Holi Special: घर पर ही बनाएं इंस्टेंट दही बड़ा मिक्स

आजकल बाजार में इडली, डोसा, भजिया, पकोड़ा, केक, जैसे अनेकों खाद्य पदार्थों का इंस्टेंट मिक्स उपलब्ध है, इंस्टैंट अर्थात तुरन्त यानी ऐसा मिक्स जिससे आप जब सोचें तब मनचाही डिश बना लें. ऐसा ही इंस्टेंट मिक्स है दही भल्ला का . दही भल्ला अथवा दही बड़ा बनाने के लिए जहां एक दिन पहले से सोचकर दाल भिगोकर पीसनी पड़ती है वहीं इंस्टैंट मिक्स से आप चुटकियों में बिना दाल भिगोए चुटकियों में दही बड़ा बना लेतीं हैं. यही नहीं आप इस मिक्स को एयरटाइट जार में भरकर एक माह तक आसानी से प्रयोग कर सकतीं हैं.

यदि आप इसे फ्रिज में रखतीं हैं तो यह दो माह तक भी खराब नहीं होता. इस इंस्टेंट मिक्स से आप केवल दही भल्ला ही नहीं बल्कि मूंगलेट, मूंग चीला, मूंग उत्तपम, मूंग के कोफ्ते भी मिनटों में बना सकेंगी. बाजार में मिलने वाले इंस्टेंट मिक्स की अपेक्षा घर में बनाने से यह सस्ता तो पड़ता ही है साथ ही बिना किसी प्रिजर्वेटिव के बनाये जाने से हैल्दी भी रहता है. आप होली के लिए अभी से दही भल्ला इंस्टेंट मिक्स बनाकर रखें और होली से एक दिन पूर्व झटपट बना लें. तो आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे तैयार कर सकतीं हैं-

कितने लोंगों के लिए 8
बनने में लगने वाला समय 20 मिनट
मील टाइप वेज

सामग्री

धुली मूंग की दाल 3/4 कप
धुली उड़द दाल 1/4 कप
हींग चुटकी भर
जीरा 1/4 टीस्पून
दरदरी काली मिर्च 1/4 टीस्पून
नमक 1/2 टीस्पून

ये भी पढ़ें- Holi Special: घर पर ही बनाएं शानदार कोको स्प्रैड

विधि

मूंग और उड़द दाल को साफ पानी से दो बार धोकर साफ सूती कपड़े पर 30 मिनट के लिए फैला दें ताकि पानी सूख जाए. अब दोनों दालों को एक पैन में मंदी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. जब दाल हल्की सुनहरे रंग की हो जाये तो गैस बंद कर दें. ठंडा हो जाने पर दोनों दालों को मिक्सी में फाइन पाउडर फॉर्म में पीस लें. तैयार पाउडर को एक बाउल में डालकर जीरा, हींग, नमक और काली मिर्च अच्छी तरह मिलाएं. तैयार इंस्टेंट मिक्स को एयरटाइट जार में भरकर रखें और इच्छानुसार प्रयोग करें.

कैसे बनाएं दही भल्ला

जब भी आप दही भल्ला बनाना चाहें तो एक कप इंस्टेंट मिक्स में 1 कप पानी धीरे धीरे मिलाकर गाढ़ा बैटर तैयार करें. 10 मिनट तक ढककर रखें. 1 छोटी गांठ किसा अदरक और 4 कटी हरी मिर्च मिलाकर एक ही दिशा में बैटर के हल्का होने तक फेंटे और गरम तेल में मद्धिम आंच पर सुनहरा होने तक तलकर नमक मिले गरम पानी डालें. निचोड़कर दही और मनचाही चटनियां डालकर सर्व करें.
इसी प्रकार उत्तपम, मूंगलेट और चीला बनाने के लिए पानी में इंस्टैंट मिक्स और मनचाही सब्जियां और मसाले डालें और झटपट बनाएं.

ये भी पढ़ें- Holi Special: घर की बची नमकीन से बनाएं स्वादिष्ट मसाला समोसा

Holi Special: घर पर ही बनाएं शानदार कोको स्प्रैड

चॉकलेट बच्चों का प्रिय खाद्य पदार्थ है. आजकल तो आइसक्रीम, केक से लेकर परांठा, लड्डू, बर्फी, समोसा, कचौरी जैसे देशी व्यंजनों में भी चॉकलेट फ्लेवर दिया जाने लगा है. बच्चे, बड़े सभी की पसन्द को देखते हुए आज बाजार में विभिन्न ब्रांड के चॉकलेट सॉस, चॉकलेट मिल्क और चॉकलेट स्प्रैड की भरमार है. कोको या चॉकलेट स्प्रैड का प्रयोग रोटी, परांठा, पूरी और ब्रेड पर चाकू से फैलाकर किया जाता है. बाजार में 100 ग्राम कोको स्प्रैड की कीमत लगभग 150 रुपये पड़ती है इसलिए आज हम इसे घर पर ही बनाएंगे जिससे यह सस्ता तो पड़ेगा ही साथ ही पौष्टिक और हाइजीनिक भी रहेगा.

कितने लोंगों के लिए 8-10
बनने में लगने वाला समय 30 मिनट
मील टाइप वेज

ये भी पढ़ें- Holi Special: घर की बची नमकीन से बनाएं स्वादिष्ट मसाला समोसा

सामग्री

मिल्क चॉकलेट 150 ग्राम
मक्खन 1 टेबलस्पून
काजू 1/2 कप
छिल्का उतरी रोस्टेड मूंगफली 1/2 कप
नमक 1 चुटकी
पिसी शकर 2 टेबलस्पून
वनीला एसेंस 1 टीस्पून

विधि

एक पैन में आधा लीटर पानी गर्म करें. इसके ऊपर एक कांच का बाउल रखकर चॉकलेट डालकर लगातार चलाते हुए पिघला लें. जब यह पूरी तरह पिघल जाए तो मक्खन मिलाएं, जब मिश्रण एकसार हो जाये तो गैस बंद कर दें. मूंगफली और काजू को मिक्सी में फाइन पाउडर फॉर्म में पीस लें. जब ये एकदम चिकना हो जाये तो मिक्सी के जार में ही नमक, वनीला एसेंस, और पिघली चॉकलेट डालकर चलाएं ताकि ये अच्छी तरह मिक्स हो जाये. शानदार और पौष्टिक कोको स्प्रैड तैयार है. आप इसे परांठा, या ब्रेड किसी पर भी स्प्रेड करके बच्चों को दें, वे उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Holi Special: ऐसे बनाएं चूरमा लड्डू

Holi Special: ऐसे बनाएं चूरमा लड्डू

अगर आप कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो चूरमा लड्डू आपके लिए बेस्ट रेसिपी है. चूरमा लड्डू आसानी से बनने वाली रेसिपी है, जिसे आप आसानी से बना सकते हैं.

हमें चाहिए

– बाजरे का आटा(1 कप)

– बादाम (8 से 10)

– काजू (4 से 5)

– किशमिश   (8 से 10)

ये भी पढ़ें- चटपटे चावल कबाब

– गुड़ (1/4 कप)

– घी (1 बड़ा चम्मच)

बनाने का तरीका

– बाजरे का आटा गूंध कर रोटियां सेंक लें.

– रोटियों के टुकड़े कर उन्हें बादाम, काजू, किशमिश, गुड़ और घी के साथ मिक्सी में दरदरा पीसें.

– तैयार मिश्रण के लड्डू बनाएं और गर्मागर्म परोसें.

ये भी पढ़ें-शाही पोटैटो हलवा की सबसे आसान रेसिपी

Holi Special: घर पर ही बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल कर्ड मिंट चटनी

हरी चमकदार पत्तियों वाला पुदीना भोजन का मुख्य अंग तो नहीं है परन्तु इसकी चटनी जहां भोजन का स्वाद बढ़ा देती है वहीं इसकी खुशबू किसी भी खाद्य पदार्थ के स्वाद को दोगुना कर देती है. इसकी जड़ को घर में बड़ी ही आसानी से लगाया जा सकता है. कुछ ही समय में यह काफी फैल जाता है साथ ही इसे बहुत अधिक देखभाल की आवश्यकता भी नहीं होती. इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन सी, डी, और बी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

पाचन तंत्र और त्वचा संबंधी रोगों में पुदीने का सेवन काफी लाभदायक होता है. इसके नियमित सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है. बाजार में यह कैप्सूल और अर्क के रूप में भी मिलता है. इसकी पत्तियों को सुखाकर पाउडर बनाकर एयरटाइट जार में भरकर किसी भी सब्जी दाल में प्रयोग किया जा सकता है. रेस्टोरेंट में अक्सर स्टार्टर के साथ दही वाली मिंट चटनी सर्व की जाती है,जो खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है परन्तु घर पर वैसी गाढ़ी चटनी नहीं बन पाती. आज हम आपको बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसी गाढ़ी और स्वादिष्ट चटनी बनाना बता रहे हैं-

कितने लोंगों के लिए 6
बनने में लगने वाला समय 10 मिनट
मील टाइप वेज

सामग्री

ताजा दही 500 ग्राम
ताजा पुदीना 1 कप
ताजा हरा धनिया 1 कप

ये भी पढ़ें- Holi Special: बच्चों के लिए बनाएं मारियो सैंडविच

हरी मिर्च 4
अदरक 1 छोटी गांठ
नीबू का रस 1 टीस्पून
नमक 1/4 टीस्पून

विधि

दही को एक बड़ी छलनी में डालकर 3 से 4 घण्टे के लिए एक भगौने के ऊपर रख दें ताकि इसका पूरा पानी नीचे निकल जाए. अब इस हंग कर्ड को एक बाउल में निकाल लें. हरा धनिया, पुदीना, हरी मिर्च , नीबू का रस, अदरक और नमक को 1 टेबलस्पून पानी के साथ मिक्सी में दरदरा सा पीस लें. पिसे पोदीना के मिश्रण को पानी निकले दही में भली भाँति मिलायें. तैयार चटनी को किसी भी स्टार्टर के साथ सर्व करें.
नोट-सभी सामग्री को एक साथ मिक्सी में पीसने की गल्ती न करें वरना चटनी बहुत पतली हो जाएगी.
केवल पानी निकले ताजे दही का ही प्रयोग करें.

पुदीना और धनिया की मात्रा आप अपनी इच्छानुसार घटा बढ़ा सकतीं हैं.

ये भी पढ़ें- Holi Special: बच्चों के लिए बनाएं मूंग दाल ट्राइ एंगल

Holi Special: बच्चों के लिए बनाएं मारियो सैंडविच

अगर आप बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी डिश घर पर ट्राय करना चाहती हैं तो मारियो सैंडविच आपके लिए परफेक्ट रेसिपी है. ये आसानी से बनने वाली मारियो सैंडविच की रेसिपी आपके बच्चों को बेहद पसद आएगी.

हमें चाहिए

–  1/2 कप दूध

–  1 कप नारियल बुरादा

–  1/2 कप मिल्क पाउडर

–  एकचौथाई चम्मच हरी इलायची पाउडर

–  1 बड़ा चम्मच मिलाजुला मेवा

ये भी पढ़ें- Holi Special: बच्चों के लिए बनाएं मूंग दाल ट्राइ एंगल

–  1/2 कप स्ट्राबेरी सौस

–  1 कप ब्रैडक्रंब्स या कौर्नफ्लैक्स का चूरा

–  10 बिस्कुट

–  चीनी स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

दूध को उबालने रखें. फिर उस में नारियल का बुरादा, मिल्क पाउडर, इलायची पाउडर, चीनी और मेवा मिला कर तब तक पकाएं जब तक यह मिश्रण सूखा न हो जाए. इसे ठंडा होने दें. इस मिश्रण के 5 भाग कर के बिस्कुट सैंडविच पर चारों ओर से स्ट्राबेरी सौस लगाएं और इन बिस्कुटों को ब्रैड या कौर्नफ्लैक्स के चूरे में लपेट कर रख दें. सैंडविच बना लें. ऊपर से चीनी के दाने और नारियल का बुरादा बुरक ठंडा होने पर परोसें.

ये भी पढ़ें- Holi Special: ब्रेकफास्ट में बनाएं हैल्दी और टेस्टी लौकी डोसा

Holi Special: बच्चों के लिए बनाएं मूंग दाल ट्राइ एंगल

अगर आप अपने बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी रेसिपी की तलाश कर रही हैं तो मूंग दाल ट्राई एंगल की ये रेसिपी आपके लिए अच्छा औप्शन है. ये आसानी से बनने वाली रेसिपी है, जो आपके बच्चों को बेहद पसंद आएगी.

हमें चाहिए

–  1 कप मिली मूंगदाल की पीट्ठी

–  1/2 कप मिलीजुली सब्जियां

–  1 बड़ा चम्मच मिक्स हर्ब

–  1 बड़ा चम्मच मक्खन

–  2 बड़े चम्मच चीज कसा

ये भी पढ़ें- Holi Special: ब्रेकफास्ट में बनाएं हैल्दी और टेस्टी लौकी डोसा

–  1 बड़ा चम्मच शेजवान सौस

–  1 बड़ा चम्मच टोमैटो कैचअप

–  तेल आवश्यकतानुसार

–  नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

मूंगदाल पीट्ठी में नमक मिला कर अच्छी तरह फेंट कर एक ओर रख दें. सब्जियों में नमक, शेजवान सौस, टोमैटो सौस, सीजनिंग और थोड़ा मक्खन मिला कर रख लें. तवे पर थोड़ा सा तेल लगाएं और मूंगदाल के कुछ मोटेमोटे चीले बना लें. इन चीलों को आधा कच्चापक्का ही रखें.

1 कप बटर से लगभग 3 चीले बन जाएंगे. इन चीजों को ट्राइऐंगल टुकड़ों में काट कर एक प्लेट में रखें. तैयार सब्जियां इस पर फैलाएं. चीज बुरक लें और गरम नौनस्टिक पैन में थोड़ा सा बटर लगा कर चीलों को ढक कर सुनहरा होने व ऊपर का चीज पिघलने तक सेंक लें. चटनी के साथ गरमगरम परोसें.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी चाइनीज भेल

Holi Special: ब्रेकफास्ट में बनाएं हैल्दी और टेस्टी लौकी डोसा

आज क्या नाश्ता बनाऊं इस समस्या से प्रत्येक महिला को हर दिन दो चार होना पड़ता है. रोज रोज पूरी, परांठा, पकोड़े, जलेबी और समोसे जैसे चिकने खाद्य पदार्थ खाना सेहतमंद नहीं होता. कोरोना के आगमन के बाद से पौष्टिक खाद्य पदार्थ के सेवन पर निरन्तर जोर दिया जा रहा है ताकि शरीर स्वस्थ और सेहतमंद रह सके. लौकी, पालक, मैथी, तोरई और बीन्स जैसी हरी सब्जियों में विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाने से इन्हें खाना सदा से ही स्वास्थवर्धक माना जाता रहा है.

परन्तु बच्चे तो बच्चे बल्कि कई घरों में तो बड़े तक हरी सब्जियों को खाना पसंद नहीं करते तो क्यों न इन्हें कुछ ट्विस्ट के साथ अपने भोजन में शामिल कर लिया जाए ताकि घर के सभी सदस्य इन्हें चटखारे लेकर खाएं. तो इसी ट्विस्ट के साथ आज हम आपको लौकी से डोसा बनाना बतायेंगे जिसे बनाना तो बहुत आसान है ही साथ ही यह बहुत स्वादिष्ट भी होता है.

लौकी डोसा

कितने लोंगों के लिए 6
बनने में लगने वाला समय 20 मिनट
मील टाइप वेज

हमें चाहिए

चावल 1 कटोरी
उड़द की धुली दाल 1/2 कटोरी
मैथी दाना 5-6दाने
लौकी 500 ग्राम
नमक 1/4 टीस्पून
तेल 2 टीस्पून

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी चाइनीज भेल

बनाने का तरीका

डोसा बनाने से 7-8 घण्टे पूर्व दाल, चावल और मेथीदाना को पानी में भिगो दें. 8 घण्टे बाद पानी निकाल दें. लौकी को छीलकर बीच से काट लें और बीज वाले भाग को अलग कर दें. अब इसे छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर दाल और चावल के साथ बारीक पीस लें. आवश्यतानुसार पानी का प्रयोग करें. ध्यान रखें कि घोल बहुत अधिक गाढ़ा या बहुत अधिक पतला न होकर मध्यम कंसिस्टेंसी का हो. अब इस घोल को ढककर किसी गर्म स्थान पर 6 से 7 घण्टे के लिए खमीर उठने के लिए रख दें. जब खमीर उठ जाए तो नमक मिलाकर चलायें. एक नॉनस्टिक तवे पर चिकनाई लगाकर तैयार मिश्रण से पतला पतला डोसा बनाएं और मनचाही स्टफिंग भरके सर्व करें.

हैल्दी डोसा बनाने के टिप्स

-लौकी के स्थान पर आप पालक, बथुआ, चौलाई, लाल भाजी और चुकंदर जैसी किसी भी पौष्टिक हरी सब्जी का प्रयोग कर सकतीं हैं.

-यदि आप बाजार में उपलब्ध रेडीमेड बेटर का प्रयोग कर रहीं हैं तो सब्जियों को पीसने के स्थान बारीक काटकर या किसकर बेटर में मिला लें.

-आलू, पनीर, टोफू या अन्य किसी भी सब्जी की स्टफिंग भर सकतीं हैं.

-यदि आप बहुत जल्दी में हैं और स्टफिंग बनाने का समय नहीं है तो जब डोसा एक तरफ से सिक जाए तो किसी भी चटनी या अचार को अच्छी तरह फैलाकर थोड़ा सेव या मिक्सचर फैला दें, स्वादिष्ट डोसा तैयार हो जाएगा.

-1कप रवा, आधा कप मैदा, आधा कप बेसन को 1 कप दही और 1 कप पानी में मिलाकर बेटर बनाएं और 15 मिनट रखकर मनचाही सब्जियां डालकर इंस्टैंट डोसा बनाएं.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बनाएं कुरकुरे आलू

फैमिली के लिए बनाएं हैल्दी और टेस्टी दही-पनीर रोल

स्नैक्स में अनहैल्दी चीजें हर कोई खाता है. लेकिन क्या आपने स्नैक्स के लिए कोई हेल्दी और टेस्टी रेसिपी ट्राय की है. दही-पनीर रोल स्नैक्स के लिए सबसे आसान और हेल्दी रेसिपी है. इसे आप अपनी फैमिली के लिए शाम के नाश्ते में खिला सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं दही-पनीर रोल की ये खास रेसिपी…

हमें चाहिए-

–  6 ब्रैड पीस

–  3 बड़े चम्मच गाढ़ा दही

–  2 बड़े चम्मच पनीर कसा

–  1 हरीमिर्च कटी

ये भी पढ़ें- ट्रेंड में हैं थीम बेस्ड केक्स

–  1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती कटी

–  2 बड़े चम्मच मक्खन पिघला

–  1 बड़ा चम्मच मैदा

–  नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

ब्रैड पीसों को बेलन की सहायता से बेल कर कुछ पतला कर लें. दही में पनीर, नमक, हरीमिर्च, बारीक कटा हुआ धनिया अच्छी तरह मिला लें. ब्रैड पीस पर मक्खन लगा लें. मैदे में थोड़ा सा पानी मिला कर पेस्ट बना लें. ब्रैड पर दही का थोड़ा सा मिश्रण रखें. किनारों पर मैदे का पेस्ट लगा लें. अच्छी तरह से कसा रोल बना कर फौयल पेपर में लपेट कर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें. परोसने से पहले एक पैन में थोड़ा सा तेल लगा कर चारों ओर से सुनहरा सेंक लें.

ये भी पढ़ें- स्नैक्स में परोसें टिक्की दो प्याजा

बच्चों को घर पर बनाएं टेस्टी Waffle

बच्चों को हमेशा दाल रोटी सब्जी के अलावा कुछ खाना होता है और चॉकलेट का स्वाद तो उनके सिर चढ़कर बोलता है. आजकल यूं भी बाजार में चॉकलेट और उससे बने व्यंजनों की भरमार है. उन्हीं में से एक है वोफल जो बाजार में काफी महंगे दाम पर मिलता है परन्तु यह बच्चों को बहुत पसंद आता है. यूं तो Waffle को बनाने के लिए Waffle मेकर की आवश्यकता होती है परन्तु आज हम इसे घर पर ही ब्रेड और चॉकलेट से बनाना बताएंगे. इसे बनाना बहुत आसान तो है साथ ही यह झटपट बन भी जाता है इसके अतिरिक्त घर पर बनाने से यह सस्ता भी पड़ता है. इसलिए जब भी बच्चे दाल रोटी के अलावा कुछ चॉकलेटी खाने की डिमांड करें तो आप उन्हें इस बार वोफल बनाकर खिला सकतीं हैं. तो आइये जानते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है-

Waffle

कितने लोंगों के लिए 2
बनने में लगने वाला समय 10 मिनट
मील टाइप वेज

ये भी पढ़ें- बिना आटा गूंथे बनाएं टेस्टी चिली गार्लिक परांठा

सामग्री

ब्रेड स्लाइस 3
बटर 1 टीस्पून
डेरी मिल्क चॉकलेट 2
फाइव स्टार चॉकलेट 2
चॉकलेट सॉस 1 टेबलस्पून
चॉकलेट चिप्स 1 टीस्पून
स्ट्राबेरी 2
वनीला आइसक्रीम 2 स्कूप

विधि

ब्रेड के किनारों को काट लें. एक नॉनस्टिक पैन पर बटर लगाकर तीनों ब्रेड स्लाइस को दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने तक सेंके. अब एक स्लाइस के ऊपर डेरी मिल्क को तोड़कर पूरी ब्रेड पर फैला दें, इसके ऊपर दूसरा ब्रेड स्लाइस रखें और ऊपरी सतह पर फाइव स्टार को तोड़कर फैला दें. अब तीसरे ब्रेड स्लाइस से फाइव स्टार वाली ब्रेड को ढक दें और एकदम धीमी आंच पर दबा दबाकर अच्छी तरह सेंके. जब ब्रेड स्लाइस एकदम क्रिस्पी हो जाएं तो एक प्लेट में निकालकर बीच से तिरछा काट लें. दोनों कटे भागों पर ऊपर से वनीला आइस्क्रीम रखकर चॉकलेट चिप्स डालें. स्ट्राबेरी के टुकड़ों से सजाकर बच्चों को एकदम बाजार जैसा वोफल खाने को दें.

नोट-आप अपनी इच्छानुसार किसी भी फ्लेवर की आइसक्रीम और चॉकलेट का प्रयोग कर सकतीं हैं.

ये भी पढ़ें- स्नैक्स में बनाएं टेस्टी पोहा पनीर चाप

स्नैक्स में बनाएं टेस्टी पोहा पनीर चाप

स्नैक्स में हेल्दी रेसिपी ट्राय करने का अगर आप मन बना रहे हैं तो पोहा पनीर चाप की रेसिपी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हेल्दी और टेस्टी पोहा पनीर चाप आप आसानी से अपनी फैमिली के लिए बना सकती हैं. पनीर और चाप जहां कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत है तो वहीं पोहा डाइट वाले लोगों के लिए हेल्दी औप्शन है.

सामग्री

–  1 कप पोहा

–  150 ग्राम पनीर

–  2 आलू उबले

–  1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती कटी

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए घर पर बनाएं यम्मी एंड टेस्टी चौकलेट केक

–  1 छोटा चम्मच हरीमिर्च कटी

–  1 छोटा चम्मच चाटमसाला

–  1 छोटा चम्मच अमचूर

–  1 बड़ा चम्मच सफेद तिल

–  1 बड़ा चम्मच मगज

–  1 बड़ा चम्मच प्याज कटा

–  8-10 लंबी टूथपिक्स

–  तलने के लिए तेल.

बनाने का तरीका

पोहे को धो कर छलनी में डाल कर पानी निथार लें. कसा पनीर और मसले आलू डाल कर सारे मसाले, प्याज, धनियापत्ती, हरीमिर्च और मगज डाल कर अच्छी तरह गूंध लें. इस मिश्रण को टूथपिक्स पर लगाएं. एक थाली में तिल फैला कर चापों पर चारों ओर तिल लपेट लें. फिर इन तैयार चापों को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें. परोसने से पहले गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें और चटनी के साथ गरमगरम परोसें.

ये भी पढ़ें- फैमिली के लिए बनाएं वैज मंचूरियन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें