हुंडई i20 की हैंडलिंग है खास

हुंडई i20 की सवारी हमेशा से शानदार रही है. और नए हुंडई i20 भी ऐसी ही है. कार कम और ज्यादा स्पीड में होने के बावजूद भी शायद कभी ऐसा हुआ हो जो पीछे वाले कम्पार्टमेंट में कुछ महसूस होता हो.

नई जेनेरेशन मॉडल की हुंडई i20 में हाई स्ट्रेंथ और एडवांस हाई स्ट्रेंथ लेबल का स्टील लगा हुआ है. जो कार को स्ट्रांग बनाता है और कार की हैंडलिंग बेहतर होती है. हुंडई i20 का फ्रंड एंड हमेशा स्टेबल रहता हैं और सड़क के अनुसार चलता है प्लेटेड बनया गया है। ठीक उसी तरह जैसे की नई i20 #BringsTheRevolution इसकी सवारी गुणवत्ता और हैंडलिंग के साथ.

ये भी पढ़ें- नई हुंडई i20 टेक्नोलॉजी में भी हैं शानदार

यात्रा के दौरान सीट बेल्ट पहनना ना भूलें

आज के दौर में मोटर कार की सबसे बड़ी उपलब्धि सीट बेल्ट हैं। कार को चलाते समय आपकी सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट दिया गया है. लेकिन जब तक आप इसे लगाते नहीं है तब तक यह बेकार है. आज कल सभी कारों में यह तकनीक है कि अपनी कार में बैठने के बाद जब तक आप सीट बेल्ट नहीं लगा लेते तब तक कार में बीप-बीप की आवाज सुनाई देती रहेगी. लेकिन सिर्फ यही आपके सीट बेल्ट पहनने का कारण नहीं होना चाहिए.

कार की हर एक सुरक्षा प्रणाली अपना काम करने के लिए आपके सीट बेल्ट पहनने पर निर्भर करती है. आप उदाहरण के लिए एयरबैग लें.

इन्हे आम तौर पर एसआरएस एयरबैग का लेबल दिया जाता है. जिसका मतलब सप्लीमैंट्री रेस्ट्रेंट सिस्टम्स होता है. जब कार की कहीं पर दुर्घटना होती है उस दौरान उसमें लगे सप्लीमेंट सीट बेल्ट लगे होने पर ही यात्री को बचाने के काम आते हैं. कार में लगे सीट बेल्ट आपके यात्रा को सादा और सरल बनाते हैं इसलिए इसका उपयोग जरूर करें.
#BeTheBetterGuy

नई हुंडई i20 टेक्नोलॉजी में भी हैं शानदार

सभी नई कारों में कुछ न कुछ नई टेक्नोलॉजी रहती है. लेकिन नई हुंडई i20 आपको वो सारी टेक्नोलॉजी देती है जिसकी आपको सच में जरुरत होती है. जैसे हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार इकोसिस्टम, आपको OTA अपडेट के साथ मैप्स अपडेट करने देती है. इसका मतलब है आपके पास हमेशा यह सुनशिचत करने के लिए अपडेटेड मैप होगा कि आप कहां जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हुंडई i20 हैं एक सुरक्षित कार

इसके साथ ही, नई i20 7 स्पीकर BOSE म्यूजिक सिस्टम के साथ आता है. जो आपकी कार को अंदर से साउंड स्टेज में बदल देता है, जिससे आप कार-पुल कॉन्सर्ट भी कर सकते हैं.

इसके साथ ही स्मार्टफोन चार्जिंग सॉकेट, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एक सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट नई हुंडई i20 की विशेषताएं है. जो आपकी यात्रा को आसान बनाती है. इस तरह से नई हुंडई i20 #BringsTheRevolution हैं.

ये भी पढ़ें- नशे में चूर होकर ना करें ड्राइविंग

हुंडई i20 हैं एक सुरक्षित कार

हम हाई-परफॉर्मेंस हैचबैक को पसंद करते हैं लेकिन हम सुरक्षित हाई-परफॉर्मेस हैचबैक को और भी अधिक पसंद करते हैं. और इस मामले में हुंडई i20 ने सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है.

हुंडई अपने नए कार के साथ लेटेस्ट फीचर लेकर आय़ा है जिसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), वेहिक्ल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट(वीएसएम) और यहां तक कि आपातकालीन स्टॉप सिग्नल जैसी नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं के साथ आया है.

इसके साथ ही i20 को नीचे से ऊपर तक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसके बॉडी को टॉप क्लास के स्टील से डिजाइन किया गया है. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सभी छोटी- छोटी चीजों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसलिए इसे कहते हैं #BringsTheRevolution

नशे में चूर होकर ना करें ड्राइविंग

हमारे सड़क के आंकड़ों में यह पता चला है कि हर साल लगभग 3 लाख से ज्यादा एक्टिडेंट से लोगों की मौत होती है. जिसमें आधे से अधिक मामले शराब पीकर गाड़ी चलाने से होते हैं.

हमारी सड़के पहले से ही खराब है और उस पर नशे की हालत में गाड़ी चलाने की वजह से बुरी खबर आती ही रहती है. अगर आपको कभी भी लगता है कि आप एक या दो ड्रिंक पीने के बाद गाड़ी चलाने के लिए सक्षम हो तो, रुकिए और एक बार सोचिए कि आप कितने लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं. इसका परिणाम सिर्फ आप और आपके परिवार तक सिमित नहीं रहता बल्कि सड़कों पर चलने वाले निर्दोष व्यक्तियों को भी इसकी किमत चुकानी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर कार चलाते समय न करें फोन का इस्तेमाल

एक अध्ययन में पता चला है कि जब आप शराब पीते हैं तो आपकी प्रतिक्रिया करने का समय बढ़ जाता है और आपके शरीर पर आपका कंट्रोल नहीं रहता है जिससे आप गलतियां करने पर मजबूर हो जाते हैं. जब भी आप शराब पीकर गाड़ी चलाने का सोचें तो आपके लिए विकल्प मौजूद हैं.

जब भी आप शराब पीने जाए तो आप खुद की कार ले जाने की बजाए आप टैक्सी लेकर घर से निकले. आप एक अच्छे ड्राइवर का चयन कर सकते हैं जो पूरी रात आपके साथ रहे और आपको घर तक वापस पहुंचा दें. इसके अलावा ऐसी और भी कंपनिया हैं जो रात में कैब की सर्विस प्रॉवाइड कराती हैं आप उनसे भी कैब बुक कर सकते हैं.

अगर हम प्रतिज्ञा करें की शराब पीकर ड्राइव नहीं करेंगे तो हम अपनी सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बना सकते हैं. बनिए #BeTheBetterGuy

हुंडई i20 की परफॉर्मेंस है दमदार

नई हुंडई i20 मे नया पॉवरट्रेन लगाया गया है जो एक सरप्राइज़ है, इसमें 1.0लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डीसीटी के साथ है. यह इंजन 118 bhp की पावर और 17.5 kg-m पीक टॉर्क बनाता है.

जब उन सभी टार्क को आगे के पहिए में भेजा जाता है तो वह पूरी तरह से स्ट्रांग हो जाता है और ट्रांसमिशन तेजी से बदलता है जिससे आपके इंजन को यह हर समय पावरबैंड में रहने देता है. इससे कार के ड्राइविंग में औऱ भी ज्यादा आसानी होती है साथ ही कार का इंजन औऱ भी ज्यादा पावरफूल हो जाता है.

नई हुंडई i20 अभी तक अपने सेगमेट में सबसे बेस्ट पावरट्रेन दिया गया है. और यह निश्चित रूप से #BringsTheRevolution है

हुंडई i20 की खासियत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ये कहना की नई हुंडई i20 सिर्फ फीचर पैक्ड कार है, गलत होगा ! वास्तव में हम ऐसा क्यों कह रहे है यह बताने के लिए हम आगे नई हुंडई i20 की एक्स्ट्रा पॉपुलर फीचर्स की जानकारी देगें.

सबसे पहले आपको बता दें कि इसमें 26.03 सेमी टचस्क्रीन मीडिया और नेविगेशन सिस्टम है. इसकी बड़ी स्क्रिन होने के कारण यह अधिक जानकारी को प्रदर्शित करती है. और यह जानकारी बहुत ही आसान प्रारुप में प्रस्तुत की जाती है. यह आपके लिए और भी ज्यादा सरल हो जाता है जब आप रास्ते में होते हैं.

इसके साथ ही नई i20 में एयर क्वालिटी इंडिकेटर के साथ एयर प्यूरीफायर लगाया गया है, अभी के समय में इनबिल्ड एयर प्यूरीफायर होना लाभदायक ही नहीं है बल्कि जरूरत भी है. और हुंडई i20 आपको ऐसी ही चीजें प्रोवाइड करता है जिसकी आपको जरुरत है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर कार चलाते समय न करें फोन का इस्तेमाल

हमने आपको पहले ही बता दिया था कि i20 के पास बेस्ट इंटीरियर है. लेकिन आप इसके इलेक्ट्रीक सनरूफ के साथ ज्यादा धूप का आनंद ले सकते हैं. जो आपके कार के इंटीरियर को और हवादार बना देता है.

अगर यात्रा के दौरान आपके फोन की बैटरी खत्म हो रही हो तो ऐसे में i20 में वायरलेस चार्जिंग प्वाइंट कूलिंग वेन्ट के साथ दिया है. जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपना फोन चार्ज कर सकते हैं. जब तक आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचेंगे आपका फोन चार्ज हो गया होगा.

इन सभी अनगिनत सुविधाओं को देखते हुए हुंडई i20 को #BringsTheRevolution कहा गया है.

नई हुंडई i20 का इंटीरियर है शानदार

नई हुंडई i20 के इंटीरियर को आधुनिक तरह से डिजाइन किया गया है. इसके इंटीरियर डिजाइन को देखने के बाद आप सच में कह सकते हैं कि इसे ऑरिजनल कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है.
कार में बैठते ही सबसे पहले आपकी नजर स्टेरिंग पर जाएगी. इसके स्टेरिंग को बेहद खूबसूरती के साथ लेदर से कवर किया गया है. जिसे छूकर आपको अच्छा महसूस होगा.

कार में लगी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन आपको सारी जानकारी देती है. जिससे आपको कार के फंक्शन के बारे में पता चलता है. स्क्रीन में आपके जरुरत के अनुसार फंक्शन मौजूद है. जैसे ही आपकी नजर बाएं तरफ में मूडेंगी आपको एक पतली सी लकीर डैस की तरफ दिखेगी जो एयरकंडिशनिंग वेन्ट के ऊपर खत्म होती है.

ये भी पढ़ें- All-New Hyundai i20- Design

नया i20 आपको एक शानदार प्रीमियम डिजाइन के साथ- साथ शानदार मैटेरियल देता है जो कि बहुत आकर्षक है इसलिए हुंडई i20 #BringsTheRevolution है.

All-New Hyundai i20- Design

कॉम्पैक्ट एसयूवी हर जगह मार्केट में छाया हुआ है. यह प्रीमियम हैचबैक बाजार के लिए खतरा बनते जा रहा है. वह सफल हो जाता अगर हमारे पास नई Hyundai i20 की चौथी पीढ़ी नहीं होती.  नई हुंडई i20 की चौथी पीढ़ी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देता है. न केवल अपने सेगमेंट की कारों  सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी टक्कर देता है.

हुंडई के डिजाइन टीम ने इस कार के लुक को इतना शानदार बनाया है कि इसे देखने के बाद लोग सोचना शुरू कर दे रहे हैं. इसका लुक कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक को मात दे रहा है. इसे डिजाइन करने की प्रेरणा  Le Fil रूज  कंसेप्ट से लिया गया है. यह व्यक्ति काफी विचित्र है. इसकी डिजाइनिंग काफी अदभूत होती है.  नई हुंडई i20 के फ्रंट को शार्प लुक दिया है इसके साथ ही एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिया है.

ये भी पढ़ें- मास्क पहनना है जरूरी

कार में लगे नई पैरामीट्रिक गहना ग्रिल इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है. वहीं हुंडई i20 में दिए गए क्रीज लाइन इसे स्पोर्टी लुक देता है. बता दें कि यह लाइन आपके आखों को कार की हेडलाइट्स की तरफ से पीछे की ओर ले जाती हैं. जहां वे टेललाइट्स पर अचानक समाप्त हो जाती है अपने एक नए डिजाइन के साथ हुंडई i20 #BringsTheRevolution.

मास्क पहनना है जरूरी

पिछले कुछ महीने अनिश्चित रहें बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में हमने और आपने नहीं सोचा था. खैर अब हम सभी चीजों को सामान्या करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं तो हमें कुछ बातों का खास ख्याल रखऩा होगा.

आपको हमेशा मास्क पहनना होगा. अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनना न भूलें. अगर आप अपने घर से बाहर अपनी लॉबी में भी पार्सल लेने जा रहे हैं तो बिना मास्क के न जाएं.

ये भी पढ़ें- अंडर एज ड्राइविंग को करें ना

याद रखिए मास्क पहनना केवल बाहरी चीज नहीं हैं यदि आपके घर पर बाहरी लोग आते हैं तो उनसे भी एक सुरक्षित दूरी बनाएं रखें. साथ ही मास्क भी लगाएं रखें. इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपके साथ वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें