Food Special: फैमिली के लिए बनाएं चटपटी चाइनीज भेल

भेलपुरी किसे पसंद नहीं होता है. आज हम आपको चायनीज भेल बनाने की रेसिपी बताएंगे. मुरमुरे से ना बनने वाला, इस अनोखे चायनीज भेल को तले हुए नूडल्स से बनाकर, रंग-बिरंगी सब्जियों के साथ मिलाकर और करारी हरी प्याज से सजाकर बनाया जाता है.

विभिन्न प्रकार के सॉस की संतुलित मात्रा इस भेल को चटपटे तरह से बांधकर रखने मे मदद करता है. इस नाश्ते को परोसने के तुरंत पहले बनाएं, क्योंकि तले हुए नूडल्स कुछ ही समय में नरम होने लगते हैं.

सामग्री

3 कप तले हुए नूडल्स

1 टेबल-स्पून तेल

2 टी-स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन

एक चौथाई कप बारीक कटी हुई हरी प्याज का सफेद भाग और पत्ते आधा कप पतली स्लाईस्ड

शिमला मिर्च आधा कप पतले लंबे कटे

गाजर आधा कप पतली लंबी कटी हुई

पत्तागोभी

एक चौथाई कप सेजवान सॉस

एक चौथाई कप टमॅटो केचप

नमक स्वादानुसार

विधि

एक चौड़े नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम करें, लहसुन डालकर तेज आंच पर कुछ सेकन्ड तक भुन लें. हरी प्याज का सफेद भाग और पत्ते, शिमला मिर्च, गाजर और पत्तागोभी डालकर, तेज आंच पर 30 सेकन्ड तक भुन लें.

सेजवान सॉस, टमॅटो केचप और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें और तेज आंच पर कुछ सेकन्ड तक भुन लें.

आंच से हठाकर एक गहरे बाउल में निकाल लें. तले हुए नूडल्स डालकर हल्के हाथों से मिला लें. हरी प्याज का सफेद भाग और पत्ते से सजाकर तुरंत परोसें.

Food Special: 30 मिनट में बनाएं कीमा पोटली

आज के समय में सभी नॉनवेज को कई तरह की रेसिपी से बनाई जाती है. इसी में एक रेसिपी है कीमा की जो कि कई तरह से बनाई जाती है, लेकिन आज हम यहां कीमा पोटली के बारें में बताएंगे जो कि खाने में बहुत ही टेस्टी होती है. जानिए इसे बनाने की विधि के बारें में.

सामग्री

1. 200 ग्राम कीमा

2. दो कप गेहूं का आटा

3. दो चम्मच सूजी

4. एक चम्मच हल्दी पाउडर

5. एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर

6. एक चौथाई चम्मच हींग

7. स्वादानुसार नमक

8. दो बारीक कटा हुआ प्याज

9. दो बारीक कटी हरी मिर्च

10. तलने के लिए ऑयल

ऐसे बनाएं कीमा पोटली

सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गर्म करें. इसके बाद इसमें जीरा, हींग, हरी मिर्च, प्याज डालकर फ्राई होने तक भूनें. इसके बाद कीमा को अच्छी तरह से फ्राई करें. इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इसके बाद इसे 3-4 मिनट पकाएं. आपका कीमा तैयार है.

अब पोटली बनाने के लिए आटे में सूजी मिलाकर इसे गूंद लें और इसके छोटी-छोटी लोई बनाकर रोटी बेल लें. इसके बाद इन्हें तलने के लिए एक पैन में तेल डालकर गैस पर रख दें. हर रोटी में कीमा का मिश्रण भर दे. इसके बाद इन्हे डीप फ्राई करें और जब तक कि ये गोल्डन ब्राउन न हो जायें. इसके बाद इन्हें एक प्लेट में निकाल लें. और इसे चटनी के साथ सर्व करें.

Food Special: ईवनिंग स्नैक्स में झटपट बनाएं ये रोल्स

शाम के समय चाय के साथ स्नैक्स की आवश्यकता होती ही है, यदि आप डिनर देर से करते हैं तो आपको शाम की चाय के साथ कुछ स्नैक्स अवश्य लेना चाहिए क्योंकि आहार विशेषज्ञों के अनुसार लंच और डिनर में बहुत अधिक गेप नहीं होना चाहिए. परन्तु अक्सर समस्या यह होती है कि स्नैक्स में ऐसा क्या बनाया जाए जो जल्दी भी बने और मेहनत भी कम लगे. आज हम आपको ऐसे ही स्नैक्स बनाना बता रहे हैं जो झटपट बनेंगे भी और पौष्टिक भी हैं तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाते हैं.

-स्प्राउट चीज रोल

कितने लोगों के लिए            4

बनने में लगने वाला समय       20 मिनट

मील टाइप                       वेज

सामग्री

तैयार रोटी                      4

अंकुरित मूंग                  1 कटोरी

कटी हरी मिर्च                 2

बारीक कटा प्याज             1

कटा टमाटर                      1

कटा हरा धनिया                1 टेबल स्पून

बटर                                 1 टेबल स्पून

लाल मिर्च पाउडर             1/4 टी स्पून

नमक                            स्वादानुसार

अमचूर पाउडर                1/2 टी स्पून

चीज क्यूब्स                    2

पत्तागोभी के पत्ते             2

हरी चटनी                      1 टेबलस्पून

विधि-

एक नानस्टिक पैन में बटर गर्म करके हरी मिर्च और कटे प्याज को सॉते करें. जब प्याज हल्का ब्राउन हो जाए तो टमाटर डालकर गलने तक पकाएं. अब अंकुरित मूंग, लाल मिर्च, नमक और अमचूर पाउडर डालकर चलाएं और 10 मिनट तक ढंककर पकाएं. कटा हरा धनिया डालकर चलाएं और मैशर से हल्का सा मैश करें. गर्म में ही चीज क्यूब्स को किस कर मिलाएं.

अब रोटी को समतल सतह पर फैलाएं और पूरी रोटी पर हरी चटनी फैलाएं. पत्तागोभी का पत्ता रखकर बीच में 1 चम्मच अंकुरित मूंग का मिश्रण फैलाएं. अब इसे रोल करें और बीच से काट कर सर्व करें.

2-मेयो अनियन रोल

सामग्री (कवरिंग के लिए)

गेंहूं का आटा                  1 छोटी कटोरी                                       

तेल                                1 टीस्पून                                

नमक                               1/4 टीस्पून                           

सामग्री

प्याज                                  1

हरी मिर्च                              2

आलू                                   1

नमक                             1/4 टीस्पून

मेयोनीज                           1 टी स्पून

गाढ़ा दही( हंग कर्ड)              1 कटोरी

हल्दी पाउडर                      1/4 टी स्पून,

लाल मिर्च पाउडर                 1/2 टी स्पून,

भुना जीरा पाउडर                  1/4 टी स्पून

कार्नफलोर                            1 टेबल स्पून

तलने के लिए               पर्याप्त मात्रा में तेल

टोमेटो सौस                         1 टेबलस्पून

पालक के पत्ते                        4

विधि-

सभी सब्जियों को लम्बाई में काट लें. तेल को छोडकर समस्त सामग्री को एक बाउल में डालें और अच्छी तरह चलाकर आधे घंटे के लिए एक तरफ रख दें. अब गेहूं के आटे में नमक और तेल डालकर गूँथकर चार भागों में बांटकर गैस पर गोल रोटियां बना लें. एक पैन में तेल गर्म करके मेरीनेशन वाले मिश्रण से पकोड़े जैसे गर्म तेल में सुनहरा होने तक तलकर बटर पेपर पर निकाल लें फिलिंग की इस सामग्री को भी चार भागों में बांट लें, तैयार रोटी को समतल सतह पर फैलाकर पूरी रोटी पर मेयोनीज फैलाकर पालक का पत्ता रखें और तैयार फिलिंग की सामग्री को बीच में लंबाई में रखकर ऊपर से टोमेटो सौस चम्मच से लगाकर रोल करें और गर्मा गर्म सर्व करें।

यह भी रखें ध्यान

-रोल बनाने के लिए आप अपने परिवार के सदस्यों की पसन्द के अनुसार कोई भी फिलिंग का प्रयोग कर सकतीं हैं.

-रोल को तभी बनाएं जब सर्व करना हो पहले से बनाकर रखने से रोटी गीली सी हो जाएगी.

-फिलिंग में आप उन सब्जियों का प्रयोग करें जिन्हें बच्चे खाने में आनाकानी करते हैं.

-यदि आपके समय का अभाव है तो आप सुबह ही अधिक रोटियां बनाकर रखें और फिर किसी भी सब्जी में थोड़ा अचार का मसाला और चीज किसकर डाल दें.

-फिलिंग को पूरी तरह ठंडा हो जाने के बाद ही रोटी में रोल करें.

-रोटी की पौष्टिकता बढ़ाने के लिए आप मल्टीग्रेन, मिस्सी और पालक मैथी के आटे का प्रयोग कर सकतीं हैं.

Food Special: बच्चों के लिए बनाएं उत्तपम पिज्जा

पिज्जा, बर्गर, पास्ता जैसे विदेशी फ़ूड आज बच्चे बड़े सभी को बेहद प्रिय होते हैं. डोमिनोज, पिज़्ज़ा हट जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियां बाजार में है जो फ़ास्ट फ़ूड के लिए ही जानी जातीं हैं. चूंकि पास्ता, पिज्जा और बर्गर को मैदा से बनाया जाता है इसलिए इन्हें सीमित मात्रा में खाना ही उचित रहता है. आज हम आपको बिना मैदा के पिज्जा बनाने की ऐसी विधि बता रहे हैं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकतीं है . मैदे का लेशमात्र भी प्रयोग न किये जाने के कारण यह बहुत सेहतमंद भी है. तो आइए देखते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है-

-उत्तपम पिज्जा

कितने लोगों के लिए               4

बनने में लगने वाला समय        20 मिनट

मील टाइप                            वेज

सामग्री

चावल                              1 कटोरी

उडद की धुली दाल            1/4 कटोरी

नमक                             1/4 चम्मच

जीरा                              1/4 टीस्पून

कटा हरा धनिया              1 टीस्पून

उबले कॉर्न                       1 टीस्पून

ऑलिव्स                          1 टीस्पून

चिली फ्लैक्स                   1/4 टीस्पून

ओरेगेनो                          1/4 टीस्पून

किसा मोजरेला चीज़        1 कप

पिज्जा सॉस                     1 टीस्पून

बटर                             1 टेबलस्पून

विधि

दाल और चावल को एक साथ रात भर के लिए भिगो दें. सुबह पानी निथारकर मिक्सी में पीस लें. 7-8 घण्टे के लिए ढककर धूप में रख दें ताकि इसमें फर्मेंटेशन हो जाये. यदि आपके पास समय का अभाव है तो आप फर्मेंटेशन के लिए ईनो फ्रूट सॉल्ट का प्रयोग भी कर सकतीं हैं. फर्मेंट होने के बाद पिसे मिश्रण में 1 टीस्पून नमक मिलाएं. एक नॉनस्टिक पैन में बटर लगाकर तैयार मिश्रण में से 1 बड़ा चम्मच मिश्रण लेकर पैन में मोटा मोटा फैला दें. ढककर धीमी आंच पर लगभग 5 मिनट तक पकाएं. जब सुनहरा हो जाये तो पलट दें. पिज्जा सॉस लगाकर आधा कप चीज पूरे उत्तपम पर अच्छी तरह फैला दें. कॉर्न, ऑलिव्स, कटा हरा धनिया, बचा चीज अच्छी तरह फैलाकर चिली फ्लैक्स और ऑरिगेनो बुरक दें. पैन को ढक दें. एकदम धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं. चीज मेल्ट हो जाये तो गैस बंद कर दें. तैयार उत्तपम पिज्जा को पिज़्ज़ा कटर से काटकर टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें.

नोट-आप दाल और चावल के बेटर के स्थान पर आटे की रोटी, आटे की ब्रेड और भाकरी का प्रयोग भी कर सकतीं हैं.

-टॉपिंग के लिए आप कटी शिमला मिर्च, किसी गाजर, कटे प्याज और कटे टमाटर का प्रयोग भी कर सकतीं हैं.

-एक टीस्पून टोमेटो सॉस और 1 टीस्पून शेजवान सॉस को मिलाकर पिज्जा सॉस बनाएं और टॉपिंग पर लगाएं.

Food Special: स्नैक्स में बनाएं बंगाली झाल मूड़ी

बंगाली झाल मूड़ी मिनटों में तैयार हो जाने वाला स्नैक है. इसे बनाना बहुत आसान है और यह हर उम्र वर्ग को पसंद आने वाली डिश है. अगर आप या आपके घर का कोई शख्स पिकनिक पर जा रहा है तो आप उसे झाल मूड़ी दे सकती हैं. सफर के लिहाज से यह बहुत अच्छा विकल्प है.

सामग्री

200 ग्राम पफ्ड राइस या मूड़ी

एक मध्यम आकार का उबला हुआ आलू

बारीक कटा हुआ आधा खीरा

चार हरी मिर्च कटी हुई

दो चम्मच मिक्स्ड स्प्राउट्स

एक छोटा प्याज, बारीक कटा हुआ

एक छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ

2 छोटा चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक

नमक स्वादानुसार

2 चम्मच कच्ची मूंगफली

4 चम्मच सरसों का तेल

विधि

सरसो तेल और नमक को छोड़कर सारी चीजों को एक साथ एक बड़े बर्तन में मिला लें. फोर्क की मदद से मिलाएं और इसके बाद इसमें तेल और नमक मिलाएं. एक बार फिर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं. और इसे सर्व करें.

Food Special: फैमिली के लिए बनाएं मूंगफली के पकौड़े

पकौड़े खाने का असली मजा बारिश के मौसम में ही है. प्याज के, आलू के, मिर्ची के पकौड़े तो आपने पहले भी खाए होंगे लेकिन आज हम आपको मूंगफली के पकौड़े बनाना सिखाएंगे. बनाने में आसान और खाने में टेस्टी हैं ये मूंगफली के पकौड़े.

साम्रगी

1 कप पोहा

1 कप मूंगफली के दाने

1 कप बेसन

3 चम्मच हरा धनिया

1/2 चम्मच धनिया पाउडर

1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

नमक स्वादनुसार

तेल जरूरत के मुताबिक

विधि

सबसे पहले पोहे में 1 कप पानी डालकर उसे अलग से रख दें. ताकि पोहा अच्छे से भींग जाए. अब एक कटोरे में बेसन और थोड़ा पानी डालकर इसका गाढ़ा घोल तैयार कर लें.

घोल को अच्छे से फेंटने के बाद इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, नमक और धनिया पत्ता डालकर एक बार फिर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

पोहे से अतिरिक्त पानी निकाल दें. तैयार किए हुए बेसन के घोल में भीगे हुए पोहे डाल दें.

इसके बाद इसमें मूंगफली के दाने भी दाल दें. अब इन सारे मिक्सचर को अच्छे से मिलाकर पकौड़े के लिए बैटर तैयार कर लें.

एक कड़ाही में तेल गर्म कर पकौड़ों को कड़ाही में डालें. पकौड़ों को पलट-पलटकर अच्छे गोल्डन ब्राउन होने तक तलें. पकौड़ों के गोल्डन ब्राउन होते ही गैस बंद कर दें और पकौड़ों को प्लेट में निकाल लें. आपके गरमा-गरम मूंगफली के पकौड़े तैयार हैं.

Food Special: लंच में बनाएं पनीर मिक्स वेज

पनीर खाना किसे पसंद नही होता है. नाम सुनते ही दिमाग में ढ़ेरों तरीके के व्यंजन सामने आने लगते है. बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी यह काफी पंसद आती है. बच्चो के लंच में पनीर से बनी कोई भी डिश दे दें. वो पूरा चट कर ही आएगें. आज हम आपको पनीर के साथ कुछ हरी सब्जियों को मिक्स कर बेहद टेस्टी और हेल्दी डिश बनाना बता रहे है. जिसे बनाकर खिलानें पर सभी आपकी तारीक करना नहीं भूलेगें. जानिेए बनाने की विधि के बारें में.

सामग्री

  • 1. दो कप यानी की 100 ग्राम चौकोर आकार में कटा हुआ पनीर
  • 2. एक कप कटी हुई फूलगोभी
  • 3. एक कप कटी हुई बारीक कटी हुई गाजर
  • 4. एक कप कटी हुई शिमला मिर्च
  • 5. एक कप कटा हुआ टमाटर
  • 6. आधा कप हरी मटर
  • 7. एक प्याज बारीक कटी हुई
  • 8. एक चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 9. दो हरी मिर्च कटी हुई
  • 10. आधा चम्मच धनिया पाउडर
  • 11. आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 12. एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 13. एक चम्मच जीरा
  • 14. आधा चम्मच गरम मसाला
  • 15. एक चुटकी हींग
  • 16. आवश्यकतानुसार तेल
  • 17. स्वादानुसार नमक
  • 18. गार्निश के लिए बारीक कटी हुई धनिया

पनीर मिक्स वेज बनाने के विधि

  • सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें प्याज, हरी मिर्च, लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से फ्राई करें. जब ये ब्राउन कलर का हो जाए तब इसमें टमाटर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाकर धीमी आंच में 5 मिनट तक पकाएं.
  • इसके बाद देखें कि मासालों से तेल निकलने लगा है तो इसमें सभी सब्जियां डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और धीमी आंच में कम से कम 10 मिनट तक किसी ढक्कन से ढक कर पकाएं. साथ ही इसे बीच-बीच में चलातें रहें जिससे कि यह जले न . इसके बाद देखें कि अगर सब्जी थोडी पक गयी हो तो ढक्कन हटा दें और इसमें गरम मसाला डालें और इसके पानी को धीमी आंच में सुखने दें.
  • इसके बाद इसमें पनीर डालें और धीमें से मिलाए और 5 मिनट तक पकने दे. इसके बाद गैस बंद कर दें. आपकी पनीर वेज सब्जी बनकर तैयार है. इसे सर्विंग बाउल में निकाल कर बारीक कटी हरी धनिया से गार्निश करके सर्व करें.

Food Special: बच्चों के लिए बनाएं मक्के के मफिन्स

बारिश के मौसम में क्या हर मौसम में मक्के से कई तरह की पकवान बनाए जातें है. जैसे मक्के की रोटी और साग की बात तो ही अलग है उसी तरह अगर मक्के से कुछ हल्का मीठा बन जाए तो फिर बात ही क्या है तो फिर देर किस बात की घर में ही बनाइए मक्के के मफिन्स. यह खाने में बहुत ही टेस्टी और साथ ही हेल्दी भी होते हैं. आप चाहे तो इन्हें बच्चों के टिफिन में भी रख सकती हैं. वो भी बड़े चाव से इन्हें खाएगें.

सामग्री

1. एक कप मक्के का आटा

2. एक कप मैदा

3. एक कप चीनी पाउडर

4. चौथाई छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर

5. एक चौथाई छोटी चम्मच बेकिंग सोडा

6. एक कप दही

7. आधा मक्खन

8. एक छोटी चम्मच वनीला एसेंस

9. एक कप टूटी-फ्रूटी

यूं बनाएं

– सबसे पहले एक बडे़ बाउल में मक्के का आटा, मैदा, पाउडर चीनी, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिलाकर मिक्स कर लें फिर एक दूसरे बाउल में दही, मक्खन, वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिलातें हुये फैंट लें अब इसें पहले बाउल के मिश्रण डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए इसमें टूटी-फ्रूटी डालकर भी मिला ले.

– अब मफिन्स मेकर ले और उनके अंदर से बटर लगाकर चिकना कर लीजिए और सांचों में  तैयार मिश्रण डालकर ओवन को 180 डिग्री से.ग्रे. पर प्रिहीट पर करते हुए मफिन्स ट्रे को ओवन में रख दीजिए और 180 डि. से. पर 10 मिनट के लिए सैट कर दे.

– 10 मिनिट बाद चैक करिए की मफिन्स अच्छे से गोल्डन ब्राउन हो गए हैं कि नही यदि हो गए हैं तो मफिन्स बनकर के तैयार हो गए है. अब इन्हें बाहर निकालकर थोड़ा ठंडा होने के बाद एक प्लेट में निकाल लीजिए.

Food Special: लजीज मिनी सोया डोसा

कई दक्षिण भारतीय व्यंजन ऐसे हैं जिन्हें आप बहुत आसानी से घर पर भी बना सकती हैं. दक्षिण भारतीय व्यंजन बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी काफी पसंद आते हैं. मिनी सोया डोसा एक ऐसी ही डिश है, जिसे आप घर पर ट्राई कर सकती हैं.

सामग्री

1 कप सोया मिल्क

1 कटी हुई हरी मिर्च

आधा कप बारीक कटा प्याज

नमक स्वादानुसार

एक-चौथाई कप आटा

1 चम्मच बारीक कटी धनिया

एक-चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा

डेढ़ चमम्च रिफाइंड तेल

विधि

सेया मिल्क, आटा, हरी मिर्च, प्याज, बेकिंग पाउडर, नमक और थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लीजिए.

एक नॉन-स्टिक तवे पर थोड़ा सा तेल लेकर अच्छी तरह फैला लें.

नॉन स्टिक पैन में दो बड़े चम्मच इस घोल को डालें और अच्छी तरह फैलाएं.

जब एक ओर यह पक जाए और पैन से छूटने लगे तो दूसरी ओर पलट दें. दूसरी ओर भी अच्छी तरह पका लें. इसे पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें.

15 अगस्त स्पेशल: फैमिली के लिए बनाएं पनीर कटलेट

कटलेट का नाम लेते हा मुंह में पानी आ जाता है. आपने आलू का कटलेट तो खाया ही होगा, लेकिन इस बार मानसून और फेस्टिव सीजन में खाइए पनीर का कटलेट. इस रेसिपी के साथ लीजिए मानसून का मजा.

सामग्री

1. 300 ग्राम पिसा हुआ पनीर

2. तीन ब्रेड स्‍लाइस

3. डेढ चम्मच अदरक-लहसुन पेस्‍ट

4. दो-तीन हरी मिर्च

5. एक कटी हुई प्‍याज

6. एक चम्मच हल्‍दी पाउडर

7. डेढ़ चम्‍मच चाट मसाला

8. एक चम्‍मच मिर्च पाउडर

9. तीन चम्‍मच पुदीना पत्‍ती

10. एक कप ब्रेड का चूरा

11. दो चम्मच मैदा

12. स्‍वादानुसार नमक

13. तेल- तलने के लिए

14. पानी आवश्यकतानुसार

ऐसे बनाएं

सबसे पहले एक बाउल में थोड़े से मैदे में पानी डाल कर रख लें, साथ ही दूसरे ओर एक प्लेट में ब्रेड का चूरा रख लें. अब बनातें है कटलेट.

– सबसे पहले ब्रेड के स्‍लाइस को एक मिनट के लिए पानी में डालकर निकाल लें और एक बाउल में पनीर डालें और उसमें गीली ब्रेड, अदरक-लहसुन पेस्‍ट, प्‍याज, हरी मिर्च, हल्‍दी, चाट मसाला, नमक और पुदीने की पत्‍ती को डालकर अच्छी तरह मिलाए.

– जब यह मिश्रण मिल जाए तब इसकी कटलेट के आकार का शेप दीजिए. इसके बाद पहले से मिले रखें मैदा में इसे डिप करा कर इसे ब्रेड का चूरा में लपेटिए.

– अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें. गर्म हो जाने के बाद कटलेट को डालकर डीप फ्राई करें. फ्राई होने के बाद इसे निकाल लें. अब इन्हें आप गरमा-गरम सर्व करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें