इन 8 टिप्स से पाएं नेचुरल ग्लॉसी मेकअप लुक

बरसात के मौसम में महिलाएं ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं क्योंकि पसीने और ह्यूमिडिटी के कारण सारा मेकअप बिगड़ जाता है और अधिक हैवी मेकअप के कारण गर्मी भी अधिक लगती है इसलिए वे चाहती हैं कि एक बहुत ही लाइट मेकअप लुक हो जो बहुत ग्लॉसी और नेचुरल लगे. आजकल सेलिब्रिटी से लेकर इनफ्लूएंसर तक हर कोई ग्लॉसी मेकअप कर रहा है और इसे करने के ट्यूटोरियल भी दे रहे हैं. इसलिए अगर आप भी एक ऐसा ही लुक पाना चाहती हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आई हैं क्योंकि हम आज आपको जो टिप्स देने वाले हैं उनकी मदद से आप अपने चेहरे पर बहुत कम प्रोडक्ट्स की मदद से एक ग्लॉसी मेकअप लुक अचीव कर सकती हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.

1. प्राइमर के साथ अपनी स्किन को प्रिपेयर करें :

अगर आप अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाना चाहती हैं और एक परफेक्ट बेस चाहती हैं तो सबसे पहले अपनी स्किन को प्रिपेयर कर लें. इसके लिए आप एक अच्छे से प्राइमर का प्रयोग कर सकती हैं जो आपके पोर्स को कम कर दे और आपकी स्किन को स्मूथ कर दे.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बारिश के मौसम में ऐसे करें स्किन की खास देखभाल

2. लिक्विड फाउंडेशन की बहुत लाइट लेयर अप्लाई करें :

ग्लॉसी मेकअप लुक पाने के लिए आपको लिक्विड फाउंडेशन का प्रयोग करना चाहिए और बहुत ही लाइट लेयर यानी कम प्रोडक्ट का प्रयोग करें. अगर आपको पिगमेंटेशन वाली जगह पर अधिक कवरेज की जरूरत है तो वहां केवल एक डॉट ही लगाएं और उसे एक ब्रश की मदद से ब्लेंड कर लें.

3. कंसीलर का प्रयोग करें :

अपने नाक के आस पास, होंठों के ऊपर और डार्क सर्कल्स को. छुपाने के लिए थोड़े से कंसीलर का प्रयोग करें और इसके प्रयोग से आपके यह प्वाइंट थोड़े से हाईलाइट भी हो जाते हैं जिस कारण आपको एक ग्लॉसी लुक मिलता है.

4. आईब्रो का गैप भरने के लिए ब्राउन पेंसिल का प्रयोग करें :

अगर आप अपनी आईब्रो को और अधिक डिफाइन करना चाहती हैं और उनके बीच का गैप भरना चाहती हैं तो एक ब्रॉउन पेंसिल का प्रयोग कर सकती हैं और इसे ब्लेंड करने के लिए स्पूली का प्रयोग करें.

5. क्रीमी हाईलाइटर का करें प्रयोग :

अगर आप अपने उभरे हुए पार्ट को थोड़ा अधिक हाईलाइट करना चाहती हैं तो अपनी उंगलियों पर थोड़ा सा हाईलाइटर लें और उसे अपने गालों पर , नाक पर और थोड़ा सा माथे पर लगा लें. यह आपको एक बहुत ही प्राकृतिक लुक देता है इसलिए अधिक प्रोडक्ट का प्रयोग न करें.

6. मेकअप को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का प्रयोग करें :

अगर आप अपने मेकअप को सेट करना चाहती हैं और नहीं चाहती की यह बाद में ऑक्सीडाइज हो जाए तो उसके लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का प्रयोग करें. यह आपके सारे बेस मेकअप को सेट कर देगा.

ये भी पढ़ें- प्रेग्रेंसी में इन 6 स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स को कहें ना

7. लिप स्क्रब का प्रयोग करें :

अगर आपके होंठ फटे हुए हैं या चैप्पी लग रहे हैं तो वहां से डेड स्किन सेल्स निकलने के लिए और सॉफ्ट लिप्स पाने के लिए लिप स्क्रब का प्रयोग करें.

8. एक क्रीमी लिप टिंट का प्रयोग करें :

आप ज्यादा डार्क शेड की लिपस्टिक की बजाए एक लिप टिंट का प्रयोग कर सकती हैं जो आपके होंठों को दूर से ही चमकते हुए दिखायेगा और इसका प्रयोग आप ब्लश के रूप में भी कर सकती हैं.

गर्मियों में हल्का मेकअप करने के लिए इन सभी टिप्स का प्रयोग करना बहुत आवश्यक होता है नहीं तो आप का सारा मेकअप आपके पसीने के साथ ही बह जाएगा.

Monsoon Special: होंठों को भी चाहिए देखभाल, अपनाएं ये 5 ईजी टिप्स

जिस तरह बारिश के दिनों में आप अपनी स्किन और बालों का ध्यान रखते हैं कुछ उसी तरह आपके होंठ भी मांगते हैं बारिश के मौसम में एक्स्ट्रा केयर. आपकी मुस्कुराहट में चार चांद लगा देने वाले आपके लिप्स मानसून में अपनी रौनक खो सकते हैं. जानना चाहते हैं कैसे आप अपने लिप्स को हर मौसम में सॉफ्ट और टैनफ्री रख सकते हैं? इन कुछ बातों का ध्यान रख कर आप अपने लिप्स की ड्रॉयनेस और पिगमेंटेशन से छुटकारा पा सकते हैं-

1. स्क्रबिंग से करें शुरुआत:

लिप्स की स्क्रबिंग करते समय हमेशा याद रखें कि आप ओवर-एक्सफोलिएट या हार्श स्क्रबिंग न करें उससे आपकी होंठों की स्किन को नुकसान हो सकता है. अपना पसंदीदा लिप बाम लें और उसे अपने होंठों पर लगाएं. लिप बाम को थोड़ी सी मात्रा

अपने होंठों पर लगाने के  बाद उसे टूथब्रश से सर्कुलर मोशन में थोड़ी देर के लिए रगड़ें. यह आपके होंठों से डेड स्किन सेल्स निकलने का सबसे अच्छा तरीका है.

ये भी पढ़ें- अनचाहे बालों से परेशान हैं तो पढ़ें ये जानकारी

2. मॉइस्चराइज करना ना भूलें:

एक्सफोलिएट/स्क्रबिंग करने के ठीक बाद मॉइस्चराइज करना बिलकुल ना भूलें. फटे होंठों से ब्लीडिंग भी हो सकती है जो कि हम सभी जानते हैं कि कितनी असहज होती है, इसलिए, अपने बैग में हमेशा एक लिप बाम रखें क्योंकि वो आपके काफी काम आएगा. अपने होंठों को साफ्ट रखने के लिए बार-बार लिप बाम लगाएं ताकि वह सूखे ना. नेचुरल फ्रूट लिप बाम जैसे अयूर हर्बल्स लिप बाम आपको एक्स्ट्रा केयर और पोषण देने में मदद करते हैं साथ ही साथ आपके पसंदीदा फ्लेवरस में भी आते हैं.

3. मेकअप से नुकसान:

अपने चेहरे से मेकअप को हटाए बिना बिस्तर पर जाने का बिलकुल ना सोचें. आपके होंठों पर लंबे समय तक केमिकल्स की मौजूदगी उन्हें डल बना सकती है और इसकी वजह से आपके होंठ फट भी सकते हैं. स्मोकिंग भी होंठों के काले होने और पिगमेंटेशन का एक मुख्य कारण है.

4. पानी है जरूरी:

हम अच्छी तरह जानते हैं कि आप अपने आस-पास के लोगों से यह सुनकर ऊब गए हैं, लेकिन किसी भी चीज को ठीक करने के लिए पानी पीना जरूरी है. अपने होंठों को मुलायम और सुंदर बनाए रखने के लिए रेगुलर इंटरवल्स में खूब सारा पानी पीएं. यह आपको अंदर-बाहर दोनों से हाइड्रेटेड और हैल्थी रखेगा.

ये भी पढ़ें- ग्लौसी स्किन के लिए जरूरी हैं ये 6 टिप्स

5. होंठों की मसाज करें:

अपने होंठों की मसाज करके आप अपने होंठों की डलनेस से छुटकारा पा सकते हैं, या तो गुलाब जल के साथ या अपनी पसंद के तेल के साथ अपने होंठों पर सर्कुलर मोशन में हलके हाथों से मसाज करें. इससे आपके लिप्स का ब्लड फ्लो बढ़ेगा और आपको मिलेंगे फुलर दिखने वाले, सॉफ्ट और लाल होंठ.

5 टिप्स: रात भर में पाएं ग्लो-अप

क्या आप भी चाहती हैं की रात भर में आप का फुल ग्लो अप हो जाए या फिर रात भर सोने के बाद सुबह उठकर आपकी सुंदरता और बढ़ जाए, चेहरा खिल उठे और आपके बाल मुलायम और रेशमी हो जाएं ? अगर आपका जवाब हां है तो चलिए बात करते हैं कुछ ऐसे टिप्स की जिनको फॉलो कर के आपका रात भर में ही ग्लो अप हो जायेगा. और आप अगली सुबह काफी खूबसूरत नज़र आएंगी.

1) बनाएं एक स्किन केयर रुटीन

एक अच्छी स्किन के लिए ज़रूरी है कि आपका एक फिक्स रुटीन हो. नाइट में स्किन केयर रूटीन के लिए आप रोज़ाना रात में अपने फेस की क्लींजिंग और टोनिंग करें और फिर मॉश्चराइजर या सीरम से फेस को हाइड्रेट रखें. ऐसा करने से जब आप सुबह उठेंगी तो आपकी स्किन ग्लोइंग और हाइड्रेटेड नज़र आयेगी.

2) नाइट हेयर मास्क

ग्लो अप के लिए स्किन का अच्छा होने के साथ साथ आपके बालों को भी हेल्थी होना चाहिए. बालों को हेल्थी रखने के लिए आप घर पर ही ऑयल मास्क लगा सकती हैं. इसके लिए २ चम्मच नारियल का तेल, २ चम्मच कैस्टर ऑयल और २ चम्मच आर्गन ऑयल मिक्स करके अपने बालों में अच्छे से लगा लें और फिर अगली सुबह बालों को शैंपू से धो कर कंडीशनर अप्लाई करें. ऐसा करने से आपके बाल काफी मुलायम और शाइनी नज़र आयेंगे.

ये भी पढ़ें- Rose Water में छिपा खूबसूरती का राज 

3) आईब्राउज को दें सही शेप

आपकी आईब्राउस ही आपके फेस को शेप करने में मदद करतीं हैं. अगर आपकी आइब्रोज के आस पास एक्स्ट्रा हेयर हैं तो इनको ट्वीजर की मदद से निकाल लें जिससे की आपकी ब्राउज परफेक्ट और फ्लीक पर लगेंगी. आप यह रात में सोने से पहले कर सकती हैं ताकि सुबह उठकर आपका फेस अट्रैक्टिव लगे.

4) मैनीक्योर एंड नेल पेंट

आप रात में सोने से पहले अपने हाथों पर मैनीक्योर कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके फेस के साथ आपके हाथ भी खूबसूरत लगेंगे. आप चाहें तो मैनीक्योर के बाद नेल पेंट भी अप्लाई कर सकती हैं. क्योंकि नेल पेंट लगाने से नेल्स काफी अट्रैक्टिव लगते हैं.

5) ब्यूटी स्लीप

नींद पूरी होने से आप सुबह उठ कर खुद में हेल्थी और अच्छा फील करते हैं. आप जितना खुश रहेंगे आपकी स्किन उतनी ही ग्लो करेगी. इसलिए रात में कम से कम 8 घंटे की नींद ज़रूर लें. ब्यूटी स्लीप के लिए जल्दी सोने की आदत डालें. चाहें तो सिल्क नाइट सूट पहन कर सोएं. इससे आपको अच्छी नींद आयेगी. आप चाहें तो लाइट म्यूजिक भी बजा सकते हैं और स्लीप मास्क भी चेहरे पर लगा कर सो सकते हैं. ऐसा करने से आपको अगली सुबह काफी अच्छा महसूस होगा.

ये भी पढ़ें- Summer Special: बौडी स्किन की केयर भी है जरूरी

Summer Special: दूध से पाएं सौफ्ट एंड शाइनी स्किन

दूध सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि ब्यूटी के लिए भी बेहद अच्छा होता है. जिस तरह दूध एक आदमी को बड़ा होने में मदद करता है उसी तरह उसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन स्किन के लिए भी बहुत उपयोगी होते हैं. दूध का प्रयोग करके चेहरे को निखारा जा सकता है और कई सारी स्किन समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है. आइए आपको दूध के इस्तेमाल से चेहरे की ब्यूटी में कैसे चार चांद लगाया जा सकता है, इसके बारे में बताएं.

1. फेस पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल करें दूध

कच्चे दूध को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन पर निखार आता है. गुलाब के 2 फूलों को पीसकर आधा ग्लास कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता स्किन पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से धुल दें, स्किन गुलाबी और नर्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: अब घर बैठे करें बालों को कर्ल

इसके अलावा, दूध में थोड़ा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह-शाम लगाने से मुहांसे दूर होते हैं. एक और तरीका है मुंहासे दूर करने के लिए. आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर मुहांसे पर लगाने से मुहांसे समाप्त हो जाते हैं.

2. होंठों के कालेपन और फटे होठों के लिए इस्तेमाल करे दूध

किसी कारण होंठ अगर काले हो गए हों तो दूध को होठों पर लगाने से कालापन दूर होता है. अगर आपके होंठ फट गए हैं तो रात को सोने से पहले एक बूंद गुलाबजल और एक बूंद नींबू का रस दूध की मलाई में मिलाकर लगा लें, इससे राहत मिलती है. बादाम, बेसन, गाजर का रस दूध में मिलाकर उबटन की तरह लगाने से स्किन में निखार आता है.

3. हाथों और नाखूनों को ब्यूटीफुल दिखाने के लिए दूध

बरतन साफ करने से हाथ खुरदुरा हो जाता है, इन पर दूध में नींबू का रस मिलाकर लगाने से हाथ की स्किन मुलायम हो जाती है. नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए कुछ देर तक दूध में भिगोकर रखें. दूध की मलाई और हल्दी पावडर मिलाकर चेहरे पर मलें, दो हफ्ते बाद चेहरे पर निखार आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: नारियल तेल से बढाएं खूबसूरती

4 टिप्स: बढ़ते पौल्यूशन से स्किन को बचाने के लिए अपनाएं चारकोल

बढ़ते पौल्यूशन का असर सबसे ज्यादा हमारे चेहरे पर पड़ता है, जिससे हमारी स्किन डल और काली हो जाती है. वहीं हम मार्केट से कई तरह के प्रोडक्ट भी लेकर आते हैं, पर वह स्किन के लिए असरदार नही होते. क्योंकि इसमें कैमिकल भी मिक्स होते हैं. इसीलिए आज हम आपको पौल्यूशन से स्किन को बचाने और ख्याल रखने के लिए चारकोल के टिप्स बताएंगे. चारकोल यानी कोयला जो दिखने में तो काला होता है, लेकिन आपके फेस की खूबसूरती को निखारने में अहम भूमिका निभाता है. भारत में जहां इसे चोट को ठीक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. वहीं जापानी लोग इसका इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक लंबे वक्त से करते आ रहे हैं.

1. ऐक्टिवेटेड चारकोल का करें इस्तेमाल

ऐक्टिवेटेड चारकोल जो कार्बन का प्रोसेस्ड फौर्म में होता है. जिसका इस्तेमाल क्लींजर, फेस मास्क, स्क्रब और साबुन के तौर पर किया जाता है.

ये भी पढ़ें- हैल्दी हेयर के लिए जानें कब और कैसे धोएं शैंपू से बाल

2. ड्राई स्किन के लिए भी फायदेमंद है चारकोल

बदलते मौसम का असर सबसे ज्यादा हमारे स्किन पर पड़ता है. गर्मियों में तेज धूप की वजह से हमारी स्किन सूखी पड़ जाती है. ऐसे में चारकोल का इस्तेमाल करना सही साबित होगा. यह सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और साथ ही यह स्किन को हेल्दी भी रखता है.

3. ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना हो तो अपनाएं ऐक्टिवेटेड चारकोल

अगर आप ब्लैकहेड्स की प्रोब्लम से परेशान हैं, तो आप चारकोल का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह चेहरे की गहराई में जाकर ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म करता है.

4. पिंपल के लिए भी असरदार है चारकोल

ब्लैकहेड्स के अलावा चारकोल आपके चेहरे पर हो रहे कील, मुंहासे जैसी प्रोब्लम्स को भी दूर कर देता है. जिससे आपको साफ और क्लीन स्किन मिलती है. और अगर आपको हमेशा चाहिए दमकती स्किन तो आप रात को सोने से पहले चारकोल फेसवौश का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह पौल्यूशन के साइड इफेक्ट से आपकी स्किन को सुरक्षित रखता है.

5. चेहरे के पोर्स को भी साफ करता है चारकोल

चारकोल आपकी स्किन को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ आपके चेहरे के पोर्स को भी साफ कर देता हैं, जिससे आपकी स्किन पूरे दिन चमकती रहती है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है नेल्स की हैल्थ का राज

edited by-rosy

4 टिप्स: गरमी में हेल्दी स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

घर में ऐसी कई सब्जियां होता है जिन्हें हम रोजाना खाने में खाते है, लेकिन अगर हम कहें कि आप उसे स्किन के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं. टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे हम हर सब्जी में डालते हैं, पर अगर हम उसे अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल करते हैं. तो हमें एक सुंदर और बेदाग स्किन मिलेगी. टमाटर स्किन में ग्लो लाने के साथ मुंहासे, दाग हटाने के साथ औयली स्किन को भी ड्राई करने का काम करते हैं. आज हम आपको टमाटर के कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप स्किन को और भी ब्यूटिफुल बना सकती हैं…

1. औयली स्किन के लिए टमाटर है बेस्ट औप्शन

टमाटर को धोकर एक मिनट के लिए उसे हल्क गर्म पानी में डालिए. इसके बाद जूस निकालकर इसमें नींबू के रस की 4-5 बूंद मिला लें. इसके बाद इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर 5 मिनट तक लगाएं. इसके बाद हल्के गर्म पानी से इसे धो लें. महीने में इस प्रौसेस को 6-7 बार करें. औयली स्किन की प्रौब्लम दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- 10 Tips: हल्के बालों की वॉल्यूम बढ़ाएं

2. गरमी में सन टैनिंग से बचाएगा टमाटर

इसके लिए कुछ टमाटर को लेकर पीस लें. अब इसमें थोड़ा सा ओटमील और एक चम्मच दही मिलाएं. इस पेस्ट को अपनी गर्दन और चेहरे पर अच्‍छी तरह से लगा लें. 5 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से साफ कर लें. आपको चेहरे में फर्क नजर आएगा.

3. स्किन को चमकाए

यदि आपका चेहरा डल है तब इसके लिए टमाटर का जूस बनाकर उसमें चंदन पाउडर, गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद धो लें. हर दूसरे दिन इस प्रौसेस को दोहराएं. स्किन में फर्क महसूस दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें- इंस्टेंट ग्लो के लिए अपनाएं ये 10 फेस मास्क

4. मुंहासे के लिए टमाटर है इफेक्टिव 

टमाटर में नेचुरल विटामिन होते हैं जो मुंहासे कम करने में मदद करते हैं. इसके लिए सबसे पहले टमाटर का जूस निकालें और चेहरे पर लगाएं. अब इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए रखें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. महीने में ऐसा 6-7 बार करें, मुंहासे में काफी फर्क आ जाएगा.

edited by- rosy

SUMMER SPECIAL: मुल्तानी मिट्टी का मैजिक

मुल्तानी मिट्टी, जिसे फुलर अर्थ के रूप में भी जाना जाता है, न केवल एक, दो या तीन बल्कि कई लाभ देती है. यह आपकी स्किन से लेकर आपके बालों तक हर जगह अद्भुत काम करती है. यह प्राकृतिक और अफोर्डेबल ब्यूटी इनग्रीडिएंट दशकों से हमारी विरासत रहा है. कोई आश्चर्य नहीं कि हमारी मम्मी, दादी और उनकी दादी के श्रृंगार के पिटारे में केवल एक ही प्रोडक्ट था और वह था मुल्तानी मिट्टी. हालांकि मुल्तानी मिट्टी के फायदे बहुत हैं, लेकिन आज हम कुछ प्रमुख फायदों पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि कैसे आप इसे अपनी स्किन को स्वस्थ बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

ड्राई एक्सफोलिएटिंग बॉडी स्क्रब

मुल्तानी मिट्टी अपनी क्लींजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जानी जाती है. नेचुरल बॉडी स्क्रब बनाने के लिए इसे दलिया के साथ मिलाएं, पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त पानी मिलाएं और इसे अपने शरीर पर रगड़ें. आपकी स्किन निश्चित रूप से नरम और पोषित महसूस करेगी.

ये भी पढ़ें- 90’s के मेकअप ट्रेंड को फौलो करती हैं सुहाना खान, लिप लाइनर लगाकर जीतती हैं फैंस का दिल

ऑयली स्किन के लिए एक गिफ्ट

क्या आप भी अपनी नाक और टी-जोन के आसपास जमे तेल से परेशान हैं? मुल्तानी मिट्टी यहां आप का समाधान है. इसे टमाटर के रस के साथ मिलाएं. एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगा लें. इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए सूखने दें और धो लें फिर देखिए जादू. टमाटर एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट के रूप में काम करता है जबकि मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन से अतिरिक्त तेल को सोख लेती है.

स्किन का डाक्टर

मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक तत्त्व है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. यह आप को पिंपल्स, पिगमेंटेशन और स्किन की जलन से छुटकारा पाने में मदद करती है. बाजार में इन दिनों मुल्तानी मिट्टी बेचने वाले बहुत सारे ब्रैंड हैं, लेकिन आप केवल वही मुल्तानी मिट्टी खरीदें जिसमें कोई मिलावट न हो या पहले से कोई इनग्रीडिएंट मिक्स न हो और अगर आप पाउडर फॉर्म में मुल्तानी मिट्टी खरीदेंगे तो और अच्छा है. इससे आपकी मेहनत और टाइम दोनों बचेगा. आप इसे अपने पसंदीदा इनग्रीडिएंट के साथ मिला सकते हैं, जो आपकी स्किन की जरूरतों के अनुसार हो.

गर्मियों के लिए वरदान

मुल्तानी मिट्टी का सही उपयोग  आपके चेहरे पर बेमिसाल चमक ला सकता है यहां तक कि भीषण गर्मियों में भी. पुरुष और महिलाएं दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी पाउडर को एक कटोरे में लें, इसे गुलाब जल के साथ मिलाएं, एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अपने हाथों से या ब्रश की मदद से लगाएं. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल ब्रेड और बटर की तरह होते हैं, साथ में हमेशा स्किन के लिए कमाल करते हैं. इसे 10-15 मिनट तक रखें और पानी से धो लें. आपकी स्किन तुरंत चमकदार और ताजा दिखेगी.

ये भी पढ़ें- ये 10 गलत आदतें बढ़ाती हैं मुंहासों की समस्या

यह जादुई मिट्टी गुणों से भरी हुई है. लोग अकसर स्किनकेयर के लिए कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स पर बहुत पैसा खर्च करते हैं, जबकि वे केवल मुल्तानी मिट्टी/फुलर अर्थ, जो आसानी से उपलब्ध है और जेब पर हलका पड़ता है, के इस्तेमाल से एक सुंदर, पोषित और साफ स्किन पा सकते हैं.

वैक्सिंग के बाद मेरी स्किन पर लाल धब्बे उभर आते हैं, मैं क्या करु?

सवाल-

वैक्सिंग के बाद मेरी स्किन पर लाल धब्बे उभर आते हैं. मैं अनचाहे बालों को हटाने के लिए क्या उपाय अपना सकती हूं?

जवाब-

आप वैक्सिंग से पहले ऐंटीएलर्जिक टैबलेट ले सकती हैं. वैसे इस समस्या से परमानैंट छुटकारा पाने के लिए पल्स लाइट ट्रीटमैंट की सिटिंग्स ले सकती हैं. यह एक इटैलियन टैक्नालोजी है, जो अनचाहे बालों को रिमूव करने का सब से तेज, सुरक्षित व दर्दरहित हल है. लेजर अंडरआर्म्स के बालों पर ज्यादा इफैक्टिव होती है. इसी कारण इस की कुछ ही सिटिंग्स में बाल न के बराबर हो जाते हैं. इस से 80% तक अनचाहे बाल दूर हो जाते हैं और शेष बाल इतने पतले और हलके रंग के हो जाते हैं कि वे नजर ही नहीं आते.

सवाल- 

मेरी गरदन पर मस्से हो गए हैं. बताएं, उन्हें कैसे दूर करूं?

जवाब-

आप किसी ऐक्सपर्ट डर्मालौजिस्ट की मदद से कोटराइज सर्जरी करवा कर इन मस्सों को हटवा सकती हैं.

सवाल- 

मेरी आंखों के चारों ओर काले घेरे पड़ गए हैं. उन्हें हटाने के घरेलू और क्लीनिकल उपाय सुझाएं?

जवाब

घरेलू उपाय के तौर पर  1/2 चम्मच बादाम का तेल और 5 ड्रौप्स औरेंज औयल को मिक्स कर लें और आंखों के चारों ओर हलकेहलके से गोलाई में मालिश करें. ऐसा करने से काले घेरे भी लाइट हो जाते हैं. इस के अलावा क्लीनिकल ट्रीटमैंट के तौर पर बायोप्ट्र्रान ट्रीटमैंट ले सकती हैं.

यह एक तरह की यलो लेजर हैं, जो दोनों आंखों पर 8-10 मिनट के लिए दी जाती है. इस लेजर के प्रभाव से त्वचा रिजनरेट होती है, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है जिस की वजह से आंखों के आसपास की पफनैस कम होती है, साथ ही पिग्मैंटेशन के कम होने से डार्क सर्कल भी लाइट नजर आने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- डाक्टर ने मुझे स्पाइनल स्ट्रोक के लिए सर्जरी कराने की सलाह दी है, क्या ये सही रास्ता है?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान फाइन लाइंस के रूप में दिखाई देने लगे हैं, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरे चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान फाइन लाइंस के रूप में दिखाई देने लगे हैं. मुझे इस प्रौब्लम से बचने का उपाय बताएं?

जवाब-

आप किसी भी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक से हर माह 1 बार ट्रिपल आर फेशियल कराएं. इन 3 आर का मकसद स्किन को रिहाइड्रेट, रिजनरेट और रिजूविनेट करना होता है. इस फेशियल में शामिल प्रोडक्ट्स से त्वचा में कोलाजन बनने का प्रोसैस बढ़ जाता है, जो त्वचा को साइंस औफ ऐजिंग से प्रोटैक्ट करता है. इस के अलावा इस से ऐक्सफौलिएशन और नए सैल्स बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जिस से त्वचा में नवीनीकरण दिखाई देता है. इस ट्रीटमैंट में माइक्रो मसाजर या फिर अपलिफ्टिंग मशीन द्वारा फेस को लिफ्ट किया जाता है जिस से सैगी स्किन अपलिफ्ट हो जाती है और उस में कसाव आ जाता है.

इस के अलावा 5-6 बादाम रातभर पानी में भिगो दें. सुबह उन्हें पीस लें और फिर उस में थोड़ा कैलेमाइन पाउडर, पका केला व गुलाबजल डाल कर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर स्क्रब करें. इस स्क्रब से स्किन को कंप्लीट पोषण मिलेगा और त्वचा चमक उठेगी.ॉ

ये भी पढ़ें

हर उम्र में त्वचा की जरूरत अलग होती है. उसी के अनुसार ब्यूटी प्रोडक्ट्स की आवश्यकता होती है. आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार ही उस का ध्यान रखें, क्योंकि आप की ढ़लती त्वचा ही आप की बढ़ती उम्र का राज खोलती है. ऐसे में यंग लुक बरकरार रखने के लिए स्किन टैक्निकल ऐक्सपर्ट उज्मा सिद्दीकी नौनसर्जिकल फेशियल की सलाह देती हैं. इस फेशियल द्वारा आप अपने चेहरे की त्वचा को बिना सर्जरी के ही फेस लिफ्ट करा कर टाइटनिंग इफैक्ट दे यंग लुक पा सकती हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- फेशियल: बढ़ती उम्र में भी ग्लो रखें बरकरार

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

पोस्ट विंटर स्किन केयर टिप्स के बारे में जानें यहां

बात जब सर्दियों के मौसम की हो तो, इसका सबसे ज्यादा असर हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी पड़ता है. सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन अपना ग्लो, चमक और हाइड्रेशन खोने लगती है. जिससे स्किन रुखी होकर अक्सर लाल और खुजलीदार होने लगती है. हम में कई ऐसे लोग ऐसे होते हैं जो इस समस्या की ओर खास ध्यान नहीं देते, और बेहतर कदम नहीं उठाते. देखा जाए तो बाहर के स्किन केयर प्रोडक्ट्स को हर कोई खरीद नहीं सकता, और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं होती कि जो प्रोडक्ट्स हम लगा रहे हैं वो हमारी स्किन के लिए है भी या नहीं. इसके लिए हमारे पास एक विश्वसनिय विकल्प है और यह विकल्प है, घरेलू उपचार का. जी हां घरेलू उपचार से ही स्किन के रूखेपन से प्राकृतिक तरीके से निजात पा कर खोई हुई रौनक वापस आ जाएगी. आज इस लेख के जरिये हम आपको रुखी स्किन से निजात पाने के लिए ऐसे घरेलू उपचार बताएंगे जो आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगे.

1. शहद-

आयुर्वेद में शहद का काफी महत्व है. स्किन से सम्बंधित जितने भी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स होते हैं, उसमें शहद का इस्तेमाल किया जाता है. शहद रुखी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद हैं. हालांकि सर्दियों का मौसम आते ही स्किन रुखी होने लगती है. स्किन पर शहद लगाने से उसे नमी मिलती है. शहद को हर रोज दस मिनट लगाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी टूल्स फॉर फेस

2. जैतून का तेल-

आज कल जैतून का इस्तेमाल खाने से लेकर बालों और स्किन के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है. हालांकि स्किन के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल काफी अच्छा माना जाता है. रुखी स्किन को मुलायम बनाने के लिए आधे कप ठंडे दूध में जैतून की कुछ बूंदे ही अपना कमाल दिखाने में काफी हैं. आप इसे हर रोज रुई के जरिये अपने चेहरे पर लगाएं.

3. दूध की मलाई-

मलाई को स्किन के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इसमें प्राकृतिक तौर पर कई तत्व ऐसे होते हैं जो, स्किन को रुखा होने से बचाते हैं. आप रोज रात को सोने से पहले तिल के तेल में थोड़ी सी दूध की मलाई मिलाकर अपने चेहरे से लेकर गर्दन में लगाएं. इसका असर धीरे धीरे आपको खुद नजर आने लगेगा.

4. ओट्स-

ओट्स ना सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. रुखी स्किन के लिए ओट्स का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. हर रोज नहाने से पहले स्किन पर ओट्स को पानी में मिलाकर लगाएं और पांच मिनट के लिए छोड़ दें. विशेषज्ञ भी रुखी स्किन के लिए इस नुस्खे को काफी फायदेमंद बताते हैं.

5. दही-

स्किन को नम बनाए रखने के लिए दही यानि की योगर्ट काफी अच्छा माध्यम है. इसमें भरपूर मात्रा में एन्टीऑक्सिडेंट होते हैं, जो स्किन में नमी को बरकरार रखते हैं. इसमें उपस्थित लैक्टिक एसिड रूखेपन और स्किन की जलन को दूर करते हैं. फ्रेश दही से अपने चेहरे पर मसाज करें, और दस मिनट बाद इसे अच्छे से धो लें. आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे.

6. नारियल का तेल-

रूखी स्किन के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है. इसकी कुछ बूंदों से स्किन पर मसाज असर आपको तुरंत नजर आने लगेगा. इसके साथ ही रूखापन दूर होने के साथ स्किन में ग्लो और चमक भी बढ़ती है.

ये भी पढ़ें- 4 TIPS: फेस एसिड से पायें खूबसूरती

7. उड़द की दाल-

आपको सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है कि, उड़द की दाल को खाने के अलावा स्किन पर भी लगाया जाता है. इस लगाने के लिए एक छोटे छोटा चम्मच दही में एक चम्मच उड़द की दाल का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे चेहरे पर लगा लें. सूखने के बाद इसे धो लें. चेहरे में नमी बनी रहेगी.

ये तो रूखी स्किन से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय. इसके आलवा आपको भी ये भी जान लेना चाहिए कि अगर हमारे शरीर में पानी की कमी होगी तो उसका असर बाहरी स्किन पर देखने को मिल सकता है. इसलिये ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और अपनी स्किन की रौनक बरकरार रखें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें