1. फैस्टिव गेट टु गेदर लुक
LIVA फैब्रिक से बनी श्री कुर्ती और ब्रॉड वेस्ट बेल्ड का कांबिनेशन आपको देगा स्टाइलिश और फैस्टिव गेट टु गेदर लुक.
2. दीवाली फैस्टिव लुक
LIVA फैब्रिक से बनी एलनी रेड कलर कुर्ते के साथ गोल्डन कलर के प्लाजो का टीमअप साथ ही बनारसी दुपट्टा आपको बना देगा फैस्टिव रेडी.
3. ऑफिस फैस्टिव लुक
LIVA फैब्रिक से बने गो कलर के पटियाला पेंट और कॉनट्रास्टिंग कलर की जैकेट आपके परफेक्ट औफिस फैस्टिव लुक को और निखारेगा.
4. आउटडोर फैस्टिव लुक
LIVA फैब्रिक से बने प्रिज्मा प्लाजो के साथ न्यूडल स्ट्रेप टॉप और ट्रेडिशनल दुपट्टा आपके आउटडोर फैस्टिव सेलिब्रेशन में स्टाइलिश लुक देगा.
5. क़ॉलेज फैस्टिव लुक
LIVA फैब्रिक से बने मोनिका के फ्लोरल स्टोल को मैचिंग कलर के शर्ट हेरम पेंट के साथ स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप करें और बन जाये कॉलेज फैस्टिव रेडी.
LIVA फैस्टिव लुक कौन्टेस्ट 2019
अब आप भी अपना फेस्टिव लुक हमसे शेयर कर सकती हैं. चुने हुए 10 सबसे फैस्टिव फैशन लुक की विजेताओं को LIVA की ओर से दिया जाएगा शानदार गिफ्ट हैंपर. इस कौंटेस्ट का हिस्सा बनने के लिए बस आपको अपनी कोई भी फैस्टिव लुक वाली सेल्फी या फोटो हमें भेजना है.
………………………………………………………………………………………………………………………………………
आप अपनी एंट्रीज मेल द्वारा grihshobhamagazine@delhipress.in पर भेज सकती हैं या whatsapp नंबर 9650966493 पर भेज सकती हैं.
आप पत्र द्वारा भी गृहशोभा- LIVA फैस्टिव लुक कौंटेस्ट 2019, दिल्ली प्रैस, ई-8, झंडेवालान एस्टेट, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली- 110055 पर अपनी फैस्टिव लुक वाली फोटो भेज कर इस कौंटेस्ट का हिस्सा बन सकती हैं.