Anupama: माया के बॉयफ्रेंड की हुई एंट्री, अनुज के सामने खुलेंगी काली करतूतें

अनुपमा छोटे परदे के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक है जो दर्शकों को हमेशा स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहा है. अनुपमा के निर्माता अपने शो को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अनुपमा का मौजूदा एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि कैसे अनुपमा, अनुज-छोटी अनु और शाह परिवार के बीच फंस चुकी है. इसी बीच माया, अनुज और छोटी अनु को अनुपमा से छीनने की पूरी कोशिश कर रही है. अनुपमा के आगामी एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. अनुपमा में हर गुजरते दिन के साथ माया और अनुज का बंधन मजबूत होता दिख रहा है. अनु बुरी तरह आहत महसूस करती है और उसका दिल टूट जाता है. वह उसके साथ अपने अलग रास्ते जाने का फैसला करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

माया का बॉयफ्रेंड लेगा एंट्री

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जल्द ही एक नई एंट्री के साथ आने वाली कहानी में कुछ प्रमुख मोड़ देखने को मिलने वाले हैं. जैसा कि माया, अनुज के दिल में अपनी जगह बनाने और छोटी अनु के जीवन में बदलने की पूरी कोशिश कर रही है. हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर है. यही कारण है कि अचानक से, माया का बॉयफ्रेंड अब कहानी में नई एंट्री करेगा. ये नई एंट्री माया को अंदर तक झकझोर रख देने वाली है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

माया के खुलेंगे काले राज

अब माया अपने प्रेमी को देखकर जमीन से हिल जाएगी. साथ ही ये सब चीजें देखकर अनुज हैरान रह जाएगा. जबकि अब अनुज और माया दोनों खतरे में हैं. हालांकि ये नई एंट्री अनुज और अनुपमा के ठंडे पड़े रिश्ते को जोड़ने में मदद करेगी या तोड़ेगी? ये कहानी में आगे देखना होगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

काव्या ने वनराज से तोड़ा नाता

काव्या अपना करियर और अपनी जिंदगी बर्बाद करने के लिए इस बार वनराज से बुरी तरह से नाराज है. यहां तक कि काव्या, वनराज से उसे नहीं छूने के लिए कहती है क्योंकि वह इसे एक अजनबी का टच फील कराता है. काव्या, वनराज से कहती है कि वह अब उससे प्यार नहीं करती है. इधर बा उनकी बातचीत सुन लेती है. काव्या ने वनराज से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है. इसीलिए बा, अनुपमा को अपने बेटे के जीवन में वापस लाने का फैसला करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

अनुज की गलती की सजा भुगतेगा परिवार! बढ़ेगी अनुपमा की मुश्किलें

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो ने टीआरपी लिस्ट में तो नंबर वन पर जगह बनाई ही है, साथ ही यह दर्शकों के दिलों में भी बखूबी बस चुका है. ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स से न केवल टीआरपी रेटिंग पर असर पड़ता है, बल्कि दर्शकों पर भी इसका काफी असर पड़ता है. बीते दिन ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुज, छोटी और माया के साथ पिकनिक पर एंजॉय करता है. वहीं शाह हाउस में सबके साथ होकर भी अनुपमा का दिल उन दोनों में ही लगा रहता है. वह अनुज से बात भी करती है, लेकिन छोटी गेम के चक्कर में उसे बात नहीं करने देती और यह बात अनुपमा को पसंद नहीं आती. लेकिन गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

कपाड़िया हाउस में एक महीने और डेरा डालेगी माया

‘अनुपमा’ में माया अनुज को इमोशनल ब्लैकमेल करती है. वह उससे कपाड़िया हाउस में एक महीना और रहने की गुजारिश करती है. माया अनुज से कहती है कि यह एक महीना किसी का भी आखिरी हो सकता है, इसलिए मैं तुमसे यह मोहलत मांग रही हूं. माया की बातें सुनने के बाद अनुज भी उसे वहां एक महीने और रहने की इजाजत दे देता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

अनुज करेगा बड़ी गलती

आज के एपिसोड में अनुपमा शाह हाउस में तो माया पिकनिक पर मनवा लागे गाने पर डांस करती है. अनुपमा डांस करते हुए अनुज को याद करती है तो अनुज माया में अनुपमा को देखता है. दोनों का ही डांस देखकर सभी लोग तालिया बजाते हैं।उधर माया मौका मिलते ही अनुज के पास पहुंच जाती है. वो अनुज से डांस के बारे में पूछती है तो अनुज उसकी तारीफ करता है. माया कहती है कि आज वो बहुत खुश है क्योंकि उसने बहुत सारा समय अपनी बेटी के साथ बिताया लेकिन अब 15 दिन खत्म होने वाले हैं और मैं नहीं चाहती हूं कि उसे किसी एक को चुनना पड़े। माया अनुज से 1 महीने का और समय मांगती है। वो अनुज पर बहुत दबाव बनाती है और अनुज हां कर देता है.

अनुपमा के खिलाफ अनुज के कान भरेगी माया

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि माया अनुपमा के खिलाफ अनुज के कान भरने की कोशिश करेगी. वह कहेगी कि अनुपमा को भी यहां होना चाहिए था, लेकिन उसके भी तीन बच्चे हैं. अनुज पहले तो अनुपमा की माया के सामने तारीफ करेगा, लेकिन बाद में बोल पड़ेगा कि मैंने अनुपमा की स्थिति देखकर उससे शादी की थी. पहले केवल मैं था, लेकिन अब मेरे साथ मेरी बेटी भी है. अनुज के मन की भड़ास देखकर माया मन ही मन खुश हो जाएगी. वहीं जब अनुपमा अनुज के पास फोन करेगी तो माया फोन काटकर उसे छुपा देगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

वनराज कहेगा अनुपमा से गलत बात

माया अनुज के सामने अनुपमा को बेचारी कहती है लेकिन अनुज कहता है कि वो मेरे कहने पर नहीं आई है, क्योंकि वो बहुत अच्छी है, वो किसी को भी न नहीं कहती है और लोग इसी बात का फायदा उठाते हैं. तभी अनुपमा अनुज को फोन करती है लेकिन माया काट लेती है , जो जानबूझकर अनुपमा का फोन नहीं उठाती है. अनुपमा को परेशान देखकर वनराज उसके पास पहुंच जाता है और अनुपमा को थैंक्यू बोलता है. वो कहता है कि बहुत दिनों बाद बच्चों को हंसते हुए देखा है…बरसो बाद गुजरा हुआ पल लौट कर आ गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

Anupamaa: अनुज और छोटी अनु ने किया अनुपमा को इग्नोर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो टीआरपी लिस्ट में तो नंबर वन पर है ही, साथ ही दर्शकों के दिल में भी खूब जगह बना रहा है. जहां पहले ‘अनुपमा‘ में माया केवल छोटी अनु को छीनने आई थी तो वहीं अब उसने अनुज पर भी डोरे डालने शुरू कर दिये हैं. आज के एपिसोड में भी दिखाया गया कि माया अनुज को खुद के साथ बिजी रखने की पूरी कोशिश करती है. दूसरी तरफ अनुपमा की जान छोटी अनु और अनुज में ही अटकी रहती है. इस एपिसोड को देखने के बाद फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. खास बात तो यह है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

आज के एपिसोड में दिखाया गया कि घर पर अकेले होने के कारण अनुपमा शाह हाउस आ जाती है. वहां वह किंजल से लेकर समर तक को फटकार लगाती है. वहीं अनुपमा को अपने घर में देखकर वनराज के चेहरे पर अलग ही मुस्कान आ जाती है. दूसरी ओर पिकनिक पर अनुज और माया छोटी अनु के साथ खूब एंजॉय करते हैं. अनुपमा अपने पति से बात करने के लिए फोन भी लगाती है, लेकिन छोटी उसे बात नहीं करने देती. यह सब देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है. यहां तक कि शाह परिवार के गेम में भी अनुपमा का दिमाग छोटी अनु और अनुज में अटका होता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

अनुपमा’ की हालत देख फैंस ने यूं दिया रिएक्शन

एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में अनुपमा की ऐसी हालत देखकर फैंस ने राहत की सांस ली. एक यूजर ने लिखा, “इसे पॉजिटिव ट्रैक की तरह लो. पहले अनुपमा अनुज के साथ होते हुए भी शाह के साथ होती थी. लेकिन आज वह शाह के साथ होकर भी अनुज और छोटी अनु को याद कर रही थी. माया का यह ट्रैक जरूरी था, जिससे अनुपमा को उन दोनों की एहमियत समझ में आए.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “पहली बार हमने देखा है कि शाह के यहां होते हुए भी अनुपमा छोटी अनु और अनुज को याद कर रही है. उसे जल्द ही पता चलेगा कि शाह कितने मतलबी हैं. और जो इंसान उसे प्यार करता है वह सिर्फ अनुज कपाड़िया है, जिसे वह कई बार हल्के में ले चुकी है.” एक यूजर ने शाह परिवार को फटकार लगाने के लिए अनुपमा की तारीफ की. यूजर ने लिखा, “पूरे एपिसोड में सबसे अच्छा हिस्सा वही था, जहां अनुपमा ने शाह को चेतावनी दी थी कि वह उसे परेशान न करें.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

बा देगी अनुपमा को ताना

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा शाह हाउस पहुंच गई है,जहां पहले ही बा अनुपमा को कोस रही होती है. अनुपमा कहती है कि वो पिकनिक पर नहीं जा पाई है क्योंकि अनुज ने मना कर दिया. बार-बार यहां से फोन आ रहे थे और अनुज को लगा कि पिकनिक पर भी ऐसे ही फोन आते रहेंगे, तो जाने का क्या फायदा. बा कहती है कि तेरा पति अगर तुझे पिकनिक पर नहीं ले गया तो हमारी क्या गलती. तो अनुपमा कहती है कि इतनी छोटी-छोटी चीजों के लिए जो फोन करते हैं, उसमें मेरी गलती। अनुपमा बताती है कि पिकनिक पर माया गई है. बा कहती है कि माया क्यों गई है, वो छोटी की मां है या अनुज की पत्नी.

अनुपमा को मिस करेगा अनुज

उधर अनुज अनुपमा को मिस कर रहा है. वहां मौजूद सभी लोग अनुज और माया को कपल समझने लगते हैं तो अनुज भड़क जाता है. वो कहता है कि वो बार-बार एक ही चीज नहीं कहेगा. माया कहती है कि गुस्सा होने वाली कोई बात नहीं है, किसी के कहने से हम कपल नहीं बन जाते. ये सब छोटी के लिए कर रहे हैं. उधर अनुपमा और बाकी सभी लोग रात को गपशप का प्लान करते हैं और वनराज मन ही मन अनुपमा के बारे में सोचता है और उसे देखकर मुस्कुराता है, ये चीजें काव्या नोटिस करती हैं. उधर माया अनुज के साथ गेम खेलती है लेकिन अनुज जानबूझकर हार जाता है. आने वाले एपिसोड में माया को गुंडे घेर लेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

क्या फिर एकबार अतीत से होगा अनुपमा का आमना-सामना?

स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में बहुत ही जल्द नया मोड़ आने वाला है. जहां एक तरफ माया ने अपना माया जाल फैलाना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ वनराज अनुपमा की तरफ फिर से जुड़ाव महसूस कर रहा है. अनुज और अनुपमा एक दूसरे से दूर तो थे. लेकिन दिलों में दूरियां नहीं थीं. लेकिन माया इन दूरियों का फायदा उठाने का कोई मौका नहीं छोड रही है. माया छोटी अनु और अनुज को अपना परिवार बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. हालांकि अहम वक्त पर अनुपमा वापस कपाड़िया मेंशन आ गयी और माया देखती रह गयी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

दरअसल माया ने छोटी अनु के लिए केक बनाया था. माया चाहती थी कि वो अनु और अनुज के दिल में अपनी जगह बनाने के साथ-साथ कुछ वक्त बिताएगी. लेकिन अनुपमा लौट आती है और वह देखते रह जाती है. अनुपमा के आते ही अनु और अनुज खुशी से खिल उठते हैं और एक साथ केक काटते हैं. अनुपमा माया को भी केक खिलाने जा ही रही होती है. तभी माया उसका हाथ रोक कर खाने से मना कर देती है. क्यूंकि उसने उसमें बादाम डाले हैं और उसे बादाम से एलर्जी है. ये बात सुनने के बाद अनुपमा कहती है कि, क्या फायदा ऐसी मेहनत का जब वो केक खुद ही नहीं खा पायी. माया को तब अहसास हुआ कि उसे इस परिवार को पाना है तो कुछ और करना होगा.

पिकनिक पर जाएगी अनुपमा

कहानी में तनाव तो तब आया जब छोटी अनु ने अगले दिन पिकनिक पर जाने की बात की और उसकी ख्वाइश थी कि वो अनुपमा और अनुज के साथ पिकनिक पर जाए. ऐसे छोटी अनु जैसे ही पिकनिक की तैयारी करने के लिए लिस्ट लेने अंदर जाती है. तभी अनुज अनुपमा से पूछता है कि क्या वो सच में साथ जा पायेगी और अनु पर पूरा ध्यान दे पाएगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

टूट जाएगा अनुपमा का दिल

इस दौरान अनुज और अनुपमा बात कर ही रहे होते हैं. तभी अनुपमा को शाह हाउस से तीन फोन आ जाते हैं और वो बात नहीं कर पाते. अनुज अनुपमा को समझाता है कि वो ना अनु के साथ खुश रह पायेगी ना शाह परिवार उसे शान्ति से रहने देगा. इस बार वो नहीं चाहता कि छोटी अनु का दिल टूटे. ऐसे में जो दूरियां उन दोनों के बीच आईं थी वह फिर से एक दीवार बन कर खड़ी हो जायें. इस बात को सुनकर माया ने फायदा उठाते हुए कहा कि, पिकनिक पर मैं जा सकती हूं और अनुपमा को तोशु की देखभाल करनी चाहिए. अनुज और माया की बात से अनुपमा का दिल टूट जाता है लेकिन वह दर्द का घुट पी लेती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dipti jaiswal✨ (@dipti_jaiswal.edits)

क्या होगा अनुपमा की जिंदगी में ?

आगे आने वाले एपिसोड में अनुज और माया एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे और माया अनुज से अपनी नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास करेगी. वहीं वनराज अनुपमा से कहता है कि, वह पुराने दिनों को बहुत याद करता है. साथ ही चाहता है कि काश सब कुछ पहले जैसा हो जाए और अनुपमा चौक जाती है. अनुपमा ने वनराज को तो साफ इंकार कर दिया कि, उसकी दुनिया छोटी अनु और अनुज ही हैं और आगे भी रहेंगे. लेकिन क्या अनुज की दुनिया सिर्फ अनुपमा की बन कर रहेगी या माया नाम का ग्रहण अनुपमा की बीती जिन्दगी को फिर से दोहराएगा ? ये देखना दिलचस्प होगा.

अनुज-अनुपमा की ज़िंदगी में होगी नई शख्स की एंट्री, मान से दूर होगी छोटी अनु!

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) को नंबर वन बनाए रखने के लिए मेकर्स लगातार नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आ रहे हैं. आए दिन शो में कोई न कोई तूफान देखने को मिल रहा है, चाहे यह तूफान शाह परिवार से जुड़ा हो या फिर खुद अनुपमा और अनुज की जिंदगी से जुड़ा हो. बीते दिन भी ‘अनुपमा‘ में दिखाया गया कि वनराज पैसों के लिए काव्या के पास फोन करता है. वहीं जब वह काव्या को उसके फोटोग्राफर के साथ देखता है तो उसका पारा चढ़ जाता है और वह फोटोग्राफर को छिछोरा तक कह देता है. दूसरी ओर अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के साथ कीमती वक्त बिताते हैं. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में अभी ऐसे कई मोड़ आने बाकी हैं जो लोगों को हैरान करके रख देंगे.

पड़ोसियों के आगे हाथ फैलाएगा वनराज

अनुपमा‘ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अपनी छोटी-मोटी बचत जुटाने की कोशिश करेगा. लेकिन उसके बाद भी जब काम नहीं बन पाएगा तो वह पड़ोसियों के पास उधार मांगने जाएगा. हालांकि वहां से भी उसे खाली हाथ लौटना पड़ेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

पारितोष की मदद करने से इंकार करेगी अनुपमा

अनुपमा‘ में जल्द ही देखने को मिलेगा कि पैसों का इंतेजाम न होने पर जयंतिभाई फिर से शाह हाउस पहुंच जाता है. वह अनुपमा और अनुज के पास फोन लगा देता है और बताता है कि तोषू ने अनुज का नाम लेकर डील की थी. ऐसे में उसे भरोसा है कि वह उसे पैसे वापस दिलाएगा. लेकिन अनुपमा मदद करने से साफ इंकार कर देती है और कहती है कि तोषू जिम्मेदार है और आपका हक है कि उसपर कार्रवाई करें.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.starplus)

बेटे को बचाने के लिए बा के जेवर गिरवी रखेगा वनराज

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज के मना करने के बाद वनराज हार मानकर बा के जेवर गिरवी रख देता है, जिससे वह अपने बेटे को बचा सके. लेकिन समस्या का कुछ समाधान निकल पाता, उससे पहले ही पूरे परिवार को पता चल जाता है कि पारितोष ने डील के लिए किंजल के पैसे चुराए हैं. यह बात पूरे परिवार को और हैरान कर देती है

अनुज-अनुपमा की जिंदगी में दस्तक देगी नई मुसीबत

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि छोटी अनु के साथ-साथ अनुपमा और अनुज की जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री भी होगी, जो दोनों के बीच नई मुसीबत पैदा कर सकती है. प्रोमो वीडियो को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अनुज और अनुपमा से उनकी छोटी अनु को दूर करने की कोशिश करेगी.

छोटी अनु होगी बीमार, क्या जिम्मेदारियों का बोझ नहीं उठा पाएंगी अनुपमा?

टीवी का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों मीडिया की सुर्खियो में है. रुपाली गांगुली के शो में आए दिन ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, जिसने लोगों को भी हैरान कर दिया है. अपने इन ट्विस्ट के कारण अनुपमा लगातार सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रहा है. बीते दिन ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि पाखी को अपनी गलती का एहसास होता है. लेकिन अनुज पूरे कपाड़िया हाउस को याद दिलाता है कि अनुपमा उनकी हर आवाज पर वहां नहीं पहुंच सकती है. वह घर आकर अनुपमा को छोटी अनु की जिम्मेदारियां भी याद दिलाता है. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं नहीं खत्म होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_great (@anupama_great)

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि काव्या, वनराज और किंजल अपने काम के कारण बाहर जाते हैं. किंजल अपनी परी को घर पर ही छोड़कर चली जाती है. वहीं जब रात में परी रोना शुरू करती है तो बा और बापूजी उसे संभाल नहीं पाते हैं और वे तुरंत अनुपमा को फोन करके बुला लेते हैं. अनुपमा भी परी को संभालने में बिजी हो जाती है.

‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि छोटी अनु को पैनिक अटैक आता है और वह जोर-जोर से रोना शुरू कर देती है. अधिक इस बारे में तुरंत अनुपमा और अनुज को बताता है. अनुज तो तुरंत भागकर अपनी बेटी के पास चला जाता है, लेकिन अनुपमा परी को संभालने में बिजी रहती है. ऐसे में छोटी अनु अपने पिता के गले लगकर पूछती है, “मम्मी नहीं आईं, क्या वो मेरी मम्मी नहीं हैं. मुझे मेरी मम्मी चाहिए.”

शाह हाउस में डेरा डालेंगे बा और बापूजी

अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट यहीं खत्म नहीं होता है. रुपाली गांगुली के शो में आगे दिखाया जाएगा कि बा और बापूजी कपाड़िया मेंशन में डेरा डाल लेंगे.वहीं अनुज अनुपमा को समझाएगा कि वह जिम्मेदारी सबको बनाए, लेकिन प्राथमिकता छोटी अनु को दे.शो को लेकर यह भी खबर आ रही है कि अनुपमा इन जिम्मेदिरायों के बोझ तले दब जाएगी और डप्रेशन का शिकार हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_great (@anupama_great)

Anupama : पाखी-अधिक के बीच छिडेगीं जंग तो, समर-डिंपल आएंगे नजदीक

स्टार प्लस सीरियल अनुपमा मीडिया की सुर्खियो मे बना हुआ है शो इन दिनो हिट चल रहा है सीरियल में आने वाले मोड़ फैंस को काफी एंटरटेन कर रहे है, शो के मेकर्स शो को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. शो के टिवस्ट और टर्नस शो को टीआरपी के रेस में रख रहे है. बीते दिन रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में दिखाया गाया कि विज्येंद्र मेहता अनुपमा और डिंपल को किडनैप करने की कोशिश करते है लेकिन वो खुद के बनाएं जाल में फंस जाते है आइए आगे बताते है कि क्या हुआ?

शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा आरोपियों को पुलिस के हवाले कर देती है. इस बात के लिए वहां मौजूद एक बच्ची न केवल अनुपमा की तारीफ करती है, बल्कि उसके जैसा बनने की भी बात कहती है. इस काम के लिए अनुपमा के साथ-साथ काव्या और किंजल की भी खूब वाहवाही होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज और अनुपमा मे होगा रोमांस

जी हां, परिवार से मुसीबतों से हटते ही अनुज और अनुपमा एक दूसरे के नज़दीक आएंगे और रोमांस करेंगे. जिंजर ब्रेड बनाते-बनाते दोनो एक दूसरे के करीब आएंगे. रोमांस के बीच अनुज, अनुपमा को किस करने की भी कोशिश करता है, लेकिन तभी वहां छोटी अनु आ जाती है और दोनों एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं.

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि डिंपल केस ख्त्म होने के बाद अनुपमा की डांस अकेडमी काम करने जाती है. वहा उसे समर मिलता है, वहां समर उसे डांस भी सिखाता है, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान गलती से डिंपल का हाथ समर को लग जाता है, हालांकि समर को इससे कोई परेशानी नहीं होती. वहीं दोनों को साथ देख बा को गुस्सा आ जाता है और वह अनुपमा से शिकायत करती हैं कि उस लड़की का असर मेरे समर के सिर पर ना पडे.लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

आगे दिखाया गया है कि अधिक पाखी से बर्तन धोने के लिए कहता है. लेकिन वो मना कर देती है अधिक, पाखी को बापूजी से उसके कपड़े प्रेस करवाने पर भी डांटता है . वहीं ये सब अनुपमा देख लेगी और वह बा से पूछेगी कि स्वीटी यहां क्या हो रह रही है? लेकिन बा उल्टा जवाब देंगी, “मेरे घर में रह रही है, तेरे नहीं. तू अपना घर देख, मैं अपना देख लूंगी.”

वजन मेरे लिए एक नंबर की तरह है – अनुषा मिश्रा

बचपन से एक्टिंग की इच्छा रखने वाली अनुषा मिश्रा टीवी एक्ट्रेस प्रातिची मिश्रा की बेटी है. उससे हमेशा से परफौर्म करना पसंद रहा है, जिसमें उसकी मां ने बहुत सहयोग दिया. कौलेज की पढाई पूरी करने के बाद उसने कुछ समय तक डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट हेड के रूप में काम किया, फिर वह सोनी सब चैनल से जुडी और कुछ ही दिनों बाद उसे टीवी शो ‘तेरा क्या होगा आलिया’ मिली. वह इसमें मुख्य भूमिका निभा रही है. इस कामयाबी से वह बहुत खुश है. आइये जाने उनके बारें में उन्ही से.

सवाल- इस शो का मिलना कैसे हुआ? आपकी भूमिका क्या है?

जब में सोनी सब टीवी में डिजिटल मार्केटिंग में काम कर रही थी तो इस शो के लिए मुझे ऑडिशन देने का मौका मिला और मैंने ऑडिशन दिया और चुन ली गयी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

सवाल- अभिनय की ओर आना कैसे हुआ?

मेरी माँ अभिनय के क्षेत्र से जुडी होने की वजह से बचपन से मुझे कला का माहौल मिला है.मैं माँ के साथ बचपन में कई बार सेट पर जाया करती थी, जिससे मुझे अभिनय के बारें में तकनीकि जानकारी बहुत अधिक थी. काम करना भी आसान हो गया है.

सवाल- आप इसमें एक ओवर वेट लड़की की भूमिका निभा रही है, ऐसी शो पहले भी आ चुकी है, इसमें नया क्या होगा?

मैंने उस शो को देखा नहीं है. ये अलग कहानी है. इसमें मुझे मोटापे को लेकर मानसिक दुर्बलता को दिखाया गया है, जिससे मैं रियल लाइफ में खुद भी रिलेट करती हूं. मुझे हमेशा लगा है कि अधिक वजन की वजह से मेरा कोई काम सफल नहीं होता. हर महिला और पुरुष को भी इस तरह की परिस्थिति से गुजरना पड़ता है, ऐसे में ये कहानी उन्हें नयी दिशा देगी.

सवाल- आपके वजन को लेकर रिश्तेदारों और दोस्तों ने ऐसा कुछ कहा हो, जो आपको खराब लगा?

बहुत बार कहा है, शो शुरू होने से पहले तो लोगों ने बहुत कहा, पर अब शो की वजह से कहना कम हुआ है, क्योंकि चरित्र मेरे मोटापे पर ही है. पहले दोस्त, रिश्तेदार सभी को मेरे मोटापे पर टिप्पणी देने में मजा आता था.

सवाल- अभी तो आप मोटापे को लेकर काम कर रही है,पर क्या भविष्य में इसे घटाने की जरुरत नहीं पड़ेगी? इस दिशा में आपकी सोच क्या है?

हर इंसान अपने वजन को लेकर सतर्क होता है. मैं अपने जीवन में आगे केवल दो दिन के बारें में सोचकर चलती हूं. आज काफी लोग ओवर वेट है. टीवी और फिल्मों में इसकी एक्सेप्टेंस होनी चाहिए. सालों से ये है, पर आज प्लस साइज़ के कपड़े बड़ी-बड़ी कंपनियां बना रही है और मुझे इसकी खुशी है. उम्मीद है मुझे वेट को लेकर भविष्य में कोई समस्या नहीं आएगी. मैं खुद को बदलना नहीं चाहती.

सवाल- यहां तक पहुंचने में परिवार का कितना सहयोग रहा?

मेरी कामयाबी में मेरी मां का बहुत बड़ा योगदान है. अगर वह मुंबई नहीं आती, तो मुझे काम यहां नहीं मिलता. मुझे हर तरह की आजादी मिली है. मेरी पूरी फैमिली मेरी मां है. उन्होंने हर तरह से सहयोग दिया है. वह 25 सालों से अभिनय कर रही है. वह अभिनय की बारीकियों को अच्छी तरह से बताती है. जिससे मुझे बहुत फायदा हुआ है. मैं इकलौती बेटी हूं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: सलमान खान ने रानू मंडल को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

सवाल- वजन का बढ़ना आम है, लेकिन अगर कोई बिमारी इसके साथ आती है, तो समस्या होती है,वजन को काबू में रखना क्यों जरुरी है? यूथ को क्या मेसेज देना चाहती है?

वजन मेरे लिए एक नंबर की तरह है. अगर आप इसे लेकर खुश है, तो कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए, लेकिन आपका मन अगर इसे कम करना चाहता है, तो अवश्य करें. लोगों की न सुनकर खुद के बारें में सोचें.

सवाल- आपका पहला दिन कैमरे के सामने कैसा रहा? क्या अनुभव थे?

मैंने पहला शौट 6 घंटे में दिया था, क्योंकि मुझे नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. मैं बहुत नर्वस थी. संवाद भूल रही थी, लेकिन निर्देशक और कैमरे मैन ने उस दृश्य को फील करने की बात कही और मैंने किया. इसके बाद कोई समस्या नहीं आई.

सवाल- कितनी फैशनेबल और फूडी है?

फैशन सेन्स मुझे बिल्कुल भी नहीं है. सिंपल कपड़ों में मैं कही भी जाती हूं. फूडी मैं अधिक नहीं. वेजिटेरियन हूं, लेकिन पास्ता, पिजा, पनीर और मां के हाथ का बना सबकुछ पसंद है.

सवाल- समय मिले तो क्या करती है?

संगीत सुनना, फिल्में देखना, किताबे पढ़ना, लिखना आदि करती हूं.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें