Neil-Aishwarya के वेडिंग रिसेप्शन में ‘सई’ ने बिखेरे जलवे, ‘पाखी’ को दी कड़ी टक्कर

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की शादी हो गई हैं, जिसके बाद मुंबई में दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन फैंस को देखने को मिला वहीं इस रिसेप्शन में बौलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha ji) ने भी शिरकत की, जिन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया. इसी बीच सीरियल की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) भी नजर आईं, जिनकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सई यानी आयशा सिंह के लुक्स की झलक…

इस अंदाज में नजर आईं सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

पाखी (Pakhi) और विराट (Virat) यानी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में गुम है किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह भी नजर आईं. इस सेलिब्रेशन में वह लहंगा पहने नजर आईं. ग्रे कलर के प्रिंटेड लहंगे में आयशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लहंगे से मैचिंग की सिंपल ज्वैलरी सई यानी आयशा के लुक पर चार चांद लगा रहा था. वहीं इस दौरान आयशा फोटोज क्लिक करवाती भी नजर आईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

ये भी पढ़ें- Neil-Aishwarya Wedding: हमेशा के लिए एक हुए GHKKPM के विराट-पाखी, Photos Viral

पाखी का अंदाज भी था खास

दूसरी तरफ सई के लुक को टक्कर देते हुए पाखी भी खास वेस्टर्न अंदाज में नजर आईं. औफ शोल्डर सफेद और आसमानी रंग के कौम्बिनेशन वाले गाउन में ऐश्वर्या शर्मा बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. वहीं विराट यानी नील भट्ट संग दोनों की जोड़ी बेहद परफेक्ट साबित हो रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

सीरियल की कास्ट भी नही रही पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

बात करें सीरियल के दूसरे सितारों की तो देवयानी के रोल में नजर आने वाली मिताली नाग (Mitali Naag) भी ऐश्वर्या और नील के वेडिंग रिसेप्शन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मल्टी कलर शिमरी साड़ी में मिताली नाग बेहद स्टाइलिश और हौट लग रही थीं. वहीं सोशलमीडिया पर फैंस उनके इस लुक की काफी तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

ये भी पढ़ें- कपड़ों को Attractive लुक देती हैं फ्रिल्स

शादी के बाद Kundli Bhagya एक्ट्रेस श्रद्धा का बदला अंदाज, रिसेप्शन से लेकर ससुराल में कुछ ऐसा है अंदाज

टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों शादी का सिलसिला जारी हैं. जहां एक तरफ संस्कारी बहू प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर के साथ शादी के बंधन में बंधी तो वहीं टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने धूमधाम से अपनी कुणाल वर्मा संग दूसरी बार शादी रचाई. वहीं एक्ट्रेसेस के लुक सोशलमीडिया पर छा गए. इसी बीच श्रद्धा आर्या के वेडिंग लुक के अलावा रिसेप्शन और नई बहू के लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं शादी के बाद कैसी लग रही हैं कुंडली भाग्य की प्रीता…

रिसेप्शन में था सिंपल लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

हाल ही में शादी के बाद एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने वेडिंग रिसेप्शन लुक्स फैंस के साथ शेयर किए हैं, जिसमें वह पति के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो वह ग्रे कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस साड़ी के साथ श्रद्धा ने लाल चूड़ा और फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था, जो उनके नई नवेली दुल्हन लुक में चार चांद लगा रहा था.

ये भी पढ़ें- Shraddha Arya Wedding: शादी के बंधन में बंधी Kundali Bhagya की लीड एक्ट्रेस, कुछ खास था अंदाज

ससुराल में कुछ यूं था अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya💗 (@sarya12_jii)

रिसेप्शन के अलावा एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपने ससुराल में भी सिंपल लुक में नजर आईं. श्रद्धा आर्या ने रेड गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें उन्होंने गोल्ड की ज्वैलरी और चूड़ा पहनकर फोटोज क्लिक करवाईं. इस लुक में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं फैंस को उनका ये सिंपल अंदाज बेहद खूबसूरत लग रहा था.

शादी में जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

वेडिंग लुक की बातकरें तो महरून कलर जोड़े में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को चार चांद लगा रही थी. रील लाइफ लुक से ज्यादा फैंस श्रद्धा के इस लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मराठी लुक में दुल्हन बनीं Pavitra Rishta की Ankita Lokhande, देखें फोटोज

Shraddha Arya Wedding: शादी के बंधन में बंधी Kundali Bhagya की लीड एक्ट्रेस, कुछ खास था अंदाज

Zee TV के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की प्रीता (Preeta) यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने 16 नवंबर को शादी कर ली है, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. बीते दिन मेहंदी की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपनी मेहंदी (Shraddha Arya mehendi ceremony) के साथ डायमंड रिंग फ्लौंट करती नजर आईं. वहीं फैंस को शादी की फोटोज का भी इंतजार रहा. लेकिन अब उनके शादी के लुक की भी फोटोज आ गई है, जिसपर सेलेब्स और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा आर्या की फोटोज की झलक…

दुल्हन बनीं श्रद्धा

आखिरकार श्रद्धा आर्या के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. कुंडली भाग्य की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने दिल्ली के रहने वाले एक नेवी अफसर राहुल शर्मा से शादी की है. वहीं इस शादी में लुक की बात करें तो श्रद्धा (Shraddha Arya Wedding Look)

ये भी पढ़ें- मराठी लुक में दुल्हन बनीं Pavitra Rishta की Ankita Lokhande, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DHEESHRA ♥️ (@dheeraj_shraddha12)

मेहंदी में कुछ ऐसा था लुक

‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)के मेहंदी लुक की बात करें तो वह ग्रीन और यैलो के कौम्बिनेशन वाले खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं इस लहंगे के साथ महंगी ज्वैलरी और हाथों पर लगाई खूबसूरत मेहंदी बेहद खूबसूरत लग रहा था.

 तिलक की वीडियो हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divs (@aryadivya)

हाल ही एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की प्री-वेडिंग के सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तिलक किया जा रहा है एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का. वहीं इस वीडियो में श्रद्धा के होने वाले पति की भी झलक नजर आई थी. वहीं तिलक में लुक की बात करें तो श्रद्धा पिंक कलर के लुक को कैरी करते नजर आईं.

हल्दी में कुछ यूं था अंदाज

श्रद्धा आर्या के हल्दी लुक की बात करें तो वह यैलो के कौम्बिनेशन में नजर आईं. मिरर वर्क वाले शरारा कौम्बिनेशन लुक में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक के साथ फ्लावर ज्वैलरी चार चांद लगा रही थीं. इस लुक में वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आईं.

ये भी पढ़ें- नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

मराठी लुक में दुल्हन बनीं Pavitra Rishta की Ankita Lokhande, देखें फोटोज

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta)से पौपुलर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सीरियल के दूसरे सीजन में शाहिर शेख के साथ नजर आ रही हैं. इसी बीच अंकिता अपनी शादी की खबरों को लेकर सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं, जिसके चलते वह फैंस के लिए अपडेट शेयर करती नजर आ रही हैं. वहीं अंकिता ने बौयफ्रेंड विक्की जैन से शादी से पहले मराठी लुक में वीडियो शेयर की है. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता लोखंडे का मराठी अवतार की झलक…

 डांस करते हुए शेयर की वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही ब्वौयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं हाल ही में अंकिता लोखंडे ने मराठी लुक में अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह दोस्त के साथ माधुरी दीक्षित के फेमस सॉन्ग ‘हमको आज कल है इंतजार’ पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

मराठी दुल्हन बनीं अंकिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)


वीडियो में अंकिता के लुक की बात करें तो वह ब्लू कलर की नवारी पहने हुए नजर आ रही हैं. मराठी दुल्हन की तरह ज्वैलरी पहने अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अंकिता के इस लुक को देखकर फैंस बेताब हैं कि उनका ब्राइडल लुक कैसा होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

इंडियन लुक में जीतती हैं दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

अंकिता लोखंडे अक्सर इंडियन लुक में नजर आती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस को अंकिता लोखंडे का ये अंदाज काफी पसंद आता है. इसी के चलते सोशलमीडिया पर उनकी फोटोज वायरल होती रहती हैं. सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने वाली अंकिता लोखंडे का फैशन फैंस का दिल जीतता है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हाल ही में लीप देखने को मिला है, जिसमें सीरत और कार्तिक के बच्चे बड़े हो गए हैं. वहीं इसमें लीड एक्ट्रेस के रोल में प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत (Karishma Sawant) नजर आ रही हैं, जो अक्षरा और आरोही का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. लेकिन आज हम आपको आरोही यानी करिश्मा सावंत के लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसमें वह अक्षरा को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.

मौडलिंग करती हैं आरोही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आरोही का किरदार निभाने वाली करिश्मा सावंत 24 साल की हैं, जो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया अकाउंट देखकर लगाया जा सकता है. हौट अवतार हो या इंडियन, हर लुक में करिश्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

फैंस लुटाते हैं प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

मौडलिंग के अलावा करिश्मा सावंत बचपन से ही डांस करने की शौकीन हैं, जिसके चलते वह फैंस के बीच फेमस हैं.  वहीं हर अवतार पर फैंस अपना प्यार लुटाते नजर आते हैं, जिसके कारण वह पौपुलर भी हैं.

सीरियल में दिखता है खूबसूरत अवतार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

सीरियल की बात करें तो आरोही के रोल में करिश्मा का लुक बेहद खास देखने को मिलता है. ड्रेसेस में वह बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं इस लुक में वह अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ को टक्कर देती नजर आती हैं.

फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस में बिखेरती हैं जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

ड्रैसेस के कलेक्शन की बात करें तो प्रिंटेड ड्रैसेस में करिश्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनका ये अवतार फैंस को काफी पसंद आता है. साथ ही वह इस अवतार को ट्राय करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

फैशन में जाह्वनी-सारा को भी मात देती है Mahima Makwana, सलमान की ‘Antim’ से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

बौलीवुड में टीवी हसीनाओं का जलवा इन दिनों जोरों पर है. मौनी रौय हो या सुरभि चंदना, हर कोई बौलीवुड की फिल्मों में काम करने लगी हैं. वहीं अब इन हसीनाओं में कलर्स के सीरियल शुभारंभ की लीड एक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) का नाम भी शामिल हो गया है. एक्ट्रेस महिमा मकवाना जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिम’ (Antim) में नजर आने वाली हैं. फिल्म अंतिम में महिमा एक्टर आयुष शर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी, जिसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. लेकिन आज हम आपको महिमा की किसी फिल्म या सीरियल की कहानी की जानकारी नहीं देंगे बल्कि उनके फैशन की झलक दिखाएंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इंडियन लुक्स से बिखेरतीं जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

टीवी के फेमस डेली सोप का हिस्सा रही हैं एक्ट्रेस महिमा मकवाना इंडियन अवतार में नजर आती हैं. लहंगा हो या साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लगती हैं. फेस्टिव सीजन में महिमा का इंडियन अवतार बेहद फेमस है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

ये भी पढ़ें- Diwali Special: इस दिवाली कैजुअल आउटफिट के साथ पाएं फेस्टिव लुक

बहू अवतार से बेब में दिखा लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

महिमा मकवाना (Mahima Makwana) ने 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह सीरियल्स में बेटी और बहू के रोल और अवतार में नजर आईं, जिसमें महिमा का लुक बेहद खूबसूरत लगता है. लेकिन इंडियन के अलावा वह हौट अवतार में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. महिमा के सोशलमीडिया पर नजर डालें तो वह हौट अवतार में फैंस की तारीफें बटोरतीं नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

Hot Look में लगती हैं खूबसूरत 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

महिमा मकवाना का हौट लुक बेहद खूबसूरत लगता है. ब्लैक ड्रैस हो या कोई वेस्टर्न अवतार बेहद स्टाइलिश है. इसके लुक सोशलमीडिया में छाया रहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Makwana (@mahima_makwana)

ये भी पढ़ें- Diwali Special: साड़ी पहनने का अंदाज नया

सिंपल साड़ी को भी Hot लुक देती हैं Bigg Boss OTT की Urfi Javed, देखें फोटोज

 डायरेक्टर करण जौहर के रियलिटी शो बिग बौस ओटीटी(Biggg Boss OTT) का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपने अजीबोगरीब फैशन को लेकर सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. कभी एयरपोर्ट पर ब्रा के साथ डेनिम कैरी करते हुए तो कभी बैकलेस ड्रैस पहनकर उर्फ जावेद इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन आज हम आपको उर्फी जावेद के वेस्टर्न नहीं बल्कि हौट इंडियन लुक की झलक दिखाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urfi (@urf7i)

सिंपल साड़ी को हौट लुक देने वाली उर्फी जावेद का हर लुक लाजवाब है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि कई बार वह अपने फैशन के कारण ट्रोलिंग की शिकार भी हुई हैं. लेकिन उनके फैशन पर इसका कोई असर नही हुआ है. तो आइए आपको दिखाते हैं उर्फी जावेद के हौट साड़ी कलेक्शन (Urfi Javed Saree Look)की झलक…

सिपल साड़ी को दिया नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urfi (@urf7i)

ब्लू कलर की सिंपल साड़ी के साथ रफ्फल ब्लाउज पहने उर्फी का लुक बेहद खूबसूरत लगता है. वहीं इस लुक को हौट अवतार बनाने के लिए उर्फी ने एक साथ औफ स्लीव कौम्बिनेशन रखा है, जिससे उनका अवतार बेहद खूबसूरत लग रहा है.

ये भी पढ़ें- मैटरनिटी फोटोशूट में बेबी बंप फ्लौंट करती दिखीं सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa, देखें फोटोज

500 रुपए की साड़ी से बनाया नया अवतार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urfi (@urf7i)

इन दिनों साड़ियों के कई सारे कलेक्शन मार्केट में मौजूद हैं. वहीं उर्फी जावेद अपने फैंस को सस्ते कपड़ों के साथ लुक को कैसे फैशनेबल बनाएं इसकी टिप्स देती रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने 500 रुपए की साड़ी के साथ औफ स्लीवस वाला ब्लाउज कैरी किया, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.

प्रिंटेड साड़ी को दिया हौट लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urfi (@urf7i)

प्रिंटेड साड़ी के कई सारे पैटर्न हैं, जिसे लड़कियां ट्राय करना चाहते हैं. वहीं उर्फी जावेद ने भी प्रिंटेड साड़ी कैरी की, जिसके साथ उन्होंने ब्रा पैटर्न ब्लाउज कैरी किया है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है.

ये भी पढ़ें- यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ के ये लुक्स

वेडिंग कलेक्शन के लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urfi (@urf7i)

अगर आप वेडिंग कलेक्शन के लिए टिप्स चाहते हैं तो उर्फी जावेद का ये लुक बेहद खूबसूरत है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urfi (@urf7i)

फोटो क्रेडिट- उर्फी जावेद इंस्टाग्राम

अनुपमा मिलेगी पुराने दोस्त अनुज कपाड़िया से, सज-संवरकर होगी तैयार

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में जल्द ही कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसके चलते दर्शकों का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है. वहीं अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया का लुक कैसा होगा इसका भी मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की अनुज से मुलाकात कैसी होगी इसकी फोटोज भी सामने आ गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट की कहानी…

 अनुपमा के लिए वापस आई देविका

अब तक आपने देखा कि राखी दवे को काव्या ने 20 लाख की रकम चुका दी है, जिसके बाद शाह फैमिली में शांति देखने को मिल रही है. वहीं अनुपमा भी बेहद खुश है. वहीं उसकी खास दोस्त देविका की भी दोबारा शो में वापसी हो गई है. जो अपकमिंग एपिसोड में उसकी जिंदगी में रंग भरती नजर आएगी. वहीं इसमें उसका साथ किंजल, नंदिनी और समर देंगे, जिसके चलते सीरियल की कहानी में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- YRKKH: सीरत ने कार्तिक से किया प्यार का इजहार, धूमधाम से होगी दोनों की शादी

अनुज से कुछ ऐसे मिलेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@telly_tv_pk)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका शाह हाउस आएगी और अनुपमा को उसके पुराने दोस्तों संग मिलने के लिए कहेगी. हालांकि वनराज को यह बात बिल्कुल पसंद नही आएगी. लेकिन काव्या उसे चुप करा देगी. इसी के साथ किंजल अनुपमा को खूबसूरत तरीके से सजाएगी और उससे कहेगी कि क्या पता उसे इस पार्टी में उसकी खुशी मिल जाए, जिसके बाद अनुपमा पार्टी में जाएगी और अनुज कपाड़िया से मुलाकात करेगी. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वह उसका 5 करोड़ का औफर भी ठुकराने के लिए तैयार होगी. लेकिन काव्या और वनराज उसके फैसले के खिलाफ होंगे.

ये होगा अनुज का प्लान

अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया अपना प्यार लेकर आएगा, जिसके साथ सीरियल में कई और ट्विस्ट भी आएंगे. दरअसल, अनुपमा का एक बड़ा सपोर्ट बनकर अनुज उसकी एकेडमी को दोबारा शुरु करेगा, जिससे अनुपमा को कामयाबी मिलेगी तो वहीं वनराज को तगड़ी हार मिलेगी. साथ ही अनुज पूरी कोशिश करेगा कि वनराज को बर्बाद कर सके क्योंकि उसने अनुपमा की जिंदगी बर्बाद की है. हालांकि इस दौरान अनुपमा की दोबारा शादी का भी प्लान देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में किचन में ऐसा होता है अनुपमा का हाल, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

टीवी की ‘किंजल’ ने दी बॉलीवुड हिरोइंस को मात, स्टाइलिश लहंगे पहनकर छाई अनुपमा की ‘बहू’

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupama)इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है, जिसके चलते सीरियल के सितारे घर-घर में छा गए हैं. अनुपमा (Rupali Ganguly) से लेकर किंजल का किरदार निभाने वाले सितारे सोशलमीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) की हाल ही में वेडिंग लुक्स फैंस के बीच छाया हुआ है. वेडिंग सीजन के लिए निधि शाह के ड्रैसेस परफेक्ट औप्शन हैं. तो आइए दिखाते हैं निधि शाह के वेडिंग लुक्स की झलक…

इंडियन लुक्स में छाई किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

आए दिन हौट फोटोज के चलते सुर्खियों में रहने वाली किंजल यानी निधि शाह हाल ही में एक वेडिंग फोटोशूट करवाती दिखीं, जिसमें नई दुल्हन के लिए नए-नए औप्शन में नजर आईं. ब्राउन कलर के लहंगे में निधि शाह का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

नई दुल्हन के लिए है खास अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

क्रीम कलर के साथ Peach कलर के कौम्बिनेशन वाले हैवी लहंगे में निधि शाह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. सीरियल में किंजल के अंदाज से अलग निधि शाह का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी, मेकअप, हेयर स्टाइल उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है, जो हर दुल्हन के लिए परफेक्ट औप्शन होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ग्लैमरस है किंजल का अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

किंजल यानी निधि शाह के सीरियल में लुक्स की बात करें तो वह अक्सर इंडियन और वैस्टर्न लुक कैरी करते हुए नजर आती हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लगता है. वहीं रियल लाइफ उनका हौट अवतार देखकर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं कृति सेनन, फोटोज देख फैंस कह रहे हैं ये बात

वेडिंग रिसेप्शन में रेड साड़ी में दिखीं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ एक्ट्रेस, फोटोज वायरल

टीवी सीरियल ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ (Lockdown Ki Love Story) एक्ट्रेस सना सैय्यद (Sana Sayyad) ने 25 जून को अपने बौयफ्रेंड ईमाद शम्सी (Imaad Shamsi) के साथ निकाह किया था, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं अब एक्ट्रेस सना सैय्यद के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सना सैय्यद के वेडिंग लुक्स की झलक…

रेड साड़ी में दिखीं सना

निकाह के बाद अपने वेडिंग रिसेप्शन पर सना ने नेट वाली रेड साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. वहीं उनके इस लुक को मिनिमल मेकअप, न्यूड लिप शेड औप ओपन हेयर्स ने चार चांद लगा दिए थे. सना का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: नेक लाइन के आधार पर करें नेकलेस का चुनाव

शादी का अंदाज था कुछ ऐसा

सना सैय्यद और ईमाद शम्सी के निकाह के लुक की बात करें तो अपने निकाह पर सना ने गोल्डन और बेज कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं उनके पति ईमाद शम्सी ने उनके लुक को मैच करते हुए आयवरी कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे.

मेहंदी में अलग था लुक

सना सैय्यद की मेहंदी सेरेमनी लुक की बात करें तो अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए सना ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को खूबसूरत बनाया था.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ट्राय करें ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के ये लुक

हल्दी की फोटोज हुई थी वायरल

अचानक शादी के फैसले के बाद ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ (Lockdown Ki Love Story) एक्ट्रेस सना सैय्यद (Sana Sayyad) की हल्दी सेरेमनी की फोटोज देखकर फैंस हैरान हो गए थे. वहीं पीले कलर के सूट के साथ फूलों का दुपट्टा पहनकर वायरल हुई फोटोज में फैंस उनकी तारीफें करते हुए नजर आए थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें