मास्क पहनना है जरूरी

पिछले कुछ महीने अनिश्चित रहें बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में हमने और आपने नहीं सोचा था. खैर अब हम सभी चीजों को सामान्या करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं तो हमें कुछ बातों का खास ख्याल रखऩा होगा.

आपको हमेशा मास्क पहनना होगा. अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनना न भूलें. अगर आप अपने घर से बाहर अपनी लॉबी में भी पार्सल लेने जा रहे हैं तो बिना मास्क के न जाएं.

ये भी पढ़ें- अंडर एज ड्राइविंग को करें ना

याद रखिए मास्क पहनना केवल बाहरी चीज नहीं हैं यदि आपके घर पर बाहरी लोग आते हैं तो उनसे भी एक सुरक्षित दूरी बनाएं रखें. साथ ही मास्क भी लगाएं रखें. इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपके साथ वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे.

अंडर एज ड्राइविंग को करें ना

याद करो जब आप बचपन में कार पार्किंग में जाकर बंद कार को चलाने की कोशिश करते थें. उस वक्त आपको कार चलाना सिर्फ एक गेम लगता था. लेकिन रूकिए कार चलाना कोई गेम नहीं है जब तक आप एक सही उम्र में नहीं आ जाते.

अगर आप पेरेंट्स हैं और आप चाहते हैं कि आपके बच्चे कार चलाएं और पड़ोस तक लेकर जाएं तो आपको ध्यान रखना होगा कि आपके बच्चे सही उम्र में ही कार चलाएं. क्योंकि ड्राइविंग करने की क्षमता उम्र और एक्सपीरियंस के साथ आती है. ऐसे में ज्यादाजल्दबाजी में कहीं आपके बच्चे से कोई गलती न हो जाएं इस बात का ख्याल आपको रखना होगा. क्योंकि कई बार आपको ऐसी गटनाएं सुनने को मिलती है जिसमें कम उम्र के बच्चों से गलती हो जाती है. इसिलिए कार चलाने के दौरान अपने बच्चों को साथ ही साथ लोगों के भी सुरक्षा का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी जाना चाहते हैं रोड ट्रीप पर तो इन नियमों का करें पालन

आज कल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी कार चलाने के लिए ज्यादा इच्छुक होते हैं इसलिए सभी यंगस्टर्स के लिए एक सलाह है कि वह अपने सही समय और सही उम्र का इंतजार करें. जब तक आपको कार चलाने की सर्टिफिकेट न मिल जाए तब तक कार को कहीं लेकर न जाएं. इससे आपके साथ- साथ रोड़ पर यात्रा कर रहे लोगों को भी नुकसान हो सकता है. कोई भी काम आप सही समय और सही उम्र से करते हैं तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है. सही समय का इंतजार करें.

अगर आप भी जाना चाहते हैं रोड ट्रीप पर तो इन नियमों का करें पालन

यात्रा पर लगा प्रतिबंध पर अब कम कर दिया गया है. अगर आप ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा समय है. ऐसे वक्त में आप कहीं बाहर जानें का प्लान बना सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जिसका आपको खास ख्याल रखना होगा.
तीन लोगों से ज्यादा बनती है भीड़ :

अपने कार में तीन लोगों से ज्यादा के साथ ही ट्रीप प्लान न करें क्योंकि तीन से ज्यादा लोग भीड़ बना देते हैं. इससे आप भी यात्रा के दौरान नियमों का सही से पालन कर पाएंगे. कार में इतना ही स्पेस होता है कि आप तीन लोगों में सोशल डिस्टेंश को अच्छे से मेंटन कर सकते हैं. हमें खुद से इमानदार रहना पड़ेगा क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग अभी जरूरी है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि संक्रमण के खतरों को कम करें न सिर्फ अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी और यह तभी संभव है जब हम जरुरी नियमों का पालन करें. ही किस और के लिए लेकिन औरों के लिए भी.

अगर आप नेक्सट रोड ट्रीप प्लान करते हैं तो आप सारे नियमों का पालन जरूर करें. इससे आपको यात्रा में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी इससे आप अपने आप को दूसरों को संक्रमित होने से बचाएंगे #BeThe Better Guy

#BeTheBetterGuy: कोविड-19 से बचना है तो कार को ऐसे करें सेनेटाइज

कोविड-19 इन दिनों तेजी से अपने पांव पसार रहा है, खासकर दिल्ली एनसीआर में इसका खतरा ज्यादा है. कोरोना वायरस से बचने के लिए समय-समय पर कार को सेनेटाइज करना भी बेहद जरूरी है. वरना कार से भी संक्रमण फैल सकता है. जिससे कार चलाने वाले और इसमें बैठने वाले दोनों इसकी चपेट में आ सकते हैं. आप एक बार कार का इस्तेमाल करने के बाद जब दोबोरा ड्राइव करने जाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कार को एंटीमाइक्रोबियल धुएं या सतह से सेनेटाइज किया गया हो. ताकि अगली बार जब आप इसमें बैठकर ट्रेवल करें तो सुरक्षा को लेकर आपके मन में शांति रहे और आप निश्चिंत रहें.

ये भी पढ़ें- घर बैठे बुक करें अपनी पसंदीदा कार हुंडई क्रेटा

वहीं कार में आपके साथ कोई भी ट्रेवल करता है तो कार का सेनेटाइजेशन आपके लिए और भी जरूरी हो जाता है. खासकर तब आपकी कार में ट्रेवेल करना वाला व्यक्ति आपके साथ नहीं रहता.

वैसे भी दरवाजे के हैंडल, लिफ्ट के बटन से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसलिए कार के हर हैंण्डल, स्टीयरिंग व्हील, गियर नोड, अपोल्स्टरी और सीट को जरूर साफ करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो संक्रमण से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- लंबी यात्रा पर Hyundai Creta देगा आपको हर तरह की सुविधा

घर बैठे बुक करें अपनी पसंदीदा कार हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा को आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह ऐसा कार है जिसे खरीदने के लिए सारे प्रोसेस ऑनलाइन दिए गए है. क्लिक करने के साथ ही आपको ऑप्शन मिल जाएंगे कि आपको क्रेटा की कौन सी कार लेनी है. क्या कलर या क्या फीचर चाहिए ये सभी ऑप्शऩ आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे.

इसके साथ ही आपको बेस्ट ऑनलाइन कोटेशन मिलते हैं. जिसकी मदद से आप क्रेटा के बारे में ज्यादा जान पाते हैं. साथ ही आपको बेस्ट फाइनेंस ऑफर भी दिया गए है जिससे आपको किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होगी. आपको कार फाइनेंस कराने के लिए एसिस्टेंट भी दिया जाएगा. जो आपके हर एक कंफ्यूजन को दूर करेगा.

ये भी पढ़ें- लंबी यात्रा पर Hyundai Creta देगा आपको हर तरह की सुविधा

आप कार के 360 डिग्री के बारे में भी घर बैठे जानकारी ले सकते हैं. सभी पार्टस की जानकारी लेने के बाद आप घर बैठे कार को बुक कर सकते हैं. जिसके बाद कार आपके घर पहुंच जाएगी. हुंडई क्रेटा बताता है कार खरीदने का आसान तरीका इसलिए इसे कहा गया है #RechargeWithCreta.

लंबी यात्रा पर Hyundai Creta देगा आपको हर तरह की सुविधा

अब तक आप हुंडई क्रेटा की बहुत सारी खासियत को जान चुके हैं लेकिन आज हम इसके रोड साइड खासियत के बारे में जानेंगे. बता दें कि हुंडई क्रेटा 3 साल तक रोड साइड कंम्पलीमेंट्री देता है. इससे आपको कई तरह की मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Creta देता है 5 साल तक की वारंटी

लंबी सड़क पर यात्रा के दौरान अगर आपकी कार में कुछ गड़बड़ होती है या फिर कोई दुर्घटना होती है. उस दौरान आप इसकी मदद ले सकते हैं. या फिर टायर पंक्चर औऱ इसके रिप्लेसमेंट में भी आपको मदद मिल सकती है. इसके साथ ही अगर आपके कार की बैटरी खत्म हो गई है या फिर आपकी चाभी खो गई है. तो इन सभी समस्याओं से हुंडई आपको निजात दिलाएगा.
ऐसी सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए हुंडई आपकी मदद के लिए हरदम मौजूद है इसलिए तो इसे कहा गया है #RechargeWithCreta

Hyundai Creta देता है 5 साल तक की वारंटी

न्यू हुंडई क्रेटा के बारे में बात करें तो यह 3 साल की गारंटी के साथ आता है. हुंडई क्रेटा में दिया हुआ किकर यह बताता है कि क्रेटा के माइलेज की कोई वारंटी सीमा नहीं है. आप इसके साथ लंबी यात्रा पर जा सकते हैं बिना किसी परवाह के. कंपनी आपके साथ हमेशा है.

ये भी पढ़ें- hyundai creta: Safety

इसके साथ ही हुंडई आपको 5 साल तक की 1,40,000 किलोमीटर की वारंटी देता है. इसलिए इसे कहा गया है #RehargeWithCreta

hyundai creta: Safety

पैसिव सेफ्टी फीचर्स के अलावा हुंडई क्रेटा में और भी बहुत से एक्टिव सेफ्टी फीचर्स हैं जैसे कि व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल. ये दोनों सिस्टम इस बात का ख्याल रखते हैं कि आपकी कार हमेशा कंट्रोल में रहे चाहे जैसी भी सिचुएशन हो.

ये भी पढ़ें- हुंडई क्रेटा में दिए गए 6 एयरबैग से नहीं होगी यात्रियों को परेशानी

नई हुंडई क्रेटा में पहाड़ों की सैर पर जाने के लिए भी खास फीचर दिया गया है, जिसके तहत आप पहाड़ी इलाकों को आसानी से नेविगेट कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए आप अपने ट्रैवल का लुत्फ बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं. इसीलिए तो हम कहते हैं #RechargeWithCreta.

हुंडई क्रेटा में दिए गए 6 एयरबैग से नहीं होगी यात्रियों को परेशानी

हुंडई क्रेटा का निर्माण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसकी पूरी बॉडी को एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाया गया है. जिससे कार की मजबूती का पता चलता है.

ये भी पढ़ें- हुंडई क्रेटा का फ्रंट सीट है बेहद आरामदायक, देखें यहां

इसके साथ ही कार में बैठे यात्रियों के सेफ्टी का ध्यान रखते हुए 6 एयरबैग दिए गए हैं. जिससे अगर लंबी यात्रा के दौरान कोई दुर्धटना होती है तो ड्राइवर और यात्री को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. यही नहीं इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल दिए गए हैं. और सीट बेल्ट भी दिया गया है. इसलिए इसे कहा गया है #RechargeWithCreta

हुंडई क्रेटा का फ्रंट सीट है बेहद आरामदायक, देखें यहां

न्यू हुंडई क्रेटा को कई विशेषताओं के साथ बनाया गया है, जिससे कार के अंदर बैठने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी. दरअसल , कार के ड्राइवर के सीट को और फ्रंट सीट को बेहद ही शानदार तरह से डिजाइन किया गया है. इस सीट पर बैठऩे वाले लोगों को काफी हवा लगेगी.
ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए आप बेहद आराम से कार के सभी फंक्शन को बदल सकते हैं और स्टेरिंग भी चेंज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हुंडई क्रेटा में है कुछ खास फंक्शन, घर बैठे ले सकते हैं लोकेशन का मजा

आडियो लेबल को कम और ज्यादा कर सकते हैं जिससे आपका ध्यान ड्राइविंग के दौरान कहीं और नहीं जाएगा. आप आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं.

कार के अंदर एक शानदार  बॉस ऑडियो सिस्टम दिया गया है इसके साथ ही इसके इंटीरियर में काफी ज्यादा स्पेस दिया गया है जिससे आप यात्रा के दौरान बहुत सारा सामान रखकर ले जा सकते हैं. इन सभी फीचर को देखने के बाद आप कह सकते हैं #RechargeWithCreta.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें