कंगना का नया खुलासा- अंकिता ने कहा था सुशांत को बॉलीवुड में बहुत बेइज्जती सहनी पड़ी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. हालांकि सुशांत की मौत के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर निशाना साधा है. अब कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सुशांत के निधन के बाद उन्होंने एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से इस मामले पर बात की थी और उन्होंने कुछ बड़ी बातें बताईं.

कंगना ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी दोस्त और को-स्टार अंकिता लोखंडे को सुशांत के निधन के बाद कॉल किया ताकि मैं इस मैटर को अच्छे से समझ सकूं. अंकिता ने मुझे बताया कि कम समय में इतनी पॉप्यूलैरिटी मिलने के बाद भी सुशांत जमीन से जुड़ा इंसान था. हालांकि वह इस मामले में बहुत सेंसिटिव था कि लोग उसे कैसा समझते हैं’.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले पर विद्या बालन ने खोली जुबान, कही ये बड़ी बात

कंगना ने बताया, ‘अंकिता ने मुझे यह भी बताया कि जब वह नया था तब वह ट्विटर पर फैन्स से लड़ता था कि तुमने ऐसा क्यों कहा मेरे बारे में, तुम जैसा मेरे बारे में कह रहे हो, मैं वैसा नहीं हूं. तब अंकिता उसे समझाती थी कि ऐसा तो होगा ही. सभी की अपनी राय होती है, लेकिन तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. सुशांत को इससे काफी फर्क पड़ता था कि लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं’.

कंगना ने आगे कहा, ‘अंकिता ने मुझे यह भी बताया कि सुशांत को सिर्फ अपने काम से मतलब था. वह किसी के बारे में कोई गॉसिप नहीं करता था. लेकिन वह चाहता था कि बॉलीवुड में उसे एक्सेप्ट किया जाए. अंकिता ने कहा कि कंगना, सुशांत बिल्कुल आपके जैसा था. वह भी किसी के बारे में गॉसिप नहीं करता था और अपने काम पर फोकस करता था. उसके अंदर वो स्मॉल टाउन वाली पर्सनैलिटी थी. बस उसके अंदर एक आदत थी तो आपसे अलग थी और वो ये कि वह चाहता था कि सब उसे एक्सेप्ट करे’.

ये भी पढें- सुशांत के पिता के पास पहुंचा उनका डॉगी फज, बहन ने शेयर की फोटो तो इमोशनल हुए फैंस

सुशांत सिंह राजपूत की याद में ये काम करना चाहती हैं अंकिता लोखंडे, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से फैंस का दिल जीतकर  बौलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीना पूरा हो गया है. लेकिन फैंस और स्टार्स उनके जाने का गम भुला नहीं पाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी इस गम से अभी तक उबर नहीं पा रही हैं. हाल ही में सोशलमीडिया पर अंकिता ने पोस्ट शेयर किया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सुशांत के जाने से कितना टूट गई हैं. वहीं फैंस के लिए सुशांत की याद को जिंदा रखने के लिए एक इच्छा जाहिर की है.

‘पवित्र रिश्ता’ का सीक्वल बनाना चाहती हैं अंकिता

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ सुशांत सिंह राजपूत के दिल के बहुत करीब था. इस शो की वजह से ही सुशांत सिंह राजपूत को घर-घर में पहचान मिली थी. वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो अंकिता लोखंडे ने फैंस के दिल में सुशांत की यादों को जिंदा रखने के लिए सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल बनाने के बारे में कहा है. इसके लिए उन्होंने एकता कपूर (Ekta Kapoor) से बातचीत भी की है. ऐसे में अंकिता लोखंडे और एकता कपूर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल के जरिए सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि देना चाहती हैं.

ये  भी पढ़ें- सुशांत की मौत के 1 महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग, तो यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

अंकिता का आइडिया आया पसंद

रिपोर्ट्स की माने तो सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल का आइडिया खुद अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर को दिया है, जो एकता कपूर को काफी पसंद आया है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एकता कपूर अपनी टीम के साथ सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल पर काम करना शुरु कर देंगी.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात पहली बार इसी शो के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों का रिलेशनशिप गहरा हो गया था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया. वहीं इसी शो के जरिए दोनों को घर-घर तक पहचान भी मिली थी. अब अगर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ का सिक्वल बनता है तो यह फैंस के लिए एक तोहफा होगा. हालांकि एकता कपूर इससे पहले भी कसौटी जिंदगी के 2, नागिन और हम पांच जैसे टीवी शोज का सीक्वल बना चुकी हैं. अब देखना ये है कि फैंस को अंकिता का ये आइडिया कितना पसंद आता है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के निधन के 1 महीने बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

सुशांत के निधन के 1 महीने बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले के बाद से जहां बौलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा भड़क रहा है तो वहीं फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच एक महीना पूरा हो गया है. इस बीच एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सोशलमीडिया से दूर रहीं, जिस पर उनके दोस्तों का कहना था कि वह सुशांत के निधन की खबर सुनने के बाद से सुधबुध खो चुकी हैं. लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 1 महीना पूरा होते ही अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता की शेयर की फोटो…

फोटो के साथ शेयर किया कैप्शन

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं थी. वहीं अब अंकिता लोखंडे ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने घर के मंदिर की झलक दिखाई है, जहां एक दीया जलाया हुआ है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा है कि ‘भगवान का बच्चा.’ वहीं अंकिता के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं और अंकिता को अपना ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

CHILD Of GOD 😇

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस

सुशांत के घरवालों से मिलने पहुंची थी अंकिता

 

View this post on Instagram

 

#ankitalokhande today at #SushantSinghRajput home to meet his family #rip 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के बाद अंकिता लोखंडे उनके परिवार से बांद्रा फ्लैट पर से मिलने पहुंची थी. इस दौरान अंकिता लोखंडे की हालत देखकर हर कोई परेशान हो गया था. क्योंकि वह बिल्कुल टूटी हुई नजर आ रही थीं और खुद को संभाल नहीं पा रही थीं.

बता दें, सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने एक्टिंग की शुरूआत करने वाली अंकिता और सुशांत शो के सेट पर ही रियल लाइफ में एक-दूसरे को दिल बैठे थे. अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह 6 साल तक लिवइन रिलेशन में रहने के बाद साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. हालांकि दोनों ने इसकी वजह नही बताई थी. लेकिन सुसाइड के कुछ महीनों पहले सुशांत ने कहा था कि उनका अंकिता से अलग होना नही चाहिए था.

ये  भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले सुशांत ने एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता को लेकर कही थी ये बात

सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, देखें वीडियो

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड की तहकीकात जारी है. वहीं इसी बीच बौलीवुड के कई सितारे उनकी अचानकर मौत से सदमे में है. बीते दिन कई बॉलीवुड और टीवी सितारे सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में पहुंचे, जहां एक तरफ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके अंतिम संस्कार के दौरान शामिल रही. तो वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे नजर नही आईं. लेकिन अब अंकिता उनके घर पर नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता के सुशांत के घर पर वीडियो…

 फूटफूटकर रोती दिखीं अंकिता

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) उनके घर पहुंची हुई नजर आई हैं. जहां पर एम एस धोनी स्टार ने आत्महत्या की थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत के घर के अंदर जाती नजर आ रही है. जैसे ही अंकिता लोखंडे ने सुशांत के घर में एंट्री की वैसे ही उनके सब्र का बांध टूट गया. ऐसे में अंकिता लोखंडे घर की खिड़की को पकड़कर फूट फूट कर रोती नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

#ankitalokhande today at #SushantSinghRajput home to meet his family #rip 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले सुशांत ने एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता को लेकर कही थी ये बात

मां के साथ सुशांत के घर पहुंची अंकिता

वीडियो में अंकिता लोखंडे को उनकी मां और परिवार के बाकी लोग संभालते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत के घर अपनी मां के साथ पहुंची थी. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि अंकिता लोखंडे ने रो रोकर अपना कितना बुरा हाल कर लिया है. कैमरा देखकर भी उनके आंसू नहीं थमे.

टूट गई हैं अंकिता

बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर से एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी सदमा लग गया है. हाल ही में सीरियल पवित्र रिश्ता में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने इस बात का खुलासा किया था कि अंकिता लोखंडे का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है. वह सुशांत सिंह राजपूत के जाने से बुरी तरह टूट गई हैं. वह एक बार सुशांत सिंह राजपूत से मिलना चाहती है और उनसे बात करना चाहती है. अंकिता लोखंडे समझने को तैयार ही नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को ‘प्रोफेशनल रंजिश’ मान रही है मुंबई पुलिस, होम मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

बता दें, अंकिता और सुशांत का 6 साल का रिश्ता टीवी का सबसे पौपुलर रिश्ता रहा है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन दोनों के ब्रेकअप के बाद फैंस का दिल भी टूट गया था.

 

#lockdown: फिर शुरू होगा Ankita और Sushant का Pavitra Rishta, फैंस हुए खुश

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच जहां फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लग गई है तो वहीं टीवी चैनल्स कई पौपुलर सीरियलों को दोबारा दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, फैंस के बीच रियल लव स्टोरी की शुरूआत करने वाला एकता कपूर का सुपरहिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) का दोबारा टेलीकास्ट होने वाला होने वाला है. आइए आपको बताते हैं शो की पूरी जानकारी….

एकता कपूर ने दी सोशल मीडिया पर दी जानकारी

एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह सुपरहिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) को दोबारा टेलीकास्ट करने वाली हैं, जिसके जरिए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वहीं इस सीरियल ने ना सिर्फ टीआरपी लिस्ट में खूब धमाल मचाया बल्कि लोगों के दिलों में एक खास जगह भी बना ली है.

ये भी पढ़ें- Lockdown: गांव में फंसी TV एक्ट्रेस रतन राजपूत, बिना सुविधाओं के ऐसे कर रही है काम

वीडियो किया शेयर

एकता कपूर ने इस सीरियल के एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि पवित्र रिश्ता फिर से लौट रहा है. देखिए पवित्र रिश्ता सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 3 बजे सिर्फ जीटीवी पर…..’

दो लव स्टोरी की हुई थी शुरूआत

‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) के सेट पर एक्ट्रेस अंकिता और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली मुलाकात हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और देखते ही देखते ये रिश्ता प्यार में बदल गया था, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. वहीं शो से ही दूसरी जोड़ी आशा नेगी और रित्विक धनजानी ने भी अहम भूमिका अदा की थी और ये दोनों कलाकार भी इसी शो के दौरान ही एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. हाल ही के दिनों में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में हुआ एक और TV कपल का ब्रेकअप, 1 साल भी नहीं चला रिश्ता

बता दें, बौलीवुड में अपने एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने पहले सीरियल के जरिए घर-घर में पहचान बनाई थी. वहीं फैंस को इनकी रियल लाइफ कैमेस्ट्री भी काफी पसंद थी.

इस सपने के पूरे होते ही शादी कर लेगी Pavitra Rishta फेम Ankita Lokhande, किया खुलासा

टीवी सीरियल्स से बौलीवुड में एंट्री मारने वाली ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन (Vikcy Jain) से शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन अब अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी को लेकर शर्त रख दी है. आइए आपको बताते हैं क्या है शादी की शर्त…

रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं अंकिता लोखंडे 

 

View this post on Instagram

 

Our first TikTok attemp 🥂 vikki @jainvick 😂😂😂😂😂😂😂

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

काफी लम्बे से मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन (Vikcy Jain) को डेट कर रहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आए दिन बौयफ्रेंड के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसके बाद फैंस उनसे शादी को लेकर सवाल पूछते रहते हैं. वहीं अब इस पर अंकिता लोखंडे ने अपना जवाब दिया है. हाल ही में शादी की बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा है कि, ‘अभी तो बहुत काम करना है, शादी से पहले मैं काफी कुछ हासिल करना चाहती हूं.’ जब अंकिता लोखंडे से पूछा गया कि क्या वह शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह देंगी तो अदाकारा ने न मैं जवाब दिया.

 

View this post on Instagram

 

Cheers to the colours of love 🥂💛❤️💓

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ

शादी से पहले ये काम करना चाहती हैं अंकिता

 

View this post on Instagram

 

Happy holi everyone from us to all of you 💓💓💓💓 @jainvick

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अंकिता लोखंडे ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, ‘नहीं ऐसी बात नहीं है. जरुर मैं शादी करुंगी लेकिन मैं एक फिल्म करना चाहती हूं जोकि सिर्फ मेरी हो, मैं उसमें लीड हीरोइन रहूं. मैं चाहती हूं कि इस चीज के लिए लोग मुझे याद करें. शादी करने से पहले मैंने कुछ चीजें सोच रखी है अपने लिए. मैं टैलेंटेड हूं और मेहनती हूं और मुझे पता है कि मेरा ये सपना भी पूरा होगा.’ वहीं अंकिता लोखंडे ने पिछले साल शादी की अफवाहों पर कहा था कि, ‘अगर ऐसा होता है, मैं सभी को जरुर बताऊंगी और शादी का न्यौता भी दूंगी. मैं अभी कुछ नहीं कह सकती हूं लेकिन अभी मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी प्लान नहीं है.’

 

View this post on Instagram

 

Holding on to your heartbeat 💗 @jainvick

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- Lockdown में Neha Kakkar का #MoveOnChallenge, बोलीं- बौयफ्रेंड के लिए ना रोएं

बता दें, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सीरियल की दुनिया से शुरूआत की थी और अब वह कई बौलीवुड स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं, जिनमें कंगना रनौत की मणकर्णिका और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 ( Baaghi 3) की फिल्में शामिल हैं.

FILM REVIEW: जानें कैसी है टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की ‘Baaghi 3’

रेटिंगः एक स्टार

निर्माताः साजिद नाड़ियादवाला

निर्देशकः अहमद खान

कलाकारः टाइगर श्रौफ, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर ,अंकिता लोखंडे

अवधिः दो घंटे 23 मिनट

दिल व दिमाग को घर पर रखकर यदि आपको टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff)  के शारीरिक मसल्स देखने का शौक है अथवा आपको हौलीवुड के कल्ट एक्शन हीरो ’रेम्बो’ के लुप्त होने के बाद उसकी मॉडलिंग करने वाले हीरो को देखना है,तो फिल्म ‘‘बागी 3’’ देखना चाहिए. अन्यथा अहमद खान निर्देशित फिल्म ‘‘बागी 3’’ से दूरी बनाए रखने में ही भलाई है.  इसमें कुछ प्रभावशाली स्टंट दृश्यों और हास्य के छड़ के अलावा कुछ नई लोकेशन जरुर है.

ये भी पढ़ें- पारस को छोड़ नेहा कक्कड़ के भाई के साथ रोमांस करती दिखीं माहिरा, देखें वीडियो

कहानीः

एक पुलिस अफसर (जैकी श्रॉफ) के बेटे रौनी (टाइगर श्राफ)को अपने भाई विक्रम (रितेश देशमुख) को अविश्वसनीय व अगाध प्यार है.  वह अपने भाई के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. यदि विक्रम का किसी से मामूली झगड़ा हो जाए,तो भी रौनी अपनी ओर से बदला लेता है और बदमाशों को धूल चटा देता है. क्योंकि मृत्यूशैय्या पर लेते हुए रौनी के पिता ने रौनी को कसम दी थी कि वह हमेशा अपनी सारी ताकत के साथ विक्रम की रक्षा करेंगे. विक्रम की पत्नी हैं रूचि नंदन(अंकिता लोख्ंाडे ). जबकि रूचि नंदन की बहन सिया नंदन (श्रद्धा कपूर)को रौनी से प्रेम है. विक्रम पुलिस अफसर है, मगर उसके ज्यादातर कारनामें उसका भाई रौनी पूरा कर उसे लोकप्रिय पुलिस अफसर बनाता रहता है. विक्रम का भाई रौनी ही आगरा इलाके के सभी बदमाशों को पकड़ने में मदद करता है. भारत में एक अपराधी किस्म का इंदर पहेली लांबा (जयदीप अहलावत )इंसान भारतीयों का अपहरण कर सीरिया भेजता रहता है.

लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है,जब एक मिशन के तहत विक्रम सीरिया जाता है. सीरिया में विक्रम का अपहरण सीरिया पर शासन करने वाले आतंकवादी समूह के मुखिया अबू जमाल गाजा (जमील खोरी) द्वारा कर लिया जाता है. तो अब रौनी  अपने भाई की रक्षा के लिए अपनी प्रेमिका सिया के साथ सीरिया पहुंच जाता है. और अब वह सीरिया में आतंकवादी उग्रवादी संगठन को खत्म करने का बीड़ा उठाता है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘बापूजी’ के चलते शो के मेकर्स ने सरेआम मांगी माफी, इस बात पर मचा बवाल

लेखन व निर्देशनः

बेसिर पैर की कहानी व अविश्वसनीय दृश्यों से भरपूर फिल्म‘‘बागी 3’’इसके लेखक व निर्देशक के रचनात्मक दिवालिएपन का प्रतीक है. एक भारतीय एक देश से लड़ने अकेले पहुंच जाता है. फिल्म में कई दृश्य बेवकूफी वाले हैं. फिल्म में कुछ बेहतरीन स्टंट व एक्शन दृश्य हैं. मसलन टाइगर श्राफ को हेलीकॉप्टर से लटकते हुए देखना,जीर्ण भवनों से झपट्टा मारना वगैरह. अबू जमाला गाजा के अड्डे पर जिस तरह से टाइगर श्राफ व श्रद्धा पहुंचते हैं, वह भी हास्यास्पद ही है. सीरियाई विद्रोही जिस तरह की हिंदी बोलते हैं, वह भी हंसी का विषय है. फिल्म का क्लायमेक्स भी मजाक के अलावा कुछ नही है. फिल्म के तमाम दृश्य हौलीवुड फिल्मों व कई वेब सीरीज से चुराए गए लगते हैं. बतौर निर्देशक अहमद खान पूरी तरह से अफसल . रहे हैं.

अभिनयः

जहां तक अभिनय का सवाल है,तो पूरी फिल्म में टाइगर श्रौफ के चेहरे पर कोई भाव नहीं आते. सपाट चेहरा लिए वह सिर्फ एक्शन करते नजर आते हैं.  श्रद्धा कपूर को इस फिल्म में जाया किया गया है. श्रद्धा कपूर ने क्या सोचकर यह फिल्म की है,यह तो वही जाने. फिल्म में वह ग्लैमरस जरुर नजर आती हैं. फिल्म में उनके दो तीन रोने के दृश्य है,मगर इन दृश्यों को देखकर दर्शक अपनी हंसी नही रोक पाता. अन्य कलाकारों ने ठीक ठाक अभिनय किया है.

रियल लाइफ में भी बागी हूं–अंकिता लोखंडे

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के 6 साल तक एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं. लेकिन अंकिता अब पर्सनल लाइफ में उतार चढाव के बाद फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं. जल्द ही अंकिता लोखंडे की फिल्म बागी 3 बड़े पर्दे पर आने वाली हैं, जिसको लेकर उन्होंने काफी सारे अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता लोखंडे से खास बातचीत के कुछ अंश….

सवाल-इस फिल्म को करने की वजह क्या है?

मुझे कमर्शियल फिल्म करने की हमेशा से इच्छा रहती है. बागी 3 भी वैसी ही फिल्म है. इसे बॉलीवुड फिल्म भी कह सकते है. इसमें डांस, रोमांस, एक्टिंग सब है. यही मेरे लिए सबसे अच्छी बात रही है.

सवाल- बागी शब्द से बगावत समझ में आती है, रियल लाइफ में आप कितनी बागी रही है?

मैं बागी क़िस्म की लड़की हूं, पर जहां सुनना होता है, मैं अवश्य सुनती हूं. जहां कुछ गलत लगता है, मैं अवश्य बोलती हूं, इससे कई बार मैं बुरी भी बन जाती हूं, पर मैं कहने से नहीं हटती. सच का साथ देने के लिए आपको उससे होने वाली समस्याओं को सहने की भी हिम्मत होनी चाहिए. मसलन मेरे घर की कामवाली बाई जिसका पति उसे मारता है, मैं उसके लिए भी लड़ लेती हूं. असल में ये सारे बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, जिसके लिए खड़े होने की जरुरत है और मैं हमेशा से करती आई हूं.

ये भी पढ़ें- ननद की शादी में पति के साथ यूं मस्ती करती दिखीं दृष्टि धामी, देखें PHOTOS

 

View this post on Instagram

 

Dilbar dilbar #dance #zeerishteyawards #ankitalokhande #majorthrowback❤️

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

 सवाल- यूथ में विद्रोह की भावना बहुत जल्दी पनपता है, इसकी वजह क्या मानती हैं?

यूथ में विद्रोह की भावना को पनपने की वजह कभी परिवार नहीं हो सकता. ये सब टीवी और सोशल मीडिया की देन है. अधिकतर बच्चे घर से बाहर रहते है, ऐसे में उन्हें जो उनके मनमुताबिक लगता है, उसमें वे शामिल हो जाते है. इसके अलावा कुछ अलग बनने की होड़ में वे ऐसा गलत कदम उठा लेते है. इतना ही नहीं आज किसी के पास समय नहीं है. पेरेंट्स बच्चों को समय नहीं दे पाते, इससे भी वे जिद्दी हो जाते है.

सवाल- परिवार के साथ आपकी बौन्डिंग कैसी रहती है?

बहुत अच्छा रहता है. किसी भी समस्या में वे मेरे साथ हमेशा रहते है. उनके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. मुझे अपना परिवार किसी भी हालत में चाहिए. मैं उनके बिना नहीं रह सकती. मुझे अगर कोई सफलता मिलती है और मैं उसे मेरे माता-पिता को न बता सकूं तो उसका मज़ा मेरे लिए कुछ भी नहीं है.

सवाल- यूथ को क्या मेसेज देना चाहती हैं?

मैं कहना चाहती हूं कि जीवन में परिवार सबसे जरुरी है. किसी भी कठिन परिस्थिति में वे आपको सहयोग दिल से करते है. उन्हें कभी मत भूलिए. उनके जैसा साथ कोई कभी भी नहीं दे सकता. दोस्त कभी भी आते और जाते है, लेकिन परिवार हमेशा साथ देता है.

ये भी पढ़ें- पति संग मसूरी की सैर पर निकलीं मोहेना कुमारी, PHOTOS VIRAL

सवाल- आपकी बॉलीवुड की जर्नी धीरे-धीरे चल रही है, इसकी वजह क्या आपका चूजी होना है?

मुझे हमेशा एक अच्छा इमेज रखकर काम करना है. मैं कुछ भी उठा लूं और उसका प्रभाव दर्शकों पर न पड़े, तो उसका कोई अर्थ मेरे लिए नहीं है. एक कलाकार हमेशा दर्शकों के लिए काम करता है और उसकी प्रशंसा का वह भूखा होता है. मुझे अच्छी फीलिंग वाली काम करने की इच्छा हमेशा से रही है और मैं कर भी रही हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

सवाल-आप अपने कैरियर ग्राफ से कितनी संतुष्ट हैं?

मैंने जो भी काम किया उसमें मुझे ख़ुशी मिली है. मैं इंदौर से निकलकर यहां आई और आज मैं मूवी कर रही हूं. मेरे बचपन का सपना पूरा हो गया है. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

सवाल- जीवन में आये तनाव से डील कैसे करती हैं?

इसमें परिवार का सहयोग सबसे अधिक मैं लेती हूं, लेकिन एक हद के बाद मुझे खुद से ही लड़कर निकलना पड़ता है. इसके लिए मैं अपनी सोच को पॉजिटिव रखती हूं, ताकि कुछ गलत निर्णय मैं न ले लूं.

ये भी पढ़ें- समझ में कम होना है बगावत के लक्षण – रितेश देशमुख

सवाल- आपकी स्टाइल सेंस बहुत अच्छी है, इसे कैसे अडॉप्ट किया?

ये मेरी स्टाइलिस्ट हेमलता की चॉइस है. वह मुझे जो देती है मैं उसे पहन लेती हूं. मुझे वही ड्रेस पसंद है ,जो आरामदायक हो.

‘पवित्र रिश्ता’ की इस एक्ट्रेस का साड़ी फैशन करें ट्राय

एकता कपूर पौपुलर टीवी शो ‘नागिन 4’ जल्द ही आने वाला है, जिसकी कास्टिंग को लेकर कईं सारे कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं कास्टिंग के लिए अब जी टीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ की ‘अर्चना’ यानी अंकिता लोखंडे का नाम भी सामने आ रहा है. अंकिता काफी समय से सीरियल की दुनिया से दूर है, जिसके चलते फैंस उनका टीवी पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. पर आज हम उनके टेलीविजन कमबैक की बजाय उनके साड़ी फैशन करेंगे. अर्चना के रोल में अंकिता शो में साड़ी में नजर आती थी, जिसे फैंस बेहद पसंद करते थे. इसीलिए हम आपको अंकिता के लेटेस्ट साड़ी फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप वेडिंग हो या फैस्टिवल हो या औफिस कभी भी ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं अंकिता के लेटेस्ट साड़ी ट्रेंड…

1. नियोन साड़ी है परफेक्ट

अगर आप किसी गैदरिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो नियोन साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्लेन नियोन साड़ी के साथ गोल्डन झुमके आपके लुक को ट्रेंडी और परफेक्ट लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

☘️☀️?

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ की इस कंटेस्टेंट के ट्रेडिशनल फैशन करें फेस्टिवल में ट्राय

2. कौटन साड़ी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

In a world of trends . Sometimes a girl just wants to wear Something classic ? #sareeisthesexiestattire

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अगर आफ फेस्टिवल के लिए सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो अंकिता की ये ग्रीन और यैलो कौम्बिनेशन वाली साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. इसके साथ आप गोल्ड के झुमके ट्राय कर सकती हैं ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

3. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये कौम्बिनेशन 

 

View this post on Instagram

 

Styled by @hemlataa9 with @aayushik2012 @diya.gangar Outfit @houseofneetalulla Earing @khushi_jewels Potli @potlic

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अगर आप वेडिंग के लिए कोई नया औप्शन ढूंढ रही हैं तो ये औप्शन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. गोल्ड बौर्डर वाली वाइट साड़ी के साथ  हैवी ब्लाउज आपको वेडिंग में अलग लुक देगा. आप इस ज्वैलरी के साथ जूड़ा ट्राय कर सकती हैं और अगर आप अंकिता की तरह गजरा लगाकर बालों को सजाएंगी तो आपके लुक पर चार चांद लग जाएगा.

4. हैवी साड़ी के साथ सिंपल लुक है परफेक्ट

अगर आपके पास भी कोई हैवी साड़ी है और उसे आप वेडिंग में सिंपल तरीके से ट्राय करना चाहती हैं तो अंकिता का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल औरेंज ब्लाउज के साथ हैवी यैलो साड़ी आपके लुक के लिए सही रहेगा. आप इस साड़ी को सिंपल हेयर स्टाइल के साथ बिना ज्वैलरी के ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- एथनिक लुक अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं

मैं थोड़ी फेमिनिस्ट हूं : अंकिता लोखंडे

टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अपनी दमदार भूमिका निभाकर चर्चित हुई अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को बचपन से अभिनय का शौक था. इसी शौक की वजह से अंकिता मुंबई आई और साल 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो की विजेता बनी. इसके बाद उन्हें बड़ा ब्रेक एकता कपूर ने धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में दिया. उन्होंने इस शो में दो भूमिका निभाई थी और आज भी वह हर घर में अर्चना नाम से प्रसिद्ध हैं.

ANKITA_LOKHANDE

अंकिता काम के दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर मिलीं, जिसमें वे भी अभिनय कर रहे थे. करीब 6 साल तक उनका रिलेशनशिप चला और वर्ष 2016 में कुछ कारणों से ये रिश्ता टूट गया, जिसके परिणामस्वरूप अंकिता को उस डिप्रेशन से निकलने में समय लगा.

अंकिता को संजय लीला भंसाली की तरफ से भी कई फिल्मों में अभिनय का मौका मिला, पर उसने उन्हें मना कर दिया. अब वह फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में झलकरी बाई की मजबूत भूमिका अदा कर रही हैं उनसे बातचीत हुई, पेश है कुछ अंश.

इस किरदार को निभाना कितना मुश्किल था,क्योंकि इसकी अधिक जानकारी कहीं अधिक नहीं है?

मुझे इस भूमिका की जानकारी निर्माता कमल जैन ने दी थी. मैं जब उनसे मिली तो उन्होंने मुझे इस चरित्र के बारें में पूरी जानकारी दी. मुझे इसका नाम झलकारी बाई बहुत अच्छा लगा. फिर निर्देशक कृश ने इसका नैरेशन दिया उन्होंने मुझे सारी जानकारी दी और मैंने घर पर आकर काफी रिसर्च किया. मैंने इसे अपना रूप दिया है. उम्मीद है दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आयेगा.

इस फिल्म के लिए कितनी तैयारियां करनी पड़ी?

मैंने ही नहीं इस फिल्म में सबको काफी तैयारियां करनी पड़ी. हौर्स राइडिंग, तलवार चलाना, गन शूटिंग आदि. इसके लिए 30 दिनों की वर्कशाप हुई, जिसमें हौलीवुड के निक पावेल आये और हमें ट्रेनिंग दी. उनके निर्देशन से ही सब शूटिंग हुई है.

ANKITA_LOKHANDE

ये चरित्र आपसे कितना मेल खाता है?

ये मुझसे काफी मिलता है, मैं तकरीबन वैसी ही हूं कभी भी किसी औरत पर कुछ समस्या आने पर मैं सबसे पहले उसके लिए खड़ी होती हूं. मैं थोड़ी फेमिनिस्ट हूं. इस फिल्म में मैं अपने देश के लिए कुछ कर रही हूं. इससे मेरे अंदर देशभक्ति की भावना आ गयी है. बौर्डर पर लड़ने वालों के लिए भी एक अलग भावना जाग उठी है.

पिछले कुछ सालों में आप कहीं नहीं दिखीं, इसकी वजह क्या रही? आप ने अपना धेर्य कैसे बनाए रखी?

मैंने हमेशा ही अपनी पूरी लाइफ में धैर्य बनाए रखा है. मुझे एक अच्छे स्क्रिप्ट का इंतजार था, जिसमें मुझे काम करने में मजा आयें और वह मुझे इस फिल्म से मिला. तभी तो इस फिल्म में नए सिरे से काम कर पायी. इस चरित्र ने मुझे बदल डाला है. मेरी सोच बदली है. मैं खुश हूं कि मुझे ऐसे ऐतिहासिक चरित्र को करने का अवसर मिला.

कंगना के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

बहुत अच्छा रहा. एक निर्देशक और अभिनेत्री होने के साथ ही उन्होंने सारी जिम्मेदारियां अच्छी तरह से निभाई. मेरे चरित्र को अच्छा करने के लिए वह हमेशा मेरे साथ रहीं और सुझाव दिए हैं.

अभी आप फिल्म में आ चुकी हैं, क्या टीवी पर फिर से जाने की कोई इच्छा है?

टीवी मेरा मायका है. वह हमेशा मेरे साथ रहेगा, पर अभी कहना थोडा मुश्किल है. मैंने ‘पवित्र रिश्ता’ 6 साल तक किया है. अभी मैंने अपने आप को कुछ समय दिया है और कुछ नया करने की कोशिश कर रही हूं.

ANKITA_LOKHANDE

जब आप कहीं काम नहीं कर रही थीं, उस दौरान आपने क्या किया?

मुझे डांस करना और बैडमिंटन खेलना अच्छा लगता है. मैंने स्टेट लेवल पर बैडमिंटन खेला भी है. उस दौरान डांस भी किया और अपने परिवार को बहुत समय भी दिया है, क्योंकि जब मैं मानसिक तनाव से गुजर रही थी, तो परिवार ने बहुत सहयोग दिया था. जिसके परिणामस्वरूप मैं उससे निकल पायी.

छोटे पर्दे और बड़े पर्दे में क्या अंतर पाती हैं?

अंतर कोई अधिक नहीं होता. सिर्फ कैमरा और काम करने के तरीके का अंतर होता है. टीवी पर एक साथ 15 सीन्स शूट किये जाते हैं, जबकि फिल्म में 10 दिन पहले एक सीन को भेजकर तैयार रहने के लिए कह दिया जाता है.

आपने संजय लीला भंसाली की फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था, क्या कोई रिग्रेट है? इसकी वजह क्या थी?

मुझे दुःख है कि मैं उनके साथ काम नहीं कर पायी, पर मैंने मना डायरेक्टली नहीं किया था, मैं कन्फ्यूज हो गयी थी कि क्या करूं. मैं उस समय उसे करने के लिए तैयार नहीं थी. जब आपका गौडफादर न हो, तो मुझे सही गाइड भी नहीं मिली थी.

ANKITA_LOKHANDE

वेलेंटाइन डे पर यूथ को क्या मेसेज देना चाहती हैं?

मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि केवल एक दिन वेलेंटाइन डे पर ही लव को न मनाये, इसे हर दिन मनाने की कोशिश करें. प्यार हर दिन जरुरी है.

आप के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आये, आपने उसे कैसे लिया?

वह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था. जब मैं तनाव से गुजर रही थी, लेकिन माता-पिता के प्यार ने ही मेरे अंदर फिर से शक्ति का संचार किया. उससे मेरी सोच में फर्क आया. मेरे अंदर सकारात्मक विचार आये और मुझे लगा कि मुझे खुश रहने के लिए अपने लिए कुछ करने की जरुरत है. मेरे यहां तक पहुंचने में परिवार की खास भूमिका है. मुझे लगता है कि नयी पीढ़ी को मैडिटेशन करने की जरुरत है. मैं उसे करती भी हूं. मेरा पूरा खानदान और दोस्त सब मेरे स्ट्रेंथ हैं.

आपका फैशन और फिटनेस मंत्र क्या है?

जिसे पहनकर आपको आराम मिले वह फैशन है. मैं किसी को फोलो नहीं करती अपने तरीके से कपड़े पहनती हूं और फिटनेस वह है, जिसमें रोज कुछ न कुछ वर्कआउट किया जाय.

वर्ष 2019 में आप क्या-क्या करने वाली हैं?

मैं अच्छी-अच्छी फिल्में करना चाहती हूं. अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिले, तो मराठी फिल्म भी करना चाहती हूं. मेरा पूरा परिवार महाराष्ट्रियन है और सब पूछते हैं कि मैं कब मराठी फिल्म में काम करूंगी. मुझे काम कर उन्हें गर्व महसूस करवाना है. मुझे मेरी मां के हाथ का बना पूरणपोली बहुत पसंद है.

समय मिलने पर क्या करती हैं?

समय मिलने पर मैं अपने दो डौग्स के साथ खेलती हूं और संगीत सुनती हूं.

कोई सामाजिक कार्य जिसे आप करना चाहे?

मैं एक वृद्धाश्रम खोलना चाहती हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें