दिखें चश्में में भी सुन्दर और आकर्षक

क्या आप भी सुंदर दिखने की चाहत रखती हैं पर आपकी आंखों पर चढ़ा चश्मा आपकी इस ख्वाहिश के बीच में आ जाता है. आपको ऐसा लगने लगा है कि काश ये मोटा चश्मा न होता तो आप भी खुद को खूबसूरत और आकर्षक दिखा पातीं, अगर हां तो आपका यह खयाल बिल्कुल गलत है. क्योंकि चश्मा आपकी खूबसूरती पर दाग नहीं बल्कि चार चांद लगाता है. इसके लिए बस आप जब भी घर से बाहर निकलें तो यहां दी गई कुछ बातों को अपनाकर ही निकले और फिर देखिए कैसे सबकी निगाहें आप पर होती हैं.

आईब्रोज

अपनी भौहें साफ रखने तथा अच्छी शेप में रखने से चश्मा पहनने के बावजूद आपकी आंखें विशिष्ट व अच्छी दिखाई देंगी. बीच के खाली स्थान को भरा दिखाई देने के लिए आईब्रो पाउडर व भौहों के सुव्यवस्थित दिखने के लिए आईब्रो लाइनर का इस्तेमाल करें.

सही आई शेडो

वह रंग पहनें, जो आपके चश्मे के फ्रेम की पूरक हों. यदि आप अपनी आंखों व चश्मा दोनों को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो वह शेड चुनें जो आपके चश्मे के फ्रेम के रंग के विपरीत हो. स्वाभाविक दिखाई देने के लिए तटस्थ रंगों को ही अपनाएं.

आईलाइनर

अपनी आंखों को पौप बनाने के लिए, आईलाइनर लगाएं. अपनी आंखों के केवल किनारों को ही लाइन करना सुनिश्चित करें तथा कोई धुंधला प्रभाव नहीं पैदा होना चाहिए.

कन्सीलर

चश्मा आपकी आंखों के नीचे काले घेरे, झुर्रियों या खामियों को उजागर करता है. काले घेरे और दाग-धब्बों से बचने के लिए, हल्के काले घेरों व धब्बों पर थोड़ा सा कन्सीलर रखें. मेकअप स्पंज की सहायता से इसे त्वचा के साथ मिला लें.

बोल्ड लिप कलर

अपना सारा ध्यान चश्मे पर ही न लगाएं. इसलिए यदि आप एक भूरे रंग या एक काले रंग का फ्रेम पहनती हैं, तो गहरे लाल या एक हाट गुलाबी जैसा गहरा रंग होठों पर लगाने के लिए चुनें. यदि आप रंगीला फ्रेम चुनती हैं, तो गुलाबी जैसे रंग को चुनें.

बालों को सही रखें

ध्यान रखें कि आधे बाल ऊपर तथा आधे लटका कर रखना अच्छा रहता है. चेहरे के अनुसार या तो बालों को खुला छोड़ दें, या उन्हें हल्के जूड़े में बांधे अथवा चोटी बना लें. इससे आप बहुत अच्छी दिखाई देंगी.

पाइये साफ और दमकती त्वचा

आज हम आपके लिए कई ऐसे स्‍किन टिप्‍स लेकर आए हैं जिसे अपना कर आप साफ, बिना दाग-धब्‍बो वाली और चमकीली त्‍वचा पा सकती हैं. अच्‍छा होगा कि अगर आपको चमकदार त्‍वचा चाहिए तो आप बाजार में मिलने वाले कैमिकल युक्त उत्पाद की जगह होममेड ब्‍यूटि प्रोडक्‍ट लगाइये. आज हम आपको बताएंगे ऐसे 15 तरीके जिससे आप चमकदार और दाग धब्‍बे रहित त्‍वचा पा सकेंगी.

  • खूब सारा पानी पीजिये और अंदर से तरोताजा रहिये. इसेस शरीर से गंदगी बाहर निकलती है और बौडी में नए सेल्‍स बनते हैं.
  • आपको हर दिन दो गिलास जूस अवश्‍य पीना चाहिये. इससे स्‍किन में पोषण पहुंचेगा और स्‍किन ग्‍लो करेगी.
  • अगर आप औफिस के काम की वजह से या किसी अन्य वजह से देर रात तक जगती हैं और सुबह आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती तो, इससे आपकी स्‍किन पर असर पड़ सकता है. दिन में कम से कम 8 घंटे जरुर सोना चाहिये.
  • अपनी डाइट में नींबू का प्रयोग करें. इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो कि शरीर से गंदगी को दूर करता है. नींबू का चाहे तो सदाद में छिड़क कर खाएं या फिर गरम पानी में निचोड़ का पी जाएं.
  • संतरा आपकी त्‍वचा को चमकाने में बहुत मदद कर सकता है. इसका जूस पीजिये चाहे इसके छिलके को सुखा कर इसका पेस्‍ट बना कर लगाइये. यह हर तरह से स्‍किन को चमकदार बनाने में मदद करेगा.
  • ग्रीन टी सनबर्न को ठीक कर के त्‍वचा से दाग-धब्‍बों को हटा कर उसे कोमल बनाती है.
  • टमाटर को नियमित खाने से शरीर पर बुढापा धीरे धीरे आता है. यह त्‍वचा को फ्री रैडिक्‍ल से बचाता है और स्‍किन को चमकदार बनाता है.
  • केले को मैश कर के उसमें शहद और नींबू की कुछ बूंदे मिला लें. इस पेस्‍ट को गर्दन और चेहरे पर लगा कर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें. ऐसा करीबन हफ्ते में 1 बार करने से त्‍वचा में चमक आ जाएगी.
  • अंडा खाने से न केवल बॉडी बनती है बल्‍कि यह स्‍किन के लिये भी अच्‍छा होता है. अंडे को अपनी डाइट में शामिल करें और चमकदार त्‍वचा पाएं.
  • अनार में एंटीऔक्‍सीडेंट पाया जाता है जो कि त्‍वचा में आई किसी भी प्राकार की चोट और खरोच को जल्‍दी भरने में मददगार होता है. इसको पीने से खून भी बढता है, इसलिये त्‍वचा को लाल दिखाने में यह सहायक होता है.
  • दाल में प्रोटीन होता है, जिसे खाने से त्‍वचा की कोशिकाएं नई बनती हैं और त्‍वचा चमकदार बनता है.
  • आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर करने के लिये अंडर आई क्रीमल लगाएं. क्रीम अच्‍छी क्‍वालिटी की होनी चाहिये.
  • स्‍क्रब करें त्‍वचा को स्‍क्रबर से स्‍क्रबर करने से नई त्‍वचा आती है और पुराने दाग धब्‍बे हल्‍के पड़ने लग जाते हैं. हफ्ते में 2 बार स्‍क्रब करना चाहिये.
  • अपनी त्‍वचा पर करीबन 10 मिनट तक माइस्‍चराइजर लगा कर चेहरे पर गोलाई में मसाज करें. अगर इसे रेगुलर किया जाएगा तो आपकी त्‍वचा फ्रेश, हेल्‍दी और यंग दिखेगी.
  • जब भी आप बाहर कड़ी धूप मे बाहर जाएं तो सनस्‍क्रीन हमेशा साथ में रखें. सूरज की कठोर किरणें त्‍वचा की रंगत को खराब कर देती हैं. सूरज कि किरणें आंखों के आस पास की त्‍वचा को खराब कर सकती हैं इसलिये इससे बचने के लिये धूप वाला चश्‍मा लगाएं.

त्वचा को यों बनाएं जवां

सौंदर्य विशेषज्ञों के अनुसार चेहरे को विषाणुरहित और स्मूद बनाने तथा उस की मसल्स को फिट रखने के लिए फेशियल सर्वश्रेष्ठ तरीका है. इस से न केवल चेहरे की मृत कोशिकाएं यानी डैड सैल्स हट जाते हैं, बल्कि इस से चेहरे की त्वचा को पौष्टिकता भी मिलती है.

क्या है कोलोजन

कोलोजन शरीर के उन प्रमुख प्राकृतिक प्रोटीन्स में से एक है, जो त्वचा को लचीला, मुलायम एवं जवां बनाए रखता है. उम्र बढ़ने के साथ कोलोजन का उत्पादन कम होने लगता है. परिणामस्वरूप चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं. उम्र बढ़ने के साथ कोलोजन के उत्पादन एवं त्वचा की आंतरिक परत में इलास्टिन की कमी से त्वचा ढीली पड़ने लगती है. 25 साल की उम्र के बाद त्वचा में कोलोजन का स्तर धीरेधीरे कम होने लगता है. तनाव, जीवनशैली, गलत खानपान, फास्ट फूड पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता, शराब, धूम्रपान, प्रदूषण, व्यायाम की कमी आदि कारण उम्र के प्रभाव को बढ़ा देते हैं.

कोलोजन शरीर के हर भाग में होता है. रिसर्चर द्वारा 29 तरह के कोलोजन पहचाने जा सके  हैं. हाइप 1 कोलोजन उम्र के प्रभाव को कम करता है तथा त्वचा को मजबूती एवं लचीलापन प्रदान करता है. चूंकि कोलोजन को त्वचा के द्वारा औब्जर्व नहीं किया जा सकता है, इसलिए महिलाएं पूरक इस्तेमाल करती हैं, जो शरीर में कोलोजन के स्तर को बढ़ा देता है. कोलोजन के पूरक त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, क्योंकि ये झुर्रियों, फाइन लाइंस को कम करने, त्वचा को पुन: पुरानी अवस्था में लौटाने, त्वचा को मजबूती देने, उसे जवान बनाने तथा उस के लचीलेपन को बढ़ाने में सहायता करते हैं.

फोटो फेशियल की प्रक्रिया

फोटो फेशियल करीब 60 मिनट की प्रक्रिया है, जिस की शुरुआत हर फेशियल की तरह चेहरे की साफसफाई से ही होती है. इस पूरी प्रक्रिया को प्रशिक्षित डाक्टर द्वारा पूरा किया जाता है. इस में आईपीएल यानी इंटैस्ड पल्स लाइट मशीन का प्रयोग कर त्वचा के भीतर जीनोन लाइट को छोड़ा जाता है जो त्वचा की दूसरी लेयर में जा कर कोलोजन बनने की प्रक्रिया को बढ़ाती है. दरअसल कोलोजन त्वचा के अंदर मुख्य संरचनात्मक प्रोटीन है, जो डर्मिस सतह में स्थित होता है.

फोटो फेशियल से लाभ

इस उपचार से कोलोजन बनना 50% बढ़ जाता है, जिस से बढ़ती उम्र के निशान जैसे फाइन लाइंस व झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा का ढीलापन दूर हो कर उस में कसाव आता है. इस के अलावा त्वचा में भूरे धब्बे बनाने वाले मेलानिन का उत्पादन कम होता है और त्वचा में मौजूद पोषण करने वाले तत्व बढ़ते हैं जो त्वचा को बेहतर बनाते हैं. इस उपचार से मैटाबोलिज्म सक्रिय होता है.

इस फेशियल के अंत में यंग स्किन मास्क लगाया जाता है. यह नवीनतम टैक्नोलौजी झुर्रियां हटाने के अलावा पिगमैंटेशन के निशान भी ठीक करती है और ऐजिंग की प्रक्रिया को स्लो करती है.

ऐक्ने : सुंदरता पर दाग

रेशु बहुत उत्साहित थी. अगले हफ्ते उस की दीदी की शादी थी. पर सुबह वह उठी तो देखा 3 छोटेछोटे दाने उस के दाहिने गाल पर आ गए. वह पूरा दिन तनाव में रही. एक दोस्त की सलाह पर उस ने उन पर टूथपेस्ट लगा लिया. वह जल्दी से जल्दी अपने चेहरे को साफ करना चाहती थी पर डाक्टर के पास जाने के बजाय उस ने घरेलू इलाज करना बेहतर समझा. नतीजा यह हुआ कि शादी के दिन तक तनाव और उत्तेजना के कारण उस का पूरा चेहरा मवाद वाले दानों से भर गया.

मैं निजी उदाहरण से इस समस्या पर प्रकाश डालती हूं. मैं जब 12 वर्ष की थी तब पहली बार एक छोटा सा पिंपल मेरे चेहरे पर हो गया. मैं परेशान हो गई थी. पर यह नहीं मालूम था कि आगे राह और भी कठिन है. 13 वर्ष की होतेहोते छोटेछोटे दाने मेरे माथे और गालों पर हो गए. तब मुझे मेरी बड़ी बहन ने पिंपल क्रीम ला कर दी. कुछ दिनों बाद कालेकाले निशान मेरे चेहरे पर नजर आने लगे. 18 वर्ष तक ये सब चलता ही रहा. गरमियों में बहुत पिंपल होते थे पर सर्दियों में मेरी त्वचा साफ हो जाती. मैं बस अपनी किशोरावस्था खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. पर पिंपल खत्म नहीं हुए. यह सिलसिला चलता रहा और सब से बड़ी और महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इस कारण से मैं अपना आत्मविश्वास खोती चली गई. विवाह के पश्चात घर बदला, रहनसहन और 3 महीने के भीतर फिर से ऐक्ने का आक्रमण हुआ. इस बार अपनी सासूमां की सलाह पर मैं आयुर्वेदिक इलाज लेने लगी.

मौसम बदला और सर्दियों में फिर से त्वचा पर निखार आ गया. इसी बीच मैं गर्भवती हो गई. एक चीज मैं ने महसूस करी कि पूरे 9 माह मेरी त्वचा शीशे की तरह चमकती रही. बेटी अक्तूबर में हुई और फिर सर्दियां आ गईं. मुझे लगा ऐक्ने की कहानी अब भूलीबिसरी याद बन गई है पर गरमियां आतेआते फिर से आक्रमण हुआ. यह आक्रमण पहले से भी घातक था. बहुत बड़ेबड़े ऐक्ने मेरे चेहरे पर हो गए. दूर से दिखने पर वे एक लंबी लकीर की तरह दिखते थे. पूरीपूरी रात मैं दर्द के कारण सो नहीं पाती थी. मैं अब 26 वर्ष की थी.

पहली बार मैं ने स्किन स्पैशलिस्ट के पास जाने की सोची. मैं गई बस एक बार. दोबारा जाने की जहमत नहीं उठाई, क्योंकि मुझे लगा कि डाक्टर तो दवाई देगा. अपने निजी अनुभव से मैं आज यह कह सकती हूं, वह मेरी सब से बड़ी गलती थी. आज मुझे पता है कि वह हारमोनल असंतुलन के कारण था.

दवाई खत्म होने के बाद मैं ने घरेलू उपचार करने आरंभ कर दिए. एक और गलती. जब मेरा चेहरा आईने में देखने लायक नहीं रहा और मैं तनाव में रहने लगी तो फिर से मैं डाक्टर के पास गई. 4 माह के इलाज के बाद मुझे आराम आ गया पर सही समय पर इलाज न कराने के कारण ऐक्ने के निशान आज तक मौजूद हैं. लेजर और अन्य उपाय भी कराए पर 50% ही फायदा हो पाया. अपने निजी अनुभव के बाद मैं इस निर्णय पर पहुंची कि ऐक्ने निम्नलिखित कारणों से होते हैं:

– हारमोनल असंतुलन जो किशोरावस्था, प्रीमेनोपाज और गर्भावस्था में ज्यादातर होता है और त्वचा पर इस का सब से अधिक प्रभाव होता है.

– कभीकभी कुछ खा-पदार्थों के कारण भी ऐक्ने हो जाते हैं जैसे अत्यधिक तेल और मसाले वाले पदार्थ.

– पीसीओडी भी ऐक्ने का एक मुख्य कारण है. इस में ऐक्ने के अलावा चेहरे पर सख्त बाल भी आ जाते हैं.

– तनाव भी ऐक्ने का एक मुख्य कारण है. ऐक्ने का मतलब यह नहीं है कि आप आईने में लगातार उस को देखते रहें. यह तनाव को न्योता देता है.

– मौसम का बदलता मिजाज भी ऐक्ने का कारण हो सकता है. जब भी मौसम बदलता है और अधिक गरमी या मौसम में नमी हो जाती है तो ऐक्ने का हमला हो सकता है.

– मासिकधर्म होने के कुछ दिनों पहले भी कुछ महिलाओं के चेहरे पर ऐक्ने हो जाते हैं जोकि मासिकचक्र की समाप्ति के साथसाथ समाप्त हो जाते हैं.

ऐक्ने कोई रोग नहीं है. यह आप की त्वचा का रिएक्शन है तनाव, तापमान या हारमोनल गड़बडि़यों की तरफ. इसे हम निम्नलिखित उपायों से काफी हद तक काबू में रख सकते हैं:

– सब से पहली और जरूरी बात यह कि घरेलू उपाय से कभी भी हम ऐक्ने का सफाया नहीं कर सकते. चंदन या मुलतानी मिट्टी का लेप हमारे चेहरे को ठंडक दे सकता है पर इन लेपों से ऐक्ने पर असर होगा या नहीं यह कोई नहीं कह सकता.

– एक या 2 ऐक्ने होने पर तनाव लेने की कतई जरूरत नहीं है. बारबार आईना देख कर खुद को तनाव न दें. पर अगर ऐक्ने रोजरोज हो रहे हैं तो डाक्टर के पास जाने से गुरेज ना करें.

– ऐक्ने जैसी समस्या को हम 1-2 माह में ठीक नहीं कर सकते. इस के लिए लगातार आप को डाक्टर के संपर्क में रहना होगा.

– टैलीविजन पर आने वाले विज्ञापनों से प्रभावित हो कर कभी कोई फेस पैक या फेस वाश न लें.

– 30% मामलों में ऐक्ने के कारण चेहरे पर गहरे गड्ढे हो जाते हैं जिस का लेजर से ट्रीटमैंट हो सकता है. इस से 70% फायदा हो सकता है.

– अगर आप महंगे लेजर से उपचार नहीं करवा सकते तो निराश न हों. माइक्रोडर्माबे्रजन भी आप को फायदा कर सकता है, जो लेजर से कम महंगा है.

– किसी तकनीक का सहारा नहीं लेना चाहतीं तो मत लें. जितनी गहराई से आप खुद को देखती हैं, कोई आप को नहीं देखता. चेहरे पर एक मीठी सी मुसकान ही काफी है.

यूं दिखें हर पल जवां

उम्र के हर पड़ाव पर आप भी जवां और खूबसूरत दिखना चाहती होंगी. लेकिन झुर्रियों को हटाने के लिए और जवान चेहरा पाने के लिये आप कभी भी बोटाक्स इंजेक्शंस और महंगी प्रसाधन प्रक्रियाओं का सहारा नहीं लेना चाहेंगी. क्योंकि हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि यह प्रक्रिया ना केवल महंगी है बल्कि इसके अनेक साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि व्यायाम और मालिश द्वारा चेहरे की मांस पेशियों में सुधार कर आप हमेशा जवां दिख सकती हैं. आइए जानते हैं कि खुद को जवां रखने के लिए चेहरे की मालिश और व्यायाम कैसे की जानी चाहिए.

चेहरे की मालिश

नियमित तौर पर चेहरे की मालिश करने के कई लाभ हैं. इससे त्वचा मजबूत और चिकनी दिखती है. मसाज थेरेपी 101 यह बताती है कि आप सर्वप्रथम चेहरा अच्छे से धोएं और रगड़ें. त्वचा को सूखने दें और उसके बाद मौश्चराइजर या लोशन लगाएं. यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको उस तेल का उपयोग करना चाहिए जिसमें पौलीअनसेचुरेटेड फैट हो. मालिश करते समय इस बात का ध्यान रखें कि चेहरे की मालिश चाहे वे आपके द्वारा की जाए या थेरेपिस्ट द्वारा, वे 20 मिनिट से ज्यादा नहीं की जानी चाहिए और वे सौम्य तरीके से की जानी चाहिए.

आइये जानते हैं कुछ व्‍यायाम

माथे की झुर्रियों के लिए व्यायाम : आदतन भौंहें चढ़ाने या भौहें उठाने से आपके माथे पर गहरी झुर्रियां पड़ सकती है. इन रेखाओं को दूर करने के लिए और नई रेखाओं को आने से रोकने के लिए अपनी तर्जनी और अंगूठे को प्रत्येक भौंह के ऊपर रखें और त्वचा को अपनी आंखों के ऊपर नीचे धकेलें. उसी समय अपनी भौहें उठाएं और इसे कम से कम दस बार दोहराएं.

क्रोज फीट व्यायाम : क्रोज फीट को आसान बनाने के लिए अपनी आंखें दृढता से बंद रखें और अपनी भौहें उठाएं. इस स्थिति में 3 सेकंड रहें, पुन: आराम की स्थिति में आएं और पुन: 10 बार दोहराएं.

ठोड़ी और गर्दन के लिए व्यायाम : खड़े होकर अपने सिर को पीछे की ओर झुकाएं और अपनी आंखों को छत की दिशा में रखें. अपने होंठों को समेंटे और इस प्रकार खींचे जैसे आप ऊपर की छत को चूमने का प्रयत्न कर रहे हों. इस स्थिति में पांच सेकंड रहें उसके बाद आराम की स्थिति में आएं. इस व्यायाम को कम से कम 5 बार दोहराएं.

इन 5 आसान उपायों से हटाएं ब्लैकहेड्स

क्‍या आपके चेहरे पर भी ब्‍लैकहेड हो गए हैं और आप काफी परेशान हैं. कई उपाय अपनाकर थक चुकी हैं पर ब्‍लैकहेड बार बार आपके चेहरे पर अपनी जगह बना लेता है. तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि , जिसमें सरसों के दानों से स्‍क्रबिंग की जाती है.

सरसों और मलाई

अपने चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिये सरसों और मलाई का प्रयोग कीजिये. 1 चम्‍मच दूध की मलाई और 1 चम्‍मच राई लेकर अपने चेहरे पर 3-4 मिनट तक के लिये रगड़िये. जब आप अपना चेहरा धोएंगी तो आप पाएंगी की चेहरा गोरा हो गया होगा और ग्‍लो करने लग गया होगा.

सरसों, नींबू और शहद

इस स्‍क्रब से चेहरे के डेड सेल हटेंगे, ब्‍लैकहेड हटेंगे, जिससे मिलेगा ग्‍लो करता हुआ चेहरा. 1 चम्‍मच राई, 1 चम्‍मच शहद और 1 चम्‍मच नींबू का रस ले कर मिला लीजिये और 2-3 मिनट तक चेहरे पर रगडिये.

सरसों और एलो वेरा

मसटर्ड और एलोवेरा जेल चेहरे के लिये एक बहुत ही अच्‍छा कौम्‍बिनेशन है, जो चेहरे को साफ करता है और गंदगी को निकाल फेकता है. 1 चम्‍मच सरसों और 2 चम्‍मच एलोवेरा जेल मिला कर अपने चेहरे पर स्‍क्रब कीजिये.

सरसों और कार्नफ्लोर

1 चम्‍मच सरसों का दाना, 1 चम्‍मच पानी और 1 चम्‍मच कार्नफ्लोर मिलाइये और 3 मिनट तक के लिये रगडिये. अपने चेहरे को पानी से धो लीजिये और फिर देखिये अंतर.

सरसों और तेल

1 चम्‍मच सरसों लीजिये और 2 चम्‍मच बादाम या कोई अन्‍य तेल ले कर मिला लीजिये. इस मिक्‍सचर को अपने चेहरे पर पहले क्‍लाकवाइज घुमाइये और फिर एंटी क्‍लाकवाइज दिशा में रगड़िये. इसको 3 से 4 बार करने के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये. ब्‍लैकहेड गायब हो जाएंगे.

बनाना फेस मास्क से पाइये दमकती त्वचा

केला आपकी त्वचा की देखभाल कर उसे आकर्षक, मुलायम व चमकदार बनाने में बड़ा महत्‍वपूर्ण रोल अदा करता है. इसके पेस्‍ट को लगाने से त्‍वचा पर असमय झुर्रियां नहीं पड़ती. यहां पर केले से बनाएं जाने वाले कुछ प्राकृतिक फेस मास्‍क दिये जा रहे हैं जिनका उपयोग कर आप कुछ ही दिनों में दमकती त्वचा पा सकती हैं.

केला

केले को पीस लें और अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं. इसको 10-15 मिनट के लिये चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें. आप चाहें तो इसके बाद अपने चेहरे पर बरफ भी लगा सकती हैं. केला लगाने से आपका चेहरा ग्‍लो करने लगेगा.

केला और तेल

एक पिसा हुआ केला और 1 चम्‍मच औलिव आयल या बादाम तेल को आपस में मिलाइये. अब इस पेस्ट को अपनी त्‍वचा पर लगाइये. इसे 10-15 मिनट तक के लिये लगा रहने दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.

केला और दूध

आधा केला लीजिये और उसमें 1 चम्‍मच दूध डालिये. इसे पीस लीजिये और चेहरे पर 15-20 मिनट के लिये लगा लीजिये. इसे लगाने के बाद आपका चेहरा ग्‍लो करेगा और कोमल हो जाएगा.

केला और शहद

केला और शहद दोनो ही एक अच्‍छे मौइस्‍चराइजर होते हैं. आधा केला पीस लें और उसमें 1 चम्‍मच शहद मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें. इसके बाद स्‍टीमिंग लें और फिर मौइस्‍चराइजर लगा लें.

केला और ओट

एक कटोरे में आधा कप ओट और आ‍धा केला मिला लीजिये. अब इसे अपने चेहरे पर लगाइये और 10 मिनट तक लगा रहने दीजिये, उसके बाद इसे हल्‍के हाथों से पानी से रगड़ कर छुडा़ लीजिये. इससे ब्‍लैकहेड और डेड स्‍किन हट जाएगी.

हेयर रिमूवल क्रीम से पाएं ग्लोइंग स्किन

विवाह किसी की भी जिंदगी का सब से खास वक्त होता है. इस दिन गौर्जियस और सब से अलग दिखना है तो केवल ज्वैलरी और हैवी ड्रैस ही पर्याप्त नहीं. जरूरी है चेहरे पर नैचुरल ग्लो और हैल्दी स्पौटलेस फेयर सौफ्ट स्किन का होना. बेजान त्वचा और फीके चेहरे पर कुछ भी जंचता नहीं मगर जब आप अपने स्किन का खयाल रखती हैं, हेयर रिमूवल क्रीम का प्रयोग कर स्वाभाविक ग्लो पाती हैं तो सबकुछ बहुत स्पैशल बन जाता है.

हेयर रिमूविंग: परंपरागत लहंगाचोली या साड़ीब्लाउज को कैरी कर परफैक्ट लुक पाना है तो बेदाग और हेयरलैस स्किन का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि आजकल परंपरागत परिधान भी मौडर्न टच वाले ही होते हैं. डीपनेक वाले ब्लाउज या स्टाइलिश चोली के साथ भी स्किन का हेयरलैस और साफसुथरा दिखना जरूरी है.

हेयरलैस और क्लीन स्किन पाने के लिए पार्लर जाने का समय नहीं है, तो कोई बात नहीं. घर पर ही हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में हेयरलैस व ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. आजकल बाजार में ऐसी हेयर रिमूवल क्रीम उपलब्ध हैं, जो मिनटों में अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने के साथसाथ त्वचा को भी ग्लोइंग बनाती हैं.

खुद को रखें हाइड्रेट: विंटर सीजन में सौफ्ट स्किन पाने के लिए ड्राई और सैंसिटिव स्किन वालों को खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. आप को बता दें कि हेयर रिमूवल क्रीम्स ग्लो लाने के लिए त्वचा पर नमी भी बरकरार रखने का काम करती है तो फिर ट्राई करने में देरी कैसी.

स्किन क्लीनिंग: अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के बाद फेस, कुहनियों और ऐडि़यों की सफाई के लिए इन टिप्स को अपनाएं:

– चेहरे की त्वचा में छिपी गंदगी को हटाने के लिए कच्चे दूध से बेहतर और कुछ नहीं. इसे कुछ देर फेस पर हलके हाथों से मलते हुए त्वचा साफ करें और फिर पानी से चेहरे को धो लें.

– हथेलियों के पिछले भागों और कुहनियों की सफाई के लिए नीबू का इस्तेमाल करें. इन हिस्सों की स्क्रबिंग के लिए नीबू के रस में चीनी के कुछ दाने मिला कर इस्तेमाल करें.

इन उपायों को अपना कर आप कुछ ही समय में बेदाग और निखरी स्किन के साथसाथ मनचाहा गौर्जियस लुक भी पा सकेंगी.

गाजर फेस पैक आजमाइये और दमकती त्वचा पाइये

सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं हमारी त्वचा पर अपना कहर बरपाना शुरू कर देती है. ये स्किन को ड्राई और बेजान बना देती है. लेकिन इस मौसम में भी आप गाजर की मदद से इन सभी परेशानियों से बच सकती हैं. सर्दियों में गाजर खाने के फायदे तो आप जानती ही होंगी, पर आज हम आपको गाजर के फेस पैक की विधि और उनसे मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

त्वचा को होने वाले फायदें

इसमें विटामिन ‘ए’ के अलावा और भी कई सारे दूसरे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो त्वचा को किसी भी तरह के डैमेज से बचाते हैं. ये सूरज की किरणों से प्रभावित हुए स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है. ये आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है जिससे फटी स्किन की समस्या भी दूर होती है. गाजर से बनाए फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा पर नजर आने वाले एजिंग के लक्षणों को भी कम किया जा सकता है. ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा कर ये चेहरे को ग्लोइंग भी बनाता है.

गाजर से फेस पैक तैयार करने की विधि

गाजर, दूध, आटे और हल्दी का फेस पैक

गाजर घिस लें, अब इसमें एक चम्मच दूध, चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच चावल का आटा और साथ में एक चम्मच शहद मिक्स करें. इस पेस्ट को आप चेहरे पर तकरीबन 15 मिनट के लिए लगाकर रखें. ये फेस पैक झुर्रियों पर काफी असरदायक है. बेहतर नतीजे पाने के लिए हफ्ते में दो बार इसे लगाएं.

गाजर और शहद का फेस पैक

इसके लिए आप सबसे पहले दो चम्मच गाजर का जूस लें और उसे एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं. अब इस मिश्रण को लगभग 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखें. समय पूरा हो जाने पर आप हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें. बेहतर नतीजों के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हैं.

गाजर, मलाई और अंडे का फेस पैक

आप गाजर घिस लें और एक चम्मच घिसे गाजर में एक चम्मच मलाई और अंडे का सफ़ेद हिस्सा डालें. इन तीनों चीजों को अच्छे से मिला लें और अपने चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर अपना चेहरा धो लें. ये फेस पैक ड्राई स्किन से परेशान लोगों के लिए बेस्ट है.

गाजर, सेब और ओट्स का पैक

आप एक चम्मच घिसे हुए गाजर में एक चम्मच ओट्स और एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ सेब मिलाएं. इन सब को मिक्स करके पेस्ट बना लें. इसे फेस पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने के लिए रखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं. ये पैक चमकदार त्वचा पाने में मदद करेगा.

गाजर और एप्‍पल साइडर विनेगर फेस पैक

ये फेस पैक तैलीय त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है. सबसे पहले एक चम्मच गाजर का जूस लें और उसमें एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं. इस मिश्रण को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं. इसे अपने फेस पर 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें. ऐसा आप सुबह और शाम दोनों वक्त कर सकते हैं.

ब्यूटी के लिए जरूरी है आयरन

बाहर से आप कितना भी मेकअप कर लें लेकिन जब तक अंदर से सेहतमंद नहीं रहेंगी चेहरे पर चमक नहीं आएगी. आप की थकी हुई आंखों के आसपास काले घेरे, बेजान, रूखी व बुझी हुई पीली त्वचा, रूखे व कमजोर बाल और नाखून आप की सारी कहानी कह देंगे. जिसे आप चाह कर भी मेकअप से छुपा नहीं पाएंगी. जी हां अगर आप के शरीर में भी आयरन की कमी है तो इन समस्याओं से आपको भी जूझना पड़ सकता है.

भागदौड़ भरी लाइफ में हैल्थ को ले कर अकसर महिलाएं लापरवाही करती हैं और अपना खयाल नहीं रखतीं जिस से उन के शरीर में आयरन की कमी हो जाती है जिस का सीधा असर उन की सुंदरता पर पड़ता है. इसलिए आप भी अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए ऐसी चीजों का सेवन करें जिस से आप के शरीर में आयरन की सही मात्रा सुनिश्चित हो सके और आप ऐनीमिया का शिकार भी न हों.

आयरन की कमी का ब्यूटी पर असर

शरीर में आयरन की सही मात्रा का न होना त्वचा के साथसाथ बालों व शरीर के दूसरे हिस्सों को भी प्रभावित करता है.

नाखूनों का टूटना: नाखून महिलाओं की सुंदरता का एक अहम हिस्सा हैं. सुदंरता को निखारने के लिए सुंदर नाखून का होना जरूरी है. जब आप के नाखून पीले पड़ने लगें और बेजान हो कर टूटने या मुड़ने लगें तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि ये सभी शरीर में आयरन की कमी के संकेत हैं. इसलिए अगर आप भी सुंदर बने रहना चाहती हैं तो आयरन युक्त डाइट लें.

बेजान त्वचा: जब शरीर में आयरन की कमी हो जाए तो चेहरा पीला पड़ने लगता है. क्योंकि आयरन की कमी से हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो जाता है और हीमोग्लोबिन से ही खून को लाल रंग मिलता है जिस से हमारे चेहरे पर पर हल्की लालिमा वाली रंगत बनी रहती है. जब शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है तो चेहरे का पीलापन और बेजान त्वचा स्वाभाविक है.

डार्क सर्कल्स: आंखों के नीचे और आसपास काले घेरे किस महिला को अच्छे लगते हैं. अगर शरीर में आयरन की कमी होगी तो आप की आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स नजर आने लगेंगे.

बालों पर असर: जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो रक्त संचार पर असर पड़ता है जिस से आक्सीजन सही मात्रा में स्कैल्प तक पहुंच नहीं पाती. नतीजा यह होता है कि बाल धीरेधीरे रूखे व बेजान हो कर झड़ने लगते हैं. जब जरूरत से ज्यादा बाल झड़ने लगें तो डाक्टर से संपर्क करें और यह जानने की कोशिश करें कि कहीं आप ऐनीमिया की शिकार तो नहीं.

नैचुरल ग्लो के लिए ऐसी हो डाइट

यदि आप भी चाहती हैं कि आप की त्वचा नैचुरली ग्लो करे तो खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, टमाटर, चुकंदर, इत्यादि जरूर शामिल करें.

त्वचा की कोशिकाओं को सेहतमंद और बालों को मजबूत व चमकदार बनाए रखने के लिए हरी सब्जियों के साथसाथ अंडा, टूना मछली, बींस, सोयाबीन, टोफू और नट्स भी अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं.

कुछ और भी चीजें हैं जिन के सेवन से आप के शरीर में आयरन की कमी दूर होती है. सुंदरता में बाल और नाखून चार चांद लगाते हैं. इन की मजबूती और चमक के लिए आयरन बहुत जरूरी है. इसलिए आप अपनी डाइट में रैड मीट, चिकन, साबूत अनाज, अंकुरित अनाज, काबुली चने, गुड़, पालक व टमाटर के सूप को शामिल करें.

आयरन की कमी है तो न खाएं ये चीजें

आयरन की कमी से शरीर में ऐनीमिया, सांस की बीमारी और थकान जैसी समस्याएं हो जाती हैं. साथ ही हीमोग्लोबिन की कमी से आक्सीजन बौडी के सभी हिस्सों तक सही मात्रा में पहुंच नहीं पाती. ऐसे में समस्या और न बढ़े इस के लिए खानेपीने की कुछ चीजों से दूर रहना ही बेहतर होगा जैसे कि चौकलेट, चाय व कौफी इत्यादि.

चौकलेट: चौकलेट में कोको होता है जो आयरन को शरीर में अवशोषित होने से 70 प्रतिशत तक रोकता है. तो अगर आप ऐनीमिया की शिकार हैं तो इस दौरान चौकलेट का सेवन न करें.

चाय व कौफी: चाय और कौफी में पोलीफेनोल होता है. यह भी आयरन के अवशोषण में बाधक है.

ब्लैक और हर्बल टी: कुछ शोधों में यह बात सामने आई है कि ब्लैक और हर्बल टी पीने से आयरन के अवशोषण में 50 से 70% तक बाधा आती है. इसलिए अगर आप ऐनीमिक हैं तो इन पेय पदार्थों से दूर रहें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें