

एंटरटेनमेंट से भरे ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के प्रोमो वीडियो को देखने के बाद लोग भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये दुख की बात है कि एक डल स्टोरी वाले शो में पारस कलनावत और सना जैसे शानदार कलाकारों की एंट्री हुई है. उनके इस टैलेंट का प्रयोग किसी अच्छी स्क्रिप्ट वाले शो में किया जा सकता था. एक अच्छे निर्देशक और एक अच्छे प्रोड्यूसर के साथ.” दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं जानती हूं कि लीप ठीक नहीं है, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि इसमें पारस को लिया है.” एक यूजर ने लव ट्रायएंगल पर तंज कसते हुए लिखा, “पूरी कोशिश है सीरियल को बंद नहीं करना चाहे कितना भी लीप लाने पड़े. लेकिन कहानी वही दोहराई गयी है कि 2 भाई और एक लड़की.”

बंगाली शादी के बाद व्हाइट साड़ी में पारसी दुल्हन बनीं कृष्णा मुखर्जी, देखें फोटोज

‘ये है मोहब्बतें’ से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी अपने प्यार चिराग बाटलीवाला (Chirag Batliwala) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 13 मार्च 2023 को कृष्णा मुखर्जी ने पहले बंगाली रीति-रिवाज से शादी की और फिर दोनों ने पारसी रीति-रिवाज से शादी की. उनकी पारसी वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. आइए आपको दिखाते हैं.

 

कृष्णा मुखर्जी की पारसी वेडिंग

‘नागिन’ एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी के पति चिराग बाटलीवाला पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में बंगाली शादी के बाद उन्होंने अपने पति के धर्म के अनुसार भी शादी रचाई. पारसी वेडिंग में कृष्णा और चिराग बहुत प्यारे लग रहे थे. चिराग ने पारसी ग्रूम लुक चुना था. उन्होंने व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पारसी टोपी भी पहनी थी. वहीं, कृष्णा मुखर्जी ने व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने सीधा पल्लू के साथ ड्रैप किया था और इसे एक स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GUPSHUP24X7 (@gupshup24x7)

कृष्णा मुखर्जी का पारसी लुक

एक्ट्रेस ने एक नेकलेस के साथ अपने लुक को सिंपल रखा था और मांग में लगे सिंदूर और चूड़ा को फ्लॉन्ट किया था. कम मेकअप और गजरे में बंधा बन उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था. वह अपने पारसी ब्राइडल लुक में बहुत सुंदर लग रही थीं. एक्ट्रेस के पारसी वेडिंग से कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में एक्ट्रेस को अपने पति चिराग के साथ रोमांटिक डांस करते हुए भी देखा गया. ब्राइडल एंट्री के दौरान भी वह अपने पति के साथ झूमते हुए नजर आईं.

कृष्णा मुखर्जी का बंगाली लुक

कृष्णा मुखर्जी ने अपनी बंगाली शादी में एकदम ट्रेडिशनल दुल्हन बनी थीं. उन्होंने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, जिस पर चौड़ा रेड बॉर्डर था. इसे एक्ट्रेस ने रेड ब्लाउज और रेड बॉर्डर वाले व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने डबल मोतियों का हार पहना था. माथा पट्टी और इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया था. ओवरऑल ब्राइडल लुक में कृष्णा की सुंदरता देखने लायक थी. चिराग भी बंगाली ग्रूम लुक में जच रहे थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GUPSHUP24X7 (@gupshup24x7)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें