सर्दियों में मेरे बाल बहुत ही रफ व ड्राई हो जाते हैं, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरी उम्र 25 साल है. सर्दियों में मेरे बाल बहुत ही रफ व ड्राई हो जाते हैं. मैं चाहती हूं कि मेरे बाल सिल्की व सौफ्ट हों?

जवाब-

सर्दियों में ज्यादातर हम गरम पानी से हेयर वाश करते हैं जिस से बाल रफ व ड्राई हो जाते हैं. बाल धोने के लिए कुनकुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए न कि बहुत गरम पानी का. अगर फिर भी आप के बाल रफ लगें तो कंडीशनर लगाया जा सकता है, जिस से बाल बहुत सिल्की व शाइनी नजर आते हैं. सैट करते वक्त जरूरी हो तो मौइस्चर किक सिरम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सर्दियों में हफ्ते में एक बार हैड मसाज करना भी अच्छा रहता है. हैड मसाज करने के लिए नारियल का तेल या औलिव औयल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

सर्दियों में एक हेयर पैक लगाया जा सकता है जिस से कि बाल सौफ्ट बने रह सकते हैं. इस के लिए एक केला और दूध लें. इन को मिक्सी में डाल कर बहुत अच्छे से पेस्ट बना लें. इस में एक छोटा चम्मच शहद डाल लें. इस पेस्ट को बालों पर ब्रश की सहायता से लगा लें. आधे घंटे बाद बालों को धो लें. यह बालों को मौइस्चराइज करेगा और सौफ्ट व सिल्की बनाएगा.

ये भी पढ़ें- 

आप की त्वचा की तरह आप के बाल भी मौसम की मार झेलते हैं. चिलचिलाती गरमी बालों को बेहद रूखा बना देती है तो मौनसून की नमी उन की सतह पर फंगल इन्फैक्शन के खतरे को बढ़ा देती है. इस के बाद ठंड आने पर बाल काफी कमजोर और डल से हो जाते हैं. ऐसे में आप अगर सर्दी का मौसम आने से पहले अपने बालों की केयर के लिए निम्न खास तरीके अपनाएंगी तो आप अपने बालों को स्वस्थ और खूबसूरत रख सकती हैं:

हैल्दी डाइट और सप्लिमैंट

अगर आप अंदर से स्ट्रौंग हैं, तो इस का असर आप के बालों पर साफ नजर आता है. अगर आप अपनी डाइट में हैल्दी न्यूट्रिशन लेती हैं, तो इस से आप का शरीर स्वस्थ रहेगा और त्वचा पर भी चमक नजर आएगी. इस का असर बालों पर भी दिखेगा. इस के लिए आप ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन युक्त डाइट लें, जिस में अंडे, चिकन, ओमेगा-3 फैटी ऐसिड, आयरन, काजू व बादाम आदि शामिल हों. इस के अलावा आयरन व फोलिक ऐसिड के सप्लिमैंट भी ले सकती हैं. ये आप के बालों को हैल्दी रखते हैं.

अगर आप की डाइट में न्यूट्रिशन की भरपूर मात्रा न हो तो सप्लिमैंट की जरूरत होती है. अत: अपने बालों को सर्दी की मार से बचाने के लिए आप विटामिन बी कौंप्लैक्स, प्रोटीन और कैल्सियम के सप्लिमैंट ले सकती हैं. अगर आप बहुत ज्यादा हेयरफौल से परेशान हैं तो डर्मेटोलौजिस्ट की सलाह लें.

ब्लोड्रायर का इस्तेमाल

पतझड़ के मौसम में नमी काफी कम होती है. ऐसे में ड्रायर और हौट आयरन का इस्तेमाल बालों पर कम करें. ऐसा करने पर आप के बाल सर्दी के मौसम में ब्लोड्रायर्स के इस्तेमाल के लिए तैयार रहेंगे. बालों पर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से सिर की परत के रोमछिद्र खुल जाते हैं. जिस से गंदगी रोमछिद्रों से अंदर प्रवेश कर जाती है. इस से बालों की जड़ें बेहद कमजोर हो जाती हैं. अत: बालों को ड्रायर करने से पहले अगर सिर की सतह पर बालों को सौफ्ट करने वाली क्रीम लगा ली जाए तो ड्रायर से होने वाला नुकसान काफी कम हो जाएगा.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

स्किन टाइटनिंग के लिए बेस्ट हैं ये 3 फेस मास्क

अगर आपको खूबसूरत चेहरा चाहिए तो आपको इस बात का पता होगा कि त्‍वचा अगर टाइट बनी रहती है तो चेहरा अपने आप चमकने लगता है. मगर उम्र के साथ साथ हमारी त्‍वचा भी ढीली पड़ने लगती है, रूखी दिखने लगती है और उस पर बहुत सी झुर्रियां आ जाती हैं. इस चीज को हटाने के लिये आप घर पर ही फेस मास्‍क तैयार कर सकती हैं, जिससे त्‍वचा टाइट नजर आने लगेगी. तो आइए जानें त्‍वचा को टाइट बनाने वाले कुछ खास फेसमास्क के बारे में.

  1. एग वाइट मास्‍क

अंडे को फोड़ कर उसका सफेद भाग पीले वाले से अगल कर दें. फिर इसे सीधे अपने चेहरे पर लगा कर सुखा लें. बाद में हल्‍के गरम पानी से चेहरा धो लें. इसके अलावा आप अंडे में मुल्‍तानी मिट्टी, ग्‍लीसरीन और शहद मिला कर भी प्रयोग कर सकती हैं.

2. अंडा और दही

1 अंडे में 1 चम्‍मच दही और आधा चम्‍मच चीनी मिलाइये. अंडे को फेंट कर उसमें ये सभी चीजें मिक्‍स करें और चेहरे पर लगाएं. जब चेहरा सूख जाए तब इसे धो लें.

3. पत्‍तागोभी और चावल

पत्‍तागोभी की दो तीन पत्‍तियों को पीस कर उसमें 2 चम्‍मच चावल का आटा मिक्‍स करें. फिर उसमें बादाम या औलिव औइल डाल कर चेहरे पर लगाएं. अगर चेहरा औइली है तो पैक में तेल ना मिलाएं. पत्‍ता गोभी की पत्‍तियां चेहरे से झुर्रियां मिटाती हैं.

4. पत्‍तागोभी और शहद मास्‍क

पत्‍ता गोभी की पत्‍तियों का पेस्‍ट बना कर उसमें दही और शहद मिलाएं. अगर स्‍किन ड्राई है तो उसमें बदाम या औलिव औइल मिलाएं. इस पेस्‍ट को चेहरे पर 20 मिनट तक रहने दें और फिर हल्‍के गरम पानी से धो लें.

जाने कैसे कॉस्मेटिक और मेकअप प्रोडक्ट्स की वजह से आपकी आंखें प्रभावित होती हैं?

मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से आपकी स्किन को बहुत नुकसान पहुंच सकता है यह बात तो हम सब ही जानते हैं लेकिन आंखों को ऐसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है. हम आंखों के लिए बहुत अलग-अलग तरह के उत्पादों का प्रयोग करती है जैसे आई लाइनर मस्कारा आदि लेकिन अगर इन चीजों का प्रयोग ध्यान से नहीं किया जाए तो आपकी आंखों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. इनका गलत प्रयोग करने से या ज्यादा मात्रा में प्रयोग करने से आपकी आंखों में इंफेक्शन हो सकता है या इन्फ्लेमेशन जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. आईए जानते हैं कैसे इन प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से आपकी आंखें प्रभावित हो सकती हैं और इस प्रभाव से बचने के कुछ टिप्स के बारे में.

काजल, आई लाइनर द्वारा होने वाला नुकसान : काजल और आई लाइनर का प्रयोग करने से आपकी आई लिड में मौजूद ग्लैंड ब्लॉक हो सकती है. इससे आपकी आई लिड में इन्फ्लेमेशन जैसी समस्या आ सकती है. अगर यह समस्या क्रोनिक रूप ले लेती है तो आपको ड्राई आई जैसी समस्या भी देखने को मिल सकती है.

मस्कारा और आई शैडो : अगर आप ग्लिटर, आई शैडो और मस्कारा का गलत प्रयोग करने लगती हैं तो इससे आपकी आंखों में कंजक्टिवाइटिस जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आपको इन्फ्लेमेशन और पिग्मेंटेशन का सामना भी करना पड़ सकता है.

फॉक्स आई लैश : ऐसी आई लैश आपकी पलकों से ग्लू द्वारा चिपकाई जाती हैं। ग्लू से आपकी सेंसटिव स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आपको इसका प्रयोग ढंग से करना नहीं आता है तो ग्लू आपकी आंख में भी गिर सकती है. इससे डर्मेटाइटिस या एलर्जी का खतरा बढ़ सकता है.

कॉन्टैक्ट लेंस : कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग करने से आपकी आंखों में कुछ अन्य चीजें भी फंस सकती है जिनकी वजह से आपकी आंखों को गंभीर इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है.

आंखों को सुरक्षित रखने की टिप्स

  • अपनी आंखों पर कभी भी एक्सपायर हुए प्रोडक्ट्स का प्रयोग न करें और न ही खराब हुए प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें.
  • मेकअप लगाने से पहले आपको अपनी आंखों और चेहरे को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए.
  • अपने ही टूल्स और मेकअप का प्रयोग करें. किसी दूसरी महिला का सामान अपनी आंखों के लिए प्रयोग न करें.
  • किसी भी तरह का मेकअप प्रयोग करने से पहले सबसे पहले आपको कॉन्टैक्ट लेंसेस का प्रयोग कर लेना चाहिए.
  • अगर आपको आंखों में इंफेक्शन है या आंखें लाल हो गई है तो बिलकुल भी लेंसेस का प्रयोग न करें.
  • इन्फेक्शन का खतरा कम करने के लिए हर 6 से 8 महीने में अपने प्रोडक्ट्स को बदलती रहें.
  • किसी ठंडी जगह पर ही अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को संभाल कर रखें ताकि उनमें बैक्टीरिया न घुस सके.
  • सोने से पहले हमेशा मेकअप को उतार दें और मेकअप को उतारने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस को उतार दें. कभी भी इन चीजों के साथ न सोएं.
  • अगर आपको पहले से ही कोई इन्फेक्शन है तो आई मेकअप का प्रयोग भूल कर भी न करें.

अगर आप मेकअप का प्रयोग कभी कभार ही करती हैं और बहुत ही ध्यान से प्रोडक्ट्स को अप्लाई करती है तो आप काफी आसानी से बिना किसी नुकसान के मेकअप प्रयोग कर सकती हैं. लेकिन अगर आपका प्रोफेशन ऐसा है जिसमें आपको काफी ज्यादा मेकअप का प्रयोग करना पड़ता है तो आपको सुरक्षा के टिप्स का प्रयोग जरूर करना चाहिए.

Wedding Special: 4 फेवरेट लुक्स बाय मेकअप आर्टिस्ट

शायद ही कोई महिला ऐसी हो , जिसे मेकअप करना पसंद न हो. खासकर के जब बात हो वेडिंग
सीजन की. ऐसे में हमेशा एक जैसा मेकअप या फिर एक जैसा लुक जहां उबाऊ लगने लगता है, वहीं
इससे हमारे डिज़ाइनर आउटफिट्स की भी गेटअप नहीं बढ़ पाती है. ऐसे में जरूरी है हर ओकेजन
पर आउटफिट्स के साथसाथ खुद को मेकअप से अपटूडेट रखने की, ताकि देखने वाले बस आपको ही
देखते रह जाएं. तो आइए जानते हैं इस संबंध में  मेकअप आर्टिस्ट एंड एंटरप्रेन्योर वीनी धमिजा से.
जो मेकअप में एक्सपर्ट होने के साथसाथ वे अब तक कई सेलेब्रिट्रीज़ का मेकअप कर चुकी हैं. साथ ही
कई मूवीज व नेटफ्लिक्स सीरीज में मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका भी निभा चुकी हैं. यही नहीं बल्कि
कई लोकल फैशन शोज में सेलिब्रिटी जज भी बन चुकी हैं. ऐसे में खास दिन के लिए मेकअप आर्टिस्ट
के टिप्स से आप भी खास दिख सकते हैं.

– मेहंदी एंड हलदी लुक

 
अगर आप एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं और आप खास दिन पर लोगों को अपने चकाचौंध
करने वाले कट क्रीज़ मेकअप लुक से हैरान करना चाहती हैं तो ये लुक आपको बहुत पसंद आएगा.
कट क्रीज़ एक तरह का आई मेकअप होता है. इसमें डबल शेड्स यूज़ किए जाते हैं, ताकि आईज की
क्रीज़ को ज्यादा हाईलाइट किया जा सके. इस मेकअप में आईज पर आईशैडो की अलगअलग लेयर्स
अलग से हाईलाइट होती है. अकसर आपने देखा होगा कि ब्राइडल या फिर फैमिली की और गर्ल्स या
लेडीज इस दिन पिंक, ग्रीन, ऑरेंज या फिर येलो आउटफिट्स पहनना ही पसंद करती हैं. क्योंकि ये
आउटफिट्स इस दिन कलर के हिसाब से परफेक्ट होने के साथसाथ काफी ऐलीगैनस लुक भी देते हैं.
लेकिन अगर आप इस दिन मैचिंग एक्सेसरीज के साथ कट क्रीज़ मेकअप लुक करवा लें तो आपका
दिन बनने के साथसाथ आपके चांद से चेहरे पर से किसी की नजर ही नहीं हटेगी. फिर चाहे आप
होने वाली ब्राइडल हो या फिर उसकी फ्रेंड या फिर फैमिली मेंबर. ये लुक देखकरआप भी खुद को
निहारती रह जाएंगी.

– शिमर लुक


चाहे हलदी फंक्शन हो या फिर मेहंदी की रात, सजना तो बनता है. अब वो दिन गए जब आप हलदी
व मेहंदी में जैसे मर्जी कपड़े पहन कर बैठ जाएं. अब तो इनका प्रोपर फंक्शन होने के साथसाथ सभी
इन फंक्शंस के लिए भी खास आउटफिट्स पहनने के साथसाथ खास मेकअप करवाना पसंद करते हैं ,
ताकि हर फंक्शन में अलग दिख सकें. ऐसे में जब दिन इतना खास है तो आउटफिट के साथसाथ
मेकअप भी खास होना चाहिए. ऐसे में इस दिन के लिए शिमरी ट्विस्ट के साथ मिनिमम मेकअप
लुक देने की कोशिश की जाती है. इसमें पिंक, पीच या फिर गोल्ड मेकअप लुक के साथ आपके दिन
को अलग , अट्रैक्टिव व खास बनाने की कोशिश की जाती है. आउटफिट्स के साथ में मैचिंग की गोटा
पट्टी वाली फ्लोरल ज्वेलरी आपकी ब्यूटी में और चारचांद लगाने का काम करती है. तो फिर है न
रेडी फोर शिमर लुक.

– पार्टी लुक


पार्टी के लिए पीच आउटफिट तो रेडी हो गए, जिस की होट सी स्लीव्स और चोली पर हैवी वर्क है,
साथ में गोल्डन कलर की मैचिंग एक्सेसरीज़ के साथ मांगटिक्का आपको पार्टी के लिए रेडी कर रहा
है. लेकिन अगर ओसम सी ड्रेस व एक्सेसरीज़ के साथ मेकअप बढ़िया न हो, तो सारी मेहनत पर
पानी फिरने के साथसाथ न तो आपका दिन खास बन पाता है, साथ ही लुक भी फीकाफीका सा
लगता है. लेकिन अगर इस कलर के आउटफिट के साथ लाइट मेकअप के साथ रोजी चीक्स या फिर
पिंक वाइब चीक्स के साथ मेकअप को फाइनल टच दिया जाए , साथ में कम से कम शिमर का यूज़
करने के साथ न्यूड लिप्स रखे जाए तो पार्टी लुक रेडी होने के साथ इस खूबसूरत से लुक के सब
कायल हो जाएंगे. और यकीन मानिए ये लुक आपको पूरी पार्टी में कॉम्प्लिमेंट्स दिलवाने का काम
करेगा. और यही तो हर लड़की या हर महिला की चाहा होती है कि उसके लुक की सब तारीफ करते
न थकें.

–  ब्राइडल लुक


शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है. क्योंकि इस दिन के लिए हर लड़की ढेरों सपने
संजोए रहती है कि ऐसा लहंगा पहनेंगी, उसके साथ यूनिक ज्वेलरी और साथ में परफेक्ट मेकअप.
आजकल ब्राइडल ज्यादातर रेड से हटकर इस दिन अलग व खास दिखने के लिए पिंक, डीप पर्पल
और ग्रीन कलर का लहंगा ज्यादा पहनना पसंद करती हैं , जिसके कारण इस कलर के ब्राइडल लहंगे
आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में अगर पिंक कलर के लहंगे के साथ स्मूथ बेस, शिमरी कलरफुल
आईलिड्स के साथ फ़्लटरी लैशेस से ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया जाता है, तो लुक काफी
अट्रैक्टिव लगने के साथ हर किसी की निघाएं आपके मुखड़े पर टिकी की टिकी रह जाती हैं. आजकल
ब्राइडल के लुक को एन्हांस करने के लिए लाइट ज्वेलरी के साथ लाइट मेकअप का काफी ट्रेंड है. तो
फिर वेडिंग सीजन के लिए खुद को हटकर रेडी करें और बने सेंटर ओफ अट्रैक्शन

Wedding Special: दुलहन को संवारेंगे ये 6 ब्राइडल पैकेज

हर लड़की चाहती है कि शादी पर दुलहन के रूप में उस का शृंगार पिया के मन में इस कदर बस जाए कि दूल्हे को दुलहन के रूप के आगे चांद भी फीका नजर आए. दुलहन की इसी चाहत को पूरा करने में सहायक होते हैं-ब्राइडल पैकेज. तो आइए जानते हैं इन्हीं पैकेज के बारे में :

  1. नौर्मल ब्राइडल पैकेज

हर छोटेबड़े पार्लर और सैलून में नौर्मल ब्राइडल पैकेज उपलब्ध होता है जोकि इस महंगाई के जमाने में आप की जेब पर भारी भी नहीं पड़ता है. इस पैकेज में आमतौर पर 2 तरह के फेशियल (गोल्ड/डायमंड/पर्ल), फेस और नेक ब्लीच, मैनीक्योर, पैडीक्योर, फुल बौडी वैक्सिंग, हौट औयल मसाज, हेयरडू, आईब्रो, अपरलिप्स, फोरहैड और वाटरप्रूफ मेकअप शामिल होता है. इसलिए अगर आप को लगता है कि आप की त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं है और आप का बजट भी कम है तो नौर्मल ब्राइडल पैकेज आप के लिए उपयुक्त है, इस पैकेज की कीमत क्व8 हजार से क्व10 हजार तक है.

2. स्पैशल ब्राइडल पैकेज

स्पैशल ब्राइडल पैकेज में त्वचा के अनुरूप स्पा फेशियल, हेयर स्पा, फैं्रच मैनीक्योर, फैं्रच पैडीक्योर, बौडी मसाज, फुल बौडी वैक्सिंग, ब्लीच, स्ट्रेस रिमूवर थेरैपी, आईब्रो, अपरलिप्स, फोरहैड, कंप्लीट मेकअप तकनीक व हेयरडू एवं वाटरप्रूफ हाईलाइटिंग किया जाता है. इस के अलावा गिफ्ट के तौर पर ब्यूटी केयर टिप्स व ग्लोइंग पैक भी डेली यूज के लिए दिया जाता है. इस पैकेज की कीमत क्व10 हजार से क्व15 हजार तक होती है.

3. गार्जियस ब्राइडल इंडोवैस्टर्न पैकेज

इस पैकेज में स्किन के अनुसार और जरूरत के आधार पर ब्यूटी ट्रीटमैंट दिया जाता है, जिस से त्वचा के दागधब्बे, पिंपल्स और एक्ने आदि का उपचार किया जाता है ताकि दुलहन के रूप में आप ग्लोइंग व गार्जियस नजर आएं. इस में फेस टोनिंग, स्पा (स्किन के अनुरूप), फेशियल, हेयर स्पा, बौडी स्पा, कंप्लीट प्री ब्राइडल, ग्लोइंग स्किन टिप्स, रिफै्रशिंग ब्यूटी पैक आदि शामिल होते हैं. इस में मेकअप स्पैशल तकनीक से कपल के अनुरूप वाटरप्रूफ व लौंगलास्टिंग किया जाता है. इस पैकेज की कीमत  क्व17 हजार से 20-22 हजार के आसपास होती है.

इस के अलावा ब्राइडल पैकेज में आप अपनी पसंद के अनुसार शादी के दिन के लिए कई आकर्षक मेकअप भी करा सकती हैं, जिस में दुलहन को मेकअप, हेयरस्टाइल और पल्लू ड्रैपिंग से अलग लुक दिया जाता है.

4. ट्रैडिशनल ब्राइड

इस स्टाइल में 90 के दशक का हैवी वर्क लहंगा, हैवी वेणी गजरा, जूड़ाचोटी, गुजराती स्टाइल पल्लू तथा टीकाबिंदी व ऐक्स्ट्रा बिंदी से दुलहन को ट्रैडिशनल लुक दिया जाता है. इस लुक को पारंपरिक परिवारों में आज भी पसंद किया जाता है. इस में लहंगा भी ज्यादा घेरे वाला होता है और चुन्नी में भी हैवी वर्क होता है.

5. रेट्रो लुक ब्राइड

आजकल पुराने दौर का मेकअप, हेयरस्टाइल और पुराने स्टाइल की पोशाकें युवा पीढ़ी में विशेष पसंद की जा रही हैं. इसी क्रेज को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर भी ब्राइडल वियर में जरी, गोटा, नग, मोती आदि के वर्क वाले लहंगें बना रहे हैं, जो युवतियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इसी प्रकार पार्लरों और सैलूनों में भी 60 के दशक के फैशन को अपनाते हुए ब्राइडल को हाई हैवी हेयरस्टाइल, हैवी ब्रंच हेयर ऐक्सैसरीज और मेकअप में हैवी काजल, आईलाइनर और टाइट चुन्नी या साड़ी ड्रैपिंग से ब्यूटीफुल लुक दिया जाता है.

6. इंडोवैस्टर्न ब्राइड

जो युवतियां हैवी मेकअप से बचना चाहती हैं, उन के लिए इंडोवैस्टर्न टच परफैक्ट है. इस में लाइट मेकअप से दुलहन की नैचुरल ग्लोइंग ब्यूटी निखार दी जाती है. इस में थिक ग्लिटर शेड्स की जगह लाइट शिमरी इफैक्ट होता है, ट्रैडिशनल जूड़ाचोटी की जगह मौडर्न टच हेयरस्टाइल व हेयरडू इस्तेमाल किया जाता है. इस में दुलहन का लहंगा फिश कट में तथा चुन्नी लाइटवेट होती है. मेकअप में मल्टीकलर इफैक्ट व कंप्लीट लुक में इंडोवैस्टर्न टच होता है. ज्वैलरी व हेयर ऐक्सैसरीज में भी ऐक्स्पैरिमैंट होते रहते हैं.

जब बनने जा रही हों दुलहन

  • शादी से कम से कम 2-3 महीने पहले ही ब्यूटीशियन से मिल कर प्री ब्राइडल व ब्राइडल मेकअप बुकिंग करवा लें और स्किन व हेयर ट्रीटमैंट लेना शुरू कर दें. कोई स्किन प्रौब्लम हो तो पहले ही बता दें.
  • कई लड़कियों को ज्वैलरी और मेकअप से ऐलर्जी होती है, जिस से उन की स्किन पर रैशेज हो जाते हैं. अगर आप भी इस श्रेणी में हैं, तो ब्यूटी ऐक्सपर्ट को पहले ही बता दें.
  • वेट कंट्रोल के लिए योगासन या डांस का सहारा लें. रोज सुबहशाम ताजा हवा में टहलें ताकि आप की खूबसूरती में गजब का निखार आए.
  • भरपूर नींद लें और तनाव को दूर भगाएं, क्योंकि जैसेजैसे शादी का दिन करीब आता जाता है वैसेवैसे लड़की के मन में भावी जीवन के प्रति उधेड़बुन होनी शुरू हो जाती है, इसलिए सभी चिंताओं को दूर भगा कर पिया के सपनों में विचरण करें.
  • खूबसूरती को निखारने के लिए उचित खानपान बेहद जरूरी है. अत: पौष्टिक आहार लें और दिन में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.
  • अपनी ब्यूटीशियन को पहले ही बता दें कि आप किस प्रकार का लुक चाहती हैं और शादी से 1 हफ्ता पहले ही अपनी वेडिंग ड्रैस ब्यूटीशियन को दिखा दें ताकि वह आप को परफैक्ट लुक दे सके.
  • शादी से 2-3 महीने पहले से ही अपने ऊपर ऐक्स्पैरिमैंट बंद कर दें. मतलब, किसी नए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि किसी भी तरह का रिएक्शन होने पर दिक्कत आ सकती है.
  • शादी के दिन तैयार होते समय ब्यूटीशियन को सुझाव तो दें, लेकिन अनावश्यक दबाव न डालें, क्योंकि जरूरी नहीं कि आप की डेली मेकअप सैंस उस दिन भी आप को सूट करे.
  • शादी से कम से कम 15-20 दिन पहले धूप में निकलना बंद कर दें. बाहर जाना जरूरी हो तो छतरी और चेहरे पर सनस्क्रीन लगा कर ही निकलें.
  • ब्यूटीशियन द्वारा दिए जाने वाले ब्यूटी पैक व ब्यूटी टिप्स का उपयोग करें, उन्हें व्यर्थ न समझें.
  • कई पार्लरों व सैलूनों में ब्राइडल के लिए सैल्फ ग्रूमिंग कोर्स भी कराया जाता है, जिस का चयन अपनी जरूरत व बजट के हिसाब से कर सकती हैं.
  • शादी का दिन बेहद खास होता है, इसलिए खुश रहें.

Diwali Special: 8 ब्यूटी पैक से पाएं निखरी व मुलायम Skin

दिवाली का त्यौहार आने में कुछ ही समय शेष रह गए हैं. अगर आप भी इस दिवाली सुंदर व आकर्षक दिखना चाहती हैं तो यह खबर हम खास आपके लिए ही लेकर आए हैं. आज हम आपको 8 ब्यूटी पैक के बारें में बताने जा रहे हैं. इस पैक को लगाकर आप अपने चेहरे पर निखार ला सकती हैं.

1. मलाई-चंदन पाउडर

बराबर मात्रा में मलाई, चंदन पाउडर, गुलाब जल और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे चेहरे और गले पर लगाएं. 30 मिनट के बाद धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार यह प्रक्रिया दोहराएं.

2. मलाई-आलिव आयल

त्वचा का रंग निखारने के लिए आलिव आयल बेहतरीन उपाय है. 1 टेबलस्पून मलाई में 10 बूंद आलिव आयल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें.

3. बेसन-हल्दी

बेसन और हल्दी, दोनों त्वचा में निखार लानेवाले पुराने, लेकिन असरदार उपाय हैं. एक चुटकी हल्दी में मलाई और बेसन मिलाएं. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद धो लें. चेहरा दमक उठेगा. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

4. राइस पाउडर-बादाम

त्वचा पर निखार लाने के लिए चावल का आटा बहुत उपयोगी है. इसके लिए चावल का आटा, बादाम पाउडर और मलाई को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से पहले चेहरा गीला करें और स्क्रब करते हुए पेस्ट निकालें. इससे जल्द ही आपको त्वचा में निखार दिखेगा.

5. मिल्क-एलोवेरा जेल

डल और पैची स्किन को रिमूव करने का सबसे आसान तरीका है ये. इसके लिए 2 टेबलस्पून दूध में 1 टीस्पून बादाम पेस्ट, 1 टीस्पून एलोवेरा जेल और 1 टीस्पून शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद धो लें.

6. सैंडलवुड-रोज वाटर

ये तो आप भी जानती होंगी कि हर ब्यूटी क्रीम में सैंडलवुड यानी चंदन का यूज किया जाता है. कभी चंदन पाउडर तो कभी चंदन का तेल क्रीम में मिलाया जाता है. आप भी घर पर इसका यूज करके 2 टोन निखरी त्वचा पा सकती हैं. 2 टेबलस्पून चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में दो बार ऐसा करें.

7. तुलसी-मिंट पैक

स्वास्थ्यवर्धक तुलसी और पुदीना चेहरे की खूबसूरती निखारने में भी लाभकारी हैं. बराबर मात्रा में तुलसी और पुदीना की पत्तियों को लें और पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

8. केसर-मलाई

खूबसूरती निखारने के लिए केसर से बढ़िया और कुछ हो ही नहीं सकता. आमतौर पर लोग रात को सोने से पहले दूध में केसर मिलाकर पीते हैं. इससे त्वचा में निखार आता है. आप केसर और मलाई को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और उसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं. जल्द ही फर्क महसूस होगा.

Diwali Special: वैक्‍सिंग से नहीं होगा दर्द

जब आप पहली बार वैक्सिंग कराती हैं तो आपको ज्यादा दर्द होता है और आपको वैक्सिंग शब्द से डर लगने लगता है.

वैक्सिंग के दौरान जब बाल स्किन से अलग होता है तो काफी दर्द होता है. फिर आपको लगता है कि क्या इस दर्द को कम किया जा सकता है? तो इसका जबाब है हाँ, हो सकती है. इन उपायों की मदद से आप अपनी वैक्सिंग दर्द रहित बना सकते हैं.

1. सुबह कॉफी ना पीएं

जिस दिन आपको वैक्सिंग करवानी है उस दिन सुबह कॉफी न पीएं. ऐसा करने से दर्द थोड़ा कम हो सकता है. कॉफी में कैफीन मौजूद होता है जो इस के दोनों छोरों को उत्तेजित करता है और वैक्सिंग में जब बाल खिंचते हैं तो काफी दर्द होता है.

2. पीरियड के दौरान वैक्सिंग न कराएं

पीरियड के दौरान वैक्सिंग नहीं करानी चाहिए क्योंकि इस समय आपकी त्वचा काफी संवेदनशील रहती है. वैक्सिंग कराने का सबसे सही समय है जब आपका पीरियड खत्म हो गया हो क्योंकि तब आपका शरीर नार्मल हो जाता है और वैक्सिंग सही तरीके से हो सकती है.

3. वैक्सिंग सेशन को सही रखने के लिए एक्सफोलिएट कर लें

इससे शरीर से डेड सेल निकल जाते हैं और वह बाल जो डेड स्किन सेल के अंदर रहते हैं वह भी निकल जाते हैं. जब यह हो जाता है तब बालों का निकलना दर्दभरा नहीं होता.

4. गर्म स्नान

वैक्सिंग कराने से पहले ठंडे नहीं बल्कि गर्म पानी से नहाएं. गर्म पानी से नहाने से आपकी त्वचा के रोमक्षिद्र खुल जाएंगे और त्वचा की ऊपरी परत कोमल हो जायेगी.

5. ढ़ीले कपड़े

वैक्सिंग के दौरान ढ़ीले कपड़े पहनें ताकि वैक्सिंग में कोई परेशानी ना हो. वैक्सिंग के बाद आपकी त्वचा कुछ समय के लिए काफी संवेदनशील रहती है. आपको ढ़ीले कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि टाइट कपड़ों से त्वचा में खुजली या अन्य परेशानी हो सकती है. नेचुरल फाइबर का इस्तमाल करें क्योंकि इससे आपकी त्वचा में परेशानी नहीं होगी और पसीना नहीं आएगा.

6. वैक्स को ठंडा होने दें

यह आपका पहला वैक्सिंग सेशन न हो तब भी आपको वैक्स को अच्छी तरह से ठंडा होने देना चाहिए. कई लोग काफी गर्म वैक्स त्वचा पर लगवा लेते हैं जिससे जलने की समस्या आ सकती है. ज़्यादा गर्म वैक्स का इस्तमाल करने से त्वचा की कुछ परतें निकल कर बाहर आ सकती हैं. इसलिए बिकिनी या ब्राजीलियन वैक्स के समय सचेत रहें.

7. नम्ब करने वाली क्रीम

अगर आपको लगता है कि आपकी त्वचा काफी संवेदनशील है तो आप वैक्सिंग वाली जगह पर नम्ब करने वाली क्रीम का इस्तमाल कर सकते हैं. यह तब ज्यादा असरदार होता है जब आप बिकिनी या ब्राजीलियन वैक्स करवा रहे हों. नम्ब करने वाली क्रीम से शरीर के उस भाग की त्वचा नम्ब हो जाती है जहां आपको वैक्सिंग करवानी है और आपको दर्द रहित वैक्सिंग का एहसास होता है. इस क्रीम को आपको वैक्सिंग कराने से आधे घंटे पहले लगाना होता है.

8. दर्द से मुक्ति

अगर आपको लगता है कि आपका वैक्सिंग सेशन खराब होने वाला है तो अंतिम उपाय है कि आप दर्द से मुक्ति के लिए दवाई ले लें. अंतिम समय में एडविल, इबुप्रोफेन, एस्पिरिन जैसी दवाइयां ली जा सकती हैं. वैक्सिंग से आधा घंटा पहले इन्हें खाएं ताकि आपका वैक्सिंग सेशन सही रहे.

9. एलो वेरा जेल

जब आपकी वैक्सिंग हो जाए तो एक्सपर्ट से कहकर एलो वेरा जेल या कोई ऐसा ही जेल लगवा लें ताकि त्वचा पर लाल निशान न पडें. एलो वेरा जेल लगाने से आपकी त्वचा को अच्छा लगेगा और यह त्वचा को हाइड्रेट भी करती है.

10. चार हफ्ते पहले तक शेव न किया हो

जब वैक्स करवाने जाएं तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपने तीन से चार हफ्ते पहले तक शेव न किया हो. ऐसा कहते हैं कि कम से कम एक इंच बाल रहने चाहिए तभी वैक्सिंग में सुविधा होती है. इसका मतलब है कम से कम एक महिना बिना शेव किये हुए रहें. काफी छोटे बालों को निकालना काफी मुश्किल होता है जैसे काफी लंबे बालों को निकालने में दर्द होता है.

4 होममेड टिप्स: अंडरआर्म्स के कालेपन को ऐसे करें दूर

चेहरे की रंगत निखारने के लिए आप कई तरह के क्रीम, लोशन और मास्क का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्या आपने कभी अपने अंडरआर्म्स पर गौर किया है? समय की कमी के कारण आप रेजर यूज कर लेती हैं लेकिन रेजर यूज करने के साइड-इफेक्ट बहुत बाद में उनके सामने आते हैं. कुछ लोग हेयर-रीमूवल क्रीम  का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें भी मौजूद केमिकल्स भी स्क‍िन पर बुरा असर डालते हैं.

अगर आपको भी अंडरआर्म्स से जुड़ी ये परेशानी होती हैं तो इन घरेलू टिप्स को अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकती हैं.

  1. नारियल तेल

शरीर पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों के लिए नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है. नारियल तेल को आप चाहें तो कपूर के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. इसमें मौइश्चराइज करने का गुण पाया जाता है.

2. आलू

आलू एक नेचुरल ब्लीच है. आलू को गोलाई में पतले-पतले स्लाइस में काट लें. इन स्लाइस से पांच से सात मिनट तक अंडरआर्म्स की मसाज करें. फिर ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें. सप्ताह में दो से तीन बार करने से आपको फायदा होगा.

3. नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण

नींबू भी एक नेचुरल ब्लीच है. लेकिन अगर आपके अंडरआर्म्स बहुत अधि‍क काले हो चुके हैं तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा भी मिला सकती हैं. नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण को आप स्क्रब की तरह भी यूज कर सकती हैं. इस उपाय को भी आप सप्ताह में दो से तीन बार प्रयोग में ला सकती हैं.

4. चीनी का स्क्रब

कालेपन को दूर करने के लिए चीनी का स्क्रब भी बहुत फायदेमंद है. चीनी को नींबू के रस के साथ या फिर नारियल तेल के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है. इसके नियमित इस्तेमाल से स्क‍िन सौफ्ट भी हो जाएगी और कालापन भी दूर हो जाएगा.

इन 4 नैचुरल नुस्खों के भी हैं साइड इफेक्ट्स

भारतीय लोग अमूमन घरेलू और पारंपरिक उपचार पर यकीन करते हैं, जिनमें कि हर्ब्स, सब्जियां आदि नैचुरल तत्व शामिल होते हैं. ज्यादातर लोगों का यकीन होता है कि नैचुरल चीज का इस्तेमाल अन्य चीजों के मुकाबले ज्यादा सेफ है और इसके साइड इफेक्ट भी नहीं होते. लेकिन लोगों की यह धारणा दरअसल गलत है. आइए आपको बताते हैं कि नैचुरल चीजों से कैसे हो सकता है आपको नुकसान.

1. हर्बल चाय

अगर आपको कफ की शिकायत है तो काली मिर्च, शहद से बनने वाली हर्बल चाय का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. एक्सपर्ट के मुताबिक, काली मिर्च बहुत गर्म और सूखी होती है. अगर आपको सूखा कफ आ रहा है तो इसके इस्तेमाल से घरघराहट बढ़ सकती है.

2. शहद भी है घातक

चेहरे पर शहद का इस्तेमाल करना सौ फीसदी चमक की गारंटी बताया जाता है. शहद और दूध जैसे नैचुरल प्रॉडक्ट्स चेहरे पर सफेद या काले धब्बे डाल सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये तैलीय होते हैं.

आपकी उम्र चाहे कितनी ही क्यों न हो, सूखी त्वचा के मुकाबले शहद या दूध का इस्तेमाल करना ज्यादा एलर्जिक होता है. सूखी त्वचा ऐक्टिव नहीं होती है और ऐसे में उसमें मुंहासे निकलने की आशंका कम रहती है. शहद या दूध का इस्तेमाल ऑयल ग्लैंड्स को ब्लॉक कर देता है और इसके चलते मुंहासे निकल आते हैं.

3. चंपी

नारियल, सरसों आदि के तेल का इस्तेमाल करने से आपको इंफेक्शन भी हो सकता है. अगर आपकी त्वचा सेंसटिव है तो आपके सिर में छोटे—छोटे दाने निकल सकते हैं.

4. तो कानों में होगा दर्द

कान में दर्द होने पर कई बार हम अदरक का जूस इस्तेमला कर लेते हैं. इसके पीछे लॉजिक देते हैं कि यह कान के इंफेक्शन से लड़ने में कारगर है. जबकि विशेषज्ञों की मानें तो इसके इस्तेमाल से कान ब्लॉक भी हो सकता है. इसमें इयर ड्रम के जरिए कान में इंफेक्शन की आशंका भी बढ़ जाती है. जूस सीधा कान की कैविटी में जाकर आपकी सुनने की क्षमता को भी खत्म कर सकता है.

5 ब्‍यूटी टिप्स जो आपको बनाएंगे और भी खूबसूरत

महीने के आखिरी दिन आते आते पॉकेट में पैसे थोड़े कम हो जाते हैं. ऐसे में आप खुद की खूबसूरती को निखारने के लिये क्‍या कर सकती हैं?

आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना पैसे खर्च किये प्राकृतिक चीजों से अपनी देखभाल कर सकती हैं. आइये जानते हैं कैसे…

1. गरम-ठंडे पानी से नहाएं

अपने दिन की शुरुआत गरम और ठंडे पानी से नहा कर कीजिये. इस विधि से आपका ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ेगा, आपके अंदर एनर्जी भरेगी, निगेटिविटी खतम होगी और शरीर शुद्ध होगा. सबसे पहले गरम पानी से नहाएं और फिर दो मिनट के बाद ठंडे पानी को शरीर पर डालें. ऐसा कई बार करें और इसी तरह से नहाएं.

2. स्‍क्रब करने के लिये बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से चेहरा एकदम साफ और मुलायम हो जाता है. अगर इसमें थोड़ा नींबू का रस और पानी भी मिला दिया जाए तो यह और भी असरदार बन जाता है. इस पेस्‍ट को चेहरे पर 2 मिनट के लिये स्‍क्रब करें और फिर चेहरे को धो लें.

3. मॉइस्‍चराजर की जगह तेल का प्रयोग

स्‍किन को स्‍क्रब करने के बाद उसको मॉइस्‍चराइज कीजिये. इसके लिये आपको तेल लगाना होगा. अगर आपकी स्‍किन ड्राई है तो आपके लिये जोजोबा ऑइल और जितनी स्‍किन तैलिय और पिंपल से भरी है उनके लिये बादाम का तेल अच्‍छा रहेगा. ये तेल त्‍वचा में अच्‍छी प्रकार से समा जाते हैं और चिपचिप भी नहीं करते.

4. हेयर कंडीशनिंग के लिये शहद

अगर आपके बाल रूखे और डैमेज हैं, तो 2 चम्‍मच शहद में 1 चम्‍मच जैतून या नारियल तेल और 1 चम्‍मच छाछ मिक्‍स कर के गैस पर रख कर थोड़ा गरम कर लीजिये. फिर बालों को धो कर उस पर इसे लगाइये और शावर कैप पहन लीजिये. 10 मिनट के बाद बालों को दुबारा धो लीजिये. ऐसा हर हफ्ते करें.

5. मैनीक्‍योर और पैडीक्‍योर के लिये नींबू

पैडीक्‍योर करने के लिये एक टब में कुछ बूंद बेबी शैंपू, 1 चम्‍मच रॉक सॉल्‍ट और एक नींबू निचोड़ें. नींबू में विटामिन सी होता है जो काली पड़ गई त्‍वचा को निखारता है. टब में गरम पानी डालें और उसमें अपने पैरों को 15 मिनट के लिये डुबोएं. फिर प्‍यूमिक स्‍टोन से पैरों को रगड़ें और फिर उसे पोछ लें. उसके बाद पैरों पर मॉइस्‍चराइजर लगा लें.

मैनीक्‍योर करने के लिये अपने हाथों को एक बडे़ कटोरे में गरम पानी और नींबू का रस मिला कर 15 मिनट तक डुबोए रखें. फिर उन्‍हें बाहर निकाल कर नाखूनों को काटें और पोछ कर उस पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं.

काले घेरों के लिये खीरा या ठंडा टी बैग रखें अगर आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं, तो आप आलू की स्‍लाइस या खीरे की स्‍लाइस या फिर ठंडे टी बैग्‍स भी आंखों पर रख सकती हैं. इससे क्रीम जैसा ही फायदा होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें