स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द सीरत-रणवीर की शादी होने वाली है. वहीं इस शादी में नए शख्स की भी एंट्री होने वाली है. इस दौरान कार्तिक भी सीरत और रणवीर की शादी में जमकर डांस करते हुए नजर आने वाला है. हाल ही में कार्तिक के डांस की वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या हैं पूरी खबर…
कार्तिक करेगा डांस
लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो कार्तिक ने बिछुड़े हुए इन दो प्रेमी सीरत और रणवीर को मिला दिया है. वहीं दोनों की गलतफहमी दूर करके अब वह दोनों की शादी करवाता हुआ भी नजर आ रहा है. वहीं अब सीरियल के आने वाले ट्रैक में कार्तिक, सीरत-रणवीर की शादी में जमकर डांस करते हुए भी दिखेगा. वहीं इस दौरान पूरा परिवार खुश नजर आएगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- कार्तिक के सामने सीरत की मांग भरेगा रणवीर, सामने आया Yeh Rishta… का नया प्रोमो
रणवीर के पिता की होगी एंट्री
View this post on Instagram
खबरों की मानें तो शो रणवीर के पिता की एंट्री होने वाली है, जिसके रोल में एक्टर शहबादज खान नजर आने वाले हैं. हालांकि वह एक बार फिर रणवीर और सीरत के बीच दरार डालने की कोशिश करते नजर आएंगे. जैसा कि पहले उन्होंने सीरत को मरवाने की कोशिश करके की थी. वहीं इसी कारण सीरत और रणवीर अलग हुए थे और उनके बीच गलतफहमियां बढ़ गई थी.
तीनों का लुक था खास
View this post on Instagram
सीरत और रणवीर की शाद से पहले संगीत में कार्तिक नीली शेरवानी पहने नजर आया तो वहीं. रणवीर भी इसी कलर की शेरवानी पहने दिखा. वहीं सीरत भी मोहसिन और करण कुंद्रा की शेरवानी से मैच करता हुआ नीला लहंगा पहनती हुई नजर आई, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था.
View this post on Instagram
बता दें, सीरत और रणवीर की शादी से फैंस का दिल टूट गया है. वह एक बार फिर मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को साथ देखना चाहते हैं. हालांकि देखना है कि मेकर्स अब सीरियल की कहानी में कौनसा मोड़ लाते हैं.
ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Sushmita Sen की भाभी Charu Asopa, देखें वीडियो