किंजल के बाद अनुपमा के खिलाफ पाखी को भड़काएगी काव्या, करेगी ये काम

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) को पूरा एक साल हो गया है, जिसके चलते सीरियल के स्टार्स बेहद खुश हैं. वहीं नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण सीरियल की टीआरपी भी पहले नंबर पर बनी हुई हैं. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

किंजल परितोष ने छोड़ा शाह हाउस

अब तक आपने देखा कि अनुपमा जहां अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है तो वहीं काव्या और वनराज की जिंदगी में उलट-पुलट शुरु हो गई है, जिसके चलते सीरियल में फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच किंजल और पारितोष ने भी घर छोड़कर राखी के पेंट हाउस में रहने का फैसला कर लिया है. हालांकि इसके चलते जहां अनुपमा टूटती हुई नजर आएगी तो वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) और बा नाराज दिखेंगे. हालांकि किंजल शाह हाउस छोड़ना नहीं चाहती लेकिन परितोष और किंजल की मां राखी अपने फैसले पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने किया नंदिनी का बुरा हाल, होने वाली बहू पर ऐसे ढाया जुल्म!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshine)

अनुपमा पर लगाया बा ने इल्जाम

काव्या का बा को अपनी तरफ करने का प्लान धीरे-धीरे कामयाब हो रहा है. दरअसल, परितोष के घर छोड़ने के लिए बा अपकमिंग एपसोड में अनुपमा को जिम्मेदार ठहराने वाली है. दरअसल, बा, अनुपमा से कहेंगी कि घर में बंटवारा पहले ही हो गया था, अब वह परिवार भी बांट रही है. हालांकि वनराज (Sudhanshu Pandey) इस बात पर बा के खिलाफ होगा. लेकिन बा ज्यादा देर अनुपमा से नाराज नही रहेंगे.

पाखी को भड़काएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by alpi❤ (@alpiicreation)

बीते दिनों जहां काव्या , किंजल को अनुपमा के खिलाफ भड़काती नजर आई थी तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में उसका अगला मोहरा पाखी होगी. दरअसल, आने वाले एपिसोड में समर पूरे परिवार को अनुपमा की एकेडमी दिखाने ले जाएगा. इस दौरान  पाखी और काव्या अकेले रहेंगे. वहीं पाखी लगातार अनुपमा (Anupama) को फोन मिलाएगी, लेकिन नेटवर्क न होने की वजह से अनुपमा का फोन नहीं लगेगा. ऐसे में काव्या (Madalsa Sharma), पाखी से कहेगी कि अनुपमा की पहली प्रायॉरिटी समर है. इसके बाद वो किंजल और पारितोष को चाहती है और फिर नंदिनी. और उसका नंबर आखिर में आता है, जिसके बाद पाखी सोचती नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि क्या पाखी अनुपमा के खिलाफ होगी या काव्या का सपना फिर टूट जाएगा.

ये भी पढे़ं- किंजल और तोषू ने छोड़ा घर, अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

किंजल और तोषू ने छोड़ा घर, अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में नए-नए मोड़ आ रहे हैं, जिसके चलते शो की टीआरपी पहले नंबर पर बरकरार है. सीरियल की बात करें तो दर्शकों को फैमिली ड्रामा काफी पसंद आ रहा है. दरअसल, सीरियल में इन दिनों जहां वनराज (Sudhanshu Pandey) की डांस अकेडमी में अनुपमा ने काम करने की बात कही है तो वहीं इस बात से काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इसी बीच सीरियल की कहानी में कई और मोड़ आ गए हैं, जिनसे अनुपमा को झटका लग सकता है.

बा के साथ काव्या बनाएगी बौंडिग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या (Madalsa Sharma) और बा के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है, जिसके चलते काव्या, बा के साथ बौंडिग बनाने के लिए उनका मेकअप करती नजर आएगी. वहीं बा, काव्या को वनराज को समझने की बात कहती नजर आएगी, जिसके चलते काव्या, वनराज की तरफ अपना रवैया बदलेगी.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ पति संग ‘काव्या’ ने मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, रोमांटिक फोटो और वीडियो की शेयर

किंजल तोषू ने छोड़ा शाह निवास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

दूसरी तरफ काव्या की लगाई हुई आग के चलते किंजल की मां राखी ने नया प्लान बनाया है. दरअसल, राखी ने अनुपमा के बड़े बेटे पारितोष को किंजल के साथ शाह हाउस छोड़ने के लिए मना लिया है, जिसके चलते अब तोषू और किंजल अपना नया घर बसाने के लिए वनराज से बहस करता नजर आएगा और शाह परिवार से गुजारिश करेगा कि उसे घर से जाने की इजाजत दे दे, जिसके बाद अनुपमा उसे नही रोकेगी. हालांकि वह तोषू और किंजल के जाने के बाद घर के दरवाजे पर खड़ी रोती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

बापूजी और अनुपमा के रिश्ते में आएगी दरार!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA FANPAGE (@anupamaa_squad)

अनुपमा की एकेडमी शुरु होने के बाद बा बापूजी भी उसके साथ काम करते दिखेंगे, जिसके चलते जहां बापूजी अकाउंट डिपार्टमेंट को संभालेंगे तो वहीं बा एकेडमी की प्रिंसिपल बनेंगी.  इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा में नई एंट्री होगी, जिसके चलते बापूजी और अनुपमा के बीच अनबन देखने को मिल सकती है.

य़े भी पढ़ें- वनराज के कारण अनुपमा और समर में होगी बहस, आएगा नया ट्विस्ट

बा और काव्या के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां तो किंजल करेगी घर छोड़ने का फैसला

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए- नए ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं मेकर्स अपकमिंग एपिसोड में औडियंस के लिए कई धमाकेदार ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिनसे अनुपमा की जिंदगी में हलचल मच जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज और अनुपमा पर भड़की काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by meme_world (@anupamaa_fp1)

खबरों की मानें तो अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा की जिंदगी में नए मोड़ आएंगे, जिसके चलते पूरा शाह परिवार ही बिखरता हुआ नजर आएगा. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में काव्या की नौकरी चले जाने से वह अपनी पूरी भड़ास वनराज पर निकालती हुई नजर आएगी. वहीं इसके चलते वह शाह हाउस में ड्रामा करती नजर आएगी. वहीं इस दौरान वह अनुपमा को भी अपना निशाना बनाती नजर आएगी और उसे भला बुरा कहती दिखेगी.


य़े भी पढ़ें- Anupamaa: नंदिनी ने मारा होने वाले ससुर वनराज को थप्पड़, Funny वीडियो वायरल

काव्या और बा आएंगे करीब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshine)

दूसरी तरफ काव्या से नफरत करने वाली बा के भी अपकमिंग एपिसोड में तेवर बदले हुए नजर आएंगे. दरअसल, हाल ही में वायरल हुई फोटोज में काव्या, बा की गोद में सर रखते हुए नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द बा भी काव्या के साथ मिल जाएगी और वह अनुपमा के खिलाफ बा को भड़काती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_serials_001

किंजल करेगी ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb SSR (@pratyusa_deb21dz)

बीते दिनों अनुपमा के खिलाफ किंजल के दिल में जो कड़वाहट आई थी उसका असर अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है. दरअसल, किंजल की मां राखी आइडिया देगी कि वो ससुराल वालों से दूर रहकर किसी दूसरे घर में रहे. वहीं जब इस बात का पता अनुपमा को पता चलेगा तो उसका दिल टूट जाएगा. हालांकि किंजल अपने फैसले पर अड़ी नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupmaa (@_starplus_gossips)

ये भी पढ़ें- अनुपमा का सपना होगा पूरा तो नौकरी से हाथ थो बैठेंगे काव्या और वनराज

बता दें, जल्द ही अनुपमा में नई एंट्री होने वाली है, जिसके चलते मेकर्स ऐसे एक्टर की तलाश कर रहे है. जो अनुपमा के दोस्त का रोल निभाए. हालांकि इसके लिए कई बड़े एक्टर्स को भी अप्रोच किया जा चुका है, जिनमें राम कपूर (Ram Kapoor) से लेकर अशसद वारसी जैसे कलाकार शामिल हैं.

Anupamaa: शादी के बाद हुआ काव्या और किंजल का बुरा हाल, देखें Video

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच किंजल और अनुपमा के बीच तनाव देखने को मिला, जिसको लेकर काव्या बेहद खुश हैं. हालांकि औफस्क्रीन किंजल यानी निधि शाह और काव्या यानी मदालसा शर्मा ने शादी के बाद हुए बुरे हाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

शादी के बाद का बताया हाल

काव्या यानी मदालसा शर्मा अनुपमा के सेट से अपनी फोटोज और वीडियो लगातार फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी बीच मदालसा शर्मा ने निधि शाह यानी किंजल के साथ मिलकर शादी के बाद होने वाले बुरे हाल के बारे में बताया है. दरअसल, वीडियो शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने लिखा, ‘काव्या और किंजू शादी के पहले और शादी के बाद’.

वीडियो में दिखी बौंडिग

दरअसल, वीडियो में काव्या (मदालसा) और किंजल (निधि शाह) शादी से पहले ‘मुझे साजन के घर जाना है’ गाने पर बड़ी खूबसूरती के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं इसके तुरंत बाद दोनों किचन में घर का काम करते नजर आती हैं और रोते हुए बोलती हैं- मुझे अपने घर जाना है. मदालसा और निधि के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

सीरियल में दिख रहा है कुछ ऐसा ही ट्रैक

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शादी के बाद काव्या का भी बुरा हाल देखने को मिल रहा है. वहीं इसी कारण वह किंजल को भी अनुपमा के खिलाफ भड़काती नजर आ रही है. दरअसल, किंजल को अनुपमा की तरह किचन संभालने की बात पर काव्या, किंजल और उसकी मां राखी को भ़ड़का रही है, जिसके कारण शाह परिवार में ड्रामा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: ट्रोलिंग के बीच बड़ी बोंदिता ने सेट पर बनाए नए दोस्त, फोटोज वायरल

किंजल ने मांगी अनुपमा से माफी तो काव्या के सपने हुए चूर, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या एक के बाद एक नई चाल चल रही है तो वहीं अनुपमा और किंजल के बीच दूरियां देखने को मिल रही है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में काव्या को झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा आगे…

किंजल को भड़का रही है काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और किंजल की लड़ाई के बाद काव्या ने नया प्लान बना लिया है. वह किंजल को हर वक्त भड़काने में लगी हुई है. इसी के चलते किंजल गुस्से में आकर बिना कुछ खाए पीए खुद को एक कमरे में बंद कर लेती है.  हालांकि समर उसे मनाने की कोशिश करता है. लेकिन ऑफिस जाते वक्त काव्या (Madalsha Sharma) एक बार फिर से उसे भड़काना शुरु कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से तुलना होने पर Kinjal को आया गुस्सा तो Kavya ने किया ये काम

वनराज को सुनाएगी किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

इसी बीच काव्या ऑफिस के बाद किंजल को रेस्टोरेंट में खाना खाने ले जाएगी, जिसके कारण उसे घर लौटने में देरी हो जाएगी. इसके कारण घरवालों के साथ किंजल बहस करती नजर आएगी. वहीं बीच में वनराज को खरी खोटी सुननी पड़ेगी.

किंजल करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

अपकमिंग एपिसोड में किंजल को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा. दरअसल, किंजल काव्या के प्लान को समझ जाएगी और अनुपमा से माफी मांगती नजर आएगी. वहीं ये सब देखकर काव्या का गुस्सा बढ़ जाएगा. इसी शाह परिवार में एक और बवाल देखने को मिलेगा. काव्या अपने लिए राशन का सामान मंगवाएगी. हालांकि बा उसे कहेगी कि इतना राशन क्यों मंगवाया. लेकिन काव्या कहेगी कि वह वनराज औऱ उसे बता दें कि कितना पैसा देना है राशन का वो देंगे, जिसको लेकर बा उसे गुस्से में कहेगी कि घर बांटना काफी नही है कि अब राशन भी बांटेगी.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: ट्रोलिंग के बीच बड़ी बोंदिता ने सेट पर बनाए नए दोस्त, फोटोज वायरल

अनुपमा से तुलना होने पर Kinjal को आया गुस्सा तो Kavya ने किया ये काम

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों सुर्खियों में है. जहां हाल ही में सीरियल के सेट पर बौलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अपनी बहू काव्या यानी मदालसा शर्मा से मिलने पहुंचे तो वहीं सीरियल का टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर आना फैंस को पसंद आ रहा है. इसी बीच सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो हाल ही में मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें काव्या, किंजल को अनुपमा के खिलाफ भड़काती हुई नजर आई थी. वहीं अब प्रोमो की तरह सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही धमाकेदार होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल को भड़काती है काव्या

अब तक आपने देखा कि जहां अनुपमा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है तो वहीं किंजल शाह पर ऑफिस के साथ-साथ घर के सारे काम संभालने की जिम्मेदारी आ गई है. दरअसल, अनुपमा की अपनी मां की तबीयत खराब होने के चलते वह घर के साथ-साथ उनकी भी देखभाल कर रही है. हालांकि वह पूरी कोशिश कर रही है कि किंजल पर कोई प्रैशर ना आए. लेकिन काव्या इस बात का फायदा उठा  कर किंजल को भड़काती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग का शिकार हुई Barrister Babu की बड़ी बोंदिता, सपोर्ट में आया अनिरुद्ध

किंजल और बा के बीच होगी बहस

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या के भड़काने का असर किंजल पर देखने को मिलेगा. दरअसल, किंजल अपनी मीटिंग के दौरान बा के लिए चाय बनाती है लेकिन बा कहती हैं कि यह कम उबली है, जबकि अनुपमा भी उसी चायपत्ती से चाय बनाती है, जिसे सुनकर किंजल चिढ़ जाती है और बा से बहस करना शुरू कर देती है, उससे कहती है कि वो मेरी तुलना अनुपमा से न करें. वह कहती हैं कि वह घर के सारे काम नहीं कर सकतीं क्योंकि उनके पास ऑफिस का बहुत सारा काम है. इसी बीच अनुपमा पूरी बात सुन लेती है और उससे नाराज हो जाती है.


काव्या करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

अनुपमा ने किंजल के बीच दीवार खड़ी करने के लिए काव्या, किंजल की मां राखी को फोन करके बताएगी कि घर का सारा काम किंजल कर रही है और उसे नौकरानी बना दिया है. साथ ही यह भी कहेगी कि शाह परिवार को नौकरानी मिल गई है और यह सब सुनकर राखी शाह हाउस पहुंच कर हंगामा करती दिखेगी. वहीं अनुपमा भी राखी को चुप कराते हुए कहेगी कि वह किंजल को कभी दूसरी अनुपमा नही बनने देगी.

ये भी पढ़ें- ‘काव्या’ से मिलने पहुंचे औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty, Anupamaa के साथ भी दिए पोज

शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

औफस्क्रीन हो या औनस्क्रीन स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में है. हालांकि शो के मेकर्स पूरा जोर लगा रहे हैं कि अनुपमा की टीआरपी कम ना हो, जिसके चलते सीरियल की कहानी में जबरदस्त मोड़ आने वाला है. दरअसल, मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें किंजल, अनुपमा के खिलाफ होती हुई नजर आने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो…

काव्या ने चली नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

सीरियल अनुपमा में काव्या, अनुपमा के खिलाफ घर वालों को करने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. वहीं आने वाले एपिसोड में काव्या का ये दांव पूरा होने वाला है. दरअसल, मेकर्स के रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा रसोई का सारा खाना बनाकर किंजल को केवल रोटी बनाने के लिए कहती है. वहीं काव्या किंजल को भड़काती है कि शाह हाउस को दूसरी अनुपमा मिल गई है, जिसके चलते आने वाले एपिसोड में शाह हाउस में हंगामा देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढे़ं- ‘अनुपमा’ से Cold War की खबरों पर Sudhanshu Pandey ने कही ये बात

वनराज की होगी अनुपमा पर नजर

अपकमिंग एपिसोड में आपको काव्या की जलन देखने को मिलेगी. दरअसल, शो में वट सावित्री के व्रत की पूजा होगी, जिसमें पहली बार काव्या भी हिस्सा लेती नजर आएगी. वहीं वनराज भी इस पूजा में नजर आएगा. हालांकि उसकी नजर काव्या पर नहीं बल्कि अनुपमा पर होगी, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवे आसमान पर होगा.

बता दें, इन दिनों शो में नई एंट्री हुई है, जिसके चलते घर में बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं इसके चलते काव्या अनुपमा से बदला लेने का भी प्लान करती नजर आ रही है, जिसकी शुरुआत उसने किंजल को अपने जाल में फंसाकर की है. अब देखना है कि क्या अनुपमा और किंजल के बीच फूट डलेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

‘अनुपमा’ को भूल ‘काव्या’ के साथ मस्ती करते दिखे बच्चे, तो पत्नी से बोले वनराज- ‘आती क्या खंडाला’

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं मेकर्स आने वाले एपिसोड में नए धमाकेदार ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिसे देखकर फैंस खुश हो जाएंगे. वहीं शो के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो नंदिनी और समर की सगाई में काव्या ने बवाल मचा दिया है, जिसके कारण वनराज गुस्से में नजर आ रहा है और सीरियल में सीरियल माहौल देखने को मिल रहा है. इसी बीच शो के सेट पर काव्या यानी मदालसा शर्मा और समर( Paras Kalnawat), नंदिनी (Angha Bhosale) और किंजल (Nidhi Shah ) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं  रोक पाएंगे. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा के सेट पर कलाकारों की मस्ती…

शूटिंग पर मस्ती करते दिखे ‘अनुपमा’ के सितारे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

दरअसल, सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की शूटिंग इन दिनों गुजरात में हो रही है, जिसके चलते सेट पर काम खत्म करने के बाद सभी कलाकार एक ही होटल में हैं. वहीं जमकर मस्ती भी कर रहे हैं. दरअसल,  मदालसा शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पारस कलनावत, निधि शाह (Nidhi Shah) और अनघा भोसले (Angha Bhosale) संग धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं सीरियल से अलग सभी का अलग रुप देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- काव्या से सारे रिश्ते तोड़ेगा वनराज, अनुपमा के लिए करेगा ये फैसला

नंदिनी संग मस्ती करती दिखीं काव्या

सेट पर मस्ती का एक और वीडियो मदालसा शर्मा ने शेयर किया है, जिसमें वह नंदिनी यानी अनघा भोसले संग मस्ती करती नजर आ रही हैं.

किंजल की हुई वापसी

बीते दिनों कोरोना का शिकार हो चुकीं किंजल यानी एक्ट्रेस निधि शाह भी एक बार फिर शो में लौट आई हैं. वहीं शो में उनका वेलकम औनस्क्रीन देवर यानी पारस कलनावत ने किया है, जिसकी फोटोज पारस ने अपने सोशलमीडिया पर शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa fanpage (@anupamaa_fan_)

बता दें, सीरियल में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ काव्या, वनराज की जिंदगी में वापस आने की कोशिश कर रही है तो वहीं अनुपमा की बीमारी के चलते वनराज ने तलाक से मना कर दिया है. अब देखना ये है कि वनराज के इस फैसले से अनुपमा की जिंदगी में क्या बदलाव देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- पति ने पकड़े सुगंधा मिश्रा के पैर तो सास ने किया ये काम, देखें वीडियो

‘अनुपमा’ के सेट पर बढ़ा कोरोना का कहर, ‘किंजल’ और ‘बा’ भी हुईं शिकार

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) जहां टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है तो वहीं शो के सेट पर कोरोना कहर बन कर बरस रहा है. शो के सितारे एक-एक करके कोरोना के शिकार हो रहे हैं. रुपाली गांगुली समेत कई सितारे इन दिनों क्वारंटाइन में हैं. हालांकि अनुपमा यानी रुपाली गांगुली की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हैं, जिसके चलते वह अगले हफ्ते तक शो के सेट पर नजर आएंगी. इसी बीच खबर है कि शो की दो और एक्ट्रेस कोरोना की शिकार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

बा और किंजल को हुआ कोरोना

दरअसल, अनुपमा की दो मेन एक्ट्रेसेस अल्पना बुच और निधि शाह, जो कि वनराज की मां और बहू का किरदार निभाती नजर आती हैं. वह भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. वहीं इस खबर पर मोहर लगाते हुए शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने बयान जारी किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA😍 (@love.u.anupmaaa)

ये भी पढ़ें- Rupali Ganguly के बाद Anupamaa की इस एक्ट्रेस को भी हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

राजन शाही ने दिया बयान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @_sanan_my_world_5

शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘टीवी शो अनुपमा की एक्ट्रेसेस अल्पना बुच और निधि शाह कोरोना संक्रमित हो गई हैं. जानकारी मिलते ही दोनों एक्ट्रेसेस ने खुद को क्वारंटीन करते हुए सभी मेडिकल निर्देशों का पालन करना शुरु कर दिया है. वहीं शो की पूरी टीम को भी आइसोलेट कर दिया गया है, जिसके बाद सभी के टेस्ट जारी हैं. इसके साथ ही बीएमसी को जानकारी दे दी गई है और शूटिंग सेट को प्रोटोकॉल्स के तहत सैनिटाइज करवाया जा रहा है. हम अपने टीम मेंबर्स के संपर्क में हैं. और सभी की बेहतर हेल्थ हमारी प्राइओरिटी है. हम सभी की सुरक्षा के लिए हमेशा संवेदनशील हैं और सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.’

शो की कहानी घूम रही है इर्द गिर्द

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

शो के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा यानी रुपाली गांगुलू के कोरोना पीड़ित होने के बाद से शो की कहानी मदालसा शर्मा, अल्पना बुच और निधि शाह के ईर्द गिर्द घूम रही थी. हालांकि अब कहानी में फिर बदलाव करते हुए शो की कहानी वापस रुपाली गांगुली और मदालसा शर्मा के ट्रैक पर चलती हुई दिखेगी, जिसके बाद शो के टीआरपी पर असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- 19 साल बाद Rubina Dilaik के साथ कमबैक करेंगे कसौटी के ‘अनुराग’, इतना बदल गया है लुक

राखी के पुलिस की धमकी के बीच किंजल और पारितोष की गुपचुप शादी, क्या होगा अनुपमा का अगला कदम

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या की जिंदगी में उसके एक्स हस्बैंड की एंट्री हो चुकी है तो वहीं वनराज, काव्या को छोड़ शाह हाउस वापस आ गया है. हालांकि अनुपमा की जिंदगी में परेशानियां उसका पीछा छोड़ने को तैयार नही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

घर से भागे परितोष और किंजल

जहां वनराज, काव्‍या का घर छोड़कर अपने परिवार के पास लौट आया है. इधर परितोष और किंजल दोनों घर से गायब हो गए है, जिसके बाद किंजल की मां राखी अनुपमा को फोन करके चेतावनी देती है. वहीं वनराज और अनुपमा को डर है कि किंजल और परितोष खुद के साथ कुछ गलत न कर बैठे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

ये भी पढ़ें- ‘कुली नंबर वन’ का गाना ‘मम्मी कसम!’ हुआ वायरल, देखें VIDEO

पुलिस लेकर आती है राखी

किंजल और परितोष के गायब होने से परेशान राखी पुलिस लेकर अनुपमा के घर पहुंचकर आरोप लगाती है कि अनुपमा का बेटा पारितोष उसकी बेटी किंजल को भगा ले गया है. इसी के साथ वह पूरे परिवार की बेइज्जती करते हुए पुलिस से अनुपमा को गिरफ्तार करने के लिए कहती है. हालांकि इससे पहले ही परितोष और किंजल वापस लौटकर गिरफ्तारी होने से बचा लेते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Xxshreyansh creationsx (@meena15k)

गुपचुप शादी करते हैं किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yun_hi_kabhi (@yun_hi_kabhi)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि परितोष और किंजल वापस लौटकर अनुपमा और उसके परिवार को तो बचा लेते हैं लेकिन दोनों को देखकर परिवार को धक्‍का लगता है कि क्योंकि वह दोनों भागकर शादी कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️ (@anupamaa_wonderland)

ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर के एक्स बौयफ्रेंड हिमांशु शर्मा ने की संगाई, Photos Viral

वनराज लगाता है अनुपमा पर इल्जाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yun_hi_kabhi (@yun_hi_kabhi)

परितोष और किंजल के भागकर शादी करने के फैसले से हैरान पूरा परिवार दोनों को समझाता है कि उन्हें ऐसा नही करना चाहिए था. लेकिन इसी बीच वनराज, परितोष पर बरसते हुए कहता है कि यह फैसला करने से पहले उसे परिवार की इज्जत के बारे में सोच लेना चाहिए था. इसी के साथ वह अनुपमा की परवरिश पर भी सवाल उठाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें