ग्लोइंग स्किन के लिए ब्यूटी स्लीप है जरूरी

सोना किसे पसंद नहीं होता और अगर किसी दिन आपको ज्यादा सोने को मिल जाए तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता. सोने से ना केवल आपके शरीर को आराम मिलता है बल्कि आपका दिमाग भी शांत रहता है. जिसका सबसे ज्यादा फायदा आपके फेस को ही मिलता है इस नींद को ही ब्यूटी स्लीप कहते हैं.

1. पावर नेप

फेस की स्किन काफी मुलायम होती है. इसी वजह से उसका ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है .दिनभर की दौड़ भाग के बीच छुट्टी का दिन ही ऐसा होता है जो आपको अपने लिए मिलता है. इसलिए उस दिन चेहरे को पावर नैप देना आसान हो सकता है.  फेस पर वह पैक लगाएं जो फेस को ठंडक दे और आराम मिले. ऐसा करने से स्किन को राहत मिलेगी और फेस पर निखार आयेगा.

ये भी पढ़ें- लेजर ट्रीटमैंट से पाएं बेदाग स्किन

2. हाइड्रेटेड रहें

हाइड्रेटेड रहने का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी पी ले .कुछ भी पीने से पहले 10 बार सोचे. क्योंकि अच्छी नींद के लिए जितना खाना खाना जरूरी है ,उतनी ही जरूरी  आपकी ड्रिंक भी होती है. जब भी आप बाहर जाएं, तो थोड़ी थोड़ी देर में नारियल पानी ,नींबू पानी , ग्लूकोज पियें. ऐसा करने से आप डिहाइड्रेशन का शिकार नहीं होंगी और सेहत के साथ-साथ फेस की स्किन भी ग्लो करेगी.

3. मेकअप उतारे

सोने से पहले फेस को अच्छे से क्लीन करना जरूरी होता है .अक्सर लोग सोने से पहले आलस के कारण मेकअप रिमूव नहीं करते. ऐसा करने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और फेस की स्किन खराब हो जाती है.

4. तकिए से बचें

सोते समय अक्सर हम लोग कई बार तकिए को ऐसा रखते हैं कि सुबह के समय फेस पर तकिए के कवर के निशान दिखाई देते हैं. यही नहीं कई बार पिलो कवर से फेस पर रगड़ भी लग जाती है .जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है. इसलिए जरूरी है कि आप जब सोएं तो तकिए को ऐसी डायरेक्शन में रखें कि आपकी स्किन को नुकसान ना पहुंचे.

-ब्यूटी एक्सपर्ट निधि अस्थाना से बातचीत पर आधारित.

ये भी पढ़ें- जब कराएं पहली बार हेयर कलर

5 टिप्स: इन तरीकों से लगाएं हल्दी और पाएं टैनिंग से छुटकारा

गरमी बढ़ते ही हमारी स्किन प्रौब्लम की प्रौब्लम्स शुरू हो जाती हैं. जिनसे निपटने के लिए हमें कईं बार डौक्टर्स के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन इस बार हम आपको हर घर में मौजूद हल्दी के कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपको इस गरमी स्किन प्रौब्लम से होने वाली प्रौब्लम से छुटकारा तो मिलेगा ही. साथ ही आपको ग्लोइंग स्किन भी मिलेगी. आइए आपको बताते हैं, हल्दी के कुछ असरदार टिप्स…

1. हल्दी से पा सकते हैं टैन से छुटकारा

हल्दी और नींबू का रस मिलाएं औुीर 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो दें. इसके अलावा, थोड़ी से हल्दी को एक चम्मच मिल्क पाउडर, दो चम्मच शहद और आधे नींबू के रस में मिलाएं और सूखने तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद धो दें और फर्क देखें.

ये भी पढ़ें- बाल बढ़ाने के 4 बेहतरीन टिप्स

2. ग्लोइंग स्किन के लिए हल्दी है बेस्ट

हल्दी और बेसन के फेसपैक को हमेशा से ही स्किन को ग्लो कराने का बेहतरीन तरीका माना जाता है. चार चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा दूध लेकर पेस्ट बनाएं. इसे कम से कम 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. इसे हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर लगाएं और ग्लोइंग स्किन पाएं.

3. पिंपल की छुट्टी दिलाएगी हल्दी

अगर आप पिंपल की प्रौब्लम से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हल्दी को चंदन और नींबू के रस में मिलाकर फेस पैक बनाएं और 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर हल्के गर्म पानी से धो दें. मुहांसों के दाग भी हल्दी 15 मिनट तक चेहरे पर हल्दी का लेप लगाने से कम हो जाते हैं. आप दो टेबलस्पून बेसन में आधा चम्मच हल्दी और तीन चम्मच फ्रेश योगर्ट यानी दही मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. सूखने के बीद इसे ठंडे पानी से धो दें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: स्किन टोन के हिसाब से चुनें हेयर कलर

4. डार्क सर्कल दूर करे हल्दी

हल्दी, गन्ने का रस और दही मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम होते हैं. इससे झुर्रियां भी कम होती हैं.

5. एंजिंग की प्रौब्लम से मिलेगा छुटकारा

बढ़ती उम्र आपके चेहरे से ना झलके इसके लिए भी हल्दी आपके बहुत काम आएगी. हल्दी को दूध या योगर्ट में मिलाकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो दें.

तुरंत पाएं चमकदार त्वचा

खूबसूरती ऐसी हो कि देखने वालों की निगाहें ठहर जाए. बेदाग चमकती त्वचा व्यक्तित्व को अलग सा आकर्षण देती है. अगर आप की त्वचा में निखार और सौंदर्य है तो इस से आप के आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है. निखरी त्वचा ही आप के आकर्षण का सबसे बड़ा राज है. परंतु इस भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषणयुक्त वातावरण में त्वचा की सेहत बनाए रखना बड़ी मेहनत का काम है.

प्राकृतिक खूबसूरती और स्वस्थ जीवनशैली के साथ यदि सही सौंदर्य उत्पादों का चुनाव किया जाए तो त्वचा हर पल मुस्कराती हुई नजर आती है.

सौंदर्य उत्पाद हों खास

सौंदर्य उत्पादों में सीवीड और सी सौल्ट्स जैसे प्राकृतिक तत्वों की मौजूदगी त्वचा पर चमक और सेहत का असर छोड़ जाती है. तभी तो स्पावेक के उत्पाद त्वचा के लिए खास तौर पर लाभकारी हैं.

चमकदार दाग रहित त्वचा के लिए स्पावेक के व्हाइट सौल्यूशन इंस्टा ग्लो शीट मास्क के साथ वाइटनिंग ट्रिपल केयर सीरम का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है.

अगर आप हर पल खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो स्पावेक वाइटनिंग ट्रिपल केयर सीरम का प्रयोग करें. अलकोहल फ्री होने के कारण यह चेहरे पर ताजगी और कोमलता का एहसास जगाता है.

कम कीमत में अधिक चमक

स्पावेक के उत्पाद जो पौकेट पर भारी भी नहीं पड़ते, त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं. इस के व्हाइट सौल्यूशन इंस्टा ग्लो स्पा शीट फेस मास्क के 18 एमएल पैक की कीमत 129 रूपए व वैल्यू पैक औफ 5 शीट्स (जिस में प्रत्येक 18 एमएल है) की कीमत 549 रूपए है. वही व्हाइटनिंग ट्रिपल हेयर सिरम के 45 एमएल पैक की कीमत केवल 399 रूपए है.

सिर्फ यही नहीं बल्कि जापानीज टेक्नोलौजी से युक्त स्पावेक व्हाइटनिंग, माइश्चराइजिंग, पिंपल केयर, एंटीएजिंग, सनस्क्रीन, बीबी क्रीम और मेकअप रिमूवर की भी कई रेंज उपलब्ध है. तो फिर देर किस बात की, इन्हे खरीद कर लाए और बने खूबसूरत.

स्वस्थ जीवनशैली

आप अपने शरीर को किस तरह मैनेज करती हैं उस का असर आप की त्वचा पर भी पड़ता है. खूबसूरत दिखना है तो सही खानपान और सकारात्मक सोच के साथ कुछ शारीरिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखे.

व्यायाम करें

दौड़ना, जागिंग करना, नियमित व्यायाम और योगाभ्यास से शरीर में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और शरीर से हानिकारक पदार्थ बाहर निकलते हैं. जिस से चेहरे पर स्वाभाविक रौनक आती है.

भोजन हो सेहतमंद

संतुलित भोजन का सेवन करना चाहिए जिस में प्रोटीन और विटामिन प्रचुर मात्रा में हों.  हरी पत्तेदार सब्जियां फल और पौष्टिक भोजन लें. सही मात्रा में सही समय पर खाना चाहिए. ज्यादा तेलमसाले और तली हुई चीजें न खाएं.

मुस्कान

एक प्यारी सी मुसकराहट आप के व्यक्तित्व को आकर्षक बना देती है. आप चेहरे को चमकाने के लिए कितनी भी मेहनत और पैसा खर्च कर लें, जबतक अंदर से प्रसन्न और शांत नहीं होंगे, चेहरे की प्राकृतिक खूबसूरती अधूरी ही रहेगी. कभी भी दुखी, क्रोधित, निराश या उदास न रहें. आप का चेहरा खूबसूरत तभी दिखेगा.

गरम तेल से मसाज

शरीर की गरम तेल से मसाज काफी फायदेमंद होता है. तेल में नीम और तुलसी की पत्तियां गरम करें और मालिश करें. इस से खून का प्रवाह तेज होगा और टैनिंग भी मिटेगी.

सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करें

सूर्य की तेज किरणों से त्वचा को बचाइए. अपना चेहरा धोए और सही लोशन का उपयोग करें. भले ही आपकी त्वचा की टोन कुछ भी हो, धूप में बहुत अधिक समय तक नहीं रहें. अगर आप को कई बार धूप में जाना हो, तो सुनिश्चित करें कि आप एसपीएफ 30 या अधिक प्रोटेक्शन की सनस्क्रीन लगाएं.

खूब पानी पीएं

पानी भीतर से आप की त्वचा को हाइड्रेट्स करता है और त्वचा को ड्राई होने से बचाता से बचाता है. एक दिन में कम से कम 6 ग्लास पानी जरूर पीएं.

सौंदर्य निखारें ब्यूटी आयल से

होम ब्यूटी ट्रीटमेंट में अगर आप कुछ खास तेलों को जगह दें, तो सौंदर्य में अपने आप निखार आने लगेगा. इतना ही नहीं आपका ब्यूटी प्रोडक्ट और कौस्मेटिक पर होनेवाला मोटा खर्च बच जाएगा. तेलों में बहुत से ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को पौष्टिकता देने और रंग को साफ करने में मदद करते हैं. सिर में लगाने के अलावा तेलों से अपने लिए नेचुरल स्क्रब, बौडी लोशन, आई क्रीम, मेकअप रिमूवर भी बना सकती हैं.

बौडी स्क्रब और नारियल तेल : नारियल तेल में थोड़ी सी चीनी मिला कर नेचुरल फुट स्क्रब बनाएं. इसके इस्तेमाल से मृत कोशिकाएं दूर होंगी और त्वचा चमकदार बनेगी. नारियल तेल को बेस आइल बनाएं और अपनी पसंद का असेंशियल आइल डालें, इसकी महक से मस्तिष्क को ठंडक मिलेगी और थकान दूर होगी.

मेकअप रिमूवर आलिव आइल : दिन में अगर आप मेकअप करती हैं, या शादी, पार्टी में मेकअप लगाना का इस्तेमाल करती हैं, तो शाम को मेकअप उतारना ना भूलें. इसे उतारने के लिए पानी में भिगोयी हुई रुई पर आलिव आइल की कुछ बुंदें डालें और मेकअप साफ करें. अगर मेकअप हेवी है, तो इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं. इस तरीके से वाटरप्रूफ मेकअप भी हटा सकती हैं. इसे बेहद हल्के हाथों से हटाएं. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. रक्तसंचार बढ़ेगा, बंद पोर्स खुलेंगे और त्वचा की खोयी नमी लौट आएगी. आइली या मुंहासेवाली त्वचा पर इसका प्रयोग ना करें. इससे मुंहासे में संक्रमण होने की समस्या और बढ़ेगी.

बादाम का तेल व अंडर आई क्रीम : आंखों के नीचे काले घेरे और महीन रेखाओं को दूर करने का सबसे आसान और प्रभावी उपाय है बादाम का तेल. रोज रात को सोने से पहले अपनी अनामिका उंगली में एक बूंद बादाम का तेल मलें और आंखों के नीचे लगाएं. कुछ ही हफ्ते में आंखों के नीचे की त्वचा का रंग साफ और त्वचा मुलायम हो जाएगी.

त्वचा और बादाम का तेल : माना जाता है कि त्वचा पर सीधे आइल मसाज नहीं करनी चाहिए. इससे त्वचा की रंगत सांवली पड़ सकती है. लेकिन सभी तेल की मसाज से ऐसा हो, यह जरूरी नहीं. बादाम का तेल लगाने पर रंग निखरता है. इसे सर्कुलर मोशन में तब तक मालिश करें, जब तक यह त्वचा पर पूरी तरह जज्ब(सोख न ले) ना हो जाए. त्वचा की झुर्रियां और बारीक रेखाओं को दूर करने के लिए क्रीम लगाने की जगह बादाम के तेल का प्रयोग कर सकती हैं.

ऐसे रखें त्वचा का ख्याल

क्‍या आप जानती हैं कि गर्मियों में आपको अपनी त्‍वचा का कैसे ख्‍याल रखना चाहिये? हम आपको कुछ ऐसे ब्‍यूटी टिप्‍स बताएंगे जो गर्मियों में आपकी त्‍वचा में जान डाल देगें. अगर आपकी स्‍किन औइली है तो आपको ये ब्‍यूटी टिप्‍स जरुर आजमाने चाहिये क्‍योंकि यह पूरी तरह से नेचुरल हैं.

क्‍लीजिंग

गर्मियों में त्‍वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं और उसमें पसीने के साथ बहुत सी गंदगी भर जाती है. आप इसे धोने के लिये हलका सा फेस वाश प्रयोग करें. और फेस क्‍लींजर के लिये रोज वाटर, दूध और बेसन का प्रयोग करें.

टोनर

अगर आप टोनर के तौर पर रोजवाटर का प्रयोग करती हैं तो यह त्‍वचा के पीएच को बैलेंस करता है. यह बडे़ पोर्स को बंद करता है और फ्रश लुक देता है. इसे दिन में दो बार प्रयोग करें.

मौइस्‍चराइजर

गर्मियों में बहुत से लोग मौइस्‍चराइजर लगाना पसंद नहीं करते. पर इससे त्‍वचा खराब हो जाती है. आप चाहें तो दूध की मलाई या एलो वेरा जैल भी लगा सकती हैं.

रोज लगाएं सनस्‍क्रीन

रोज औफिस या कौलेज जाने से पहले सनस्‍क्रीन लगाना ना भूलें. इससे त्‍वचा बची रहेगी और चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां नहीं पड़ेगी.

स्‍क्रब

यह बहुत जरुरी है कि त्‍वचा की समय समय पर स्‍क्रब से सफाई की जाए. जिससे त्‍वचा से तेल, गंदगी और मृत्‍य कोशिकाएं निकल जाएं. आप चाहें तो ओटमील स्‍क्रब प्रयोग करें.

सनग्‍लास पहने

आपको हमेशा यूवी प्रोटेक्‍शन वाले सनग्‍लास पहनने चाहिये. आप थोड़े बड़े आकार के चश्‍मे खरीद सकती हैं जिससे आंखों के नीचे तक का हिस्‍सा ढंका रहे.

खूब सारी सब्‍जियां और फल खाइये

गर्मियों में फेशियल करवाने से अच्‍छा है कि आप खूब सारे फल और सब्‍जियां खाएं. इससे आपको ढेर सारा मिनरल, विटामिन और एंटीऔक्‍सीडेंट मिलेगा जिससे त्‍वचा हमेशा अच्‍छी बनी रहेगी.

खूब सारा तरल पदार्थ पियें

इससे आपकी त्‍वचा हमेशा हाइड्रेट बनी रहेगी और गंदगी भी दूर होगी. आपको दिन में 8 गिलास पानी पीना चाहिये. साथ ही गर्मियों में निकलने वाले मुंहासे भी नहीं होंगे.

अपनाएं ये उपाय ताकि बढ़ती उम्र त्वचा पर न झलके

जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे त्‍वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती है. इसलिए त्वचा का अभी से ख्‍याल रखना जरूरी है ताकि आगे चल कर आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र न झलके. 20 की उम्र के बाद हमारी त्‍वचा में वह कसाव नहीं रह जाता जो पहले हुआ करता था. इसलिए अगर आप 30 के आस पास हैं और अपनी त्‍वचा का बिल्‍कुल भी ख्‍याल नहीं रखती तो सतर्क हो जाएं. अब वह समय आ चुका है कि आप अपनी त्‍वचा की देखभाल करने का समय निकालें. तो आइये जानते हैं बढ़ती उम्र में अपनी त्‍वचा का ख्‍याल कैसे रखा जा सकता है.

अभी से हो जाएं सतर्क

भले ही आप पहले अपनी त्‍वचा की देखभाल ना करती आई हों, लेकिन अब भी देर नहीं हुई है. आपकी त्‍वचा 20 की उम्र से ही मुर्झाने लगती है. आपका आहार, सूरज की धूप, जीन और आपकी लाइफस्‍टाइल त्‍वचा में बदलाव लाने का एक बड़ा कारण है. तो देर ना करें और अभी से ही अपनी त्‍वचा की देखभाल करना शुरु कर दें जिससे आपकी त्‍वचा कोमल और टाइट बन सके.

नरम क्‍लींजर लगाएं

रूखी त्‍वचा के लिये क्रीम युक्‍त और औइली त्‍वचा के औइल फ्री क्‍लींजर अच्‍छा होता है. अगर आपकी त्‍वचा संवेदनशील है तो अपने डाक्‍टर से इस बारे में बात करें. चेहरे को हल्‍के गरम या ठंडे पानी से धोएं. गरम पानी आपके चेहरे को और ज्‍यादा रूखा बना सक‍ता है. चेहरे को रगड़ कर ना पोछे.

चहरे पर मौइस्‍चराइजर लगाएं

यह त्‍वचा को प्रोटेक्‍ट करता है. भले ही आपका चेहरा औइली हो या फिर उस पर पिंपल निकला हो, आप एक अच्‍छा सा औइलफ्री मौइस्‍चराइजर लगा सकती हैं. अगर स्‍किन रूखी है तो दिन में दो बार मौइस्‍चराइजर लगाएं.

रोज लगाएं सनस्‍क्रीन

घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगहें सनस्‍क्रीन लगानी चाहिये क्‍योंकि सूरज की किरणे बादलों को चीरती हुई हमारे शरीर पर पड़ती है. आपको एसपीएफ 30 वाली सनस्‍क्रीन लगानी चाहिये. साथ ही अपने होंठो पर भी सनस्‍क्रीन लगाएं.

डेड स्‍किन को स्‍क्रब करें

चेहरे पर ग्‍लो लाने के लिये उस पर नियमित स्‍क्रब करें. ऐसा हफ्ते में 2 बार करें. अगर चहरे पर एक्‍ने या चेहरा संवेदनशील है तो अपने डाक्‍टर से बात करें.

रखें अपनी डाइट का ख्‍याल

आपकी स्‍किन को अगर नियमित रूप से विटामिन सी और ई का डोज दिया जाए तो आपकी स्‍किन और भी ज्‍यादा निखर सकती है. आप इन्‍हें या तो आहार से या फिर क्रीम से पा सकती हैं. विटामिन ए या B3 सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाती है.

सोंच समझ कर ही फेशियल चुनें

क्‍लीजिंग और एक्‍सफोलियेटिंग फेशियल करवाने से चेहरे पर एलर्जी या रिएक्‍शन हो सकता है. अगर आपकी त्‍वचा संवेदनशील है तो सोंच समझ कर ही फेशियल चुनें नहीं तो अच्‍छा है कि आप घर पर ही इसे करें.

क्‍या अभी भी निकलते हैं मुंहासे

अगर आप सोंच रही हैं कि आपके चेहरे पर क्‍यूं मुंहासे और ब्‍लैकहेड्स हो रहे हैं तो इसका कारण हार्मोन, हेयर प्रोडक्‍ट और तनाव भी हो सकता है. इसके लिये अपने डाक्‍टर की सलाह लें.

कैसे पाएं ग्‍लो

स्‍मोकिंग छोड़े, खूब सारे फल, सब्‍जियां, बिना चर्बी का मांस और साबुत अनाज खाएं. रोजाना व्‍यायाम करें, तनाव और तेज धूप से दूर रहें.

रसीले टमाटर बनाएंगे आपको खूबसूरत

टमाटर में लाइकोपेन की अधिकता होती है जिससे ये त्वचा की समस्याओं को दूर कर उसे सुन्दर बनाते हैं. इसके अलावा ये त्वचा को चमकदार, गोरा और झुर्रियों को भी कम करते हैं. ये आपके बालों के लिए भी एक अच्छे कंडीशनर का काम करते हैं और इन्हें नरम और चमकदार बनाते हैं.

त्वचा की रंगत निखारे

टमाटर स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर होने के साथ ही यह त्वचा पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. वास्तव में ये सच है, यदि आप रोजाना टमाटर जूस लें या टमाटर को अपनी त्वचा पर रगड़ें तो कुछ दिनों में ही आप त्वचा में निखार महसूस करेंगी.

त्वचा को बनाए कोमल

यदि आप त्वचा को मुलायम बनाना चाहती हैं तो टमाटर का रस शहद में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रखें. बाद में साफ पानी से धो लें. इससे निश्चित ही आपको मुलायम और दमकती त्वचा मिलेगी.

त्वचा की समस्याओं से छुटकारा

टमाटर के बीज का तेल त्वचा की बहुत सी परेशानियों को दूर करता है. टमाटरों में कई तत्व होते हैं जो कि उम्र के असर को कम करते हैं और साथ ही फ्री रेडिकल्स से भी लड़ते हैं. टमाटर का तेल सोरायसिस और एक्जिमा कम करने के लिए कारगर है. यह बेकार त्वचा को भी ठीक करता है.

मुहासों को कम करता है

टमाटर में विटामिन सी होता है इसलिए ये मुंहासे दूर करने वाली में कारगर है. यदि आपको मुहासों की समस्या है तो टमाटर को छीलकर इसे मसल लें और इसका गूदा चेहरे पर लगाएं और सुखा लें. फिर पानी से धो लें. कुछ दिनों तक ऐसा करने से मुंहासे छू-मंतर हो जायेंगे.

जली हुई त्वचा को ठंडक पहुचाएं

कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जो लोग 3 माह में कम से कम 4-5 टेबल स्पून टमाटर के पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं उन्हें प्राकृतिक रूप से धूप से जलन से निजात मिलती है. यदि आपकी में त्वचा धूप से जलन की समस्या है तो आप भी टमाटर का रस इस्तेमाल कर सकते हैं.

रोम छिद्रों को साफ करता है

अपने रोम छिद्रों को साफ करने के लिए आप एक टेबल स्पून पानी में टमाटर के रस की 3-4 बूंदें मिलाकर कौटन से लगा सकते हैं. आपको अपनी त्वचा को इस मिश्रण से धीरे -धीरे मसाज करना है और इसे चहरे पर 10-15 मिनट तक रखना है. यदि आप रोजाना ऐसा करते हैं तो त्वचा के छिद्रो का आकार अपने आप कम हो जाएगा.

डैंड्रफ दूर करता है

अधिकतर लोगों के बालों की समस्या है डैंड्रफ. टमाटर इसे दूर करने में मददगार है. आपको सिर्फ टमाटर का गूदा अपने सिर पर रगड़ना है और बस असर देखिये. अच्छे परिणाम के लिए इसे सप्ताह में एक या दो बार लगाएं.

पाएं बेदाग चमकती त्वचा

मौसम कोई भी हो साफ, बेदाग, चमकती त्वचा पाने की चाह हर लड़की या महिला को होती है. पर कई बार त्वचा पर अनचाहे बाल उग आते हैं. खास कर चेहरे, हाथों या गरदन पर बाल या रोएं हों तो खूबसूरत ड्रैस पहन कर भी आप का आकर्षण अधूरा ही रह जाता है. ऐसी स्थिति से बचने और हर फंक्शन की शान बनने के लिए डाबर फेम ऐंटी डार्कनिंग हेयर रिमूवल क्रीम बेहतर औप्शन है.

आइए, जानते हैं हेयर रिमूविंग के कुछ तरीके:

1. नींबू का रस और शहद का मिश्रण: शहद और नींबू के रस का प्रयोग अवांछित बालों की समस्या और उन के विकास को रोकने में मददगार होता है. शहद में हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को नरम बनाने में मदद करता है. नींबू के रस में एक्सफोलिएटिंग और क्लीनिंग गुण होते हैं. यह आप की त्वचा को सा़फ और बेदाग लुक देने में मदद करता है.

2. मसूर की दाल और आलू का पेस्ट: मसूर की दाल के साथ आलू के मिश्रण को चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगा कर आप प्राकृतिक तरीके से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती है. आलू में प्राकृतिक ब्लीच के गुण होते हैं और इस का इस्तेमाल हमारे शरीर के बालों के रंग को हल्का करने में मदद करता है.

3. पुदीने की चाय: फीटोथेरपी रिसर्च के आधार पर वैज्ञानिक पत्रिकाओं में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार जो महिलाएं पुदीने की चाय पीती हैं, उन के रक्त में टेस्टोस्टेरोन (पुरुष हार्मोन) की मात्रा कम हो जाती है. टेस्टोस्टेरोन की कमी से अनचाहे बालों की उपस्थिति भी घट जाती है और चेहरा साफ बेदाग नजर आता है.

4.ब्लीचिंग और वैक्सिंग: ब्लीचिंग से अनचाहे बाल हटते नहीं बल्कि छिप जाते है. यह महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

वैक्सिंग के द्वारा भी शरीर के किसी भी हिस्से के अनचाहे बालों को आसानी से हटाया जा सकता है. वैक्सिंग के बाद बाल लंबे समय तक बाल दोबारा नहीं आते क्यों कि त्वचा के अंदर जड़ों से बालों को निकाला जाता है.

5. हल्दी का पेस्ट: सदियों में त्वचा रोगों के इलाज के लिए हल्दी का उपयोग किया जा सकता है. एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होने के अलावा यह बालों के विकास को रोकने में भी मदद करता है. आप हल्दी पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल या दूध मिला कर पेस्ट बना सकती है.

6. थ्रेडिंग और ट्वीजिंग: ठोड़ी, होठों के ऊपर और माथे पर मौजूद अनचाहे बाल हटाने के लिए थ्रेडिंग और प्लकर का सहारा लिया जा सकता है. थ्रेडिंग के जरिए चेहरे के अनचाहे बालों से मुक्ति पाई जा सकती है. ठोड़ी, गालों और भौहों के बीच में आए अनचाहे बालों को आप प्लकिंग करके भी निकाल सकते हैं. प्लकिंग के लिए आइब्रो-ट्वीजर चिमटी का इस्तेमाल अच्छा रहता है.

हेयर रिमूविंग क्रीम

समय की कमी के चलते अनचाहे बालों को हटाने में परेशानी होती है तो अब इस का समाधान बाजार में उपलब्ध हेयर रिमूविंग क्रीम्स हैं जैसे कि फेम एंटी डार्कनिंग हेयर रिमूवल क्रीम. यह डर्मटोलॉजिकली और क्लीनिकली टेस्टेड है जो हर स्किन पर सूट करता है.

7. इलेक्ट्रोलिसिस: होठों के ऊपर आने वाले बालों के लिए प्लकिंग की जगह वैक्सिंग या इलेक्ट्रोलिसिस का सहारा लेना चाहिए. इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा ठोड़ी, स्तन और पेट के बाल हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं. इलेक्ट्रोलिसिस के दौरान बिजली के अत्यंत हल्के करंट का प्रयोग किया जाता हैं.

8. लेजर तकनीक: लेजर से अनचाहे बालों को स्थायी रूप से हटाया जा सकता है. लेजर की किरणों को बालों की जड़ पर फोकस कर बाल नष्ट किये जाते हैं. इस में लगभग सात से आठ सिटिंग्स लगती हैं.

दिखें खूबसूरत और जवां

सुंदर दिखने के साथ ही हर लड़की यह चाहती है कि हर किसी का ध्‍यान उसकी ओर आकर्षित हो. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती दिनचर्या के चलते किसी के पास भी इतना समय नही होता कि वह चमकती त्‍वचा पाने के लिए ब्‍यूटी पार्लर जा सके. ऐसे मे आप निराश ना हों क्‍योंकि आप घर पर बैठ कर ही अपनी त्‍वचा का खास ख्‍याल रख सकती हैं और उसे खूबसूरत व जवां बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में-

त्‍वचा बनाएं नम

दिन में देा बार अपनी त्‍वचा पर माइस्‍चराइजर लगाएं. इससे आपकी त्‍वचवा में ब्‍लड सर्कुलेशन होगा और बारीक रेखाएं गायब होने लगेंगी.

झुर्रियों के लिये

हाथों में झुर्रियां ना पडे़ इसके लिये जब भी हाथों को धोएं उससे पहले हाथों को नींबू के छिलके से रगड़ लें.

हेयर फौल कंट्रोल

यदि बाल झड़ने की समस्‍या है तो मेले को मिक्‍स में शहद, दही और लो फैट दूध के साथ पीस लें. इस ड्रिंक को कुछ हफ्तों तक पीजिये और हेयर फौल को कंट्रोल कीजिये. इस ड्रिंक में बायोटिन की मात्रा अधिक होती है.

बाल हेल्‍दी बनाने के लिये

बालों को हेल्‍दी बनाने के लिए कई प्राकृतिक उपचार अपनाएं. हौट औयल थेरेपी करें, हिना लगाएं. नींबू रस लगाएं. बालों में नियमित रूप से तेल डालकर मसाज करें. इन्‍हे सर्दी और धूल से बचाएं. हेयर एक्‍सपर्ट की मदद लें और बालों को ट्रिम करवाती रहें ताकि वह दोमुंहे न होने पाएं

आंखों की सूजन

आंखों की सूजन को दूर करने के लिये रेंड़ी के तेल की एक बूंद अपनी आंखों पर गिरा कर उससे हल्‍की-हल्‍की मसाज करें. इससे आप फ्रेश फील करेंगी.

आंखों को आराम देने के लिये

आंखों को ठंडक पहुंचाने के लिये खीरे की स्‍लाइस रखें. इसके अलावा ठंडे दूध में कौटन डुबो कर आखों पर रख कर उसकी थकान मिटा सकती हैं.

फटे होठों के लिये

सर्दियों में अगर होंठ सूख जाएं तो चीनी और नींबू से उसे स्‍क्रब कर के ऊपर से वैसलीन से हफ्ते में तीन बार मसाज करें.

सोने से पहले की यह तैयारी बनाएगी आपको जवां

दिन भर की थकान के बाद जब आप सोने जाती हैं तो कभी सोचती हैं कि क्या आपके साथ साथ आपकी त्‍वचा और आपके बाल भी सोने के लिये तैयार हैं. नहीं आप ऐसा बिल्कुल नहीं सोचती. लेकिन क्या आप जानती हैं कि सोने से पूर्व बालों की और त्वचा को भी सोने के लिए तैयार करना आवश्यक है. आइये जानते हैं बालों और त्‍वचा को सोने से पहले कैसे ठीक रखें.

सोने से पहले बालों की तैयारी

  • सबसे पहले तो गंदे बाल लेकर न सोयें. यदि आप ऐसा करती हैं तो आप रोमछिद्रों को बंद कर रही हैं.
  • दूसरी बात गीले बालों के साथ न सोयें. यदि आप आड़े तिरछे बालों के साथ उठना नहीं चाहती हैं तो जरूरी है कि जब आप सोती हैं उस समय आपके बाल लगभग सूखे होने चाहिए.
  • उलझे हुए बाल लेकर न सोयें.
  • अपने बालों को ऊपर पोनी में बांधें जिससे सिर की त्वचा सांस ले सके. बहुत कसकर न बांधें अन्यथा सिर के आगे के बाल पतले होने लगते हैं. बालों को ढीला बांधें, विशेष रूप से जब आपके बाल लम्बे हों, अन्यथा सोते समय आपके बाल झटके से खिंच सकते हैं.
  • सामने की ओर से बालों को ऊपर की ओर उठाते हुए मध्य तक लायें. धीरे धीरे कंघी करें तथा उनका जूडा बनायें. यह बालों की प्राकृतिक दिशा की विपरीत दिशा में काम करने जैसा होता है. जब आप सुबह उठेंगे तो आपके बाल भरे हुए (घने) दिखेंगे जैसे आपने इन्हें ब्लो ड्राय किया हो.

चेहरा

  • क्लींजिंग, मौस्चराइजिंग और धूप से संरक्षण ये तीन चीजे आपकी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी हैं.
  • सोने से पहले क्लींजिंग लोशन का उपयोग करके पूरा मेकअप साफ करें.
  • एक अच्छे फेस वाश से चेहरे को धोएं.
  • त्वचा के प्रकार की परवाह किये बिना एंटी औक्सीडेंट युक्त मौस्चराइजर का उपयोग करें. आप अपनी त्वचा के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकती हैं तथा यह सब आपको 20 वर्ष की आयु के बाद ही प्रारंभ कर देना चाहिए.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें