GHKKPM: पाखी की प्रैग्नेंसी का सच जानेगी सई! देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) के मेकर्स जहां सरोगेसी ट्रैक के चलते बीते दिनों ट्रोल हुए थे तो वहीं अब नए ट्विस्ट को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दरअसल, शो में सई (Ayesha Singh) के सामने पाखी (Aishwarya Sharma) की प्रैग्नेंसी की सच्चाई सामने आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Written Update)…

विराट बचाएगा जान

अब तक आपने देखा कि कुछ गुंडे एक अस्पताल को हाइजैक कर लेते हैं. जहां पर सई के साथ-साथ पाखी और भवानी भी मौजूद होते हैं. वहीं इसमें जगताप की जान सई बचाती है, जिसके चलते वह सम्राट के खून के इल्जाम में जेल जाने के लिए राजी हो जाता है. इसी के साथ अपने परिवार और हाइजैक में फंसे लोगों को बचाने के लिए विराट अस्पताल में एंट्री करता है.

रिपोर्ट्स छिपाएगी पाखी


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट एक-एक करके गुंडों को खत्म करेगा और सई समेत सभी लोगों की जान बचाएगा. हालांकि पाखी इस बात से डरी होगी कि उसकी प्रैग्नेंसी का सच किसी को पता ना चल जाए. लेकिन सई के हाथ में पाखी की रिपोर्ट लग जाएगी, जिसे देखकर वह चौंक जाएगी.

सई कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@gum_hai_kisi_k_pyar_mein)

इसके अलावा आप देखेंगे कि कि प्रैग्नेंसी को लेकर परेशान पाखी (Pakhi Pregnancy) अपनी मां वैशाली से बात करेगी और अपनी प्रैग्नेंसी से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताएगी और पूछेगी कि क्या उसे सई से यह बात छिपानी चाहिए? लेकिन वैशाली उसे चेतावनी देगी कि अगर बच्चे को कुछ हो जाएगा तो सई उसे नहीं छोड़ेंगे.वहीं पाखी की बात सई सुन लेगी और उससे रिपोर्ट्स के बारे में पूछते हुए गुस्से में कहेगी कि वह उसे जोर से थप्पड़ मारना चाहती है. साथ ही वह प्रैग्नेंसी की जटिलताओं के लिए उसे दोषी ठहराएगी.

GHKKPM: सई और पाखी की पड़ेगी खतरे में जान! किसे बचाएगा विराट

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) की कहानी में मेकर्स एक के बाद एक नया ट्विस्ट ला रहे हैं. दरअसल, सीरियल में सई की लाख कोशिशों के बावजूद पाखी, विराट के करीब आने की कोशिशें करती दिख रही है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सई और पाखी की जान खतरे में पड़ते हुए दिखने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे….

सई देगी पाखी का साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayeshas Fan Club (@ayeshasfc)

अब तक आपने देखा कि पाखी सज धज कर पूरे चौह्वाण परिवार के सामने आती है, जिसे देखकर भवानी उसे खरीखोटी सुनाती है. हालांकि पाखी का साथ देते हुए सई विधवा के रंगीन कपड़े पहनने को लेकर साथ देती है. इसी के साथ घर आए मेहमानों को सरोगेसी के बारे में भी पता चल जाता है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं.

सच सामने आने पर डरेगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayeshas Fan Club (@ayeshasfc)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई पुलिस स्टेशन जाकर चोरों को न पकड़ने के लिए विराट पर भड़क जाएगी और उसे डांटने लगेगी. इसी के चलते विराट गुस्से में सई से कहेगा कि वह जनता का सेवक है और इस समय एक मिशन पर जा रहा है. दरअसल, बैंक पर कुछ गुंडे हमला कर देते हैं, जिसमें विराट को मिशन पर भेजा जाएगा. दूसरी तरफ, पाखी को सई पर हमला करने वाला गुंडा फोन करेगा और उसे धमकी देगा कि अगर उसे पुलिस ने पकड़ा तो वह पाखी के बारे में भी सब को बता देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayeshas Fan Club (@ayeshasfc)

खतरे में होगी सई-पाखी की जान

इसके अलावा आप देखेंगे कि भवानी, पाखी को डॉक्टर के पास लेकर जाएगी. जहां पर सई भी मौजूद होगी. चेकअप के दौरान डॉक्टर पाखी को बताएगी कि वह प्रैग्नेंट नहीं है, जिसे सुनकर वह चौंक जाएगी. वहीं भवानी और सई डॉक्टर से बच्चे के बारे में सवाल करेंगे, तो डौक्टर कहेगी कि पाखी ठीक है. हालांकि बच्चे के बारे में बताने से पहले ही कुछ गुंडे आकर उसे गोली मार देंगे, जिसे देखकर सई, पाखी और भवानी डर जाएंगे. दरअसल, बैंक के साथ-साथ अस्पताल में भी कुछ गुंडे हमला कर देंगे और सभी को बंधक बना लेंगे. हालांकि देखना होगा कि सई और पाखी को विराट कैसे बताएगा.

GHKKPM: ‘पाखी’ ने की शहनाज गिल की नकल, वीडियो वायरल

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) का ट्रैक इन दिनों सुर्खियों में है. जहां कई लोग सरोगेसी के ट्रैक के चलते मेकर्स के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं तो वहीं सीरियल की पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शहनाज गिल की नकल करती दिख रही हैं.

शहनाज के डॉयलॉग को किया रिक्रिएट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

गुम है किसी के प्यार में की पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ट्रोलिंग के बावजूद अपने फैंस के लिए नए नए रील्स शेयर करती रहती हैं, जिसके चलते फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं इसी बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने  बिग बौस 13 के घर में शहनाज गिल का एक पौपुलर डायलॉग रीक्रिएट किया है. दरअसल, वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) कहती दिख रही हैं कि ‘कैरेक्टरलेस क्या होता है? यहां क्या सारे कैरेक्टर मोर है?’ एक्ट्रेस की इस वीडियो पर विराट यानी एक्ट्रेस के पति नील भट्ट भी मजेदार रिएक्शन देते दिख रहे हैं.

मेकर्स के खिलाफ हुआ था केस दर्ज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat (@ghkkpm_4)

हाल ही में सरोगेसी ट्रैक के चलते मेकर्स के खिलाफ कुछ लोगों ने केस दर्ज करवाया था, जिसके चलते फैंस ने शो को बॉयकॉट करने की मांग की थी. हालांकि दर्शकों की मांग से परे मेकर्स सीरियल में नया ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में शो के अपकमिंग प्रोमो में सई से परेशान होकर पाखी नया प्लान बनाती दिखी है. दरअसल, प्रोमो में पाखी विधवा की तरह सादे कपड़े पहनने की बजाय शादीशुदा औरतों की तरह तैयार हुई नजर आ रही है. वहीं सई से कहती दिख रही है कि वह अब अपने बच्चे के लिए शादीशुदा की तरह रहेगी, जिसे सुनकर सई गुस्से में दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat (@ghkkpm_4)

बता दें, सीरियल में इन दिनों सरोगेसी ट्रैक के बाद पाखी, विराट के करीब जाने की कोशिश करती दिख रही है. हालांकि सई उसका हर कदम पर प्लान बर्बाद करती हुई नजर आ रही है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ पर गिरी कानूनी गाज, फैंस ने भी लगाई मेकर्स की क्लास

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसके चलते जहां स्टार्स को फैंस का प्यार मिल रहा है तो वहीं शो के मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. इसी बीच सीरियल के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सरोगेसी ट्रैक के चलते फंसे मेकर्स

सीरियल में इन दिनों सरोगेसी ट्रैक देखने को मिल रहा है. दरअसल, सई (Ayesha Singh) के मां न बनपाने के बाद विराट (Neil Bhatt) और वह सरोगेसी का सहारा लेते हैं. हालांकि पाखी, विराट को पाने के लिए सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है. लेकिन सई इस बात के राजी नहीं होती और दूसरी सरोगेट मदर ढूंढ लेती है. हालांकि पाखी अपनी चालाकी और भवानी का फायदा उठाकर सई की ढूंढी  सरोगेट मदर की बजाय खुद विराट और सई के बच्चे को गर्भ में ले लेती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairatlove.neenu (@sairatlove.neenu)

फैंस को आया गुस्सा

सरोगेसी के इसी ट्रैक को देखकर फैंस गुस्से में हैं. हालांकि कई बार उन्होंने मेकर्स से शिकायत की थी. लेकिन अब एक फैन ने कानूनी कार्रवाई कर दी है. दरअसल, मेकर्स के खिलाफ एक फैन ने इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेसन में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने लिखा है कि सीरियल में सरोगेसी ट्रैक बिल्कुल गैर-कानूनी तरीके से दिखाया जा रहा है, वहीं इस मामले की पूरी डिटेल शेयर करते हुए फैन ने ‘विराट’ के रोल पर सवाल उठाए हैं.

पाखी की हरकतों पर भड़के फैंस

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो पाखी ने विराट को पाने की कोशिशे शुरु कर दी हैं, जिसके चलते वह प्रैग्नेंसी का बहाना बनाकर उसके करीब जाने की कोशिश करती दिख रही है. हालांकि सई कदम-कदम पर उसकी कोशिशें नाकाम करती दिख रही है. लेकिन फैंस को पाखी की हरकतों पर गुस्सा आ रहा है. वहीं विराट के रोल पर फैंस सवाल खड़ा कर रहे हैं कि आखिर उसे पाखी की असलियत क्यों नही दिख रही है.

GHKKPM: सरोगेसी के जरिए प्रैग्नेंट होगी पाखी, सई देगी चेतावनी!

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी को दिलचस्प मोड़ देने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि पाखी के सरोगेट मदर बनने की बात से सई और विराट के फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में सई के बदला रुप देखकर फैंस खुश होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई को आएगा गुस्सा

अब तक आपने देखा कि सई की लाख कोशिशों के बावजूद पाखी अपने प्लान में कामयाब हो जाती है और सरोगेसी की प्रकिया में शामिल हो जाती है, जिसके चलते सई का गुस्सा बढ़ जाता है. हालांकि विराट और भवानी उसे समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह नहीं सुनती. वहीं विराट की मां अश्विनी उसे समझाती हुई नजर आती है.

पाखी को चेतावनी देगी सई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अश्विनी के समझाने पर सई सरोगेसी की बात के लिए मान जाएगी और बच्चे के लिए खुश होगी. वहीं पाखी को चेतावनी देगी कि अब यह उसकी जिम्मेदारी है कि विराट और उसके बच्चे का ख्याल रखे और 9 महीने बाद हमें वह बच्चा दे, जिसे सुनकर पाखी गुस्से में दिखती है. वहीं सरोगेसी की प्रकिया सफल हो जाएगी और पाखी मां बन जाएगी, जिसे सुनकर पूरा चौह्वाण परिवार खुश होगा और सई और विराट को बधाई देगा.

विराट से ये बात कहेगी पाखी

इसके अलावा आप देखेंगे कि सई और विराट को खुश होते हुए और करीब आते देख पाखी को जलन होगी. वहीं सई और विराट जहां एक साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे तो पाखी वहां आकर उन्हें रोकेगी. इसी के साथ पाखी, विराट को गले लगाने की बात कहेगी, जिसे सुनकर सई उसे करारा जवाब देगी और पाखी गुस्से में चली जाएगी. हालांकि विराट, सई को समझाने की कोशिश करता दिखेगा.

बता दें, इन दिनों खबरें हैं कि सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में जल्द ही लीप आने वाला है. हालांकि मेकर्स ने अभी इस बात की कोई औफिशियल जानकारी नहीं दी है.

GHKKPM: पाखी-विराट को साथ देख भड़के सई के फैंस, देखें फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां भवानी, पाखी के सरोगेसी मां बनने के सपोर्ट में आ गई है तो वहीं सई को भी अपने बच्चे के लिए नई मां बन गई है. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें विराट और पाखी (Neil Bhatt And Aishwarya Sharma) का बदला रुप देखकर सई के फैंस गुस्से में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

देवर भाभी की फोटोज हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

बीते दिनों देवर भाभी की रियल लाइफ जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्मार्ट जोड़ी में नजर आए थे, जिसमें फैंस ने उन्हें पसंद किया था तो वहीं कुछ लोग उनकी इस जोड़ी के खिलाफ थे. हालांकि कपल को इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ा था. इसी बीच सेलेब्रिटी कपल ने ब्लैक लुक में अपने फैंस के लिए नई फोटोज शेयर की हैं. दरअसल, फोटोज में पाखी और विराट के लुक में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा रॉयल पोज देते दिख रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने नए प्रौजेक्ट का ऐलान किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सई-विराट के फैंस को आया गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

फोटोज शेयर करते ही जहां फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं तो वहीं सई-विराट के फैंस इन फोटोज को देखकर नए ट्रैक का अंदाजा लगा रहे हैं और एक्ट्रेस को खरी खोटी सुना रहे हैं. दरअसल, फोटोज में पाखी और विराट के लुक में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पोज दे रहे हैं, जिसे देखकर फैंस अपकमिंग ट्रैक का अंदाजा लगा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💚💛 (@neilwarya.ghkkpm)

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

अपकमिंग एपिसोड में सई की सरोगेट मदर के देरी से आने पर भवानी, पाखी को सरोगेट मदर बना देगी. वहीं सई और विराट एक-दूसरे से झगड़ते दिखेंगे. हालांकि पाखी इस बात का फायदा उठाएगी और परिवार का दिल जीतने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ विराट भी पाखी का शुक्रिया अदा करेगा. लेकिन अब देखना होगा कि पाखी की चालों का सई क्या जवाब देगी.

GHKKPM: सई को मिली सरोगेट मदर, पाखी बनाएगी नया प्लान

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी जहां दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा रही है तो वहीं मेकर्स ट्रोलिंग का सामना करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में भवानी के सई को बांझ कहने के चलते मेकर्स सोशलमीडिया पर ट्रोल हुए थे. हालांकि ट्रोलिंग को अनदेखा करते हुए मेकर्स सीरियल में पाखी को सरोगेट मदर बनाने की पूरी तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सई और पाखी के बीच जंग होते हुए नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

भवानी मांगेगी पाखी से माफी

अबतक आपने देखा कि सई को सरोगेट मदर मिल जाती है, जिसके बाद भवानी, पाखी से माफी मांगती हुई नजर आती है. हालांकि पाखी माफी करने का नाटक करते हुए भवानी को भड़काती है. वहीं विराट और सई अस्पताल में जाकर सरोगेसी की तैयारी करेंगे.

सई को मिलेगी सरोगेट मदर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (•ө•)♡ (@serials_precap)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई और विराट जहां अस्पताल में सरोगेट मदर का इंतजार करेंगे तो वहीं पाखी अपना भेष बदलकर डौक्टर बनकर सई की सरोगेट मदर गीता के पास पहुंचेगी. जहां वह गीता के मन में सरोगेसी को लेकर प्रक्रिया को लेकर डराएगी, जिसके चलते वह सरोगेसी के लिए मना कर देगी.

सरोगेसी के लिए पाखी को चुनेगा विराट

इसके अलावा आप देखेंगे कि गीता को लेकर जब सई उसके घर जा रही होगी तो उसके पीछे गुंडे पड़ जाएंगे, जो लूटने के चक्कर में सई के सर पर वार कर देंगे. वहीं अस्पताल में विराट, सई का इंतजार करेगा. लेकिन भवानी उसे पाखी को मां बनने का मौका देने की बात कहेगी और उसे सरोगेट मदर बनाने के लिए अस्पताल बुलाने के लिए कहेगी. वहीं विराट, सई को फोन करेगा. लेकिन वह फोन नहीं उठा पाएगी, जिसके चलते विराट, पाखी को सरोगेसी के लिए कहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@gum_hai_kisi_k_payar_main_)

GHKKPM: सई के साथ मिलकर सम्राट का बर्थडे मनाएगी पाखी, विराट का जीतेगी दिल

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स जहां इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं तो वहीं लेटेस्ट ट्रैक के कारण सीरियल की टीआरपी बढ़ती नजर आ रही है. इसी बीच सीरियल में कई नए ट्विस्ट और टर्नस आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई का साथ देगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

अब तक आपने देखा कि सरोगेसी के जरिए विराट के बच्चे की मां बनने के लिए पाखी, सई का दिल जीतने की कोशिश कर रही है. इसके कारण वह सई के हर फैसले में उसका साथ दे रही है, जिसमें भवानी का सामना करने के लिए भी वह तैयार है. इसी कारण वह सम्राट का बर्थडे मनाने के लिए भी तैयार हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairatsupremacy (@sairatsupremacy9)

पाखी की साड़ी में लगेगी आग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भवानी के हां करने के बाद पूरा परिवार सम्राट का बर्थडे मनाएगा. इस दौरान पाखी की साड़ी में आग लग जाएगी और विराट आग बुझाने की कोशिश करता दिखेगा. इसी के चलते पाखी को विराट के साथ बिताए पुराने पल याद आएंगे और उसे पाने का इरादा पक्का कर लेगी. वहीं सई, सम्राट के बर्थडे के मौके पर सरप्राइज प्लान करेगी, जिससे विराट बेहद खुश होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AyeshaSingh (@ayeshaxfevorite)

पाखी को आएगी गुस्सा

इसके अलावा आप देखेंगे कि सई और विराट के एक कमरे में ना सोने का पाखी फायदा उठाने की कोशिश करेगी और विराट के लिए चाय लेकर जाएगी. सई की नाराजगी भूलकर विराट उसके साथ खूबसूरत पल बिताएगा. वहीं सई और विराट की नजदीकियां देखकर पाखी को गुस्सा आएगा और उसे लगेगा कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है, जिसके चलते वह दोनों के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- मायके की बेइज्जती से टूटेगी Anupama, क्या देगी ‘अनुज की भाभी’ को जवाब

GHKKPM: पाखी के सफर को ऐश्वर्या शर्मा ने बताया Suffer, देखें वीडियो

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) कहानी इन दिनों दिलचस्प मोड़ लेते हुए नजर आ रही है. जहां सई सरोगेट मदर के जरिए विराट के बच्चे की मां बनने के बारे में सोच रही है तो वहीं पाखी, सई को बर्बाद करने का प्लान बना रही है. हालांकि रियल लाइफ में आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकीं पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ने अपना रील शेयर किया है, जिसमें वह अपने सफर को बयां करती हुई दिख रही हैं.

पाखी का सफर किया बयां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में पाखी के सफर को बयां करते हुए एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पाखी की कहानी को सफर से Suffer बताती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में वह दूसरों को भी Suffer होने की बात कहती नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या शर्मा की इस वीडियो पर जहां फैंस तारीफ कर रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं हैं, जो एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ट्रोल हुईं हैं. दरअसल, वह कई बार सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के ट्रैक और रोल के चलते ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

औनस्क्रीन मां संग मस्ती करती दिखीं ऐश्वर्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishwapreet kaur (@vishwapreet_kaur)

सम्राट की मौत और सई के मिसकैरिज के बाद अपनी मां संग रह रही पाखी जहां औनस्क्रीन प्लान बनाती नजर आ रही है तो वहीं औफस्क्रीन वह अपनी औनस्कीन मां मानसी संग मस्ती करती नजर आ रही हैं, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर शेयर की है. दोनों की ये फोटोज देखकर मां-बेटी की बौंडिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है.

दूसरी शादी करेगी पाखी!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो भवानी और सई सरोगेसी के लिए राजी हो गए हैं. हालांकि विराट इसके लिए तैयार नही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में वह सरोगेसी के फैसले के लिए तैयार हो जाएगा. वहीं इसके लिए वह पाखी का सहारा लेते हुए नजर आएंगे. हालांकि सई-विराट को अलग करने के लिए पाखी भी सरोगेट मदर बनने के लिए राजी हो जाएगी और दोनों को अलग करने की कोशिश करती हुई नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshax_star (@ayeshax_star)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट की हरकत पर भड़के फैंस, मेकर्स को सुनाई खरी खोटी

GHKKPM: विराट की हरकत पर भड़के फैंस, मेकर्स को सुनाई खरी खोटी

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते सीरियल की टीआरपी तो बढ़ रही है लेकिन मेकर्स को खरीखोटी भी सुननी पड़ रही है. इसी बीच लेटेस्ट ट्रैक के चलते विराट यानी एक्टर नील भट्ट  (Neil Bhatt) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पाखी और विराट के रिएक्शन से ट्रोल हुए मेकर्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

हाल ही में सीरियल के अपकमिंग ट्रैक का प्रोमो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाखी के घर से निकलने पर विराट का चेहरा फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल, सई (Ayesha Singh) के बच्चा खोने के बाद भवानी, पाखी को घर से निकलने के लिए कहती है, जिसके चलते वह घर से जाते हुए नजर आती है. वहीं विराट, सई को संभालते हुए पाखी की तरफ देखता हुआ नजर आता है, जिस पर पाखी समझती है कि विराट उसे सई के मिसकैरिज का जिम्मेदार नहीं मानता और वह फिर विराट के बारे में सोचने लगती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat__fandom

फैंस को आया गुस्सा

जहां मेकर्स इस नए ट्रैक के कारण ट्रोलिंग के शिकार हो रहे हैं तो वहीं सोशलमीडिया पर गुम है किसी के प्यार में के फैंस विराट को खरी खोटी सुना रहे हैं.  दरअसल, विराट के रिएक्शन को देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘विराट को ऐसा नहीं करना चाहिए. उसे इस वक्त सई को संभालना चाहिए.’ वहीं दूसरे यूजर्स ने विराट के फेशियल एक्सप्रेशन पर मेकर्स की क्लास लगाई है और शो को बर्बाद ना करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

बता दें, अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो विराट और सई के बच्चे को जन्म देने के लिए पाखी मान जाएगी और वह सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार होगी. लेकिन इन सब के पीछे पाखी का प्लान होगा और वह मां बनने के बाद बच्चे को नहीं देगी. अब देखना है कि सई और विराट की जिंदगी में कौनसा नया मोड़ आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha 🕊️ (@ayeshaxslays)

ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज की हरकत पर काव्या को आया गुस्सा, इस तरह निकाली भड़ास

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें