पैडेड अंडरगारमैंट्स दिलाएं कौन्फिडैंस

वर्ष 2008 में हिंदी फिल्म ‘टशन’ में जब करीना कपूर खान अपने जीरो साइज फिगर में आई तो सब के दिलों पर छा गई. उस वक्त हर लड़की जीरो साइज फिगर चाहती थी. लेकिन यह भी सच है कि जीरो साइज फिगर वाली और स्किनी लड़कियां अपनी स्किनी बै्रस्ट और स्किनी हिप को ले कर कौन्फिडैंट फील नहीं करती हैं. उन के कौन्फिडैंस को बनाए रखने के लिए देशीविदेशी फैशन डिजाइनर और अंडरगारमैंट्स प्रोडक्शन हाउस हर रोज नए प्रोडक्ट्स मार्केट में ला रहे हैं. वे न केवल अलगअलग डिजाइनों और रंगों की पैडेड ब्रा मार्केट में ले आए हैं, बल्कि सपाट कूल्हे को 36, 38 दिखाने के लिए पैडेड पैंटी और पैंटी एन्हान्सर्स भी मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं.

  1. पैडेड ब्रा

पश्चिमी दिल्ली के वीरजी ऐंड संस नाम के अंडरगारमैंट्स हाउस की मालकिन मनमीत कौर का कहना है, ‘‘छोटी ब्रैस्ट वाली लड़कियां भी स्पैशल डिजाइन की गई पैडेड ब्रा से अपनी लो कट डै्रस में अपनी क्लीवेज उसी तरह दिखा सकती हैं जैसे कि बड़े ब्रैस्ट वाली लड़की विदेशी पैडेड ब्रा से जो ज्यादातर बिना सिलाई के बिना जोड़ के एक फोम से बनी होती है. इस से फायदा यह होता है कि टाइट टीशर्ट और पतली शर्ट के नीचे ब्रा की सिलाई की लाइनें नजर नहीं आतीं. जिन की ब्रैस्ट काफी कम है वे डबल पैडेड ब्रा का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसी ब्रा में डबल फोम लगा हुआ होता है. इस से वे ज्यादा ब्यूटीफुल और कौन्फिडैंट फील करेंगी.’’

2. जैल साटिन पुशअप ब्रा

इस में ब्रा के अंदर जैलयुक्त कप और ऐसा फैब्रिक लगा होता है, जो आप की ब्रैस्ट को ऐसा उभार देता है जैसे कि नैचुरल हैवी बै्रस्ट हो. यह स्टै्रपलैस और बैकलैस दोनों ही तरह की ड्रैसेस को बहुत सुंदर शेप देती है.

मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो जैन साटिन पुशअप ब्रा बेचती हैं. अगर आप के पास मार्केट जा कर इसे खरीदने का समय नहीं है तो आप औनलाइन साइटों से भी इन्हें खरीद सकती हैं.

3. रिमूवेबल पैडिंग

सिलिकौन पैडिंग की तरह यह पैडिंग होती है लेकिन यह कपड़े से बनी होती है. इस के लिए अलग से ब्रा बनी होती है, जिस में पौकेट होती है. जब जरूरत हो तब इन जेबों में यह पैडिंग डाल लें. ये ऐसी महिलाओं के लिए बहुत अच्छी हैं, जिन का एक ब्रैस्ट छोटा हो और एक बड़ा हो या ऐसी महिलाओं के लिए जो कभीकभी किसी खास मौके पर पैडिंग वाली ब्रा पहनने की चाह रखती हों.

4. सिलिकौन पैडिंग

अब बाजार में ऐसी सिलिकौन पैडिंग आ गई हैं जिन्हें आप सीधे स्किन पर लगा सकती हैं. यह स्किन कलर की स्किन जैसी ही नरमनरम होती है. यह पैकिंग में आती है, इस की पैकिंग फेंकें नहीं. इसे प्रयोग करने के बाद सुखा कर या सूखे तौलिए से पोंछ कर वापस पैकिंग में ही रख दें. इसे 8 घंटे से ज्यादा प्रयोग में नहीं लाना चाहिए. जिन्हें स्किन एलर्जी हो, वे इस का प्रयोग न करें. यह कई बार प्रयोग में लाई जा सकती है. बहुत ज्यादा नमी के मौसम में यह खिसक सकती है, इसलिए वर्षा ऋतु में खास मौके पर ही इसे पहनें. बरसात के मौसम के लिए जल्दी सूखने वाली सिलिकौन पैडिंग भी आती हैं. वे महिलाएं जो अपने बेबी को फीड करा रही हों या जिन के निप्पल से किसी तरह का स्राव होता हो, वे इसे न पहनें.

ध्यान रखने वाली बातें

पैडेड ब्रा पहन कर आप मजाक का पात्र न लगें, इसलिए आप को सही बैंड साइज और सही कप साइज पता होना चाहिए. यदि वह ढीली हुई तो आप की ब्रैस्ट पुशअप नहीं होगी. पुशअप बीच में से होना चाहिए ताकि आप की क्लीवेज बन सके. अगर कप का साइज आप बड़ा ले लेंगी तो कसी हुई टीशर्ट पहनने पर इस के कप ऊपर से नजर आएंगे, जो देखने में अच्छे नहीं लगेंगे.

दूसरी बात यह देखें कि दोनों कप एकदूसरे से ज्यादा दूरी पर न स्थित हों. कई बार ऐसा होता है कि आप ने सही बैंड साइज और सही कप साइज भी खरीद लिया हो, लेकिन फिर भी आप की क्लीवेज नहीं बन रही है तो इस का सीधा सा मतलब यह है कि आप की ब्रा के दोनों कप ज्यादा दूरी पर हैं. इस का उपाय यह है कि ब्रा पहनें, थोड़ा सा आगे   झुकें और अपनी ब्रैस्ट्स को अपने हाथों से दबा कर देखें कि आप कहां क्लीवेज चाहती हैं. अब अपने अंगूठे और उंगली से दोनों कपों के बीच स्थित बैंड को खींच कर देखें कि कितना खींचने पर आप की ब्रैस्ट क्लीवेज बना रही है.

आप को जितना बैंड ज्यादा लग रहा है उसे मोड़ कर सिलाई लगा दें ताकि कप पास आ जाएं. इस बात का खास खयाल रखें कि पैडेड ब्रा को कभी भी वाशंगि मशीन में न धोएं.

सपाट कूल्हों के लिए पैडेड अंडरगारमैंट्स

पहले कंपनियों ने हौलीवुड, बौलीवुड की हीरोइनों के लिए कूल्हे पर पैड बांधने के प्रोडक्ट निकाले लेकिन इस से हीरोइनें सहज महसूस नहीं कर पाती थीं. लेकिन अब कंपनी निर्माताओं ने पैडेड पैंटी, हिपअप शेपर्स, बट बूस्टर्स, एन्हान्सर्स पैंटीज, पैडेड अंडरवियर, पैडेड शौर्ट्स, सिलिकौन पैडिंग और पैडेड शर्ट की तरह पैडेड लो कट जींस जैसे प्रोडक्ट कूल्हों को उभार देने के लिए बना दिए हैं.

इन पैडेड पैंटीज और दूसरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर के आप जल्दी ही सहज और स्वाभाविक रूप से उभरे हुए बट्स पा लेती हैं. ऐसा नहीं है कि इस तरह के प्रोडक्ट मार्केट में कम हैँ. अब कई कंपनियों ने पैंडेट अंडरगारमैंट्स बनाने शुरू कर दिए हैं. इसलिए अब इन तक पहुंच आसान है. आप औनलाइन किसी भी लौंजरी स्टोर पर क्लिक कर के इन्हें खरीद सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे इस तरह के अंडरगारमैंट्स खरीदते समय उन की तसवीर और उन की डिटेल ठीक से पढ़ लें.

ऐसा न करें कि एकसाथ कई सारे स्टाइल मंगा लें. सब से पहले किसी एक स्टाइल को मंगवाएं और यह जानकारी अवश्य ले लें कि क्या इसे रिटर्न किया जा सकता है. अब इस पैडेड पैंटी को अपनी सभी जींस के साथ पहन कर देखें. इन्हें पहन कर आप के बट्स बिग लगने लगेंगे.

बिग बॉस OTT फेम जिया शंकर के ये लुक्स रक्षा बंधन के लिए हैं परफेक्ट

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 2 की फेम जिया शंकर किसी पहचान की मौहताज नहीं है. जिया मराठी फिल्म वेद में रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं. जिया शंकर अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। जिया सिंपल आउटफिट में ग्लैमर से चार चांद लगा देती हैं.

रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बिग बॉस OTT फेम जिया शंकर के ये लुक्स रक्षा बंधन के लिए हैं परफेक्ट है.

  1. मस्टर्ड बनारसी प्रिंट लहंगा

रक्षाबंधन पर महिलाएं हॉट ट्रेडिशनल आउटफिट को लेकर काफी कन्फ्यूज रहती है. रक्षाबंधन पर क्या पहने यहीं चिंता बनी रहती है, लेकिन अब कंफ्यूज नहीं होना. बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जिया शंकर का ये लुक आप भी ट्राई करें। ‌ मस्टर्ड बनारसी लहंगे में महिलाएं काफी सुंदर लगेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

2. व्हाइट फ्लोरल लहंगा

रक्षाबंधन पर सबसे हटके दिखने के लिए आप जिया शंकर का व्हाइट ब्लॉक फ्लोरल प्रिंट लहंगा ट्राई कर सकते हैं. इस लुक में लड़कियां बेहद खूबसूरत दिखेंगी. इस लुक में आप‌ न्यूड मेकअप के साथ बोल्ड लिपस्टिक ट्राई करें जिसमें आप बेहद ग्लैमरस नजर आएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

3. Beige कलर साड़ी

ट्रेडिशनल लुक में साड़ी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है. साड़ी लुक में लड़कियां एकदम हॉट और ग्लैमरस दिखती है। इस रक्षाबंधन पर जिया का यह साड़ी वाला लुक आप जरूर ट्राई करें. ‌ बेज (Beige) कलर बहुत ही प्यार और लाइट होता है. गर्ल्स के लिए Beige कलर की साड़ी रक्षाबंधन पर सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

4. चिकनकारी सी ग्रीन लहंगा

चिकनकारी लहंगा और सूट काफी ट्रेडिंग में है. आमतौर पर महिलाओं में चिकनकारी लहंगा या सूट का इस समय काफी क्रेज है. जिया शंकर का यह है चिकनकारी सी ग्रीन लहंगा इस रक्षाबंधन पर आप भी जरूर ट्राई करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

5. ऑरेंज लहंगा

इस फेस्टिवल पर जिया शंकर का यह ऑरेंज लहंगा एकदम परफेक्ट है. राखी पर इंडियन ट्रेडिशनल लुक के लिए यह लहंगा बहुत ही प्यारा है. जिया का ये लुक रक्षा बंधन के लिए हैं परफेक्ट है. ऑरेंज लहंगा में आप बेहद ब्यूटीफुल नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jiya Shankar (@jiyaashankarofficial)

 

Raksha Bandhan: टौप 8 लेटैस्ट ट्रैंडी इयररिंग्स

ज्वैलरी बौक्स में यों तो नैकपीस से ले कर फिंगर रिंग्स तक के लिए खास जगह होती है, लेकिन जो बात इयररिंग्स में होती है वह किसी और में नहीं. तभी तो कितनी भी ज्वैलरी पहन लें, लेकिन जब तक इयररिंग्स न पहने जाएं, शृंगार अधूरा नजर आता है.

इन दिनों कौन से इयररिंग्स फैशन में इन हैं, जानने के लिए बात की वौयला ज्वैलरीज के ज्वैलरी डिजाइनर मनोज भार्गव से.

1. स्टड इयररिंग्स

कुंदन, पोल्की, जैमस्टोन, पर्ल, डायमंड जैसे मैटीरियल से बने स्टड इयररिंग्स आप इंडियन वियर के साथसाथ वैस्टर्न वियर पर भी पहन सकती हैं. ये स्माल साइज से ले कर ह्यूज साइज और हैवी से ले कर लाइट वेट में भी उपलब्ध हैं. सिंपल और सौफिस्टिकेटेड लुक के लिए स्माल साइज के पर्ल, जैमस्टोन या डायमंड के स्टड इयररिंग्स खरीदें. बोल्ड ऐंड ब्यूटीफुल लुक के लिए ह्यूज साइज के गोल्डन, कौपर, कुंदन या पोल्की स्टड इयररिंग्स को अपनी पहली पसंद बनाएं.

2. अभिनेत्रियों में इयररिंग्स का क्रेज

बौलीवुड दीवा भी इन ट्रैंडी इयररिंग्स की दीवानी हैं. दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, सोनम कपूर, बिपाशा बसु जैसी कई ऐक्ट्रैसेज चांदबालियों के साथसाथ ओवरसाइज झुमके, शैंडिलियर, टैसल इयररिंग्स पहने कई फिल्म और इवैंट्स में नजर आ चुकी हैं. आप भी अपनी फैवरिट ऐक्ट्रैस के फैवरिट इयररिंग्स को अपना स्टाइल स्टेटमैंट बना सकती हैं.

3. चांदबालियां

फिल्म ‘रामलीला’ के बाद पौपुलर हुई चांदबालियां आज भी फैशन में इन हैं. इन्हें आप इंडियन वियर जैसे साड़ी, सूट, लहंगाचोली के साथसाथ इंडोवैस्टर्न वियर जैसे साड़ी गाउन, स्कर्ट, प्लाजो आदि के साथ भी  पहन सकती हैं. हाफ के साथ ही फुल चांदबालियों में भी ढेरों वैराइटी मिल जाएगी. कलर्स के साथसाथ मैटीरियल में भी फर्क मिलेगा. अगर आप चांदबालियां पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो बालों को खुला छोड़ने के बजाय अपर या लो बन बना लें.

4. शैंडिलियर इयररिंग्स

अगर आप ह्यूज इयररिंग्स पहनने की शौकीन हैं तो शैंडिलियर (झूमर) इयररिंग्स को अपने ज्वैलरी बौक्स में खास जगह दें. ये ऊपर से टौप्सनुमा और नीचे से झूमरनुमा होते हैं, इसलिए इन्हें शैंडिलियर इयररिंग्स कहते हैं. इन्हें आप इंडियन, वैस्टर्न और इंडोवैस्टर्न वियर के साथ भी पहन सकती हैं. इंडियन और इंडोवैस्टर्न वियर के साथ पहनने के लिए गोल्ड, सिल्वर या कौपर और वैस्टर्न वियर के साथ पहनने के लिए डायमंड या पर्ल से बने शैंडिलियर इयररिंग्स खरीदें.

5. टैसल इयररिंग्स

टैसल (गुच्छेदार) इयररिंग्स ऊपर से टौप्स या हुकनुमा होते हैं और इन के नीचे की ओर गुच्छे में एक ही तरह की कई लटकनें होती हैं, इसलिए इन्हें टैसल इयररिंग्स कहा जाता है. ये खासकर वैस्टर्न वियर के साथ पहने जाते हैं, लेकिन इंडियन वियर को ध्यान में रख कर बनाए गए गोल्ड प्लेटेड टैसल इयररिंग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. झुमकों और शैंडिलियर इयररिंग्स के मुकाबले ये काफी हलके होते हैं. खास मौकों के साथ ही इन्हें रैग्युलर दिनों में भी पहन सकती हैं.

6. ड्रौप इयररिंग्स

बहुत ज्यादा हैवी या बहुत ज्यादा लाइट वेट इयररिंग्स के बीच का कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो ड्रौप इयररिंग्स को अपनी पहली पसंद बना सकती हैं. ड्रौप यानी बूंद के आकार (ऊपर से पतले और नीचे से हैवी लुक वाले) के ये इयररिंग्स इंडियन और वैस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. ये टौप्स के साथ ही हुकनुमा भी मिलते हैं. मीडियम से ले कर ह्यूज साइज के और गोल्डन, सिल्वर से ले कर डायमंड, पर्ल के ड्रौप इयररिंग्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं.

7. ओवरसाइज झुमके

झुमके कभी आउट औफ फैशन नहीं होते, कभी झुमकीझुमके (छोटे साइज के झुमके) के स्टाइल में तो कभी अलगअलग मैटीरियल और कलर के चलते ये हमेशा फैशन में रहते हैं. वैसे इन दिनों ओवरसाइज झुमके डिमांड में हैं. ट्रैडिशनल फंक्शन से ले कर शादी जैसे अवसर पर भी इन्हें काफी पहना जा रहा है. गोल्ड से ले कर औक्साइड, सिल्वर, पर्ल और मल्टी कलर्स में भी ये उपलब्ध हैं. इन्हें सलवारसूट, कुरती, साड़ी, लहंगाचोली जैसे इंडियन वियर के साथ पहन सकती हैं.

8. औक्सिडाइज इयररिंग्स

इन दिनों औक्सिडाइज इयररिंग्स भी काफी डिमांड में हैं. औक्साइड मैटीरियल होने की वजह से ये इंडियन, वैस्टर्न और इंडोवैस्टर्न वियर के साथ भी सूट करते हैं. पार्टी, फंक्शन जैसे मौकों के साथसाथ रोजाना भी इन्हें पहना जा सकता है, बशर्ते इन का चुनाव करते वक्त इन के आकार और वजन पर ध्यान दें. चांदबालियां, झुमके, शैंडिलियर, ड्रौप और स्टड इयररिंग्स भी औक्साइड मैटीरियल में उपलब्ध हैं.

Monsoon Special: 8 टिप्स- मौनसून में ऐसे हों लुक्स

मौनसून की बारिश यकीनन गरमी से राहत दिलाती है, मगर इस सीजन में परेशानियां भी कम नहीं होती हैं, जैसे जलभराव के कारण जाम में फंस जाना, बारिश में भीग जाना, कपड़ों पर दागधब्बे लग जाना आदि.

माना कि मौनसून की इन परेशानियों से बचा नहीं जा सकता, लेकिन इस सीजन के अनुकूल परिधान पहन कर परेशानियों को कम जरूर कर सकती हैं. पेश हैं, इस मौसम के कुछ ड्रैसिंग टिप्स

1.जींस और कौरडरौय को करें अवाइड

भले ही ये आप को कितने ही पसंद क्यों न हों, लेकिन इन्हें पहन कर आप बारिश में भीग गईं तो ये आप को खासी परेशानी दे सकते हैं. ये काफी मात्रा में पानी सोख लेते हैं और फिर जल्दी सूखते भी नहीं हैं. सूखने में कम से कम 1 दिन लग ही जाता है. फिर इतने ज्यादा भीगे कपड़े पहनने से न केवल आप असहज महसूस करेंगी, बल्कि ये आप के शरीर को नम भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं फंगल एवं बैक्टीरियल संक्रमण से भी ग्रस्त कर सकते हैं.

2.चुनें शौर्ट एवं कैप्री

कैप्रीज, शौर्ट, स्कर्ट इस मौसम के लिए बैस्ट हैं. ये न केवल आप को कूल और आरामदायक रखेंगे, बल्कि बारिश में फंस जाएं तो असुविधा भी कम होगी. हां,यह सुनिश्चित कर लें कि कैप्री शरीर से चिपकने वाली यानी बहुत टाइट न हो. पर्याप्त ढीली हो, ताकि जल्दी सूख सके. शौर्ट भी ऐसा हो जिस पर रोड पर चलते समय छींटों के दाग न पड़ें.

3.चुनें गहरे और चमकीले रंगों की ट्यूनिक

मौनसून गहरे और चमकीले रंग पहनने का मौसम होता है. ट्यूनिक को पैरों में फ्लैट फ्लिप फ्लौप के साथ, लाइट लैगिंग या कैप्री के साथ स्टाइल किया जा सकता है. ऐसी ड्रैसिंग बेहद आरामदायक अनुभव देती है.

कुछ डार्क कलर जैसे नेवी ब्लू या डार्क ग्रीन को अपने वार्डरोब में शामिल कर के अपने आसपास के सुस्त, ग्रे क्लाउडी वातावरण में चमक ला सकते हैं.

4.ढीला और हलका टौप चुनें

रोजाना पहनने के लिए शौर्ट कुरती, रूमी टौप और अलकी टीशर्ट आम हैं. फैब्रिक भी हलका चुनें जैसे लायक्रा या पौलिएस्टर जो कि रिंकल फ्री भी होता है और कौटन के मुकाबले सूखता भी जल्दी है.

5.लाइट चैकर्ड फौर्मल लुक को कहें हां

इस सीजन में आरामदायक और हलकी हाफ स्लीव फौर्मल शर्ट चलन में होती है, जो औफिस लुक के लिए एकदम परफैक्ट है, जो औफिस में टीशर्ट नहीं पहन सकतीं, उन के लिए हाफ स्लीव फौर्मल शर्ट बेहतर विकल्प हो सकती है.

6.ट्रांसपैरेंट कपड़ों को कहें न

यदि आप ट्रांसपैरेंट टौप या कुरता पहनती हैं तो बारिश आप को शर्मिंदा कर सकती है. इसलिए ध्यान रखें, बारिश में हमेशा सौलिड और डार्क कलर के टौप का ही चुनाव करें. ऐसे कपड़े पहन कर आप बेफिक्र मौसम का लुत्फ भी उठा सकती हैं. सौलिड ड्रैस मैटीरियल पहनने का एक और प्लस प्वौइंट यह है कि अगर आप बारिश में भीग जाएं तो आप के कपड़े जल्दी सूख जाते हैं. फिर अंडरशर्ट पहनने की भी जरूरत नहीं रहती.

7.वार्डरोब में रखें कुछ हलकी विंडचीटर्स

आप को अपने बैग में हमेशा एक अल्ट्रा लाइट विंडचीटर ले जाने की सलाह दी जाती है. बारिश होने के दौरान आप इसे जल्दी से पहन सकती हैं और यह आप के कपड़ों को बूंदाबांदी के साथसाथ सड़क पर वाहनों के जरीए उड़ने वाले कीचड़ से भी बचाएगी. यदि आप को अचानक ठंड महसूस हो, तो यह आप को गरम भी रखेगी.

8.पहने आरामदायक और मजबूत फुटवियर

सड़क पर फिसलने या सड़क पर कीचड़ से बचने के लिए आरामदायक जूते पहनना बहुत जरूरी है. वाटरपू्रफ लैदर स्लिप ओन्स, फ्लोटर्स या स्नीकर्स इस सीजन के लिए बैस्ट हैं, क्योंकि ये आप को बारिश से सुरक्षित रखेंगे और जल्दी खराब भी नहीं होंगे, तो कुछ समय के लिए अपने फौर्मल शूज को कह दें बायबाय.

– मोनिका ओसवाल

ऐग्जीक्यूटिव डाइरैक्टर, मोंटे कार्ल

Monsoon Special: कैसा हो बरसात में पहनावा

मौनसून शुरू होने से पहले ही महिलाओं को चिंता सताने लगती है कि इस मौसम में क्या पहनें और क्या नहीं. अगर आप भी उन में शामिल हैं तो घबराएं नहीं, क्योंकि हम बता रहे हैं कि इस मौसम में क्या पहनना चाहिए और क्या पहनने से बचना चाहिए:

1. बरसात में हमेशा ऐसे कपड़ों का इस्तेमाल करें जो भीगने पर जल्दी सूख जाएं.

2. बरसात में कौटन व लिनेन के कपड़े न पहनें. ये जल्दी नहीं सूखते हैं.

3. पौलिएस्टर, क्रैप्स, नायलोन जैसे कपड़े भीगने के बाद जल्दी सूख जाते हैं. अत: इन का इस्तेमाल करें.

4. जौर्जेट, शिफौन या अन्य पारदर्शी कपड़े न पहनें, क्योंकि ऐसे कपड़ों के भीगने पर अंगप्रदर्शन हो सकता है.

5. अगर आप को लगता है कि कपड़े भीगने पर आप के अंतर्वस्त्र दिख सकते हैं तो आप कपड़ों के अंदर मोटी स्लिप और स्लैक्स पहनें. इस से कपड़ों के भीगने के बाद आप के अंतर्वस्त्र नहीं दिखेंगे.

6. बरसात के मौसम में लैदर की फैशनेबल चीजों का इस्तेमाल न करें.

7. अगर बरसात में भीगने की संभावना हो तो हमेशा गहरे रंग के कपड़े पहनें. इन के भीग जाने पर अंतर्वस्त्र दिखेंगे नहीं.

8. ज्यादा तंग कपड़े न पहनें, क्योंकि इन के भीगने पर आप का पूरा शरीर नजर आएगा.

9. बरसात में नायलोन, पौली कौटन टीशर्ट और थ्रीफोर्थ पैंट पहनना सुविधाजनक रहेगा.

10. बरसात में साड़ी न पहनें. ढीलेढाले और आरामदायक कपड़े पहनें.

11. पीरियड्स का समय हो तो रेनकोट जरूर पहनें. इस से कपड़े भी गीले नहीं होंगे और आप को आराम भी महसूस होगा.

बरसात के मौसम में कपड़ों की बदबू से ऐसे बचें

बरसात के मौसम में अक्सर कपड़ों से बदबू आने लगती है. कई बार तो इन कपड़ों पर सफेद दाग भी बन जाते हैं. इस बदबू और दाग का कारण सीलन हो सकती है.

1. जिस अलमारी में आपको कपड़े रखने हैं उसे पहले सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें. उसके बाद कपूर के पानी से दराज को साफ करें. इसे पूरी तरह सूख जाने दें. सूख जाने के बाद ही कपड़े रखें.

2. कीमती और महंगे कपड़ों को प्लास्ट‍िक के पैकेट में या फिर मोटे पेपर में लपेटकर रखें. इसके अलावा बाजार में बिकने वाले वैक्स पेपर भी काफी उपयोगी होते हैं. इससे कपड़े सीधे अलमारी के संपर्क में नहीं आते हैं और खराब नहीं होते.

3. अगर आपको लग रहा है कि कुछ कपड़ों में सीलन आ गई है तो सबसे पहले इन कपड़ों को धूप में अच्छी तरह सुखा लें. उसके बाद प्लास्ट‍िक बैग में लपेटकर अंदर रखें.

4. सप्ताह में एकबार अलमारी को खोलकर कुछ देर के लिए छोड़ दिया करें. इससे हवा अंदर दराजों में जा सकेगी. जिससे सीलन नहीं होगी.

5. अगर आपको लग रहा है कि कपड़ों से बदबू आ रही है तो नेप्थ्लीन की गोलियों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Monsoon Special: मानसून में ब्राइडल लुक के लिए अपनाएं एक्सपर्ट टिप्स

मानसून का मौसम यानी बारिश की ठंडी-ठंडी फुहार का मौसम आ गया है. इस खूबसूरत मौसम में शादी करना रोमांचक हो सकता है तो बस जरूरत है बदलते मौसम के अनुरूप अपनी ड्रेसेज और मेकअप का चुनाव कर अपनी शादी में खूबसूरत दिखने की क्योंकि मौसम कोई भी हो हर दुल्हन अपनी शादी के दिन स्पेशल दिखना चाहती है सीजन के हिसाब से हर साल बदलने वाला मेकअप और फैशन ट्रेंड कैसा हो ये बता रही हैं डिजाइनर सान्या गर्ग. आप इनके बताए आसान टिप्स को फॉलो करें और ड्रेस से लेकर मेकअप तक किसी चीज में कोई कमी नहीं रखे.

1. वेडिंग ड्रेस:

अपनी शादी की ड्रेस को टखने यानी गुटने की लंबाई में रखें, हैवी और गहनों वाली ड्रेस से बचें. ऐसा लहंगा चुनें जो हल्का हो, मखमल, रेशम और ब्रोकेड से बचें. आप शिफॉन, जॉर्जेट, खादी कॉटन, ऑर्गेना या रेयान जैसे गर्मियों में बहुत सारे कूल नेट जैसे फैब्रिक चुनें, जो जल्दी सूख जाते हैं. लहंगे के वर्क के लिए फ्लोरल रेशम धागे की कढ़ाई या हल्का जरदोजी वर्कवाला ले. लहंगे में इम्ब्रायडरी जितनी हल्की होगी आप उतना कंफरटेबल और हल्का फील करेंगी. कलर का चुनाव करना है तो पेस्टल रंग मानसून में अच्छे लगते हैं, आप या तो पेस्टल कलर चुन सकती है या रेड कलर, ये ब्राइडल पर परफेक्ट लगता है.इसके अलावा ब्राइडल ड्रेस में लाइनिंग का खयाल रखना भी बहुत जरूरी है, ठंडी हवाओं में लाइनिंग से गर्माहट तो मिलेगी ही, साथ ही जॉर्जेट और नेट पर यह ड्रेस बहुत ज्यादा खिलेगी.

2.आर्टिफिशियल ज्वैलरी से बचें:

मानसून वेडिंग में आर्टिफिशियल यानी नकली ज्वैलरी से बचें क्योंकि इससे बारिश के पानी के साथ स्किन रिएक्शन हो सकती है. इस लिए गोल्ड ज्वेलरी या गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी चुनें. इसके अलावा, हैवी ज्वेलरी की तुलना में कुछ स्टेटमेंट पीस का विकल्प चुनें. चोकर के बजाय एक लंबे हार पहने मांग टीका अंदर है और आरामदायक भी है.

3. हेयर को लूज न छोड़े:

मानसून के मौसम में ढीले बाल घुंघराले हो सकते हैं. एक्सेसराइज़्ड बन्स और ब्रैड्स जाने का रास्ता हैं. इसके अलावा, ठाठ गन्दा बन्स गाउन के साथ अच्छी तरह से चलते हैं.

4. न्यूड मेकअप:

ब्राइडल अपने नैचुरल लुक से ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं. मेकअप तभी खूबसूरत लगता है जब वो जरूरत के मुताबिक हो. और जब बात हो मानसून मेक अप की तो आप मिनिमल या न्यूड मेकअप लुक चुनें और ऐसे मेकअप प्रोडक्ट चुनें जो वाटरप्रूफ हों. इसके अलावा, आंखों और होंठों के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करें. हैवी केकी मेकअप गर्म और उमस भरे मौसम में खराब हो जाएगा और लुक को खराब कर देगा.

5. हल्का ब्रीज़ियर दुपट्टा:

मानसून में दुपट्टा ऐसा ले जो वास्तव में हल्का हो इसे टक न करें, इसके बजाय इसे खुला ही छोड़ दें. सिंगल दुपट्टे का ऑप्शन चुनें. जिसे आप आसानी से मैनेज कर सके.

6. हील्स या स्टिलेटोस से बचें:

खासकर अगर शादी बाहर की योजना बनाई गई है, तो यह कीचड़ में डूब जाएगी. साथ ही इस फिसलन भरे मौसम में, वेजेज, जूती या मोजरी पहनना सबसे अच्छा है, ये ट्रेंड में हैं और शादी के आउटफिट के साथ अच्छी तरह से चलते हैं. आप इन्हें अपनी ड्रेस से मैच करवाने के लिए कस्टम डिज़ाइन करवा सकते हैं.

Monsoon Special: मौनसून में इन 9 टिप्स से दिखें स्टाइलिश

मानसून के दौरान ऑफिस में पेशेवर और सहज दिखना थोड़ा कठिन हो जाता है. पर विशेषज्ञ की इन सलाह को मानकर आप मानसून में भी स्टाइलिश नजर आ सकती हैं. मानसून को देखते हुए कुछ ऐसे ही उपयोगी टिप्स :

1. चटक रंगों का प्रयोग:

मानसून के दौरान रहने वाले अनमने से मौसम को नीले, लाल और संतरी रंग के परिधानों के जरिए मात दी जा सकती है. इस मौसम में सफेद कपड़े न पहनें. बारिश में भीगने पर उनमें से आरपार नजर आता है और उन पर दाग भी आसानी से लगते हैं.

2. पतलून और स्कर्ट:

लंबी पतलून न पहनें क्योंकि वे जल्दी गंदी होती हैं. आप चाहें तो अपनी सुविधा और माहौल अनुसार, उन्हें नीचे से मोड़ सकती हैं. इस मौसम के हिसाब से स्मार्ट फॉर्मल स्कर्ट बढ़िया हैं.

3. कोट और जैकेट:

आप पश्चिमी परिधानों को बरसाती कोट या जैकेट के साथ पहन सकती हैं.

4. भारतीय परिधान:

अगर आप मानसून के दौरान पारंपरिक भारतीय परिधान को प्राथमिकता देती हैं तो सलवार और पटियाला की बजाय शॉर्ट कुर्ती के साथ लैगिंग या चूड़ीदार आजमाएं. इस मौसम में बड़े-बड़े दुपट्टों की जगह स्कार्फ या स्टॉल डालें. बारिश में ऐसे प्रिंट और रंगों वाले कपड़े कतई न पहनें, जो भीगने पर रंग छोड़ें.

5. जूते-चप्पल:

इस मौसम में चमड़े के जूते या सैंडिल न पहनें क्योंकि ये जल्दी गीले होते हैं और सूखने में बहुत वक्त लेते हैं. जेली शूज, बिना हील वाली चप्पल-जूते और अन्य मजबूत, बिना फिसलने वाले फुटवियर पहनें.

6. मेकअप:

वाटरप्रूफ काजल और आई-लाइनर लगाएं. बारिश के मौसम में फाउंडेशन का प्रयोग न करें और अगर लगाना ज्यादा ही जरूरी है, तो हल्का लगाएं.

7. बाल:

मानसून में वातावरण में मौजूद नमी आपके बालों को उलझा सकती है. बालों का जूड़ा या चोटी बनाना बेहतर होगा.

8. डेनिम:

मानसून में डेनिम को भूल जाएं. इन्हें सूखने में बहुत वक्त लगता है.

9. छाता:

कपड़ों से मेल खाता छाता चुनें.

10 सदाबहार साड़ियां जिन्हें पहन कर खिल उठेंगी

साड़ी पहन कर कोई भी स्त्री बेहद खूबसूरत नजर आती है. भले ही स्त्री मोटी हो या पतली साड़ी हर किसी पर सूट करती है. किसी भी मौके के हिसाब से आप अपने लिए एक खास साड़ी का चयन कर सकती हैं. साड़ी अलग अलग फैब्रिक और रंगों में मिलती हैं. कुछ साड़ियां जिन पर हेवी वर्क किया होता है काफी महँगी बिकती हैं तो वहीँ कुछ साड़ियां बेहद कम्फर्टेबल होती हैं. आप को कैसी साड़ी चाहिए यह अपनी जरुरत, मौका या व्यक्तित्व के आधार पर तय करें.

साड़ी पहन कर आप न सिर्फ ट्रेडिशनल दिखती हैं बल्कि साड़ी एक फैशनेबल अटायर भी है जिस में कोई भी लड़की या महिला खूबसूरत नजर आ सकती है. हालांकि इस बदलते हुए दौर में साड़ियों का फैशन लगातार इन और आउट होता रहता है. ऐसे में आप कैसी साड़ी का चुनाव करती हैं ये ज्यादा मायने रखता है. आजकल मार्केट में कई तरह की डिजाइनर साड़ियों का चलन हैं. लेकिन बात कुछ ऐसी साड़ियों की हो जो हर मौसम और हर मौके में पहनी जा सके तो कहने ही क्या. हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसी सदाबहार साड़ियों की जिन्हें पहन कर आप कहीं भी खड़ी हो जाएं तो सिर्फ आप ही आप नजर आएं.

आइए जानते हैं विकास भंसाली ( सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर, असोपालव ) से कुछ ऐसी ही साड़ियों के बारे में ;

• आर्गेंजा साड़ी

आर्गेंजा साड़ी भले ही आजकल काफी ट्रेंड में हो लेकिन यह काफी पुराने समय से पहनी जा रही है. आर्गेंजा साड़ी काफी आकर्षक, चमकदार और हल्के कपड़े वाली होती है. इसकावजन भी काफी हल्का होता है. इसका फैब्रिक भले ही फिसलने वाला हो लेकिन ये साड़ी सदाबहार साड़ियों की लिस्ट में शुमार है. आपकी वार्डरोप में अगर आर्गेंजा की साड़ी है तो आपको इसे खरीदने पर बिलकुल भी पछतावा महसूस नहीं होगा.

नेट साड़ी

शायद ही कोई ऐसी लड़की या महिला होगी जो नेट की साड़ी की दीवानी नहीं होगी. कॉकटेल पार्टी हो या शादी आप ऐसे किसी भी मौके पर नेट की साड़ी पहन कर जलवे बिखेर सकती हैं. खासकर डार्क कलर या फिर ब्लैक कलर में नेट की साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है. इसे खरीदने के बाद आपको बिलकुल भी पछतावा नहीं होगा.

• फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी

फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली साड़ी किसी मास्टर पीस से कम नहीं होती. अलग अलग तरह के डिजाइन पैटर्न में मार्केट में आसानी से मिल सकती है. आप इस साड़ी को किसी भी फंक्शन में पहन कर फ्लोंट कर सकती हैं. वैसे देखा जाए तो साड़ियों में आने वाली नई डिजाइंस की दौड़ में भी फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी सब से आगे है. अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए साड़ी खरीदने की सोच रही हैं तो फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी का चयन कर सकती हैं. यह सदाबहार साड़ियों में से एक है.

• लहरिया साड़ी

चाहे कितन ही समय क्यों न बीत जाएं कुछ चीजें कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होती. इसी में से एक है लहरिया साड़ी का आकर्षण. खूबसूरत गोटा पट्टी के काम से उकेरी गयी एक क्लासी जयपुरी लहरिया साड़ी के आकर्षण से कोई नहीं जीत सकता.

पतले बॉर्डर वाली साड़ी

मोटे और भारी बॉर्डर से ऊब चुकी हैं तो अपनी लमारी में से पतले बॉर्डर वाली साड़ी का चयन करें. इस डिजाइन की साड़ियों का फैशन कभी आउट नहीं होता. इस के अलावा ज्यादातर सेलेब्रिटी और मॉडल्स भी पतले बॉर्डर वाली साड़ियों को कैरी करना पसंद करती हैं. आप इन में जरी वर्क, मिरर वर्क, कढ़ाई जैसे पैटर्न चुन सकती हैं जिन का फैशन हमेशा रहता है.

• डबल फैब्रिक साड़ी

काफी पुराने समय से महिलाएं डबल फैब्रिक साड़ी को पहनना पसंद कर रही हैं. हालांकि आज के समय में इसे फ्यूजन टच का नाम दे दिया गया है. आज के दौर में इस फैशन को खूब पसंद किया जा रहा है. आप साटन या फिर जार्जेट को नेट, वेलवेट या किसी और तरह के कपड़े के साथ पेयर कर सकती हैं.

• सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ी हर उम्र की महिला पर जंचती है. हालांकि पेस्टल रंग की सिल्क की साड़ी महिलाओं को सब से ज्यादा पसंद होती है. इस के अलसा सिल्क की साड़ी हर तरह के फिगर वाली महिलाएं आराम से पहन सकती हैं. सिल्क की साड़ी सदाबहार साड़ियों में से एक है और हर महिला के पास एक ऐसी साड़ी तो होनी बनती ही है.

• वेलवेट साड़ी

वेलवेट की साड़ियों की अपनी अलग ही पहचान होती है. कई सालों से इस का ट्रेंड लगातार बरकरार है. इस के फैब्रिक की चमक ही इस साड़ी को क्लासी बनाने के लिए काफी है. आप ये साड़ियां शादी या किसी ऐसे ही दुसरे अवसर पर पहन कर गौर्जियस दिख सकती हैं. वाइन पर्लपल, मरून और बाटल ग्रीन कलर की वेलवेट की साड़ियां कभी आउट ऑफ सीजन नहीं होती.

• मल्टी कलर साड़ी

मल्टी कलर की साड़ी हमेशा से ही चलन में रही है. इस तरह की साड़ी किसी भी कलर टोन स्किन की महिला के ऊपर जंचती है. मल्टी कलर की साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता. अगर आप ने एक बार मल्टी कलर की साड़ी खरीद ली तो आप को इस में किसी तरह का कोई भी पछतावा नहीं होगा.

• टिश्यू साड़ी

टिश्यू की साड़ी को ज्यादातर कांस्य, गोल्ड और सिल्वर जैसी धातु के साथ डिजाइन किया जाता है. टिश्यू की साड़ियों का फैब्रिक बेहद नाजुक होता है. हल्के वजन वाली ये साड़ी पहनने में खूब फबती है. जिस पर आप इन्वेस्ट कर सकती हैं.

सस्टेनेबल फैशन में हाथ बढाने, आगे आये कई सेलेब्स

पिछले कई सालों से फैशन इंडस्ट्री को सस्टेनेबिलिटी के साथ जोड़ा जाता रह है, क्योंकि फैशन इंडस्ट्री का एनवायर्नमेंटल पोल्यूशन में एक बड़ा हाथ रहा है, क्योंकि फैशन प्रोडक्ट से एक बहुत बड़ी मात्रा में वेस्ट प्रोडक्ट निकलता है, जिसका सही रूप में प्रयोग करना जरुरी है, इसलिए सभी डिज़ाइनर इस बात का ध्यान रखने की कोशिश करते है कि स्लो फैशन हो, ताकि अंधाधुंध कपडे न खरीदकर एक अच्छी और खूबसूरत पोशाक पर व्यक्ति पैसे खर्च करें जो सालों साल एक जेनरेशन से दूसरी जेनरेशन को हस्तांतरित की जा सकें. इस बार की लेक्मे फैशन वीक 2023 जो फैशन डिजाइनिंग काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया के पार्टनरशिप के साथ शुरू की गयी, जिसमे पहले दिन इको फैशन पर आधारित शो में आईएनआईऍफ़डी जेन नेक्स्ट के विजेता ‘कोयटोय’ ने ब्राइट कलर्स और ब्राइट मोटिफ्स से सबके मन को मोहा, राज त्रिवेदी की कलेक्शन "Scintilla" ने मेटेलिक पोशाक को रैंप पर जगह दी. हीरू के कलेक्शन की स्मार्ट लेयरिंग फ्री फ्लो फैशन पर अधिक ध्यान दिया, जिसमें स्टोन वाशिंग, चुन्नटे, प्लीट्स और स्मोकिंग पर अधिक काम किया गया. जैकेट, पलाज़ो पेंट, स्कर्ट, फ्रॉक्स आदि सभी मेलेनियल पोशाक जो यूथ हर अवसर पर पहन सकते है, उसको प्राथमिकता दी गई.

सस्टेनेबल साडी की बात करें, तो इसमें डिज़ाइनर अनाविला मिश्रा की पोशाक ‘डाबू’ की खूबसूरती देखने लायक थी. 10 साल के उनके इस अनुभव में उन्होंने साड़ी पहनने को एक नया रूप दिया है, जो मॉडर्न, लाइट एंड ऑथेंटिक रही. इसमें डिज़ाइनर ने ब्लाक प्रिंटिंग, वेजिटेबल डाई आदि का प्रयोग किया है, जो बहुत ही स्टाइलिंग और अलग दिखे. उनके कॉटन साडीज, जो धोती पैटर्न, जुड़े के साथ सबके आकर्षक का केंद्र बनी, ये स्टाइल अनाविला मिश्रा ने बंगाल के शान्तिनिकेतन से प्रेरित हो कर क्रिएट किया है, वह कहती है कि आजकल की लडकिया साड़ी ड्रेपिंग नहीं जानती, उन्हें ये कठिन लगता है. मैंने बंगाल के फुलिया से प्रेरित मसलिन फेब्रिक को साड़ी में प्रयोग किया है, जो बहुत सॉफ्ट और आरामदायक है और इसे सालों से बंगाल में महिलाएं बिना ब्लाउज के पहना करती थी, जिसे आज की लड़कियों ने कभी देखा और जाना नहीं, ये कपडे बहुत ही सॉफ्ट और सालों साल पहने जा सकते है. इसमें उन्होंने ब्लाक प्रिंट के लिए मड यानि कीचड़ का प्रयोग किया है, जिसमे कपडे पर पहले कीचड़ को स्प्रे कर बाद में रंगों का स्प्रे किया जाता है, जो पर्यावरण के हिसाब से भी हानिकारक नहीं होता और कूल फील देता है.

दिल्ली की डिज़ाइनर डूडल एज ने भी रिसायकलड वेस्ट मटेरियल से बने पोशाक रैम्प पर उतारें, जिसमे 90 के दशक के सुंदर फ्लोरल प्रिंट्स, सॉलिड कलर्स, डेनिम प्रस्तुत किये. दूसरी सबसे अच्छी रुचिका सचदेवा की ब्रांड बोडीस रही, जिसके कैजुअल आउटफिट काफी सुंदर रहे, जिसमे प्लेटेड शर्ट्स, फ्लेयर्ड ट्राउजर्स, असमान टॉप, जो किसी भी दिन और रात को पहनने के लिए परफेक्ट पोशाक है, उसे दिखाया गया.

इस दिन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह डिज़ाइनर श्रुति संचेती के लिए शो स्टॉपर रही, जबकि अभिनेता विजय वर्मा दिव्यम मेहता के लिए और अभिनेत्री, मॉडल आर माँ नेहा धूपिया आईएनआईऍफ़डी लांचपैड के लिए रैम्प पर वाक् किया और नए डिजाईनरों को सस्टेनेबल फैशन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा इस दिन कोंकना सेन शर्मा, सोनाली बेंद्रे और मंदिरा बेदी भी सस्टेनेबल फैशन को सपोर्ट करने के लिए इंडियन ऑउटफिट में दिखाई पड़ी.

Zivame Grand Lingerie Festival: दिलचस्प ऑफर्स और छूट के साथ बनें भारत की सबसे बड़ी लॉन्जरी सेल का हिस्सा

Zivame Grand Lingerie Festival: अब आप भी बनिए भारत की सबसे बड़ी लॉन्जरी सेल का हिस्सा जो 1 मार्च रात 8 बजे से Zivame पर शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन लॉन्जरी शॉपिंग में Zivame लॉन्जरी और नाइटवियर पर आकर्षक ऑफर्स के सेलेक्शन के साथ अपने ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल की मेजबानी भी कर रहा है. यहां आपको मिलेगी वायर्ड ब्रा, नॉन-पैडेड ब्रा, शेपवियर, और बहुत कुछ.

Zivame का ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल क्या है?

Zivame ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल भारत की सबसे बड़ी लॉन्जरी सेल है. यह आपको कम कीमतों पर अच्छे इनरवियर और अन्य प्रोडक्ट खरीदने का मौका देता है. इस फेस्टिवल में Zivame की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रा, पैंटी, नाइटवियर और बहुत से आइटम शामिल है! 70% तक की छूट के साथ, यह आपके सभी पसंदीदा अंडरगारमेंट्स को स्टॉक करने का सही समय है.

Zivame पर उपलब्ध है ये टॉप लॉन्जरी ब्रांड

1. Zivame

Zivame की सबसे बड़ी सेल पर चुनिए अपने मनपसंद प्रोड्क्ट वो भी धमाकेदार ऑफर्स और छूट के साथ. यहां आपको मिलेंगे मैटरनिटी वियर, नाइटवियर, ब्राज, एक्टिव वियर, पेंटीज, शेपवियर, लॉंग वियर के अलावा और भी बहुत कुछ, तो अभी क्लिक कीजिए और लीजिए अनलिमिटेड डील्स का मजा.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

2. Rosaline

Rosaline की स्टाइलिश, खूबसूरत और आरामदायक इनरवियर अब आपको मिलेंगी बहुत ही किफायती दाम में. यहां न सिर्फ आपके लिए अनलिमिटेड कलेक्शन है बल्कि एक से बढ़कर ऑफऱ भी हैं. Buy 3 @ 1099 या Buy 4 @ 999 ऐसे ही कई ऑफर कर रहे हैं आपका इंतजार. तो फिर देर मत करिए.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

3. Amante

Amante Zivame पर उपलब्ध टॉप ब्रांडों में से एक है. यह ब्रांड ब्रा और ब्रीफ से लेकर बेबीडॉल और नाइटवियर तक इनरवियर की एक बेहरतरीन रेंज देता है. वो भी बहुत की किफायती दाम में जो आपको कही और नहीं मिलेगा. इसकी खास बात ये है कि इसके पीसेस बेहतरीन फ़ैब्रिक और हाई क्वालिटी वाले शिल्प कौशल के साथ बनाए जाते हैं, जो हर तरह की बॉडी टाइप के लिए आरामदायक और सही फिटिंग वाले हैं.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

4. Jockey

जॉकी भारत के प्रमुख इनरवियर ब्रांडों में से एक है. अब आप Zivame सेल में अपने पसंदीदा लॉन्जरी की खरीदारी कर सकते हैं और बेहतरीन छूट पा सकते हैं! चाहे आप ब्रा, पैंटी या नाइटवियर की तलाश कर रहे हों, ये सभी आइटम आपको Zivame पर ऑनलाइन मिल जाएंगे वो भी बेस्ट डील्स के साथ.

खरीदने के लिए क्लिक करें

5. Marks & Spencer

मार्क्स एंड स्पेंसर हमेशा अपने बेस्ट क्वालिटी के लिए जाना जाता है, और यह Zivame सेल भी इससे अलग नहीं है. सभी आइटम बेस्ट फैब्रिक वाले कपड़ों और मटेरियल के साथ बेहद बारीकी के साथ बनाए जाते हैं. यहां हर तरह की साइज के लिए प्रोड्क्ट मौजूद है. यहां आपको ऐसे कपड़े ढूंढना बेहद आसान है जो आपको आसानी से फिट हो जाएंगे. साइज़ की रेंज के साथ, कुछ ऐसा ढूंढना आसान है जो बिल्कुल सही हो. मार्क्स एंड स्पेंसर में न सिर्फ आपको अच्छा सेलेक्शन मिलेगा बल्कि यहां आपको कई बेस्ट ऑनलाइन सेल्स भी मिलेंगी.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

इस फेस्टिवल का लाभ उठाने के लिए बेस्ट ऑफ़र और डील

1- फ्लैट 50% की छूट

Zivame पर ऑनलाइन एक और बेहतरीन डील है  50% की जो चुनिंदा लॉन्जरी रेंज पर उपलब्ध है, जैसे Zivame पैडेड नॉन-वायर्ड 3/4th कवरेज टी-शर्ट ब्रा, ज़ेलोसिटी हाई राइज़ कॉटन लेगिंग, रोज़लाइन मीडियम राइज़ फुल कवरेज हिप्स्टर पैंटी (2 का पैक) और भी बहुत कुछ.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

2- फ्लैट 60% की छूट

इस सीजन की सबसे अच्छी ऑनलाइन शॉपिंग सेल है Zivame की फ्लैट 60% की छूट। Zivame लॉन्जरी सेल से खरीदारी करें और अमेजिंग ब्रा, पैंटी और नाइटवियर पर दिलचस्प ऑफर पाएं. इन ऑफर्स को मिस न करें और अभी शॉपिंग करे.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

3. फ्लैट 70% की छूट  

अगर आपको भी चाहिए कुछ ज्यादा छूट तो Zivame आपको ये मौका भी देगा. जी हां, स्टाइल  ब्राज, स्लीपवियर और एक्टिव वियर पर आपको मिलेगी 70% तक की छूट और इतने ऑप्शन की आप खरीददारी करते ही जाएंगे.

खरीदने के लिए क्लिक करें.

ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल के दौरान खरीदारी क्यों करें

Zivame का ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल ब्रा, पैंटी, शेपवियर से लेकर नाइटवियर और कई लॉन्जरी के ऑप्शन रखता है. आप इस Zivame सेल के दौरान बेस्ट प्राइस पर अपने सभी पसंदीदा लॉन्जरी की खरीदारी कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें.

निष्कर्ष

Zivame ग्रैंड लॉन्जरी फेस्टिवल उन लोगों के लिए सबसे अच्छी लॉन्जरी सेल है, जो स्टाइल, आराम और कम्फर्ट की तलाश में हैं वो भी कम प्राइस पर लॉन्जरी नाइटवियर, शेपवियर और अन्य आवश्यक वस्तुओं के सिलेक्शन के साथ, ऐसे में यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि यह ऑनलाइन सेल भारत के सबसे लोकप्रिय शॉपिंग इवेंट में से एक क्यों बन गई है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें