सर्दियों में ड्राय स्किन को मोइश्चराइज करने के आसान 7 टिप्स

सर्दियों के दिनों में स्किन का ड्राई होना एक आम समस्या है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको अपनी स्किन को मोइस्चराइज करना सबसे ज़रूरी है.

स्किन को मोइश्चराइज किस तरह से करें इस बारे में आसान उपाय बता रहीं हैं, डर्मेटोलॉजी क्लिनिक की, डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ निवेदिता दादू.

1.समय समय पर अपने स्किन पर लोशन का इस्तेमाल करते रहें. खासकर अपने चेहरे और हाथों पर. हाथों पर आप चाहे तो, हैंड क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती है.

2. सर्दियों में धूप का और सूरज की किरणों से संपर्क बढ़ जाता है. जिसके कारण स्किन पर ड्राईनेस की भो समस्या बढ़ जाती है. इसलिए चाहे गर्मियों का दिन हो या सर्दी का, हमेशा एक अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. जो स्किन को सूरज की हानिकारक युवी रेज़ से बचाता है. कहीँ भी बाहर निकलते समय, एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम SPF 15 से अधिक वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- Winter Wedding के लिए जान लें मेकअप से जुड़ी ये जरूरी बातें

3. सर्दियों के दिनों में स्किन ड्राई नेस को कम करने के लिए हेल्दी डाइट लें. इसके लिए अपने डाइट में ऐसी चीजें शामिल करें जिसमें ओमेगा – 3, ओमेगा -6 फैटी एसिड की मात्रा हो जैसे फिश ऑयल और फ्लैक्स सीड ऑयल

4. सर्दियों के दिनों मे हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है कि हम एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन का पालन करें. जिससे न केवल स्किन ड्राईनेस से राहत मिलेगी बल्कि स्किन सॉफ्ट और चमकदार भी बनेगी. इसके लिए सर्दियों में क्रीम बेस्ड क्लिनज़र का उपयोग करें. उसके बाद अपने स्किन के हिसाब से टोनर और एस्ट्रिंजेंट्स का भी इस्तेमाल करें. बहुत सारे एस्ट्रिंजेंट्स में एल्कोहल की मात्रा होती है, जो आपकी स्किन को और ड्राई बना सकती है. इसीलिए ऐसे एस्ट्रिंजेंट्स के इस्तेमाल से बचे.

5. सर्दियों के दिनों में गलत साबुन के इस्तेमाल से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है. इसलिए सर्दियों में हमेशा अपनी स्किन को बिना खुशबू वाले, एक सॉफ्ट और कोमल मोइस्चराईजिंग क्लिनज़र या जेल से साफ करें.

ये भी पढ़ें- मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नहीं चलता

6. सर्दियों के दिनों में सबसे बड़ी गलती लोग यह करते है कि वो बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहा लेते है, जिससे उनकी स्किन और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है. इसलिए सर्दियों के मौसम में ज्यादा गर्म पानी से न नहाये. गर्म पानी स्किन की नैचुरल हाईड्रेशन की एवपोरेशन की मात्रा को बढ़ा देता है जिससे स्किन ड्राई हो जाती है.

7. सर्दियों के दौरान अपनी स्किन और बॉडी को हाईड्रैट रखना भी बहुत आवश्यक होता है. क्योंकि हाईड्रेशन का सीधा संबंध स्किन की सेल रिजेनेरेशन से है. इसीलिए सर्दियों के दौरान भी हमें अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए.

मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नहीं चलता

एक पुरानी कहावत है कि ठंड में गोरे का तो रंग ही जाए पर काले की तो शान ही चली जाए.यहाँ हम कोई रंगभेद की बात नहीं कर रहे हैं बस ये बताने का प्रयास है कि सर्दियों के मौसम के शुरू होते ही त्वचा की आभा कम होने लगती है. ठंड में त्वचा रूखी, बेजान और सूखी हुई लगने लगती हैं. सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि इस मौसम में होंठ भी सूखने लगते हैं. ऐसे में त्वचा की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि त्वचा एक बार खराब हो जाए तो उसे सही करना बहुत कठिन काम है. आज मैं आपको कुछ ऐसे आज़माये हुए नुस्खे बताने जा रही हूँ जिन्हें आज़माने से आपको त्वचा से संबंधित परेशानियों से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी.

1. साबुन को कहें ना

ठंड के मौसम में चेहरे पर कभी भी साबुन का प्रयोग न करें क्योंकि इससे त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है. इसकी स्थान पर आप हल्का फेशवॉश का प्रयोग कर सकते हैं . या फिर आप घर मे थोड़ी सी मसूर की दाल पीस कर रखें और नहाने के कुछ समय पूर्व लगभग *आधा चम्मच मसूर की दाल के पाउडर में जऱा सा दूध और दो बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें और सूखने पर इसे धो लें इसमें दो बूँद सरसों का तेल भी मिला लें. इसके अलावा चेहरा धोने के बाद क्रीम या माइश्चराइजर लगाना याद रखें.

ये भी पढ़ें- केसर फोर ब्यूटीफुल स्किन

2. गुनगुने पानी को कहें हाँ

मौसम जो कोई भी हो, परंतु नहाने के लिए सदैव गुनगुने पानी का प्रयोग करना चाहिए. इससे त्वचा की रंगत खराब नही होती है और सर्दी-जुकाम के प्रकोप से भी बचाव रहता है .पीने के लिए भी गुनगुने पानी का प्रयोग करें.

3. एंटी-रिंकल क्रीम का प्रयोग

सर्दियों में रात को सोने से पहले एंटी-रिंकल क्रीम अवश्य ही लगाएं . एलोवेरा जेल को भी सोने के पहले चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे आपकी त्वचा को झुर्रियों या झाइयों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

4. नारियल और सरसों का तेल है रामबाण

सर्दियों में नहाने से पहले पूरे शरीर पर सरसों का तेल लगाएं उसके कुछ समय बाद गुनगुने पानी से ही नहाएँ और नहाने के बाद हल्का सा नारियल का तेल लगाएं

5. विटामिन ई भी है ज़रूरी

त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और उसकी नमी बरक़रार रखने के लिए विटामिन ई क्रीम का प्रयोग करें. अगर क्रीम न हो तो विटामिन ई का कैपसूल भी चेहरे पर लगाया जा सकता है.इसके साथ ही खान पान में भी विटामिन ई को शामिल करना कारगर हो सकता है .बादाम विटामिन ई का अच्छा स्त्रोत है और सूरजमुखी के बीज भी .पपीता , जैतून, ब्रोकली और अजमोद ये सब अपने आहार में शामिल करें.

6. सुबह की धूप निखारेगी रूप

सर्दियों की धूप सबसे ज्यादा लाभकारी होती है. ऐसे में आप 15-20 मिनट सुबह की धूप में जरूर बैठें. इससे आपके शरीर मे विटामिन डी की पूर्ति होगी और त्वचा खुशहाल रहेगी. परंतु धूप में बैठने से पूर्व सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें क्योंकि सूर्य की तेज किरणें त्वचा को हानि भी पहुंचा सकती हैं.

7. होंठों का भी रखें खयाल

जैसे ही मौसम बदलता है होंठ फटने की शिकायत आम हो जाती है. ऐसे में आपको होंठों का खयाल रखना भी जरूरी हो जाता है. होंठों पर पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन का प्रयोग करें. लिप बाम लगाना भी कारगर होता है. इसके अलावा सोने से पहले होंठों पर मलाई या जैतून का तेल लगाएं यह भी होंठों के लिए लाभकारी होता है.स्नान के तुरंत बाद यदि सरसों के तेल की कुछ बूँदें नाभि में डाल ली जाएँ तो उस से भी होठ मुलायम बने रहते हैं.

ये भी पढे़ं- सर्दियों के दौरान अपने स्किन बैरियर्स की कैसे सुरक्षा करें?

8. हाथों-पैरों की भी करें देखभाल

सर्दियों के मौसम में हाथ और एड़ियां ज्यादा रूखी सूखी हो जाती हैं. अगर इनका सही से रख रखाव और साफ सफाई न की जाए तो हाथों-पैरों की सुंदरता नष्ट हो जाती है, ऐसे में इनकी सफाई डिटॉल मिले गुनगुने पानी से करें. फिर हाथों-पैरों पर मॉइस्चराइजर लगाएं , ताकि त्वचा रूखी ना हो. अगर चाहें तो मेनीक्योर और पेडीक्योर भी अच्छा विकल्प है. स्नान के तुरंत बाद यदि तलवे और एड़ियों पर सरसों का तेल लगाया जाए तो उनकी नमी बरक़रार रहती है और उनके फटने से निज़ात मिल सकती है.

9. नियमित करें तेल की मालिश

त्वचा और बालों की नियम से मालिश करना कभी ना भूलें. इससे रक्त का संचार बेहतर होता है, जिससे त्वचा नर्म और मुलायम होती है. मालिश करने के लिए आप नारियल, जैतून, ऑलिव या बादाम तेल का प्रयोग कर सकते हैं.यदि मालिश स्नान के आधा एक घंटे पहले की जाएगी तो ये और ज़्यादा फायदेमंद रहेगी.

10. खान पान पर दें ध्यान

सर्दी के मौसम में तली हुई और मीठी चीजें खाना अच्छा लगता है मगर यदि आप फिट रहना चाहते हैं तो रोस्टेड चीजों का सेवन अधिक करें. मछली, डॉट सूप और सूखे मेंवे लें. मौसमी सब्जियां, टमाटर, पालक, लहसुन, फलों में संतरा और पपीता सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी गुणकारी होता है. इसके अतिरिक्त सर्दियों में ग्रीन टी, गुनगुना नींबू पानी और शहद अच्छा विकल्प है.

ये भी पढे़ं- मेकअप में वैसलीन का कैसे करें इस्तेमाल

खतरनाक हो सकता है फेसवॉश से चेहरा धोना

आमतौर पर चेहरा साफ करने के लिए हम फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं साबुन और फेसवॉश में कई ऐसे रसायनिक तत्व होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं? इससे त्वचा रूखी-बेजान हो सकती है. साथ ही इनके बहुत अधिक इस्तेमाल से झुर्रियां भी जल्दी पड़ जाती हैं.

फेसवॉश और साबुन में मौजूद रसायनिक तत्व त्वचा से नेचुरल ऑयल सोख लेते हैं जिससे त्वचा बेजान नजर आने लगती है. ऐसे में चेहरे को साफ करने के लिए आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं. इनके इस्तेमाल से चेहरे की सफाई तो हो ही जाती है साथ ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.

चेहरे की सफाई के लिए साबुन की जगह आप इस्तेमाल कर सकते हैं ये घरेलू उत्पाद

1. दूध

त्वचा की सफाई के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा है. इससे डेड स्क‍िन तो साफ हो ही जाती है साथ ही त्वचा की नमी भी बरकरार रहती है. ये एक नेचुरल क्लींजर है.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप के नए टिप्स को अपनाकर अपने लुक को दें खास अद़ाज

2. चीनी

चीनी के इस्तेमाल से भी साफ त्वचा पा सकते हैं. चीनी को महीन पीस लें और और इससे चेहरे की सफाई करें. चीनी डेड स्क‍िन को साफ करने में मददगार है. आप चाहें तो चीनी और एलोवेरा को एकसाथ मिलाकर चेहरे की सफाई कर सकते हैं.

3. पपीता

पपीते में मौजूद कैरोटेनॉएड्स और विटामिन नेचुरल क्लींजर की तरह काम करते हैं. इससे त्वचा पर निखार आता है. पपीते के कुछ टुकड़ों को शहद के साथ मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें. इससे चेहरा तो साफ होगा ही साथ ही झांइयों की समस्या में भी फायदा होगा.

4. शहद

शहद का इस्तेमाल कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए किया जाता है. ये त्वचा की नेचुरल नमी को खोने नहीं देता. साथ ही ये त्वचा को साफ भी करता है. शहद की कुछ बूंदें हाथ में लेकर उससे मसाज करें. कुछ देर के लिए इसे यूं ही छोड़ दें. उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

5. नारियल तेल

नारियल तेल से मसाज करना बहुत फायदेमंद है. इससे त्वचा की नमी बनी रहती है और रोम छिद्रों में मौजूद गंदगी भी साफ हो जाती है.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पढ़ें ये खबर

दमकती स्किन के लिए ट्राई करें ये 5 कीवी फेस मास्क

गरमियों में हर किसी को नेचुरल दमकती स्किन चाहिए होती है, जिसके लिए हम हर तरह के फ्रूट और वेजीटेबल खाते हैं. पर आपने कभी सोचा है कि फ्रूट को खाने के साथ-साथ वह एक फेस पैक के रूप में काम भी करेगा. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे ही फ्रूट कीवी के बारे में बताएंगे, जिसे खाने से आपका खून तो बढ़ता ही है. साथ ही यह फेस पर लगाने से आपकी स्किन को भी दमकती है.

  1. दही और कीवी फेस पैक

विटामिन सी चेहरे को चमक देता है, जबकि दही में AHA  स्कीन सेल्स को रिचार्ज करने में मदद है. साथ ही, ये पैक ब्लमिश को कम करने में भी मदद करता है

आपको चाहिए…

1 कीवी (गूदा निकाल लें)

यह भी पढ़ें- सब्‍जी के छिलके से लाएं अपने चेहरे पर निखार

1 बड़ा चम्मच दही

कैसे लगाएं…

-एक कटोरी में कीवी का गूदा लें और इसमें दही अच्छी तरह मिलाएं.

-इस पैक को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं.

-इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़कर गर्म पानी से धो लें.

  1. कीवी और बादाम फेस पैक

यह पैक आपकी स्किन को टोन और हाइड्रेट करता है, और साथ ही पोर्स को अनलौग भी करता है.

आपको चाहिए…

1 कीवी

3-4 बादाम

यह भी पढ़ें- गरमी में इन 5 टिप्स से रखें बालों को हेल्दी

1 चम्मच बेसन

कैसे लगाएं…

-बादाम को रात भर पानी में भिगो दें.

-अगले दिन, उन्हें पीसकर बेसन और कीवी पल्प के साथ मिलाएं.

-इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. और गर्म पानी से धो लें.

  1. नींबू और कीवी फेस पैक

यह फेस मास्क आपके फेस के छेदों को कम करने में मदद करता है और नींबू का रस एक अच्छा ब्लीच है, जो औयली स्किन वालों के लिए सबसे अच्छा औप्शन है.

यह भी पढ़ें- जब खरीदना हो समर ब्राइडल आउटफिट्स

आपको चाहिए…

1 कीवी

1 चम्मच नींबू का रस

कैसे लगाएं…

-कीवी से गूदा निकालकर मैश कर लें.

-इसे नींबू के रस के साथ अच्छी तरह मिलाएं और बराबर लेयर के साथ अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

-इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें, और फिर इसे धो लें.

  1. कीवी और केले फेस मास्क

केला हाइड्रेटिंग और दही स्किन को पोषण देने और इसे डिटौक्सीफाई करने में मदद करता है. यह फेस पैक आपकी स्किन को सौफ्ट बनाता है.

आपको चाहिए…

1 कीवी

1 बड़ा चम्मच मैश किया हुई केला

यह भी पढ़ें- सोने से पहले करें ये 5 काम, त्वचा रहेगी हमेशा जवान

1 बड़ा चम्मच दही

कैसे लगाएं…

-कीवी गूदे को एक कटोरे में मैश करके केले के साथ मिलाएं.

-इसमें दही मिलाएं और अच्छी तरह से ब्लैंड करें.

-इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं.

-इसे 20-30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें, और फिर इसे धो लें.

  1. कीवी फ्रूट और एलोवेरा फेस मास्क

यह सुपर-हाइड्रेटिंग और फ्रैश फेस पैक है, जो सभी तरह की स्किन के लिए अच्छा होता है. यह तुरंत आपकी स्किन को शांत करता है.

यह भी पढ़ें-डार्क सर्कल खत्म करने के लिए अपनाएं 5 होममेड टिप्स

आपको चाहिए…

1 कीवी

1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

कैसे लगाएं…

-कीवी को गूदे में मैश करें।

-इसके साथ एलोवेरा जेल को ब्लेंड करें (एलो प्लांट से ताजा जेल स्कूप करें).

-इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं.

-इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इसे धो लें.

स्किन निखारें हल्दी से

मीरा ने जब अपनी दोस्त पाखी को देखा तो वह उस की चमकती स्किन को देख दंग रह गई और फिर उस से इस खूबसूरत स्किन का राज पूछने लगी. जब पाखी ने अपनी सुंदरता का राज हल्दी बताया, तो मीरा सोचने लगी कि भला हल्दी कैसे किसी को खूबसूरत बना सकती है?

चोट लगने पर दूध में घोल कर पी जाने वाली और बतौर मसाला सब्जी में डाली जाने वाली हल्दी के गुण यहीं तक सीमित नही हैं, बल्कि हल्दी सौंदर्य को निखारने का भी काम करती है. आजकल बाजार में हल्दी के गुणों से भरपूर विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो आप की स्किन की खोई चमक को वापस लाने का भरपूर वादा करते हैं, लेकिन इन का ममॉअर्थ टरमरिक रेंज से कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि इन के प्रोडक्ट्स हल्दी, केसर, खूबानी तेल, गाजर के बीजों के तेल व खीरे के प्राकृतिक तत्त्वों से भरपूर हैं. इन में पैराबींस, एसएलइएस, मिनरल तेल, डाई व कृत्रिम सुगंध का इस्तेमाल बिलकुल नहीं होता है.

क्यों है सब से अलग

हल्दी आप की स्किन संबंधी समस्याओं को हल करती है और आप को फ्लालैस लुक देती है. एक तरह से यह आप की स्किन का सुपरफूड है. सदियों से स्किन को जवां व चमकदार बनाने में हल्दी का प्रयोग किया जाता रहा है और अब तो सोने में सुहागा हो गया है, क्योंकि ममॉअर्थ टरमरिक रेंज में आप की स्किन को नरिश व चमकदार बनाने के साथसाथ स्किन की रक्षा करने के लिए भी विभिन्न प्रोडक्ट्स जो मौजूद हैं. साथ ही इस के प्रोडक्ट्स डर्मेटोलौजिकली टैस्टेड, हाइपोऐलर्जिनिक, कैमिकल फ्री, स्किन पर सौम्य होने की वजह से इन्हें इस्तेमाल करना सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

हल्दी का कमाल

जब तक आप ने चेहरे की स्किन के लिए ममॉअर्थ टरमरिक रेंज का इस्तेमाल नहीं किया तब तक आप ने कुछ भी प्रयोग नहीं किया.

विषैले पदार्थ और गंदगी हटाए: अपने चेहरे से गंदगी हटाने व उसे चमकदार बनाने के लिए ममॉअर्थ का उबटन फेश वाश का प्रयोग कीजिए, क्योंकि यह आप के पोर्स यानी रोमछिद्रों में अंदर तक जा कर विषैले पदार्थों और गंदगी को बाहर निकालता है.

रंगत निखारे: चेहरे के रंग को हलका करने के लिए उबटन फेस मास्क काफी बेहतर है. इतना ही नही यह मुंहासों की भी रोकथाम करता है और दागधब्बों व फाइन लाइंस को भी कम करता है.

सूर्य की तेज किरणों से बचाव: भारतीय स्किन और मौसम के लिए अल्ट्रावायलेट सनस्क्रीन को विशेष रूप से तैयार किया गया है. तेज धूप में निकलने पर यह क्रीम सूर्य से निकलने वाली तेज किरणों व प्रदूषण से आप का बचाव करती है. यह आप की स्किन को सुरक्षा ही प्रदान नहीं करता है, बल्कि उसे स्वस्थ भी बनाता है.

इन हल्दी के ब्यूटी सीक्रेट के बारे में भी जानें

हल्दी को आयुर्वेदिक औषधि भी कहा जाता है, जो सदियों से स्किन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में प्रयोग की जा रही है. यह प्रकृति का शानदार उपहार है जो करक्यूमिन नामक फिनोलिक यौगिक से भरपूर है.

ऐंटीइनफ्लैमेटरी व ऐंटीऔक्सिडैंट से भरपूर: हल्दी स्किन के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह स्किन को संक्रमित, ब्रेकआउट, लालपन, दर्द, सूजन या पिगमैंटैशन जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है. इस में मौजूद ऐंटीऔक्सिडैंट स्किन की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं.

स्वास्थ्यप्रद और एंटीएजिंग: हल्दी कोलाजन और फाइब्रोब्लास्ट के स्तर को बढ़ाने में मदद करती है, जो स्किन को जवां रखने में मदद करते हैं. हल्दी स्किन में इलास्टिन और हाइल्यूरोनिक ऐसिड के स्तर में भी सुधार करती है, जिस से स्किन अधिक कोमल लगती है.

सूर्य की किरणों से बचाव: हल्दी में मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स सूर्य की किरणों से स्किन को होने वाले नुकसान से बचाव करता है. इस में करक्यूमिन, ऐंटीऔक्सिडैंट, ऐंटीसैप्टिक व ऐंटीइनफ्लैमेटरी गुण होते हैं और इन तमाम गुणों के कारण ही करक्यूमिन सनबर्न के कारण प्रभावित हुई स्किन को ठीक कर सकता है, साथ ही यह पिग्मैंटेशन और स्किन पर झुर्रियां होने से भी बचाता है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल में ऐसा हो मेकअप जो निखारे आपका लुक

रंग हलका करे व चमक बढाए: क्या आप जानती हैं कि हल्दी को चेहरे पर लगाने से ब्लीचिंग जैसा असर दिखता है और साथ ही यह मैलानिन के उत्पादन को भी कम करती है? हल्दी के प्रयोग से आप की स्किन का रंग साफ हो जाता है और उस में चमक आ जाती है. यह बेजान स्किन में भी जान डाल देती है. यह हाइपरपिगमैंटेशन, धब्बे और खिंचाव के निशानों को हलका करती है. डीटैन ट्रीटमैंट के साथ भी इसे प्रयोग किया जा सकता है.

ऐंटीबैक्टीरियल व ऐंटीफंगल: हल्दी में बैक्टीरिया के विकास को रोकने के गुण भी होते हैं. यह मुंहासों की रोकथाम में भी मदद करती है. ऐक्जिमा, रूसी और सोरायसिस में भी राहत देती है.

हल्दी लौटाएं रूठे चेहरे की रौनक

सुंदरता को बढ़ाने की बात हो या ब्यूटी ट्रीटमैंट की, बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहने के बजाय हल्दी लगाएं और चेहरे पर रौनक लाएं.

जलने पर लगाएं हल्दी

एंटीइंफ्लेमेंटरी और एंटीसैप्टिक गुणों के कारण हल्दी क्षतिग्रस्त त्वचा के इलाज में भी मदद करती है. त्वचा के जलने पर आप हल्दी लगा सकते हैं. उपचार प्रक्रिया के दौरान हल्दी को औयल के साथ मिक्स कर के प्रभावित क्षेत्र में लगा सकते हैं.

आज के मौडर्न समय में कालेज स्टूडैंट से ले कर औफिसगोइंग तक हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. खूबसूरती की इस होड़ में युवा परंपरागत व प्राकृतिक चीजों को छोड़ महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोड्क्ट्स और ट्रीटमैंट का सहारा ले रहे हैं. हालांकि कई रेडिमेड उत्पाद त्वचा को निखारने का दावा करते हैं, लेकिन कैमिकल्स होने की वजह से उनके साइड इफैक्ट्स होते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान होता है और उनसे त्वचा की प्राकृतिक चमक व रौनक भी चली जाती है. ऐसे में जरूरी है कि युवाओं को घरेलू तरीकों और उत्पादों के बारे में जानकारी दी जाए, जिनकी मदद से आप सुंदर और खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं.

दमकते चेहरे और खूबसूरत त्वचा के लिए इस्तेमाल करें हल्दी

घरों में हल्दी का इस्तेमाल खासतौर पर खाना बनाने में दाल-सब्जियों में कलर और स्वाद के लिए किया जाता है लेकिन हल्दी में कई ऐसे गुण मौजूद हैं जिनके कारण इसे सुपरफूड की कैटेगरी में रखा गया है.

 डर्मेटोलौजिस्ट और लेजर सर्जन डा. अप्रतिम गोयल से जानते हैं हल्दी के अनेक फायदे-

हल्दी को मसालों की रानी के रूप में जाना जाता है. इसमें कई तरह के औषधीय गुण मौजूद हैं. सुगंध, तेज स्वाद और सुनहरा रंग हल्दी को सभी मसालों से अलग पहचान देता है. हल्दी का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के अलावा त्वचा पर भी खास प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें- स्किन के लिए ऐसे चुनें सही एंटी एजिंग क्रीम

हल्दी मुंहासों के उपचार में उपयोगी

एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होने के कारण हल्दी मुंहासों के उपचार में बेहद प्रभावी होती है. इतना ही नहीं, एंटीऔक्सिडैंट और एंटीइंफ्लेमेटरी की मौजूदगी मुंहासों को रोकने का काम करती है. हल्दी में प्राकृतिक औयल कंट्रोलिंग गुण भी होते हैं जो मुंहासे के ब्रेकआउट को कम करने में मदद करते हैं.

हल्दी और शहद बराबर मात्रा में मिला कर मुंहासों से प्रभावित स्थान पर लगाएं. इसे रातभर लगा कर छोड़ दें. अगली सुबह ठंडे पानी से धोएं. इसे रोजाना एक बार लगाने से इस समस्या से नजात मिलेगी.

आधा चम्मच हलदी, 2 चम्मच चंदन पाउडर और थोड़ा दूध ले कर पेस्ट बनाएं, इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें. सप्ताह में 2 से 3 बार ऐसा करने से मुंहासों की समस्या को कम किया जा सकता है.

झुर्रियां रोकने में कारगर

हल्दी में एंटीऔक्सिडैंट की भरपूर मौजदगी से त्वचा पर उम्र से पहले दिखने वाली झुर्रियों और झाइयों को रोका जा सकता है, साथ ही डार्क सर्कल्स से भी बचा जा सकता है.यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं, तो आधा चम्मच और्गेनिक हल्दी पाउडर को एक चम्मच दही में मिलाएं और इसे झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं. 20 मिनट लगा कर छोड़ दें, फिर इसे पानी से धोएं. सप्ताह में 2 या 3 बार इसका इस्तेमाल करें.

पिग्मेंटेशन का इलाज

हल्दी में मौजूद ब्लीचिंग गुण पिग्मेंटेशन के इलाज में मदद कर सकते हैं. हल्दी के इस्तेमाल से त्वचा को संक्रमण से मुक्त रखा जा सकता है. इसके अलावा हल्दी फटी हुई एडि़यां, बालों में रूसी की समस्या और चेहरे पर अतिरिक्त बालों के इलाज में भी बेहद कारगर है. इसलिए त्वचा की देखभाल के लिए हल्दी को अपनी ब्यूटी रिजीम का हिस्सा बनाएं.

ये भी पढ़ें- स्किन एजिंग ऐसे करें कंट्रोल

30 सैकंड में पाएं मुलायम और चिकनी स्किन

इस क्वारंटाइन के दौरान हमारा हमारा उत्साह थोड़ा कम हो गया है लेकिन हमने आपके लिए कुछ तरीके खोजे है जिनको आप अपने घर पर ही इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को मुलायम और चिकनी बना सकते हैं. आजकल के महोल को देखते हुए हमारा धर्य भी कम हो गया है. लेकिन हम आपके लिए नए तरीके लेकर आए हैं. इनसे आपके समय की भी बचत होगी और अभी हम जो फेसिअल,पेडीक्योर, वैक्सिंग ये सब  करवाने के लिए अपॉइंटमेंट नही ले सकते. तो घर पर ही स्क्रब करने के तरीके हैं जो आपके लिए बहुत लाभदायक है इनका इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 बार ही करे ज्यादा इस्तेमाल नुकसान भी कर सकता है.

1. बेकिंग सोडा मिलाए

इसका इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत आसान है बेकिंग सोडा अपने क्लीनर में मिला ले और अपने चेहरे पर लगा ल. यह आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है. अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो इसका इस्तेमाल करे यह अतिरिक्त तेल को सोख लेता है.लेकिन इसका इस्तेमाल रोजाना ना करे एक सप्ताह में 2 बार ही करे.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ट्राय करें ये 8 ब्यूटी टिप्स

2. कॉफी और तेल

इस्तेमाल करने के बाद कॉफी के जो ग्राउंड होते हैं वो काफी हल्के होते हैं जो एक्सफोलिएशन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.इस्तेमाल करने के बाद इनकी लगभग ऊर्जा निकल चुकी होती है जो ऊर्जा इनमें बचती है वो आपकी त्वचा को ऊर्जा देने के लिए काफी होती है.

3. शहद और ब्राउन शुगर

दो प्राकृतिक मीठी चीजो के मिलने से बिल्कुल सही रेसिपी बन जाती है अगर हम चाहे तो इसमें कुछ बूंद नींबू के रस की भी डाल सकते हैं.इसमे कोमल एक्सफोलिएशन होते हैं जो आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम कर देते हैं. यह आपकी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है.बाहर की महंगी चीजो की जगह हमे इन सब चीजो का इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पीनट फेसपैक से मिनटों में पाएं चेहरे पर निखार

4. ओट स्क्रब

यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होते हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए दो तरीके हैं आप इनको मिक्सर में पीस सकते हैं और इनमे पानी मिलाकर इनका पेस्ट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. और दूसरा तरीका इसमे तीन से चार चम्मच दूध मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. और इस पेस्ट को हम अपनी पूरी बॉडी पर लगा सकते हैं.

5 टिप्स: गरमी में एलोवेरा से रखें स्किन का ख्याल

आजकल गर्ल्स अपने हेयर और स्किन प्रौब्लम को लेकर परेशान रहती है. धूल, बढ़ते प्रदूषण और जहरीले धुएं, सूर्य की अल्ट्रावौयलेट किरणों की वजह से हमारी स्किन ड्राई हो जाती है, साथ ही चेहरे की चमक भी खत्म हो जाती है. वहीं ज्यादातर लोगों को बालों में डैंड्रफ की प्रौब्लम भी हो जाती है. ऐसे में एलोवेरा इन सभी प्रौब्लम्स के लिए बेस्ट औप्शन है. आइये, जानते हैं एलोवेरा का इस्तेमाल करके हम कैसे अपनी स्किन को सुंदर बना सकते हैं.

  1. ड्राई स्किन

औयली स्किन से ज्यादा नाजुक ड्राई स्किन होती है. अगर आप समय पर स्किन की देखभाल नहीं करेंगी तो चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां बारीक लाइन्स और रैशेज होने लगते हैं. ऐसे में आप एलोवेरा का इस्तेमाल करके अपनी ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकती है.

ये भी पढ़े- घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

ऐसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा का जैल निकाल कर एक कटोरी में रख लें. अब उसमे एक चम्मच शहद मिला दें. अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोलें और फिर इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें. 10 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धोलें.

  1. ग्लोइंग स्किन के लिए

सुंदर-ग्लोइंग स्किन हर लड़की की चाहत होती है, लेकिन बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारी स्किन ग्लो करने के बजाय डल और बेजान बना देती है. ऐसे में अगर आप चाहें तो घर से बाहर निकलने वक्त अपने चेहरे पर कपड़ा बांध कर निकलें. अपने चेहरे का ग्लो बरकरार रखने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़े– चेहरे पर बर्फ लगाने के हैं ये 4 फायदे

ऐसे करें इस्तेमाल

एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा लें अब एलोवेरा को बीच से 2 भाग में बांट दें. अब एलोवेरा को जैल वाले पार्ट से आटे में रखें. जब आटा एलोवेरा में पूरा चिपक जाए फिर इसको चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें.

  1. डैंड्रफ

बालों का सही देखभाल न करने पर उन में कई प्रकार की प्रौब्लम हो सकती हैं. डैंड्रफ या रूसी उनमें से एक है. बालों में डैंड्रफ होने से बाल कमजोर व बेजान हो जाते हैं. इस कारण बाल टूटने लगते हैं. सिर में इचिंग जैसी प्रौब्लम भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में आप एलोवेरा हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती है. यह बालों को पोषण देकर उसे साफ और चमकदार बनाएगा.

ऐसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा मास्क के लिए एक कटोरी में एलोवेरा जैल लें उसमें कंडीशनर, औलिव औयल और नारियल के तेल को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को जड़ों में लगा लें. करीब 45 मिनट बाद बालों को धो लें.

यह भी देखें- 4 टिप्स: गरमी में हेल्दी स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

  1. पिंपल्स (मुहांसे)

pimple

पिंपल्स चेहरे की सबसे बड़ी दिक्कत होती है. पिंपल्स होने की कई वजह हो सकती हैं जैसे फास्ट फूड, औयली फूड. पिंपल्स होने का कारण प्रदूषण भी हो सकता है. प्रदूषण से चेहरे पर धूल मिट्टी जम जाती है, जिसकी वजह से कील-मुहांसे हो जाते हैं. आप घर पर एलोवेरा का इस्तेमाल कर के पिंपल्स जैसी समस्या से छुटकारा पा सकती हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा जैल निकाल लें अब उसमें टूथपेस्ट मिला दें. अब इस पेस्ट को पिंपल्स पर लगा लें और 10 मिनट बाद क्लीन कर लें. याद रहे, टूथपेस्ट बिना जैल वाला होना चाहिए.

  1. स्किन बर्न

गर्मियों में अक्सर स्किन बर्न जैसी समस्या हो जाती है. स्किन बर्न में वह जगह फूल कर लाल हो जाती है और दिखने में भी अजीब लगता है. ऐसे में सही समय पर इसका उपचार करना बहुत जरूरी हो जाता हैं. एलोवेरा आइस क्यूब से इस प्रौब्लम से राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स: खूबसूरती का खजाना है बेसन, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

ऐसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा जैल को आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दें. जब जैल आइस क्यूब बन जाए तो बर्न स्किन पर इस आइस क्यूब को लगाएं. इससे सूजन तो कम होगा ही साथ ही स्किन पर लाल धब्बे में भी सुधार होगा.

edited by-rosy

4 टिप्स: इस गरमी बेझिझक पहनें स्लीवसेस ड्रेस

गरमियों में स्लीवलेस का फैशन औन हो गया है. कई महिलाएं बिना किसी हिचक और परेशानी के स्लीवलेस टी-शर्ट, गाउन और ब्लाउज पहनती हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जिन्हें स्लीवलेस पहनने का मन तो होता है लेकिन अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से वह नही पहन पाती.

अंजरआर्म्स के कालेपन के कई कारण होते हैं, कई बार बहुत ज्यादा शेव करने से, कौस्मेटिक प्रौडक्ट का इस्तेमाल करने से, डेड-सेल्स के कारण भी अंडरआर्म्स काले हो जाते हैं. इसके अलावा अगर आप बहुत तंग कपड़े पहनने से या किसी हार्मोनल इंफेक्शन की भी वजह से ऐसा होने की आशंका होती है. इसीलिए आज हम आपकी इस प्रौब्लम के लिए कुछ होममेड टिप्स बताएंगे जिससे आप गरमी में बाहर स्लीवलेस ड्रैसेज पहन पाएंगी..

  1. वैक्सिंग का करें इस्तेमाल

razor

शेव करने से बेहतर है कि आप अंडरआर्म्स के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्स‍िंग का इस्तेमाल करें. इससे बाल काफी अंदर से निकल जाते हैं और साथ में डेड-सेल्स भी हट जाते हैं, जिससे स्किन साफ हो जाती है.

यह भी देखें- 4 टिप्स: गरमी में हेल्दी स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

  1. होममेड पैक बनाकर लगाएं

आप चाहें तो अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए बेसन, दही, नींबू और हल्दी का पैक बना लें. इसे रोजान 15 से 20 मिनट तक अंडरआर्म्स में लगाने से काफी फायदा होगा.

  1. अंडरआर्म्स के लिए आलू है इफेक्टिव

आलू एक नेचुरल ब्लीच है. आप चाहें तो रोजाना नहाने से पहले आलू के कुछ टुकड़े काटकर अंडरआर्म्स में रगड़ें. ऐसा करने से कालापन कम होगा.

ये भी पढ़े– चेहरे पर बर्फ लगाने के हैं ये 4 फायदे

  1. अंडरआर्म्स की सफाई के साथ फिटकरी करेगी पसीने की बदबू कम

कई बार डियोडोरेंट के अधिक इस्तेमाल से भी अंडरआर्म्स में कालापन आ जाता है. हो सके तो इसका संयमित इस्तेमाल करें और अंडरआर्म्स की बदबू को दूर करने के लिए दूसरे घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें. फिटकरी से अंडरआर्म्स की सफाई करने से बदबू कम हो जाती है.

ये भी पढ़े- घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

edited by-rosy

Beauty Tips: हर स्किन प्रौब्लम को दूर करने के लिए ट्राय करें उड़द दाल के ये 4 फेस पैक

अगर कोई एक चीज है जिसकी हर कोई इच्छा करता है, तो वह है साफ, मुंहासे रहित और चमकती स्किन. हम सभी ग्लोइंग और निखरी स्किन चाहते हैं. लेकिन हम चाह के भी अपनी  स्किन का उतना खयाल नहीं रख पाते. इसके लिए सबकी अपनी-अपनी वजहें हो सकती हैं…

हममे से अधिकतर लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने में विश्वास करते है.ब्यूटी ट्रीटमेंट के नाम पर हम खूब पैसा भी लगा देते हैं, लेकिन कुछ समय बात स्किन का वही हाल होता है. लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऐसे kitchen ingredient के बारे में जो हर घर में मिलता है और आपकी स्किन को दे सकता है नया ग्लो…

हम बात कर रहें उड़द की दाल की. जी हां,. उड़द की दाल आपकी स्किन के लिए कई कमाल कर सकती है. यह आपकी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का हल निकाल सकती है और स्किन को चमकदार, मुलायम और कोमल बनाती  है.

आइये जानते है की  ये हमारी स्किन से जुड़ी किन समस्याओं से निजात दिलाती है,और इसका उपयोग कैसे किया जाता है?

(a) मुहांसों को दूर करने के लिए-

उड़द दाल एक प्राकृतिक एंटिसेप्टिक है. जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा पाने में मदद करते हैं.यह स्किन से एक्स्ट्रा oil भी दूर करता है और पोर्स को साफ करता है.

आइये जानते है मुहांसों को दूर करने के लिए उरद की दाल का फेस पैक कैसे बनाये-

ये भी पढ़ें- 7 ब्यूटी हैक्स : सुबह समय बचाने में करें मदद

हमें चाहिए –

आधा कप उड़द की दाल

गुलाब जल-2 चम्मच

ग्लिसरीन-2  चम्मच

बादाम का तेल-2 चम्मच

बनाने का तरीका-

1-आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.

2-अब इस पेस्ट में 2-2 चम्मच गुलाबजल और ग्लिसरीन मिला कर तैयार करें. अब इसमें दो चम्मच बादाम का तेल मिलाएं.

3-इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर  ठंडे पानी से धो लें.

4-बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में ये 3 से 4 बार लगायें.

(b) tanning और सनबर्न को ठीक करे-

उड़द की दाल में जीवाणुरोधी गुण होते हैं और यह टैन से छुटकारा पाने और एक ही समय में स्किन को फिर से बनाने में मदद करता है.उड़द की दाल में कूलिंग इफेक्ट भी होते हैं जो सनबर्न को ठीक करने में मददगार हैं.

आइये जानते है tanning और सनबर्न को ठीक करने के लिए उरद की दाल का फेस पैक कैसे बनाये-

हमें चाहिए

उड़द दाल -1/4 कप

दही-2 चम्मच

बनाने का तरीका-

1 -एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.

2-अब इसमें तीन चम्मच दही मिलाकर पेस्ट को तैयार करें.

3-इस पेस्ट को अपने चेहरे और उन हिस्सों पर लगाएं जहां सनबर्न या टैनिंग हो .

4-करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से धो लें.

5-बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 3 से 4 बार इस पैक का इस्तेमाल करें .

(c) चेहरे के अनचाहे बालों को हटाये-

उड़द की दाल के फेस पैक से चेहरे के अनचाहे बालों को भी हटाया जा सकता है .

आइये जानते है चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने  के लिए उरद की दाल का फेस पैक कैसे बनाये-

ये  भी पढ़ें- चुकंदर के ये टिप्स देंगे स्किन प्रौब्लम से छुटकारा

हमें चाहिए-

उड़द दाल -1/4 कप

संतरे का रस -2 चम्मच

चन्दन पाउडर-2 चम्मच

गुलाब जल या दूध -2 चम्मच

बनाने का तरीका

1–एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.

2-अब इसमें 2 चम्मच संतरे का रस और 2 चम्मच चन्दन पाउडर मिलकर पेस्ट तैयार कर लें.इस पेस्ट में आप गुलाब जल या दूध भी मिक्स कर सकते है.

3-अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.10 मिनट बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें.

(d) दाग धब्बे दूर करने के लिए-

उड़द की दल चेहरे पर उभर आए दाग धब्बों को दूर करने में भी मददगार है.

आइये जानते है दाग धब्बे दूर करने के लिए उरद की दाल का फेस पैक कैसे बनाये-

हमें चाहिए-

1/4 कप- उड़द की दाल

1/2 चम्मच -चावल पाउडर

1 चम्मच- नींबू का रस

बनाने का तरीका-

1-एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.

2-अब इसमें 1/2 चम्मच चावल पाउडर डालें और मिलाकर पेस्ट को तैयार करें.

3-अब इसमें 1 चम्मच  नींबू का रस डालें.

4-इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें