पति अब परमेश्वर नहीं

अब यह समझ नहीं आ रहा है कि पूना की रेखा खन्ना की बुराई जीभर के की जाए, अब उसे टै्रंड सैंटर कहा जाए. दरअसल, उस ने नवंबर, 2023 के अंतिम सप्ताह में पुणे में अपने एक बिल्डर पति निखिल खन्ना से बहस के दौरान नाक पर मुक्का मारा जिस से उस के नाक की हड्डियां चटक गईं और वह गिर गया तथा बहुत खून बहने से उस की मौत हो गई.

बुराई इसलिए कि वह पति की हत्यारिन है, ट्रैंड सैंटर इसलिए कि उस ने सभी पतियों को चेतावनी दी है कि हिंसा दोनों तरफ से हो सकती है और पिटने वाली औरतें अब रिश्वत न लेने वाले गुप्त सरकारी कर्मचारी जीवों की तरह कम होने लगी हैं. अभी यह पता नहीं कि नाक पर मुक्का मारा गया था या कोई और चीज मारी गई थी.

अगर मुक्का मारा गया तो यह पतियों को ही नहीं सभी पुरुषों, लड़कों के लिए संदेश है कि औरतों को कमजोर कतई न समझें. औरतों को ताड़न का अधिकारी कहने वाले तुलसीदास के दिन लदने लगे हैं. अब न शूद्र को पीटा जा सकता है, न पशु को. ढोल ही बचा जिसे तुलसीदास प्रेमी बजाबजा कर दानदक्षिणा की महिमा गा सकते हैं जिस से रामचरितमानस भरी है.

रामचरितमानस वाली नारी अब अपनेआप में वैसे ही कम हो गई है. वह न दान की वस्तु है, न भोग की, न हिंसा की शिकार. अकेले में तो हर आदमी भी पिट लेता है पर उसे कमजोर नहीं सम?ा जाता. अब औरतों के समूह आसानी से जमा करे जा सकते हैं जो लड़कियों में हिंसा करने वाले लड़कों की छुट््टी कर सकते हैं.

राजस्थान का गुलाबी गैंग इस बारे में प्रसिद्ध हो चुका है और रेणुका खन्ना ने एक नया ट्रैंड स्थापित कर दिया है. 2017 में निखिल खन्ना से विवाहित रेणुका की नाराजगी यह बताई जाती है कि वह उसे उस के बर्थडे पर दुबई नहीं ले गया, फिर उस ने विवाह वर्षगांठ पर सही उपहार नहीं दिया और ऊपर से मर्दानगी दिखाते हुए उस की भतीजी की शादी के लिए दिल्ली जाने का टिकट नहीं बनवाया.

अब पतियों को उसी तरह होशियार रहना होगा जैसे सदियों से पत्नियां रहती आई हैं. धर्म का दिखावा औरतों पर से उतर रहा है और वे पति को परमेश्वर नहीं, साथी, बराबर का साथी मानती हैं. रेणुका के साथ कानून कुछ भी करे पर यह पक्का है कि बहुत से पति अब पत्नी पर हाथ उठाने से पहले 2 बार सोचेंगे.

इस ज्ञान का क्या फायदा

आप को कुछ भी जानकारी चाहिए गूगल करें और सारी जानकारी आप की स्क्रीन पर होगी, बिना कुछ अतिरिक्त खर्च किए. अतिरिक्त का मतलब है कि आप फोन, चार्जिंग और डेटा कनैक्शन पर अच्छाखासा पैसा खर्च कर चुके हैं पर जो जानकारी ढूंढ़ रहे हैं वह बिना अतिरिक्त खर्च के मिल जाएगी.

गूगल आप को यों ही मुफ्त में जानकारी नहीं देता. आप के खर्च के बदले वह धड़ाधड़ आप को उस से संबंधित विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है. आप ने ‘धौलावीरा’, गुजरात में मोहनजोदाड़ो, हड़प्पा संबंधित एक जगह के बारे में खर्च किया नहीं कि आप को गुजरात के होटलों, गुजरात के कपड़ों, गुजरात सरकार के महान कामों, गुजरात के रेस्तरांओं या अस्पतालों के विज्ञापन दिखने शुरू हो जाएंगे.

गूगल ने जो जानकारी दी वह उपलब्ध समाचारपत्रों, बैवसाइटों, किताबों से जुटाई होगी. अब तक गूगल इन से कोई पैसा शेयर नहीं करता था. अब गूगल पर दबाव पड़ रहा है कि वह जहां की जानकारी दे रहा है वहां के स्रोत को पैसे दे.

सरकार के दबाव में गूगल कनाडा में क्व612 करोड़ मीडिया फर्मों को उन की जानकारी के बदले देगा. यह पैसा कैसे बंटेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है पर यह अच्छी शुरुआत है.

ज्ञान की खोज में जो नुकसान गूगल ने दुनिया का किया है वह अभूतपूर्व है. उस ने ज्ञानियों और ज्ञान जुटाने वालों को भिखारी बना डाला और उन के नौलेज, विज्ञान और ऐनालिसिस की जानकारी का इस्तेमाल कर खुद अरबोंखरबों की कंपनी बन गई. उस ने जानकारी और ज्ञान जमा करने वाले के नामों को गूगल के हाथी पांवों के नीचे कुचल दिया.

दुनियाभर की सरकारों ने इसे होने दिया क्योंकि आज अधिकांश देशों की जनता की चुनी हुई सरकारें भी ?ाठ, छल, फरेब और बहकावे पर टिकी हैं. गूगल ने सत्ता में बैठी सरकारों के पक्ष में खूब जानकारी उस क्षेत्र में प्रचारित की जहां से सर्च की जा रही है. यदि आप भारत से सर्च कर रहे हैं तो आप को खालिस्तानियों या दलितों की विश्वभर में उठ रही मांगों पर बहुत कम मिलेगा. गूगल आप को ऐसी साइटों पर ही ले जाएगा जहां सरकार की अनुमति मिली है, उस ज्ञान की तरफ जिस में क्या फायदा सरकार, धर्म या किसी तरह के उद्योगों का हो.

गूगल आज भ्रमित जानकारी देने वाला स्रोत बन गया है. भारत की न्यूज मीडिया गोदी मीडिया इसीलिए गोदी मीडिया कहा जाता है क्योंकि यह जो सही बताता है, खास मकसद से बताता है: सरकार की प्रशंसा करने के लिए. जब गूगल को पैसे देने होंगे तो वह उस जानकारी को देगा जिसे लोग वास्तव में चाहते हैं. वह विज्ञापन की आय शेयर करेगा. लोगों को सही व पूरी जानकारी मिल सकती है, स्पौंसर्ड ही नहीं. जानकारी जमा करने वालों को अपनी मेहनत का सही पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.

शहीद सैनिकों पर राजनीति

नरेंद्र मोदी के हजार भाषणों में दावों के बावजूद जम्मू कश्मीर में आतंकवादी समाप्त नहीं हुए हैं और धारा-370 चाहे ढीली हो चुकी हो जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ढीले नहीं पड़े हैं. नवंबर के अंतिम सप्ताह में आतंकवादियों के हमले जारी हैं और उन्होंने पैराट्रूपर सचिन लौर और कैप्टन एम वी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल मजीद और लांस नायक संजय बिष्ट को अपना निशाना बना डाला.

सरकार की संविधान की धारा-370 से छेड़छाड़ तो तब सफल मानी जाती जब देश का कोई सैनिक आतंकवादियों के हाथों नहीं मर रहा होता. ये मौतें तो सैनिकों की हुई हैं कुछ दिनों में पर आतंकवादी अकसर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. बस फर्क है कि मोदीमय मीडिया इस तरह की खबरों को दिखाने की जगह सिर्फ इसराईल और गाजा युद्ध दिखाता रहता है या चुनावी सभाओं में भीड़ के अंश दिखाता रहता है.

ज्यादा अफसोस यह है कि हर सैनिक की दुखद मृत्यु पर भाजपा नेता उसे भुनाने के लिए फोटोग्राफरों का जत्था ले कर शहीद के घर चैक ले कर पहुंच जाते हैं और मरने वालों का दुख और गहरा अपनी पब्लिसिटी के नाम पर कर आते हैं. वे जबरन मरने वाले की पत्नी या मां या बहन को चैक दिखाते हुए फोटो खिंचाने में लग जाते हैं ताकि जनता को यह संदेश दे सकें कि उन्होंने किस तरह मृत सैनिकों को इस्तेमाल किया है.

2-4 महीनों के बाद मृत सैनिकों के परिवारों के साथ क्याक्या होता है, यह तो पता ही नहीं चलता क्योंकि सैनिक दफ्तरों में कानूनशाही तो अपने ढर्रे पर चलती है.

बड़ी बात तो यह है कि धारा-370 के हटने के बाद भी आखिर आतंकवादी हैं क्यों? भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा प्रचार किया है कि आतंकवाद की जड़ में तो यह धारा-370 है पर इसे हटाने के बाद भी अगर मांओं के बेटे जा रहे हैं, पत्नियों के पति जा रहे हैं, बहनों के भाई जा रहे हैं तो दोष उस सारे प्रचारतंत्र का भी है जिसे बड़े साजियाना ढंग से बनाया गया था.

सेना में नौकरी पर जाने वाला हर जना जान हथेली पर ले कर चलता है पर वह यह भी चाहता है कि उस की सरकार उसे सही समर्थन दे और उस की मौत पर लोग आंसू बहाएं पर उसे प्रचार का साधन न बनाएं. जब जोरशोर से हल्ला मचाया जाता है कि आतंकवादी समाप्त कर दिए गए हैं क्योंकि राज्य में नई तरह की सरकार आ गई है, तो सैनिकों के घर वाले संतुष्ट हो जाते हैं. मगर उन्हें झटका तब लगता है जब सच कुछ और ही निकलता है.

कैप्टन शुभम गुप्ता की मां को भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता किस तरह चैक पकड़ाने की कोशिश कर रहे थे और कैमरों को देख कर कोशिश कर रहे थे कि उन का चेहरा पूरा दिखे, वायरल हो रहा था क्योंकि यह एक शहीद के जाने का गम नहीं दर्शाता, अपनी राजनीति चमकाने का खुला व भद्दा प्रयास दिखता है.

हमेशा राजा सैनिकों को अपने हितों के लिए मरवाते रहे हैं. धर्म उस से भी आगे है. धर्म तो आम आदमी को उकसा देता है कि चलो धर्म की रक्षा के लिए मारने पर लग जाओ. न राजा न धर्म असल में जनता को सुरक्षा देते हैं. वह तो उसे डंडा संभाले कांस्टेबल से मिलती है.

युवाओं का अड्डा इंस्टाग्राम बना मुसीबतों का गड्ढा

सोशल मीडिया का नाम सुनते ही आजकल सब के दिमाग में बस एक ही नाम आता है इंस्टाग्राम. इंस्टाग्राम युवाओं के बीच सब से ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल प्लेटफौर्म बन गया है. इसे अब तक प्लेस्टोर पर एक बिलियन से ज्यादा लोग इंस्टौल कर चुके हैं. इंस्टाग्राम को 6 अक्तूबर, 2010 में लौंच किया गया था. इसे शुरू करने वाले केविन सिस्ट्रौम और माइक क्रेगर थे. इंस्टाग्राम एक अमेरिकन कंपनी है.

इंस्टाग्राम में युवा अपनी छोटी वीडियोज, जिन्हें रील्स कहा जाता है और अपनी पिक्चर शेयर करते हैं. एक तरह से यह युवाओं का ऐसा अड्डा बन चुका है जहां युवा अपनी रिप्रेजैंटेशनल एक्सप्रैशन को जाहिर करता है. बस, सवाल बनता है कि क्या वह इस तरह के प्लेटफौर्म्स को सही से यूज कर पा रहा है?

बात करें अगर इंस्टाग्राम के फौलोअर्स की तो इंस्टाग्राम पर सब से ज्यादा फौलोअर्स खुद इंस्टाग्राम के ही हैं. इस के बाद फुटबौल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जिन के 603 मिलियन से भी ज्यादा फौलोअर्स हैं. वहीं भारत में इंस्टाग्राम पर सब से ज्यादा फौलोअर्स क्रिकेटर विराट कोहली के हैं. विराट कोहली के बारे में हाल ही में खबर आई थी कि वे एक स्पौंसर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लगभग 11 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जिसे बाद में उन्होंने खुद नकार दिया था. कोहली के इंस्टाग्राम पर 257 मिलियन से भी ज्यादा फौलोअर्स हैं. वहीं, कोहली के बाद भारत में दूसरे नंबर पर बौलीवुड से हौलीवुड तक लंबी छलांग लगाने वाली प्रियंका चोपड़ा हैं. वे ग्लोबल आइकन हैं. उन के लगभग 89 मिलियन फौलोअर्स हैं.

अब फेसबुक को पीछे छोड़ कर इंस्टाग्राम नंबर वन पर आ गया है. इस की बढ़ती पौपुलैरिटी को देखते हुए फेसबुक ने साल 2012 में इसे खरीद लिया. अब फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों आपस में लिंक्ड हैं. ये मेटा के पार्ट हैं, जिसे मार्क जुकरबर्ग चलाते हैं. अब इंस्टाग्राम पर जो फोटो या रील पोस्ट की जाती है सिर्फ एक सैंटिग से वह फेसबुक पर भी अपलोड हो जाती है. है न कमाल की बात. ऐसे ही यह युवाओं की पहली पसंद नहीं बना है.

इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफौर्म है जहां पर यूजर्स न सिर्फ अपनी फोटो, वीडियो अपलोड करते हैं बल्कि नए दोस्त भी बनाते हैं और अपने टैलेंट को दिखाने के लिए उन्हें किसी रिऐलिटी शो के आगे हाथ नहीं गिड़गिड़ाने होते. यही वजह है कि युवाओं ने इसे अपना अड्डा बना लिया है. इस में बहुत से युवा अपनी टैलेंट वीडियो अपलोड कर के दुनिया में नाम कमा रहे हैं.

कई लोग गाना, डांस, मेकअप, स्टाइलिंग, कुकिंग, ट्रैवलिंग, स्टडी टिप्स और न्यूज जैसी रील्स बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं. इन्हें देखने और फौलो करने वालों की संख्या भी हजारोंलाखों में है. यही फौलोअर्स उन की कमाई का जरिया भी हैं.

समय बरबाद करते युवा

वहीं, कुछ लोग इस पर दिनरात अपना समय भी बरबाद कर रहे हैं, जिन का काम सिर्फ इंस्टाग्राम पर रील्स देखना है. इस तरह से वे सिर्फ समय की बरबादी कर रहे हैं. इन्हें यह सम?ाना चाहिए कि इंस्ट्राग्राम पर रील्स देखने से कैरियर नहीं बनेगा. कैरियर बनाने के लिए इन्हें पढ़ाई करनी होगी. इस के अलावा अपने टैलेंट पर काम करना होगा. ऐसे खलिहर लोग सिवा वक्त की बरबादी के, सोसाइटी में अपना कोई योगदान नहीं दे रहे.

कहते हैं, ‘अगर किसी चीज के फायदे हैं तो नुकसान भी हैं.’ ऐसे ही इंस्टाग्राम के फायदे के साथसाथ कुछ नुकसान भी हैं. असल में इंस्टाग्राम के यूजर्स आपस में अपनी लाइफ कंपेयर करने लगते हैं, जो कि गलत है. सब का घर, फैमिली और फाइनैंशियल स्टेटस अलगअलग होता है. लेकिन यूजर्स यह भूल जाते हैं.

अगर कोई अमीर यूजर यूएस, यूके की ट्रिप एंजौय कर रहा है और उस की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है तो दूसरा यूजर जो फाइनैंशियली इतना स्ट्रौंग नहीं है, वह अपनेआप को उस से कंपेयर करने लगता है. जबकि दोनों का फाइनैंशियल स्टेटस बहुत अलग है. ऐसे में जब वह ट्रिप पर जा नहीं पाता तो वह डिप्रैस्ड हो जाता है.

इंस्टाग्राम हमारी मैंटल हैल्थ के लिए सही नहीं है. इस विषय में एक रिसर्च की गई. यूनाइटेड किंगडम की रौयल सोसाइटी फौर पब्लिक हैल्थ द्वारा प्रकाशित स्टेटस औफ मांइड रिसर्च में इंग्लैंड, स्कौटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के 1,479 युवाओं के इनपुट लिए गए. इन की उम्र 14 से 24 साल थी. इस रिसर्च का मुद्दा यह जानना था कि अलगअलग सोशल मीडिया प्लेटफौर्मों ने उन की मैंटल और फिजिकल हैल्थ को कैसे इफैक्ट किया है.

रिसर्च में इंस्टाग्राम को मैंटल हैल्थ के लिए सब से खराब सोशल मीडिया नैटवर्क कहा गया. यह हाईलैवल की टैंशन, डिप्रैशन, बदमाशी, फोमो की भावना जागने वाला प्लेटफौर्म माना गया.

इंस्टाग्राम कितना घातक साबित हो सकता है, यह तो आप जान ही गए हैं, इसलिए आप में कोई टैलेंट है तो वह आप जरूर इंस्टाग्राम पर खुद को दिखाएं, लेकिन इस के भीतर इतना न घुस जाएं कि आप को समस्या होने लगे.

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के चंगुल में इंडियन पौलिटिक्स

सबकुछ सोशल मीडिया हो चला है, राजनीति के धुरंधर नेता भी रील और शौर्ट वीडियोज बना रहे हैं. नेताओं की चलते हुए स्लो मोशन क्लिप वायरल हो रही हैं. हों भी क्यों न, रील वीडियोज में स्लो मोशन का गजब का खेल जो है. नेतामहानेता होने जैसा फील ले पा रहा है, जैसे ‘जवान’ फिल्म का शाहरुख खान 7 बार जनता का मसीहा बनने के लिए परदे पर स्लो मोशन एंट्री लेता है.

नेता समझ गए हैं, उन के लंबे उबाऊ भाषण युवा नहीं सुनना चाहते. अब तो महामानवों के भाषण भी झूठे, नीरस और बोझिल लग रहे हैं. सोसाइटी, इकौनोमी के लिए क्या अच्छा है, किस पार्टी के क्या मुद्दे हैं, युवा इस में इंट्रैस्टेड नहीं हैं. उन्हें20-25 सैकेंड का मजा चाहिए. वह तो नेताओं की वीडियो भी शोर्ट क्लिप में देख रहे हैं, उसी से अपनी समझ बना रहे हैं. वे 20-25 सैकंड लायक ही बच गए हैं, अपनी पर्सनल लाइफ में इस से आगे का वे न तो सोच पा रहे हैं न किसी चीज का मजा ले पा रहे हैं.

राजनीति में चुनाव के समय जनता ही सर्वोपरि है, लेकिन जनता तो रील्स में डूबी है. सुबह उठने के साथ रील, संडास जाते रील, दातून करते रील, खाना बनाते रील्स, खाना खाते रील, रील बनाते रील्स, काम करते रील, यहां तक कि सोने से पहले रील ही रील. अगर तर्जनी उंगली और अंगूठे की जांच की जाए तो हाथों की आधी रेखाएं मिटी दिखेंगी. अब जाहिर है युवा रील पर हैं तो नेता क्यों न हों? जहां जनता वहां नेता.

अब यही देख लो, राहुल गांधी शौर्ट वीडियो और स्लो मोशन क्लिप्स से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो जमीनी नेता कहे जाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने की अपील करने लगे और फिर हरियाणा के इंफ्लुएंसर अंकित बेथनपुरिया के साथ स्वच्छता दिवस के मौके पर कौलेब करते दिखाई दिए.

तालमेल वाले इंफ्लुएंसर

राजनीति में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मांग बढ़ने लगी है. कुछ दिन पहले गुरुग्राम में बिग बौस विनर रहे और खुद को कट्टर हिंदू बताने वाले एलविश यादव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद आ कर स्टेज पर बधाई दी, स्पैशल प्रोग्राम रखा गया और उन्हें युवाओं का आइकन बताया गया.

इस से किसी और को रश्क हुआ हो या न हुआ हो, हरियाणा के उन मैडलधारी रेसलर्स को जरूर हुआ होगा जो महीनों जंतरमंतर पर धरना देते बैठे रहे. वे यही सोच रहे होंगे कि देश के लिए मैडल जीतने से अच्छा शौर्ट रील बना ली होती, लटके?ाटके दिखा दिए होते तो कोई उन की सुनने वाला भी होता.

जिस एल्विश यादव, फायर ब्रैंड हिंदू इंफ्लूएंसर को भाजपा व उस के नेता सरआंखों पर बैठा कर रखते हैं, उस पर रेव पार्टी करने व उन पार्टियों में विदेशी लड़कियों के साथ सांपों की तस्करी करने का आरोप लगा है. यूपी पुलिस ने उस के 6 साथियों को गिरफ्तार किया है.

सोचने वाली बात है कि यह ऐसा अपराध है, जिस में यदि कोई अपराधी साबित होता है तो 7 साल की सजा व भारी जुर्माना तय है.

ऐसे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का नाम कभी भोगी तो कभी खट्टर जपते रहते हैं और राजनीतिक राह देते हैं.

आजकल राजनीतिक पार्टियां पेड प्रमोशनल वीडियो बनवा रही हैं. उन के पीआर यूट्यूब इन्फ्लुएंसर को पकड़ रहे हैं. दोनों कोलेबोरेशन कर रहे हैं, पोडकास्ट हो रहे हैं, घंटेडेढ़घंटे इंटरव्यू हो रहे हैं. लंबी इंटरव्यू वीडियोज में आधे से ज्यादा इज्जत खातिरदारी वाले सवाल किए जा रहे हैं, इमेज बिल्ंिडग की जा रही है, हां,20-30 सैकंड का तड़कताभड़कता सवाल बीच में किया जा रहा है, जिसे शौर्ट बना कर सोशल मीडिया पर ठेला जा रहा है.

बीर बायसैप्स के नाम से मशहूर इंफ्लुएंसर रनवीर अलाहबादिया और राज शमामी ऐसे पौलिटिकल इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं, जहां वाहवाही के अलावा और कुछ नहीं है.

युवाओं को साधने की कोशिश

चीजें बदल गई हैं. बौलीवुड सितारों से ले कर राजनीतिक सितारों तक, सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. किसी को अपनी पिक्चर हिट करानी है तो किसी को अपना शो. किसी को अपना राजनीतिक कैरियर बनाना है तो किसी को बचाना है.

एक समय पार्टी और नेता यही काम बौलीवुड के सितारों से लेते रहे. अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, गोविंदा, हेमा मालिनी, राज बब्बर, सनी देओल, परेश रावल ये सब राजनीति में हैं या आए गए. फेहरिस्त लंबी है. रीजनल कलाकारों को भी इस्तेमाल किया जाता रहा, रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, संजय यादव जैसे तमाम नाम सामने हैं.

भले ये सितारे कभी अपने लोकसभाई क्षेत्र नहीं गए, अधिकतर समय अपने एक्ंिटग प्रोफैशन से जुड़े रहे, जिन मुद्दों से सरोकार नहीं रहा, पब्लिक ने भले ही इन के पोस्टर ‘फलां नेता गायब है’ इलाके में चिपका दिए हों, लेकिन चुनाव के समय बस मंच पर डांस कर कमर मटका दी तो जनता ने भी इन की गलतियों को दूधभात समझ माफ करने में भी देर नहीं लगाई.

लेकिन वह दिन अब दूर नहीं जब इन्फ्लुएंसर को लोकसभा और विधानसभा की सीटें पकड़ाई जाएंगी. विधायिका में वैसे भी 33 प्रतिशत वीमेन रिजर्वेशन पास करवा दिया गया है. बेशक कुछ ममता, मायावती जयललिता, शीला जैसी निकलेंगी पर अधिकतर मर्द नेताओं की बहु, पत्नियों, बेटियों, देवरानियां ही होंगी. इस के बाद बची सीटें इन्फ्लुएंसर उड़ा ले जाएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. सोशल मीडिया पर वैसे भी रील बालाओं का जलवा है.

पार्टियों के लिए अच्छी बात कि यहां अलगअलग जातियों और धर्मों की रील बालाएं हैं. यहां मैडम भी हैं तो नौकरानी भी. दोनों ही अपनेअपने जोन में फेमस हैं. यानी सारा मसला सोर्टआउट है. राजनीतिक पार्टियों के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाली. करना क्या है, बस फौलोअर्स ही तो देखने हैं, अपनी पार्टी हित देखते कैंडिडेट चुनने हैं. जो जितना पौपुलर, जिस के लचक में जितना दम, उस के उतने चांस.

कारण भी है इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बिग बौस विजेता के लिए वोट मांगे जा रहे हैं और इन वीडियोज को देख कर खलिहर लाखों युवा में वोट डाल रहे हैं, अपने कैंडिडेट को जिताने के लिए सड़कों के ट्रैफिक जाम कर रहे हैं, जैसे किसी बाहुबली नेता के लिए गुर्गे निकल पड़ते हैं, घर से पिता की जेब से चुराए पैसों से गाडि़यों में पैट्रोल भर कर सड़कों पर हुडदंग कर रहे हैं और टीवी पर आ कर पागलों की तरह चिल्ला रहे हैं तो ऐसे ही इंस्टाग्राम पर रील्स देख कर ये अपने कैंडिडेट भी चुन ही लेंगे. लगता है भारत का भविष्य इन्हीं के भरोसे हो चला है.

धर्म नहीं चाहता औरते शिक्षित बने

सनातन धर्म के नाम पर जो अन्याय औरतों के साथ पौराणिक कथाओं में दिखता है उसे छोड़ भी दें तो भी आधुनिककाल में जब प्रिंटिंग प्रैस के कारण शिक्षा हरेक को सुलभ होने लगी और जहाजों पर चढ़ कर बराबरी, नैतिकता, तर्क और कानून की बातें पूरे विश्व में फैलने लगीं तो भारत में ऐसे लोगों की कमी न आई है जो सवर्ण औरतों को भी पिछली सदियों में घसीट ले जाना चाहते हैं, 100-125 साल पहले की.

अंगरेजों के आने के बाद भी महाराष्ट्र में पेशवाओं का राज काफी हद तक कायम था क्योंकि 1857 से पहले मराठा साम्राज्य छत्रपति शिवाजी या उन के वशंजों के हाथों में नहीं, उन के नियुक्त सलाहकार ब्राह्मणों जिन्हें पेशवा कहा जाता था, के हाथों में चला गया था. पेशवाओं के जमाने में गांवगांव तक सरकार का कंट्रोल था जिसे आज फिर लाने की कोशिश की जा रही है.

उस युग में जो महज 100-200 साल पहले की बात है, पिताजी और भाइयों को सरकार से सजा मिलती थी अगर वे नाबालिग लड़कियों का विवाह नहीं कर पाते थे. पेशवाओं के नियुक्त मामलतदार हर घर पर नजर रखते थे और हर

9 साल की आयु तक की नाबालिग लड़की का विवाह करा देना सनातनी कर्तव्य था. पेशवाओं ने अपने संगीसाथी सारस्वत ब्राह्मणों को राज्य से बाहर कर दिया था क्योंकि वे पेशवाओं के कुछ नियमों को मानने को तैयार नहीं थे.

पेशवाओं के आदेशानुसार ब्राह्मणों की विधवाओं की शादी वर्जित थी जबकि शूद्र अपनी विधवाओं को आसानी से ब्याह सकते थे. 1818 में पेशवाओं का राज फिरकी की लड़ाई के बाद समाप्त हो गया पर पेशवाओं के बनाए नियम घरघर मौजूद रहे और आज भी हैं.

1830 के आसपास महाराष्ट्र में भास्कर पांडुरंग और भाऊ महाजन ने कास्ट के फंदों में फंसी हिंदू उच्च जातियों को निकालने की कोशिश भी की थी. उन्होंने संक्रांति और गणेश पूजा का विरोध किया था कि इन पर होने वाला खर्च शिक्षा और चिकित्सा सुविधा देने पर किया जाना चाहिए.

इन सुधारों का विरोध करने वालों के गुट भी खड़े होने लगे और इन में बाल गंगाधर तिलक का नाम मुख्य इसलिए है कि उन के नाम को आज भी महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में लिया जाता है जबकि वे सामाजिक सुधारों के घोर विरोधी थे. उन के सहयोगी राष्ट्रवादी संगठनों ने कहना शुरू कर दिया कि जाति व औरतों की शिक्षा देशद्रोह के समान है. तिलक का दावा था कि वे ही हिंदू समाज के असली प्रतिनिधि हैं न कि ज्योतिराव फुले जैसे लोग जिन्होंने स्त्री शिक्षा के लिए काम किया.

बाल गंगाधर तिलक के सहयोगी वी एन मांडलिक जो वायसराय की ऐग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य थे, ब्रिटिश शिक्षा प्रणाली का लगातार विरोध करते रहे क्योंकि वह शिक्षा सवर्ण औरतों और शूद्रों दोनों को दी जा रही थी.

बाल गंगाधर तिलक ने सब के लिए प्राइमरी शिक्षा का घोर विरोध किया. तिलक का कहना था कि इतिहास, जियोग्राफी, गणित, फिलौसफी सवर्ण लड़कियों या बढ़ई, मोची, लुहार के बच्चों का पढ़ाना मूर्खता है क्योंकि यह शिक्षा उन के किसी काम की नहीं है. तिलक का कहना था कि प्राइमरी शिक्षा टैक्सपेयर द्वारा दिए धन से दी जा रही है और टैक्सपेयर यह फैसला कर सकते हैं कि कौन क्या पढ़ेगा.

तिलक की यह भावना आज भी सुनाई दी जाती है. आरक्षण के खिलाफ आवाज उठाने वाले कहते हैं कि  शिक्षा उन 3% लोगों के हाथों में हो जो ईश्वर के द्वारा विशेष स्थान पाए हुए हैं. मैरिट का नाम जो लिया जाता है वह गलत है क्योंकि यही 3% शिक्षा पौलिसी बनाते हैं, यही ऐग्जाम पेपर सैट करते हैं, यही 3% जांचते हैं, यही इंटरव्यू बोर्ड में बैठते हैं. ये न तो औरतों को उन का सही स्थान देना चाहते न अन्य जातियों को.

1884 में जब सुधारक महादेव गोविंद रानाडे ने लड़कियों का स्कूल खोला और सरकारी सहायता मांगी तो तिलक ने इस का घोर विरोध किया और कहा कि ‘शिक्षा औरतों को अनैतिक’ बना देगी. तिलक औरतों को किसी भी हालत में इंग्लिश, साइंस और गणित की शिक्षा देने के खिलाफ थे क्योंकि इस से औरतें स्वतंत्र सोच वाली हो जाएंगी.

आज भी यह सोच जारी है. आज भी औरतों को अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. औरतों की क्रिकेट या हाकी टीम को वह स्थान नहीं मिलता जो पुरुषों की टीमों को मिलता है. सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीशों में से केवल 3 महिला न्यायाधीश हैं. यह स्थिति हर जगह है.

भारतीय जनता पार्टी में कोई औरत मुख्य स्थान नहीं रखती. सुषमा स्वराज और उमा भारती के दिन लद गए हैं जब भाजपा की सोच में सुधार होने लगा था. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तक केवल दिखावटी हैं और उन्हें संविधान की मुख्य संस्था को नईर् पार्लियामैंट बिल्डिंग के उद्घाटन पर फटकने तक नहीं दिया गया और भगवा वस्त्रधारी पुरुष बिना कोई चुनाव लड़े आ बैठे और संसद भवन का उद्घाटन कर गए.

बाल गंगाधर तिलक का नाम बारबार लेना एक तरह से यह दोहराना है कि औरतों को शिक्षा देना शास्त्रों के खिलाफ है. खेद यह है कि बचपन से ही तिलक की जीवनी बच्चों को पढ़ा दी जाती है जिस का अर्थ है कि बचपन से ही जैंडर भेद उन के मन में बैठा दिया जाता है.

Wedding Special: शादी बोझ नहीं

विवाह अब युवकों के लिए भी गले की फांस बनता जा रहा है. अब तक समझ जाता था कि विवाह से लड़की किसी दूसरे घर की सेवा करने वाली नौकरानी बन कर रह जाती है पर अब विवाह कानूनों में औरतों के पक्ष में कानून बनने की वजह से विवाह युवकों के लिए खौफ बन रहे हैं.

अब लड़कियों को यह मालूम है कि उन की नए या थोड़े पुराने हो चुके पति से नहीं बनी तो उन के पास पति का घर छोड़ने का ही औप्शन नहीं है, उस की जिंदगी दूभर करने का भी है. डोमैस्टिक वायलैंस का केस कर के उसे जेल भिजवाना भी उस के हाथ में है और मैंटेनैंस में मोटी रकम मांग कर उसे वर्षों परेशान करने का भी है.

धनबाद की एक लड़की का विवाह 2018 में हुआ. पति से नहीं बनी तो वह फिर मांबाप के पास आ कर रहने लगी. वह कमाऊ थी, अपने पैरों पर खड़ी थी पर उस ने फैमिली कोर्ट में पति पर मैंटेनैंस का मुकदमा कर दिया और कहा कि पति की आय सवा लाख रुपए है.

पति को फैमिली कोर्ट ने हर माह क्व40 हजार देने को कहा. पति हाई कोर्ट गया. हाई कोर्ट के जज ने कहा कि पतियों के साथ अब कुछ गलत हो रहा है और शादी उन के लिए बोझ नहीं बननी चाहिए. जहां पति चाहता था कि उसे कोई मैंटेनैंस न देनी पड़े, हाई कोर्ट ने पति के प्रति सिंपैथी जताते हुए बस उसे 15 हजार रुपये की राहत दी और मैंटेनैंस 40 हजार रुपये से घटा कर 25 हजार रुपये कर दी.

पतिपत्नी का जब तलाक होने लगे या दोनों इस तरह अलग रह रहे हों कि उन्हें तलाकशुदा मान लिया जाए तो लड़कियों को पूर्व पति से नाता तोड़ लेना चाहिए. केवल उन मामलों में मैंटेनैंस मांगी जानी चाहिए जहां बच्चे हों या पत्नी बेरोजगार हो अथवा पत्नी के मांबाप गरीब हों.

जो कहते हैं कि शादी को संस्कार मानो वे भूल जाते हैं कि इस संस्कार में तो पति को कई पत्नियां लाने का हक भी था और पत्नी को घर से निकालने का हक भी. राजा राम तक ने बिना अपने मुंह से बोले गर्भवती सीता को घर से निकाल दिया था. भीम अपनी पत्नी हिडिंबा को जंगल में ही छोड़ आया था.

विवाह संस्कार है तो औरतों की बेडि़यों के रूप में. आज जो औरतें पतियों को छोड़ना नहीं चाहतीं उस के पीछे भी भावना यही रहती है कि किसी तरह पति से संबंध न टूटे और मैंटेनैंस के मुकदमे इसीलिए किए जाते हैं कि पति का बिल्ला पत्नी के माथे पर लगा रहे. समाज तलाकशुदा और विधवा को आज भी छुट्टी गाय की तरह देखता है और वह पगपग पर बुरी नजर महसूस करती है. इसीलिए खुद कमाने वाली पत्नी पति का घर छोड़ने के बाद भी अदालतों के चक्कर लगाती रहती है ताकि समाज को कह सके कि वह है तो विवाहित पर पति से बस विवाद है.

जीडीपी में वृद्धि या आर्थिकअसमानता में

भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ही नहीं, हमारे अर्थशास्त्री भी यह कहते नहीं अघाते कि भारत दुनिया की सब से तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. इस में शायद संदेह न हो कि परसैंट यानी फीसदी में भारत तेजी से बढ़ रहा है पर यह आंकड़ा इस से समझ आ सकता है मान लीजिए एक कंपनी में एक मजदूर, जिसे 20 हजार रुपए महीना मिलता है, की वेतनवृद्धि 7 फीसदी होती है पर उस के मैनेजिंग डायरैक्टर, जिसे 14 लाख रुपए का मासिक वेतन मिलता है, की वेतनवृद्धि महज 2.5 फीसदी होती है, मजदूर से वही काम रुपयों में गिनेंगे तो मजदूर को हर माह में सिर्फ 1,400 रुपए मासिक ज्यादा मिलेंगे जबकि मैनेजिंग डायरैक्टर की आय 35 हजार रुपए बढ़ जाएगी. जो अंतर पहले 13 लाख 80 हजार रुपए का था वह बढ़ कर अब 14,13,600 रुपए का हो जाएगा.

भारत व चीन का उदाहरण सब से मौजूं है. कुल सकल उत्पादन को इंग्लिश में जीडीपी कहते हैं, वर्ष 2014 से 2015 के बीच चीन की जीडीपी भारत से 8,476 अरब डौलर से बढ़ कर 8,950 हो गई. वर्ष 1960 में दोनों देशों की जीडीपी का अंतर 22 अरब डौलर था. यह अंतर 1970 में बढ़ कर 30 अरब डौलर हो गया. वर्ष 1980 में यह अंतर किन्हीं कारणों से 5 अरब डौलर का रह गया पर वर्ष 1990 में यह अंतर 113 अरब डौलर का हो गया. वर्ष 2000 में यह अंतर 743 डौलर हो गया. और वर्ष 2010 में यह अंतर 4,412 अरब डौलर पहुंच गया. वहीं, वर्ष 2020 में भारत में ‘महान नेता’ के आगमन के बावजूद यह अंतर 12 हजार अरब डौलर का हो गया. और 2025, जबकि 5 ट्रिलियन डौलर की अर्थव्यवस्था का राग भारत में आलापा जा रहा है, में अनुमान है कि यह अंतर 18,282 अरब डौलर यानी 18 ट्रिलियन डौलर से ज्यादा का हो जाएगा.

यह है असल में ढोल की पोल. भारत तेजी से बढ़ रहा है पर यह गरीब की झोली में चंद रुपए ज्यादा आने से हो रहा है, जबकि, अमीरों को हजारों सिक्के एक्स्ट्रा मिल रहे हैं. क्या हम फालतू की बातें करना बंद करेंगे और फैक्ट्रियों के निर्माण की बात करेंगे, शायद नहीं.

शिक्षा में भेदभाव खत्म

इंगलैंड की लेबर पार्टी ने चुनावी वादा किया है कि वह बच्चों में भेदभाव खत्म करने के लिए और एक इलीट, पैंपर्ड, शानशौकत में पलने वाली पीढ़ी पर जुरमाना करने के लिए प्राइवेट फीस देने वाले स्कूलों को सेल्स टैक्स के दायरे में ला कर 20% का टैक्स लगाएगी. इंगलैंड में 2,600 प्राइवेट स्कूलों में 6 लाख 15 हजार स्टूडैंट्स हैं जो कुल ब्रिटेन के स्टूडैंट्स का 7त्न हैं. आमतौर पर जहां सरकारी स्कूल मुफ्त हैं वहां इन प्राइवेट स्कूलों में 16 हजार पौंड यानी क्व16 लाख की वार्षिक फीस होती है.

अमीर होते हुए भी ब्रिटेन में इन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ काफी माहौल है और इसीलिए लेबर पार्टी अगले चुनावों में उसे एक खास मुद्दा बना रही है क्योंकि इन स्कूलों से निकले बच्चे इंगलैंड की असली समस्याओं से अलग रहते हैं, ऐयाशी में रहते हैं, गरीबों को कीड़ेमकोड़े सम?ाते हैं और सब से खतरनाक बात यह है कि ये लोग अपने जैसों की सहायता से पूरे शासन पर कब्जा किए रखते हैं.

यह भारत में कई गुना पैमाने पर हो रहा है. जहां ब्रिटेन में यह केवल मांबाप के पैसे को जताता है, वहीं हमारे यहां लगभग हर जाति ने अपना प्राइवेट स्कूल खोल लिया है और ऊंची जातियों की सरकार इन स्कूलों को हर सुविधा दे रही है. उन्हें सस्ते में जमीनें दी जा रही हैं, उन के हिसाब से सिलेबस बन रहा है, उन के हिसाब से पढ़ाई का स्टैंडर्ड तैयार हो रहा है और सब का मकसद है कि गरीब जातियों के लोग सरकारी स्कूलों में धकेले जाएं जहां टीचर्स को तो मोटा वेतन मिलता है पर वे पढ़ाई जानबू?ा कर नहीं कराते ताकि जन्म से वर्गव्यवस्था की सोच के अनुसार पिछले जन्मों के पापों का फल इस जन्म में बच्चे भोगते रहें और ऊंची जातियों के बच्चों के लिए लेबर सप्लाई होती रहे.

गरीब लेकिन होशियार स्टूडैंट्स अच्छे नंबर ला कर जब कालेजों में जाते हैं तो वहां सरकारी स्कूल वाले बच्चों को अलगथलग कर दिया जाता है और वे हीनभावना में ही मारे जाते हैं. अब तो सैल्फ पेइंग कालेजों की भी भरमार हो गई है और संस्कारी, सनातनी विचारों वाली सरकार उन्हें बड़े जोरशोर से पूरी तरह सपोर्ट दे रही है ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी ऊंची जातियां पिछली पीढि़यों के पुण्यों का लाभ उठाती रहें और दानपुण्य, तीर्थ, मंदिरों को बनवा कर प्राइमरी स्कूल से मरने तक भेदभाव को कायम रख सकें. होशियार स्टूडैंट्स कालेजों में ही नहीं, जब नौकरियों में भी आ जाते हैं तो फ्रस्टेड रहते हैं और अपने पर लगे जाति के रंग, जिसे शिक्षा ने और गहरा कर दिया को धो नहीं पाते.

लेबर पार्टी इंगलैंड में सही कर रही है. प्राइवेट स्कूल प्रकृति के खिलाफ हैं. मांबाप की कमाई का फायदा छोटे बच्चों को घर में तो मिलता है पर पब्लिक स्पेस में भी मिले, यह गलत है. ऐजुकेशन बराबरी का पाठ पढ़ाए. यह वह खेल का मैदान हो जहां सब को बराबर का टेलैंट दिखाने का मौका मिलता है.

6 इंच स्क्रीन में समय बरबाद करते मैट्रो मुसाफिर

मैट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान मोबाइल में डेटा औन कर सोशल मीडिया के किसी प्लेटफौर्म में डूबा युवा जान न पाया कि उस का स्टेशन निकल गया, जब पता चला तो लड़तेभिड़ते, बदहवास सा गेट की तरफ बढ़ चला.

युवा 6 इंच के स्क्रीन में किस कदर घुसा हुआ है, यह आसपास आसानी से देखा जा सकता है. कमर से सटी कुहनी, पेट के ऊपर फोन और नीची झुकी गरदन, स्क्रीन को एकटक निहारती आंखें, यह मुद्रा तब तक रहती है जब तक या तो गरदन नहीं अकड़ जाती या फोन की बैटरी खत्म नहीं हो जाती.

लेकिन मजाल कि फोन की बैटरी खत्म हो जाए, मुआ मोबाइल बनाने वाली कंपनियां 6 हजार एमएच की बैटरी वाले फोन जो ले आई हैं, ऊपर से चार्जर ऐसेऐसे आ गए हैं कि 15 मिनट में ही मोबाइल चार्ज हो जाए. युवा भी ढीठ हैं, अगर गरदन अकड़ जाए तो इस का इलाज भी खूब है, दो बार गरदन दाएंबाएं और एक बार आगेपीछे किया और फिर उसी मुद्रा में घंटों लेटेबैठे युवा हाथों में मोबाइल थामे, कभी उंगली से तो कभी अंगूठे से स्क्रीन ऊपर खिसकाते रहते हैं.

दिल्ली की ब्लूलाइन मैट्रो सुबह और शाम भरी रहती है, कारण है कि पूरी लाइन 9-6 के औफिस जाने वालों की है. दुनिया बड़ी है लेकिन युवाओं के लिए दुनिया 6 इंच के भीतर घुस गई है. 6 इंच की मारामारी वैसे भी युवाओं में खूब है, खासकर लड़के या तो अवसाद में रहते हैं या भारी दुख में.

इसी ब्लूलाइन में बाराखंबा रोड स्टेशन के नजदीक नीली कमीज और काली पैंट पहने कोई 26-27 साल का एक नौजवान लड़का अचानक चौंकते हुए सीट से खड़ा हुआ, मानो स्टेशन के बाहर उस का कोई देनदार पैसे ले कर आया हो जिस से मिलने की उसे हड़बड़ी हो.

पिछले आधे घंटे में यह पहली बार था जब उस ने अपने मोबाइल के स्क्रीन से नजर हटाई हो क्योंकि इस से पहले तो वह आसपास के माहौल से अनजान था. जब से वह मैट्रो में बैठा था तब से उस के अगलबगल में कौन से मुसाफिर आए गए, उसे इस का होशोहवास नहीं था. बेसुध उस की टकटकी मोबाइल पर थी.

उस के दाएं वाली सीट में करीब 3 स्टेशन तक 10 मिनट के लिए एक सुंदर सी कालेजगोइंग लड़की बैठी थी. कपड़े जरूर अतरंगी थे लेकिन उस पर लग कमाल रहे थे. लड़की ऐसी कि आलिया भट्ट भी फैशन टिप्स उस से मांग ले. बाल खुले, नाक में नोजपिन, होंठ पर शायद लिप ग्लौस, मल्टीकलर लूज क्रौप टौप, जिस में से एक तरफ ब्रा का स्ट्रिप दिखाई दे रहा था और डैनिम की शौर्ट स्कर्ट. हां, उस के बैठने का सलीका सभ्य था, उस ने टांगें फैलाई नहीं थीं, बल्कि एक टांग के ऊपर दूसरी टांग रखी थी और साफसुथरी टांगों के ऊपर पर्पल कलर का बैग.

फैशन के मामले में दिल्ली की लड़कियों की बात ही अलग होती है. कहते हैं मुंबई और दिल्ली में लड़केलड़कियां जिस फैशन को एप्रूवल देते हैं उसे बाकी जगह के लड़केलड़कियां अपनाते हैं.

कोई दिलफेंक आशिक होता तो एक नजर उस लड़की की तरफ देख ही लेता पर मजाल उस लड़के की कि अपने फोन के स्क्रीन से नजर हटाए और एक नजर देख ले. मैट्रो में लगभग सभी कमर, पेट, कुहनी, मोबाइल और गरदन वाली मुद्रा में बैठे हुए थे. और जो खड़े थे वे एक हाथ से सपोर्ट लिए थे तो दूसरे हाथ से मोबाइल थामे थे.

इन बेचारे खड़े लोगों को बड़ी तकलीफ रहती है. एक तो सीट नहीं मिलती, ऊपर से एक नजर फोन पर रखनी पड़ती है, दूसरी नजर बैठे हुए लोगों पर कि कोई खड़ा हो तो फटाक से सीट पकड़ ली जाए. समस्या बड़ी यह कि सुबहसुबह क्रीज लगी कमीज मुचड़ जाती है. इतना बिचक के खड़ा होना पड़ता है कि आतेजाते हुए किसी की टांग कभी जूते पर तो कभी पैंट पर लगती रहती हैं. बेचारा मैट्रो से निकलते हुए बेदम हो पड़ता है.

लेकिन बैठा हुआ लड़का तो बेफिक्र था अपनी उंगलियों से कभी फेसबुक तो कभी इंस्टाग्राम स्क्रौल करता हुआ. वह कान में सफेद रंग के एयरडोप्स ठूसे हुए था, जिस में से न आवाज बाहर आ सकती है न बाहर की आवाज भीतर घुस सकती है. स्क्रीन पर बदलती हर फीड से उस के चेहरे के भाव भी बदल जाते.

कभी पूजापाठ, भगवान व धर्म की रील पर आंखों में गर्व ले आता और एक हाथ अपनी छाती पर छू कर होंठों को चूमता तो कभी गालीगलौच व हंसीठट्ठे वाली रील पर जोर से ठहाका लगाता तो कभी कामुक लड़की की मटकती कमर और डांस की मुद्राओं को आंख गढ़ा कर देखता. ऐसी रील देखते हुए वह हलके से फोन को भीतर की तरफ घुमा लेता कि अगलबगल वाला देख न सके.

पिछले आधे घंटे से रील देखते जब उसे होश आया तो पता चला कि उस का स्टेशन तो 2 स्टेशन पीछे छूट गया है. उस के साथ ‘जाना था कलकत्ता, पहुंच गए पटना’ वाली बात हो गई. बदहवास नजर उस ने अपनी बगल में दौड़ाई, यहांवहां झंका तो सिवा भीड़ में लोगों की कमर, टांगों के कुछ न दिखे.

जिन मुसाफिरों से मुंह फेर कर आधे घंटे से स्क्रीन पर नजर गढ़ाई थी, उन से इतनी हिम्मत न जुटा पाया कि पूछ सके कि कौन सा स्टेशन आ गया. अंत में पीछे घूमा, स्टेशन पर लगा बोर्ड देखा, बाराखंबा रोड लिखा देखा. सो, अचानक उठा और लड़तेभिड़ते, बदहवास सा गेट की तरफ बढ़ने लगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें