अभिमन्यु-अक्षरा के बीच आएगा नया शख्स, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हुई नई एंट्री

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी इन दिनों फैंस को पसंद आ रही है, जिसके चलते शो एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में अनुपमा को टक्कर देता नजर आ रहा है. हालांकि मेकर्स सीरियल को और भी दिलचस्प बनाने के लिए शो में अभिमन्यू अक्षरा की लाइफ में नए शख्स की एंट्री करवाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अक्षरा और अभि के बीच होगी गलतफहमी

अब तक आपने देखा कि अभिमन्यू और अक्षरा को पार्टी में जाने का न्योता मिलता है है, जिसके चलते दोनो पार्टी में पहुंचते हैं. हालांकि इस बीच दोनों के बीच गलतफहमी होती है कि वह पार्टी में नहीं आए. लेकिन ये गलतफहमी भी जल्द ही दूर हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mihika (@mihika_498)

नया शख्स की पड़ेगी अक्षरा पर नजर

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नील, अभिमन्यू और अक्षरा की लड़ाई को सुलझाने की कोशिश करेगा. हालांकि आरोही इन सबसे दूर ही रहेगी. इसी के साथ अक्षरा देखेगी कि अभिमन्यू पर सभी लड़कियों की नजर होगी, जिसके चलते उसे जलन महसूस होगी. इसके अलावा आप देखेंगे कि पार्टी में अभिमन्यू और अक्षरा साथ में डांस करेंगे. जहां अस्पताल में इमरजेंसी के कारण अभिमन्यू को जाना पड़ेगा और अक्षरा पार्टी में अकेली रह जाएगी. इसी के साथ एक शख्स अक्षरा के बारे में पूछता है कि वह कौन है, जिसके चलते उसे पता चलता है कि बिड़ला अस्पताल की फिजियोथैरेपिस्ट है, जिसे सुनकर वह खुश होता दिखेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umi (@uma.642021)

अक्षरा-अभिमन्यू के बीच आएगा ये शख्स!

खबरों की मानें तो नया शख्स अक्षरा से दोस्ती करने की कोशिश करेगा, जिससे अभिमन्यू को जलन होगी. वहीं नया शख्स अक्षरा और अभिमन्यू के रिश्ते के बीच आने की कोशिश करता नजर आएगा. हालांकि अभी नए शख्स का खुलासा नहीं हुआ है कि वह कौन है. लेकिन दर्शक जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

YRKKH: Akshara को देख फैंस को आई ‘नायरा’ की याद, ब्राइडल लुक वायरल

टीवी के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की जोड़ियां फैंस के बीच छाई रहती हैं. चाहे वह अक्षरा-नैतिक (Hina Khan- Karan Mehra) हो या कार्तिक-नायरा (Mohsin Khan- Shivangi Joshi) और या फिर अभिमन्यू और अक्षरा (Harshad Chopra-Pranali Rathod). हर जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज करती है. वहीं इन दिनों #AbhiRa की शादी का ट्रैक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि मेकर्स इस ट्रैक को शाही बनाने में लाखों बहा रहे हैं. इसी बीच अक्षरा का वेडिंग लुक देखकर फैंस को नायरा यानी शिवांगी जोशी की याद आ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 अक्षरा को देख फैंस को आई नायरा की याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhira2520

जल्द ही अक्षरा औऱ अभिमन्यू की शादी होने वाली है. वहीं दुल्हन की मंडर में एंट्री भी हो गई है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें ब्राइडल लुक में अक्षरा एंट्री करते हुए नजर आ रही है. हालांकि अक्षरा को देखते ही फैंस को नायरा के वेडिंग लुक की याद आ गई है, जिसके चलते फैंस सोशलमीडिया पर दोनों की फोटोज का कोलाज बनाकर वायरल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHIVIN 🤍 (@fandom.kaira.shivin)

डायमंड जड़ा है अक्षरा का लहंगा

शाही वेडिंग की तरह इस बार मेकर्स ने अक्षरा के वेडिंग लुक पर भी काफी खर्चा किया है. दरअसल, खबरों की मानें तो अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ का सीरियल में ब्राइडल लहंगा हीरों से जड़ा हुआ है. वहीं इसकी कीमत 2 लाख 35 हजार बताई जा रही है. अक्षरा के ये राजपूताना लुक से लेकर जयपुर में शाही वेडिंग पर मेकर्स ने काफी खर्चा किया है.

दुपट्टा है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fanpage💫💫 (@abhira.x.cafe)

अक्षरा के लुक के बात करें तो अमेरिकन डायमंड से जड़े लहंगे की चुनरी में #Abhi Ki Akhsu लिखा हुआ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सोशलमीडिया पर अक्षरा की एंट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर काफी पसंद आ रही है.

बता दें, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में आरोही, अभिमन्यू की शादी की रस्मों में शामिल होती नजर आ रही है. हालांकि देखना होगा कि क्या बिना किसी मुसीबत के दोनों की शादी हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: 42 की उम्र में भी कम नही हुआ ‘पुरानी कोमोलिका’ का जलवा

अशनूर कौर के18th बर्थडे पार्टी पर कुछ इस लुक में पहुंची TV हसीनाएं

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की छोटी नायरा से लेकर पटियाला बेब्स से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर हाल ही में 18 साल की हो गई हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. वहीं अपने बर्थडे पर खुद को दिए गिफ्ट की चर्चा सोशलमीडिया पर हो रही है. दरअसल, एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र में खुद की कमाई से 45 लाख की महंगी गाड़ी खरीदी है. हालांकि इस हम अशनूर की कमाई या गाड़ी की नहीं बल्कि उनकी बर्थडे पार्टी की बात करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अशनूर का बर्थडे में खास था अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

हाल ही में एक्ट्रेस अशनूर कौर ने अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसमें उनकी फैमिली के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री की हसीनाएं भी नजर आईं. वहीं एक से बढ़कर एक लुक में एक्ट्रेसेस के जलवे देखने को मिले. फैंस को एक्ट्रेसेस के लुक्स बेहद खूबसूरत लगे. वहीं बर्थडे गर्ल के लुक की बात करें तो पिंक कलर के गाउन में अशनूर बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं. फैंस उनके इस लुक पर फिदा हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

शिवांगी जोशी भी आईं नजर

अशनूर कौर की बर्थडे पार्टी में कई टीवी सितारे नजर आए, जिनमें एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम भी शामिल है. ब्लैक कलर के आउटफिट में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक फ्लौंट करती दिखीं. वहीं बाकी सितारो की बात करें तो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा एक्ट्रेस कनिका मान भी हौट लुक में नजर आईं. ब्लैक कलर की औफ शोल्डर ड्रैस में कनिका मान अपने हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charrul Malik (@charulmalik)

बता दें, एक्ट्रेस अशनूर कौन कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और पटियाला बेब्स में अपने रोल के लिए आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं और अक्सर सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- YRKKH: अक्षरा-अभिमन्यू की शादी के बाद वायरल हुआ Shivangi Joshi का साड़ी लुक

YRKKH: अक्षरा-अभिमन्यू की शादी के बाद वायरल हुआ Shivangi Joshi का साड़ी लुक

स्टार प्लस के हिट सीरियल्स में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) आए दिन सुर्खियों में रहता है. जहां शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के नये सोशलमीडिया अपडेट ने फैंस का चैन चुरा लिया है. दरअसल, एक्ट्रेस के नए पोस्ट को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह अक्षरा और अभिमन्यू की शादी का हिस्सा बनने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

साड़ी में एक्ट्रेस को देख फैंस हुए दिवाने

हाल ही में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने खूबसूरत साड़ी में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने फैंस को जल्दी ही एक सरप्राइज देने की बात कही है. वहीं सोशलमीडिया पर ये फोटो शेयर करते ही फैंस कयास लगाने लग गए हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यू और अक्षरा की शादी में शामिल होंगी. दरअसल, फोटो में एक्ट्रेस का लुक बड़ी उम्र की महिला जैसा है, जिसके चलते फैंस का कहना है कि वह शो में नजर आने वाली हैं. हालांकि अभी तक किसी भी तरह की औफिशियल अनाउंसमेंट या सीरियल के सेट से फोटो नहीं आई हैं.

वीडियो भी की शेयर

साड़ी के अलावा एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपनी एक वीडियो भी फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह ग्रीन कलर के शरारा में नजर आ रही हैं. वहीं अपनी वीडियो में वह लोकेशन की झलक भी दिखाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस फिदा हो रहे हैं और उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है या फिर किसी और सीरियल में एक्टर मोहसिन खान के साथ काम करने की गुजारिश कर रहे हैं.

बेहद बदल चुकी हैं शिवांगी

ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने के बाद से एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का लुक काफी बदल चुका है. वह जहां नए-नए लुक फैंस के साथ शेयर करती हैं तो वहीं इंडियन से ज्यादा वेस्टर्न अवतार में फैंस का दिल जीतती हैं.

ये भी पढ़ें- इन 6 Celebs ने नहीं पहना शादी में Sabhyasachi का लहंगा, पढ़ें खबर

Yeh Rishta…की Mohena Kumari की हुई गोदभराई, देखें फोटोज

टीवी के पौपुलर सीरियल्स में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सितारे शो को अलविदा कहने के बाद भी सुर्खियों में रहते हैं. वहीं फैंस भी उनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं. इसी बीच अपनी प्रैग्नेंसी के चलते सुर्खियों में चल रहीं कीर्ति के रोल में नजर आ चुकीं मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) के बेबी शॉवर की फोटोज वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना कुमारी सिंह की गोदभराई की झलक…

इमोशनल हुईं मोहेना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amey Mehta (@mehtaamey)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली मोहेना सिंह ने हाल ही में अपनी प्रैग्नेंसी का खुलासा किया था, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी गोदभराई यानी बेबी शॉवर (Mohena Kumari Baby Shower) की फोटोज और इमोशनल होते हुए वीडियो शेयर की हैं. दरअसल, वीडियो में मोहेना के पति सुयश रावत उन्हें सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर वह इमोशनल होती हुईं दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

ये भी पढ़ें- Anupamaa Prequal: काव्या नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस होगी वनराज की प्रेमिका

मिला खूबसूरत सरप्राइज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

एक्ट्रेस मोहेना के परिवार और दोस्तों ने मिलकर गोदभराई का सेलिब्रेशन मनाया था, जिसमें वह मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि वह इस दौरान इमोशनल भी हुईं. वहीं एक्ट्रेस ने पूरे परिवार के साथ मिलकर केक भी काटा. इन फोटोज और वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस और दोस्तों का शुक्रिया भी अदा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

एक्टिंग को कह चुकी हैं अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

राजकुरामी मोहेना कुमारी सिंह ने साल 2019 में उत्तराखंड के कैबिनट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से शादी की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी और एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का ऐलान किया था. हालांकि वह सोशलमीडिया और अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस के साथ जुड़ी हुई रहती हैं.

ये भी पढ़ें- वजन बढ़ने पर ट्रोल हुईं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू तो दिया ये जवाब

Anupama से लेकर अक्षरा तक, ITA अवौर्ड्स में दिखा एक्ट्रेसेस का जलवा

बौलीवुड हो या टीवी हसीनाएं, इन दिनों फैशन का जलवा हर कहीं देखने को मिलता है. सीरियल की दुनिया से लेकर रियल लाइफ तक एक्ट्रेसेस का फैशन सुर्खियों में रहता है. इसी बीच हाल ही में हुए एक अवौर्ड शो में टीवी हसीनाओं का फैशन देखने को मिला. जहां अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने इंडियन अवतार में फैंस का दिल जीता तो वहीं अक्षरा के रोल में नजर आने वाली प्रणाली ठाकुर ने वेस्टर्न लुक में सुर्खियां बटोरी. आइए आपको दिखाते हैं अवौर्ड नाइट में कैसा था टीवी हसीनाओं का अवतार…

अनुपमा ने जीता फैंस का दिल


हाल ही में हुए आईटीए अवौर्ड्स में अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक खिताब अपने नाम किया. वहीं लुक की बात करें तो वह ब्लैक और डार्क ग्रीन कलर के लहंगे में पहुंची, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. वहीं उनके लुक की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 44 साल की उम्र में Anupama की Rupali Ganguly का ट्रांसफौर्मेंशन, देखें फोटोज

मौर्डन अंदाज में दिखीं अक्षरा

अनुपमा के अलावा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा यानी प्रणाली ठाकुर भी इस अवौर्ड शो में पहुंची. जहां वह वेस्टर्न अंदाज में नजर आईं. औफ शोल्डर टौप के साथ वाइट पैंट को गाउन जैसा लुक देकर प्रणाली बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

हिना खान का दिखा हौट अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

इसके अलावा एक्ट्रेस हिना खान भी अवौर्ड शो में हौटनेस के जलवे बिखेरती नजर आईं. ब्लैक कलर के औफ शोल्डर वाले आउटफिट में हिना खान का अंदाज बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं सोशलमीडिया पर फैंस उनके लुक की तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं.

बबीता जी भी नहीं रहीं पीछे

इसी के साथ तारक मेहता का उलटा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता भी जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ पहुंची. इस दौरान वह वाइट थाई स्लिट गाउन में नजर आईं. इस लुक में बबीता जी बेहद एलीगेंट लग रही थीं. वहीं फैंस उनके इस लुक को निहारते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- लहंगे में शरमाती दिखीं Sapna Choudhary, फैंस दे रहे हैं ये रिएक्शन

Shivangi Joshi के कारण Mohsin Khan के पैर पर गिरा डंबल! देखें वीडियो

टीवी की पौपुलर जोड़ियों में से एक एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) की जोड़ी आए दिन सुर्खियों में रहती है. जहां बीते दिन दोनों का सॉन्ग ‘तेरी अदा’ (Teri Ada) रिलीज होने के चलते फैंस तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दोनों का एक Behind The Scene वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं मोहसिन-शिवांगी के वायरल वीडियो की झलक….

मोहसिन शिवांगी ने शेयर किया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

‘तेरी अदा’ (Teri Ada) गाने की रिलीज के बीच शूटिंग का एक BTS (Behind The Scene) वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें मोहसिन खान और शिवांगी जोशी नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों ने फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो शेयर किया है, जिसमें मोहसिन खान छत पर एक्सरसाइज करते हैं. जहां पर शिवांगी जाकर उन्हें डराती हैं. इसी कारण मोहसिन चौंक जाते हैं और उनके हाथ से डंबल छूटकर पैर पर गिर जाता है. हालांकि ये दोनों के वीडियो का एक सीन होता है, जिसके कारण दोनों एक्टिंग करते नजर आते हैं. वहीं वीडियो को शेयर करते हुए  मोहसिन खान ने मजेदार कैप्शन लिखते हैं “ये रहा BTS ‘तेरी अदा’. शुक्र है कि डंबल लगा नहीं.”

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम मोहेना कुमारी, मोहसिन-शिवांगी ने दी बधाई

गाना हुआ रिलीज

गाने की बात करें तो तेरी अदा गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा कार्तिक की ये जोड़ी काफी लंबे समय बाद साथ देखने को मिली हैं, जिस पर फैंस प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. वहीं यूट्यूब पर गाना टौप 5 ट्रैंडिंग वीडियो में नजर आ रही हैं और इस वीडियो को 41,56,373 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा-कार्तिक की जोड़ी में फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेताब नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- Anupama और अनुज की हुई नोकझोंक तो मालविका ने कही गुलछर्रे उड़ाने की बात

अनुज संग वेलेंटाइन मनाएगी Anupama तो मालिनी लेगी Imlie की जान, सीरियल्स में आएगा ट्विस्ट

Star Plus के सीरियल इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां अनुपमा (Anupama) की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं इमली (Imlie) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आने को तैयार है, जो दर्शकों को हैरान करने वाला है. आइए आपको बताते हैं आपके फेवरेट सीरियल्स (Star Plus Serial Update) की कहानी में क्या होगा आगे…

अनुपमा मनाएगी वैलेंटाइन

सीरियल अनुपमा (Anupama) में अनुज टूटता हुआ नजर आ रहा है. वहीं वनराज, मालविका के जरिए कपाड़िया बिजनेस पर अपना हक जमाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को फैमिली ड्रामे की बजाय रोमांस नजर आने वाला है. दरअसल, सीरियल में नंदिनी-समर, अनुज-अनुपमा और वनराज-काव्या वेलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि तोषू और किंजल के बीच की दूरियां बढ़ने वाली हैं. इसी बीच अनुपमा, अनुज से अपने प्यार का इजहार भी करने वाली है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: साल 2022 में शादी के बाद पहला वैलेंटाइन मनाएंगे ये 10 कपल, पढ़ें खबर

खतरे में पड़ेगी इमली की जान

सीरियल इमली (Imlie) में आर्यन को अपने प्यार का एहसास होता नजर आ रहा है. वहीं मालिनी को अपने प्लान का खुलासा होने का डर लगा हुआ है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली को सबक सिखाने के लिए वह उसे जान से मारने की कोशिश करेगी. दरअसल, मालिनी, इमली के कमरे में जहरीली धुआं छोड़ देगी, जिससे कि इमली बेहोश हो जाएगी और उसकी जान खतरे में पड़ जाएगी. हालांकि आर्यन उसे बचाने की कोशिश करता नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@sumbul_touqer)

अक्षरा-अभिमन्यू के बीच आएंगी दूरियां

इसके अलावा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अनिशा के चलते अक्षरा-अभिमन्यू के बीच दूरियां बढ़ने वाली है. दरअसल, कायरव पूरे परिवार को बताएगा कि अनिशा उसकी एक्स गर्लफ्रेंड है, जिसके बाद बहन की आंखों में आंसू देखकर अभिमन्यू गुस्से में कायरव का कौलर पकड़ लेगा. लेकिन अक्षरा बीच में आकर उसे रोकने की कोशिश करती नजर आएगी, जिसके चलते दोनों के बीच दूरियां देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद देर रात यूं मिले Tejasswi -Karan, दोस्त ने किया Teju का गृहप्रवेश

DDLJ के राज और सिमरन बने मोहसिन और शिवांगी, रोमांटिक फोटोज वायरल

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कार्तिक और नायरा के रोल में मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) फैंस के दिल में जगह बना चुके हैं. वहीं दोनों की कैमेस्ट्री दोबारा देखने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं मोहसिन और शिवांगी ने इस बार अपने फैंस को तोहफा देने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

साथ नजर आएंगे मोहसिन-शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

मोहसिन और शिवांगी के साथ में प्रोजेक्ट करने को लेकर कई खबरें आती हैं. हालांकि दोनों इन खबरों को अफवाह बताते हैं. लेकिन इस बार ये कपल नए प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आने वाले हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी जल्द ही तेरी अदा (Teri Ada Song) नाम के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग की फोटोज वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama के साथ एक घर में रहेगा अनुज, शाह परिवार को भड़काएगा वनराज

शाहरुख-काजोल बनें मोहसिन शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by INAYAT 💓 (@inayat_mominion)

खबरों की मानें तो मोहसिन खान और शिवांगी जोशी इन दिनों अपने इस नए गाने की शूटिंग में बिजी हैं. गाने के सेट से शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें दोनों शाहरुख और काजोल की तरह पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, फोटोज में मोहसिन सरसों के खेत में नजर आ रहे शिवांगी जोशी संग DDLJ के शाहरुख और काजोल की तरह पोज दे रहे हैं, जिसे देखकर फैंस दोनों को टीवी के शाहरुख-काजोल बताते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vanshika luv shivi (@shivinn_edits)

बता दें, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का गाना तेरी अदा का टीजर वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाला है, जिसकी अनाउंसमेंट खुद शिवांगी जोशी और मोहसिन खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर किस बात से नाराज हैं Mithun Chakraborty, पढ़ें खबर 

Balika Vadhu 2 की ‘आनंदी’ ने दिखाईं अदाएं, Shivangi Joshi पर फैंस ने लुटाया प्यार

टीवी के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से घर घर में पहचान बनाने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों कलर्स के सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) में आनंदी के किरदार में फैंस का दिल जीत रही हैं. नायरा से अलग आनंदी के रोल में शिवांगी धमाल मचा रही हैं. इसी बीच शिवांगी जोशी ने अपना नया अवतार शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी जोशी की लेटेस्ट फोटोज…

शिवांगी ने शेयर किया नया लुक

हाल ही में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने नए टीवी सीरियल बालिका वधू 2 की आनंदी बनकर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दरअसल, शिवांगी जोशी ने मल्टीकलर लहंगा कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक के साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. वहीं फैंस शिवांगी जोशी का ये नया लुक देखकर फोटोज पर जमकर कमेंट पर तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande Wedding: मेहंदी से लेकर सगाई तक, हर फंक्शन में दिखा अंकिता का खूबसूरत अंदाज

आनंदी बनकर आनंद संग शरमाईं शिवांगी

इसके अलावा हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपने आनंदी के नए रोल में आनंद संग कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद सिंपल. लेकिन खूबसूरत लग रही थीं. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया था. वहीं बालों में गुलाब लगाए वह शरमाते हुए पोज देती नजर आईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sʜɪᴠɪ✨ (@_shivangixlove)

सीरियल की बात करें तो इन दिनों शिवांगी जोशी के सीरियल बालिका वधू 2 में इन दिनों आनंदी कौलेज जाती नजर आ रही हैं. वहीं आनंद, आनंदी की मदद कर सके. लेकिन आनंदी की जिंदगी में परेशानियां आती जा रही हैं. इसी बीच खबरें थीं कि सीरियल में मोहसिन खान की एंट्री भी होने वाली है. हालांकि अभी तक कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नही हुई हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद बदला Nusrat Jahan का अंदाज, फैंस कर रहे हैं तारीफें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें