GHKKPM: सई के घर छोड़ते ही फैंस का विराट पर फूटा गुस्सा, पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में जल्द ही 8 साल का लीप नजर आने वाला है, जिसके बाद विराट, सई और विराट की जिंदगी बदलती हुई नजर आएगी. वहीं इसका प्रोमो भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड के चलते #Sairat फैंस का गुस्सा बढ़ गया है और वह पाखी और विराट पर गुस्सा निकालते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सई ने छोड़ा घर

अब तक आपने देखा कि विराट और भवानी, पाखी को जेल से निकाल कर घर ले आते हैं. जहां सई अपने वादे के चलते चौह्वाण निवास से अपने बेटे के साथ निकलने की बात कहती है, जिसके चलते बड़ा हंगामा होता है. दरअसल, सई ने पाखी को जेल से छुड़ाने से पहले कहा था कि अगर पाखी को किसी ने भी छुड़वाया और दोबारा घर में वापस लौटी तो वह चौह्वाण निवास छोड़कर अपने बच्चे विनायक के साथ चली जाएगी. हालांकि विराट उसकी एक नहीं सुनता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu_4ever (@ayeshu_4ever)

फैंस को आया गुस्सा

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) के अपकमिंग एपिसोड में जहां सई और विराट के बीच झगड़ा होते हुए नजर आने वाला है, जिसके चलते विराट, सई को सम्राट की मौत का जिम्मेदार कहेगा और उसे अनाथ कहकर बुलाएगा. वहीं फैंस का गुस्सा इस बात से और बढ़ गया है और वह विराट और पाखी के रिश्ते को कोस रहे हैं और कह रहे हैं कि विराट के लिए पत्नी से ज्यादा जरुरी भाभी हो गई है, जिसके चलते फैंस मेकर्स की क्लास लगा रहे हैं. वहीं सई को किसी और के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने की बात कह रहे हैं.

बता दें, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के मेकर्स कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. वहीं फैंस शो को बॉयकॉट करने के लिए भी कह चुके हैं. हालांकि मेकर्स सीरियल की कहानी को नया ट्विस्ट देने के चलते अब शो में लीप लाने वाले हैं, जिसके चलते सई का एक्सीडेंट होते हुए नजर आएगा.

GHKKPM: जेल जाने के बाद पाखी को होगा गलती पर पछतावा, क्या माफ करेगी सई!

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जल्द ही 8 साल का लीप आने वाला है, जिसके चलते मेकर्स शो के लेटेस्ट ट्रैक को दिलचस्प बनाने में लगे हुए हैं. जहां हाल ही में पाखी के जल जाने से चौह्वाण परिवार परेशान था तो वहीं अब सई के गायब होने की खबर से फैंस परेशान हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

विराट हुआ सस्पेंड

अब तक आपने देखा कि हरीश और डीआईजी सर, विराट को बुलाते हैं और सरोगेसी मामले में लापरवाही बरतने और कानून का पालन ना करने पर विराट को सस्पेंड कर देते हैं. वहीं घर जाकर जब विराट चौह्वाण परिवार को सस्पेंड होने की खबर सुनाता है तो भवानी, सई को इन सब का दोषी मानती है और उसे पाखी के खिलाफ केस वापस लेने के लिए कहती है.

पाखी को होगा पछतावा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat (@ghum_hai_kisi_k_pyaar_me)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी जेल में अपने गुनाहों को याद करके पछताएगी और सई से माफी मांगने की सोचेगी. वहीं पाखी की मां वैशाली उससे जेल में मिलने आएगी. हालांकि पाखी अपनी इस हालत के लिए खुद को जिम्मेदार मानेगी. लेकिन उसकी मां भरोसा नहीं करेगी और उससे नाटक बंद करने के लिए कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat (@ghum_hai_kisi_k_pyaar_me)

पाखी को जेल से निकालेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu_4ever (@ayeshu_4ever)

इसके अलावा, भवानी, ओमी को पाखी की बेल कराने के लिए एक वकील करने के लिए कहेगी. हालांकि सई, भवानी के इस फैसले से निराश होगी. इसी के चलते सई, भवानी को धमकी देगी कि अगर कोई इस मामले में पाखी का समर्थन करने की कोशिश करेगी तो वह विनायक के साथ इस घर को छोड़ देगी और कभी वापस नहीं आएगी. भवानी साई की धमकी को गंभीरता से नहीं लेगी और ओमी से कहेगी कि जैसा वह कहती है वैसा करे. भवानी के फैसले से नाराज होने पर मामला इतना बढ़ जाएगा कि सई अचानक घर छोड़कर चली जाएगी. इसी के चलते पता चलेगा कि सई, जिस बस में घर से निकली थी उस बस का एक्सीडेंट हो गया है.

GHKKPM: 8 साल बाद सई या पाखी किसके साथ होगा विराट, नया प्रोमो देख चौंके फैंस

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में ट्विस्ट के चलते जहां मेकर्स ने लीप लाने का फैसला किया था तो वहीं अब 8 साल के लीप का नया प्रोमो फैंस के सामने आ गया है, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin  के नए प्रोमो में खास…

बच्चों को पालती दिखी सई-पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में लीप की खबरों के बीच ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. वीडियो में 8 साल के बाद सई की बेटी अपने पिता की तस्वीर बनाती दिख रही है तो वहीं पाखी का बेटा गेम खेलता नजर आ रहा है. वहीं दोनों अपने पिता का इंतजार करते दिख रहे हैं. तो दूसरी तरफ विराट बच्चों की पसंद के खिलौने लेता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन आखिर में वह सई के पास जाता है या पाखी के पास, यह प्रोमो में नहीं दिखाया गया है, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

खुदखुशी की कोशिश करेगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat_lovebirds (@sairatsupremacy1)

सीरियल की बात करें तो अब तक आपने देखा कि किन्नरों के आने से पाखी को सई से कम अहमियत मिलने लगती है, जिसके चलते वह एक नया प्लान बनाती है और खुदखुशी करने का नाटक करती है. हालांकि सई आकर उसे रोकती है. लेकिन डौक्टर के डिप्रेशन वाली बात पर भवानी, पाखी को बच्चा संभालने की बात करती दिखेगी, जिसे सुनकर सई और विराट समेत पूरा चौह्वाण परिवार जहां हैरान होगा तो वहीं पाखी बेहद खुश नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पाखी को जेल भेजेगी सई

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी की चालों का जवाब देते हुए सई पुलिस को बुलाएगी और सरोगेसी के मामले में पाखी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाएगी और उसे जेल भेजेगी. वहीं सई के इस फैसले से विराट नाराज होता दिखेगा. हालांकि सई, विराट को धमकी देगी कि अगर उसने इस फैसले पर पाखी का साथ दिया तो वह घर छोड़कर अपने बच्चे को साथ लेकर चली जाएगी, जिसे सुनकर विराट चौंक जाएगा.

GHKKPM: पाखी को जेल जाते देख विराट ने दिया ये रिएक्शन, फूटा सई के फैंस का गुस्सा

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, जिसका कारण मेकर्स का कहानी में आया नया ट्विस्ट है. जहां बीते दिनों सरोगेसी ट्रैक के चलते सीरियल के मेकर्स ट्रोल हुए थे तो वहीं अब अपकमिंग प्रोमो के चलते विराट पर सई फैंस का गुस्सा फूट गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पाखी को जेल भेजेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eshu🤗😘❤ (@sairatxeshaa)

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स ने शो का हाल ही में नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सई को पाखी के सरोगेसी की चाल का पता चल गया है और वह उसे जेल भेजती दिख रही है. दरअसल, प्रोमो में सई ने घर में पुलिस को बुलाकर पाखी को गिरफ्तार करवा दिया है. वहीं पाखी को जेल जाते देख विराट, सई को रोकने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इस बार सई पूरे परिवार के साथ विराट को धमकी देती हुई दिख रही है कि अगर किसी ने भी पाखी का साथ दिया तो वह अपने बच्चे को लेकर विराट की जिंदगी से बहुत दूर चली जाएगी, जिसे सुनकर सभी हैरान दिख रहे हैं.

विराट पर फूटा फैंस का गुस्सा

शो का प्रोमो देखने के बाद जहां फैंस अपकमिंग ट्विस्ट के लिए एक्साइटेड हैं तो वहीं सई के फैंस विराट को ट्रोल करते दिख रहे हैं. प्रोमो में पाखी के जेल जाने पर विराट का रिएक्शन देखकर फैंस का गुस्सा बढ़ गया है. दरअसल, ट्रोलर्स का कहना है कि सई को विराट ने जब खुद जेल भेजा था तब उसका कुछ और रिएक्शन था. वहीं पाखी के लिए प्यार उमड़ता देख फैंस विराट की क्लास लगा रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ ट्रोलर्स का कहना है कि प्रैग्नेंट औरत को जेल कैसे भेजा जा सकता है. मेकर्स को इस ट्रैक पर शर्म आनी चाहिए.

बता दें, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में पाखी की डिलीवरी होते हुए दिखने वाली है, जिसके चलते विराट और सई उसकी मदद करते हुए नजर आएंगे.

GHKKPM: सेट पर बेबी बंप में ‘पाखी’ का ये क्यूट वीडियो हुआ वायरल

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी दर्शकों को परेशान कर रही है. जहां एक तरफ शो में कुछ महीनों का लीप दिखने वाला है तो वहीं पाखी की डिलीवरी के चलते मेकर्स सीरियल में नए ट्विस्ट लाने वाले हैं. इसी सीरियल माहौल के बीच पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) सेट पर मस्ती करते हुए नजर आईं. वहीं अपने बेबी बंप (Pakhi Baby Bump) को फ्लौंट करती दिखीं. आइए आपको दिखाते हैं क्यूट वीडियो…

बेबी बंप के साथ ऐसे की मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपना एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह बेबी बंप में सीरियल के सेट पर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस का ये क्यूट वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और वह जमकर वीडियो पर कमेंट करते दिख रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बेबी बंप को फ्लौंट करते हुए भी फोटोज शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पति को किया बर्थडे विश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल के सेट पर मस्ती की वीडियो और फोटोज शेयर करने के साथ-साथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने विराट यानी अपने पति और एक्टर नील भट्ट को बर्थडे विश किया है, जिसके साथ एक प्यारा कैप्शन लिखते हुए पति को बर्थडे की बधाई दी है. वहीं नील भट्ट ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए पत्नी को शुक्रिया अदा किया है. फैंस को कपल का ये क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naaziya Ansari (@sairat_my_heartbeat)

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (。♡‿♡。) (@kairasirat)

सीरियल की बात करें तो  गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में कुछ महीनों का लीप देखने को मिला है, जिसके चलते सीरियल में पाखी की गोदभराई होती हुई दिख रही है. वहीं इस गोदभराई में सई और विराट को खुश होते देख पाखी जलती हुई दिख रही हैं. इसी के चलते वह सई के सामने खुलासा करेगी कि वह डिलीवरी के बाद उसे बच्चा नहीं देगी और यह भी कहेगी कि विराट खुद उसे बच्चा देगा, जिसे सुनकर सई के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वहीं खबरों की मानें तो सीरियल में नए शख्स की एंट्री होने वाली है, जो पाखी की चैन की नींद को बर्बाद कर देगा.

GHKKPM: सई की प्रैग्नेंसी ट्रेक पर फूटा फैंस का गुस्सा, मेकर्स हुए ट्रोलिंग के शिकार

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स अपनी कहानी के चलते कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आए हैं. हालांकि मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच हाल ही में सई की प्रैग्नेंसी की खबर से एक बार फिर मेकर्स ट्रोल हो रहे हैं और मेकर्स की क्लास लगाते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

प्रैग्नेंसी ट्रैक हुआ वायरल

हाल ही में सीरियल के अपकमिंग प्रोमो में सई के प्रैग्नेंसी की तरफ इशारे होते हुए दिख रहे थे. दरअसल, पाखी का ख्याल रखते हुए सई को चक्कर और उल्टी हो रही थी, जिसके चलते चौह्वाण परिवार के सदस्य सई को प्रैग्नेंसी टेस्ट के लिए कहते दिखे थे. हालांकि पाखी इस बात पर गुस्से में नजर आई थी. इसी के चलते अब फैंस का भी इस प्रोमो के देखकर रिएक्शन सामने आया है.

ट्रोलर्स ने किया सवाल

सरोगेसी के ट्रैक के बाद सई की प्रैग्नेंसी पर फैंस मेकर्स को ट्रोल करते दिख रहे हैं. प्रोमो और लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद फैंस को यकीन ही गया है कि सई मां बनने वाली है, जिसके बाद फैंस मेकर्स से सवाल करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, फैंस का कहना है कि कुछ वक्त पहले ही डॉक्टर का सई को प्रैग्नेंट ना होने का सीन दिखाया गया था और अब अचानक सई का बनना ट्रोलर्स को रास नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं फैंस सई के मां नहीं बल्कि कैंसर होने की बात कहते हुए दिख रहे हैं.

मां बनेगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairatxneilsha29

सीरियल की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में कुछ महीने बाद पाखी की प्रैग्नेंसी के नोवें महीने की बात दिखाई जाएगी. जहां पर पाखी, विराट को फोन करके कहेगी कि उसकी डिलीवरी का समय आ गया है. हालांकि विराट उसे कहेगा कि सई उसके पास पहुंचती ही होगी.

GHKKPM: सई की प्रैग्नेंसी की खबरों के बीच Ayesha Singh के ये लुक हुए वायरल

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में हाल ही के ट्रैक में पाखी की सरोगेसी के चलते बवाल देखने को मिला था. वहीं इन दिनों शो में सई के प्रैग्नेंट (Sai Pregnancy) होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं प्रैग्नेंसी की तरफ उठते इन सवालों के बीच सई यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh Photoshoot) का बदला लुक फैंस को हैरान कर रहा है. आइए आपको दिखाते हैं आयशा सिंह के फोटोशूट की झलक…

मौर्डर्न बनीं सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

हाल ही में अपने नए-नए लुक्स फैंस के साथ शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस आयशा सिंह ने नया लुक शेयर किया है, जिसमें वह संस्कारी बहू नहीं बल्कि बोल्ड मौर्डर्न लुक में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. ब्लू कलर के कोट पैंट में बिजनेस वूमन की तरह एक्ट्रेस आयशा सिंह कातिलाना पोज देती दिख रही हैं. वहीं फैंस उनके लुक्स की तारीफें कर रहे हैं.

वेस्टर्न लुक में दिखाईं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

सीरियल में देसी अवतार में नजर आने वाली सई जोशी यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं, जिसका अंदाजा हाल ही में उनके फोटोशूट को देखकर लगाया जा सकता है. वेस्टर्न ड्रैस में एक्ट्रेस आयशा सिंह का फैशन और अदाएं देखकर फैंस दिवाने हो गए हैं और सोशलमीडिया पर तेजी से फोटोज वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

देसी अवतार को भी बनाया हौट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

वेस्टर्न लुक के अलावा एक्ट्रेस आयशा सिंह ने अपने फोटोशूट में देसी लुक भी ट्राय किए थे. जहां एक लुक में वह ब्राइडल लहंगा कैरी करते दिखीं थीं तो वहीं एक में वह लहंगा कैरी करते हुए नजर आईं थीं. हालांकि इन लुक्स में भी वह हौटनेस का तड़का लगाते हुए दिखीं. दरअसल, अपने इन इंडियन लुक्स में मेकअप और डीपनेक ब्लाउज के साथ आयशा सिंह अदाए दिखाती नजर आईं थीं. फैंस को सई चौह्वाण का ये अंदाज काफी हैरान कर रहा है, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

GHKKPM: सई की नाराजगी भूल पाखी संग ठुमके लगाता दिखा विराट, देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी को मेकर्स नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते फैंस का गुस्सा बढ़ रहा है. दरअसल, हाल ही में पाखी के सरोगेट मदर बनते ही सई को परेशान करने की साजिश करने से लेकर विराट का पाखी का साथ देना सई के फैंस को रास नहीं आ रहा है, जिसके चलते वह मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि ट्रोलिंग के बीच पाखी और विराट यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और उनके औफस्क्रीन पति यानी नील भट्ट मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो….

पति संग किया डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विराट के रोल में नजर आने वाले अपने औफस्क्रीन पति यानी एक्टर नील भट्ट के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है. एक्ट्रेस की वीडियो को देखकर जहां सई-विराट के फैंस को जलन हो रही है तो वहीं ऐश्वर्या शर्मा के फैंस कपल की तारीफ कर रहे हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर वीडियो काफी वारयल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सेट पर करती हैं मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भले ही सीरियल में विलेन के रोल में गुम हैं किसी के प्यार में फैंस को गुस्सा दिलाती हैं. लेकिन सोशलमीडिया पर अपनी फनी रील्स के जरिए हंसाती रहती हैं. कभी शिनचैन तो कभी मिमिक्री करके वह फैंस और सीरियल के सेट पर सभी को खुश करते हुए दिखती हैं. वहीं फैंस भी एक्ट्रेस की फनी वीडियो देखकर काफी खुश होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सरोगेसी ट्रैक से परेशान हुए फैंस

हाल ही में गुम हैं किसी के प्यार में के सरोगेसी ट्रैक के कारण फैंस परेशान हैं. जहां पाखी एक के बाद नई चालें चलकर विराट को अपने पास बुलाने की कोशिश कर रही है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में उसके सभी प्लान फेल होने वाले हैं. दरअसल, हाल ही के प्रोमो में सई के प्रैग्नेंट होने की खबर से जहां चौह्वाण परिवार हैरान नजर आया था तो वहीं पाखी का गुस्सा बढ़ गया था.

GHKKPM: भवानी के बाद विराट होगा सई के खिलाफ, पाखी का देगा साथ

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की कहानी में जहां नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं तो वहीं टीआरपी चार्ट्स में सई और विराट की जोड़ी सीरियल अनुपमा को टक्कर देती दिख रही है. इसी बीच मेकर्स सीरियल में पाखी और सई की जंग को और भी दिलच्सप बनाने वाले हैं, जिसमें विराट फंसने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी के सामने सई रखेगी शर्त

अब तक आपने देखा कि सई, पाखी से परिवार के सामने सरोगेसी के कागज पर साइन करने के लिए कहती है, जिसके चलते चौह्वाण परिवार में बवाल होता है. वहीं हमेशा की तरह भवानी, पाखी का साथ देते हुए सई पर भड़कती हुई दिखती हैं. हालांकि अश्विनी समेत बाकी लोग सई का साथ देते हुए नजर आते हैं. लेकिन पाखी कागजों पर साइन करने से मना कर देती है, जिसके चलते सई नया प्लान बनाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ᴀᴀʟɪyᴀ ✨ (@ghkkpm_.admire)

पाखी को ऐसे सबक सिखाएगी सई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, सभी पड़ोसियों को इकट्ठा करके चौह्वाण परिवार को बुलाएगी. जहां वह पड़ोसियों को अपनी प्रैग्नेंसी और सरोगेसी के बारे में बताएगी, जिसके बाद वह उसकी तारीफ करेंगे. इसी कारण वह पड़ोसियों से सवाल करेगी कि क्या लिखित समझौता करना गलत है कि सरोगेट बच्चे को जन्म के बाद उसके माता-पिता को सौंप देगा, जिस पर वह उसका साथ देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu_4ever (@ayeshu_4ever)


विराट देगा पाखी का साथ

एक-तरफ पड़ोसी सई का साथ देंगे तो वहीं विराट आएगा और उन्हें जाने के लिए कहेगा. साथ ही घरवालों से पूछेगा कि ये मामला क्या है, जिस पर पाखी अपना बैग लेकर घर छोड़ने की बात कहेगी. हालांकि भवानी उसे रोकते हुए कहेगी कि सई ने पड़ोसियों के सामने उसे अपमानित किया है. वहीं सई, पाखी को रोकेगी और अपने उसे अपना बच्चा ले जाने के लिए मना करेगी. सई की बात सुनकर पाखी गुस्से में पूछती है कि क्या वह सोचती है कि वह एक बच्चा पैदा करने की मशीन है और बस उसके आदेशों का पालन करें. साथ ही पाखी, विराट को सहमति पत्र दिखाएगी, जिसके बारे में जानकर विराट चौंकेगा और सई को खरी खोटी सुनाएगा और अपनी मां पर सवाल उठाएगा कि वह सई का साथ क्यों दे रहे हैं.

GHKKPM: सई और पाखी की लड़ाई पर भड़केगा विराट, पढ़ें खबर

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं. हालांकि सीरियल की पौपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. हाल ही में जहां शो में एक नई एंट्री हुई है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में चौह्वाण परिवार में बवाल होता हुआ नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे(Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist)…

पाखी पर बरसेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat lover💕 (@ghkkpm__family_)

अब तक आपने देखा कि में पाखी के प्रैग्नेंसी में परेशानियों के चलते सई उसका ख्याल रखने की कोशिश करती है. लेकिन सई से परेशान होकर पाखी चौह्वाण परिवार के सामने हंगामा खड़ा करती है. इसी के चलते पाखी चिल्लाना शुरु कर देती  है और सई और उसके बीच बड़ा झगड़ा हो जाता है.

पाखी के कारण परेशान होगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu_4ever (@ayeshu_4ever)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि घरवालों के सामने सई, प्रेग्नेंसी में आने वाली दिक्कतों को लेकर पाखी पर सवाल उठाएगी, जिसके कारण पाखी गुस्से में दिखेगी और विराट को फोन करेगी. पर सई उससे कहेगी कि विराट जरुरी मीटिंग में हैं. लेकिन पाखी किसी की नहीं सुनेगी और लगातार विराट को फोन करेगी, जिसके चलते विराट परेशान हो जाएगा और उसे अपने सीनियर से डांट पड़ेगी.

गुस्से में सई-पाखी पर भड़केगा विराट

इसके अलावा, डांट पड़ने के बाद विराट तुरंत घर पहुंचेगा. जहां पर पाखी और सई लड़ते दिखेंगे. हालांकि पाखी, सई के खिलाफ उसे भड़काने की कोशिश करेगी. लेकिन विराट किसी की नहीं सुनेगा और पाखी और सई दोनों पर बरस जाएगा और खरी खोटी सुनाएगा. दूसरी तरफ, विराट के शांत करने के बाद भी सई और पाखी झगड़ते दिखेंगे. दरअसल, पाखी की हरकतें देख और अपने बच्चे की सेफ्टी के लिए सई, उसका कमरा शिफ्ट करने के लिए कहेगी, जिसे सुनकर भवानी अपना रिएक्शन देती दिखेगी. वहीं विराट, सई से माफी मांगता हुआ नजर आएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें