सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर कसौटी जिंदगी के 2 के जरिए फैंस के बीच पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान बीते दिन 33 साल की हो गई हैं. इस मौके पर जहां फैंस के साथ-साथ सेलेब्स हिना को बधाइयां देते नजर आए तो वहीं हिना फैमिली संग बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं. इसकी एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की वायरल वीडियो और फोटोज…
हिना खान ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच अपने सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, बिग बौस के ग्रैंड प्रीमियर का हिस्सा बनने वाली हिना खान ने अपने फोटोशूट से जुड़ी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं.
रॉकी जैसवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड हिना खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा- ख्वाहिश का सिला. साथ ही एक फोटो भी शेयर की, जिसमें हिना और रॉकी के बीच की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखने लायक है. वहीं रॉकी, हिना खान को बर्थडे विश करते हुए आगे लिखते हैं- तेरी आंखों में हमने. इसके साथ शेयर की गई फोटोज में कपल ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आ रहे.
जल्द शुरू होने वाले पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस के 14वें सीजन में तड़का लगाने इस बार हिना खान भी आने वाली हैं. वहीं वायरल वीडियो की बात करें तो उसमें हिना खान डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस भी उनके लुक की सोशलमीडिया की तारीफें करने में लगे हैं.
बीते दिनों जहां सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन को बौयकौट करने की बात कही गई थी. तो वहीं अब बिग बौस का घर फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने बिग बौस 14 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घर के अंदर की झलक दिखाई है. इसी के साथ कोरोनावायरस के कहर के बीच कुछ खास नियमों के बारे में भी जानकारी दी. आइए आपको बताते हैं क्या है इस बार बिग बौस के घर में खास…
प्रैस कौंन्फ्रेंस में कुछ यूं पहुचे सलमान
‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान बीइंग ह्यूमन का मास्क लगाए नजर आए. इसी के साथ वह फैंस को भी कोरोनावायरस से बचे रहने के लिए सलाह देते भी नजर आए.
कोरोना वायरस गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर ‘बिग बॉस 14’ के घर का निर्माण किया गया है. कंटेस्टेंट्स से पहले सलमान खान खुद ‘बिग बॉस 14’ के मूवी थिएटर का जायजा लेने पहुंचे. जहां पॉपकॉर्न खाते हुए सलमान खान ने बताया कि इस बार कंटेस्टेंट्स को लग्जरी के लिए खूब पापड़ भी बेलने पड़ेंगे.
A post shared by Biggboss 13 (@biggbossoffical_) on
‘बिग बॉस 14’ के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स मॉल में जाकर जमकर शॉपिंग भी कर सकते हैं. सलमान खान भी जब इस मॉल के अंदर गए तो उन्होंने भी ढेर सारी शॉपिंग की. दरअसल, ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर ही रेस्टोरेंट और शौपिंग की सुविधा मिलने वाली है.
टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस में से एक हिना खान (Hina Khan) इन दिनों बिग बौस 14 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसी बीच हाल ही में कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) संग ‘हमको तुम मिले’ (Humko Tum Mile) म्यूजिक वीडियो में उनकी कैमेस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं, जिसके कारण उनका गाना सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन हाल ही में दिया एक बयान के कारण वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल, हिना ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में उनके दामाद के रोल में नजर आ चुके मोहसिन खान (Mohsin Khan) संग ऑनस्क्रीन रोमांस की ख्वाहिश जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
हिना खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह स्क्रीन पर रूढ़ीवादी सोच को खत्म करना चाहती हैं. प्रियांक शर्मा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हिना खान का कहना है कि, वह ‘रांझणा’ में प्रियांक के साथ रोमांस कर चुकी हैं, जबकि वह उनसे उम्र में छोटे हैं. वह कहती हैं कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इससे पहले किसी एक्टर ने उनके बेटे का किरदार निभाया है या दामाद का. उन्हें रोहन मेहरा और मोहसिन खान दोनों के साथ ही रोमांस करने में कोई परेशानी नहीं है.
रूढ़ीवादी सोच को खत्म करने को लेकर हिना कहती हैं कि, जब मेकर्स ने उनके सामने इस गाने का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने तुरंत हा कर दी. हिना का कहना है कि वह उस सोच को खत्म करना चाहती हैं, जहां लोग एक कैरेक्टर के प्रति अपने मन में उसकी छवि बना लेते हैं. अगर कोई जोड़ी ऑनस्क्रीन अच्छी दिखाई देते ही तो उन्हें साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.
बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के रोल में हिना खान ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. वहीं सीरियल में रोहन मेहरा ने हिना खान के बेटे नक्क्ष का रोल निभाया था तो वहीं मोहसिन खान उनके ‘दामाद’ के रोल में नजर आए थे.
जल्द ही बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ का आगाज होने वाला है. वहीं शो के शुरू होने के इंतजार में बैठे फैंस के लिए मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें शो के पुराने विजेता और कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. जो कि शो में नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है शो के नए प्रोमो में खास…
टशन दिखाते नजर आए कंटेस्टेंट
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान टशन दिखाते नजर आ रहे हैं. वहीं ये तीनों ही धुरंधर प्रोमो में गेम पलटने की बात करते नजर आ रहे हैं. इन तीनों सितारों के तेवर से साफ है कि इस बार हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान मिलकर सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी उंगलियों पर नचाते नजर आने वाले हैं.
‘बिग बॉस 14’ को देखने के बाद फैंस को इस बार का सीजन बाकी से दिलचस्प होने वाला है. प्रोमो में गौहर खान और हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन दोनों हसीनाओं को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह ‘बिग बॉस 14’ में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी जहां प्रोमो में हैंडसम हंक के रूप में जच रहे हैं तो वहीं शो में आने वाले एपिसोड्स में वह कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के लिए कमर कस चुके हैं. वहीं खबरे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला इस बार सलमान खान के साथ वीकेंड के वार को भी होस्ट करते नजर आने वाले हैं.
बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते ‘बिग बॉस 14’ का घर फिल्म सिटी में लगाया गया है. बीते दिन ही ‘बिग बॉस 14’ के घर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस शो को देखने के लिए बेताब हैं.
बीते दिनों सीरियल नागिन 5 में एक्ट्रेस हिना खान और एक्टर धीरज धूपर की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी, जिसके बाद दोनों ने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘हमको तुम मिल गए’ की झलक दिखा कर फैंस को बेताब कर दिया है. वहीं इस गाने में दोनों की रोमांटिक कैम्स्ट्री सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं गाने की झलक…
फैंस को पसंद आया हिना का रोमांटिक अंदाज
टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी नई म्यूजिक वीडियो ‘हमको तुम मिल गए’ के जरिए लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ समय पहले ही हिना खान ने अपने नए गाने ‘हमको तुम मिल गए’ का टीजर फैंस के साथ साझा किया. वीडियो में हिना खान टीवी एक्टर धीरज धूपर के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. दोनों का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
‘नागिन 5’ में हिना खान और धीरज धूपर एक दूसरे के दुश्मन बने थे लेकिन इस म्यूजिक वीडियो में ये दोनों कलाकार पति-पत्नी के रुप में नजर आ रहे हैं. वीडियो का टीजर शेयर करते हुए हिना खान ने ये बात फैंस को बता दी है कि उनका गाना ‘हमको तुम मिल गए’ 15 सितंबर को रिलीज होने वाला है. हिना खान के इस खुलासे ने फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ा दी है.
हाल ही में हिना खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हिना खान व्हाइट गाउन में दुल्हन की तरह तैयार होकर झूमती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं हिना खान काफी खूबसूरत लग रही हैं.
बता दें, नागिन 5 में हिना खान के गेस्ट अपीयरियंस होने के कारण फैंस को काफी निराशा हुई थी, लेकिन सुरभि चंदना की एक्टिंग ने दोबारा फैंस का दिल जीत लिया है.
टीवी एक्ट्रेसेस आजकल घर-घर में पौपुलर हो गई हैं. हर कोई कपड़ों से लेकर मेकअप तक उन्हीं ते लुक को कौपी करना चाहता है. वहीं टीवी एक्ट्रेसेस भी अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर नए-नए लुक और मेकअप टिप्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसके बाद फैंस उनके लुक को कौपी करने की कोशिश करते हैं. इसीलिए आज हम आपको टीवी हसीनाओं के कुछ आई मेकअप लुक आपको दिखाएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकती हैं.
वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट है हिना खान का आई मेकअप
अदाकारा हिना खान ने हाल ही में अपनी ये फोटो शेयर की है. जिसमें अदाकारा यैलो कलर के आई लाइनर का इस्तेमाल कर लोगों का ध्यान खींच लिया. इसी आई मेकअप को आप अपने वेस्टर्न लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. ये ट्रैंडी के साथ-साथ खूबसूरत भी लगेगा.
बीते दिनों नागिन 5 में हिना खान के लुक के काफी चर्चे हुए थे, जिनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके आई मेकअप लुक बटोरीं थीं. अगर आप भी अपने इंडियन लुक के साथ खूबसूरत आई मेकअप करना चाहती हैं तो हिना खान का ये लुक परफेक्ट है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग शुरू होने के बाद नायरा यानी शिवांगी जोशी नए लुक में नजर आ रही हैं. वहीं शिवांगी को आई लैशेज के एक्सटेंशन और मसकारे का भी बड़ा क्रेज है, जिसके चलते वह आंखों को खूबसूरत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. अगर आप भी अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो शिवांगी जोशी का आईमेकअप ट्राय करना ना भूलें.
निया शर्मा उन अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल हैं जो अपने ट्रेंडिंग आई मेकअप लुक्स से हमेशा ध्यान खींच लेती है. नागिन 4 में अपने लुक से लेकर पर्सनल लाइफ में अपनी ड्रेसिंग सेंस और मेकअप से निया शर्मा सभी का ध्यान खींचती हैं. अगर आप भी अपने लुक को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो निया शर्मा का इंडियन से लेकर वेस्टर्न आई मेकअप परफेक्ट औप्शन है.
सीरियल उतरन में साथ नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई और टीना दत्ता को भी मेकअप का काफी शौक है. जहां रश्मि ने ब्लू मसकारे से ही अपने आई मेकअप को बेहद खास बना दिया था. तो वहीं उतरन फेम अदाकारा टीना दत्ता भी अक्सर अपनी आई लुक से हंगामा मचाती रहती है. स्मोकी आई मेकअप लुक में वह बेहद कमाल नजर आती हैं.
बीते दिनों कलर्स के शो नागिन 5(Naagin 5) के प्रोमो ने सोशलमीडिया पर धूम मचा दी थी. वहीं अब नागिन 5 की टीवी पर शो की शुरूआत हो चुकी है. हालांकि नागिन-4 (Naagin 4 Finale) के फिनाले के साथ ही नागिन-5 की शुरुआत हुई थी, जिसमें हिना खान (Hina Khan) का रोल फैंस को काफी पसंद आ रहा था. लेकिन अब खबर है कि हिना खान ने शो को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
गेस्ट रोल में थीं हिना खान
दरअसल, नागिन 4 के आखिरी एपिसोड में हिना खान 10 हजार साल पुरानी प्रेम कहानी निया शर्मा को सुना रही हैं, जिसमें हिना के अलावा इस शो में कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर और अभिनेता मोहित मल्होत्रा भी हैं. वहीं इन तीनों का लव ट्रायंगल कलयुग में आएगा. हालांकि हिना खान शो में गेस्ट अपिरियंस के लिए हिस्सा बनी थीं. वहीं कहा जा रहा है कि हिना खान अपने हिस्से की शूटिंग पूरा कर चुकी हैं और वह जल्द ही इस शो को अलविदा कहेंगी.
हिना खान के बाहर जाने के बाद सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) की नागिन-5 में एंट्री होगी. कहा जा रहा है कि हिना खान का पुनर्जन्म अवतार सुरभि निभाएंगी. जबकि सुरभि को शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल आगे जाकर ज्वॉइन करेंगे.हालांकि खबरों की मानें तो सुरभि ने शूटिंग शुरू कर दी है तो वहीं हिना खान ने अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर दी है. हिना के अलावा मोहित और धीरज लगभग अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बीते दिनों सोशलमीडिया पर नागिन 5 के प्रोमो में हिना खान के नजर आने के बाद फैंस बेहद खुश नजर आ रहे थे, जिसके बाद फैंस उनके लुक की कई फोटोज के कोलाज बनाकर सोशलमीडिया पर वायरल कर रहे थे. लेकिन लगता है अब इस खबर के बाद फैंस को काफी दुख होने वाला है.
टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपर नैचुरल शो नागिन 5 (Naagin 5) शुरू होने से पहले ही फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan)ने सीरियल में अपने लुक की फोटोज शेयर की थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसी के साथ अपने शो में होने का भी खुलासा किया था. वहीं अब शो की स्टारकास्ट को लेकर एकता कपूर ने एक प्रोमो के साथ पर्दा उठाया दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है शो के प्रोमों में खास…
दिखाई प्रोमो की झलक
जारी किए गए प्रोमो के अनुसार, हिना खान, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर लीड रोल में नजर आएंगे. एकता कपूर के बैनर ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि ‘नागिन 5’ इसी वीकेंड की 9 तारीख से यानी कल से शुरू हो जाएगा, जो कि शनिवार और रविवार को रात 8 बजे दिखेगा.
खबरों की मानें तो हिना खान के इस शो की कहानी में अपने प्यार को जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हुए नजर आएंगे मेल किरदार. इसी के साथ ही शो की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए हिना खान का लुक भी बाकी सीजन से हटकर दिया गया है.
बता दें, बीते दिनों लौकडाउन के कारण सीरियल नागिन 4 को अपने समय से पहले ही बंद करना पड़ा था, जिसके बाद एकता कपूर ने अपने इस शो को लेकर खुलासा किया था और फैंस को एक नई और दिलचस्प स्टोरी लाने का वादा किया था.
कलाकार: हिना खान, कुशल टंडन, अदिति आर्य, ऋषभ सिन्हा व अन्य
अवधि: 58 मिनट
मोबाइल ऐप/ इंटरनेट किस तरह इंसानी जिंदगी के लिए खतरा बनते जा रहे हैं, इसी पर रोशनी डालने के लिए फिल्मकार देबात्मा मंडल एक हॉरर फिल्म अनलॉक लेकर आए हैं. अफसोस यह हॉरर फिल्म होते हुए भी डराती नहीं है.
कहानी:
कहानी के केंद्र में चार दोस्त सुहानी ( हिना खान), रिद्धि (अदिति आर्य ),अमर (कुशल टंडन) और अनुभव (ऋषभ सिन्हा) है. सुहानी और रिद्धि रूममेट हैं. रिद्धि और अमर एक दूसरे के साथ प्रेम संबंधों में है.अनुभव और अमर दोस्त हैं. एक दिन अनुभव की वजह से सुहानी की मुलाकात अमर से होती है. और सुहानी अमर से एक तरफा प्यार करने लगती है. एक दिन एक होटल की पार्टी में अनुभव मोबाइल ऐप डार्क वेब का जिक्र करता है और बताता है कि इस एप्स से इंसान जिसे तलाश ना चाहे तलाश सकता है. डार्क वेब एप्स का रिद्धि और अमर पर कोई असर नहीं होता. लेकिन सुहानी बहुत आकर्षित होती है. वापसी में अनुभव और सुहानी के बीच बातचीत होती है जिससे समझ में आता है कि अनुभव की मां बहुत बीमार है पर अनुभव को यकीन है कि बहुत जल्द उसके पास मां के इलाज के लिए पैसे आ जाएंगे. सुहानी अकेले ही घर पहुंचती है क्योंकि रिद्धि वही होटल में रुक गई थी.
सुहानी ने होटल के उस कमरे में एक जगह कैमरा फिट कर दिया था, जिस कमरे में रिद्धि के जाने की संभावना थी और उस कमरे की सारी गतिविधियां वह अपने मोबाइल फोन पर देख सकती थी. रिद्धि और अमर उस कमरे में जाते हैं और दोनों प्रेम संबंधों में लीन होने लगते हैं, यह सब मोबाइल पर सुहानी देखती है, अचानक रिद्धि उठकर उस कैमरे के ऊपर एक कपड़ा डाल देती है, ऐसे में सुहानी को अनुभव द्वारा बताए गए डार्क वेब एप्स की याद आती है. उस ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर उस होटल के कमरे में रिद्धि व अमर की बीच जो प्रेम लीला चल रही है, उसे देखना चाहती है. लेकिन डार्क वेब एप उसके सामने सवाल करता है कि इस क्या वह अपनी कोई इच्छा पूरा करना चाहती हैं, ऐसा है तो तीन टास्क पूरा करके अपनी इच्छा को पूरा कर सकती है. सुहानी कहती है कि उसे अमर चाहिए. सुहानी के पहला टास्क पूरा करते ही अमर उसके पास आता है और एक तस्वीर दिखाते हुए कहता है कि रिद्धि उसके साथ धोखा करके इस लड़के के साथ संबंध बना रही है. अब सुहानी अमर के साथ संवेदना प्रकट करते हुए उसके साथ रहने की कोशिश करती है. दूसरा टास्क पूरा करने के बाद सुहानी और अमर एक पार्टी में जाकर बीयर पीते हैं और फिर अमर के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर अपने घर से रवाना होती है पर तभी रिद्धि का फोन अमर के पास आता है और स्थितियां बदल जाती है. अमर और रिद्धि सगाई कर लेते हैं तथा दूसरे दिन रिद्धि ,अमर और सुहानी को पार्टी देने के लिए होटल में बुलाती है . तय समय पर सुहानी और अमर होटल पहुंच जाते हैं मगर रिद्धि नहीं पहुंचती है. ऐसा होता है कि अनुभव के हाथों रिद्धि मारी जाती है. मौत की खबर और दूसरा टास्क पूरा करने की घटना याद करके सुहानी डर जाती है. अब वह तीसरा टास्क नहीं करना चाहती. लेकिन उसे डार्क वेब एप्स धमकाता है कि अगर उसने तीसरा टास्क पूरा नहीं किया, तो अमर मारा जाएगा. उधर अनुभव तीसरे टेस्ट को लेक फस गया है. अंततः सुहानी अमर और अनुभव के साथ अच्छा तो नहीं होता है.
लेखन:
फिल्म की अवधि 58 मिनट है इसलिए इसे झेला जा सकता है, अन्यथा इसमें खामियां ही खामियां हैं. लेखक ने किसी भी चरित्र का सही ढंग से चरित्र चित्रण नहीं किया है. किसी भी किरदार की जिंदगी पर कोई रोशनी नहीं डाली गई है. डार्क वेब जिस तरह के अपराध करवाता है उसके पीछे कोई तर्क भी नहीं है. इसमें ना तो रोमांस है और ना ही रहस्य व रोमांचही है. जबकि इस विषय पर रहस्य व रोमांच पैदा करने की असीम संभावनाएं थी मगर लेखक और निर्देशक सतही स्तर पर ही रह गए. संभवत लेखक ने पिछले दिनों ब्लू वेल चैलेंज गेम के चलते तमाम बच्चे आत्महत्या कर रहे थे, उसी से प्रेरित होकर इस वेब फिल्म की कहानी गढ़ी है ,पर चरित्रों को गढ़ने में और पटकथा लिखने में जिस मेहनत की जरूरत थी, वह करने की बजाय जल्दबाजी में एक कथा पेश कर दी गई.
निर्देशन:
निर्देशक देबात्मा मंडल भी पूरी तरह से असफल रहे हैं. निर्देशक का सारा ध्यान इंटरनेट के स्याह पक्ष को ही उभारने में ही रहा, पर किसी भी बात को तर्कसंगत ढंग से पेश नहीं कर पाए.
कहानी चार दोस्तों की है मगर ऋषभ सिन्हा के हिस्से करने का कुछ आया ही नहीं, उसकी प्रतिभा को जाया किया गया है. जहां तक हिना खान ,कुशल टंडन और अदिति आर्य का सवाल है तो इन्होंने एकदम साधारण अभिनय किया है. हिना खान, कुशल टंडन और अदिति आर्य के बीच कहीं कोई केमिस्ट्री नजर नहीं आती. कुशल और अदिति के बीच भी रोमांस की केमिस्ट्री नजर नहीं आती .इसकी मूल वजह सही ढंग से चरित्र चित्रण का ना होना है. इसके लिए कलाकार कम लेखन ज्यादा दोषी है.
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट से शुरू हुई लव स्टोरी रोहन मेहरा (Rohan Mehra) और कांची सिंह(Kanchi Singh) को 4 साल हो चुके हैं. दोनों 4 साल से एक-दूसरे के साथ है. वहीं अपनी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए रोहन मेहरा(Rohan Mehra) ने कांची (Kanchi Singh)संग एक खूबसूरत फोटोज शेयर की है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वाररल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं रोहन (Rohan Mehra) संग कांची की वायरल फोटोज…
कांची के लिए रोहन मेहरा ने लिखा खास मैसेज
रोहन मेहरा (Rohan Mehra) द्वारा शेयर की गई फोटो में कांची सिंह (Kanchi Singh) उनके साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रोहन मेहरा ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘साथ का चार साल मुबारक हो. हमने काफी लम्बा सफर तय किया है.’ इससे पहले भी रोहन मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड कांची सिंह की कई रोमांटिक फोटोज को शेयर कर चुके हैं.
इंडस्ट्री में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते है. वहीं रोहन मेहरा और कांची सिंह का रिश्ता हमेशा फैंस को कपल गोल्स देता है. हाल ही में कांची सिंह ने रोहन मेहरा के बर्थडे पर खास मैसेज शेयर किया था, जिसके बाद हर किसी ने इस जोड़े के लिए ढेर सारी दुआएं भी मांगी थी.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से रोहन मेहरा और कांची सिंह की इस लव स्टोरी के बारे में हर कोई नहीं जानता था. लेकिन इस सीरियल में रोहन की रील लाइफ मां यानी अक्षरा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस हिना खान दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानती थीं. वहीं आज भी हिना खान के साथ इन दोनों की बॉन्डिंग बेहद अच्छी है और अक्सर पार्टी करते हुए नजर आते हैं.
बता दें, इस सीरियल से शिवांगी जोशी और मोहसिन की लव स्टोरी के बारे में भी कहा जाता है, लेकिन हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था.