Balika Vadhu 2 में एंट्री की खबरों के बीच वायरल हुआ Mohsin Khan का ये वीडियो

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहचान बनाने वाले शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) की जोड़ी फैंस के दिलों पर राज करती है, जिसके चलते हर कोई दोनों की औनस्क्रीन कैमेस्ट्री को दोबारा देखने के लिए बेताब हैं. वहीं जहां बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) में शिवांगी जोशी की एंट्री के बाद एक्टर मोहसिन खान के भी शो में हिस्सा लेने की खबरें जोरों पर हैं. इसी बीच मोहसिन खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते है पूरी खबर…

डांस करते दिखे मोहसिन खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

जहां खबरें थीं कि मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को दोबारा औनस्क्रीन लाने के लिए ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) के मेकर्स कोशिश कर रहे हैं तो वहीं हाल ही में मोहसिन खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में मोहसिन खान, सिंगर हार्डी संधू के लेटेस्ट गाने ‘Bijlee Bijlee’ गानें पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इसमें उनका साथ  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी साथ दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

ये भी पढ़ें- अनुज की बहन मालविका संग मस्ती करती दिखी Anupama, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सेलेब्स कर चुके हैं डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kenil Sanghvi (@sanghvikenil)

‘Bijlee Bijlee’ गाने पर डांस की बात करें तो शिवांगी जोशी, ऐश्वर्या शर्मा, श्वेता तिवारी समेत कई सेलेब्स इस गाने पर डांस करते हुए फैंस के साथ वीडियो शेयर कर चुके हैं. वहीं सोशलमीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.

आनंदी जाएगी कौलेज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly News serial (@va_ishali9568)

सीरियल बालिका वधू 2 की बात करें तो जिगर, आनंदी के साथ सुहागरात मनाने के लिए जबरदस्ती करता है. हालांकि आनंदी अपने हक के लिए आवाज उठाती है और जिगर के साथ एक कमरे में न रहने की बात कहती है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में आंनदी को कौलेज में एडमिशन मिल जाएगा और वह कौलेज जाने के लिए खुश होगी. लेकिन जिगर एक बार फिर आनंदी के सपने को तोड़ता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- मालिनी-आदित्य की शादी कवर करेगी Imlie, आर्यन देगा साथ

YRKKH: Abhimanyu को लेकर Akshara पर इल्जाम लगाएगी Arohi, देखें वीडियो

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों लव ट्राय एंगल देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ अभिमन्यु (Harshad Chopra) और अक्षरा  (Pranali Rathod) एक दूसरे को पसंद करते हैं तो वहीं आरोही (Karishma) भी अभिमन्यु को प्यार करने लगी है. इसी के चलते सीरियल की कहानी में ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच सीरियल की कहानी में दिलचस्प मोड़ आने वाला है.

अक्षरा से प्यार की उम्मीद करता है अभिमन्यु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yrkkh Journey (@yrkkh_journey)

अब तक आपने देखा कि अभिमन्यु के परिवार को अक्षरा और आरोही में गलतफहमी हो जाती है, जिसके चलते पूरा परिवार तिलक की तैयारी करता नजर आता है. लेकिन अभिमन्यु को पता चल जाता है कि परिवार वाले उसकी और आरोही की शादी करवाना चाहते हैं,जिसके चलते वह अक्षरा से सच बोलने के लिए कहता है कि वह भी उससे प्यार करती है. लेकिन अक्षरा उसे कोई जवाब नही देती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yrkkh Journey (@yrkkh_journey)

ये भी पढ़ें- 18 साल की हुईं Imlie, आदित्य और आर्यन संग सेट पर मनाया बर्थडे

आरोही उठाएगी अक्षरा पर सवाल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु पूरे परिवार के सामने अक्षरा से प्यार करने का ऐलान करता है, जिसे सुनकर सभी टूट जाते हैं और आरोही का अक्षरा के लिए गुस्सा देखने को मिलेगा. इसी के चलते आरोही, अक्षरा पर आरोप लगाएगी कि उसने जानबूझकर अभिमन्यु से प्यार का नाटक किया है और कहेगी कि पता नहीं अभिमन्यु को उसमें क्या नजर आया है, जो वह उससे प्यार करने लगा है. वहीं आरोही के सवालों का करारा जवाब देते हुए कहेगी कि सारी गलतफहमियों के लिए वह अकेली जिम्मेदार नहीं है. दूसरी तरफ हर्ष, मंजरी को बेटे को ना संभाल पाने का आरोप लगाएगा और उस पर हाथ उठाएगा. लेकिन अभिमन्यु आकर उसे रोक देगा.

ये भी पढ़ें- Shraddha Arya Wedding: शादी के बंधन में बंधी Kundali Bhagya की लीड एक्ट्रेस, कुछ खास था अंदाज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के बाद कुछ ऐसे वेकेशन मना रही हैं Shivangi Joshi, देखें फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की एग्जिट हो चुकी है. हालांकि फैंस के साथ वह अपने डेली अपडेट शेयर करती नजर आ रही हैं. जहां हाल ही में शिवांगी जोशी दुबई घूमती नजर आई तो वहीं अब वह अमृतसर पहुंच गई हैं, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर छा गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी जोशी के अमृतसर वेकेशन की फोटोज की झलक…

अमृतसर पहुंची शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHIVANGI.STANX (@shivangi.stanx)


हाल ही में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)  दुबई से अमृतसर पहुंच गई है, जिसकी फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं. फोटोज की बात करें तो शिवांगी जोशी ने अपनी फैमिली और कुछ खास दोस्तों के साथ गोल्डन टेंपल में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं.

फैंस दे रहे रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA SHIVIN ♥️ (@d.durga.566)

शिवांगी जोशी के गोल्डन टेंपल की फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं. वहीं शिवांगी का एक बार फिर देसी अवतार देखकर फैंस बेहद खुश हैं और शिवांगी के लुक्स की तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama -Anuj को शादी करने के लिए कहेगी बा, देखें वीडियो

पंजाब में मजे करती दिखीं शिवांगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA SHIVIN ♥️ (@d.durga.566)

पंजाब की खूबसूरती और फूड का शिवांगी जोशी लुत्फ उठाती नजर आईं. जहां शिवांगी सरसों के खेत में पोज देती दिखीं तो वहीं पंजाब की लस्सी के मजे लेती नजर आईं. वहीं फैंस को भी चिढ़ाती नजर आईं. इसके अलावा वह ट्रैक्टर पर जटनी बनकर दोस्तों संग पोज देते नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fantastic_shivin

बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मोहसिन खान और शिवांगी जोशी निकल गए हैं, जिसका कारण शो में आया लीप है. हालांकि फैंस को नायरा और कार्तिक की जोड़ी काफी पसंद है, जिसे देखने के लिए वह बेताब रहते हैं.

ये भी पढ़ें- YRKKH: अभिमन्यु करेगा अक्षरा से प्यार का ऐलान, क्या होगा आरोही का नया कदम

YRKKH: अभिमन्यु करेगा अक्षरा से प्यार का ऐलान, क्या होगा आरोही का नया कदम

पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लीप के बाद कहानी और भी दिलचस्प हो गई है. अभिमन्यु (Harshad Chopra), आरोही (Karishma Sawant) और अक्षरा (Pranali Rathod) की जिंदगी एक दूसरे से जुड़ी हुई नजर आ रही है. वहीं सीरियल में जल्द प्यार और नफरत का सिलसिला भी दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सच सामने लाएगा अभिमन्यु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F A Haswer🦋 (@_pinky.blossom_)

इसी बीच शो के नए प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें आरोही और अक्षरा सगाई के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं. हालांकि आखिर में अक्षरा को आरोही की सगाई के बारे में पता चल जाता है. लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताती है. दूसरी तरफ सगाई में आरोही, अक्षरा और अभिमन्यु आमने-सामने आ जाते हैं. जहां आरोही अंगूठी पहनाने के लिए अभिमन्यु के सामने हाथ बढ़ाती है, जिस पर उसे गुस्सा आता है और दोनों परिवार के सामने कहता नजर आ रहा है कि आरोही से नहीं बल्कि अक्षरा से प्यार करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yrkkh_1800

ये भी पढ़ें- Anupama करेगी अनुज का प्यार कुबूल, देखें वीडियो

अभिमन्यु और अक्षरा आए करीब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKSHARA*ABHIMANYU (@abhira152)

अब तक आपने देखा कि जहां अभिमन्यु और अक्षरा एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं. लेकिन आरोही भी अभिमन्यु को पसंद करती है. वहीं अभिमन्यु का परिवार आरोही का रिश्ता लेकर आया है, जिससे बेखबर अक्षरा और अभिमन्यु एक दूसरे के करीब आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIRA ❤️ (@abhiraxcastle_)

बता दें, अभिमन्यु यानी हर्षद चोपड़ा और अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. वहीं फैंस दोनों के रोमांस का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में और भी कई नए ट्विस्ट आने बाकी है, जिसके चलते अभिमन्यु, अक्षरा और आरोही की जिंदगी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: शो से अचानक बाहर हुए दो कंटेस्टेंट, जानें क्या है मामला

फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हाल ही में लीप देखने को मिला है, जिसमें सीरत और कार्तिक के बच्चे बड़े हो गए हैं. वहीं इसमें लीड एक्ट्रेस के रोल में प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत (Karishma Sawant) नजर आ रही हैं, जो अक्षरा और आरोही का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. लेकिन आज हम आपको आरोही यानी करिश्मा सावंत के लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसमें वह अक्षरा को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.

मौडलिंग करती हैं आरोही

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आरोही का किरदार निभाने वाली करिश्मा सावंत 24 साल की हैं, जो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया अकाउंट देखकर लगाया जा सकता है. हौट अवतार हो या इंडियन, हर लुक में करिश्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

फैंस लुटाते हैं प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

मौडलिंग के अलावा करिश्मा सावंत बचपन से ही डांस करने की शौकीन हैं, जिसके चलते वह फैंस के बीच फेमस हैं.  वहीं हर अवतार पर फैंस अपना प्यार लुटाते नजर आते हैं, जिसके कारण वह पौपुलर भी हैं.

सीरियल में दिखता है खूबसूरत अवतार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

सीरियल की बात करें तो आरोही के रोल में करिश्मा का लुक बेहद खास देखने को मिलता है. ड्रेसेस में वह बेहद खूबसूरत लगती है. वहीं इस लुक में वह अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ को टक्कर देती नजर आती हैं.

फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस में बिखेरती हैं जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

ड्रैसेस के कलेक्शन की बात करें तो प्रिंटेड ड्रैसेस में करिश्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनका ये अवतार फैंस को काफी पसंद आता है. साथ ही वह इस अवतार को ट्राय करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

लीप के बाद ऐसी होगी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कहानी, देखें नया प्रोमो

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में 8 साल का लीप हो चुका है. जहां सीरत और कार्तिक की कहानी खत्म हो चुकी है तो वहीं दोनों के बच्चे अक्षरा और आरोही भी बड़ी हो चुकी हैं. वहीं सीरियल का हाल ही में नया प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसके बाद सीरियल की अपकमिंग कहानी की झलक मिल रही है. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल का नया प्रोमो…

नई कहानी की दिखी झलक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.yrkkh)

हाल ही में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अक्षरा, आरोही और नए लीड एक्टर की झलक देखने को मिल रही है. प्रोमो में जहां आरोही और अक्षरा की बौंडिग देखने को मिल रही है तो वहीं नए लीड एक्टर के रोल में हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे हैं, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि अक्षरा को हर्षद अपना दिल दे बैठता है. लेकिन आरोही अपना प्यार पाने के लिए बेताब नजर आ रही है. हालांकि देखना होगा कि सीरियल में कैसी होगी इन तीनों के रिश्ते की कहानी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

ये भी पढ़ें- पूरे परिवार के सामने बा करेगी अनुज की बेइज्जती, Anupama उठाएगी ये कदम

अक्षरा को पता चलता है सच

सीरियल की कहानी की बात करें तो इन दिनों आरोही को अक्षरा बेहद प्यार करती दिख रही है. लेकिन लीप के बाद अक्षरा को सीरत के सगी मां ना होने की बात पता चल जाती है. वहीं अक्षरा इस बात से बेहद परेशान नजर आती है और वो आरोही को ये बात बताती है. लेकिन आरोही पूरे परिवार को सच बता देती है, जिसके चलते सभी घरवाले परेशान हो जाते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

बता दें, हाल ही में सीरत यानी शिवांगी जोशी और कार्तिक यानी मोहसिन खान ने अपनी शूटिंग खत्म की है. वहीं खबर है कि दोनों इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: करण-तेजस्वी ने कही दिल की बात, फैंस हुए खुशी से पागल

YRKKH: ऐसा होगा कार्तिक-नायरा का आखिरी मिलन, सामने आया प्रोमो

टीवी का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सालों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. वहीं अब सीरियल मे एक बार फिर नए किरदार नजर आने वाले हैं. वहीं कुछ किरदार सीरियल को अलविदा कहने वाले हैं, जिनमें नायरा- कार्तिक यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का नाम भी शामिल है. वहीं मेकर्स के नए प्रौमो ने इस बात पर मोहर लगा दी है. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल के नए प्रोमो की झलक…

नायरा-कार्तिक का होगा मिलन

हाल ही में सीरियल के मेकर्स ने एक नया प्रौमो रिलीज किया है, जिसमें नायरा से कार्तिक का मिलन होता नजर आ रहा है. वहीं दोनों नए पीढ़ी के आने की बात भी करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो देखकर फैंस बेहद खुश हैं. वहीं इंतजार कर रहे हैं कि कब सीरियल के नए किरदारों की एंट्री होगी. हालांकि नायरा-कार्तिक की जोड़ी खत्म होने से सभी बेहद दुखी भी हैं.

ये भी पढ़ें- आदित्य और Imlie को करीब आते देख मालिनी चलेगी नई चाल, होगी नई एंट्री

ऐसे होगी कार्तिक की कहानी खत्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@gum.h.kisi.ke.pyar.mai)

खबरों की मानें तो सीरत को लेकर मुकेश से लड़ाई होने के चलते कार्तिक के गहरी चोट लग जाती है और उसे अस्पताल में एडमिट कराना पड़ता है. वहीं चोट गहरी होने के कारण औपरेशन की नौबत आ जाती है. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक का औपरेशन होने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं होगा. वहीं उसकी तबीयत बिगड़ जाएगी औऱ कार्तिक की जान चली जाएगी.

बता दें, सीरियल में जल्द ही नई एंट्री होने वाली है. वहीं खबरों की मानें तो नई एंट्री के लिए टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा और बैरिस्टर बाबू की सौदामिनी यानी प्रणति का नाम भी शामिल है. हालांकि अब देखना है कि ये नई कहानी दर्शकों को कितना पसंद आएगी और क्या वह नायरा-कार्तिक की जगह नई जोड़ी को दे पाएंगे.

ये भी पढ़ें- अनुज को Anupama की कठपुतली कहेगा वनराज तो पाखी का बढ़ेगा गुस्सा

फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों में सुर्खियों में बना हुआ है, जिसकी वजह कार्तिक यानी मोहसिन खान और सीरत यानी शिवांगी जोशी की शो से अलविदा होने के चलते है. वहीं खबरे हैं कि शो से जुड़ने वाली स्टारकास्ट भी चुन ली गई है, जिसमें बैरिस्टर बाबू की सौदामिनी यानी एक्ट्रेस प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) का नाम भी शामिल है. लेकिन आज हम प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) के किसी शो की नहीं बल्कि उनके लुक्स की बात करेंगे, जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकती हैं. ये लुक्स आपके फैशन पर चार चांद लगा देंगे. तो आइए आपको बताते हैं प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) के फेस्टिव लुक्स की झलक…

नायरा को देती हैं टक्कर

सीरत हो या नायरा हर रोल में शिवांगी जोशी ने अपने फेस्टिव लुक्स से फैंस का दिल जीता है. लेकिन बैरिस्टर बाबू की सौदामिनी यानी प्रणाली ठाकुर का भी फैशन किसी से कम नही हैं. हौट अवतार से लेकर इंडियन लुक में फैंस का दिल जीतती हैं. उनका हर लुक फैंस को इंस्पायर करता है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं Bigg Boss 15 की Akasa Singh के ये लुक्स

लहंगे में जीता फैंस का दिल

हाल ही में प्रणाली ठाकुर अपना लहंगा फ्लौंट करती नजर आईं थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ग्रीन कलर का लहंगा पहने प्रणाली अपनी अदाओं से फैंस को दिवाना बनाती नजर आईं थीं. उनका लुक देख फैंस प्यार कमेंट्स की बरसात करने लगे थे.

साउथ इंडियन लुक में लगती हैं कमाल


फेस्टिव सीजन में हर कोई नया नया लुक ट्राय करता है और अगर आप भी फेस्टिव सीजन में अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो प्रणाली ठाकुर का साउथ इंडियन लुक ट्राय करना ना भूलें.

ये भी पढ़ें- फैशन में किसी से कम नहीं हैं Bigg Boss 15 में नजर आने वाली तेजस्वी प्रकाश, देखें फोटोज

इस कारण मां ना बनने का फैसला लेगी सीरत, कार्तिक को पता चलेगा प्रैग्नेंसी का सच

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी आए दिन नया मोड़ लेकर आती हैं. वहीं जल्द ही सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, हाल ही में सीरत को बौक्सिंग करते वक्त बेहोश होते हुए दिखाया गया था, जिसके चलते अब कहानी में सीरत की प्रैग्नेंसी की खबर फैंस को मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

दादी होती हैं नाराज

सीरियल में अब तक आपने देखा कि जन्माष्टमी के दौरान सीरत गलती से गणेश जी की मूर्ति बना देती है, जिसके चलते पूरा परिवार गुस्से में नजर आता है. वहीं दूसरी तरफ सीरत, कार्तिक के बच्चों को गलती पर डांटती है. लेकिन दादी उससे नाराज हो जाती है कि उसने क्यों बच्चों पर गुस्सा किया.

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर अनुज को पार्टनर बनाएगी Anupama, लेकिन नई करेगी दोबारा प्यार

सीरत लेगी फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@telly_tv_pk)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीरत डौक्टर के पास जाएगी और उसे अपनी प्रैग्नेंसी के बारे में पता चलेगा, जिसके बाद वह बेहद खुश होगी. लेकिन घर पहुंचते ही वह देखेगी की कार्तिक की चाची और उसकी मां दोनों आपस में सीरत के बच्चों पर गुस्सा करने की बात कह रहे होंगे. वहीं ये भी कहेंगे कि सीरत उनकी सौतेली मां है इसलिए उसने डाटा  और अगर उसका खुद का बच्चा हो जाएगा तो वह बच्चों को प्यार नही दे पाएगी. इसलिए सीरत अपनी प्रैग्नेंसी की बात छिपाती नजर आएगी.

कार्तिक जानेगा सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

प्रैग्नेंसी को लेकर परेशान सीरत को देख कार्तिक उससे सवाल पूछेगा. दरअसल सीरत मां बनने वाली है, जिसके चलते वह चाहती है कि कि ये बात किसी को भी पता ना चले. इसी के चलते कार्तिक परेशान हो जाएगा और पूरी बात जानने की कोशिश करेगा. वहीं सच पता लगने पर वह सीरत को प्रैग्नेंसी ना छिपाने के लिए कहेगा.

ये भी पढ़ें- हर औरत के लिए फेमेनिजम की अपनी परिभाषा होती है- किट्टू गिडवाणी

YRKKH: सीरत ने कार्तिक से किया प्यार का इजहार, धूमधाम से होगी दोनों की शादी

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से फैंस का दिल जीतता रहा है. वहीं कार्तिक और नायरा की जोड़ी आज भी फैंस के दिलों पर राज कहती है. लेकिन अब कार्तिक और सीरत को भी फैंस अपना चुके हैं, जिसके चलते वह सीरियल में दोनों का रोमांस देखने को बेताब हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में फैंस का ये सपना पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

कार्तिक का टूटा था दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gum.h.kisi.ke.pyar.mai

अब तक आपने देखा कि कार्तिक (Mohsin Khan) एक अंगूठी पकड़कर घुटनों पर बैठकर सीरत (Shivangi Joshi) को स्टाइलिश तरीके से प्रपोज करता है, जिसे सीरत ने ठुकरा दिया और कहा कि वह उससे प्यार नहीं करती, जिसके चलते कार्तिक टूट जाता है. लेकिन दिल ही दिल में वह कार्तिक से प्यार करती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kaira.1210 (@kaira.1800)

ये भी पढें- असल जिंदगी में किचन में ऐसा होता है अनुपमा का हाल, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

सीरत करेगी प्यार का इजहार

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीरत, कार्तिक से दूर जाने का फैसला करेगी. लेकिन रास्ते में पहुंचते ही उसे अपने प्यार का इजहार होगा. वहीं कार्तिक चोरी छिपे ड्राइवर के भेस में वह सीरत को छोड़ने जाएगा. लेकिन सीरत को रोते हुए देखेगा और उसके सामने आ जाएगा. जहां सीरत उससे अपने दिल की बात कहेगी और घुटनों पर बैठकर कार्तिक से प्यार का इजहार कहेगी और उसे I Love You कहेगी.

सीरत-कार्तिक की होगी शादी


दूसरी तरफ कार्तिक और सीरत घर पहुंचेंगे जहां दादी दोनों की शादी धूमधाम से करने का ऐलान करेगी. वहीं सीरियल में एक बार फिर बड़ी वेडिंग देखने को मिलेगी, जिसके साथ फैंस को सीरत और कार्तिक का रोमांस देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य को लगेगी गोली, बुरा होगा Imlie और मालिनी का हाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें