भारत में कोरोना वायरस के चलते हड़कंप मच गया है, जहां एक तरफ मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई सख्त उठाए हैं, जिसका असर आम आदमी से लेकर स्टार्स पर पड़ रहा है. हाल ही में टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस हिना खान की शौर्ट फिल्म के ट्रेलर लौंच की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी, वहीं अब हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के लिए खास मैसेज शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान का खास मैसेज…
फैंस के लिए हिना ने शेयर किया मैसेज
हिना खान ने फैंस के लिए एक लंब मैसेज शेयर करते हुए लिखा, ”वैसे मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन प्रोफेशनल्स की जारी वीडियो देखी. पर मैंने वह वीडियो शेयर नहीं की. बल्कि उसकी बजाय कोरोना से लड़ने के लिए सेफ्टी से जुड़ी एक वीडियो बनाने का फैसला किया.” इसी के साथ ही हिना खान ने मास्क से किस तरफ अपने आपको वायरस से बचाने और बार-बार हाथ धुलने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर
शौर्ट फिल्म को लेकर हैं सुर्खियों में हैं
हिना खान की शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन का ट्रेलर लौंच पोस्टपोन हो गया है. इस फिल्म में हिना खान के साथ कुणाल रौय कपूर और अक्षय ओबेरौय मुख्य किरदार में नजर आएंगे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म का ट्रेलर लौन्च टल गया है.
बता दें, हिना खान हाल ही में एक वेब सीरीज में नजर आईं थीं, जिसमें उनकी खास तारीफ हुई थी. वहीं टीवी की दुनिया में भी वह काफी मशहूर हैं. अब देखना ये है कि क्या हिना खान अपनी इस शौर्ट फिल्म से फैंस का दिल जीत पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- Coronovirus Effect: सनी लियोनी ने बच्चों को पहनाया मास्क, कही ये बात