Valentine’s Day 2024: प्यार के इन खास दिनों में दिखें खिली-खिली

वैलेंटाइन डे पर आप सुंदर, आकर्षक या रोमांटिक दिखने की चाहत रखती हैं तो हमारी आज की ये खबर आपके लिए ही है. आपको अगर इस दिन अपनी स्किन में चमक-दमक लाना है तो इसकी तैयारी आपको अभी से करनी पड़ेगी. चलिए बताते हैं वो टिप्स जिसे अपनाकर आप इस दिन खूबसूरत व आकर्षक दिख सकती हैं-

1. कौटन वूल पैड का करें इस्तेमाल

इस खास दिन के लिए कौटन वूल पैड का उपयोग करते हुए स्किन को प्रतिदिन ठंडे गुलाब जल की रंगत प्रदान करें. कौटन वूल पैड को इस्तेमाल करने से पहले फ्रिज में 15 मिनट के लिए गुलाब जल में कौटन वूल पैड को डुबोकर रखें. पहले इससे स्किन को धोएं फिर उसे धीरे-धीरे सहलाएं. इसे गालों पर ऊपरी तथा निचली ओर हल्के-हल्के सहलाते हुए लगाएं. दिन में दो बार ऐसा करें आपकी स्किन खिल उठेगी.

2. फेशियल स्क्रब करना ना भूलें

सप्ताह में एक बार अवश्य ही फेशियल स्क्रब का उपयोग करें. इससे स्किन से मृत कोशिकाएं हट जाती हैं, जिससे स्किन दमक उठती है. अखरोट के पाउडर तथा एक चम्मच शहद तथा एक चम्मच दही को मिलाकर फेशियल स्क्रब बना लें. इस मिश्रण को कुछ समय तक चेहरे पर लगाएं और हल्के से मसाज करें. कुछ देर बाद में स्वच्छ पानी से धो डालें.

3. फेस पैक का करें इस्तेमाल

सूखे तथा पिसे हुए करी पत्ता को फेस पैक में शामिल कर सकते हैं. इससे चेहरे की चमक बढ़ जाती है. करी पत्ता को दो चम्मच जई या चोकर, दो चम्मच गुलाब जल व एक चम्मच दही में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आंखों तथा होठों को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लें तथा आधा घंटा बाद चेहरे को धो डालें.

4. औयली स्किन के लिए अपनाएं ये टिप्स

तैलीय स्किन के लिए मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे होठों चेहरे पर लगा लें तथा जब यह सूख जाए तो पानी से धो डालें. सामान्य स्किन के लिए मुलतानी मिट्टी में शहद और दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट तक लगाने के बाद ताजे पानी से धो डालें.

5. फ्रूट पैक का करें इस्तेमाल

चेहरे की आभा बढ़ाने के लिए फ्रूट पैक काफी सहायक होते है. सेब को पीसकर इसे पके पपीते की लुगदी तथा मसले हुए केले में मिलाकर मिश्रण बना लें तथा इस मिश्रण में दही या नीबू का रस भी मिलाया जा सकता है. इस मिश्रण को चेहरे पर आधे घंटे तक लगा रहने दीजिए तथा बाद में चेहरे को साफ पानी से धो डालिए. इससे चेहरे की लालिमा बढ़ती है.

Valentine’s Day 2024: इस तरह से बनाएं Dry वैजिटेबल मंचूरियन

सर्दियों में अगर कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये रेसिपी काम की है. वैज मंचूरियन आसानी से बनने वाली रेसिपी है, जिसे आप कभी भी बनाकर अपने हस्बैंड और फैमिली को खिला सकते हैं. आइए आपको बताते हैं वैज मंचूरियन की टेस्टी रेसिपी…

ड्राई वैजिटेबल मंचूरियन

सामग्री

– 1 कप कद्दूकस की पत्तागोभी

– 1 गाजर कद्दूकस की

– 1/4 कप हरा प्याज कटा

– 1/4 कप शिमलामिर्च बारीक कटी

– 1/4 कप फ्रैंचबींस बारीक कटी

– 1 हरीमिर्च बारीक कटी

– 1 छोटा चम्मच अदरक कद्दूकस किया

– 3 बड़े चम्मच कौर्नफ्लोर

– 2 बड़े चम्मच मैदा

– 1 बड़ा चम्मच सोया सौस

– 2 छोटे चम्मच रैड चिली सौस

– 1/4 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर

– 2 बड़े चम्मच टोमैटो सौस

– 2 छोटे चम्मच अदरक व लहसुन पेस्ट

– 2 छोटे चम्मच सिरका

– 1 बड़ा चम्मच प्याज बारीक कटा

– थोड़ा सा हरा प्याज बारीक कटा

– वैजिटेबल बौल्स फ्राई करने के लिए रिफाइंड औयल

– नमक स्वादानुसार.

विधि

पत्तागोभी में सभी सब्जियां हरीमिर्च, अदरक, 2 बड़े चम्मच कौर्नफ्लोर, 2 बड़े चम्मच मैदा व थोड़ा सा नमक मिलाएं. इस में 1 छोटा चम्मच सोया सौस, कालीमिर्च चूर्ण मिला कर छोटीछोटी बौल्स बना कर डीप फ्राई कर लें. पुन: एक नौनस्टिक कड़ाही में 1 बड़ा चम्मच तेल गरम कर के प्याज, अदरक, लहसुन पेस्ट सौते करें. टोमैटो सौस, चिली सौस, सोया सौस व सिरका डालें.

1 कप पानी में बचा मैदा व कौर्नफ्लोर घोल कर मिश्रण में डालें. उबाल आने पर वैजिटेबल बौल्स डालें और मिश्रण के सूखने तक धीमी आंच पर पकाएं. हरे प्याज से सजा कर सर्व करें.

Chocolate Day 2024: जानें, कितने प्रकार की होती हैं चॉकलेट, जो स्वाद को बढ़ाती है दोगुना

Chocolate Day 2024: किसी भी खुशी को सेलिब्रेट करना हो या रूठे को मनाना हो चॉकलेट से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं होता. कुछ समय पहले तक चॉकलेट को केवल बच्चों का खाद्य पदार्थ माना जाता था परन्तु अब बाजार में विविधतापूर्ण चॉकलेट बाजार में उपलब्ध हैं जो बच्चे बड़े सभी को खूब भाती हैं. आजकल अनेकों मिठाइयों, केक्स, ब्राउनीज़, समोसे, शकरपारे, आइसक्रीम आदि में चॉकलेट का भरपूर प्रयोग किया जा रहा है. और इस प्रकार वर्तमान समय में चॉकलेट न केवल बच्चों बल्कि बड़ों की भी प्रिय मिठाई बन चुकी है.

चॉकलेट का हम विविध रूपो में प्रयोग करते हैं और बड़े स्वाद से खाते भी हैं परन्तु बहुत कम लोग इसके प्रकारों के बारे में जानते हैं. तो आइए जानते हैं इसके विविध प्रकार ताकि खरीदते समय आप इसके स्वरूप और उपयोग के अनुसार खरीद सकें.

डार्क चॉकलेट

एकदम गहरे कोकोकोला रंग वाली ये चॉकलेट थोड़ी कम मीठी और हल्के कड़वे स्वाद वाली होती है. किसी भी डिश में स्ट्रांग फ्लेवर और टेक्सचर देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है.

मिल्क चॉकलेट

ये सबसे लोकप्रिय और फ़ेवरिट फ्लेवर में से एक है. हल्के ब्राउन कलर, क्रीमी टेक्सचर, और अच्छी मिठास वाली इस चॉकलेट को मुख्यतया खाने के लिए ही प्रयोग किया जाता है. इसमें 10 से 40 प्रतिशत कोकोआ होता है जो चीनी और दूध से बनाया जाता है.

व्हाइट चॉकलेट

व्हाइट चॉकलेट में किसी भी प्रकार का लिकर या अन्य कोकोआ उत्पाद शामिल नहीं होता. वास्तव में इसका स्वाद चॉकलेट जैसा न होकर वनीला मिल्क जैसा होता है. ये मुख्यतया चीनी, कोकोआ बटर, दूध, वनीला और लेसिथिन से बनी होती है.

बिटर स्वीट चॉकलेट

इसमें 50 प्रतिशत कोकोआ होता है. कोकोआ की मात्रा अधिक होने के कारण अन्य चॉकलेट्स की अपेक्षा ये स्वाद में थोड़ी कड़वी और थोड़ी मीठी होती है इसीलिए इसे बिटर चॉकलेट कहा जाता है.

कोकोआ पाउडर

बहुत तेज तापमान पर जब चॉकलेट को पिघलाया जाता है तो उसका तरल पदार्थ अलग हो जाता है और शेष बचे ठोस पदार्थ को भली भांति सुखाकर कोकोआ पाउडर तैयार किया जाता है. यह दो प्रकार का होता है- नेचुरल कोकोआ जिसका रंग हल्का ब्राउन होता है तथा डच कोकोआ जो डार्क रंग और हल्के फ्लेवर वाला होता है.

बेकिंग चॉकलेट

इसका कोई स्वाद नहीं होता. इसे बेकिंग करने में ही प्रयोग किया जाता है. इसे खाया नहीं जा सकता परन्तु मैदा, दूध, सूजी, शकर आदि के साथ मिलकर ये आपकी डिश के स्वाद को दोगुना अवश्य कर देती है.
स्वादिष्ट होने के अलावा चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होती है. तो आइए इसके सेहतमंद लाभों पर भी एक नजर डाल लेते हैं-

तनाव कम करने में मददगार

ऑस्ट्रलियाई शोधार्थियों के अनुसार डार्क चॉकलेट खाने से ब्लड प्रेशर सन्तुलन में रहता है. कोको में मौजूद आंटीओक्सीडेंट तनाव से उत्पन्न बीमारियों चिंता, बी. पी. शुगर आदि में लाभकारी होते हैं.

दिल के लिए फायदेमंद

यूरोपीय सोसाइटी ऑफ कॉर्डियोलॉजी विभाग द्वारा किये गए शोध के अनुसार चॉकलेट के नियमित सेवन से दिल को काफी हद तक स्वस्थ रखा जा सकता है.

मूड बेहतर करने में कारगर

ऑस्ट्रलियाई शोधकर्ताओं के 2015 के शोध के अनुसार चॉकलेट में लोगों के मूड को ठीक करने की क्षमता होती है.

वजन घटाने में कारगर

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के अनुसार नियमित रूप से चॉकलेट खाने वाले वयस्कों का बॉडी मास इंडेक्स कम रहता है.

बेहतरीन एंटी एजिंग

वैज्ञानिकों के अनुसार चॉकलेट में मौजूद कोको फ्लेवनाल्स बढ़ती उम्र के लक्षणों को जल्दी नहीं आने देता.

चॉकलेट से बनाएं कुछ हैल्दी व्यंजन

हैल्दी चॉकलेट बार

कितने लोंगो के लिए 6
बनने में लगने वाला समय 10 मिनट
मील टाइप- वेज

सामग्री

डार्क चॉकलेट 100 ग्राम
मिल्क चॉकलेट 100 ग्राम
कॉर्नफ्लैक्स 50 ग्राम
प्लेन ओट्स 50 ग्राम
परमल 50 ग्राम
अलसी पाउडर 1/2टीस्पून
बादाम कतरन 1 टीस्पून
बारीक कटे अखरोट 1 टीस्पून

विधि

दोनों चॉकलेट को एक साथ मिलाकर माइक्रोबेव मोड पर 2 मिनट गर्म करें. चलाकर पुनः 2 मिनट गर्म करें. अब इसे अच्छी तरह चलायें, जब चॉकलेट पिघलकर एकसार हो जाये तो कॉर्नफ्लैक्स को हाथ से क्रश करके डालें. शेष मेवा, परमल और ओट्स को भी डालकर भली भांति चलाएं. सिल्वर फॉयल पर कलछी की सहायता इसे फैलाएं. गर्म में ही चौकोर कट के निशान लगाएं. आधे घण्टे के लिए फ्रिज में रखकर टुकड़े तोड़कर एयरटाइट जार में भरकर रखें.

नोट- यदि आपके पास माइक्रोबेव नहीं है तो डबल बॉयलर पद्धति का प्रयोग करें. एक चौड़े मुंह के भगौने में पानी गर्म होने रखें. एक कटोरे में दोनों चॉकलेट डालें और भगौने में एक स्टैंड रखकर कटोरे को रख दें, लगातार चलाते हुए चॉकलेट के पिघलने तक गर्म करें. ततपश्चात उतारकर अन्य सामग्री मिलाएं.

चॉकलेटी राइस

कितने लोगों के लिए 4
बनने में लगने वाला समय 15 मिनट
मील टाइप – वेज

सामग्री

पके चावल 2 कप
कोको पाउडर 2 टेबलस्पून
पिसी शकर 1 टेबलस्पून
कटी मेवा 1 टीस्पून
चॉकलेट सॉस 1 टीस्पून
सजाने के लिए क्रीम 1टेबलस्पून

विधि

एक नॉनस्टिक पैन में चावल और शकर मिलाएं. जब शकर पूरी तरह पिघल जाए तो चॉकलेट सॉस और कोको पाउडर डाल कर मिलाएं. तेज आंच पर पानी के एकदम सूखने तक लगातार चलाते हुए पकाएं. गैस बंद करके मेवा मिलाएं. ठंडा होने पर सर्विंग डिश में डालें ऊपर से क्रीम डालकर परोसें.

Rose Day 2024: रोज डे पर अपने पार्टनर को फील कराएं सबसे खास, गुलाब के साथ दें ये गिफ्ट्स

Rose Day 2024: आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. यह वीक प्यार करने वालों के लिए बहुत ही स्पेशल होता है. 7 फरवरी यानी आज रोज डे मनाया जा रहा है. इस दिन कपल एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने दिल का हल बयां करते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को गुलाब देने जा रहे हैं, तो इसके साथ कुछ गिफ्ट्स भी देकर आप उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ गिफ्ट आइडियाज बताएंगे, जो कपल के लिए बहुत ही शानदार साबित हो सकते हैं.

गुलदस्ता

रोज डे के दिन अपने पार्टनर को गुलाब देना काफी रोमांटिक होता है, लेकिन इसके अलावा आप अपने पार्टनर को आर्टिफिशियल गुलदस्ता भी दे सकते हैं और इसमें हर गुलाब में एक छोटा सा नोट या संदेश अपने पार्टनर के लिए रख सकते हैं. बेशक यह गिफ्ट आपके प्यार को काफी पसंद आएगा.

बौटल मैसेज

दिल का हाल बयां करने के लिए रेड रोज किसी को देना प्यार जाहिर करने का काफी अच्छा तरीका है. आप इस खास दिन पर हाल-ए-दिल बयां करने के लिए अपने पार्टनर को बॉटल मैसेज भी गिफ्ट कर सकते हैं. आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक बौटल मैसेज मिल जाएंगे.

गुलाब के आकार की ज्वेलरी

इस दिन आप पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए गुलाब की आकृति वाला ज्वेलरी दें. यह ब्रासलेट, लौकेट या कोई अन्य ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं.

फोटो फ्रेम

रोज डे पर आप अपने पार्टनर को फोटो फ्रेम भी दे सकते हैं. इस फ्रेम में आप अपनी और पार्टनर की फोटोज लगा सकते हैं. यह गिफ्ट आप दोनों के लिए यादगार साबित होगा.

घर को गुलाबों से सजाएं

आप बाहर जाने के बजाय घर पर ही रोमांटिक डिनर कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने घर को गुलाबों से सजाएं, इसके अलावा डिनर टेबल को भी गुलाब की पंखुड़ियों से सजाएं. आप अपने पार्टनर की मनपसंद खाना बनाएं और दोनों रोमांटिक डिनर करें. इसके अलावा आप अपने पार्टनर रेजिन की-चेन गिफ्ट कर सकते हैं. यह गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार किया जाता है.

Valentine’s Day 2024: क्विकी- आखिर उसने क्या फैसला लिया

Romantic story in hindi

Valentine’s Day 2024: वैलेंटाइन डे के लिए सबसे खास ये 5 ग्रूमिंग टिप्स

वैलेंटाइन डे , जिसे साल का सबसे ज्यादा रोमांटिक डे कहां जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि इस दिन आप अपने मन में छिपे अपने पार्टनर के प्रति प्यार को खुलकर व बिना झिझक के दर्शा सकते हैं. वैसे तो प्यार के इजहार के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं होती. लेकिन जब वह दिन है ही तो फिर अपने पार्टनर से खुल कर अपने मन का हाल क्यों न कहां जाए या फिर क्यों न मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट  किया जाए. लेकिन जितना ये दिन खास है उतना ही आपको भी इस दिन का लेकर खुद को पहले से तैयार करके खुद की ग्रूमिंग पर ध्यान देना चाहिए. ताकि जब आप पार्टनर के सामने जाएं तो वे बस आपको देखता ही रहे. यकीन मानिएं एक बार आप पार्टनर की नजरों में छा गई फिर तो आपका दिन ही बन जाएगा. तो फिर जानते हैं कि इस दिन को लेकर आपकी तैयारी कैसी हो.

1. प्री डेट प्रेपरेशन 

अगर आप अपने पार्टनर के सामने यूं ही चली जाएंगी , तो बात नहीं बनेगी. इसलिए जरूरी है  प्री डेट प्रेपरेशन . इसमें आपको अपनी स्किन में नई जान डालने के लिए प्रयास करना होगा. ताकि आपकी स्किन फिर से खिल उठे. क्योंकि रोजमर्रा की भागदौड़ व प्रदूषण के कारण स्किन की रौनक चली जाती है, जिसे हमें अपने स्किन केयर रूटीन से ही ठीक करने की जरूरत होती है. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप अपने फेस की क्लींजिंग करें , जिससे डेड स्किन रिमूव होने के कारण स्किन से सारी गंदगी निकल सके और जिसके कारण आपकी स्किन ग्लो करने के साथ फ्रेश लुक देने लगे. इसके लिए आप मार्केट में आसानी से मिलने वाले फेसियल क्लीन्ज़र को टाई कर सकती हैं. ये सभी स्किन टाइप पर सूट करते हैं . इसके बाद आप स्किन पर डी टेन पैक अप्लाई करें और देखें कि स्किन पर अलग ही चमक देखने तो मिलेगी.

2. बालों की भी स्टाइलिंग जरूरी 

रोमांटिक डे हो और आप यूं ही अपने बालों को बांध कर पार्टनर से मिलने चली जाएं या फिर अपना वही पुराना सा हेयर स्टाइल लेकर पहुंच जाएं तो आप इस स्पेशल डे पर भी पार्टनर की नजरों में नीरस ही दिखेंगी. ऐसे में आप अपने बालों को नया स्टाइल दें या फिर हेयर स्टाइल को चेंज करें. आप इस दिन बालों को स्ट्राइटिंग , कर्लिंग या फिर हाइलाइट्स करवाकर भी नया लुक पा सकती हैं. यहां तक कि आप अपने फेसकट के हिसाब से हेयर कट करवाकर अपने पूरे फेस के गेटअप को चेंज करके पार्टनर को चौका सकती हैं. यकीन  मानिए आपका नया लुक पार्टनर को खूब पसंद आएगा. क्योंकि जिस तरह हम एक चीज को देखदेख कर ऊब जाते हैं उसी तरह ही पार्टनर को भी आपके लुक में बदलाव देखने की चाहा होगी.

3. फेस बोडी को रखे क्लीन 

यहां क्लीन से मतलब फेस की क्लींजिंग से नहीं है बल्कि फेस व बॉडी के हेयर्स को क्लीन करने से है. क्योंकि मौसम सुहावना है , ऐसे में आपकी होट सी ड्रैस के साथ अगर आपके हाथ या पैरों या फिर फेस पर हेयर्स नजर आए तो पार्टनर का फोकस आप से ज्यादा आपकी इन चीजों पर होगा. इसलिए आईब्रो, फोरहैड , अपरलिप्स के साथ अगर चेहरे पर हेयर्स हैं तो उन्हें या तो ब्लीच से हाईड करें या फिर फेस वैक्स से क्लीन करें. हाथपैरों के बालों को भी क्लीन करना न भूलें.  जिसे देखकर आपका पार्टनर आपको छुहे बिना नहीं रह पाएगा और आपका भी खुद को देखकर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.

4. आउटफिट्स भी हो परफेक्ट 

स्पेशल डे के लिए आपके  आउटफिट्स आपकी पार्टनर की चोइज के हिसाब से होने चाहिए. जैसे अगर आप उन्हें परपोज़ करने जा रही हैं तो आप स्टाइलिश के साथसाथ थोड़े सादगी भरे कपड़े पहनें. और अगर आपका पार्टनर होट है तो फिर हॉट व सैक्सी सी बैकलेस ड्रेस भी टाई कर सकती हैं. कोशिश करें कि आपकी और पार्टनर की ड्रेस में टूनिंग हो , जैसे आप एक जैसा या मिलताजुलता कलर टाई कर सकती हैं. कोशिश करें आप जो भी आउटफिट्स टाई करें वो हटकर व यूनिक हो . तभी आप उन पर अपना इम्प्रैशन जमा पाएंगी और आपका ये दिन खास बन पाएगा.

5. मेकअप से दें फाइनल टचअप 

चाहे आप बहुत ही सादगी के साथ रहना पसंद करती हो, लेकिन वैलेंटाइन वाले दिन आप खुद को लाइट मेकअप से सवारे. ताकि आपका फेस नेचुरल लुक देते हुए ग्लोइंग लगे. इसके लिए आप सबसे पहले फेस को टोनर से क्लीन करें. फिर स्किन को मॉइस्चरिजे करने के बाद स्किन पर प्राइमर अप्लाई करें. अगर आप फाउंडेशन नहीं लगाना चाहतीं तो आपको आज मार्केट में ऐसे प्राइमर भी मिल जाएंगे, जो चेहरे के दाग धब्बों को छुपाकर चेहरे की चमक को बढ़ाने का काम करते हैं. या  फिर आप इजी अप्लाई के लिए प्राइमर वाले कॉम्पैक्ट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आखिर में आंखों को सवार कर अपने लिप्स पर अपनी पसंद का शेड लगाकर पार्टनर को करें इम्प्रेस.

Valentine’s Day 2024: प्यार के इस महीने में ऐसा हो आपका अंदाज

फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है. सुहाना मौसम और हर तरफ प्यार भरी हवा चल रही होती है. ये समय ही कुछ खास होता है, इस खास समय में हर लड़की सजना सवरना चाहती है और खूबसूरत दिखने की चाहत रखती है. किसी भी पार्टी या फंक्‍शन के लिए खुद को तैयार करना बहुत आसान होता है, पर जब वैलेंटाइन डे जैसे खास मौके की बात आती है तब दिल में एक अलग सा ही अरमान होता है कि अपने प्रेमी के लिए कुछ इस तरह तैयार हुआ जाए कि वह आपको पहली ही नजर में देख कर आपके प्‍यार में घायल हो जाए.

अगर आप इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहीं थीं तो लीजिए हम आपके लिए इस खास मौके को और भी रंगीन बनाने के लिए कुछ खास ब्‍यूटी टिप्‍स लेकर आए हैं, जिन्हें आजमा कर आप खुद को स्‍पेशल फील करने से नहीं रोक सकेगीं.

तैयार हों कुछ खास अंदाज में-

प्‍यार का इजहार करने में आंखो का अहम महत्‍व होता है तो आंखों का मेकअप भी खास होना जरूरी है. इसलिए इनको सजाते वक्‍त ध्‍यान दें कि इन पर ज्‍यादा भारी मेकअप न किया गया हो क्‍योंकि वह तो केवल आपके प्राकृतिक रंग रूप से ही प्‍यार करते हैं. इस दिन कोशिश करें कि काजल, मसकारा और पलकों पर हल्‍का सा ग्‍लिटर लगा कर ब्रश चलाएं.

हल्‍के और चमकीले रंगों से सजे आपके होंठ एक अलग सा ही समा बांधेगें. इसलिए इस वेलेंटाइन्स वीक पर आप लिपस्‍टिक का नहीं बल्कि लिप ग्‍लौस का उपयोग करिए. इन दिनों रंगों में पिंक, प्‍लम रेड और पीच बहुत पसंद किए जा रहे हैं. इस दिन लाल रंग का विशेष महत्‍व होता है. इस दिन अगर आप लाल रंग की ड्रेस या फिर नेलपौलिश को लगा कर उनके हाथों में अपना हाथ डालेगीं तो लाल रंग आपके प्‍यार को दर्शाने में आपकी मदद करेगा. इसलिए अपने नाखूनों में बेरी रेड कलर की नेलपौलिश लगाना न भूलें.

इस दिन आपको लाल रंग की ड्रेस पहननी चाहिए. अगर आप चाहें तो अपने लाल रंग की ड्रेस के साथ सफेद या काला रंग भी मैच कर सकती हैं. कोशिश करें कि इस दिन लाल रंग या उससे मिलती जुलती ही ऐक्सेसरीज पहने.

अब जब बात कपड़ों और मेकअप की हो ही चुकी है तो क्‍यों न आखिर में एक और ब्‍यूटी टिप दे दी जाए. वेलेंटाइन डे के दिन जब आप पूरी तरह से तैयार हो जाएं तब एक भीनी खुशबू वाला इत्र या परफ्यूम लगाना बिल्‍कुल न भूलें. इसको अपने हाथों की कलाई या फिर अपने गले के पास लगाएं और फिर देखें इसका जादू.

तो अब देर किस बात की जल्दी से ये खास टिप्स अपनाएं और और अपने वैलेनटाइन्स डे को और भी ज्यादा खास बनाएं.

 

Valentine’s Day 2024: बनें एक-दूजे के लिए

विवाह के पहले और विवाह के बाद जीने के उद्देश्य अलगअलग प्रकार के होते हैं. विवाह से पहले हम सैल्फ सैंटर्ड लाइफ जीते हैं. विवाह के बाद एकदूजे के लिए जीने का अभ्यास करना ही पतिपत्नी की सफलता का मानदंड होता है. आइए जानते हैं कि हम कैसे स्वस्थ मानसिकता के साथ परिस्थितियों के अनुकूल या प्रतिकूल होने पर दोनों स्थितियों में अपनी सही सोच के साथ जीवन के इस अहम पड़ाव पर स्थिरता और खुशनुमा पारिवारिक माहौल बना कर अपने लाइफपार्टनर के सुखदुख के साथी बनें:

क्या करें

एकदूसरे के लिए पर्याप्त समय सुनिश्चित करें, समय बात सुनने का, समय साथ रहने का, युगलरूप में काम में हाथ बंटाने का. जल्दीबाजी छोड़ कर धैर्य के साथ यह सब करने का पर्याप्त समय होना चाहिए.

जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति  करते हुए टीम भावना से छोटीछोटी बातों को भी ऐंजौय करें.

सभी के साथ रिलेशनशिप को मुसकरा कर उत्साह के साथ जीएं. ऐसा करेंगे तो संपर्क में आने वाले सभी लोग मुसकराहट और उत्साह के साथ पेश आएंगे.

इन शब्दों का इस्तेमाल उचित अवसर पर करते रहें- धन्यवाद, हां, डियर, आप ठीक हैं, क्षमा कीजिए, मैं गलत था, आई एम सौरी आदि.

महीने में कम से कम 1 दिन पूरा समय एकदूसरे के साथ बिताएं. जो दोनों को रुचिकर लगे वैसा कार्यक्रम बना कर उस में समय व्यतीत करें.

जो भी बात अच्छी लगे उस के लिए एकदूसरे से धन्यवाद की अभिव्यक्ति करें.

अपनी बातचीत में हास्य का पुट भरें. यहां तक कि यदि मतभेद हो तो उस का अंत भी हास्य के पुट के साथ करें.

टोटल मेकओवर और ड्रैस एकदूसरे की पसंद के अनुसार हो. इस से एकदूसरे के लिए आकर्षण बढ़ता है.

हमेशा खुश रहने का फैसला करें. पौजिटिव सोच अपना कर अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें.

सामान्य जीवन बिताने के लिए भीड़ में समय बिताने से बचें. सरल तरीके से जीएं. जीवन जटिल न हो तो अच्छा है.

वार्त्तालाप करें वह स्नेह और प्यार की भावना के साथ करें. एकदूसरे को समझने की ईमानदारी से कोशिश करें.

मोनालिसा मिश्रा ने संबंधित विषय पर कई शोधपत्र लिखे हैं जिन का सार संक्षेप में प्रस्तुत है. वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर इस पर ध्यान देना बहुत लाभदायक रहेगा:

अच्छे संवाद और वार्त्तालाप: एकदूसरे से बातें करने में संकोच न करें. बातें कीजिए. एकदूसरें की बात ध्यान से सुनें. सीक्रेट भी शेयर करें. किंतु विवेक के साथ. बातें करते समय आईकौंटैक्ट का भी ध्यान रखें. संवाद और वार्त्तालाप मधुर हो. मुद्दे बना कर क्रोध और झगड़ा न करें: क्रोध झगड़े में आग में घी का काम करता है. जब क्रोध में हों तो संवाद स्थगित कर दें. बातचीत के लिए सौहार्दपूर्ण माहौल का इंतजार करें. एकदूसरे के लिए त्याग की भावाना रखें. मिथ्या भ्रम न पालें कि हर बात आप की मानी जाए. गिव ऐंड टेक की पौलिसी अच्छी पौलिसी है. तनावरहित होने पर सभी बातें उचित नजरिए के साथ ली जा सकती हैं. अपने लाइफपार्टनर को उत्साहित करते रहें. उस के हर अच्छे कार्य की सराहना करें. उस की सहायता करें. क्षमाशील बनें. उस की योग्यता बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयत्न करें. उसे वयस्क रूप में लें. किडिंग से परहेज करें.

क्रिया और प्रतिक्रिया: मानवी रिलेशंस के लेखकों का मत है कि हर व्यवहार और कार्य की प्रतिक्रिया स्वाभाविक होती है, इसलिए प्रतिक्रिया उचित सीमा के भीतर और समय के अनुसार होनी चाहिए. ऐसा न हो अपनी बात मनवाने में आप संबंध बिगाड़ लें. किसी भी कीमत पर संबंध बनाए रखना वैवाहिक जीवन का आधार होता है, यह ध्यान रखें. उचित मानसिकता के साथ शांति बनाए रखें.संबंध में संतुष्टि प्रमुख है: चिंता दीमक की तरह हानिकारक होती है. किसी भी समस्या को आवश्यकता से अधिक तूल न दें. संबंध बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. अपने लाइफपार्टनर का सैल्फ कौन्फिडैंस बनाए रखें. उसे कमजोर बना कर कुछ हासिल नहीं होने वाला है. समयसमय पर विश्वास की अभिव्यक्ति करते रहें. मतभेद की स्थिति में मतभेद न पैदा होने दें. गौतम बुद्ध ने कहा है कि विजयी बनने के लिए दूसरे को हर्ट नहीं करना चाहिए.

परफैक्ट मैच बनने के लिए निम्न सुझाव अमल में लाएं:

विवाह दीर्घकालीन समन्वय और नजदीकी रिश्ता है, जो एकदूसरे की पसंद पर आधारित है. इसे खुले दिलदिमाग से स्वीकारें.

नजरिए को लचीला रखें ताकि पार्टनर के दृष्टिकोण और भावनाओं का आदर कर सकें. ऐसा करने से प्यार पनपता रहेगा. रिश्ता बनाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है.

वैवाहिक संतुष्टि को बढ़ाने के लिए एकदूसरे को इमोशनल सपोर्ट दें ताकि आपसी सूझबूझ से भावनात्मक जुड़ाव बना रहे. इस से कर्तव्यबद्धता और कमिटमैंट जैसे गुणों का विकास होगा.

पार्टनर की अपेक्षाओं पर खरे उतरें. उस की मानसिकता को पहचानें. संदेह द्वारा असंतुष्टि और असुरक्षा की भावना एकदूसरे को न दें.

अपने लाइफपार्टनर के बारे में कोई गलत धारणा न बनाएं. तथ्यों के बिना अर्थपूर्ण बातचीत होना संभव नहीं होता है. महत्त्वपूर्ण डिस्कशन पतिपत्नी अकेले में ही करें. किसी अन्य व्यक्ति से समस्या पर विचारविमर्श न करें. अपनी प्राइवेसी बनाए रखें.

अवास्तविक अपेक्षाएं रखेंगे तो दुख ही मिलेगा. गिव ऐंड टेक की भावना होगी तो अपेक्षाएं अवश्य पूरी होंगी. धैर्य बनाए रखें.

प्रसिद्ध कवि रूप नारायण त्रिपाठी की निम्न पंक्तिया सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रेरक हैं:

जहां पर फूल खिलते हैं उसे उद्यान कहते हैं,
जहां पर रूप जलता है उसे श्मशान कहते हैं,
मगर उद्यान और श्मशान में बस फर्क इतना है,
कि हम उजड़े हुए उद्यान को श्मशान कहते हैं.

अब आप ही फैसला करें कि अपने जीवन को आप ने महकता हुआ उद्यान बनाना है या उन खुशियों से वंचित रहना है जिन के आप सही माने से हकदार हैं.

Valentine’s Day 2024: कठपुतली- शादी के बाद मीता से क्यों दूर होने लगा निखिल?

जैसे ही मीता के विवाह की बात निखिल से चली वह लजाई सी मुसकरा उठी. निखिल उस के पिताजी के दोस्त का इकलौता बेटा था. दोनों ही बचपन से एकदूसरे को जानते थे. घरपरिवार सब तो देखाभाला था, सो जैसे ही निखिल ने इस रिश्ते के लिए रजामंदी दी, दोनों को सगाई की रस्म के साथ एक रिश्ते में बांध दिया गया.

मीता एक सौफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी और निखिल अपने पिताजी के व्यापार को आगे बढ़ा रहा था.

2 महीने बाद दोनों परिणयसूत्र में बंध कर पतिपत्नी बन गए. निखिल के घर में खुशियों का सावन बरस रहा था और मीता उस की फुहारों में भीग रही थी.

वैसे तो वे भलीभांति एकदूसरे के व्यवहार से परिचित थे, कोई मुश्किल नहीं थी, फिर भी विवाह सिर्फ 2 जिस्मों का ही नहीं 2 मनों का मिलन भी तो होता है.

विवाह को 1 महीना पूरा हुआ. उन का हनीमून भी पूरा हुआ. अब निखिल ने फिर काम पर जाना शुरू कर दिया. मीता की भी छुट्टियां समाप्त हो गईं.

‘‘निखिल पूरा 1 महीना हो गया दफ्तर से छुट्टी किए. आज जाना है पर तुम्हें छोड़ कर जाने को मन नहीं कर रहा,’’ मीता ने बिस्तर पर लेटे अंगड़ाई लेते हुए कहा.

‘‘हां, दिल तो मेरा भी नहीं, पर मजबूरी है. काम तो करना है न,’’ निखिल ने जवाब दिया. तो मीता मुसकरा दी.

अब रोज यही रूटीन रहता. दोनों सुबह उठते, नहाधो कर साथ नाश्ता कर अपनेअपने दफ्तर रवाना हो जाते. शाम को मीता थकीमांदी लौट कर निखिल का इंतजार करती रहती कि कब निखिल दफ्तर से आए और कब दो मीठे बोल उस के मुंह से सुनने को मिलें.

एक दिन वह निखिल से पूछ ही बैठी, ‘‘निखिल, मैं देख रही हूं जब से हमारी शादी हुई है तुम्हारे पास मेरे लिए वक्त ही नहीं.’’

‘‘मीता शादी करनी थी हो गई… अब काम भी तो करना है.’’

निखिल का जवाब सुन मीता मुसकरा दी और फिर मन ही मन सोचने लगी कि निखिल कितना जिम्मेदार है. वह अपने वैवाहिक जीवन से बहुत खुश थी. वही करती जो निखिल कहता, वैसे ही रहती जैसे निखिल चाहता. और तो और खाना भी निखिल की पसंदनापसंद पूछ कर ही बनाती. उस का स्वयं का तो कोई रूटीन, कोई इच्छा रही ही नहीं. लेकिन वह खुद को निखिल को समर्पित कर खुश थी. इसलिए उस ने निखिल से कभी इन बातों की शिकायत नहीं की. वह तो उस के प्यार में एक अनजानी डोर से बंध कर उस की तरफ खिंची जा रही थी. सो उसे भलाबुरा कुछ महसूस ही नहीं हो रहा था.

वह कहते हैं न कि सावन के अंधे को सब हरा ही हरा दिखाई देता है. बस वैसा ही हाल था निखिल के प्रेम में डूबी मीता का. निखिल रात को देर से आता. तब तक वह आधी नींद पूरी भी कर चुकी होती.

एक बार मीता को जम्हाइयां लेते देख निखिल बोला, ‘‘क्यों जागती हो मेरे लिए रात को? मैं बाहर ही खा लिया करूंगा.’’

‘‘कैसी बात करते हो निखिल… तुम मेरे पति हो, तुम्हारे लिए न जागूं तो फिर कैसा जीवन? वैसे भी हमें कहां एकदूसरे के साथ बैठने के लिए वक्त मिलता है.’’ मीता ने कहा.

विवाह को 2 वर्ष बीत गए, किंतु इन 2 वर्षों में दोनों रात और दिन की तरह हो गए. एक आता तो दूसरा जाता.

एक दिन निखिल ने कहा, ‘‘मीता तुम नौकरी क्यों नहीं छोड़ देतीं… हमें कोई पैसों की कमी तो नहीं. यदि तुम घर पर रहो तो शायद हम एकदूसरे के साथ कुछ वक्त बिता सकें.’’

जैसे ही मीता ने अपनी दफ्तर की कुलीग नेहा को इस बारे में बताया, वह कहने लगी, ‘‘मीता, नौकरी मत छोड़ो. सारा दिन घर बैठ कर क्या करोगी?’’

मगर मीता कहां किसी की सुनने वाली थी, उसे तो जो निखिल बोले बस वही ठीक लगता था. सो आव देखा न ताव इस्तीफा लिख कर अपनी बौस के पास ले गई. वे भी एक महिला थीं, सो पूछने लगीं, ‘‘मीता, नौकरी क्यों छोड़ रही हो?’’

‘‘मैम, वैवाहिक जीवन में पतिपत्नी को मिल कर चलना होता है, निखिल तो अपना कारोबार दिन दूना रात चौगुना बढ़ा रहा है, यदि पतिपत्नी के पास एकदूसरे के लिए समय ही नहीं तो फिर कैसी गृहस्थी? फिर निखिल तो अपना कारोबार बंद करने से रहा. सो मैं ही नौकरी छोड़ दूं तो शायद हमें एकदूसरे के लिए कुछ समय मिले.’’

बौस को लगा जैसे मीता नौकरी छोड़ कर गलती कर रही है, किंतु वे दोनों के प्यार में दीवार नहीं बनाना चाहती थीं, सो उस ने मीता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

अब मीता घर में रहने लगी. जैसे आसपास की अन्य महिलाएं घर की साफसफाई, साजसज्जा, खाना बनाना आदि में वक्त व्यतीत करतीं वैसे ही वह भी अपना सारा दिन घर के कामों में बिताने लगी. कभी निखिल अपने बाहर के कामों की जिम्मेदारी उसे सौंप देता तो वह कर आती, सोचती उस का थोड़ा काम हलका होगा तो दोनों को आपस में बतियाने के लिए वक्त मिलेगा. उस की दफ्तर की सहेलियां कभीकभी फोन पर पूछतीं, ‘‘मीता, घर पर रह कर कैसा लग रहा है?’’

‘‘बहुत अच्छा, सब से अलग,’’ वह जवाब में कहती.

दीवानी जो ठहरी अपने निखिल की. दिन बीते, महीने बीते और पूरा साल बीत गया. मीता तो अपने निखिल की मीरा बन गई समझो. निखिल के इंतजार में खाने की मेज पर ही बैठ कर ऊंघना, आधी रात जाग कर खाना परोसना तो समझो उस के जीवन का हिस्सा हो गया था.

अब वह चाहती थी कि परिवार में 2 से बढ़ कर 3 सदस्य हो जाएं, एक बच्चा हो जाए तो वह मातृत्व का सुख ले सके. वैसे तो वह संयुक्त परिवार में थी, निखिल के मातापिता भी साथ में ही रहते थे, किंतु निखिल के पिता को तो स्वयं कारोबार से फुरसत नहीं मिलती और उस की मां अलगअलग गु्रप में अपने घूमनेफिरने में व्यस्त रहतीं.

‘‘निखिल कितना अच्छा हो हमारा भी एक बच्चा हो. आप सब तो पूरा दिन मुझे अकेले छोड़ कर बाहर चले जाते हो… मुझे भी तो मन लगाने के लिए कोई चाहिए न,’’ एक दिन मीता ने निखिल के करीब आते हुए कहा.

जैसे ही निखिल ने यह सुना वह उस के छिटकते हुए कहने लगा, ‘‘मीता, अभी मुझे अपने कारोबार को और बढ़ाना है. बच्चा हो गया तो जिम्मेदारियां बढ़ जाएंगी और फिर अभी हमारी उम्र ही क्या है.’’

मीता ने उसे बहुत समझाया कि वह बच्चे के लिए हां कह दे, किंतु निखिल बड़ी सफाई से टाल गया, बोला, ‘‘क्यों मेरा हनीमून पीरियड खत्म कर देना चाहती हो?’’

उस की बात सुन मीता एक बार फिर मुसकरा दी. बोली, ‘‘निखिल तुम बहुत चालाक हो.’’

मगर मीता अकेले घर में कैसे वक्त बिताए हर इंसान की अपनी दुनिया होती है. वह भी अपनी दुनिया बसाना चाहती थी, किंतु निखिल की न सुन कर चुप हो गई और निखिल अपनी दुनिया में मस्त.

एक दिन मीता बोली, ‘‘निखिल, मैं सोचती थी कि मैं नौकरी छोड़ दूंगी तो हमें एकसाथ समय बिताने को मिलेगा, किंतु तुम तो हर समय घर पर भी अपना लैपटौप ले कर बैठे रहते हो या फिर फोन पर बातों में लगे रहते हो.’’

उस की यह बात सुन निखिल बिफर गया. गुस्से में बोला, ‘‘तो क्या घर बैठ कर तुम्हारे पल्लू से बंधा रहूं? मैं मर्द हूं. अपनेआप को काम में व्यस्त रखना चाहता हूं, तो तुम्हें तकलीफ क्यों होती है?’’

मीता निखिल की यह बात सुन अंदर तक हिल गई. मन ही मन सोचने लगी कि इस में मर्द और औरत वाली बात कहां से आ गई.

हां, जब कभी निखिल को कारोबार संबंधी कागजों पर मीता के दस्तखत चाहिए होते तो वह बड़ी मुसकराहट बिखेर कर उस के सामने कागज फैला देता और कहता, ‘‘मालकिन, अपनी कलम चला दीजिए जरा.’’

कभी वह रसोई में आटा गूंधती बाहर आती तो कभी अपनी पसंदीदा किताब पढ़ती बीच में छोड़ती और मुसकरा कर दस्तखत कर देती.

मीता का निखिल के प्रति खिंचाव अभी भी बरकरार था. सो आज अकेले में मुसकुराने लगी और सोचा कि ठीक ही तो कहा निखिल ने. घर के लिए ही तो काम करता है सारा दिन वह, मैं ही फालतू उलझ बैठी उस से.

शाम को जब वह आया तो वह पूरी मुसकराहट के साथ उस के स्वागत में खड़ी थी, लेकिन निखिल का रुख कुछ बदला हुआ था. मीता उस के चेहरे के भाव पढ़ कर समझ गई कि निखिल उस से सुबह की बात को ले कर अभी तक नाराज है. सो उस ने उसे खूब मनाया. कहा, ‘‘निखिल, क्या बच्चों की तरह नाराज हो गए? हम दोनों जीवनपथ के हमराही हैं, मिल कर साथसाथ चलना है.’’

लेकिन निखिल के चेहरे पर से गुस्से की रेखाएं हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं. क्या करती बेचारी मीता. आंखें भर आईं तो चादर ओढ़ कर सो गई.

निखिल अगली सुबह भी उसे से नहीं बोला. घर से बिना कुछ खाए निकल गया.

आज पहली बार मीता का दिल बहुत दुखी हुआ. वह सोचने लगी कि आखिर ऐसा भी क्या कह दिया था उस ने कि निखिल 3 दिन तक उस बात को खींच रहा है.

अब वह घर में निखिल से जब भी कुछ कहना चाहती उस का पौरुषत्व जाग उठता. एक दिन तो गुस्से में उस के मुंह से निकल ही गया, ‘‘क्यों टोकाटाकी करती रहती हो दिनरात?

तुम्हारे पास तो कुछ काम है नहीं…ये जो रुपए मैं कमा कर लाता हूं, जिन के बलबूते पर तुम नौकरों से काम करवाती हो, वो ऐसे ही नहीं आ जाते. दिमाग खपाना पड़ता है उन के लिए.’’

आज तो निखिल ने सीधे मीता के अहम पर चोट की थी. वह अपने आंसुओं को पोंछते हुए बिस्तर पर धम्म से जा पड़ी. सारी रात उसे नींद नहीं आई. करवटें बदलती रही. उसे लगा शायद निखिल ने गुस्से में आ कर कटु शब्द बोल दिए होंगे और शायद रात को उसे मना लेगा. लेकिन इस रात की तो जैसे सुबह ही नहीं हुई. जहां वह करवटें बदलती रही वहीं निखिल खर्राटे भर कर सोता रहा.

अब तो यह खिटपिट उन के रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन गई थी. इसलिए उस ने निखिल से कई बातों पर बहस करना ही बंद कर दिया था. कई बार तो वह उस के सामने मौन व्रत ही धारण कर लेती.

सिनेमाहाल में नई फिल्म लगी थी. मीता बोली, ‘‘निखिल, मैं टिकट बुक करा देती हूं. चलो न फिल्म देख कर आते हैं.’’

‘‘तुम किसी और के साथ देख आओ मीता, मेरे पास बहुत काम है,’’ कह निखिल करवट बदल कर सो गया.

मीता ने उसे झंझोड़ कर बोला, ‘‘किस के साथ देख आऊं मैं फिल्म? कौन है मेरा तुम्हारे सिवा?’’

निखिल चिढ़ कर बोला, ‘‘जाओ न क्यों मेरे पीछे पड़ गई. बिल्डिंग में बहुत औरतें हैं. किसी के भी साथ चली जाओ वरना कोई किट्टी जौइन कर लो… मैं ने तुम्हें कितनी बार बताया कि मुझे हिंदी फिल्में पसंद नहीं.’’

मीता उस की बात सुन एक शब्द न बोली और अपनी पनीली आंखों को पोंछ मुंह ढक कर सो गई. आज मीता को अपने विवाह के शुरुआती महीनों की रातें याद हो आईं. कितनी असहज सी होती थी वह जब नया विवाह होते ही निखिल रात को उसे पोर्न फिल्में दिखाता था. वह निखिल का मन रखने को फिल्म तो देख लेती थी पर उसे उन फिल्मों से बहुत घिन आती थी.

कई बार थके होने का बहाना बना कर सोने की कोशिश भी करती, लेकिन निखिल अकसर उस पर दबाव बनाते हुए कहा करता कि इफ यू टेक इंट्रैस्ट यू विल ऐंजौय देम. वह अकसर जब फिल्म लगाता वह नानुकर करती पर निखिल किसी न किसी तरह उसे फिल्म देखने को राजी कर ही लेता. उस की खुशी में ही अपनी खुशी समझती.

कई बार तो वह सैक्स के दौरान भी वही चाहता जो पोर्न स्टार्स किया करतीं. मीता को लगता क्या यही विवाह है और यही प्यार का तरीका भी? उस ने तो कभी सोचा भी न था कि विवाहोपरांत का प्यार दिली प्यार से इतना अलग होगा, लेकिन वह इन 2 बरसों में पूरी तरह से निखिल के मन के सांचे में ढल तो गई थी, लेकिन इस सब के बावजूद निखिल क्यों उखड़ाउखड़ा रहता है.

मीता को मन ही मन दुख होने लगा था कि जिस निखिल के प्यार में वह पगलाई सी रहती है, उसे मीता की जरा भी फिक्र नहीं शायद… माना कि पैसा जरूरी है पर पैसा सब कुछ तो नहीं होता. कल तक हंसमुख स्वभाव वाले निखिल के बरताव में इतना फर्क कैसे आ गया, वह समझ ही न पाई.

निखिल अपने लैपटौप पर काम करता तो मीता उस पर ध्यान देने लगी. उस ने थोड़ा से देखा तो पाया कि वह तो अपने कालेज के सहपाठियों से चैट करता.

एक दिन उस से रहा न गया तो बोल पड़ी, ‘‘निखिल, मैं ने तुम्हारा साथ पाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी, पर तुम्हें मेरे लिए फुरसत नहीं और पुराने दोस्तों से चैट के लिए फुरसत है’’

निखिल तो जैसे गुस्से में आगबबूला हो उठा. चीख कर बोला, ‘‘जाओ फिर से कर लो नौकरी… कम से कम हर वक्त की बकबक से पीछा तो छूटेगा.’’

यह सुन मीता बोली, ‘‘तुम ने ही कहा था न मुझे नौकरी छोड़ने के लिए ताकि हम दोनों साथ में ज्यादा वक्त बिता सकें, लेकिन तुम्हें तो शायद मेरा साथ पसंद ही नहीं… पत्नी जो ठहरी… और जब मुझे नौकरी छोड़े 2 वर्ष बीत गए तो तुम कह रहे हो मैं फिर शुरू कर दूं ताकि तुम आजाद रहो.’’

मीता निखिल के बरताव से टूट सी गई थी. सारा दिन इसी उधेड़बुन में लगी रही कि उस की गलती क्या है? आज तक उस ने वही किया जो निखिल ने चाहा. फिर भी निखिल उसे क्यों ठुकरा देता है?

अब मीता अकसर निखिल के लैपटौप पर नजर रखती. कई बार चोरीछिपे उस का लैपटौप भी देखती. धीरेधीरे उस ने समझ लिया कि वह स्वयं ही निखिल के बंधन में जबरदस्ती बंधी है, निखिल तो किसी तरह का बंधन चाहता ही नहीं.

एक पुरुष को जीवन में सिर्फ 3 चीजों की ही तो जरूरत होती है- अच्छा खाना, अच्छा पैसा और सैक्स, जिन में खाना तो वह बना ही देती है वरना बड़ेबड़े रैस्टोरैंट तो हैं ही जिन में वह अपने क्लाइंट्स के साथ अकसर जाता है. दूसरी चीज है पैसा जो वह स्वयं कमा ही रहा है और पैसे के लिए तो उलटा मीता ही निखिल पर निर्भर है. तीसरी चीज है सैक्स. वैसे तो मीता उस के लिए जब चाहे हाजिर है, आखिर उसे तो पत्नी फर्ज निभाना है. फिर भी निखिल को कहां जरूरत है मीता की.

कितनी साइट्स हैं जहां न जाने कितनी तरह के वीडियो हैं, जिन में उन छरहरी पोर्न स्टार्स को देख कर कोई भी उत्तेजित हो जाए. उस के पास तो मन बहलाने के पर्याप्त साधन हैं ही. कहने को विवाह का बंधन प्रेम की डोर से बंधा है, लेकिन हकीकत तो यह है कि यह जरूरत की डोर है, जो इस रिश्ते को बांधे रखती है या फिर बच्चे जो स्वत: ही इस रिश्ते में प्यार पैदा कर देते हैं जिन के लिए निखिल राजी नहीं.

उदास सी खिड़की के साथ बने प्लैटफौर्म पर बैठी थी कि तभी घंटी बजी. उस ने झट से अपने बालों को आईने में देख कर ठीक किया. फिर खुद को सहज करते हुए दरवाजा खोला. सामने वाले फ्लैट की पड़ोसिन अमिता दरवाजे पर थी. बोली, ‘‘मेरे बच्चे का पहला जन्मदिन है, आप सभी जरूर आएं,’’ और निमंत्रणपत्र थमा गई.

अगले दिन मीता अकेली ही जन्मदिन की पार्टी में पहुंच गई. वहां बच्चों के लिए पपेट शो वाला आया था. बच्चे उस का शो देख कर तालियां बजाबजा कर खुश हो रहे थे.

पपेट शो वाला अपनी उंगलियों में बंधे धागे उंगलियों से घुमाघुमा कर लपेटखोल रहा था जिस कारण धागों में कभी खिंचाव पैदा होता तो कभी ढील और उस के इशारों पर नाचती कठपुतली, न होंठ हिलाती न ही मन की करती, बस जैसे उस का मदारी नचाता, नाचती.

आज मीता को अपने हर सवाल का जवाब मिल गया था. वह निखिल के लिए एक कठपुतली ही तो थी. अब तक दोनों के बीच जो आकर्षण और खिंचाव महसूस करती रही, वह उस अदृश्य डोर के कारण ही तो था, जिस से वह निखिल के साथ 7 फेरों की रस्म निभा बंध गई थी और उस डोरी में खिंचाव निखिल की पसंदनापसंद का ही तो था. वह नादान उसे प्यार का आकर्षण बल समझ रही थी. विवाहोपरांत वह निखिल के इशारों पर नाच ही तो रही थी. निखिल ने तो कभी उस के मन की सुध ली ही नहीं.

मीता ने गर्दन हिलाई मानो कह रही हो अब समझी निखिल, अगले दिन उस ने पुराने दफ्तर में फोन पर अपनी बौस से बात की. बौस ने कहा, ‘‘ठीक मीता, तुम फिर से दफ्तर आना शुरू कर सकती हो.’’ मीता अपनी राह पर अकेली चल पड़ी.

Valentine’s Day 2024: इस वैलेंटाइन दिखना चाहती हैं सबसे खास, तो फौलो करें ये टिप्स

वैलेंटाइन वीक आते ही पार्टियों का दौर शुरू हो गया है. आपने इस वीक में हर दिन कुछ अलग करने का सोचा होगा. लेकिन क्या खुद पर ध्यान दिया है? अगर आपने अभी तक अपने लुक और मेकअप को लेकर कोई तैयारी नहीं की है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. ये टिप्स आपकी इस परेशानी को चुटकियों में दूर कर देंगे.

त्वचा को करें मॉयश्चराइज

मेकअप की शुरुआत सबसे पहले प्राइमर के साथ करें. इससे आपकी फाइन लाइन्स, ओपन पोर्स और पिट्स भर जाएंगे.

अपनी त्वचा को मॉयश्चराइज करने के लिए और फाउंडेशन के तौर पर टिंटिड मॉयश्चराइजर लगाएं. त्वचा पर यदि कोई स्कॉर्स हैं तो उसे कंसीलर की मदद से कंसील कर लें.

गोरे मुखड़े पर पिंक कलर का ब्लशऑन इस्तेमाल करें और यदि सांवली हैं तो आप पर पीच शेड का ब्लशर बहुत अच्छा लगेगा. नाक के दोनों साइड, चीक्स बोंस और डबल चिन को छुपाने के लिए डार्क ब्राउन शेड के ब्लशऑन से कॉन्टोरिंग कर लें. चीक्स बोन्स पर हाईलाइटर यूज करें.

आंखों का मेकअप हो ऐसा

आंखों को डीप सेक्सी स्मोकी लुक दें. वैसे तो अभी तक स्मोकी आई-मेकअप ब्लैक और ग्रे शेड से ही किया जाता रहा है, लेकिन आजकल इसमें बहुत सारे कलरफुल शेड्स का भी इस्तेमाल होने लगा है. ड्रेस से कॉन्ट्रास्ट ब्राइट शेड्स जैसे हॉट पिंक, सी-ग्रीन को आईज के ऊपर और इनर कॉर्नर पर लगाएं और फिर ब्लैक कलर से डीप सेट करके स्मज कर लें. इसके अलावा आंखों के ऊपर जेल लाइनर लगाकर ब्रश से स्मज कर लें.

पलकों पर आर्टीफिशियल आईलैश लगाना इस समय बेहद हिट है, जिन्हें लगाकर आप अपनी पलकों को ज्यादा घना व खूबसूरत दिखा सकती हैं. इन पलकों को कलर से कर्ल करके मसकारा की कोट लगाएं. ये आपकी आंखों को सेक्सी व सेंशुयल लुक देगा.

आंखों के अंदर काजल की बजाय व्हाइट पेंसिल लगाएं और ऑउटर लाइन पर जैल लाइनर लगाकर स्मज कर लें, इससे आंखें ज्यादा बड़ी दिखेंगी.

लिप्स को दें ग्लैमरस लुक

स्मोकी लुक के साथ लिप्स को न्यूड ही रखें और उन्हें बबल गम पिंक या पीच शेड से सजाएं. इसके साथ ही लिप शेड लगाने के बाद लिप प्लमर जरूर यूज करें, क्योंकि इससे लिप्स बड़े व पॉउटी नजर आएंगे.

हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल छोटे हैं और आपको वेस्टर्न ड्रेस पहननी है, तो बॉब कट स्टाइल कैरी करें. यह परफेक्ट और एवरग्रीन हेयरकट है. इसमें आगे के लंबे बाल चिन लेंथ तक होते हैं और इसमें साइड पार्टिंग बहुत एट्रैक्टिव लगती है. कूल, बिंदास, स्लिम और टॉल लड़कियों के लिए यह एक परफेक्ट हेयर स्टाइल है.

माथे के पास और साइड के बालों को लंबा रखें और पीछे के बालों को छोटा. सेक्सी लुक के लिए बालों को मेसी लुक दें और साइड बन बनाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें