Monsoon Special: अपने घर को मानसून के लिए तैयार करने के 13 टिप्स

मानसून अपनी आमद की दस्तक लगभग पूरे देश में दस्तक दे चुका है. बारिश के मौसम में हवा में नमी रहती है जिससे कीड़े मकौड़े और कोकरोच भी घरों में अपनी जगह बना लेते हैं. बारिश से जहाँ एक तरफ गर्मी से राहत मिलती है वहीं घर को यदि बारिश के लिए तैयार न किया जाये तो चीजों के खराब होने की सम्भावना तो हो ही जाती है साथ ही अक्सर अनचाही मुसीबतों का भी सामना करना पड़ जाता है. आज हम आपको बारिश के लिए अपने घर को इस तैयार करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं-

-मानसून के इन 2 माह में किचिन में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न दाल, मसालों, शकर, नमक आदि को पर्याप्त मात्रा में स्टोर कर लें, यदि आप वर्ष भर का राशन एक साथ खरीदतीं हैं तो भी दो माह के लिए राशन अलग निकालकर एयर टाईट जार में भरकर रखें ताकि बारिश की नमी खाद्य पदार्थ में प्रवेश न कर सके.

  • दाल चावल के डिब्बो में तेजपात, साबुत लाल मिर्च आदि रखें ताकि इनमें घुन न लगें साथ ही नमक में कुछ दाने चावल के डालें ये नमी को सोख लेंगे, शकर में दो चार लौंग डालने से चीटियाँ नहीं होंगी.
  • किचिन में प्रयोग किये जाने वाले टावेल और कपड़ों को भी धोकर रख लें क्योंकि बारिश में नमी के कारण कपड़े आसानी से सूखते नहीं हैं जिससे उनमें कीटाणु पनपने की सम्भावना हो जाती है, यदि हो सके तो घर के पुराने और अनुपयोगी कपड़ों को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर यूज एंड थ्रो की तरह इस्तेमाल करें.
  • घर के सभी कारपेट और रग्स  को धूप दिखाकर, या फिर वेक्यूम क्लीनर से अच्छी तरह साफ़ करके सूती चादर में लपेटकर रख दें.
  • छाते और रेनकोट को निकालकर चेक कर लें ताकि समय रहते उन्हें सुधरवाया जा सके. इन्हें रखने की व्यवस्था भी घर के बाहरी कमरे या फिर घर के बाहर ही करें ताकि बारिश में आपका पूरा घर गंदा न हो.
  • बारिश के लिए वाटर प्रूफ जूते चप्पल निकाल लें साथ ही चमड़े और कपड़े के जूते चप्पलों को अच्छी तरह साफ करके प्लास्टिक के जिप बेग में रख दें ताकि ये नमी के प्रभाव में आने से बचे रहें.
  • मूंगफली, ड्राईफ्रूट्स, साबुत मसालों को अधिक मात्रा में खरीदकर जिप बेग में रख लें क्योंकि बारिश के तुरंत बाद बाजार में ये खाद्य वस्तुएं नमी और फफूंद वाली मिलतीं हैं.
  • बाथरूम, सिंक और वाश बेसिन में फिनायल की गोलियां डाल दें ताकि उनमें कीड़े मकोड़े न पनप सकें.
  • घर के सदस्यों के उपयोग के लिए हल्के तौलिये और चादरें निकाल लें ताकि ये आसानी से सूख सकें साथ ही घर के सभी सदस्यों के लिए कम से कम तीन जोड़ी अंडरगारमेंट की व्यवस्था अवश्य कर लें ताकि इमरजेंसी में इनका उपयोग किया जा सके.
  • बनारसी, जरी वर्क और शिफोन जैसे महंगे फेब्रिक के सूट और साड़ियों को सूती कपड़े में लपेटकर साड़ी या सूट कवर में रखें, साथ ही बारिश में पहनने के लिए हल्के और सिंथेटिक कपड़ों को निकाल लें ताकि वे जल्दी सूख जायें.
  • गर्मियों में बालकनी या छत पर लगाये गए ग्रीन नेट को हटवा कर छत की साफ़ सफाई करवाएं ताकि बारिश का पानी सुगमता से निकल सके.
  • स्नेक प्लांट, एग्लोनिमा, मनी प्लांट, सिंगोंनियम, पाम और सक्लेंट जैसे पौधे जिन्हें बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है, उन्हें एक बार के बारिश के पानी के बाद घर के अंदर रख लें अन्यथा वे अधिक पानी से सड़ने लगेंगे.
  • कुछ अतिरिक्त डोरमेट बाजार से लाकर रखें ताकि मुख्य द्वार पर उन्हें एक के बाद बिछा सकें ताकि बाहर से आने वाले जूते चप्पलों से घर को गीला होने से बचाया जा सके.

Monsoon Special: बारिश के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें?

मानसून के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल करना महत्वपूर्ण है. मानसून के मौसम में त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में आपकी मदद के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते है.

  1. अपना चेहरा नियमित रूप से साफ करें

फेस पर मौजूद तेल, गंदगी और पसीने को हटाने के लिए किसी सौम्य क्लींजर से दिन में दो बार अपना चेहरा धोएं. ऐसे क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा के प्रकार के अनुरूप हो और ड्राई न हो.

2. एक्सफोलिएट करें

त्वचा की मृत कोशिकाओं से छुटकारा पाने और रोमछिद्रों हटाने के लिए सप्ताह में एक या दो बार हल्के एक्सफोलिएटर का उपयोग करें. यह ब्रेकआउट को रोकने और आपकी त्वचा को ताज़ा रखने में मदद करेगा.

3. पर्याप्त रूप से मॉइस्चराइज़ करें 

बरसात के मौसम में नमी अधिक होती है, भले ही नमी हो, फिर भी अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना न छोड़ें. एक हल्का, तेल-मुक्त मॉइस्चराइज़र चुनें जो आपकी त्वचा को चिकना महसूस कराए बिना हाइड्रेशन प्रदान करें. उन जगहों पर मॉइस्चराइज़र अप्लाई करें जो जल्दी ड्राई हो जाते हैं, जैसे गाल और कोहनी.

4. सनस्क्रीन है जरूरी

Monsoon सीजन में अक्सर बादल छाए रहते है, बादल वाले दिनों में भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें. सूरज की हानिकारक किरणें बादलों के माध्यम से प्रवेश कर सकती हैं और आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. कम से कम 30 एसपीएफ वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन चुनें और इसे अपने शरीर के सभी खुले जगहों पर लगाएं.

5. अत्यधिक ऑयली स्किन को नियंत्रित करें

यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप मौनसून के दौरान ऑयली स्किन में वृद्धि देख सकते हैं. अपनी त्वचा को पूरे दिन जवां बनाए रखने के लिए तेल सोखने वाले फेस वाइप्स या ब्लॉटिंग पेपर का उपयोग करें. अधिक, ऑयली-आधारित ब्यूटी प्रोडक्ट्स से बचें और इसके बजाय वाटर-बेस्ड या पाउडर-बेस्ड उत्पादों का चयन करें.

6. अपना चेहरा छूने से बचें

आपके हाथ विभिन्न सतहों के संपर्क में आते हैं और उनमें कीटाणु और बैक्टीरिया हो सकते हैं. इन सूक्ष्मजीवों के स्थानांतरण को रोकने के लिए अपने चेहरे को बार-बार छूने से बचें, जिससे ब्रेकआउट या इंफेक्शन हो सकता है.

Monsoon Special: ड्राई स्किन के लिए ट्राय करें ये 5 होम मेड एलोवेरा फेस वॉश

Monsoon का सीजन आ गया है, ऐसे मे बारिश के मौसम में आमतौर पर स्किन ड्राई हो जाती है. ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छा एलोवेरा मना जाता है. एलोवेरा एक रसीला पौधे की प्रजाति है जो एलो जीनस से संबंधित है. इसका उपयोग सदियों से औषधीय और त्वचा देखभाल गुणों के लिए किया जाता रहा है. एलोवेरा के पौधों में आमतौर पर मोटी पत्तियां होती हैं जो जेल जैसे पदार्थ से भरी होती हैं.

एलोवेरा पौधे की पत्तियों से प्राप्त जेल विटामिन, खनिज, एंजाइम, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है. यह अपने सुखदायक, मॉइस्चराइजिंग और उपचार गुणों के लिए जाना जाता है. एलोवेरा जेल का व्यापक रूप से विभिन्न त्वचा देखभाल उत्पादों, सौंदर्य प्रसाधनों और प्राकृतिक उपचारों में उपयोग किया जाता है.

अपना खुद ही DIY एलोवेरा फेस वॉश बना सकते है, आप अपनी त्वचा को गहरी नमी प्रदान करने के लिए इस पौधे की शक्ति का उपयोग कर सकते हैं. इस लेख में, हम 5 सरल और प्रभावी DIY एलोवेरा फेस वॉश बनाने का तरीका बताएंगे जो आपकी त्वचा को तरोताजा और गहराई से नमीयुक्त महसूस कराएंगे.

  1. बेसिक एलोवेरा फेस वॉश

2 बड़े चम्मच शुद्ध एलोवेरा जेल में 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल मिलाएं. इस मिश्रण से अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मालिश करें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह मूल नुस्खा आपकी त्वचा को गहरा जलयोजन और पोषण प्रदान करता है.

2. एलोवेरा और नारियल तेल फेस वॉश

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल को 1 बड़े चम्मच नारियल तेल के साथ मिलाएं. जब तक सामग्री पूरी तरह मिश्रित न हो जाए, तब तक अच्छी तरह हिलाएं. इस मिश्रण से अपने चेहरे पर गोलाकार गति में मालिश करें, फिर गर्म पानी से धो लें. यह फेस वॉश शुष्क या निर्जलित त्वचा के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है.

3. एलोवेरा और ग्रीन टी फेस वॉश

एक कप ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें. 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल को 1 बड़े चम्मच ठंडी ग्रीन टी में मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनटों तक धीरे-धीरे मालिश करें. पानी से धो लें. यह फेस वॉश त्वचा को मॉइस्चराइज और आराम देने में मदद करता है, जबकि ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं.

4. एलोवेरा और खीरे का फेस वॉश

आधे खीरे को पीसकर उसका रस छान लें. 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 1 बड़ा चम्मच खीरे का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे से मालिश करें. ठंडे पानी से धो लें. यह फेस वॉश ताज़ा है और त्वचा को हाइड्रेट और शांत करने में मदद करता है.

5. एलोवेरा और ओटमील फेस वॉश

2 बड़े चम्मच ओटमील को बारीक पीस लें. इसे 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और पर्याप्त पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे से मालिश करें. गर्म पानी के साथ धोएं. यह फेसवॉश त्वचा को एक साथ एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज़ करता है.

Monsoon Special: इस बारिश में अपने मेकअप को बचाने के लिए 3 टिप्स

Monsoon के मौसम में खास मेकअप की जरूरत होती है, नहीं तो उमस आपके लुक को जल्दी खराब कर सकती है. यह होंठों के रंग को ख़राब कर सकता है, मस्कारा को ख़राब कर सकता है और आपकी त्वचा को रूखा बना सकता है. इसे रोकने के लिए, हम बरसात के दिनों में परफेक्ट मेकअप के लिए कुछ मेकअप टिप्स साझा करते हैं. ये बेहतरीन मेल्ट- प्रूफ मेकअप टिप्स ताकि आपका मास्टरपीस बारिश के दौरान भी पूरे दिन टिका रहे.

1. क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट

यदि आप क्रीम- आधारित उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं, तो यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आपको बरसात के दिनों में कम से कम प्रोडक्ट का उपयोग करना होगा. तीव्र नमी के कारण, यह भी सुनिश्चित करें कि यदि आप क्रीम उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इसे अच्छी तरह से मिश्रण करना होगा और इसे पाउडर उत्पाद के साथ सेट करना होगा ताकि यह हिल न जाए. इसके अलावा, यह आपको त्वचा पर एक मैट, मखमली फिनिश पाने में मदद करेगा, जो एक ‘एयरब्रश’ प्रभाव प्रदान करेगा.

2. सेटिंग पाउडर का प्रयोग करें

बरसात के मौसम में मेकअप के साथ सेटिंग पाउडर जरुर इस्तेमाल करें.सुनिश्चित करें कि आपका मेकअप किसी अच्छे सेटिंग पाउडर से अच्छी तरह सेट हो जाए. इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा.  पाउडर की थोड़ी मात्रा को समान रूप से चेहरे पर लगा लें. इसके लिए आप  एक बड़े ब्रश का उपयोग करें.

3. बोल्ड, खुशनुमा रंग की लिपस्टिक अपनाए

आमतौर पर एक महिला को अपनी लिपस्टिक बहुत पसंद होती है. अगर आपके पास एक साथ कई लिपस्टिक हैं तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. लेकिन बोल्ड लिप कलर के बारे में कुछ ऐसा है जो महिलाएं खासकर मानसून के दौरान बिल्कुल पसंद करती है. इसके अतिरिक्त, बरसात के मौसम में अपनी त्वचा का हमेशा ख्याल रखें ,हमेशा अपने हाथ धोएं और अपना चेहरा साफ़ रखे. कम से कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, ज्यादा फाउंडेशन न लगाएं. हमे अपने मेकअप को हल्का और सांस लेने योग्य रखना चाहिए.

इस मौसम में आपको मेकअप को पिघलाने वाली ताकत जैसे- गर्मी, उमस और बारिश  का सामना करना पड़ेगा. तो ऐसे में आप मेकअप की परतों के साथ बाहर निकलना और प्रकृति के नखरे के आगे झुकना सबसे बुद्धिमानी भरा विचार नहीं हो सकता है, लेकिन पूरी तरह से सिंपल चेहरे  के साथ जाना भी एक विकल्प नहीं है.

Monsoon special: आज ही खरीदें ट्रेंडी और शानदार फैशनेबल कुर्ती

Monsoon season आने वाला है. Monsoon सीजन में कपड़ो की शॉपिंग करना बेहद जरूरी होता है. आमतौर पर महिलाओं को काफी टेंशन होती है किस तरह के कपड़े खरीदें. चिंतन करना छोड़िए, आज हम आपको बताएंगे Monsoon सीजन के फैशनेबल कुर्ता कैसे से खरीदें. ऑफिस से लेकर पार्टी तक, आप ये फैशनेबल कुर्ता पहन सकते हैं. आप शॉपिंग एप  के जरिए Monsoon सीजन के ट्रेंडी और फैशनेबल कुर्ती खरीद सकते है.

  1. कॉटन प्रिंटेड स्ट्रेट कुर्ती

महिलाओं के लिए कॉटन प्रिंटेड फ्लोरल स्ट्रेट कुर्ती Monsson के लिए के सबसे बेहतरीन ऑपशन है.  कुर्ती  इसमें खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट है. यह कुर्ती आपको शॉपिंग एप पर मिल जाएगी.

2.शिफॉन की कुर्ती

अगर आप बारिश के मौसम में शिफॉन का कपड़ा पहनेंगे तो आपको काफी आसानी होगी. दरअसल, बारिश में कपड़ा जल्दी सूखता नहीं है, पर अगर आपका आउटफिट शिफॉन फैब्रिक का होगा तो ये थोड़ी सी हवा से भी सूख जाएगा. ऐसे में महिलाओं के लिए शिफॉन की कुर्ती बेस्ट रहेगी. आपको शॉपिंग एप पर कई सारी शिफॉन की कुर्ती मिल जाएगी.

3. नाइलॉन 

बारिश के मौसम में नाइलॉन कपड़ा बेस्ट होता है. ऐसे में आप Monsoon सीजन के फैशनेबल नाइलॉन कुर्ती पहन सकते है. यह बहुत जल्दी सूखता है. इसको पहनते वक्त बस इस बात का ध्यान रखें कि ये ज्यादा टाइट ना हों, वरना स्किन से जुड़ी परेशानियां सामने आ सकती हैं.

4. फ्लोरल प्रिंट कुर्ती

बरसात के मौसम के लिए अगर आप परफेक्ट प्रिंट की तलाश कर रहे हैं, तो फ्लोरल प्रिंट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है. ऐसे में आप Monsoon सीजन में फ्लोरल प्रिंट  कुर्ती पहन सकते है. ये आपको ट्रेंडी और फैशनेबल लुक देगा.

5.टाइट कपड़ों से रहें दूर

बरसात के मौसम में ध्यान रखें, कभी ज्यादा टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. भीगने के बाद ये शरीर से चिपक जाते हैं जो काफी अजीब लगते हैं. इसीलिए बरसात के मौसम  में टाइट कपड़े पहनने से बचे.

गरमी में इन 7 टिप्स से करें बेबी केयर

गरमी में बच्चों की स्किन व हैल्थ से जुड़ी समस्याएं जैसे कि घमौरियां, रैशेज व डिहाइड्रैशन देखने को मिलती हैं. वैसे भी इस मौसम में मांएं अकसर अपने छोटे बच्चों की स्किन की सुरक्षा को ले कर चिंतित रहती हैं, क्योंकि बच्चों की स्किन बड़ों की स्किन से3 गुना अधिक कोमल होती है. बच्चों के लिए मौनसून को सहन करना थोड़ा असुविधाजनक होता है और बच्चे को इस मौसम में आराम महसूस हो सके यही हर मां का प्रयास होता है. आइए, जानते हैं कि मौनसून के दिनों में बच्चों की देखभाल के बेहतर तरीके:

1. कपड़ों का सही करें चुनाव

गरमियों में जब आप अपने लिए सूती कपड़े लेना पसंद करती हैं, तो भला बच्चे के लिए क्यों नहीं? कोशिश करें कि बच्चों को हलके रंग व फैब्रिक के कपड़े पहनाएं ताकि बच्चा असहज न महसूस करे. गलत कपड़ों के चयन की वजह से उसे कहीं घमौरियां या रैशेज न पड़ जाएं.

बाहर जाते वक्त बच्चे को पूरी बांह के कपड़े पहनाएं. कौटन की टोपी भी पहना कर ले जा सकती हैं, ताकि धूप सीधे उस के चेहरे पर न पड़ें.

2. रोजाना नहलाना है जरूरी

जितनी गरमी आपको लगती है उतनी ही गरमी आप के बच्चे को भी लगती है. इसलिए कोशिश करें कि बच्चे को रोजाना नहलाएं और हो सके तो आप उसे शाम को भी नहला सकती हैं. शाम को नहला नहीं सकती हैं, तो बच्चे को स्पौंज कर उस के कपड़े बदल दें. इस से बच्चा तरोताजा महसूस करेगा और वह चैन की नींद सो पाएगा.

3. डायपर बदलना न भूलें

गरमी में बच्चे अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करते हैं, जिस की वजह से डायपर जल्दी हैवी हो जाती है. कोशिश करें कि हर 3 घंटे पर बच्चे का डायपर बदल दें ताकि अधिक नमी से बच्चे की स्किन को कोई नुकसान न पहुंचे और बच्चे को रैशेज या बैक्टीरिया न हो जाएं. डायपर बदलने से पहले उस जगह को पानी से साफ करें और फिर साफ कपड़े से अच्छे से सुखाने के बाद ही दूसरा डायपर पहनाएं

4. बच्चे को पिलाएं भरपूर पानी

गरमियों में बच्चों में डिहाइडे्रशन की समस्या आम है. यदि आप बच्चे को स्तनपान करा रही हैं और उस की मांग के अनुसार उसे दूध पिला रही हैं तो आप अपने बच्चे को उचित तरीके से हाइड्रेट कर रही हैं. यदि आप ने बच्चे का दूध छुड़ाया हुआ है, तो ध्यान रखें कि गरमियों के दौरान उस की भूख बहुत कम हो जाती है. उसे अन्य तरल पदार्थ जैसे फलों का रस, छाछ या मिल्क शेक आदि पिलाएं. उसे पिलाने से पहले गिलास को कुछ मिनट के लिए फ्रिज में रखें पर ध्यान रहे कि यह बहुत अधिक ठंडा न हो.

5. मालिश करने से बचें

गरमियों के दौरान स्किन पर तेल लगाने से फायदे की जगह नुकसान ही होता है. यदि इसे अच्छी तरह नहीं धोया गया तो स्किन में जोड़ों के स्थान पर यह रह जाता है जिस कारण हीट रैशेज, खुजली एवं फोड़फुंसियों आदि की समस्याएं हो सकती हैं. बच्चे के पूरे शरीर पर पाउडर न लगाएं क्योंकि पसीना आने पर पाउडर उस स्थान पर जम जाता है, जिस कारण स्किन संबंधी प्रौब्लम हो सकती है.

6. बाहर ले जाने का समय करें तय

बच्चे को धूप से बचाने के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बाहर ले कर न जाएं. सूर्यास्त के बाद उसे थोड़े समय के लिए बाहर ले जाएं. यदि आप के बच्चे की उम्र 2 वर्ष से अधिक है तो गरमियों में उसे वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रोत्साहित करें.

7. कमरे का टैम्प्रेचर रखें स्थिर

यदि आप एसी इस्तेमाल कर रही हैं तो कमरे का तापमान 24 डिग्री पर स्थिर रखें. तापमान में परिवर्तन होने से बच्चे को सर्दी, खांसी आदि की समस्याएं हो सकती हैं. इस के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि नहाने के बाद बच्चा सीधे एसी के सामने न बैठे.

8. बच्चे के लिए रहेगा पाउडर फायदेमंद

गरमियों में बच्चे को पाउडर लगाना भी सही रहता है. इसे लगाने से बच्चा फ्रैश महसूस करता है. साथ ही उसे ठंडक का भी एहसास होता है. पाउडर लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि पाउडर ज्यादा न लगाएं, क्योंकि पसीने के साथ मिल कर यह जमने लगता है.

9 टिप्स: डेंगू से बच्चों को बचाएं ऐसे

मौनसून में बीमारियों का खतरा सब से ज्यादा होता है क्योंकि इस समय आसपास जमा हुए पानी में मच्छर तेजी से पनपने लगते हैं, जो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को जन्म देते हैं. वहीं दूसरी ओर कपड़ों, दीवारों और हवा में मौजूद नमी के कारण बैक्टीरिया भी बढ़ने लगते है. ऐसे में इस मौसम में हाइजीन और मच्छरों से सुरक्षित रहना बहुत जरूरी होता है खासकर छोटे बच्चों को ले कर सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि उन के बीमार होने की संभावना अधिक होती है.

इस बारे में माइलो ऐक्सपर्ट श्वेता गुप्ता कहती हैं कि मच्छरों को भगाने में कौइल और स्प्रे जैसी चीजों का इस्तेमाल करना इफैक्टिव हो सकता है, लेकिन इस से बच्चे को हैल्थ संबंधित समस्याएं होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए मौनसून के मौसम में बच्चे का ध्यान रखने के लिए कुछ सु झाव निम्न हैं:

– 6 माह से कम उम्र के बच्चे को मच्छरों और कीटों से सुरक्षा देने के लिए सिर्फ अच्छे कपड़ों और बैड नैट का ही इस्तेमाल करें.

– हमेशा बच्चे को उठाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें. हाथों को कुछ समय के अंतराल में धोते रहें. बच्चे की इम्यूनिटी कमजोर होती है, जिस वजह से वह जल्दी बीमार पड़ जाता है. साथ ही बच्चे के हाथों को भी साफ़ रखें. असल में बच्चा जिस भी चीज को देखता है उसे मुंह में डालने की कोशिश करते है. ऐसे में बच्चे के हाथों की सफाई भी मैडिकेटेड साबुन से करनी चाहिए क्योंकि उस की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है.

– बच्चे को कौटन के ऐसे ढीले कपड़े पहनाएं, जो उस के हाथों और पैरों को अच्छे से कवर करते हों ताकि मच्छर उस की त्वचा तक न पहुंच सकें और उस की त्वचा को हवा भी लगती रहे. ध्यान रखें कि बच्चे को कपड़े पहनाने से पहले उस का शरीर पूरी तरह से सूख चुका हो क्योंकि अकसर गीली त्वचा पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जिस से त्वचा पर फंगल इन्फैक्शन होने की संभावना रहती है.

– मच्छरों को दूर रखने में मौस्किटो रेपलैंट बहुत ही इफैक्टिव तरीके से काम करता है. इस में नैचुरल पदार्थ से बने रेपलैंट होता है और ये आसानी से मच्छरों को दूर भगा सकता है, लेकिन इस का ज्यादा उपयोग फफोले, मैमोरी लौस और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं को बढ़ा सकता है. इसलिए बच्चे की सुरक्षा के लिए डीईईटी फ्री और लैमनग्रास, सिट्रोनेला, नीलगिरी और लैवेंडर जैसी चीजों से बने रेपलैंट का ही इस्तेमाल करें.

– मौस्किटो पैचेस मच्छरों को दूर रखने में इफैक्टिव तरीके से काम करता है. आप इसे बच्चे के कपड़ों, क्रिब, बैड और स्ट्रौलर पर लगा सकते हैं.

– अपने बच्चे के स्ट्रौलर, कैरियर या क्रिब को मच्छरदानी से कवर कर दें ताकि मच्छर आप के बच्चे तक न पहुंच सकें. आप घर के अंदर और बाहर जाने पर भी मच्छरदानी का उपयोग कर सकते हैं. ऐसा करने से मच्छर आप के बच्चे की त्वचा तक नहीं पहुंच पाएंगे.

– घर में साफसफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें. एसी की पानी की ट्रे, प्लांट गमलों में पानी आदि किसी जगह पर पानी जमा न होने दें. यहां तक कि वाशरूम में बालटी में पानी भर कर न रखें. अगर कहीं से पानी लीक होता हो तो उस का भी ध्यान रखें. दरअसल, जमे हुए पानी में मच्छर और कीड़े तेजी से पनपते हैं.

– भले ही आप का घर कितना ही साफ क्यों न हो, लेकिन आप अपने बच्चे को किसी भी चीज को मुंह में रखने से नहीं रोक सकते. इसलिए यह जरूरी है कि आप के बच्चे के संपर्क में आने वाली हर चीज साफ हो, खासकर खिलौने. आप जहां ठोस खिलौनों को साबुन की मदद से धो सकते हैं, वहीं सौफ्ट खिलौनों को वौशिंग मशीन में धो सकते हैं.

– बेबी वाइप्स के साथ उस साबुन का ही इस्तेमाल करें जो आप के बच्चे की नाजुक त्वचा के अनुकूल हो. न्यू बौर्न बेबी के लिए अल्कोहलफ्री और पानी पर आधारित वाइप्स का ही उपयोग करें क्योंकि इस तरह कि वाइप्स बच्चे की त्वचा को खासतौर पर पोषण देती है.

– अगर आप के बच्चे को डेंगू हो जाता है, तो उस के लक्षणों पर नजर रखें ताकि उसे सही ट्रीटमैंट दिया जा सके. बुखार, उलटी, सिरदर्द, मुंह का सूखापन, पेशाब में कमी, रैशेज और ग्रंथि में सूजन आना आदि कुछ आम लक्षण हैं. इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बच्चे में इन में से कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें.

इस छोटी उम्र में बच्चे अपना खयाल खुद नहीं रख सकते हैं. बीमारियों से बचने के लिए उन्हें खास केयर की जरूरत होती है. इसलिए इस मौनसून में आप इन टिप्स को फौलो कर अपना और अपने परिवार का बेहतर तरीके से खयाल रख सकती हैं.

Monsoon Special: मौनसून में क्या पहनें क्या नहीं

बारिश के मौसम में फैशन सिंपल होना चाहिए यानी कपड़े ऐसे पहनने चाहिए जो लहराएं नहीं वरना वे जल्दी गंदे हो जाएंगे. ऐसे में कैसा हो कपड़ों का चुनाव आइए, जानते हैं:

– इन दिनों आप चाहें तो अपने वार्डरोब में लाल, पीला, हरा, नारंगी आदि रंग शामिल कर सकती हैं.

– इस मौसम में इंडोवैस्टर्न लुक कैरी कर सकती हैं. कालेज गर्ल्स चाहें तो कैप्री व शौर्ट पैंट के साथ कलरफुल और स्टाइलिश टौप पहन सकती हैं.

– बारिश के दिनों में लहरिया बेहद खूबसूरत लगती है, गर्ल्स लहरिया स्टाइल का सलवार सूट, कुरती, ट्यूनिक पहन सकती हैं.

– अगर साड़ी पहनती हैं तो लहरिया साड़ी के साथ मौडर्न स्टाइल का ब्लाउज पहनें. प्लेन लहरिया साड़ी के साथ भारी कढ़ाई का ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं.

– अगर बारिश में बाहर जाती हैं तो डार्क कलर के कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि बारिश में उन का कलर उतरने का डर रहता है.

– बारिश के मौसम में होने वाली नमी से बचने के लिए ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर से चिपकें नहीं. इस मौसम में लाइट वेट या स्ट्रैचेबल लाइक्रा और कौटन को तवज्जो दें. पौलिएस्टर और सिंथैटिक के कपडे़ इस मौसम में बिलकुल न पहनें.

– इस मौसम में कपड़ों के रंग से मैच करती ऐक्सैसरीज भी पहनें. अगर औफिस जाने वाली महिला हैं या कालेज जाने वाली गर्ल्स, तो पौप और ऐक्सैसरीज पहनी जा सकती है.

– इस सीजन में फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो इन दिनों बाजार में गहरे हलके कौंबिनेशन के कलरफुल स्कार्प या लहरिया, बंधेज स्टाइल का स्कार्प इस्तेमाल करें.

– सलवारकुरती पहननी हो तो सिंथैटिक की ही पहनें.

– बौटम ड्रैसेज डार्क कलर में हों तो बेहतर है. ये ट्रांसपैरेंट नहीं होतीं और न ही इन पर धब्बे दिखते हैं. इन के साथ अपर वियर में ब्राइट और फंकी कलर्स चुन सकती हैं. औरेंज, पिंक, टर्क्वाइज, लैमन यलो, ब्लू, ग्रीन जैसे कलर्स मूड को एनहांस करते हैं. फ्लोरल और स्ट्राइप्स भी पहन सकती हैं.

– फैब्रिक की बात करें, तो इस समय लाइक्रा को अवौइड करें. यह बौडी पर चिपकती है. ह्यूमिडिटी भी पैदा करती है. इस के बजाय कौटन निट, सिल्क, पौलिनायलोन और कौटन ब्लैंड का यूज कर सकती हैं. ये जल्दी क्रश नहीं होते.

– कौटन और पौलिएस्टर से बचें. ये जल्दी क्रश हो जाते हैं.

– लैदर के शूज हों या हैंड बैग, बारिश में गीले हो कर खराब हो जाते हैं. अत: इन्हें अवौइड करें.

इन्हें भी आजमाएं

इन के अलावा गुलाबी, नारंगी, पीच आदि रंगों के ब्राइट शेड्स भी इस मौसम में आजमा सकती हैं. पारदर्शी रंगबिरंगे रेनकोट, रंगीन स्पोर्ट शूज, वेजिस और गम बूट्स को इस मौसम में अपनाया जा सकता है. पोल्का प्रिंट्स, जिओमैट्रिकल प्रिंट्स और फ्लोरल प्रिंट्स का जलवा इस मौसम में फैशन की प्रेमियों को दीवाना बना देगा. ड्रैस के रंग से मेल खाते फैशनेबल कलरफुल स्लीपर्स भी अपनाए जा सकते हैं.

जींस टीशर्ट पर चौड़ी बैल्ट की जगह पतली बैल्ट लगाएं. लड़कियों के लिए नीलैंथ फ्रौक, फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट आदि मौनसून के बेहतरीन परिधान होंगे. सूती, शिफौन से बनी ड्रैसेज को युवा ज्यादा पसंद करेंगे. आंखों की सुरक्षा व थकान से बचने के लिए धूप के चश्मे की हर मौसम में मांग होती है. कपड़ों के साथ बालों के स्टाइल को भी दें नया लुक.

फुटवियर

मौनसून के सीजन में बाजार में फुटवियर के ढेरों विकल्प मिल जाएंगे, जो बरसात में भी आप के स्टाइल में चार चांद लगा देंगे. बाजार रंगीन फ्लिपफ्लौप, फ्लोटर, रेन बूट्स और प्लास्टिक चप्पलों से भरा पड़ा है. ये फुटवियर लाल, नीले, पीले, हरे सभी रंगों में मौजूद हैं. इस के अलावा फ्लौवर प्रिंट व अन्य आकर्षक डिजाइनों में भी फुटवियर मिल जाएंगे, जो हैपनिंग लुक देंगे और मौनसून सीजन में भी आप कुछ हट कर दिखेंगे. यदि मौनसून में अपने लिए फुटवियर की शौपिंग करने जा रही हैं, तो स्टाइल के साथसाथ पैरों के आराम का भी ध्यान जरूर रखें.

Top 10 Monsoon Beauty Tips In Hindi: मौनसून की टॉप 10 ब्यूटी की खबरें हिंदी में

Monsoon Beauty Tips In Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं गृहशोभा की 10 Monsoon Beauty Tips In Hindi 2021. मौनसून में जितनी घर से जुड़ी परेशानियां होती है उतनी ही स्किन और मेकअप से जुड़ी प्रौब्लम भी सामने आती है. बेजान और खूबसूरत बालों से लेकर स्किन की प्रौब्लम को सुलझाने के लिए इन Beauty Tips से आप घर बैठे अपना प्रौफेशनल और होममेड टिप्स से हेयर से लेकर स्किन केयर कैसे करें. इसके बारे में जानेंगे. अगर आपको भी है मौनसून सीजन में मेकअप और स्किन केयर से जुड़े टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पढ़िए गृहशोभा की Monsoon Beauty Tips In Hindi

1. 8 Tips: लौंग लास्टिंग मेकअप इन मौनसून

monsoon tips

मौनसून में मेकअप को देर तक टिका कर रखना है तो कुछ मौनसून मेकअप टिप्स को फौलो कर लौंग लास्टिंग व परफैक्ट लुक पा सकती हैं.

-जहां तक संभव हो वाटरप्रूफ और स्मजप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.

-ब्राइट की जगह लाइट मेकअप को महत्त्व दें, जो थोड़ा इधरउधर होने पर भी खराब न लगे.

-वाटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदें जिस से कि चेहरे पर एक्स्ट्रा औयल न आए.

-मेकअप पूरा होने पर सैटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. मौनसून में ट्राय करें ये 8 ब्यूटी टिप्स

monsoon

मौनसून के मौसम में स्किन में संक्रमण, चेहरे की स्किन का फटना, शरीर पर चकत्ते पड़ना, पैरों या नाखूनों पर फंगस होना आदि प्रौब्लम्स का सामना करना पड़ता है. पेश हैं, इन सब प्रौब्लम्स से बचने के उपाय: 1. मौनसून में स्किन एलर्जी से बचें स्किन की एलर्जी शांत करने के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और फिर मौइस्चराइजिंग जरूरी है. बालों को घुंघराले होने और सूखेपन से बचाने के लिए उन्हें पौष्टिकता प्रदान करना आवश्यक है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. मौनसून में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल

monsoon

मौनसून आ गया है. यह समय है जब हमें बारिश और नमी व बैक्टीरिया से अपने बालों की रक्षा करनी और अपने बालों को कमजोर होने से बचाने की खास जरुरत पड़ती है. वातावरण में बढ़ती नमी बालों के झड़ने का मुख्य कारण है. साथ ही इस मौसम में आप के बाल हाइड्रोजन को अवशोषित करते हैं जिस से ये रूखे और बेजान हो जाते हैं . लेकिन हमारे छोटे प्रयास हमारे बालों की सुरक्षा की ओर बड़ा अंतर ला सकते हैं . घर की छोटीछोटी रोजमर्रा की चीजो से आप अपने बालों का ख्याल रख सकती हैं. इस सन्दर्भ में डर्मेटोलौजी क्लिनिक की चेयरमैन व फाउंडर डाक्टर निवेदिता दादू के कुछ आसान उपायों को अपना कर आप अपने बालों को दे सकती हैं सेहत और आकर्षण भरी चमक…

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. मौनसून में इन 51 टिप्स से करें परफेक्ट मेकअप

monsoon

मौनसून में मेकअप का ख्याल रखना जरूरी होती है हर कोई चाहे वह घर पर हो या औफिस मेकअप हर किसी की चाहत होती है. मेकअप के सही तरीके व लेटेस्ट ट्रैंड जान कर उन्हें अपनाने से खास मौकों पर और डेली फंक्शन में अपनी ब्यूटी में निखार लाया जा सकता है. आज हम आपको मेकअप करने के लिए जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे आप पार्टी हो या औफिस दोनों जगह खूबसूरत नजर आएंगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. मौनसून में ऐसे चुनें सही शैम्पू

monsoon

ब्यूटीफुल हेयर हमारी पर्सनेलिटी को निखारते हैं. यही वजह है कि बालों का झड़ना, टूटना, उलझना जैसी प्रौब्लमस से हर महिला परेशान हो जाती है, लेकिन बालों की सही देखभाल और बैलेंस व हेल्दी डाइट लेने से इन प्रौब्लम्स से बचा जा सकता है. इसी प्रौब्लम को लेकर ओरिफ्लेम इंडिया की हेयर ऐक्सपर्ट पल्लवी सहगल कहती हैं कि बालों पर मौसम का भी असर पड़ता है. मौनसून के मौसम में बारबार गीले हो जाने की वजह से बाल उलझ जाते हैं. जिससे वह ज्यादा झड़ने लगते हैं. 60 से 100 बालों का प्रतिदिन झड़ना कोई खास चिंता की बात नहीं. पर 100 से ज्यादा बालों का रोजाना झड़ना चिंता की बात होती है. बालों की तरह-तरह की प्रौब्लम्स के चलते शैंपू के चुनाव में सावधानी बरतना जरूरी है. इसके लिए कुछ खास टिप्स के बारे में आज हम आपको बताएंगे…

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. मौनसून में ऐसे करें परफेक्ट आई मेकअप

monsoon

वैसे तो बरसात सभी को पसंद है क्योंकि गरमी से राहत जो मिलती है, लेकिन जिन लड़कियों को मेकअप से प्यार है उनके लिए बरसात का मौसम किसी फैले हुए रायता से कम नहीं है. घर से निकलते ही उमस के कारण उनका चेहरा भी रायता जैसा ही हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कुछ एक्सपर्ट ब्यूटी टिप्स जिसे फौलो करने के बाद आप भी मानसून में खिला हुआ चेहरा पा सकती हैं. कनिष्का बताती है आंखों और आईब्रो को स्मज फ्री रखने के लिए हमेशा जैल या पाउडर प्रौडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. मौनसून में ऐसे करें वौटरप्रूफ मेकअप

गरमी से राहत पाने के लिए हम सभी मौनसून का बेसब्री से इंतजार करते है, लेकिन मौनसून का चिपचिपा मौसम चेहरे और मेकअप दोनों को ही बिगाड़ देता है. इसलिए मौनसून में अधिकतर लड़कियां यह सोच कर कंफ्यूज रहती है कि कैसा मेकअप करें जो लंबे समय तक टिका रहे. ब्यूटी एक्सपर्ट कनिष्का कुशवाहा से जाने मानसून में स्मज फ्री मेकअप लुक कैसे पा सकते है. ब्यूटी एक्सपर्ट कनिष्का ने बताया की, “ मानसून में हमेशा वौटरप्रूफ मेकअप ही करना चाहिए. इससे मेकअप फैलता नहीं है और लंबे समय तक टीका रहता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. Monsoon Special: इन 6 टिप्स से करें बालों की केयर

 hair care tips in hindi

डर्मालिंक्स, गाजियाबाद की ट्राइकोलौजिस्ट डाक्टर विदूषी जैन का कहना है कि लगभग 90% महिलाओं में मौनसून के मौसम में बालों की समस्या 30 से 40% तक बढ़ जाती है. वैसे तो 100 बालों तक गिरना आम बात है, लेकिन मौनसून के मौसम में यह संख्या 250 तक पहुंच जाती है, जिस का मुख्य कारण मौसम में उमस के कारण स्कैल्प में पसीने का रिसना, रूसी और ऐसिडिक बारिश का पानी भी हो सकता है. बहुत ज्यादा नमी के अलावा इन दिनों फंगल इन्फैक्शन का खतरा सब से ज्यादा होता है. वैसे तो फंगल इन्फैक्शन जानलेवा नहीं होता है, लेकिन अगर उस का उपचार ठीक समय पर ढंग से न किया जाए तो गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. 5 टिप्स: मौनसून में स्किन को नुकसान से बचाएं ऐसे

monsoon

स्किन शरीर के बचाव में अहम भूमिका निभाती है, मगर कैमिकल्स, संक्रमण, घाव, धूलमिट्टी, प्रदूषण आदि से स्किन बेजान सी हो जाती है. ऐसे में नाजुक स्किन का खास खयाल रखना बहुत जरूरी है. पेश हैं, स्किन से जुड़ी कुछ समस्याएं व उन से बचने के तरीके:

टैनिंग

धूप से निकलने वाली यूवी यानी अल्ट्रावायलेट किरणें स्किन को बेजान कर देती हैं. धूप में ज्यादा समय बिताने से स्किन में टैनिंग हो जाती है.

बचाव: धूप में निकलने से पहले कम से कम 20 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें. यदि आप धूप में ज्यादा वक्त बिताती हैं तो हर 3 घंटे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. अगर स्विमिंग भी करती हैं तो पूल में जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. इस से स्किन पर टैनिंग नहीं आएगी. इस के अलावा गौगल्स पहनें, साथ ही हैट भी लगाएं. इन सब का प्रयोग न सिर्फ आप को अट्रैक्टिव बनाएगा, बल्कि स्किन को भी हर समस्या से बचाएगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. 7 टिप्स: मौनसून में ऐसे टिका रहेगा मेकअप

monsoon

बारिश के मौसम में न केवल आप के बालों में चिपचिपाहट हो सकती है, बल्कि आपका खूबसूरत मेकअप भी बिगड़ सकता है. जरा सोचिए, अगर बारिश के मौसम में आप पार्टी के लिए तैयार हो कर निकलें और अचानक बारिश होने लगे तो आप का सारा मेकअप बह जाएगा. इसी परेशानी से बचने के लिए पेश हैं, इस मौसम में मेकअप करने के कुछ सुझाव:

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ये भी पढ़ें-

Top 10 Best Father’s Day Story in Hindi: टॉप 10 बेस्ट फादर्स डे कहानियां हिंदी में

Top 10 Best Mother’s Day Story in Hindi: टॉप 10 बेस्ट मदर्स डे कहानियां हिंदी में

Top 10 Husband-wife Relationship Tips in Hindi: पति-पत्नी के रिश्ते से जुड़ी टॉप 10 खबरें हिंदी में

नीम और एलोवेरा का करें इस्तेमाल और पाएं खूूबसूरत स्किन केयर

हर मौसम में हमारी स्किन का टाइप थोड़ा बदल जाता है इसलिए हमें समय समय पर अपने स्किन केयर रूटीन में थोड़े बहुत बदलावों को शामिल करते रहना चाहिए. मानसून के मौसम में आपको पिंपल्स और एक्ने की समस्या हो जाती है इसलिए इस मौसम की संभव समस्याओं से बचने के लिए नीम और एलो वेरा का कॉम्बिनेशन बहुत बेहतर रहने वाला है. आप नीम से बनी चीजों जैसे ऑयल को अगर एलो वेरा जेल का प्रयोग करेंगी तो आपकी स्किन को मौसम भी प्रभावित नहीं कर पाएगा. इसलिए आइए जानते हैं इस मौसम में अगर आप अपने स्किन केयर रूटीन में नीम और एलो वेरा जेल को शामिल करती हैं तो आपको क्या क्या लाभ मिल सकते हैं.

 आपकी स्किन को पॉलिटेंट्स से बचाते हैं :

बारिश के मौसम में अधिक मात्रा में जर्म्स और बैक्टीरिया तो हो ही जाते हैं साथ में धूल मिट्टी भी अधिक फैल जाती है इसलिए आपकी स्किन को धूल और मिट्टी से साफ रखने के लिए और अपनी स्किन को सूद करने के लिए एलो वेरा और नीम एक बहुत अच्छा काम करते है. नीम के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं जो आपकी स्किन को जर्म्स आदि से भी दूर रखते हैं.

 आपकी स्किन को नरिश करने में भी लाभदायक :

नीम आपकी स्किन को आवश्यक पोषण प्रदान करता है जिससे आपकी स्किन हेल्दी रहती है. नीम के कारण आपकी स्किन का ऑयल भी मेंटेन रहता है जिससे आपकी स्किन अधिक ऑयली नहीं होती है. इसलिए यह आपकी स्किन को अच्छे से क्लींज करने के साथ साथ नरिश भी करता है.

 आपकी स्किन को डेमेज होने से बचाते हैं :

नीम और एलो वेरा जेल में विटामिन ए, सी और ई होते हैं जिनमें कुछ ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डेमेज के कारण बचाते हैं. इन गुणों के कारण अपनी स्किन सेल्स द्वारा रिलीज किए जाने वाले वेस्ट से होने वाले डेमेज से भी बच जाती है.

ये भी पढ़ें- अगर लगाना चाहती हैं परफेक्ट विंग आई लाइनर, तो ट्राय करें यह 5 तरीके

 स्किन को ब्रेक आउट होने से बचाते हैं :

नीम और एलो वेरा के कॉम्बिनेशन से आपकी स्किन ब्रेक आउट होने से बचती है क्योंकि यह आपकी स्किन में होने वाले एक्सेस ऑयल को नियंत्रित करता है जिसकी वजह से आपको पिंपल्स आदि होते हैं. अगर आपकी स्किन में ऑयल इक्कठा नहीं होगा और आपकी स्किन क्लीन भी रहेगी जिससे पिंपल्स आदि नहीं होते हैं.

 आपकी स्किन के ओवर ऑल टेक्सचर को बढ़ाते हैं :

यह दोनों इंग्रेडिएंट्स एक साथ मिलने पर आपके स्किन के ओवर ऑल टेक्सचर को इंप्रूव करते हैं. यह आपकी स्किन पर रेडनेस आदि आने से भी बचाते हैं और आपकी स्किन पर सर्फेस बिल्ड अप होने से भी रोकते हैं. इस प्रकार आपकी स्किन की गुणवत्ता बहुत अधिक बढ़ जाती है.

 आपकी स्किन को हाइड्रेट करते हैं :

जब मौसम में नमी होती है तो आपकी स्किन भी डिहाइड्रेटेड रहती है और आप भी अधिक पानी नहीं पी पाती है लेकिन नीम और एलो वेरा को स्किन केयर में शामिल करना आपकी स्किन के प्राकृतिक हाइड्रेशन को बूस्ट करता है. यह इंग्रेडिएंट्स आपकी स्किन को ग्रीसी होने से भी बचाते हैं.

 स्किन इंफेक्शन से बचाते हैं :

नीम में ऐसे एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं जो आपकी स्किन को किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने में लाभदायक माने जाते हैं. अगर आप बारिश के पानी में भीग जाती हैं तो इस समय होने वाले बैक्टेरियल इंफेक्शन से बचने के लिए आपको नीम के पानी में नहा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बारिश के मौसम में कैसे रखें स्किन का खयाल

निष्कर्ष

नीम और एलो वेरा जेल दोनों में ही ऐसे विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन के लिए बहुत अधिक लाभदायक होते हैं इसलिए इस मौसम में आप को इन दोनों ही इंग्रेडिएंट्स का प्रयोग जरूर करना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें