करवा चौथ 2022: Bigg Boss 16 की प्रियंका चौधरी के ये साड़ी और लहंगे के लुक्स करें ट्राय

टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे (Ravi Dubey) के प्रोडक्शन हाउस में बना सीरियल उड़ारियां फैंस के पसंदीदा शोज में से एक रहा है. हालांकि अब उड़ारियां सीरियल में तेजो का रोल अदा करने वाली प्रियंका चौधरी सीरियल को अलविदा कहने के बाद बिग बॉस 16 में धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं रियलिटी शो में उनकी एक्टर अंकित गुप्ता संग दोस्ती भी फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन आज हम एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी के शो की नहीं बल्कि सूट से लेकर साड़ी में उनके लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे, जिसे शादीशुदा औरतें ट्राय कर सकती हैं. इन साड़ी से लेकर लहंगे तक, हर लुक्स आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाएंगे.

लहंगे में लगती हैं खूबसूरत

प्रियंका चौधरी सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसके चलते वह फैंस के साथ रील्स और लुक्स शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके लुक्स फैंस को पसंद आते हैं. हाल ही में सिंपल ब्लू लहंगे में तेजो का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था, जिसे देखकर फैंस ने उनकी काफी तारीफें की थी.

ये भी पढ़ें- गांव की गोरी ‘इमली’ बनी शहर की स्टाइलिश छोरी, फोटोशूट देख हैरान हुए फैंस

लाल साड़ी में ग्लैमरस था अंदाज

लाल साड़ी में तेजो यानी प्रियंका चौधरी के लुक की बात करें तो वह बेहद ग्लैमरस लग रहा था. फैंस उन्हें हौटनेस की क्वीन कहते नजर आए. फैंस को उनका ये अंदाज काफी अलग दिखा.

प्रिंटेड सूट में लगती हैं खूबसूरत

प्रिंटेड सूट्स इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं उड़ारियां की तेजो भी सीरियल में तेजो के लुक में वह प्रिंटेड सूट ट्राय करती नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करती हैं.

लहंगे के दिखते हैं नए अंदाज

हैवी चुनरी के साथ खूबसूरत वाइट लहंगा और फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज में प्रियंका चौधरी बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और कमरबंद प्रियंका के लुक पर चार चांद लगा रहा था.

ये भी पढ़ें- नई-नई ज्वैलरी फ्लौंट करती दिखीं सपना चौधरी, स्टाइलिश अंदाज से बटोर रही हैं फैंस की तारीफें

सिंपल नहीं काफी फैशनेबल हैं छोटी Imlie, एक्ट्रेस की वायरल हुई फोटोज

हाल ही में टीवी सीरियल इमली में 20 साल का लीप देखने को मिला है, जिसके बाद सीरियल में नए लीड रोल्स की एंट्री हुई है. वहीं इमली और आर्यन की बेटी यानी छोटी इमली भी बड़ी हो गई है, जिस रोल में एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty) नजर आ रही हैं. सादगी और मासूमियत से भरे रोल में एक्ट्रेस मेघा को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस की फैन फौलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि सीरियल में सिंपल अंदाज में दिखने वाली एक्ट्रेस मेघा (Megha Chakraborty) काफी फैशनेबल हैं, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं छोटी इमली (Imlie 2.0) के औफस्क्रीन फैशन की झलक…

काफी मौर्डन हैं मेघा

जूनियर इमली यानी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती सीरियल में जहां सूट सलवार पहने सिंपल और सादगी भरे अंदाज में दिखती हैं तो वहीं असल जिंदगी में वह काफी मौर्डन अंदाज में नजर आती हैं. एक्ट्रेस मेघा को ड्रैसेस पहनना काफी पसंद है, जिसका अंदाजा उनके औफिशियल सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. एक से बढ़कर एक ड्रेसेस में एक्ट्रेस मेघा का लुक काफी खूबसूरत लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

इंडियन लुक भी करती हैं ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

वेस्टर्न ही नहीं एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती इंडियन लुक्स को भी कैरी करती हुई नजर आती हैं. लहंगा हो या शरारा, एक्ट्रेस अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर अपना हर लुक फ्लौंट करती हुई दिखती हैं. वहीं फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है और उनके लुक की फैंस काफी तारीफें भी करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

ब्राइडल लुक से जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती अपनी पुराने सीरियल में ब्राइडल लुक भी कैरी कर चुकी हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. उनका हर लुक फैंस जहां फैंस को पसंद है तो वहीं दुल्हन की तरह सजे देखकर फैंस उनपर दिल दे बैठे थे. हालांकि सीरियल इमली में वह नए लीड एक्टर के साथ एक्ट्रेस का रोमांस देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

Festive Special: साड़ी के फ्यूजन लुक में दिखें स्टाइलिश

मौका चाहे जो भी हो, साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे हर मौके पर पहना जा सकता है. अगर आपको सही तरीके से साड़ी पहननी आती है और अलग-अलग मौकों के लिए कुछ खास तरीके से साड़ी बांधने आती है तो कहीं जाने से पहले आपको चिंता करने की जरूरत ही नहीं.

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसका फैशन कभी पुराना नहीं होता है. सीधे पल्ले और उल्टे पल्ले की साड़ी पहनना तो आप जानती ही होंगी लेकिन कितना अच्छा हो जो आपको साड़ी पहनने के कुछ और स्टाइलिश तरीके पता हों.

साड़ी को फ्यूजन लुक में पहनकर आप स्टाइलिश तो नजर आएंगी ही साथ ही औरों से अलग भी. ये हैं साड़ी पहनने के कुछ नए और स्टाइलिश तरीके.

1. साड़ी के साथ ब्लाउज पहने की जगह कुर्ती पहनें. किसी भी बोल्ड ब्राइट कलर की साड़ी के साथ प्रिंटेड कुर्ती पहनिए. इस तरीके से साड़ी पहनने पर एक बात का खास ख्याल रखें कि साड़ी की प्लेट और पल्लू सलीके से बंधे हों.

2. अगर साड़ी पर हेवी वर्क है तो कुर्ती को प्लेन ही रखें और अगर कुर्ती पर काम हो रखा है तो साड़ी प्लेन ही अच्छी लगेगी.

3. कोरसेट या फिर जैकेट के साथ भी साड़ी पहनना काफी स्टाइलिश रहेगा. इसके साथ राउंड नेक पल्लू लेना ही सही रहेगा.

4. क्रॉप टॉप के साथ भी साड़ी पहनना अच्छा लगेगा. आजकल बाजार में क्रॉप टॉप की ढेरों वेरायटी उपलब्ध है. आप कोई सा भी क्रॉप टॉप चुन सकती हैं. चुनते समय साड़ी के पैटर्न और कलर का पूरा ध्यान रखें.

आजकल मटैलिक साड़ी काफी ट्रेंड में है. यकीन मानिए मटैलिक साड़ी फैशन जगत की फेवरेट बन चुकी है. अगर आप इस लुक को अपनाना चाहती हैं तो इन बातों का रखें ध्यान.

सिंगल मटैलिक रंग मतलब एक ही रंग की साड़ी (गोल्डन, सिल्वर, कॉपर, काला, लाल, हरा) पहनें. ज्यादा से ज्यादा उस पर पतला बॉर्डर हो.

हमेशा ध्यान रखें कि साड़ी कम से कम 6 मीटर लंबी हो ताकि ज्यादा प्लेट आ पाएं.

मटैलिक साड़ी तभी अच्छी लगती है जब उसे अच्छे और कसे हुए ढंग से पहना गया हो. ढीली बंधी मटैलिक साड़ी में आप अजीब लगेंगी.

मटैलिक रंग वाली साड़ियां ज्यादातर क्रेप और जॉर्जेट में आती हैं, लिहाजा उसके नीचे साटन का ही पेटीकोट पहनें. इससे साड़ी का लुक बेहद अच्छा आएगा.

मटैलिक रंग की साड़ी के साथ चटकीले नियॉन रंग या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें. चाइनीज कॉलर पहनने से बचें.

जिनका शरीर स्लिम है, उनके लिए साड़ी के साथ कमर में चेन पहनना एक बेहतरीन विकल्प है.

जो महिलाएं मटैलिक साड़ी पहनने से कतराती हैं वे किसी भी प्लेन साड़ी के साथ मटैलिक ब्लाउज पहनें.

आपके लिए प्रयोग करने के कई विकल्प मौजूद हैं. मिसाल के तौर पर पंक लुक के लिए ब्लाउज के साथ चटकीले नीले रंग या फिर नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी पहन सकती हैं.

Top 10 Festival Tips In Hindi: टॉप 10 फेस्टिवल टिप्स हिंदी में

Festive Tips In Hindi: Festive Celebration का दौर शुरु हो चुका है. जहां लगातार आने वाले सेलिब्रेशन्स के लिए ब्यूटी, फैशन और होम डेकोर से जुड़ी टिप्स जानना जरुरी हो गया है. फेस्टिव सीजन में जहां लोग Fashion और मेकअप पर ध्यान देते हैं तो वहीं घर सजाने से लेकर बुजुर्गों की सेहत को भी देखना जरुरी है. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं फैस्टिव सीजन में ब्यूटी, मेकअप, फैशन, लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ खास टिप्स. इनसे आप अपने  Festive Celebration 2022 को और भी धमाकेदार बना सकते हैं.

1. Festive स्ट्रैस नहीं चेहरे पर दिखेगा सिर्फ ग्लो

festive

त्योहार जहां परिवार के लिए खुशियां ले कर आते हैं, वहीं घर की महिलाओं के लिए घर के ढेर सारे काम के साथसाथ ढेर सारी थकान भी लाते हैं. घर की महिलाएं शौपिंग, कुकिंग, क्लीनिंग में इतनी अधिक बिजी हो जाती हैं कि त्योहारों में खुद पर ध्यान देना ही भूल जाती हैं जिस का परिणाम थकान के रूप में उन के चेहरे पर साफ दिखाई देने लगता है. ऐसे त्योहारों पर आप कुछ खास तरह के डी स्ट्रैस स्किन केयर प्रोडक्ट्स से अपने चेहरे के स्ट्रैस को दूर करने के साथसाथ नैचुरल ग्लो भी पा सकती हैं. आइए, जानते हैं इस संबंध में कौस्मैटोलौजिस्ट भारती तनेजा से:

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. Festive Season में खानपान ऐसे रखें Health का ध्यान

festive-2

भारत अपनी विविधता और पूरे सालभर अलगअलग आस्थाओं तथा जातियोंधर्मों के लोगों द्वारा मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों की वजह से जाना जाता है. साल में अपने त्योहारों को मनाने के लिए परिवार और दोस्त अकसर भोजन के इर्दगिर्द जमा होते हैं और साथ मिल कर खातेपीते, मौज करते हैं. ऐसा घर पर, रैस्टोरैंट में या बारबेक्यू में हो सकता है. साथ मिलजुल कर खानेपीने के बहुत फायदे हैं. सब से बड़ा फायदा तो सामाजिक मेलमिलाप है जोकि मानसिक स्वास्थ्य तथा खुशहाली के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. Festive Season के लिए कम बजट वाले बेस्ट आउटफिट

Festive Celebration tips in hindi

फेस्टिव सीजन अपने साथ खुशियाँ और उत्सव लेकर आता है और विशेष रूप से सेलिब्रेशन मोड सभी के लिए एक निश्चित स्ट्रेस बस्टर होता है. कोविड की दूसरी वेव ख़त्म होने के बाद यह फेस्टिव सीजन लोगों को घर से बहार निकल कर खुशियाँ मानाने का मौका देने वाला है. और इस साल ट्रेंड एथनिक (पारम्परिक) कपड़ों का है, इसलिए कम बजट में मॉडर्न डिज़ाइन के कपड़े आपको भीड़ से अलग रखेंगे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. Festive Special: थकी आंखों की चमक बनाए रखने के लिए 6 टिप्स

Festive Celebration tips in hindi

आज कल की बात करें तो हम अपनी दिनचर्या में इस तरह खो गए हैं कि अपनी और अपनी आंखों का ध्यान ही नही रखतें है साथ ही ठीक ढंग से सोते नहीं जिससे वह थकी-थकी लगती हैं और आंखों में नींद भरी रहती है. हम आपको ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में बतायेंगे जिससे आपकी थकी आंखों में चमक आ जाएगी. जानिए आंखों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के टिप्स.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. Festive Special: ब्रेड क्रम्ब्स से बनाएं ये टेस्टी डिशेज

Festive Celebration tips in hindi

आमतौर पर ब्रेड के इन किनारों को पीसकर ब्रेड बना लिया जाता है और फिर इन ब्रेड क्रम्ब्स को डिश के ऊपर लपेटने या डिश को थिक टैक्सचर देने के लिए किया जाता है परन्तु आज हम आपको ब्रेड क्रम्ब्स से बनने वाली दो डिशेज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें बनाना तो बेहद आसान है ही साथ ही ये बहुत स्वादिष्ट भी बनतीं हैं. तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाते हैं-

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. Festive Special: अब घर बैठे मिनटों में करें वैक्स

Festive Celebration tips in hindi

आप को फ्रैंड की बर्थडे पार्टी में जाना हो और आप यह सोचसोच कर परेशान हो रही हों कि बिना हेयर रिमूव किए कैसे पार्टी में जाऊं, इस से तो मेरी पूरी ड्रैस की शोभा ही बिगड़ जाएगी. अभी मेरे पास इतना टाइम भी नहीं है कि पार्लर से अपौइंटमैंट लूं और अगर लिया भी तो टाइम खराब होने के साथसाथ जल्दबाजी में ज्यादा पैसे भी देने पड़ेंगे तो ऐसे में आप परेशान न हों बल्कि वीट कोल्ड वैक्स स्ट्रिप्स से कुछ ही मिनटों में बनें खूबसूरत.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. Festive Special: Newly Weds के लिए होम डेकोर टिप्स

Festive Celebration tips in hindi

अपने पहले घर को सजाने में आप दोनों के आइडिया भी आपस में टकरा सकते हैं. यह खास तौर पर तब होता है यदि आप दोनों अलग-अलग माहौल में पले बढ़े हैं. झुंझलाने की बजाय दोनों के आइडियाज को आपस में मिलाकर घर को एक विशेष लुक देते हुये इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. नव विवाहितों के लिए घर सजाने के टिप्स-

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. Festive Special: बिना डैमेज के करें Hair Straight

Festive Celebration tips in hindi

आज कल मार्केट में ढेर सारे हेयर स्‍ट्रेटनर मौजूद हैं, जो कर्ली बालों को स्‍ट्रेट करने में लाजवाब होते हैं. लेकिन अगर आपको इन्‍हें ठीक प्रकार से यूज करना नहीं आता, तो यह आपके बालों को काफी डैमेज भी कर सकते हैं. कई लड़कियां अपने गीले बालों पर हेयर स्‍ट्रेटनर का प्रयोग करने लगती हैं, जिससे उनके बाल जल जाते हैं और ठीक प्रकार से सीधे नहीं हो पाते. तो आगे से ऐसा ना हो, इसके लिये हम आपको बताएंगे कि हेयर स्‍ट्रेटनर को कैसे यूज करें कि बालों को नुकसान ना पहुंचे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. Festive Special: त्योहारों के मौसम में Skin को ऐसे रखें जवां

Festive Celebration tips in hindi

त्योहारों के मौसम के शुरू होते ही सर्दियों की आहट भी आने लग जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि त्योहारों के इस मौसम में त्वचा को कैसे रखें जवां और चमकदार.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

festive-10

त्यौहार आते ही चारों तरफ खुशी का माहौल दिखाई पड़ता है. ऐसे में सबसे जरुरी होता है कि आप क्या खास पहने कि आप सबसे अलग दिखें. इस मौसम में प्रिंट्स और एम्ब्रोइडरीस की खास झलक हर जगह दिखाई पड़ेगी. फ्रेश लुक और फ्री फ्लो फैशन सबको आकर्षित करता है. इस बारे में मैक्स फैशन के डिजाइनर कामाक्षी कौल बताती है कि फैशन चाहे कुछ भी हो मिक्स एन मैच और फ्यूजन के साथ कपड़े को पहनने से उसमें एक नयी चमक आ जाती है. कुछ टिप्स निम्न है.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ये भी पढ़ें- Top 10 Best Monsoon Romantic Stories In Hindi: टॉप 10 बेस्ट मानसून रोमांटिक कहानियां हिंदी में

रेडी टू वीयर साड़ी बनाने के 8 टिप्स

फेस्टिव सीजन प्रारम्भ हो चुका है. भारतीय संस्कृति में उत्सव सुंदर सुंदर वस्त्र, मिठाईयां और भांति भांति के व्यंजन अपने साथ लेकर आते हैं. इन दिनों महिलाएं भी विभिन्न पर्वों पर सज धज कर तैयार होतीं हैं. साड़ी हर महिला को पसन्द होती है यूं भी साड़ी भारतीय महिलाओं का  एक ऐसा परिधान है जो प्रत्येक उम्र, शेप और वर्ग पर फबती है क्योंकि इसमें पहनने वाले के अनुकूल ढल जाने की क्षमता होती है. आजकल साड़ी ऑकेजन पर पहने जाने वाला परिधान हो गया है…परन्तु अक्सर महिलाएं ऑकेजन पर भी साड़ी पहनने से कतराती हैं क्योंकि उन्हें साड़ी पहनना बहुत मुश्किल काम लगता है यद्यपि बाजार में आजकल रेडी टू वीयर साड़ी उपलब्ध हैं परन्तु एक तो इनकी कीमत अधिक होती है दूसरे आप अपनी मनचाही साड़ी भी नहीं पहन पातीं इसलिए आज हम आपको घर पर ही रेडी टू वीयर साड़ी बनाना बता रहे हैं जिसे आप पहले से बनाकर रख लीजिए और फेस्टिवल के समय मिनटों में पहन लीजिए इसे बनाना भी बहुत आसान है तो आइए देखते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है-

स्टेप 1-साड़ी को खोलकर साड़ी के प्रारंभिक सिरे और पल्लू के 1-1 मीटर भाग को छोड़कर 1 सेफ्टी पिन लगा दें इस प्रकार बीच का लगभग 3.50 मीटर साड़ी का हिस्सा अलग हो जाएगा.

स्टेप 2-अब बीच के छूटे हुए लगभग साढ़े तीन मीटर साड़ी की उंगलियों की सहायता से प्लीट्स बनाकर अंदर की तरफ से बड़ा सेफ्टी पिन लगा दें.

स्टेप 3-इन प्लीट्स पर आप फ्रंट साइड से  मनचाहे डिजाइन का फैंसी पिन भी लगा सकतीं हैं.

स्टेप 4-पल्लू के छुटे हिस्से की भी लंबाई में प्लीट्स बनाकर पिन लगाएं. पल्लू के नीचे की साइड पर भी पिन लगा दें ताकि पल्लू की प्लीट्स पहनते समय आपको कन्फ्यूज न करें. प्लीट्स में बीच में भी 2-3 जगह पर सेफ्टी पिन लगाएं ताकि आसानी से आप पहन सकें.

स्टेप -5-पल्लू की प्लीट्स बनाते समय ध्यान रखें कि ऊपरी प्लीट अन्य प्लीट्स से थोड़ी चौड़ी रहे ताकि ब्लाउज का फ्रंट पोर्शन पूरी तरह कवर हो जाये.

स्टेप 6-जब भी आपको पहनना हो आप पेटिकोट में शुरू के छोड़े हिस्से को खोंसे, पल्लू की प्लीट्स को पीछे से घुमाकर सामने लाएं और ब्लाउज में अटैच करें, फ्रंट प्लीट्स को भी पेटिकोट में खोंसे 5 मिनट में आप साड़ी पहनकर तैयार हो जाएंगी.

स्टेप-7-अंत में शोल्डर पर आ रही पल्ले की प्लीट्स को एक पिन की सहायता से ब्लाउज में अटैच कर लें, पल्लू के शेष सभी पिन्स को निकाल दें.

-स्टेप 8-ध्यान रखें कि साड़ी को साइड से ब्लाउज और सामने से पेटिकोट से अटैच अवश्य कर लें ताकि साड़ी इधर उधर न खिसके.

आसानी से साड़ी पहनने के 8 टिप्स

साड़ी महिलाओं का ऐसा परिधान है जो हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. आजकल बाजार में भांति भांति की डिजाइन और फैशन की साड़ियां मौजूद हैं. हर रोज नहीं तो त्यौहार और किसी भी विशेष अवसर पर हर नारी साड़ी पहनना चाहती है परन्तु अक्सर महिलाओं को साड़ी पहनना बहुत मुश्किल काम लगता है और इसी कारण से वे साड़ी के स्थान पर कुछ और ऑप्शन चुन लेतीं हैं. यद्यपि आज बाजार में रेडी टू वीयर साड़ियों का भी विकल्प है परन्तु एक तो ये बहुत महंगी होती हैं दूसरे मनचाही साड़ी भी नहीं मिल पाती. आज हम आपको साड़ी पहनने के कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप चुटकियों में साड़ी पहनकर तैयार हो सकेगीं.

-साड़ी कोई भी हो उसे अच्छी तरह प्रेस करके ही पहनना प्रारम्भ करें ताकि प्लीट्स अच्छी तरह आएं और आपको साड़ी पहनने में आसानी रहे.

-साड़ी के साथ जो भी फुटवेयर आपको पेयर करने हैं उन्हें सबसे पहले पहनें उसके बाद साड़ी बांधनी प्रारम्भ करें, यदि आप साड़ी पहनने के बाद फुटवेयर पहनेगीं तो आपकी साड़ी ऊंची हो जाएगी जिससे साड़ी की खूबसूरती और आपके व्यक्तित्व दोनों ही प्रभावित होंगे.

-साड़ी के साथ मैचिंग पेटीकोट और ब्लाउज ही पहनें. ध्यान रखें कि पेटीकोट न बहुत अधिक ऊंचा हो और न ही बहुत नीचा. पेटिकोट की लंबाई आपके पैरों तक ही होनी चाहिए.

-आजकल कन्ट्रास और ट्रेडिशनल प्रिंट वाले ब्लाउज का फैशन है. मैचिंग ब्लाउज के स्थान पर आप इस पैटर्न के ब्लाउज भी पहन सकतीं हैं. इन्हें कई साड़ी के साथ पहना जा सकता है.

-साड़ी के प्रारंभिक सिरे अर्थात फाल वाली साइड को कमर के आगे की तरफ से खोंसते हुए पुनः आगे तक ले आएं फिर पल्लू के लिए प्लीट्स बनाएं और पिन से ब्लाउज से अटैच कर लें.

-अब फ्रंट में साड़ी के बचे पोर्शन से फ्रंट की प्लीट्स बनाएं. इन्हें भी पेटिकोट के अंदर की तरफ से पिन से अटैच कर लें. आप चाहें तो फ्रंट में फैशनेबल फैंसी पिन भी लगा सकतीं हैं.

-सीधे पल्लू की साड़ी पहनने के लिए पल्लू को आगे की तरफ करके, और डाउन पल्ले की साड़ी पहनने के लिए बिना प्लीट्स के साड़ी के किनारे वाली साइड से साड़ी को ब्लाउज में अटैच करें.

-आजकल बाजार में रेडीमेड साड़ियां भी उपलब्ध हैं आपको यदि साड़ी बांधना बिल्कुल ही पसन्द नहीं है तो आप इस तरह की साड़ियों का प्रयोग कर सकतीं हैं. इन्हें बस सलवार की तरह पहनना होता है.

तीज 2022: Ankita Lokhande के साड़ी कलेक्शन से नहीं हटेगी नजर

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी की खबर चर्चा में थी तो वहीं अब अंकिता लोखेंडे के शादी के बाद साड़ियों के कलेक्शन देखकर फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तीज 2022 पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साड़ी कलेक्शन की झलक…

तीज पर ट्राय करें लाइट कलर

अक्सर महिलाएं तीज सेलिब्रेशन के लिए डार्क या ब्राइट कलर का चुनाव करती हैं. लेकिन अगर आप इस सेलिब्रेशन पर कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो अंकिता लोखंडे की ये लाइट ग्रीन शेड वाली ये साड़ी ट्राय करना ना भूलें. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपके ट्रैडिशनल लुक पर चार चांद लगा देगी.

ग्रीन साड़ी करें ट्राय

तीज के सेलिब्रेशन में ग्रीन कलर के आउटफिट महिलाएं ज्यादा ट्राय करती हैं. वहीं अगर उन्हें मनचाहा कलर मिल जाए तो कहने ही क्या. इसीलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी का औप्शन, जो इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं एक्ट्रेस का ये लुक फैंस काफी पसंद कर चुके हैं. बालों में गजरा और मैचिंग ज्वैलरी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

ब्लू कलर कर सकती हैं ट्राय

अपने तीज लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप अंकिता लोखंडे की ये ब्लू कलर की साड़ी ट्राय कर सकती हैं. बनारसी पैटर्न की इस साड़ी के साथ आप मैचिं ज्वैलरी या गोल्ड ज्वैलरी आसानी से कैरी कर सकती हैं. ये रंग आपको रौयल लुक देने में मदद करेगा.

सी ग्रीन का चुनें औप्शन

अगर आप ग्रीन के दूसरे कलर और साड़ी के पैटर्न की तलाश कर रही हैं तो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ये नेट से बनें कपड़े वाली साड़ी ट्राय कर सकती है. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपको कंफर्टेबल महसूस कराने में मदद करेगी.

Monsoon Special: मौनसून में क्या पहनें क्या नहीं

बारिश के मौसम में फैशन सिंपल होना चाहिए यानी कपड़े ऐसे पहनने चाहिए जो लहराएं नहीं वरना वे जल्दी गंदे हो जाएंगे. ऐसे में कैसा हो कपड़ों का चुनाव आइए, जानते हैं:

– इन दिनों आप चाहें तो अपने वार्डरोब में लाल, पीला, हरा, नारंगी आदि रंग शामिल कर सकती हैं.

– इस मौसम में इंडोवैस्टर्न लुक कैरी कर सकती हैं. कालेज गर्ल्स चाहें तो कैप्री व शौर्ट पैंट के साथ कलरफुल और स्टाइलिश टौप पहन सकती हैं.

– बारिश के दिनों में लहरिया बेहद खूबसूरत लगती है, गर्ल्स लहरिया स्टाइल का सलवार सूट, कुरती, ट्यूनिक पहन सकती हैं.

– अगर साड़ी पहनती हैं तो लहरिया साड़ी के साथ मौडर्न स्टाइल का ब्लाउज पहनें. प्लेन लहरिया साड़ी के साथ भारी कढ़ाई का ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं.

– अगर बारिश में बाहर जाती हैं तो डार्क कलर के कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि बारिश में उन का कलर उतरने का डर रहता है.

– बारिश के मौसम में होने वाली नमी से बचने के लिए ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर से चिपकें नहीं. इस मौसम में लाइट वेट या स्ट्रैचेबल लाइक्रा और कौटन को तवज्जो दें. पौलिएस्टर और सिंथैटिक के कपडे़ इस मौसम में बिलकुल न पहनें.

– इस मौसम में कपड़ों के रंग से मैच करती ऐक्सैसरीज भी पहनें. अगर औफिस जाने वाली महिला हैं या कालेज जाने वाली गर्ल्स, तो पौप और ऐक्सैसरीज पहनी जा सकती है.

– इस सीजन में फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो इन दिनों बाजार में गहरे हलके कौंबिनेशन के कलरफुल स्कार्प या लहरिया, बंधेज स्टाइल का स्कार्प इस्तेमाल करें.

– सलवारकुरती पहननी हो तो सिंथैटिक की ही पहनें.

– बौटम ड्रैसेज डार्क कलर में हों तो बेहतर है. ये ट्रांसपैरेंट नहीं होतीं और न ही इन पर धब्बे दिखते हैं. इन के साथ अपर वियर में ब्राइट और फंकी कलर्स चुन सकती हैं. औरेंज, पिंक, टर्क्वाइज, लैमन यलो, ब्लू, ग्रीन जैसे कलर्स मूड को एनहांस करते हैं. फ्लोरल और स्ट्राइप्स भी पहन सकती हैं.

– फैब्रिक की बात करें, तो इस समय लाइक्रा को अवौइड करें. यह बौडी पर चिपकती है. ह्यूमिडिटी भी पैदा करती है. इस के बजाय कौटन निट, सिल्क, पौलिनायलोन और कौटन ब्लैंड का यूज कर सकती हैं. ये जल्दी क्रश नहीं होते.

– कौटन और पौलिएस्टर से बचें. ये जल्दी क्रश हो जाते हैं.

– लैदर के शूज हों या हैंड बैग, बारिश में गीले हो कर खराब हो जाते हैं. अत: इन्हें अवौइड करें.

इन्हें भी आजमाएं

इन के अलावा गुलाबी, नारंगी, पीच आदि रंगों के ब्राइट शेड्स भी इस मौसम में आजमा सकती हैं. पारदर्शी रंगबिरंगे रेनकोट, रंगीन स्पोर्ट शूज, वेजिस और गम बूट्स को इस मौसम में अपनाया जा सकता है. पोल्का प्रिंट्स, जिओमैट्रिकल प्रिंट्स और फ्लोरल प्रिंट्स का जलवा इस मौसम में फैशन की प्रेमियों को दीवाना बना देगा. ड्रैस के रंग से मेल खाते फैशनेबल कलरफुल स्लीपर्स भी अपनाए जा सकते हैं.

जींस टीशर्ट पर चौड़ी बैल्ट की जगह पतली बैल्ट लगाएं. लड़कियों के लिए नीलैंथ फ्रौक, फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट आदि मौनसून के बेहतरीन परिधान होंगे. सूती, शिफौन से बनी ड्रैसेज को युवा ज्यादा पसंद करेंगे. आंखों की सुरक्षा व थकान से बचने के लिए धूप के चश्मे की हर मौसम में मांग होती है. कपड़ों के साथ बालों के स्टाइल को भी दें नया लुक.

फुटवियर

मौनसून के सीजन में बाजार में फुटवियर के ढेरों विकल्प मिल जाएंगे, जो बरसात में भी आप के स्टाइल में चार चांद लगा देंगे. बाजार रंगीन फ्लिपफ्लौप, फ्लोटर, रेन बूट्स और प्लास्टिक चप्पलों से भरा पड़ा है. ये फुटवियर लाल, नीले, पीले, हरे सभी रंगों में मौजूद हैं. इस के अलावा फ्लौवर प्रिंट व अन्य आकर्षक डिजाइनों में भी फुटवियर मिल जाएंगे, जो हैपनिंग लुक देंगे और मौनसून सीजन में भी आप कुछ हट कर दिखेंगे. यदि मौनसून में अपने लिए फुटवियर की शौपिंग करने जा रही हैं, तो स्टाइल के साथसाथ पैरों के आराम का भी ध्यान जरूर रखें.

कैसा हो आपका ड्रैसिंग सैंस

हर कोई चाहता है कि वह औरों से कुछ हट कर व आकर्षक दिखे. लोगों में उस की पहचान बने. वह सभी का चहेता बने, पर यह सबकुछ तभी संभव है, जब आप की ड्रैसिंग सैंस भी उतनी ही अच्छी हो, जितनी कि आप के काम करने की क्षमता. लोगों के बीच अपनी अलग छवि बनाने के लिए आप में ड्रैसिंग सैंस का होना बहुत जरूरी है.

आजकल अच्छे कपड़ों की तारीफ हर जगह होती है. चाहे औफिस हो, पार्टी हो या अन्य कोई फंक्शन, सब जगह ड्रैसिंग सैंस काफी माने रखती है. रंगों के मामले में खास ध्यान रखना पड़ता है. सोबर कलर्स पर्सनैलिटी को निखारते हैं. माहौल के मुताबिक कपड़े पहनें. ड्रैस ऐसी पहननी चाहिए जो आप की बौडी को सूट करे.

अपने प्रोफैशन के हिसाब से अपनी ड्रैस का चयन करें. आप पर कौन सा रंग ज्यादा फबता है, उसी के अनुसार पहनें. इन सब के अलावा और भी कुछ ऐसी जानकारियां हैं, जो आप की छवि बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं :

उठनेबैठने व चलने के सही तरीके के साथसाथ आप का ड्रैसिंग सैंस भी अटै्रक्टिव होना चाहिए. केवल खूबसूरती से बात नहीं बनती, इस के लिए आप को माहौल के अनुरूप कपड़ों का चयन करना भी आना चाहिए.

औफिशियल मीटिंग में लाइट कलर के कपड़े पहन कर जाना चाहिए. फौर्मल ड्रैस औफिस के लिए ज्यादा उपयोगी होती है. चटकफटक वाली ड्रैस व्यक्ति की ओछी मानसिकता को दर्शाती है.

डार्क सूट के साथ सफेद रंग की शर्ट पहनें. यह क्लासिक लुक देती है. अन्य कलर्स की पैंट के साथ भी यह पहनी जा सकती है.

छोटे व मोटे कद पर डबल ब्रेस्ट सूट जैकेट अच्छी नहीं लगती. जहां तक संभव हो कलर्स में मिक्स्ड ऐंड मैच को अपनाएं. डार्क के साथ लाइट, लाइट के साथ डार्क का कांबिनेशन आकर्षक लुक देता है. सेमी फौर्मल लुक के लिए ब्ल्यू ब्लेजर के साथ हलके रंग का ट्राउजर ज्यादा फबता है. यह पर्सनैलिटी को भी आकर्षक बनाता है.

लंबी हाइट पर टू बटन सिंगल ब्रेस्ट सूट जैकेट अच्छी दिखती है. यह पार्टी और औफिस में खूब शान बढ़ाती है.

डबल ब्रेस्ट सूट जैकेट स्लिम और लंबे कद पर खूब जमती है. छोटे व मोटे कद वालों पर यह अच्छी नहीं लगती. इसलिए इसे वे ही पहनें, जो लंबे और पतले हैं.

वाइट शर्ट को अपनी पहली पसंद बनाएं. यह हर कलर की पैंट के साथ पहनी जा सकती है. वाइट शर्ट लुक में पोजिटिव चेंज के साथसाथ आप की उपस्थिति को महत्त्वपूर्ण भी बनाती है.

टाई ऐसी पहनें, जो न तो ज्यादा लंबी हो और न ही ज्यादा छोटी. यह सूट या पैंटशर्ट पर मैच करती हुई होनी चाहिए. कलर्स पर विशेष ध्यान दें.

जूते ड्रैस के अनुरूप पहनने चाहिए. अगर छोटा कद हो तो ऊंची हील के शूज आप की लंबाई को दर्शाने के साथसाथ आप की स्मार्टनैस को भी दिखाते हैं. प्लेन लैदर के जूते पहनें.

ड्रैसिंग सैंस के साथसाथ आप का बौडी पोस्चर भी माने रखता है, जो आप की पर्सनैलिटी में चार चांद लगाता है.

निष्कर्षत: यही कहा जा सकता है कि आप इस बात को अपने दिमाग से निकाल फेंकें कि आप का खूबसूरत होना ही आप को आकर्षण का केंद्र बनाएगा, ऐसा नहीं है. खूबसूरती के साथसाथ कपड़ों का चयन भी माने रखता है. सही माने में आप तभी लोगों की चाहत बनेंगे.

फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं Banni Chow Home Delivery की बन्नी

स्टार प्लस का कुछ महीनों पहले रिलीज हुआ टीवी सीरियल ‘बन्नी चाऊ होम डिलीवरी’ (Banni Chow Home Delivery) कम वक्त में ही फैंस के दिलों पर राज करता हुआ दिख रहा है. सीरियल के किरदार घर-घर में पौपुलर हो चुके हैं. वहीं बन्नी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta Fashion) फैंस के दिलों पर राज करती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई हैं. वहीं उनका फैशन भी फैंस के बीच छा रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बन्नी के लुक में जीत रही हैं फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ulka (@ulkagupta)

सीरियल Banni Chow Home Delivery में शांत और हंसमुख अंदाज में नजर आने वाली एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta Aka Banni) का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. हाल ही में एक्ट्रेस जहां बंगाली बाला बनीं दिखीं थीं तो वहीं राजस्थानी दुल्हन बनकर अपने पति का दिल जीतती नजर आईं थीं. फैंस को एक्ट्रेस उल्का गुप्ता का ये अंदाज काफी पसंद आया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ulka (@ulkagupta)

रियल लाइफ में कुछ ऐसी है बन्नी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ulka (@ulkagupta)

सीरियल में बन्नी के सिंपल लुक में नजर आने वाली एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) काफी फैशनेबल हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस उल्का गुप्ता के अलग-अलग अंदाज फैंस का दिल जीतते हैं. वहीं फैंस उन्हें फॉलो करते दिखते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ulka (@ulkagupta)

कम उम्र में जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ulka (@ulkagupta)

25 साल की एक्ट्रेस उल्का गुप्ता (Ulka Gupta) कम उम्र में ही पौपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. वहीं फैंस उन्हें झांसी की रानी (Jhasi Ki Rani) में छोटी मनु के किरदार में जानते हैं. हालांकि वह कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं और अब फैंस उन्हें बन्नी के रुप में पसंद कर रहे हैं. एक्टर प्रविष्ट मिश्रा के साथ एक्ट्रेस की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते सीरियल टॉप 5 का हिस्सा बना हुआ है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें