स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में जल्द ही 8 साल का लीप नजर आने वाला है, जिसके बाद विराट, सई और विराट की जिंदगी बदलती हुई नजर आएगी. वहीं इसका प्रोमो भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड के चलते #Sairat फैंस का गुस्सा बढ़ गया है और वह पाखी और विराट पर गुस्सा निकालते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
सई ने छोड़ा घर
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि विराट और भवानी, पाखी को जेल से निकाल कर घर ले आते हैं. जहां सई अपने वादे के चलते चौह्वाण निवास से अपने बेटे के साथ निकलने की बात कहती है, जिसके चलते बड़ा हंगामा होता है. दरअसल, सई ने पाखी को जेल से छुड़ाने से पहले कहा था कि अगर पाखी को किसी ने भी छुड़वाया और दोबारा घर में वापस लौटी तो वह चौह्वाण निवास छोड़कर अपने बच्चे विनायक के साथ चली जाएगी. हालांकि विराट उसकी एक नहीं सुनता.
View this post on Instagram
फैंस को आया गुस्सा
SHAME ON NEIL BHATT
Trend chal raha kya😅😂😂😂chalna bhi chahiye 😁#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin
— Life Line⭐✨ (@Iampuja10) August 16, 2022
This is what I wanted #SaiJoshi to see, hear and understand!💕
This is my favourite portion and finally Sai got a reality check, this wake up call was needed for her!
Loved her warning to Kaku🔥🔥#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin #AyeshaSingh pic.twitter.com/J97ucugyag
— Shyreen✨|| Adios Amigos 🌸 (@LiliesReliefShy) August 17, 2022
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) के अपकमिंग एपिसोड में जहां सई और विराट के बीच झगड़ा होते हुए नजर आने वाला है, जिसके चलते विराट, सई को सम्राट की मौत का जिम्मेदार कहेगा और उसे अनाथ कहकर बुलाएगा. वहीं फैंस का गुस्सा इस बात से और बढ़ गया है और वह विराट और पाखी के रिश्ते को कोस रहे हैं और कह रहे हैं कि विराट के लिए पत्नी से ज्यादा जरुरी भाभी हो गई है, जिसके चलते फैंस मेकर्स की क्लास लगा रहे हैं. वहीं सई को किसी और के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने की बात कह रहे हैं.
The Way Virat Insulted Sai Today !
The last strings of relation broke today ! SaiRat is no more ..I mean it ! Chirat Never Never Never Deserved Sai and the results are here ..
Hoping For a Very Good Life Ahead Sai Joshi ! #AyeshaSingh #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin pic.twitter.com/YgQdDnTgIJ
— Krishna 🌿💥 (@Jais_Krishna_) August 17, 2022
बता दें, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के मेकर्स कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. वहीं फैंस शो को बॉयकॉट करने के लिए भी कह चुके हैं. हालांकि मेकर्स सीरियल की कहानी को नया ट्विस्ट देने के चलते अब शो में लीप लाने वाले हैं, जिसके चलते सई का एक्सीडेंट होते हुए नजर आएगा.