Monsoon Special: बारिश के मौसम में कैसे रखें स्किन का खयाल

बरसात का मौसम बहुत ही खुशनुमा होता है. चारों तरफ़ हरियाली और फूल खिले होते हैं.गीली मिट्टी, हरे पेड़ों, रंग-बिरंगे फूलों, ठंडी हवा और गर्म भोजन की खुशबू का आनंद लेने के लिए हर कोई इस मौसम का बेसब्री से इंतजार करता है. मानसून शुरू होने पर हमें तेज गर्मी, पसीना और कड़ी धूप से भी राहत मिलती है.

पर  कई बार ये मौसम आफत का सबब बन जाता है क्योंकि बारिश की वजह से वातावरण में नमी अधिक हो जाती है और इस मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है इसके कारण स्किन इंफेक्शन, एलर्जी, फंगस सहित कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं जो आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकती है, यही कारण है कि इस मौसम में स्किन का सही  रखरखाव जरूरी होता है. खयाल न रखने से संक्रमण, स्किन रोग वगैरह हो सकते हैं. इस मौसम में जलन, खुजली और लाल दाग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. बारिश के मौसम में आखों में भी संक्रमण हो सकता है क्योंकि इस मौसम में वायरस और एलर्जी बहुत तेजी से फैलती है. इन सब समस्याओं से बचने के लिए हम कुछ उपाय कर सकते हैं जो बहुत ही लाभदायक हैं.

बारिश के मौसम में कई बार हम भीग जाते हैं. अधिक देर तक गीले रहने के कारण संक्रमण का खतरा हो सकता है. बारिश के मौसम में प्रयास करना चाहिए कि ज्यादा देर तक गीला न रहा जाए.

इस मौसम में आंखों का भी बहुत ख्याल रखने की सलाह दी जाती है. अगर इस मौसम में आंखों में संक्रमण हो जाए तो तुरंत दवाई लेनी चाहिए.

इस मौसम में नमी की अधिकता के कारण फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.इसमें स्किन पर रेश पड़ जाते हैं अगर फंगल इंफेक्शन हो गया है तो गलती से भी अस्ट्रॉयड क्रीम न लगाए. इन हालत में तुंरत अपने डॉक्टर से संपर्क करें. क्योंकि अस्ट्रॉयड क्रीम के उपयोग से  फंगल ठीक होने की जगह और ज्यादा बढ़ सकता है .

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राय करें कौफी के ये 4 फेस पैक

मानसून के मौसम में बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. इसके लिए स्किन की साफ सफाई बेहद ज़रूरी होती है .इस संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि रोज़ स्नान किया जाए. स्नान करने से इसका खतरा कम किया जा सकता है.

बारिश के मौसम में कई स्थानों पर पानी भर जाता है, जिसके कारण कई तरह के रोग फैल जाते हैं. इसलिए अपने हाथ, पैर और चेहरे की समय-समय पर सफाई जरूरी होती है. चेहरे को धोने के लिए किसी अच्छे फेस वॉश का उपयोग  करना चाहिए जिस से स्किन को किसी प्रकार का नुकसान न हो.

बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ने से स्किन की अंदरूनी परत रूखी हो जाती है. इससे स्किन डैमेज होने लगती है. इससे बचने के लिए हमेशा मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें  .

हमेशा नॉन-एल्कोहलिक उत्पादों का उपयोग करे .मानसून में नमी के कारण स्किन तैलीय हो जाती है. इस मौसम में नॉन-एल्कोहलिक उत्पादों का उपयोग करने से स्किन टोन होती है और पीएच भी बैलेंस रहता है. और इस से चेहरे पर चमक भी आती है.

बारिश के मौसम में स्किन चिपचिपी हो जाती है. चेहरे पर स्क्रब लगाकर रोज अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें. इससे डेड स्किन सेल बाहर निकल आती है और आपके चेहरे की सुंदरता बनी रहती है.

पूरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से स्किन हाइड्रेट होती है और चेहरा खिला रहता है. मानसून में ह्यूमिडिटी के कारण अधिक पसीना होता है. इसके कारण स्किन सुस्त पड़ जाती है. पानी स्किन को तरोताजा रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- जब खरीदें औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स

बारिश में स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं. इसलिए इस मौसम में ऑर्गेनिक और नैचुरल उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए. ये उत्पाद स्किन के लिए लाभदायक होते हैं और चेहरे का सौंदर्य  बनाए रखते हैं.

बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का उपयोग करने से बचें. इस मौसम में अक्सर बादल छाए रहते हैं इसलिए सनस्क्रीन हानिकारक पराबैंगनी किरणों से स्किन की सुरक्षा नहीं कर पाता है.

बारिश के मौसम में चमकदार व खूबसूरत स्किन के लिए ये सभी तरीके लाभदायक है. स्किन की देखभाल के लिए इन्हें आजमाने से चेहरे का सौंदर्य बना रहता है.

Monsoon Special: मानसून में अपनी खूबसूरती को निखारें

वर्षा का मौसम प्यार और रोमांस का मौसम भी कहा जाता है, इस मौसम में कैसा मेकअप करे, कैसे अपने आपने स्किन का देख-भाल करे , आईये जानते है :-

1. खूबसूरती टिप्स

बरसात के मौसम में मौसम के मिजाज को देखकर मेकअप करे ताकि आपने सौन्दर्य में कोई कमी ना रह जाये. इस मौसम में मेकअप करते की तो बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है. कहीं ऐसा न हो कि बारिश की बूंदें आपका सारा मेकअप अपने साथ बहा ले जाएं. फाउंडेशन के बजाय फेस पाउडर लगाना समझदारी होगा. आँखों के लिए इस्तेमाल होने वाले संधानों जैसे आईलाइनर या मस्कारा वगैरह के लिए इनकी वाटरप्रूफ रेंज भी मार्केट में आ रही है. इससे आपका मनचाहा मेकअप भी हो जाएगा और रिमझिम फुहारों का मजा भी आप ले सकेंगी. इस मौसम का आनंद लेते हुए बालों का खास खयाल रखने की जरूरत है. इस सीजन के दौरान बालों में जैल इत्यादि का प्रयोग न करें क्योंकि इस मौसम में जुएँ और डैंड्रफ होने की आशंका रहती है. बेहतर होगा कि हल्के गुनगुने तेल की मालिश लें. यदि आप बाल लंबे है, तो उन्हें बाँधकर रखना ही बढ़िया उपाय है.

ये भी पढ़ें- क्या है नो मेकअप लुक

2. स्किन केयर

इस मौसम में होने वाली सभी बीमारियों से बचने के लिए त्वचा की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कम से कम दिन में दो बार साबुन लगाकर नहाना चाहिए. यदि आप बैचलर है, तो दूसरे के तौलिए और कपड़ों का प्रयोग से बचे. अपने त्वचा पर पसीना न ठहरने दें, किसी साफ कपड़े से पसीना पोंछते रहें. पसीनो से बचाने के लिए आप टेलकम पावडर, एंटी पर्सपीरेंट स्प्रे और डियोडोरेंट का उपयोग कर सकते है.

3. रखे इन बातो का ख्याल

आप बारिश से भीग जाते है,तो आने के बाद अच्छे पानी से एक बार और नहा ले. क्यों कि बारिश का पानी पदूषित होता है. यह बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर बच्चे बारिश में भींग कर आते है, तो उन्हें भी नहलाने के बाद टॉवल से अच्छी तरह पौंछकर उन्हें साफ-सुथरे कपड़े पहनाएं. और हो सके तो गर्मागरम सूप पिलाकर उन्हें कुछ देर सोने की सलाह दे दें. इससे वह बीमार नहीं पड़ेंगे. बारिश के मौसम में गर्मी से राहत तो मिलती है लेकिन साथ ही यह लापरवाही बरतनें पर शारीरिक नुकसान भी पहुंचा सकता है. इसलिए इस मौसम का आनंद लेने के लिए सावधनी बरतें.

ये भी पढ़ें- स्किन हाइजीन से न करें समझौता

छाता खरीदने से पहले जान लें ये 7 बातें

मानसून देश में दस्तक दे चुका है. कब कहां बारिश शुरू जाएगी हमें पता नहीं होता ऐसे में छाता बारिश से बचने के लिए हमारा प्रमुख हथियार होता है. आजकल बाजार में विभिन्न रंग और डिजाइन्स  के छाते मौजूद हैं. बारिश के अलावा धूप से बचने के लिए भी छातों का प्रयोग किया जाता है. यहां प्रस्तुत हैं छाता खरीदते समय ध्यान रखने वाले कुछ टिप्स-

-अक्सर तेज बारिश होने पर तेज हवा भी चलती है जिससे तानें मुड़ जातीं हैं और छाता उल्टा हो जाता है इसलिए छाता खरीदने से पहले तानों की मज़बूती पर अवश्य ध्यान दें.

-यदि आप कामकाजी हैं तो आप फोल्डिंग छाता खरीदें ताकि उसे आप अपने बैग में फोल्ड करके रख सकें और जरूरत पड़ने पर निकाल सकें पर इन्हें लेने से पहले दो तीन बार खोलकर अवश्य देखें.

-हैंडल को भी पकड़कर देखें कि वह आरामदायक है या नहीं ताकि अधिक समय तक पकड़ने में आपको परेशानी न हो.

-बच्चों के लिए हैंड फ्री छाते खरीदें क्योंकि ये सिर पर लग जाते हैं और इन्हें पकड़ना नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें- घर बैठे करें लाइफ इंश्योर

-बच्चों के लिए रंग बिरंगे, महिलाओं के लिये चटकीले डिजाइन वाले तो पुरुषों के लिए एक रंग के छाते उपयुक्त रहते हैं.

-बुज़ुर्गों के लिए मूठ वाले गहरे रंग और बड़े आकार के छाते खरीदें ताकि जरूरत पड़ने पर वे इसे बेंत की तरह भी प्रयोग कर सकें.

-बहुत अधिक गहरे रंग का छाता खरीदने से पूर्व दुकानदार से उसके रंग के बारे में पड़ताल अवश्य करें क्योंकि कई बार पानी से छाते का रंग निकलने लगता है जिससे कपड़े भी खराब हो सकते हैं.

यह भी रखें ध्यान

-प्रयोग करने के बाद पानी से भीगे छाते को पूरी तरह सूख जाने पर ही उसके कवर में रखें या निर्धारित स्थान पर टांगें.

-झटके के साथ या जबर्दस्ती खोलने का प्रयास न करें.

-बारिश के बाद छाते को पूरी तरह सुखाकर, साफ कपड़े से पोंछकर, तानों और हैंडल में सरसों का तेल लगाकर उसके कवर में रखें इससे आपके छाते में जंग लगने की संभावना नहीं रहेगी.

-यदि आपके छाते में कोई टूट फूट हो गयी है तो उसे ठीक करवाकर ही रखें इससे आपको अगली बारिश में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Eco फ्रेंडली और सस्टेनेबल सूती डायपर का करें इस्तेमाल

Monsoon Special: बारिश में घर को यूं बनायें ‘रेन प्रूफ’

बारिश के दिनों में कपड़ों और जूते के अलावा घर का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. सिलन आने से फर्नीचर, सोफा के कवर, गहनों, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लेकर घर की तमाम चीजों के खराब होने का खतरा रहता है. हालांकि, थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपने सामन को खराब होने से बचा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि बारिश के मौसम में आप अपने घर की अलग-अलग चीजों की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं.

1. कपड़े और अलमारी

बारिश के मौसम में कपड़ों को पूरी तरह से सुखाना एक आम समस्या है, जो ज्यादातर घरों के लोग झेलते हैं. अगर कपड़े अच्छी तरह से नहीं सूखते हैं तो उनसे अजीब तरह की बदबू आती है, जो अगली धुलाई तक नहीं जाती. अपनी अलमारी को नमी मुक्त रखने के लिए उसमें कपूर की गोलियां रखें, जो नमी सोखती हैं.

बारिश में आप अपनी अलमारी साफ नहीं रखते हैं तो उसमें फफूंद लग सकता है, जिससे अलमारी से तेज बदबू आने लगती है. दाग-धब्बे हमेशा साफ करते रहें. अलमारी में कपड़े तभी रखें, जब वे अच्छी तरह से सूख जाएं.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: क्या आपका घर बारिश के लिए तैयार है?

2. लकड़ी के फर्नीचर

कीड़े-मकोड़े और दीमक बारिश के दिनों में बड़ी समस्या होते हैं. कपूर की गोलियों, लौंग और नीम की पत्तियों के जरिए आप इन्हें दूर रख सकते हैं. अगर आप इस मौसम में नया फर्नीचर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फफूंद और दीमक रोधी फर्नीचर ही लें.

अगर आप कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो फर्नीचर को प्लास्टिक के कवर से ढक दें, ताकि उनमें नमी न लगे. फर्नीचर को साफ रखना भी बेहद जरूरी है. तापमान में होने वाले बदलावों और नमी से उनकी सुरक्षा करने के लिए आप ग्लिसरीन और मिट्टी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर लकड़ियां पानी से फूल जाती हैं तो एसिटोन का इस्तेमाल करें. यह पानी जल्दी सोख लेता है. लकड़ी की चीजों को पोंछने के लिए सूखे कपड़े का प्रयोग सुनिश्चित करें

3. जूते-चप्पल की रैक

समय-समय पर जूते-चप्पलों की अलमारी की सफाई करते रहें. जूते-चप्पल बड़ी मात्रा में नमी सोखते हैं और इन्हें गीला पहनने पर पैरों में संक्रमण होने का खतरा रहता है. अलमारी में कम पावर का बल्ब लगाएं, ताकि उससे निकलने वाली गर्मी जूते-चप्पलों से नमी सोखती रहे.

4. पर्दे और कालीन

बारिश के मौसम में कालीन का इस्तेमाल न करें. उन्हें मोड़कर अलमारी में रख दें. हालांकि अगर आपको वाकई कालीन के इस्तेमाल की जरूरत महसूस होती है तो उन्हें सूखा रखने कोशिश करें. कालीन पर चलने से पहले पैर अच्छे से पोंछ लें.

अगर आपकी कालीन पर धूल-मिट्टी लग जाए तो उसे ब्रश से अच्छे से झाड़ें और धोएं. परदों को मोड़कर डोरी से बांध दें. गीला होने पर उनसे तेज बदबू आ सकती है. साथ ही यह बीमारियों को भी दावत दे सकता है. पर्दों पर धूल-मिट्टी जम जाती है, इसलिए समय-समय पर उन्हें धुलते रहें. धूप निकलने पर पर्दे, कालीन और रग को बाहर जरूर सुखाएं

5. चमड़े के सोफा कवर

सोफे पर अच्छी क्वालिटी के चमड़े के कवर लगवाएं. 15 दिन में एक बार कवर को अच्छी तरह से साफ करें. उन्हें सूखे-मुलायम कपड़े से पोंछें. कवर चमकाने के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें. रूई का एक टुकड़ा लें और मॉश्चराइजर में डुबोकर कवर को अच्छी तरह से पोंछें. चमड़े के कवर में फफूंद न लगे, इसके लिए साल में दो से तीन बार उन्हें डेटॉल और पानी से धोएं

6. नकद व अन्य कीमती वस्तुएं

नकद और सोने, चांदी व अन्य धातु की वस्तुओं को रूई में लपेटकर साफ पन्नी में रखें. मानसून में चांदी के गहने अक्सर काले पड़ जाते हैं. उनकी चमक बनाए रखने के लिए बटर पेपर का इस्तेमाल करें. बाद में उसे एब्रेसिव लिक्विड से भी साफ कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप अपने खर्चों से परेशान हैं तो ऐसे करें बचत

7. गैजेट्स और घरेलू उपकरण

मोबाइल फोन्स, कैमरा और आई-पॉड को बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक की पन्नी या कवर का इस्तेमाल करें. म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर, कंप्यूटर और लैपटॉप को इस्तेमाल के बाद प्लास्टिक से ढक दें. घर को संक्रमण मुक्त रखने के लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें. घड़ों, बाल्टी और कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहें.

मौनसून फैशन ट्रेंड: पाएं कंफर्ट के साथ स्टाइल भी

मानसून का मौसम आ चुका है. इस मौसम में आउटफिट्स का ट्रेंड बिल्कुल बदल जाता है. इसलिए हम इन दिनों ऐसे आउटफिट्स सर्च करते है, जो कि मौसम के साथ ही साथ फैशन के साथ बैठ जाएं. अगर इस मौसम के लिए आप ड्रेस खरीदने जा रही हैं, तो पहले ये खबर पढ़ ले और जान लें कि आखिर इस मौसम में कौन सा फैशन ट्रेंड में है.

एक फैशनीस्ता यह बात अच्छी तरह से जानती है कि इस मौसम में क्या आउटफिट्स पहनने चाहिए और क्या नहीं. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ कूल फैशन हैक्स. जो कि इस बारिश के मौसम में सबसे बेस्ट है. जिसमें आप कंफर्ट के साथ स्टाइलिश भी लगेंगी.

1. रेन कोट

बारिश का मौसम हो और रेनकोट न हो. ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. अभी तक कलर्ड रेनकोट चलते थे. लेकिन इस समय ट्रांसपेरेंट रेनकोट का ट्रैंड चल रहा है. जी हां, अब आप प्यारी सी ड्रेस के ऊपर बेकार सा रेनकोट नहीं पहनना पड़ेगा. इस रेनकोट में आपकी ड्रेस भी नजर आएगी. इसके साथ ही आप स्टाइलिश भी लगेंगी.

 

View this post on Instagram

 

НЕЗАМЕНИМАЯ ВЕЩЬ ЛЕТОМ – ДОЖДЕВИК💧 ⠀ Перечисляем бонусы: • материал: влагостойкая и ветронепродуваемая мембранная ткань. • плащ длинный, так что сухими останутся не только плечи, но и ноги. • удобный капюшон. • боковые карманы на молнии. • основная молния с двумя замками. Так что плащ можно расстегнуть снизу, если нужно подобраться к карманам в джинсах. • низ рукавов и капюшон затягивается резинкой • можно снять верх и оставить сохнуть на поясе, если вдруг стало жарко ⠀ Ждем тебя по двум адресам: 📍СПБ ул. Коломенская 20, магазин К20; 📍Москва. Складочная 1 стр. 10. У нас все ещё нет вывески, так что пишите нам на московский аккаунт @cortimorcor_moscow , мы вас сориентируем. ⠀ Ну и не забывай, у нас доставка по всему миру 🌍 ⠀ #womenstyle #уличнаямода #streetstyle #streetfashion #плащ #raincoat #coat #rain #casualstyle #casulwear #photooftheday #cortimorcor #cortimorcorgirls #сашалюбиттебя

A post shared by саша любит тебя (@cortimorcor) on

ये भी पढ़ें- अपनी ‘बेबी गर्ल’ के लिए ट्राय करें शाहिद की बेटी के ये लुक्स

2. ट्रेंच कोट

 

View this post on Instagram

 

Молочный тренч из 100% хлопка

A post shared by 8fridays (@8fridays) on

आमतौर पर इस तरह के कोट को सर्दियों में पहना जाता है लेकिन इसे आप मानसून में भी पहन सकती है. यह मानसून ट्रेंड के सबसे बेस्ट कोट हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि जब इसका इस्तेमाल कर रहे हो तो इसके साथ में छाता ले जाना न भूले.

3. कोटेड स्किनी जिंस

कोटेड स्किनी जिंस बहुत ही पुराना फैशन है. लेकिन एक बार फिर यह फैशन में आ गया है. आप इस कोटेड जींस को पहन ऐसा फील करेंगी कि आपने लैदर पहना हुआ है.

4. रेन बूट

बारिश के मौसम में बूट्स बहुत ही जरुरी पार्ट है. अब आपने रैनी ड्रेस तो अच्छी पहन ली है, लेकिन बूट्स नहीं पहने, तो आपका पूरा लुक बेकार है. इसलिए आप इस मौसम में क्लासिक कलर के बूट्स खरीद लें. जो कि आपके बजट में हो. इसके साथ ही आपके लुक को पूरा करने के साथ-साथ आपके पैरों को सही रखें.

ये भी पढ़ें- जब खरीदना हो शादी का लहंगा

5. ड्रेस

मानसून में ड्रेस की बात करें तो इन दिनों फ्लोरल प्रिंट की ड्रेसेस का फैशन तेजी से चल रहा है. जिसमें फ्लोरल पैंट, शर्ट के अलावा फ्लोरल साड़ी भी आपको मिल जाएगी. जो कि मानसून में भी आपके लुक पर चार चांद लगा देगी.

मौनसून में ऐसे करें परफेक्ट आई मेकअप

 वैसे तो बरसात सभी को पसंद है क्योंकि गरमी से राहत जो मिलती है, लेकिन जिन लड़कियों को मेकअप से प्यार है उनके लिए बरसात का मौसम किसी फैले हुए रायता से कम नहीं है. घर से निकलते ही उमस के कारण उनका चेहरा भी रायता जैसा ही हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कुछ एक्सपर्ट ब्यूटी टिप्स जिसे फौलो करने के बाद आप भी मानसून में खिला हुआ चेहरा पा सकती हैं. कनिष्का बताती है आंखों और आईब्रो को स्मज फ्री रखने के लिए हमेशा जैल या पाउडर प्रौडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए.

1. जैल बेस प्रौडक्ट का करें इस्तेमाल

आईब्रोज को शेप देने के लिए जैल बेस प्रौडक्ट का इस्तेमाल करें यदि जैल बेस प्रौडक्ट नहीं है तो आप वौटरप्रूफ मसकारा से भी आईब्रो को डिफाइन कर सकती है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे रखें अपने नेल्स का ख्याल

2. वौटरप्रूफ मसकारा रहेगा बेस्ट

आईलैशेज के लिए वौटरप्रूफ मसकारा का इस्तेमाल करें. अगर आप आईशेडो का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो मानसून में हल्के या न्यूड शेड ही चुनें. इससे अगर वो स्मज भी होगा तो पता नहीं चलेगा.

3. जैलबेस लाइनर रहेगा परफेक्ट

आप आंखों को अट्रेक्टिव लुक देने के लिए अलग अलग रंगो के जैलबेस लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. काजल का न करें इस्तेमाल

मौनसून में काजल को भूल जाएं. काजल कितने भी अच्छे ब्रांड का क्यों न हों थोड़े समय के बाद वो फैलने लगता है जिससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: मौनसून में स्किन को नुकसान से बचाएं ऐसे

5. मेट लिपस्टिक रहेगी परफेक्ट

मानसून में ग्लौसी लिप्स का कोई फायदा नहीं होता उमस और चिपचिपाहट के कारण वो जल्दी लिप्स से हट जाता है. इसलिए लिप्स पर हमेशा मेट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें.

6. लिप्स को करें हाईलाइट

लिप्स को पर्फेक्ट शेप देने लीप लाइनर का इस्तेमाल करें. लिप्स को हाईलाइट करने के लिए अपर लिप्स पर आप हाईलाइटर लगा सकती हैं.

घर को महकाएं कुछ ऐसे

रिमझिम फुहारें माहौल को खुशनुमा बना देती हैं. भीषण गरमी के बाद बारिश सब को राहत देती है, लेकिन इसे आप तभी ऐंजौय कर सकती हैं, जब आप का घर फ्रैश और सुगंधित हो. इस बारे में इलिसियम एबोडेस की फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हेमिल पारिख बताते हैं कि असल में लगातार बारिश की वजह से हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाती है. घर के अंदर भी यह नमी प्रवेश कर जाती है. गरमी और नमी की अधिकता से घर की दीवारों पर सीलन आ जाती है, फफूंदी आदि लग जाती है, जिस से बासी गंध चारों तरफ फैल जाती है. स्वच्छ हवा की कमी होने लगती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफसुथरा रखें, ताकि आप को स्वच्छ और अच्छा वातावरण मिले. पेश हैं, कुछ जरूरी टिप्स:

1. कपूर को अधिकतर लोग किसी खास अवसर पर ही जलाते हैं. बारिश में इसे जलाने से फंगल इन्फैक्शन और बासी गंध से बचा जा सकता है. इसे जलाने के बाद कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर 15 मिनट बाद खोल दें. रूम में ताजगी आ जाएगी.

2. अगर आप के कमरे में फर्नीचर है तो उसे गीला होने से बचाएं. गीले फर्नीचर से कई बार दुर्गंध आती है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: मौनसून में रखें घर का खास ख्याल

3. पायदान को गीला न होने दें. हर 2-3 दिन बाद उसे पंखे के नीचे रख कर सुखाएं.

4. कुछ लोग बारिश के मौसम में कीड़ेमकोड़ों के डर से दरवाजे और खिड़कियां बंद रखते हैं. इस से कमरे के अंदर बासी गंध अधिक होती है. अत: थोड़ी देर के लिए ही सही पर खिड़कीदरवाजे खुला रखें ताकि बाहर की ताजा हवा अंदर आ सके. इस से क्रौस वैंटिलेशन होने के साथसाथ कमरे की दुर्गंध भी जाएगी.

5. समुद्री नमक किसी भी गंध को सोखने के लिए अच्छा विकल्प है. यह कमरे की नमी को कम करने के अलावा दुर्गंध को भी सोख लेता है. नमक को पतले कपड़े में रख चारों तरफ से सिल कर कमरे में रखें. हर 3-3 दिन बाद नमक को बदल दें.

6. बासी गंध को दूर करने के लिए विनेगर बहुत अच्छा काम करता है. चौड़े मुंह वाले बरतन में 1 कप विनेगर डाल कर कमरे के किसी कोने में रख दें. थोड़ी ही देर में आप को ताजगी का एहसास होने लगेगा.

7. आजकल बाजार में रूम फ्रैशनर आसानी से मिलते हैं. अपनी पसंद के अनुसार ले कर कमरे में स्प्रे कर सकती हैं. इस में लैवेंडर, जास्मिन, गुलाब आदि फ्रैशनैस महसूस कराते हैं.

8. नीम के पत्ते फफूंद को दूर करने में कारगर होते हैं. इस के पत्तों को सुखा कर कपड़ों के बीच और अलमारी के कोनों में रख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: मौनसून में ऐसे करें गंदे जूतों की सफाई

9. किचन में मस्टी स्मैल को कम करने के लिए बेक करने का आइडिया बहुत अच्छा है. बेकिंग से इस की खुशबू पूरी किचन में फैल जाएगी.

10. इस मौसम में तरहतरह के फूल खिलते हैं और इन फूलों की खुशबू को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता. ये फूल केवल सुगंध ही नहीं देते, बल्कि फ्रैशनैस भी कायम रखते हैं. गुलाब चंपा, चमेली, जास्मिन आदि सभी फूल अपनी खुशबू से घर को महकाते हैं, इसलिए इन्हें गुलदस्ते में अवश्य सजाएं.

11. सुगंधित मोमबत्तियां और तेल जलाने से भी घर का वातावरण ताजगीयुक्त हो जाएगा.

6 टिप्स: मौनसून में रखें घर का खास ख्याल

मौनसून आते ही मौसम सुहाना तो हो जाता है, लेकिन इसकी शुरुआत के साथ ही कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनका ख्याल रखना जरुरी है. इसलिए बारिश के लिए खुद को तैयार करने के साथ-साथ घर को भी तैयार रखना जरूरी है. मौनसून में लकड़ी के फर्नीचर, दरवाजे और खिड़कियों का ख्याल रखने की ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि बारिश के कारण नमी होती है और नमी लकड़ी में सीलन लगने का खतरा होता है. इसके साथ भी घर से जुड़ी और भी प्रौब्लम्स हैं, जिन्हें आज हम मौनसून से निपटने के लिए आपको बताएंगे, ताकि आप तैयार रह सकें.

1. फर्नीचर की करें खास देखभाल

मौसम की नमी लकड़ी की गुणवत्ता और शेप पर बहुत बुरा असर डालती है. इसमें फंगस जमा हो सकती है. इस मौसम में हल्के गीले कपड़े की बजाय साफनरम और सूखे कपड़े से फर्नीचर साफ करें. लेमिनेटेड फर्नीचर जैसे स्टडी डेस्क, अलमारी, शटर या डोर को साफ करने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करें. इस बात का खास खयाल रखें कि अलमारी में रखने से पहले कपड़े पूरी तरह से सूख चुके हों. अलमारी में थोड़ी-बहुत सूखी नीम की पत्तियां भी डाल दें.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: मौनसून में ऐसे करें गंदे जूतों की सफाई

2. कारपेट्स और रग्स रखें साफ

मौनसून कारपेट्स और रग्स पर बहुत ही बुरा असर डालता है. बारिश में खिड़कियां खुली न रखें, उनसे नमी अंदर आकर कारपेट्स में समा जाएगी. नम कारपेट्स फंगस का बहुत बड़ा घर होते हैं. इसी तरह से कारपेट पर गीले फुटवियर ले जाने से भी बचें. बेहतर होगा कि पंखा चलाए रखें. कारपेट्स को नियमित रूप से वैक्यूम क्लीन करती रहें. वैसे अच्छा यही होगा कि इस मौसम में भारी कारपेट्स उठा कर रख दें. आप इकोफ्रेंडली कारपेट्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इनकी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती.

3. सीलन आने से रोकें

बारिश के दिनों में अक्सर दीवारों और छतों पर सीलन आ जाती है. अगर दीवार या छत पर हल्की सी भी दरार है, खिड़कियां सही नहीं हैं तो घर की दीवारें बुरी तरह से प्रभावित होती हैं. इससे पेंट भी पपड़ी के रूप में उतर सकता है. इन दिनों जो पेंट्स लगाए जाते हैं, वे भी नमी को आसानी से पकड़ लेते हैं और फिर पपड़ी के रूप में उतर जाते हैं. आरसीसी की छत में भी पानी घुस सकता है. इसलिए बारिश आने से पहले ही पूरे घर की दीवारों को चेक करें और सारे पाइपों और नालियों की सफाई करवा लें.

4. सोफों की करें सफाई

बारिश के मौसम सोफों को वैक्यूम क्लीन करना न भूलें. वैक्यूमिंग करते समय क्लीनर को गर्म हवा वाले मोड पर रखें. सोफे के कोनों में नेफ्थलीन की गोलियां डाल दें.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: मौनसून में ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल

5. किचन भी करें साफ

किचन के सारे केबिनेट्स को खाली करके अच्छी तरह साफ करें. खाना खुला न छोड़ें. फ्रिज को भी अच्छी तरह साफ करके देख लें, जो खाद्य सामग्री पुरानी हो गई है, उसे फेंक दें. पेड़पौधों की कटाई करें. बारिश में पेड़-पौधे जल्दी बढ़ते हैं, इसलिए इन्हें ट्रिम कर दें.

6. इलेक्ट्रौनिक सामानों का भी रखें खास ख्याल

बारिश की नमी से सबसे का असर इलेक्ट्रौनिक सामानों पर भी पड़ता है इसलिए कोशिश करें की इलेक्ट्रिकल गैजेट्स को लेकर खास सावधानी बरतें. उन्हें सिलिकौन पाउच में रखें ताकि सीलन से बच सकें.

मौनसून में इन 4 टिप्स से सेफ रहेंगी ज्वैलरी

हर शादी या पार्टी में आपके लुक पर चार-चांद लगाती है ज्वैलरी. साथ ही आपके लुक को भी कम्पलीट करती है. वहीं मौनसून में भी आप किसी पार्टी या शादी का हिस्सा बनते होंगे. पर क्या आप अपनी ज्वैलरी का ख्याल रखते है. गरमियों में ज्वैलरी का ख्याल रखना आसान है लेकिन जब बाद मौनसून की आती है तो ज्वैलरी पर का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. मौनसून में नमी से ज्वैलरी का ख्याल न रखने से वह खराब हो सकती हैं, इसीलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आपकी ज्वैलरी मौनसून में भी चमकती रहेगी.

1. ज्‍वैलरी को क्लीन रखना है जरूरी  

ज्वैलरी की चमक को बनाए रखने के लिए उसे अच्‍छी तरह से साफ करके और सुखाकर रखें. गले का हार हो, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयर रिंग या फिर कोई भी ज्वैलरी आइटम हो, आपको उसे किसी क्रीम, लोशन, परफ्यूम और आयल या पानी से साफ करके ही रखना चाहिए. ज्वैलरी को पहनने से पहले उस पर क्रीम या परफ्यूम लगाना ना भूलें. सभी ज्वैलरी को अलग-अलग बॉक्‍स में रखें ताकि उनका रंग एक-दूसरे की वजह से खराब ना हो. आप चाहें तो एक बड़े से बॉक्‍स में अलग-अलग ज्वैलरी के छोटे बाक्‍स भी रख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून टिप्स: बारिश में डेयरी प्रौडक्ट्स को ऐसे बचाएं

2. ध्‍यान से रखें ज्‍वैलरी

अपनी फैशन ज्वैलरी को किसी सुरक्षित जगह पर ही रखें. गले के हार को उसके हूक्‍स में डालकर रखें और कोई भी ज्वैलरी एक-दूसरे के साथ चिपके ना. कोई भी कीमती ज्वैलरी तो बिलकुल भी एक-दूसरे से स्‍पर्श नहीं करनी चाहिए वरना उस पर जंग लग सकती है.

3. पहनने के बाद जरूर करें साफ

कभी-कभी ज्वैलरी पहनने के बाद अंगूठी, ईयर रिंग और गले का हार पहनने के बाद उस पर साबुन, तेल या परफ्यूम लग जाता है. इसकी वजह से ज्वैलरी पर कालापन आ सकता है या उनकी चमक जा सकती है. इससे बचने के लिए ज्वैलरी पहनने के बाद उसे साफ करना बिलकुल ना भूलें.

ये भी पढ़ें- इन 7 टिप्स से बिजली के बिल में करें कटौती

4. ज्वैलरी पहनकर सोने की ना करें गलती

सोने से पहले हमेशा अपनी ज्वैलरी उतार दें. अगर आप सोने से पहले ज्वैलरी नहीं उतारती हैं तो आपकी ये लापरवाही ज्वैलरी को खराब भी कर सकती है. इस वजह से ज्वैलरी के टूटने का खतरा भी बना रहता है. वहीं ज्वैलरी पहनकर सोन पर आपकी स्किन स्‍क्रैच पड़ सकते हैं.

मौनसून में ज्वैलरी को नमी में रखने की गलती कभी न करें, अगर आपकी आर्टिफिशल ज्वैलरी है तो उसे कौटन में पैक करके रखें वरना ये मौनसून में काली पड़नी शुरू हो जाएगी.

मौनसून में छाता खरीदते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान

मौनसून की शुरूआत होते ही हमें गरमी से राहत मिल जाती है, लेकिन घर से जुड़ी कईं चीजों की जरूरत हमें होने लगती है. बारिश में हमारे लिए सबसे जरूरी होता है छाता.  भीगने से बचने के लिए छाता खरीदना जरूरी होती है. कई लोग छाता सिर्फ उसका कलर और वो सही काम कर रहा है कि नहीं ये देखकर खरीद लेते हैं, लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जो छाता खरीदते समय ध्यान रखना जरूरी है.

1. टू इन वन खरीदे छाता

छाता खरीदने से पहले भी उसकी खूबियों को देख लेना चाहिए. छाता खरीदते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि छाता ऐसा हो जो बारिश और गरमियों दोनों मौसम में हमारे काम आ सके.

2. छतरी की गोलाई का भी रखें ध्यान

छतरी की गोलाई अच्छी होनी चाहिए. अगर हमें एक छाते के नीचे दो लोगों को जाना पड़े तो वह भीगने से बच जायें या कभी आपके पास कोई बैग हो तो वह भी बारिश से बच जाये.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: होम क्लीनिंग के लिए नमक है फायदेमंद

3. छाते का हैंडल भी देखना न भूलें

छाते की गोलाई के साथ-साथ उसका हैंडल भी चेक कर लें क्योंकि सबसे ज्यादा हमें उसे ही पकड़ना पड़ता है. इसलिए छाते का हैंडल आरामदायक होना चाहिए ताकि बहुत देर तक हैंडल पकड़ने पर भी हाथों में दर्द न हो.

4. छाते की लंबाई का भी रखें ध्यान

ध्यान रहे आपके छाते की लंबाई कम से कम 10 या 11 इंच हो तो होनी ही चाहिए और दाम देखकर कभी भी छाता नहीं खरीदें, छाते की क्वालिटी का विशेष ध्यान दें.

5. छाते का शाफ्ट भी हो मजबूत

छाते का शाफ्ट मजबूत होना चाहिए. छाता खरीदते समय उसके कपड़े पर विशेष ध्‍यान दें क्योंकि तेज बरसात के दौरान वहीं आपको भीगने से बचाता है अक्‍सर तेज बारिश में कुछ छाते टपकने लगते हैं या पानी को बौछारों को रोक नहीं पाते हैं तो इसका ध्‍यान रखें.

ये भी पढ़ें- डिशवौशर में बर्तन धोने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान

6. बच्चों के लिए अलग खरीदें छतरी

छोटे बच्चों के लिए बाजार में कई तरह की छाते मिलते हैं छाते की शक्ल की हैट और टोपियां मिलती है जो कि और हैंड-फ्री होने के साथ-साथ बारिश से भी बचाने का काम करती हैं तो बच्चों के लिए हो सके तो वही छाते खरीदें.

मौनसून में छाता खरीदते समय जितना आप ख्याल रख रहें हैं, ध्यान रखें मौनसून में भी छाते की केयर करना न भूलें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें