Anupamaa: वनराज ने किया बहू किंजल के साथ रोमांटिक डांस, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स पर धमाल मचा रहा है. वहीं सीरियल की कहानी भी एक के बाद एक नया मोड़ ले रही है. इसी के चलते सीरियल के सितारे आए दिन सेट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं, जिसकी झलक वह सोशलमीडिया पर दिखा रहे हैं. लेकिन सीरियल के सेट से वायरल हुआ एक वीडियो फैंस के बीच सुर्खियों में आ गया है. वहीं कुछ लोग इस वीडियो के चलते वनराज और बहू किंजल को ट्रोल भी कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ट्रोल हुए वनराज-किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

दरअसल, सीरियल अनुपमा के सेट पर से वायरल हुए वीडियो में वनराज का रोल निभा रहे एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) अपनी ऑनस्क्रीन बहू किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) के साथ साउथ इंडियन गाने पर रोमांटिक डांस कर रहे हैं, जिसे देखकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘लोग क्या कहेंगे मिस्टर शाह?’ तो वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि भाई तेरे बेटे की बहू है कुछ तो शर्म करो.

ये भी पढ़ें- Anupama के कारण वनराज से हारेगा अनुज कपाड़िया, आएगा नया ट्विस्ट

अनुज संग जाएगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के कहने पर अनुपमा उसके साथ हवाई जहाज में बिजनेस ट्रिप पर जाएगी. लेकिन बा इसके खिलाफ होंगे. दरअसल, बा अकेले अनुपमा को अनुज के साथ जाने के लिए मना करते हुए कहेगी कि वह गैर मर्द के साथ जा रही है कुछ ऊंच नीच हो गई तो फिर क्या होगा, जिसके जवाब में अनुपमा कहेगी कि ऐसा कुछ नही होगा उसकी मर्जी के बिना. वहीं वह वनराज को भी ताना देती है. इसी के साथ काव्या अनुपमा की बढ़ती कामयाबी से जलती नजर आएगी.

आमने-सामने आए वनराज- अनुज

अब तक आपने देखा कि गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में अनुपमा (Anupama) कॉलेज के दिनों में पंजा लड़ाने के बारे में याद करते हुए अनुज की तारीफ करती है, जिसे देखकर वनराज जलन के कारण पंजा लड़ाने के लिए तैयार हो जाता है. लेकिन इस कौप्टीशन में वनराज (Sudhanshu Pandey) जीत जाएगा. दरअसल, कौम्पटिशन के दौरान अनुज, अनुपमा की तरफ देखता है कि वह वनराज को जीतते हुए देखना चाहती है, जिसके चलते वह हारने का फैसला करता है.

ये भी पढ़ें- Anupama के कारण वनराज से हारेगा अनुज कपाड़िया, आएगा नया ट्विस्ट

Anupamaa: समर के पीछे पड़ीं काव्या-किंजल और नंदिनी, ऐसे किया परेशान

सीरियल अनुपमा की कहानी में इन दिनों नया मोड़ आता दिख रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सीरियल के सितारे भी इस बात से बेहद खुश हैं. इसी बीच अनुपमा के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समर लड़कियों के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो की झलक…

समर का हुआ ये हाल

टीवी सीरियल अनुपमा में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें किंजल यानी निधि शाह, काव्या यानी मदालसा शर्मा और नंदिनी यानी अनघा भोंसले, समर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इसी के साथ वह #touchit गाने पर डांस करते हुए भी दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर अनुज को पार्टनर बनाएगी Anupama, लेकिन नई करेगी दोबारा प्यार

काव्या संग करते हैं मस्ती

सीरियल की कैमेस्ट्री से हटकर औफस्क्रीन कैमेस्ट्री की बात करें तो काव्या यानी मदालसा शर्मा और समर यानी पारस कलनावत की बौंडिंग काफी अच्छी है. दोनों अक्सर सेट पर मजेदार वीडियो बनाते हैं और फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में पारस कलनावत कृष्ण बनकर मदालसा के साथ ठुमके लगाते हुए भी नजर आए थे. फैंस को दोनों की कैमेस्ट्री काफी पसंद आई थी.

अनुपमा की जिंदगी में आया नया पड़ाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fav.anupamaa

सीरियल की बात करें तो अनुज के दिए पार्टनरशिप के प्रपोजल को अनुपमा ने मंजूर कर लियाहै. हालांकि वनराज इस बात से नाखुश है, जिसके चलते वह अनुपमा को चुनौती देता है कि जल्दी वह इसका सपना तोड़ देगा. लेकिन अनुपमा अपने फैसले पर टिकी रहती है और अनुज को अपनी इस डील को केवल डील ही रखने के लिए कहती है.

ये भी पढ़ें- रातों रात Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के एक्टर ने छोड़ा शो, पढ़ें खबर

अनुपमा मिलेगी पुराने दोस्त अनुज कपाड़िया से, सज-संवरकर होगी तैयार

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में जल्द ही कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसके चलते दर्शकों का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है. वहीं अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया का लुक कैसा होगा इसका भी मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की अनुज से मुलाकात कैसी होगी इसकी फोटोज भी सामने आ गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट की कहानी…

 अनुपमा के लिए वापस आई देविका

अब तक आपने देखा कि राखी दवे को काव्या ने 20 लाख की रकम चुका दी है, जिसके बाद शाह फैमिली में शांति देखने को मिल रही है. वहीं अनुपमा भी बेहद खुश है. वहीं उसकी खास दोस्त देविका की भी दोबारा शो में वापसी हो गई है. जो अपकमिंग एपिसोड में उसकी जिंदगी में रंग भरती नजर आएगी. वहीं इसमें उसका साथ किंजल, नंदिनी और समर देंगे, जिसके चलते सीरियल की कहानी में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- YRKKH: सीरत ने कार्तिक से किया प्यार का इजहार, धूमधाम से होगी दोनों की शादी

अनुज से कुछ ऐसे मिलेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@telly_tv_pk)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका शाह हाउस आएगी और अनुपमा को उसके पुराने दोस्तों संग मिलने के लिए कहेगी. हालांकि वनराज को यह बात बिल्कुल पसंद नही आएगी. लेकिन काव्या उसे चुप करा देगी. इसी के साथ किंजल अनुपमा को खूबसूरत तरीके से सजाएगी और उससे कहेगी कि क्या पता उसे इस पार्टी में उसकी खुशी मिल जाए, जिसके बाद अनुपमा पार्टी में जाएगी और अनुज कपाड़िया से मुलाकात करेगी. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वह उसका 5 करोड़ का औफर भी ठुकराने के लिए तैयार होगी. लेकिन काव्या और वनराज उसके फैसले के खिलाफ होंगे.

ये होगा अनुज का प्लान

अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया अपना प्यार लेकर आएगा, जिसके साथ सीरियल में कई और ट्विस्ट भी आएंगे. दरअसल, अनुपमा का एक बड़ा सपोर्ट बनकर अनुज उसकी एकेडमी को दोबारा शुरु करेगा, जिससे अनुपमा को कामयाबी मिलेगी तो वहीं वनराज को तगड़ी हार मिलेगी. साथ ही अनुज पूरी कोशिश करेगा कि वनराज को बर्बाद कर सके क्योंकि उसने अनुपमा की जिंदगी बर्बाद की है. हालांकि इस दौरान अनुपमा की दोबारा शादी का भी प्लान देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में किचन में ऐसा होता है अनुपमा का हाल, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

टीवी की ‘किंजल’ ने दी बॉलीवुड हिरोइंस को मात, स्टाइलिश लहंगे पहनकर छाई अनुपमा की ‘बहू’

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupama)इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है, जिसके चलते सीरियल के सितारे घर-घर में छा गए हैं. अनुपमा (Rupali Ganguly) से लेकर किंजल का किरदार निभाने वाले सितारे सोशलमीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) की हाल ही में वेडिंग लुक्स फैंस के बीच छाया हुआ है. वेडिंग सीजन के लिए निधि शाह के ड्रैसेस परफेक्ट औप्शन हैं. तो आइए दिखाते हैं निधि शाह के वेडिंग लुक्स की झलक…

इंडियन लुक्स में छाई किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

आए दिन हौट फोटोज के चलते सुर्खियों में रहने वाली किंजल यानी निधि शाह हाल ही में एक वेडिंग फोटोशूट करवाती दिखीं, जिसमें नई दुल्हन के लिए नए-नए औप्शन में नजर आईं. ब्राउन कलर के लहंगे में निधि शाह का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

नई दुल्हन के लिए है खास अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

क्रीम कलर के साथ Peach कलर के कौम्बिनेशन वाले हैवी लहंगे में निधि शाह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. सीरियल में किंजल के अंदाज से अलग निधि शाह का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी, मेकअप, हेयर स्टाइल उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है, जो हर दुल्हन के लिए परफेक्ट औप्शन होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ग्लैमरस है किंजल का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

किंजल यानी निधि शाह के सीरियल में लुक्स की बात करें तो वह अक्सर इंडियन और वैस्टर्न लुक कैरी करते हुए नजर आती हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लगता है. वहीं रियल लाइफ उनका हौट अवतार देखकर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं कृति सेनन, फोटोज देख फैंस कह रहे हैं ये बात

किंजल के बॉस ने दिया One Night Stand को औफर तो Anupamaa ने मारा जोरदार थप्पड़

सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते दर्शकों को शो की कहानी बेहद पसंद आ रही हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी में नई मुश्किलें आने वाली हैं, जिसके चलते सीरियल की कहानी नया मोड़ लेती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या ने कही ये बात

अब तक आपने देखा कि किंजल, सास अनुपमा को औफिस में बौस द्वारा हुई छेड़छाड़ की बात बताती है, जिसके बाद अनुपमा किंजल का साथ देने के लिए उनके बौस को सबक सिखाने का फैसला करती है. वहीं ये बात जब वनराज को पता चलती है तो वह गुस्से में ढ़ोलकिया, जो कि किंजल का बौस है. उसे मारने के लिए तैयार हो जाता है. हालांकि अनुपमा उसे रोककर कहती है कि वह इसके खिलाफ आवाज उठाएगी, जिसके जवाब में काव्या कहती है कि जो इन्सान 25 सालों में खुद के लिए आवाज नही उठा पाया तो अब क्या उठाएगी. हालांकि अनुपमा उसे करारा जवाब देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

ये भी पढ़ें- खीरे-टमाटर खाने पर मजबूर हुईं Anupamaa, रो रोकर बताया अपना दर्द

ढोलकिया को फंसाती है किंजल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के कहे अनुसार किंजल, ढोलकिया के पास जाकर माफी मांगेगी, जिसके बाद ढोलकिया उसके पास जाकर रात को साथ कहीं जानें के लिए कहेगा, जिसे पूरा परिवार रिकौर्ड कर लेगा और उसका पूरा सच औफिस वालों के सामने रख देगा.

अनुपमा मारेगी तमाचा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@star_plus_official)

दूसरी तरफ अनुपमा, ढोलकिया को पूरे परिवार के साथ मिलकर सबक सिखाएगी.  वहीं ढोलकिया, वनराज को उसके अतीत के बारे में बताएगा, जिसे सुनकर वनराज कहेगा कि वह काव्या से प्यार करता था और एक रिश्ते में लड़की और लड़के दोनों की मर्जी होनी चाहिए. इसी बीच ढोलकिया किंजल को धमकी देगा कि वो उसे नहीं छोड़ेगा, जिसे सुनकर अनुपमा ढोलकिया को जोरदार थप्पड़ मारेगी. इस दौरान पूरा शाह परिवार साथ नजर आएगा.  हालांकि इन सब के बाद अनुपमा की जिंदगी में दुश्मनों की संख्या में ढोलकिया का नाम भी शामिल हो गया है, जिससे सीरियल की कहानी में नए ट्विस्ट आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@star_plus_official)

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने उड़ाए विराट के होश, देखें funny वीडियो

किंजल के बौस के खिलाफ आवाज उठाएगी अनुपमा तो काव्या मारेगी ये ताना

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां एक तरफ तोषू घर छोड़ कर चला गया है तो वहीं किंजल के बौस ने उसे Molest किया है, जिसके चलते उनके जौब छोड़ दी हैं. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल के बजाय काव्या को मिलेगी नौकरी

अब तक आपने देखा कि किंजल औफिस से रोते हुए अनुपमा के गले लग जाती है, जिसके बाद अनुपमा को कुछ गलत होने का एहसास होता है. वहीं उसे पता चल जाता है कि किंजल का बौस ढोलकिया ने उसके साथ छेड़छाड़ की है, जिसके चलते अनुपमा उसे सबक सिखाने का फैसला करती है. दूसरी तरफ किंजल के नौकरी छोड़ने के बाद ढोलकिया काव्या को दोबारा नौकरी पर बुला देता है.

ये भी पढें- GHKKPM: विराट-सई के साथ चव्हाण हाइस पहुंचेगा सम्राट, पाखी को लगेगा झटका

वनराज को पता चलेगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल के बिहेवियर को देखकर पूरा परिवार परेशान होगा. वहीं अनुपमा ये देखने के बाद वनराज को सब सच बता देगी, जिसके बाद वह गुस्से में ढ़ोलकिया को मारने के लिए जाएगा. हालांकि अनुपमा उसे रोकते हुए कहेगी कि वह किंजल को इंसाफ दिलाएगी और उसके लिए आवाज उठाएगी, जिसे सुनते ही काव्या हंसेगी और कहेगी कि 25 सालों में आज तक आवाज नहीं उठाई तो अब क्या किसी के लिए खड़ी होगी.

आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

दूसरी तरफ खबरों की मानें तो किंजल के बाद काव्या की ऑफिस में वापसी के चलते ढ़ोलकिया उसे भी देर तक काम करने के लिए रोकेगा और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा. वहीं अनुपमा के छोटे बेटे समर को विदेश से नौकरी का अच्छा औफर मिलेगा. लेकिन वह इसके लिए मना कर देगा क्योंकि वह अपनी फैमिली को नही छोड़ना चाहेगा. हालांकि पूरा परिवार उसे मना लेगा. क्योंकि ये उसके करियर के लिए अच्छा मौका है.

ये भी पढ़ें- किंजल के साथ बद्तमीजी करेगा बौस! अनुपमा-वनराज के सामने निकलेंगे आंसू

किंजल के साथ बद्तमीजी करेगा बौस! अनुपमा-वनराज के सामने निकलेंगे आंसू

सीरियल अनुपमा टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते भी धमाल मचाता नजर आया है. वहीं मेकर्स अगले हफ्ते भी शो की कहानी में नए ट्विस्ट के चलते दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी करके बैठे हैं. इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड में किंजल के साथ कुछ ऐसा होगा कि वह जौब छोड़ने पर मजबूर हो जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल ने किया घर ना छोड़ने का फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni (@serials.s0)

अब तक आपने देखा कि जहां इन दिनों पर पूरा परिवार लोन और बच्चों की वजह से परेशान है. तो वहीं परितोष घर छोड़ कर चला गया है. हालांकि किंजल ने तोषू के साथ जाने से मना कर दिया था. दरअसल, किंजल के तोषू के साथ घर छोड़कर ना जाने के फैसले से अनुपमा और वनराज परेशान हो जाते हैं. वह दोनों उसे समझाते हैं कि  वो दोनों अलग ना हो. वहीं पूरा परिवार किंजल को समझाता है. लेकिन वह नही मानेगी. दूसरी तरफ किंजल का फैसला सुनकर तोषू हैरान हो जाता है. वहीं इस दौरान अनुपमा को एक्टर अजय देवगन से बात करने का भी मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें- पहली बार कैमरे में कैद हुआ करीना के बेटे Jeh Ali Khan का चेहरा, वीडियो वायरल

काव्या पर बरसेगी किंजल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू के अलावा लोन चुकाने को लेकर अनुपमा परेशान नजर आएगी. वहीं समर उसे और वनराज को बताएगा कि उसके दोस्त के पापा बैंक में है, जो कि नया बिजनेस खोलने वालों को लोन देते हैं, जिसे सुनकर सभी खुश हो जाएंगे. दूसरी तरफ काव्या, किंजल से अपनी नौकरी की बात बौस से कहने के लिए कहेगी, जिसे सुनकर किंजल भड़क जाती है और उस पर चिल्ला पड़ेगी. वहीं इस पर काव्या कहेगी कि आज की बहुओं में सास से बात करने की तमीज नहीं है. ये बात बा सुन लेगी और उसे सबक सिखाने के लिए तरकीब निकालेंगी.

किंजल छोड़ेगी जौब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

तोषू की परेशानी के बीच अनुपमा को बैंक से फोन आएगा कि वह बैंक में प्रौपर्टी के पेपर गिरवी रख दें तो उन्हें लोन मिल जाएगा, जिसे सुनकर वह हैरान रह जाएगी. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में किंजल के ऑफिस से घर नहीं लौटने के कारण पूरा परिवार परेशान होगा. तो वहीं दफ्तर में किंजल का बॉस उसके साथ बदतमीजी करेगा, जिसके कारण किंजल नौकरी छोड़ देती है औऱ रोते हुए किंजल घर आकर अनुपमा के गले लग जाएगी, जिसे देखकर वनराज और वह परेशान हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: आखिर क्यों काव्या ने दी वनराज को गाली, देखें वीडियो

वनराज-पारितोष की लड़ाई में टूटेगा Anupamaa का परिवार, घर छोड़ेगे बा-बापूजी!

सीरियल अनुपमा में काव्या का शाह परिवार को तोड़ने का सपना पूरा होता नजर आ रहा है. हालांकि पाखी उसके जाल से निकल गई है. लेकिन अनुपमा का बेटा परितोष अपनी सास राखी दवे के बहकावे में आकर पेंट हाउस में शिफ्ट होने का सपना देख रहा है, जिसके चलते वह शाह परिवार में बात-बात पर बहस करता नजर आ रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में यह बहस, लड़ाई में बदलने वाली है, जिसके चलते बेहद हंगामा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या का सपना हुआ पूरा

अब तक आपने देखा कि काव्या का पाखी को अनुपमा से दूर करने का सपना टूट जाता है. वहीं पूरा शाह परिवार और वनराज उसे पाखी को कौम्पिटिशन में अकेला छोड़ने के लिए खूब खरी खोटी सुनाता है. वहीं दूसरी तरफ परितोष, पूरे परिवार के सामने वनराज से घर में किसी को भी उड़ने की आजादी ना होने की बात कहता है, जिसे सुनकर वनराज कहता है कि उसे पर और आसमान उन्होंने ही दिए हैं. वहीं परितोष कहता है वो उन्हें बता दें कि कितना खर्चा हुआ वो ब्याज के साथ सारे पैसे वापस दे देंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सम्राट के लिए पाखी बनी पारो! दिया जलाकर गाया ये गाना

परितोष ने कही अनुपमा के लिए ये बात

अपकमिंग एपिसोड में परितोष और वनराज की ये बहस लड़ाई में तब्दील हो जाएगी. दरअसल, राखी दवे के बहकावे में आकर पारितोष अनुपमा और वनराज के ऊपर उंगली उठाएगा और वनराज की तरह वो भी अपनी मां अनुपमा को मसालेदानी कहने लगेगा, जिसे सुनकर वनराज उसे थप्पड़ मारेगा और कहेगा कि उसकी गलतियों से वह कुछ सिख लेता. वहीं परितोष ये भी कहेगा कि उसे उसकी दादी और मां अनुपमा पर शर्म आती है.

बा-बापूजी करेंगे फैसला

दूसरी तरफ, वनराज और पारितोष की बढ़ती तकरार को देखकर बा-बापूजी एक बड़ा फैसला लेंगे. दरअसल, परिवार की खुशियों के लिए दोनों शाह निवास छोड़ने की बात कहेंगे, जिसे अनुपमा और वनराज सुन लेंगे. वहीं खबरों की माने तो जहां अनुपमा, परितोष और किंजल को घर से जाने के लिए कहेगी.

ये भी पढ़ें- पाखी के बाद परितोष हुआ अनुपमा और परिवार के खिलाफ, कही ये बात

पाखी के बाद परितोष हुआ अनुपमा और परिवार के खिलाफ, कही ये बात

सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या, अनुपमा को पाखी से दूर करने की कोशिश कर रही है तो वहीं परितोष का बदला व्यवहार पूरे शाह परिवार को हैरान कर रहा है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में परितोष अनुपमा और वनराज को उनकी परवरिश का कर्ज चुकाने की बात कहेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या के पास जाती है अनुपमा

अब तक आपने देखा कि काव्या डांस कौम्पिटिशन में पाखी का साथ छोड़कर चली जाती है, जिसके बाद अनुपमा पाखी का साथ देकर उसके साथ डांस करती है. शाह परिवार मां-बेटी को साथ देखकर खुश हो जाता है. इस दौरान काव्या दोनों को साथ देखकर गुस्से में नजर आती है. वहीं डांस खत्म होने के बाद पाखी सभी के सामने अनुपमा से माफी मांगती है तो दूसरी तरफ अनुपमा काव्या को हाथ पकड़कर स्टेज पर ले जाती है, जिसे देखकर पूरा शाह परिवार डर जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

ये भी पढ़ें- पाखी ने अनुपमा से मांगी माफी तो गुस्से से लाल हुई काव्या

परितोष कहेगा ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, काव्या और पाखी के साथ कौम्पिटिशन की ट्रौफी शेयर करती है तो वहीं घर आकर पूरा परिवार काव्या को खरी खोटी सुनाता है. दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन परितोष का बदला व्यव्हार अनुपमा और वनराज को हैरान कर देगा. दरअसल, परितोष, पूरे परिवार के सामने वनराज से कहेगा कि इस घर में किसी भी उड़ने की आजादी नहीं है, जिसे सुनकर वनराज कहेगा कि उसे पर और आसमान उन्होंने ही दिए हैं. वहीं ये बात सुनकर परितोष कहेगा कि वो उन्हें बता दें कि कितना खर्चा हुआ वो ब्याज के साथ सारे पैसे वापस दे देंगे, जिसके बाद अनुपमा उसे शांत रहने को कहेगी लेकिन वनराज गुस्से में कहेगा है कि वो पैसे वापस लौटाना चाहता है तो वो अपनी मां के आंसुओं, उसके पसीनों और बॉ-बाबू जी की दुआओं का कर्ज चुकाए, जिसके बाद अनुपमा बड़ा फैसला लेते हुए परितोष और किंजल को घर से जाने के लिए कहेगी.

ये भी पढ़ें- ‘मन की आवाज- प्रतिज्ञा’ के ‘सज्जन सिंह’ का निधन, आखिरी समय में झेला था आर्थिक मंदी का दर्द

नंदिनी और किंजल की बेइज्जती करेगी पाखी, अनुपमा का टूटेगा दिल

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में फैमिली ड्रामा इन दिनों औडियंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल की कहानी को फैमिली ट्विस्ट देने जा रहे हैं. हाल ही में आपने देखा कि काव्या के कारण अनुपमा और बेटी पाखी के बीच दूरियां देखने को मिली. लेकिन अब पाखी का बदला व्यवहार उसे पूरी तरह तोड़ देगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी को चोर कहती है काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa❤️ (@anupamaa_ma)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और वनराज के पास प्रौपर्टी टेक्स देने का नोटिस आता है, जो कि 20 लाख है. वहीं ये बात काव्या को पता चल जाती है और वह शाह हाउस में बखेड़ा कर देती है. वहीं काव्या बाबू जी को कहती है कि वो इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन खुद टैक्स चोर हैं, जिसके बाद वनराज को गुस्सा आता है और वह काव्या पर चिल्लाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa❤️ (@anupamaa_ma)

ये भी पढ़ें- परिवार के लिए राखी दवे के सामने झुकेंगे अनुपमा-वनराज! आएगा नया ट्विस्ट

राखी दवे को समझाती है अनुपमा

दूसरी तरफ किंजल की मां राखी दवे शाह निवास आती है और अनुपमा के परिवार के परिवार की बेइज्जती करती है और कहती है कि बाहर वालों से भीख मांगने की बजाय उससे पैसे ले लें, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहेती है कि वह कैफे और डांस एकेडमी से उसके परिवार की सारी उम्मीदें जुड़ी है. लेकिन अभी भी उसके पास वक्त है और वह कुछ न कुछ रास्ता निकाल लेगी.

अनुपमा के लिए पाखी कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by all update (@all_tv_update503)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या पाखी को डांस सीखाने से मना कर देगी, जिसके चलते अनुपमा अपनी बेटी की मदद करने की सोचेगी. हालांकि वह यह बात समर से करेगी लेकिन वह कहेगा कि जब वह खुद ही मदद नही चाहती तो आप क्यों उसकी मदद करोगे, जिसके जवाब में अनुपमा कहेगी कि वह उसकी बेटी है. दूसरी तरफ अनुपमा को पाखी की फिक्र करते देख नंदनी पाखी के पास जाएगा तो पाखी उससे कहेगी कि मम्मी खुद नहीं आई तो उसे भेज दिया. वहीं पाखी का यह बर्ताव देखकर किंजल उसे डांटती नजर आएगी, लेकिन पाखी सभी को अनुपमा के चम्मचे होने की बात कहेगी और कहेगी कि उसे इस घर से नफरत है, जिसे देखकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- Shinchan बनीं पाखी तो भवानी ने ऐसे किया बुरा हाल, वीडियो वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें