फैंस का फेवरेट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां दर्शक कार्तिक और सीरत को साथ देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं मेकर्स शो की कहानी में नया ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, जल्द कार्तिक और सीरत की शादी होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही रणवीर और सीरत की गलतफहमियां दूर हो जाएंगी. आइए आपको बताते हैं कि क्या होगा शो में आगे…
रणवीर का होता है एक्सीडेंट
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि कार्तिक और सीरत की सगाई हो गई है, जिसके कारण रणवीर काफी गुस्से में नजर आता है. इस बीच रणवीर का एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है, जिसके चलते सीरत उसे कार्तिक के साथ अस्पताल पहुंचाती है. हालांकि इस दौरान कार्तिक को सीरित और रणवीर के बीच पैदा हुई गलतफहमी का सच पता चल जाता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- काव्या से सारे रिश्ते तोड़ेगा वनराज, अनुपमा के लिए करेगा ये फैसला
सीरत करेगी सवाल
View this post on Instagram
जहां कार्तिक को रणवीर और सीरित के रिश्ते की गलतफहमियों का सच पता चलेगा तो वहीं आने वाले एपिसोड में सीरत और रणवीर के बीच जबरदस्त लड़ाई होगा. वहीं इस दौरान सीरत, रणवीर से कई सवाल पूछेगी, जिसके कारण वह चुप हो जाएगा. लेकिन कार्तिक दोनों की इस लड़ाई को खत्म करने के लिए एक कदम उठाएगा.
क्या एक हो जाएंगे रणवीर-सीरत
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक, सीरत को रणवीर से मिलाने ले जाएगा. जहां वह सीरत को बताएगा कि रणवीर ने उसे धोखा नही दिया बल्कि वह एक गलतफहमी का शिकार हो गई है. वहीं सीरत, कार्तिक की बातों को मानकर रणवीर से सच जानने की बात कहेगी तो सवाल का जवाब देते हुए रणवीर बताएगा कि जिस दिन उसकी और सीरत की शादी होने वाली थी. उस दिन उसे गोली लग गई थी, जो कि उसके पिता ने सीरत को मारने भेजे गुंडो से लगवाई थी, जिसके कारण वह उससे शादी करने नहीं पहुंच पाया था. वहीं इस कारण रणवीर-सीरत की सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी. दूसरी तरफ कार्तिक इस बात के लिए परेशान नजर आएगा कि वह कैसे कायरव को सीरत और अपने रिश्ते का सच बताएगा.
ये भी पढ़ें- पति ने पकड़े सुगंधा मिश्रा के पैर तो सास ने किया ये काम, देखें वीडियो