ब्लैक आउटफिट में दिखा ‘मस्तानी’ दीपिका का मस्त और स्टाइलिश अंदाज

बौलीवुड की टेलेंटेड और स्टाइलिश एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जवाब नहीं आये दिन वो  सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने लुक को लेकर.  दीपिका एक बार फिर अपने लुक से सुर्खियां  बटोर रही हैं. दीपिका पादुकोण का नया ब्लैक लुक वायरल हो रहा है.

क्रिस्टल अवौर्ड से हुई सम्मानित

दीपिका इन दिनों स्विटज़रलैंड में हैं. हाल ही में वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की तरफ से दीपिका पादुकोण को 26 वें सालाना क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया. दीपिका पादुकोण को ये सम्मान मेंटल हेल्थ सेक्टर में उनके सराहनीय काम के लिए दिया गया.

 

View this post on Instagram

 

GRATITUDE!?? #crystalaward2020 #wef2020 @tlllfoundation

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अवौर्ड सेरेमनी में छाया दीपिका का जलवा

दीपिका ने अवॉर्ड सेरेमनी से लेकर मीटिंग में गोशेर पैरिस की डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र के साथ फॉर्मल पैन्ट्स पहनी थीं. इस ब्लेज़र में बड़ा लेपल कॉलर और फ्लैप पॉकेट डिज़ाइन था. ब्लेज़र के ऊपर एक और डबल ब्रेस्टेड कोट को स्टाइल किया था. दीपिका का ये लॉन्ग कोट पराडा का था. दीपिका को शालीना नैथानी ने स्टाइल किया था. ऑल ब्लैक लुक के साथ क्रिश्चियन लूबोटिन की डिज़ाइन की हुई ब्लैक स्टीलेटोज़ हील्स पहनी थीं और  बॉक्स शेप वाला बैग लिया था.

 

View this post on Instagram

 

? @deepikapadukone ? yesterday ? Crystal Award ? @alexperryofficial ?

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ? (@deepika.padukone.fanpage) on

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है गोटा-पट्टी ज्वैलरी फैशन

ज्वैलरी भी है स्टाइलिश

दीपिका ने अपने लुक  को स्टाइलिश बनाने के लिए डायमंड चोकर और डैंगलर्स पहने थे. बालों का स्लीक बन बनाया था. मेकअप में ब्लैक आइ-लाइनर के साथ न्यूड लिप्स रखे थे. फिल्म छपाक के प्रमोशन पर  भी दीपिका काले रंग की ड्रेस में कमाल की  लग रही हैं. लेदर ब्लैक मॉम जींस और टर्टल नेक टॉप के साथ मेसी पोनीटेल और बड़े हूप ईयरिंग्स पहने और लाइट मेकअप न्यूड लिपस्टिक में वो गजब ढा रही थी. इससे पहले दीपिका ने ब्लैक गाउन में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं जिसे  लोगों ने काफी पसंद किया था.

दीपिका का लुक था खास

दीपिका ने ब्लैक कलर का बॉडी हगिंग वन-शोल्डर फुल स्लीव्स फिश-कट लॉन्ग गाउन पहन रखा था इसकी वन शोल्डर वाली ड्रमैटिक फुल स्लीव्स जो ट्रेल की तरह जमीन को छू रही थी. ये ब्लैक गाउन फेमस ऑस्ट्रेलियन फैशन डिजाइनर ऐलेक्स पेरी द्वारा डिजाइन किया गया था  जिसकी कीमत 2 हजार 250 डॉलर्स यानी करीब 1 लाख 60 हजार रुपये थी. इस गाउन के साथ दीपिका ने डायमंड के बड़े इयररिंग्स पहने थे. इस लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

हेयर कट भी है खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

GORGEOUS ?? Deepika Padukone visits a Cineplex today in Mumbai #deepikapadukone

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ? (@deepika.padukone.fanpage) on

दीपिका का स्टाइल ही खास है कुछ समय पहले दीपिका ने अपने नई हेयर कट की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी शार्ट हेयर कट में दीपिका बहुत सूंदर लग रहीं थी उनका ये नया लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया था और उन्होंने खूब कमैंट्स भी किये थे फैंस के कमैंट्स के साथ दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने भी दीपिका के लुक पर कमेंट किया और लिखा, मार दो मुझे और फैंस को भी. रणवीर का ये कमैंट्स लोगों को खूब पसंद आया.

 

View this post on Instagram

 

GORGEOUS ?? Deepika Padukone visits a Cineplex today in Mumbai #deepikapadukone

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ? (@deepika.padukone.fanpage) on


ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्दी ही फिल्म ’83’ में नजर आएंगी इस फिल्म में वो अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी रणवीर इस फिल्म में कपिल देव का रोल निभा रहे है दीपिका फिल्म में उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं फिल्म ’83’ अप्रैल में रिलीज होगी.

छपाक के बाद जंग जिंदगी के लिए

सिनेमा समाज का आईना होता है और आज समाज में महिलाओं को जिन ज्यादतियों और वहशियाना हरकतों का सामना करना पड़ रहा है उसे शब्दों में भी बयां करना कठिन है. ऐसा ही एक दरिंदगी भरा अपराध है ऐसिड अटैक यानी तेजाबी हमला. इस हमले की वजह बहुत छोटी सी होती है. किसी पुरुष द्वारा स्त्री को पाने की चाह और इग्नोर किए जाने पर एक झटके में उस स्त्री की जिंदगी तबाह, बस इतनी सी दास्तान होती है ऐसिड अटैक पीडि़ता बनने की. बिना किसी कुसूर लड़की के वजूद को मिटा देने की जिद विकृत पुरुष मानसिकता का जीताजागता उदाहरण होती है.

10 जनवरी, 2020 को रिलीज हुई तेजाबी हमले पर केंद्रित दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत फिल्म ‘छपाक’ देखने जाते वक्त मेरी आंखों के आगे बारबार तेजाबी हमले की शिकार उस महिला का चेहरा आ रहा था जो 8 साल पहले गृहशोभा के कार्यालय में आई थी. वह अपनी कहानी लोगों के सामने लाना चाहती थी. उस ने अपनी कहानी सुनाते हुए अपने मन की गांठें खोलीं. फिर अपने तन के ढके कपड़े हटाए और साइड में बिखरे बालों को पीछे किया तो उस के साथ हुए हादसे की भयावहता से हमारी रूह कांप उठी. उस की पीठ का लगभग पूरा हिस्सा झुलसा हुआ था. बाईं तरफ चेहरे और गरदन से ले कर बांहें तक झुलसी हुई थीं. यह दृश्य एक दर्दभरी दास्तान बयां कर रहा था.

पढ़ने वालों की आंखें हुईं नम

अपनी कहानी बताते हुए रहरह कर चंडीगढ़ की उस महिला की आंखों से आंसू बहने लगते. आवाज घुट सी जाती और आंखों में दर्द का सागर उमड़ पड़ता. उस ने अपनी कहानी सुना कर जो हिम्मत और दिलेरी दिखाई थी ऐसा करना किसी के लिए इतना आसान नहीं होता. जाहिर था कि उस में जमाने से लड़ने की कूवत अब भी थी. वह नहीं चाहती थी कि कोई और युवती इस तरह की घटना का शिकार हो.

ये भी पढ़ें- जब रक्षा करने वाला ही कर दे हैवानियत की सारी हदें पार

हम ने उस की तसवीरों के साथ उस की जिंदगी की कहानी के 1-1 दर्दभरे लमहे को शब्दों में पिरोया था.

2012 में गृहशोभा के जून (द्वितीय) और जुलाई (प्रथम) अंक में ‘तेजाबी हमला: दर्द उम्र भर का’ शीर्षक से प्रकाशित वह एक ऐसी कहानी थी, जिसे पढ़ते वक्त चलचित्र की तरह सारे दृश्य लोगों की आंखों के आगे सजीव हो उठे थे. पलपल उस के द्वारा भुगती जा रही पीड़ा को लोगों ने महसूस किया था. उस पर तेजाब डाला गया था जब वह स्कूटी पर जा रही थी.

इस दर्दभरी कहानी को पढ़ कर लोगों का दिल किस कदर भर आया इस बाबत हमारे पास कितने ही पत्र और फोन आए. बहुत सी पीडि़त महिलाओं ने अपने साथ हुए हादसों का दर्द साझा किया तो हजारों लोगों ने इस कुकर्म की कड़े शब्दों में भर्त्सना की और इस महिला के सहयोग के लिए आगे आने की इच्छा जाहिर की. तभी हम ने गृहशोभा में वोआ (विक्टिम औफ ऐसिड अटैक्स) नाम के कैंपेन की शुरुआत की थी और तेजाबी हमला पीडि़ताओं की समस्याओं को सुलझाने की पहल भी की थी.

दीपिका ने जीवंत किया किरदार

8 साल पहले हम ने महिलाओं की जिंदगी की जिस त्रासदी को शब्दों में उकेरा था उसे ही मेघना गुलजार ने लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी के साथ ‘छपाक’ फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया है ताकि लोग ऐसी पीडि़ताओं के जीवन का दर्द महसूस करें. इस फिल्म में यकीनन दीपिका का अभिनय काबिलेतारीफ है. तेजाब पीडि़ता के प्रोस्थेटिक मेकअप के साथ जिस तरह दीपिका ने आगे आने की हिम्मत की और एक बदसूरत चेहरे के साथ जिंदगी जी रहे किरदार को जीवंत किया वह सराहनीय है. फिल्म में उन्होंने अपने मन की खूबसूरती और आत्मविश्वास को आकर्षक ढंग से पेश किया है.

अब जब दीपिका का कैरियर ग्राफ बुलंदियों पर है तब इस तरह की भूमिका स्वीकारना और उसे बेहतरीन ढंग से निभाना और फिर जेएनयू के स्टूडैंट्स तक पहुंच जाना व जेएनयू छात्रों की सपोर्ट करते हुए वहां हो रहे प्रोटैस्ट का हिस्सा बनने की हिम्मत करना केवल दीपिका ही कर सकती हैं. यह दीपिका ही थीं, जिन्होंने अपनी मानसिक बीमारी यानी डिप्रैशन के बारे में खुल कर बातें की थीं.

अकसर हम मानसिक बीमारियों का जिक्र भी करने से घबराते हैं, क्योंकि समाज में आज भी डिप्रैशन को लोग पागलपन की श्रेणी में रखते हैं. मगर दीपिका ऐसी बातों से घबराती नहीं हैं.

वे लोगों के आगे सचाई रखना जानती हैं और यही कदम इस फिल्म में ऐक्टिंग कर के उन्होंने उठाया है.

पीडि़तों की दूश्वारियां

‘छपाक’ फिल्म में दीपिका ने दिखाया है कि कैसे ऐसिड अटैक सरवाइवर्स को अपने चेहरे को देखने लायक बनाने की जद्दोजेहद में अनगिनत सर्जरीज और उन पर होने वाले खर्च के कारण आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है. लोगों की हिकारतभरी नजरों का सामना करते हुए भी जिंदगी की जंग लड़नी पड़ती है. इस के साथ ही न्याय की आस में कोर्टकचहरियों के चक्कर लगातेलगाते अपना सुकून भी खोना पड़ता है. मगर यदि ऐसी लड़कियों को परिवार और समाज की सपोर्ट मिलती है तो वे फिर से दर्द से उबर कर जीना सीख जाती हैं.

दरअसल, अपराधी यही तो चाहता है कि पीडि़ता घर में बंद हो जाए और पलंग पर मुंह फेर कर लेटी रहे. न्याय के लिए लड़ने का जज्बा उसे खुद पैदा करना होगा तभी वह अपराधी के मंसूबों पर पानी फेर सकेगी.

‘छपाक’ फिल्म की कहानी ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है.

फिल्म की शुरुआत ऐसिड सर्वाइवर मालती अग्रवाल (दीपिका पादुकोण) की वर्तमान जिंदगी से होती है, जो ऐसिड अटैक के बाद कई सर्जरी करा चुकी है और अब नौकरी की तलाश में है. उसे बारबार तेजाबी हमले से हुए बदसूरत चेहरे की याद दिलाई जाती है. फिर उस की जिंदगी में छाया नाम के एनजीओ का संस्थापक अमोल (विक्रांत मेसी) आता है, जो ऐसिड सर्वाइवर के लिए काम करता है. मालती इस से जुड़ जाती है.

फिल्म अच्छी पर कुछ कमियां भी

फ्लैशबैक में मालती की कहानी दिखाई जाती है. 19 साल की खूबसूरत और हंसमुख मालती (दीपिका पादुकोण) सिंगर बनने के सपने देख रही, मगर बशीर खान द्वारा किए गए बर्बर ऐसिड अटैक के बाद उस की जिंदगी पहले जैसे कभी नहीं रह पाती. घर में टीवी की बीमारी से ग्रस्त भाई, आर्थिक तंगी से जूझती मां, शराबी पिता और उस पर मालती की सर्जरीज के बीच पुलिस इन्वैस्टिगेशन और कोर्टकचहरी के चक्कर. अपनी वकील की प्रेरणा से मालती ऐसिड को बैन किए जाने की याचिका दायर करती है. इस खौफनाक सफर में मालती का चेहरा भले छीन लिया जाता हो, मगर उस की मुसकान कोई नहीं छीन पाता.

इस फिल्म की कहानी और प्रस्तुतीकरण अच्छा है, मगर कुछ कमियां भी महसूस होती हैं. मसलन, कोर्टकचहरी के दृश्य उतने प्रभावशाली नहीं बन पड़े हैं. इसी तरह मालती की सर्जरी और उस के बाद की पीड़ा को और विस्तार से दिखा कर कहानी की गंभीरता और मार्मिकता बढ़ाई जा सकती थी. मालती की कहानी भी जल्दी में निबटा दी गई है.

ये भी पढ़ें- सार्थक संकल्प के साथ गठित हुआ गृहशोभा क्लब

गृहशोभा में प्रकाशित की गई रिपोर्ट तेजाब पीडि़ताओं के दर्द का विस्तृत वर्णन करती है और वे पक्ष भी लेती है, जिन्हें फिल्मी परदे पर दिखाना संभव नहीं होता है.

‘‘2012 में गृहशोभा के जून (द्वितीय) और जुलाई (प्रथम) अंक में ‘तेजाबी हमला: दर्द उम्र भर का’ शीर्षक से प्रकाशित वह एक ऐसी कहानी थी, जिसे पढ़ते वक्त चलचित्र की तरह सारे दृश्य लोगों की आंखों के आगे सजीव हो उठे थे…’’

‘छपाक’ लुक चैलेंज की वजह से ट्रोल हुई दीपिका, कंगना बोलीं माफी मांगो

बौलीवुड की ‘छपाक गर्ल’ यानी दीपिका पादुकोण इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई हैं. फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान दीपिका कई तरह के मुद्दों में शामिल हो गई हैं. हाल ही में दीपिका को जहां जेएनयू से जुड़े मामले पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था तो वहीं इन दिनों वह अपनी टिकटौक की वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गई हैं.

टिकटौक की इस वीडियो से चढ़ा लोगों को गुस्सा

हाल ही में दीपिका ने अपना टिक टौक पर डेब्यू किया था,  जिसके बाद वह नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं इस दौरान फिल्म छपाक का प्रमोशन करते हुए दीपिका पादुकोण ने टिक टौक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह किसी को चैलेंज देते हुए अपने फिल्मों के लुक खुद पर आजमाने के लिए कहती है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

एसिक अटैक के मेकअप पर भड़का लोगों का गुस्सा

दीपिका पादुकोण का चैलेंज अपनाते हुए महिला ने ओम शांति ओम, पीकू और छपाक कैरक्टर का लुक कौपी किया. सोशल मीडिया के यूजर्स ने एसिड अटैक सर्वाइवर के मेकअप वाले इस वीडियो को देखने के बाद दीपिका की कड़ी आलोचना की.

कंगना ने माफी मांगने की कही बात

वायरल वीडियो पर बौलीवुड की क्वीन ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस वीडियो पर कंगना रनौत ने कहा कि मेरी बहन रंगोली एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और वे दीपिका के इस वीडियो से आहत हुईं हैं. प्रोमोशन के दौरान मार्केटिंग टीम ना चाहते हुए भी असंवेदनशील काम कर जाती है. मुझे लगता है कि इस तरह की असंवेदनशीलता के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि गलतियां इंसानों से ही होती है.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: असीम के लिए दोबारा शो में एंट्री लेंगी हिमांशी खुराना, ऐसे कराया मेकओवर

बता दें, इससे पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू मामले में भी फंसी थी, जिसके बाद लोगों ने इस फिल्म को बौयकौट करने की धमकी दी थी.

Chhapaak रिव्यू: फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें कैसी है दीपिका की ‘छपाक’

रेटिंगः दो स्टार

निर्माताः फौक्स स्टार स्टूडियो,दीपिका पादुकोण,मेघना गुलजार और गोविंद सिंह संधू

निर्देशकः मेघना गुलजार

कलाकारः दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसे, मधुरजीत सरघी, रोहित सुख्वामी,आनंद तिवारी और अन्य.

अवधिः दो घंटे तीन मिनट

पिछले कुछ समय से सिनेमा में सामाजिक मुद्दों के साथ औरतों की त्रासदी,उनके शोषण वाली कहानियों को तरजीह दी जा रही है. उसी दिशा में एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित कहानी को फिल्मकार मेघना गुलजार फिल्म ‘‘छपाक’’ में लेकर  आयी हैं, मगर फिल्म मनोरंजक की बजाय डाक्यू ड्रामा बनकर रह गयी है. फिल्म में औरतों के प्रति पुरूषों द्वारा की जाने वाली हिंसा और शोषण ही मुख्य मुद्दा है. मगर जब फिल्मकार किसी खास सोच के साथ फिल्म का निर्माण करता है, तो सिनेमा अपनी आत्मा खो बैठता है.ऐसा ही कुछ ‘छपाक’के साथ हुआ. फिल्म में एसिड सरवाइवर मालती की कहानी और किसी भी लड़की पर एसिड फेंकने की वजह का जो निष्कर्ष फिल्मकार ने दिया है, वह अपने आप मे विराधोभाषी है. इतना ही नहीं लड़की पर एसिड अटैक को ‘ओमन इम्पवारमेंट’से जोड़कर फिल्मकार ने  किसी भी लड़की के चेहरे पर एसिड फेंकने के जघन्य अपराध को भी कमतर कर दिया.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: शहनाज के बाद इस कंटेस्टेंट से फ्लर्ट करते नजर आए सिद्धार्थ, देखें वीडियो

कहानीः

फिल्म शुरू होती है निर्भया कांड के बाद दिल्ली में हो रहे विरोध से.निर्र्भया कांड का विरोध व नय की मांग करने वाली आम जनता जब पुलिस बैरी केटर तोड़कर आगे बढ़ती है, तो किस तरह दिल्ली पुलिस उन पर लाठी मांझती है और उन पर पानी की बौछार करती है, से. यहां पर मीडिया का जमावड़ा भी है. तो वहीं एक बूढ़ा व्यक्ति अपनी बेटी की फोटो लेकर न्याय के लिए भटक रहा है, जिस पर एसिड अटैक हमला हुआ था. महिला टीवी रिपोर्टर उससे कहती है कि उसकी कहानी बाद में सुनी जाएगी, तभी वहां पर अमोल द्विवेदी (विक्रांत मैसे) पहुंचता है और  वह उस वृद्ध को अपने साथ लेकर जाता है. पर अमोल जाते जाते रिपोर्टर पर तंज कसता है कि लोगों के लिए लड़की पर एसिड हमला ज्यादा मायने नहीं रखता. तब वह महिला रिपोर्टर निर्भयाकांड के सात साल पहले एसिड हमले की शिकार मालती (दीपिका पादुकोण) की तलाश में जुट जाती है और वह मालती को ढूढ़कर उसका इंटरव्यू करती और उसे अमोल द्विवेदी से मिलने के लिए कहती है कि अमोल उसे नौकरी देंगे. फिर मालती,अमोल की एनजीओ ‘आशा’ में काम करने लगती है,जो कि एसिड सरवाइवर लड़कियों की मदद करती है. एसिड हमले के बाद मालती के शराबी पिता की मौत हो चुकी है, भाई टीवी का मरीज है और अस्पताल में है.मॉं पैसे को लेकर परेशान रहती है. मालती अदालत में खुद पर एसिड फेंकने वाले मुस्लिम युवक बब्बू का सजा दिलाने का मुकदमा लड़ने के साथ ही एसिड की ब्रिकी पर रोक लगाने का भी मुकदमा लड़ रही है. इसी के साथ बीच बीच में मालती की अपनी कहानी आती रहती है कि मालती के माता पिता किस तरह एक अमीर शिराज परिवार में नौकरी करते हैं और उन्ही के यहां नौकरों के बने कमरे में रहती है.वह बाहरवीं की पढ़ाई कर रही है.उसके घर पर मुस्लिम युवक बब्बू का आना जाना है.बब्बू मन ही मन मालती के साथ शादी का सपना देख रहा है.पर मालती को नहीं पता.मालती तो उसे बब्बू भइया कहती है. मालती और राजेश दोनो प्यार करते हैं दोनो एक साथ स्कूल जाते हैं. एक दिन बब्बू को इस बात का पता चल जाता है,तो वह इसका विरोध करता है और मालती को मोबाइल पर संदेश भेजता है कि वह उससे शादी करेगा.मालती चुप रहती है. इसी चुप्पी के चलते एक दिन बब्बू अपनी बहन परवीन के साथ मिलकर मालती पर तेजाब फेंक देता है.मकान मालकिन उसका महंगे अस्पताल में इलाज करवाती है और वकील अर्चना(मधुरजीत सरगी)उसका मुकदमा लड़ती है..फिर अमोल के एनजीओं से जुड़कर एसिड सरवाइर लड़कियों के लिए काम करना शुरू करती है.बाद में उसे एक टीवी चैनल में नौकरी मिल जाती है.अंततः बब्बू को अदालत से दस साल की सजा और एसिड बिक्री पर कानून बन जाता है.इसी कहानी के बीच में वकील अर्चना की पारिवारिक कहानी भी चलती है कि किस तरह उसका पति(आनंद तिवारी )  हर वक्त उसकके काम में हाथ बताता है.अर्चना का पति खुद बेटी के बालों की चोटी करने से लेकर उसकी जन्मदिन पार्टी के काम को भी संभालता है, जिससे अर्चना अपने काम को सही ढंग से अंजाम दे सके.

लेखन व निर्देशनः

फिल्म‘‘छपाक’’देखकर इस बात का अहसास कम होता है कि इस फिल्म का निर्देशन ‘राजी’जैसी फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने किया है.माना कि अपनी अपनी पहचान के अनुरूप निर्देशक मेघना गुलजार ने इस फिल्म में भी कहानी को यथार्थ परक ही बनाए रखा और कहीं भी मैलोड्ामैटिक नहीं किया.मगर वह फिल्म में एसिड हमले की शिकार लड़की के दर्द को उभारने में नाकामयाब रही हैं.उनका सारा दारोमदार महिलाओं द्वारा शक्तिशाली स्थानों पर काबिज होने की तरफ ही रहा है,फिर चाहे वह वकील हो,जज हो या मकान मालकिन शिराज हो अथवा टीवी की न्यूज एंकर हो.परिणामतः फिल्म के कुछ पात्र और दृश्य अविश्वसनीय सा लगते हैं.काश हर गरीब और मजबूर को श्रिाज जैसी अमीर मकान मालकिन मिलती.फिल्म का सुखद पक्ष यह है कि इसमें एसिड सरवाइवर को बेचारी की तरह नहीं पेश किया गया.बल्कि फिल्म अपनी पहचान को पुनः प्राप्त करने और अच्छी लड़ाई लड़ने के बारे में है.यह एक ऐसी फिल्म भी है,जिसमें एक पवित्र चेहरे वाली महिला के मानस की खोज और उसके मनोविज्ञान को गहाई से समझने का प्रयास किया गया है.तो वहीं सर्जरी की संख्या और चेहरे के पुनर्निर्माण की जटिलताओं पर भी जोर दिया गया है.मगर अदालत के अंदर यह बयान कि जो लड़कियां पढ़ना चाहती हैं अथवा जो लड़कियां आगे बढ़ना चाहती है और निचले तबके की हैं,उन्हे रोकने के लिए एसिड फेंका जा रहा है,यह बयान अपने आप में मालती की कहानी से विरोधाभासी है.नारी उत्थान और नारी स्वतंत्रता के नाम एसिड फेकने वाले आरोपी को लेकर इस तरह का बयान फिल्म को बहुत सतही कर देता है.जबकि फिल्म की कहानी के अनुसार बब्बू ने मालती द्वारा अपने प्रेम व शादी के प्रस्ताव को ठुकराने के चलते उस पर एसिड फेका.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान मेहर को पता चलेगी परम की ये बात

अभिनयः

एसिड सरवाइवर मालती के किरदार में दीपिका पादुकोण ने सशक्त अभिनय किया है.अमोल के किरदार में विक्रांत मैसे ने काफी सहज अभिनय किया है.बाकी कलाकारों ने ठीक-ठाक अभिनय किया है.

पति रणवीर को छोड़ कपिल शर्मा के साथ बर्थडे मनाएंगी दीपिका, देखे फोटोज

कौमेडी किंग कपिल शर्मा बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को कितना पसंद करते हैं है ये बात सभी को पता है. दीपिका भी कपिल की बड़ी फैन हैं. जल्द ही दीपिका की नई फिल्म छपाक रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन के चलते दीपिका ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत की. वहीं 5 जनवरी को दीपिका 34वां बर्थडे मना रही है, जिसे दीपिका ने कपिल के साथ मनाया. आइए आपको बताते हैं कैसे मनाया कपिल ने दीपिका का बर्थडे…

कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची फिल्म छपाक की टीम

वीकेंड पर दीपिका पादुकोण कौमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर फिल्म ‘छपाक’ की डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ प्रमोशन करने पहुंची.

ये भी पढ़ें- शादी में घूंघट को लेकर ट्रोल करने वाले को मोहेना कुमारी का करारा जवाब, जानें क्या कहा

कपिल ने ऐसे दिया दीपिका को सरप्राइज

कपिल शर्मा ने अपने शो में दीपिका पादुकोण को बर्थडे का सरप्राइज दिया और साथ ही केक भी काटा. वहीं दीपिका ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि रणवीर और दीपिका के जूतों का साइज एक ही है. दोनों अक्सर एक दूसरे के जूतों पहन लेते हैं.

कपिल शर्मा को मिली दो-दो खुशी

 

View this post on Instagram

 

#kapilsharma #ginnichatrath #thekapilsharmashow #kapilfankf1 #onlykapilsharmamatters #kapilfan #love #kaneet #kapilsharmafans

A post shared by Kapilfankf1 ???? (@kapilfankf1) on

हाल ही कपिल शर्मा पिता बने हैं और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने 10 दिसम्बर के दिन एक बेटी को जन्म दिया है. जैसे ही कपिल की बेटी का जन्म हुआ उसके अगले दिन कपिल ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस  दीपिका के साथ एपिसोड शूट किया.

कपिल के शो में पहले भी आ चुकी हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

#kapilsharma #ginnichatrath #thekapilsharmashow #kapilfankf1 #onlykapilsharmamatters #kapilfan #love #kaneet #kapilsharmafans

A post shared by Kapilfankf1 ???? (@kapilfankf1) on

‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन की शुरूआत में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ही पहले गेस्ट थे जो शो पर नजर आये थे. वहीं अब दीपिका करीब एक साल बाद शो पर फिल्म को प्रमोट करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- B’DAY SPL: मां ट्रेवल एजेंट तो बहन गोल्फर, जानें दीपिका से जुड़े ये FACTS

बता दें, दीपिका पादुकोण की 10 जनवरी को फिल्म छपाक रिलीज हो रही है, जो एसिड अटैक सर्वाइवर पर बेस्ड फिल्म है. वहीं इस फिल्म के साथ बौक्स औफिस पर एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की फिल्म तानाजी भी रिलीज होगी.

रियलिटी शो के सेट पर मल्टी कलर साड़ी में दीपिका पादुकोण का दिखा बेहतरीन लुक

बौलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी है. अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दीपिका पादुकोण  खूबसूरत साड़ी पहन कर इंडियन आइडल 11 के सेट पर शूटिंग के लिए पहुंची वह इस साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

दीपिका पादुकोण की ये साड़ी फेमस डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई. दीपिका पादुकोण ने  मल्टीकलर, लाइट वेट की इस सिंपल साड़ी को नीले रंग के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना जिसमें दीपिका का लुक बहुत ही बेहतरीन दिख रहा है. इसके साथ ही उन्होंने एक हाथ में साड़ी की ही मैचिंग के चौड़े और स्टाइलिश बैंगल्स पहनें. जो बहुत अच्छे दिख रहे है. दीपिका के मेकअप की बात करें तो इस साड़ी के साथ दीपिका ने स्मोकी आईज मेकअप और न्यूड लिपिस्टिक लगाई जिससे उनका लुक को फ्रेश दिख रहा है लुक को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कानों में लंबे इयररिंग्स पहने जो मस्त दिख रहे है.

ये भी पढ़ें- फैशन का नया पैमाना बन रहा है खादी

इससे पहले भी दीपिका ने सब्यसाची की ही डिजाइन की हुई हरे रंग की साड़ी में गोल्डेन चौड़े बार्डर और हैवी ज्वैलरी में बॉलीवुड की मस्तानी ने फोटोशूट कराया था.

आपको बता दे दीपिका पादुकोण इस समय एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी की  वास्तविक जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘छपाक’ में लक्ष्मी का रोल कर रहीं दीपिका पादुकोण फिल्म के प्रमोशन के दौरान हर बार एक नए लुक में दिख  कर गजब ढा रही हैं.पिछले दिनों वह काले रंग के आउटफिट में इवेंट में पहुंची उसमें भी दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अपोजिट विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसमें वे सोशल एक्टिविस्ट और मालती के बॉयफ्रेंड के रूप में दिखेंगे. फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. ये पहली बार है जब दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी एक साथ नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- WELCOME 2020: साल 2019 में रहा बौलीवुड के इन फैशन ट्रैड्स का जलवा

क्रिमिनल एक्ट की जिम्मेदारी केवल दिमाग पर होती है– मेघना गुलज़ार

गीतकार संगीतकार गुलज़ार की बेटी मेघना गुलज़ार अपनी पढाई पूरी करने के बाद पहले अपने पिता को एसिस्ट किया और बाद में पटकथा लेखन के क्षेत्र में उतरी. उसे नयी कहानियां कहना पसंद है और इसके लिए वह पूरी मेहनत करती है. फिल्म फिलहाल उसकी निर्देशित डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद उसने जस्ट मैरिड, दस कहानियां, तलवार, राज़ी आदि कई फिल्मों का निर्देशन किया और कमोवेश सफल रही. वह हर कहानी को अपने तरीके से कहने की कोशिश करती है. वह अपने आप को महिला निर्देशक नहीं, केवल निर्देशक कहलाना पसंद करती है. यही वजह है कि उसने ‘छपाक’ जैसी फिल्म का निर्देशन किया और उसने इसे अलग ढंग से इसे फिल्माने की कोशिश की है. फिल्म के प्रमोशन पर उनसे बात करना रोचक था, पेश है कुछ अंश.

सवाल- दीपिका को इस तरह की भूमिका में लेने की खास वजह क्या रही?

दीपिका पादुकोण ने सिर्फ ग्लैमरस भूमिका ही नहीं निभाई है, उसने कई अलग तरह की फिल्में भी की है. उनका काम का दायरा बहुत बड़ा है. दीपिका को इस भूमिका में लेने की खास वजह दीपिका की शारीरिक बनावट लक्ष्मी अग्रवाल से मिलना है. आज से 10 साल पहले की दीपिका और लक्ष्मी की पिक्चर बहुत मेल खाती हुयी है. इसलिए उससे अलग किसी और को लेना मेरे लिए सम्भव नहीं था.

सवाल- दीपिका को उस भूमिका में ढालना कितना मुश्किल था?

प्रोस्थेटिक के प्रयोग के अलावा उस व्यक्ति की चाल चलन को अडॉप्ट करना कलाकार के पास होता है. मैं केवल उसे निर्देश दे सकती हूँ उसकी मानसिक अवस्था को महसूस कर उसी रूप में सामने लाना कलाकार की प्रतिभा और मेहनत होती है, जो दीपिका ने हूबहू किया है.

सवाल- दीपिका इसकी प्रोड्यूसर भी है इसका फायदा आपको कितना हुआ?

इससे वह मेरे साथ हर काम में रही और अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन देना चाह रही थी. कलाकार के रूप में अच्छे अभिनय की इच्छा तो रहती है, लेकिन प्रोड्यूसर बनने के बाद इसका फायदा अधिक होता है.

सवाल- ये कहानी किस तरह के सन्देश देने की कोशिश कर रही है?

ये कहानी एसिड वायलेंस की हकीकत को दिखाती है. कहेगी क्या ये कहना मुश्किल है. मैं हर फिल्म को दर्शकों के उपर छोड़ती हूँ. दर्शक काफी सेंसेटिव है और मेरा अनुभव ये रहा है कि वे कुछ न कुछ फिल्म से ले लेते है और मैं उसे कंट्रोल नहीं करना चाहती.

सवाल- इस फिल्म को करने में मुश्किल क्या रही?

इस फिल्म को करते समय मुश्किल नहीं, पर कुछ बातें ध्यान में रखनी जरुरी थी. पहली, ये लोग कोई भी बेचारे नही, दूसरी, फिल्म बनाते वक़्त इसे भी बहुत अधिक डरावनी बनाना नहीं था, ताकि दर्शक इसे देखकर डर जाय या अपनी आँखे बंद कर लें. इसके अलावा इसे शुगर कोट भी नहीं कर सकते, क्योंकि जो सच्चाई है उसे लोगों तक पहुँचाने की जरुरत है. ये बैलेंस करना बहुत जरुरी था. मेरे इमोशन फिल्म के रिलीज के बाद में आती है. इतना ही नहीं दीपिका के लिए भी ये फिल्म बहुत चुनौतीपूर्ण थी. दिल्ली की गर्मी उसमें प्रोस्थेटिक, धूप, धूल, पसीना आदि सबकुछ सहना पड़ा.

सवाल- क्या गुलज़ार ने आपकी फिल्म देखी है?

वे हमेशा मेरी फिल्म को देखकर अपनी प्रतिक्रिया देते है अभी तक उन्होंने पूरी फिल्म देखी नहीं  है, क्योंकि अभी वे मुंबई में नहीं है, लेकिन जितना भी उन्होंने देखा है, उससे उनकी आँखे नम हो गयी थी. वे रो पड़े थे. मैं ये समझ नहीं पाती कि वे मेरी फिल्म को देखकर इतना इमोशनल क्यों हो जाते है?

सवाल- इस तरह की तेजाब फेंकने की घटनाएं आज भी हमेशा अख़बारों की  सुर्ख़ियों में होती है, इसे कैसे कम किया जा सकता है? आप इस बारें में क्या कहना चाहेंगी?

क्रिमिनल एक्ट की जिम्मेदारी केवल उसके दिमाग पर होती है, उसके परिवार, समाज या किसी पर नहीं होती. एसिड वायलेंस ऐसा है कि ये किसी भी वजह से लोग कर देते है. ये स्वत: हो जाया करती है. एकतरफा प्यार के अलावा संपत्ति विवाद पर भी एसिड एटैक होते है. ये इतने आधारहीन होते है कि इसे सम्हालना मुश्किल होता है. हमारे पास एसिड एटैकर की कोई क्लियर प्रोफाइल नहीं है, ताकि वजह समझी जा सकें. वो कोई भी हो सकता है, क्योंकि एसिड आसानी से बाज़ार में मिलता है.

सवाल- ऐसी फिल्में व्यवसाय को ध्यान में रखकर बनायी जाती है, पर पीड़ित लोगों को इसका फायदा कितना होता है?

मेरी इस फिल्म में कई और एसिड एटैकर ने काम किया है. यहाँ मेरा सबसे कहना है कि उन्हें हम पैसे तो देते है, पर क्या उन्हें हम अपने साथ देखना या काम करना पसंद करते है? मैंने इसे महसूस किया है.

सवाल- क्या ईगो की वजह से ऐसे काम अधिक होते है? आज ये अधिक बढ़ चुका है?

इसे परिभाषित करना मुश्किल है, क्योंकि केवल पुरुष ही नहीं, महिलाये भी तेजाब पुरुषों पर फेंकती है, अगर उसने शादी से इंकार किया. एक पिता भी अपनी नवजात बेटी पर तेजाब फेकता है. इसलिए इसे कम करने की जरुरत है और कैसे इसे करना है? इसका हल सबको खोजने की जरुरत है.

सवाल- आगे क्या करने की इच्छा है?

मुझे बच्चे की फिल्म बनाने की इच्छा है, क्योंकि मेरा बेटा चाहता है. इसके अलावा कौमेडी फिल्म बनाने की इच्छा है.

एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी ‘छपाक’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें यहां

दीपिका पादुकोण की “छपाक” इस साल की उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही है. एक एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी को दर्शाती, “छपाक” सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज किया है. फिल्म में मुख्य पात्र मालती का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण दुनिया को यह बताने के लिए संघर्ष करती नजर आती हैं कि वह एक अनुचित, अवांछित हमले का शिकार हुई है और किस तरह उसने हर चीज़ को दरकिनारे करते हुए जीत हासिल की है.

प्रमुख जोड़ी दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी और निर्देशक मेघना गुलज़ार की उपस्थिति में “छपाक” का ट्रेलर ‘वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स डे’ पर जारी किया गया है.

ये भी फिल्म- चौथी बार शादी करेंगे कार्तिक-नायरा, दो बार हो चुका है तलाक

मेघना गुलज़ार फिल्मों में अपने बोल्ड विकल्पों के लिए जानी जाती हैं. यही नहीं, असली पंच के साथ एक प्रभावशाली कॉन्सेप्ट पेश करने में वह आपको कभी निराश नहीं करती है. दीपिका पादुकोण अभिनीत उनकी आगामी फिल्म “छपाक” इस बात का एक जीवंत उदाहरण है.

मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फ़िल्म “छपाक” 10 जनवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है. साथ ही, फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है.

शादी की पहली सालगिरह पर दीपिका-रणवीर ने किया कुछ ऐसा, फैन्स ने की तारीफ

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बौलीवुड की बेस्ट जोड़ी में से एक हैं. आज यानी कि 14 नवंबर को दोनों की पहली शादी की सालगिरह है. आम तौर पर ज्यादातर सेलेब्स इस स्पेशल डे पर पार्टी करते हैं, कहीं घूमने जाते हैं, लेकिन इस जोड़ी ने ऐसा न करके एक टेंपल में जाना सही समझा. दोनों वेंकटेश्वर पहुंचे थे जहां से उनकी फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. दोनों इस दौरान न्यूली वेड कपल की तरह लग रहे हैं. दीपिका ने इस दौरान रेड कलर की साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है. इसके साथ ही दीपिका ने मांग में सिंदूर लगा रखा है. दीपिका काफी खूबसूरत लग रही हैं.

ट्रेडिशनल लुक में नजर आए दोनों…

वहीं रणवीर ने इस दौरान औफ़ व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा के साथ रेड कलर की चुन्नी कैरी की हुई है. दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह प्यारी और परफेक्ट लग रही है. फैन्स को भी दोनों का ये अंदाज पसंद आ रहा है. सभी उनके इस सिंपल और प्यारे सेलिब्रेशन की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दीपिका-रणवीर की पहली एनिवर्सरी पर देखिए शादी का रोमांटिक Wedding एल्बम

दीपिका ने खुद भी इस विजिट की फोटो शेयर की है. दीपिका ने रणवीर के साथ फोटो शेयर कर लिखा, आप सभी के प्यार और बधाइयों के लिए बहुत धन्यवाद.

दोनों की फैमिलीज दिखीं साथ…

इस मौके पर दीपिका-रणवीर की फैमिलीज भी उनके साथ थी. दोनों के माता-पिता और बहन इस खास दिन पर उनके साथ मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- क्या सच में पति ने की दीपिका की पिटाई? जानें क्या है मामला

रणवीर ने ऐसे की तैयारी…

रणवीर हर मौक़े पर बहुत एक्साइटेड रहते हैं तो जब बात उनकी शादी की सालगिरह की हो तो सोचिए कितने एक्साइटेड होंगे वो. इतना ही नहीं, रणवीर ने तो सालगिरह के लिए खूब तैयारी भी की. दरअसल, दीपिका ने बुधवार को रणवीर की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें रणवीर ने फेस मास्क लगाया हुआ था. दीपिका ने इस फोटो को शेयर करके हुए लिखा था, शादी की पहली सालगिरह के लिए रणवीर की तैयारी.

बता दें कि दीपिका और रणवीर ने एक दूसरे को छह साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. इटली में बेहद ही कॉन्फीडेंशियल करीके से उन्होंने शादी की थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

दीपिका-रणवीर की पहली एनिवर्सरी पर देखिए शादी का रोमांटिक Wedding Album

बौलीवुड के पौपुलर कपल्स में से एक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह आज यानी 14 नवंबर को अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी मना रहे हैं. 6 साल तक रिलेशनशिप में रहकर अपनी फिल्मों से फैंस को एंटरटेन करने वाले इन सितारों की लव स्टोरी जितनी खास है उतनी इनकी वेडिंग फोटोज भी फैंस का दिल जीतने वाले है. आज हम आपको दीपिका-रणवीर की पहली सालगिरह पर दोनों की शादी की कुछ फोटोज दिखाएंगे, जिसे देखकर आप कहेंगे ये मेड फौर इच अदर कपल है.

दो रीति रिवाजों से बंधे शादी के बंधन में

सभी को पता है कि रणवीर सिंधी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और दीपिका साउथ से, जिसके चलते दोनों की शादी दो रीति रिवाजों से हुई थी.

देश से बाहर की थी शादी

दीपिका का और रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो में दोनों ने 14 नवंबर को तमिल रीति रिवाज से और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हुई थी.

ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद ही बंद होने जा रहा है ‘संजीवनी’, इन कारणों से सुपरफ्लौप हुआ शो

शादी में दोनों का अटायर था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दो रीति रिवाजों से शादी होने के चलते दीपिका और रणवीर का अटायर भी खास था. जहां तमिल शादी के लिए दीपिका कांजीवरम साड़ी में और रणवीर धोती कुर्ते में नजर आए. वहीं सिंधी शादी के लिए दीपिका रेड कलर के लहंगे और रणवीर शेरवानी में नजर आए थे.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

पहली बार ऐसे हुई थी मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात Zee Cine Awards में हुई थी. यहीं रणवीर ने पहली बार दीपिका पादुकोण को आमने-सामने देखा था और रणवीर का कहना है कि वह उन्हें देखते ही फिदा हो गए थे.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

रामलीला से हुई साथ काम करने की शुरूआत

दोनों को साथ में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए जरूरी था कि वे साथ में काम करते और उन्हें ये मौका दिया दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने. फिल्म का नाम था “गोलियों की रासलीला – रामलीला”, जिसके बाद दिवानी मस्तानी जैसी फिल्मों में काम करके फैंस का दिल जीता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें