रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल खुशियों के साथ आता है पूरा साल बहने भाई की कलाई में राखी बाँधने का इंतजार करती है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से भाई-बहनों के इस त्यौहार को बहुत ही साधारण तरीके से मनाया जाएगा, क्योंकि जरुरत के बिना कही भी ट्रेवल करना मना है. भाई-बहन भले ही कितनी दूर हो, पर उनका प्यार हमेशा एक दूसरे के साथ बना रहेगा. उनकी जिंदगी एक दूसरे के बिना हमेशा अधूरी ही रहेगी. इसकी मिठास हमेशा किसी न किसी रूप में रहती है.
बचपन के वे पल जिनमें उनकी नोंक-झोंक, खट्टी-मीठी बातें, जिन्हें याद कर आज भी वे खुश हो जाते है. टीवी के सितारें, जिनके हिसाब से समय कितना भी बदल जाय, महामारी भी आ जाय, पर रक्षाबंधन का त्यौहार आज भी उतनी ही खुशियाँ लेकर उनके जीवन में आएगी, जैसा हर साल रहा है. कैसा रहेगा रक्षाबंधन का त्यौहार उनके लिए इस साल ? आइये जाने उन्ही से,
अभिनेता शशांक व्यास कहते है कि मेरी बहन शादीशुदा है और जोधपुर में रहती है. पिछले 11 सालों से वह राखी भेजती है. वह बहुत ही साधारण महिला है. मुझे याद आता है, जब बचपन में हम दोनों आपस में खूब लड़ते थे. आज वह एक माँ, बहू और पत्नी की भूमिका निभा रही है, जिसका मुझे गर्व है.
अभिनेता वीरेन्द्र कुमारिया की फर्स्ट कजिन बचपन से राखी बांधती आ रही है. पिछले 10 सालों से वह शादी के बाद दुबई चली गई है. वह वहां से राखी हर साल भेजती है. इस साल भी शायद ऐसा ही होने वाला होगा. असल में कोरोना संक्रमण इस साल इस त्यौहार को मनाने में बाधक है, लेकिन मुझे बचपन की वे छोटी-छोटी शरारतें आज भी याद है, जिसे मैं मन ही मन एन्जॉय करता हूं.
ये भी पढ़ें- 12 साल पूरे होते ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की इस एक्ट्रेस ने शो को कहा अलिवदा, पढ़ें खबर
धारावाहिक ‘कवच’ एक्ट्रेस प्रनिता पंडित कहती है कि मैं इस साल अपने भाई को राखी पर एक्स्पेक्ट कर रही थी, क्योंकि मैं प्रेग्नेंट हूं और खूब मनाना चाहती थी, पर कोरोना काल की वजह से वीडियो काल के सहारे ही सेलिब्रेट करुँगी.मेरी बहन जो दिल्ली में रहती है वह मेरे नाम की राखी भाई को बांधेगी. मेरा भाई हमेशा मुझे अच्छी सलाह देता है. वह हर बात का आकलन सच्चाई के साथ करता है. कभी भी अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टेशन्स लाइफ या किसी रिलेशनशिप के बारें में नहीं देता. मैं अपने जीवन में रियलिटी चेक करने के लिए उसके पास ही जाना पसंद करती हूं.
अभिनेत्री खुश्बू कमल का कहना है कि काम के शुरू हो जाने से मैं मुंबई से कानपूर हर साल नहीं जा पाती. इसलिए मैं हमेशा राखी भेज देती हूं और मेरी बहन उसे बांध देती है. पिछले 5 सालों से ऐसा ही चल रहा है और मैं उस दिन को बहुत मिस करती हूं. मुंबई में भी मेरा राखी भाई लेखक विशाल कुमार और चाइल्ड आर्टिस्ट मोहम्मद सौद मंसूरी है, जिन्हें मैं हर साल राखी बांधती हूं.
ठाकुर गर्ल्स फेम मीरा देओस्थले कहती है कि मेरा भाई कनाडा में पिछले 3 साल से रह रहा है. इसलिए हर साल हम एक दूसरे को गिफ्ट भेजते है. मैं यहाँ से राखी और मिठाइयाँ भेजती हूं और वह मुझे खूब सारे गिफ्ट भेजता है. वह मुझसे छोटा है और मेरा व्यवहार अधिकतर माँ की तरह ही होता है. बचपन में हम दोनों एक दूसरे से खूब लड़ते थे, पर अब मुंबई आ जाने के बाद से हम दोनों ही अब मैच्योर हो गए है. अभी हम एक दूसरे के काम और कैरियर को लेकर बातचीत करते है. एक बार उसने मेरे लिए बहुत बढ़िया मैगी बनायीं थी. इस साल भी वह भारत आने वाला था, पर पेंडेमिक की वजह से नहीं आ पाया. मुझे अभी एक साल और उसके आने का इंतजार करना होगा.
अभिनेता शर्मन जैन का कहना है कि इस बार मेरे लिए वर्चुअल रक्षाबंधन होने वाला है. पंजाबी होने के नाते राखी मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहा है. मुझे नहीं लगता कि मैं दूर रहकर भी कुछ मिस कर रहा हूं, क्योंकि मैं वीडियो कॉल कर सबसे बात कर लेता हूं. इंडस्ट्री में सरगुन मेहता और सनाया ईरानी मुझे राखी बांधती है. इस साल दोनों ही यहां नहीं है, इसलिए मैं दोनों की राखी को मिस करूँगा. इस साल मैं अकेला हूं और बहनों को रियली मिस करूंगा.
आशना किशोर के लिए रक्षाबंधन एक स्पेशल दिन है,क्योंकि उसका ट्विन ब्रदर अभिषेक है, जो एक बड़े भाई की तरह उसका ख्याल रखता है. वह कहती है कि मैं इस साल बहुत खुश हूं, क्योंकि इस बार महामारी की वजह से वह मेरे साथ है और मैं उसके साथ रक्षाबंधन मना सकती हूं. पहले यह संभव नहीं था, क्योंकि वह दिल्ली में रहता है. यहाँ भी मेरा एक राखी भाई रमेश बुंदेला है, जिससे मैं मेरी दुर्गा शो के सेट पर मिली थी, जिसमें उसने मेरे भाई की भूमिका निभाई थी. स्क्रीन भाई से अब वह ऑफ स्क्रीन भाई बन चुका है. इस बार मैं उसे राखी नहीं बाँध सकती, क्योंकि वह अपने घर गया हुआ है.
ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद बिहार पुलिस के सामने सुशांत की Ex अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, पढ़ें खबर
मनमोहिनी धारावाहिक के अंकित सिवाच कहते है कि इस साल बहुत सारे बदलाव कोरोना की वजह से हुआ है. इसलिए राखी का त्यौहार भी अलग तरीके से मनाना पड़ेगा. मुझे याद है जब मैं अपने कजिन सिस्टर्स के साथ हर साल राखी सेलिब्रेट करता था. गिफ्ट मिलते थे और बहुत सारी खुशियाँ मुझे मिलती थी. इस साल कुछ भी कही भेजना मुश्किल हो चुका है, पर प्यार बाँटने में कोई कमी न हो इसका ख्याल हर भाई-बहन को रखने की जरुरत है.
अभिनेता अमल सेहरावत की इस साल की राखी ज़ूम कॉल पर होने वाली है, लेकिन उन दोनों का रिश्ता अटूट है, जिसे कोई अलग नहीं कर सकता. ये वही रिश्ता है जो हर नकारात्मक चीजों से उन्हें बचाती है.