‘विराट और भवानी’ संग मस्ती करती दिखी ‘पाखी’, नील भट्ट ने कही ये बात

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) जहां सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती हैं तो वहीं फनी Reels के चलते फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस की एक वीडियो में विराट और भवानी भी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

वीडियो पर विराट ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल के सेट से लगातार कॉमेडी Reels शेयर करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने औफस्क्रीन हस्बैंड विराट यानी नील भट्ट और भवानी यानी एक्ट्रेस किशोरी शहाने के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. दरअसल, बाइक पर तीनों बैठे हुए पागल पंती करते दिख रहे हैं. वहीं इस फनी वीडियो पर नील भट्ट कमेंट करते हुए लिखते हैं कि पागलपंती भी जरुरी है. इसके अलावा एक्ट्रेस के फैंस भी वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

वाइफ को सेट पर इस नाम से बुलाते हैं नील भट्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

इस फनी वीडियो के अलावा सीरियल के सेट से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें नील भट्ट अपनी वाइफ ऐश्वर्या शर्मा को सीरियल के सेट पर अजीब-अजीब नाम से बुला रहे हैं. दरअसल, वीडियो में नील भट्ट सेट पर सभी के सामने ऐश्वर्या शर्मा को कहते नजर आ रहे हैं, ‘निकलोडियन, पोगो चैनल और कार्टून नेटवर्क…सुनो..पूरी की पूरी पोगो चैनल है ये.’ एक्टर की इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और एक्ट्रेस की फनी पर्सन का टैग दे रहे हैं.

बता दें, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों को प्यार हुआ और पिछले साल ही दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. फैंस को जहां दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है तो वहीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा कई बार इस कारण ट्रोलिंग का शिकार भी होती रही हैं.

पति नील संग मायके पहुंचीं Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की ‘पाखी’, हो गईं ट्रोल

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जहां पाखी का सरोगेसी ट्रैक देखने को मिल रहा है तो वहीं सीरियल के स्टार्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, जिसके चलते वह अपनी फैमिली के साथ वक्त नहीं बिता पा रहे हैं. ऐसा ही कुछ पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के साथ हुआ है, जो शादी के बाद पहली बार मायके पहुंची. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मायके पहुंची ऐश्वर्या शर्मा

रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ चुके रियल लाइफ कपल यानी एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) इन दिनों शूटिंग में बिजी हैं, जिसके चलते वह अपने परिवार से दूर हैं. हालांकि फुर्सत भरे पल मिलते ही ऐश्वर्या शर्मा अपने मायके पहुंच गई हैं. दरअसल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की पाखी और विराट यानी एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा लगातार शूटिंग कर रहे थे, जिसके चलते ऐश्वर्या शर्मा अपने मायके से दूर थीं. लेकिन शूटिंग से वक्त निकालकर वह पति के साथ अपने मायके पहुंची. जहां उनके परिवार ने कपल पर प्यार लुटाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस हुई इमोशनल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपने मायके पहुंचने की खुशी फैंस के साथ शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है. फोटोज के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अपने पैरेंट्स की 34वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए शादी के बाद पहली बार अपने पति नील भट्ट के साथ घर गई और वह भी सिर्फ 18 घंटे के लिए…काश कि मैं वहां कुछ दिन और रुक पाती. प्रांजल शुक्रिया कि तुमने किसी को भी इसके बारे में नहीं बताया और मुझे हर किसी का रिएक्शन पसंद आया खासकर कि पापा मम्मी और दादा-दादी का…. बहुत मजा आया…’ वहीं वाइफ के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए नील भट्ट ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत ही खूबसूरत पल था.’ वहीं एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि वह शो ही छोड़ दें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

बता दें, सीरियल में देवर-भाभी के रोल में नजर आने वाले ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की लवस्टोरी (Aishwarya Sharma and Neil Bhatt) बेहद खूबसूरत है. सेट पर हुई ये मुलाकात प्यार और फिर शादी के बंधन में बंध गई. वहीं सीरियल की बात करें तो पाखी के रोल के चलते एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोलिंग का शिकार होने पड़ता है.

GHKKPM: सई के साथ मिलकर सम्राट का बर्थडे मनाएगी पाखी, विराट का जीतेगी दिल

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स जहां इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं तो वहीं लेटेस्ट ट्रैक के कारण सीरियल की टीआरपी बढ़ती नजर आ रही है. इसी बीच सीरियल में कई नए ट्विस्ट और टर्नस आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई का साथ देगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

अब तक आपने देखा कि सरोगेसी के जरिए विराट के बच्चे की मां बनने के लिए पाखी, सई का दिल जीतने की कोशिश कर रही है. इसके कारण वह सई के हर फैसले में उसका साथ दे रही है, जिसमें भवानी का सामना करने के लिए भी वह तैयार है. इसी कारण वह सम्राट का बर्थडे मनाने के लिए भी तैयार हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairatsupremacy (@sairatsupremacy9)

पाखी की साड़ी में लगेगी आग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भवानी के हां करने के बाद पूरा परिवार सम्राट का बर्थडे मनाएगा. इस दौरान पाखी की साड़ी में आग लग जाएगी और विराट आग बुझाने की कोशिश करता दिखेगा. इसी के चलते पाखी को विराट के साथ बिताए पुराने पल याद आएंगे और उसे पाने का इरादा पक्का कर लेगी. वहीं सई, सम्राट के बर्थडे के मौके पर सरप्राइज प्लान करेगी, जिससे विराट बेहद खुश होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AyeshaSingh (@ayeshaxfevorite)

पाखी को आएगी गुस्सा

इसके अलावा आप देखेंगे कि सई और विराट के एक कमरे में ना सोने का पाखी फायदा उठाने की कोशिश करेगी और विराट के लिए चाय लेकर जाएगी. सई की नाराजगी भूलकर विराट उसके साथ खूबसूरत पल बिताएगा. वहीं सई और विराट की नजदीकियां देखकर पाखी को गुस्सा आएगा और उसे लगेगा कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है, जिसके चलते वह दोनों के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- मायके की बेइज्जती से टूटेगी Anupama, क्या देगी ‘अनुज की भाभी’ को जवाब

GHKKPM: पाखी ने कही सम्राट को चांटा मारने की बात, देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां सम्राट की मौत के बाद पाखी, सई से बदला लेने का प्लान बना रही है तो वहीं वह विराट के करीब जाने की कोशिशों में लगी हुई है. इसी बीच सोशलमीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सम्राट के साथ पाखी मस्ती करती हुई सेट पर नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

सम्राट ने किया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वाइट साड़ी पहने वह सम्राट यानी योगेंद्र सिंह के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल, वीडियो में सम्राट, पाखी के साथ फ्लर्ट करते हुए दिख रहा है, जिसके जवाब में पाखी, सम्राट को गाली और चांटा मारने की बात कह रही हैं. वहीं इस वीडियो के कैप्शन में ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा, पहले डिसाइड कर लेते हैं क्या करना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सई का दिल जीतने की कर रही है कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neilsha _4ever (@neilsha_4ever_)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई के कहने पर पाखी वापस चौह्वाण हाउस लौट आई है. वहीं पाखी भी सरोगेसी के जरिए विराट के बच्चे की मां बनने का सपना देख रही है. हालांकि सई उसके इरादों से अंजान है. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, सम्राट का बर्थडे सेलिब्रेट करने की बात कहेगी. हालांकि भवानी उसके फैसले के खिलाफ होगी. लेकिन सई का दिल जीतने के लिए वह उसे थैंक्यू कहेगी. दूसरी तरफ वह सई के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बताएगी. इस दौरान वह विराट को भी अपनी साइड करने की कोशिश करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

बता दें, इन दिनों गुम हैं किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक के चलते सीरियल के मेकर्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ट्रोलिंग के बावजूद मेकर्स सीरियल की कहानी में नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी के सफर को ऐश्वर्या शर्मा ने बताया Suffer, देखें वीडियो

GHKKPM: विराट की हरकत पर भड़के फैंस, मेकर्स को सुनाई खरी खोटी

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते सीरियल की टीआरपी तो बढ़ रही है लेकिन मेकर्स को खरीखोटी भी सुननी पड़ रही है. इसी बीच लेटेस्ट ट्रैक के चलते विराट यानी एक्टर नील भट्ट  (Neil Bhatt) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पाखी और विराट के रिएक्शन से ट्रोल हुए मेकर्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

हाल ही में सीरियल के अपकमिंग ट्रैक का प्रोमो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाखी के घर से निकलने पर विराट का चेहरा फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल, सई (Ayesha Singh) के बच्चा खोने के बाद भवानी, पाखी को घर से निकलने के लिए कहती है, जिसके चलते वह घर से जाते हुए नजर आती है. वहीं विराट, सई को संभालते हुए पाखी की तरफ देखता हुआ नजर आता है, जिस पर पाखी समझती है कि विराट उसे सई के मिसकैरिज का जिम्मेदार नहीं मानता और वह फिर विराट के बारे में सोचने लगती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

फैंस को आया गुस्सा

जहां मेकर्स इस नए ट्रैक के कारण ट्रोलिंग के शिकार हो रहे हैं तो वहीं सोशलमीडिया पर गुम है किसी के प्यार में के फैंस विराट को खरी खोटी सुना रहे हैं.  दरअसल, विराट के रिएक्शन को देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘विराट को ऐसा नहीं करना चाहिए. उसे इस वक्त सई को संभालना चाहिए.’ वहीं दूसरे यूजर्स ने विराट के फेशियल एक्सप्रेशन पर मेकर्स की क्लास लगाई है और शो को बर्बाद ना करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

बता दें, अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो विराट और सई के बच्चे को जन्म देने के लिए पाखी मान जाएगी और वह सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार होगी. लेकिन इन सब के पीछे पाखी का प्लान होगा और वह मां बनने के बाद बच्चे को नहीं देगी. अब देखना है कि सई और विराट की जिंदगी में कौनसा नया मोड़ आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha 🕊️ (@ayeshaxslays)

ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज की हरकत पर काव्या को आया गुस्सा, इस तरह निकाली भड़ास

GHKKPM: ट्रोलिंग के बीच मेकर्स लाएंगे नया ट्विस्ट, बच्चा खो देगी सई!

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सम्राट यानी योगेंद्र सिंह ने जब शो को अलविदा कह दिया है तो वहीं मेकर्स इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. सोशलमीडिया पर इन दिनों #ShameOnStarPlus ट्रैंड होता नजर आ रहा है, जिसके चलते सीरियल सुर्खियों में हैं. हालांकि मेकर्स ट्रोलिंग के बीच सीरियल में और नए ट्विस्ट लाते हुए नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई का होगा मिसकैरिज

जहां हाल ही में भवानी ने वारिस के लिए सई को निकालने से पाखी को रोका था तो वहीं अब खबरे हैं कि भवानी के फैसले के बाद पाखी गुस्से में नजर आएगी और वह पूरे परिवार के सामने सई को कभी खुश न रहने का श्राप देगी, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे. इसी के बाद सई का मिसकैरिज हो जाएगा, जिसका कारण तनाव और ट्रॉमा होगा. हालांकि देखना होगा कि वारिस के जाने से क्या भवानी, सई का साथ देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maan forever (@__maanforever__)


भवानी के कारण पाखी हुई नाराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha’s fan (@ayesha_fanclub_)

अब तक आपने देखा कि पाखी, सम्राट की मौत से टूट जाती है और उसकी मौत का जिम्मेदार सई को ठहराती है और घर वालों के सामने सई को धक्का मारती है. हालांकि विराट उसे रोकता है. लेकिन वह नही मानती और सई को घसीटते हुए चौव्हाण हाउस से निकालने की कोशिश करती है. लेकिन भवानी उसे घर के वारिस को न जाने की बात कहकर रोक लेती है.

बता दें, हाल ही में स्टार प्लस के मेकर्स ने अपने नए शो का प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें स्टार प्लस के सीरियल्स की रील लाइफ जोड़ियां नजर आई थी. वहीं प्रोमो में गुम है किसी प्यार में के सई-विराट की बजाय देवर विराट-भाभी पाखी यानी लीड एक्टर नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) साथ मे नजर आए थे, जिसे देखकर सई के फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और मेकर्स को ट्रोल करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को घर से निकालेगी पाखी, वारिस के लिए भवानी करेगी ये काम

‘सम्राट’ के बाद ‘पाखी’ छोड़ेगी ‘गुम है किसी के प्यार में’! पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में नए नए ट्विस्ट आते दिख रहे हैं. जहां हाल ही में जगताप यानी एक्टर सिद्धार्थ बोडके (Siddharth Bodke) की एंट्री हुई थी तो वहीं सम्राट की मौत के ट्रैक ने फैंस को हैरान कर दिया है. इसी बीच पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि ऐश्वर्या शर्मा भी सीरियल को अलविदा कहने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ऐश्वर्या शर्मा के पोस्ट ने बढ़ाई धड़कनें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पाखी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए हैं. वहीं कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि सम्राट के किरदार के बाद सीरियल के बाद मेकर्स पत्रलेखा यानी पाखी के किरदार को भी खत्म करने वाले हैं. दरअसल, ऐश्वर्या शर्मा शेयर की गई वीडियो में पैरों में घुंघरू बांधे हुए झूमती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने #NewProject और #ComingSoon हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जिसे देखकर फैंस सोच में पड़ गए हैं. हालांकि मेकर्स के हाल ही में शेयर किए हुए प्रोमो में पाखी की कहानी पर फोकस होते नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सम्राट की हुई मौत

अब तक आपने देखा कि सीरियल में जगताप, सई को किडनैप करने की कोशिश करता है. वहीं सम्राट उसे बचाने के लिए गुंडों से लड़ता है. जहां उसका सिर पत्थर लग जाता है और वह बेहोश हो जाता है. इसके बाद सई और विराट, सम्राट को अस्पताल ले जाते हैं. जहां सम्राट, सई से वादा लेता है कि वह पाखी का ख्याल रखेंगे, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat (@ghkkpm_4)

पाखी और सम्राट का रोमांस हुआ था शुरु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

जहां सीरियल में पाखी और सम्राट का रोमांस हाल ही में शुरु ही हुआ था तो वहीं सम्राट की मौत के बाद मेकर्स नया ट्रैक शुरु करने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में शेयर किए गए प्रोमों में सम्राट की मौत के बाद पाखी एक बार फिर से विराट और सई के बीच आने की कोशिश करती हुई नजर आ रही थी.

ये भी पढ़ें- Udaariyan के इस हैंडसम हीरो ने की शादी, फोटोज वायरल

GHKKPM: सई-विराट के बीच आएगा ‘पुराना आशिक’, सामने आया प्रोमो

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में नई एंट्री के साथ-साथ मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते फैंस भी सीरियल से खुश हैं. वहीं मेकर्स अब सीरियल में एक और नया ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिसके चलते सई की जिंदगी में मुसीबत बढ़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

नया डीन बना सई के लिए मुसीबत

अब तक आपने देखा कि सई के नौकरी करने से भवानी नाराज नजर आ रही है. वहीं पाखी इस नाराजगी का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ अस्पताल में सई के नए डीन उनकी मुसीबतें बढ़ाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, सई का नया डीन उसे परिवार और करियर में से किसी एक को चुनने के लिए कहेगा, जिसके चलते सई 24 घंटे की नौकरी करेगी. वहीं भवानी इस बात से और ज्यादा नाराज हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha😘MiMo (@ayesh.asingh23)

सई के पुराने आशिक की होगी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के अपकमिंग ट्विस्ट की बात करें तो हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें में सई का पुराना आशिक जगताप यानी एक्टर सिद्धार्थ बोडके एंट्री करते हुए नजर आ रहा है. दरअसल, प्रोमो में जहां सई और विराट करीब होते हुए दिख रहे हैं तो वहीं जेल से निकलकर जगताप अपने पिता से सई को पाने की बात करता नजर आ रहा है.

पाखी भी करेगी काम

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई को नौकरी करता हुआ देखकर सम्राट भी पाखी से फोटो जर्नलिज्म और ब्लौग्स दोबारा लिखने की बात करेगा. हालांकि पाखी उससे कहेगी कि वह सिर्फ उसकी हौबी है. लेकिन सम्राट उसे इस हौबी को अपना काम बनाने के लिए कहेगा, जिसके चलते पाखी बात मान जाएगी. वहीं सम्राट इससे पाखी से दोस्ती करने की भी कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya एक्टर धीरज ने रखी वाइफ के लिए Baby Shower पार्टी

GHKKPM: कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं गुम हैं किसी के प्यार में की भवानी, पढ़ें खबर

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जहां नए ट्विस्ट आने के लिए तैयार हैं तो वहीं शो के कलाकारों का आए दिन मुसीबत से सामना होता नजर आ रहा है. जहां बीते दिनों सीरियल की लीड एक्ट्रेस आएशा सिंह कोरोना का शिकार हो गई थीं तो वहीं अब भवानी काकू के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पोस्ट किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

एक्ट्रेस एक्ट्रेस किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को जानकारी दी की वह हादसे का शिकार हो गई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक्सीडेंट की फोटोज शेयर करते हुए बताया है कि हाईवे पर एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई, जिसके बाद एक्ट्रेस और उनका परिवार बाल-बाल बच पाया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘हमारी कार का एक्सीडेंट हो गया.. कार नष्ट हो गई, लेकिन जान बच गई..भगवान भला करे..जाको राखे साइयां मार सके न कोई.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar के निधन बीच ट्रोल हुईं Malaika Arora, लोगों ने पूछे सवाल

फैंस और सेलेब्स ने किया कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneha Bhawsar (@snehabhawsarofficial)

एक्सीडेंट की खबर देखते ही शो के एक्टर आदिश वैद्य ने कमेंट में लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि आप दोनों ठीक हैं.’ वहीं अपनी चिंता करते हुए एर फैंस ने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है… खुश रहो मैम ज्यादा मत सोचो … भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे.’ वहीं सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली किशोरी शहाने के इस पोस्ट से फैंस चौंकते हुए भी नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल में आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayeshaasingh.world)

सीरियल की बात करें तो गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में सदानंद की एंट्री हो गई है, जिसके चलते चौह्वाण परिवार में बवाल होने वाला है. वहीं श्रुति के प्यार के इजहार से विराट की जान को खतरा होता हुआ दिखने वाला है.

ये भी पढ़ें- Tejasswi की Bigg Boss 15 की जीत को ट्रोलर्स ने बताया खैरात, Karan ने दिया ये रिएक्शन

GHKKPM: विराट को धोखेबाज कहेगी पाखी, सई करेगी ये फैसला

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जहां विराट घर छोड़कर श्रुति के पास आया है तो वहीं पूरे चौह्वाण परिवार को श्रुति और उसके बच्चे के बारे में पता चल गया है, जिसके बाद सीरियल में नया मोड़ आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

भवानी ने कही ये बात

अब तक आपने देखा कि भवानी को श्रुति और उसके बच्चे के बारे में पता लग जाता है. वहीं घर लौटने के बाद भवानी कहती है कि विराट ने उनकी सदियों पुरानी इज्जत को बर्बाद कर दिया और वह अब समाज का सामना नहीं कर सकती. हालांकि अश्विनी उसे भूलने के लिए कहती है ताकि वह ठीक हो जाए. लेकिन भवानी कहती है कि उसे श्रुति को विराट को फंसाने और उससे एक नाजायज संतान होने के लिए शाप देना चाहिए. वहीं सोनाली कहती हैं कि बच्चा चव्हाण परिवार का खून है. इस दौरान भवानी उसे अपने दिमाग को फिर से तेज करने के लिए अपने घुटनों का इलाज करने के लिए ताना मारती है और कहती है कि जब तक वह जीवित है, वह श्रुति या उसके बच्चे को इस घर में आने नहीं देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ~SaiRat~ (@sairatxshades_)

ये भी पढ़ें- Anupama: पाखी के कारण वनराज-अनु में होगी लड़ाई, देखें वीडियो

विराट को पाखी कहेगी चीटर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ~SaiRat~ (@sairatxshades_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी मंदिर से घर आएगी और  कहेगी है कि वह मंदिर में भवानी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने गई थी. हालांकि भवानी कहेगी कि कम से कम इस घर में कोई तो खुश था, जिसे सुनकर पाखी हैरान हो जाती है, जिसके बाद उसे बताया जाता है कि विराट का श्रुति के साथ एक बच्चा है, जिसे सुनकर वह चौंकेगी और सोचेगी कि विराट ने सई से शादी करने के लिए उसे धोखा दिया और फिर सई को श्रुति के साथ रहने के लिए धोखा दिया. वहीं वह विराट को एक सीरियल चीटर कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat.forever 🦋 (@neil.sairat)

खतरे में होगी विराट की नौकरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Misti Chaudhary (@sairat_editer)

दूसरी तरफ, डीआईजी, विराट को अपना बचाव करने के लिए 72 घंटे का समय देंगे और उसे नौकरी से निकालने की चेतावनी भी देंगे. वहीं सई विराट के बारे में खबर पढ़ेगी और पुलकित को बताएगी. लेकिन पुलकित उसे कहेगा कि यह जैसे के लिए तैसा है और उसे विराट के मामले में हस्तक्षेप न करने के लिए कहेगा.

ये भी पढ़ें- मालिनी के लिए Imlie को जान से मारेगी अनु, क्या करेगा आर्यन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें