DIWALI 2019: शादी के बाद रणवीर के साथ ऐसे दीवाली सेलिब्रेट करेंगी दीपिका

हिंदी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से कैरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सबसे पौपुलर और अट्रेक्टिव एक्ट्रेस है. उसने मेहनत के बल पर अपनी एक खास जगह बौलीवुड और हौलीवुड में बनायीं है. वह अपने काम पर हमेशा फोकस्ड रहती है. उसने हमेशा जो सोचा उसे ही किया, इसमें उनका आत्मविश्वास हमेशा झलकता है, जो बहुत स्ट्रोंग है. दीपिका पादुकोण की शादी रणवीर सिंह के साथ हो चुकी है और वे दोनों इस बार पहली दीवाली मनाने वाले है, जिसे लेकर वह बहुत खुश है.

फैमिली के साथ ऐसे मनाती है दीपिका फेस्टिवल

त्यौहार को सेलिब्रेट करना कितना जरुरी है और दीवाली इस बार रणवीर के साथ कैसे मनाने वाली है पूछे जाने पर दीपिका बताती है कि बचपन से ही मैंने त्यौहार को मनाते हुए देखा है, इसमें बचपन की यादें होती है, साथ ही परिवार और उसकी संस्कृति के साथ जुड़ाव को महसूस करते है. ये कम्युनिटी की फीलिंग को ताज़ा करती है. इस दौरान मिठाइयां बनाना, सबको बांटना, रिश्तेदारों से मिलने जाना आदि संभव होता है. इससे रिश्तों में गहराई आती है. गणपति से लेकर दिवाली तक लगातार उत्सव मनाने का दौर चलता रहता है. अच्छा माहौल होता है और मुझे बहुत पसंद है.

 

View this post on Instagram

 

Wishing you both good health,peace of mind & boundless creativity! #33yearsofajsk @abujanisandeepkhosla

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की लड़ाई देख टूटेगा ‘कायरव’ का दिल, उठाएगा ये कदम

रंगोली बनाना पसंद करती हैं दीपिका

दीवाली पर बचपन से मेरी मां ने मुझे रंगोली बनाना सिखाया है और मैं आज तक भी इसे अपने दरवाजे के बाहर बनाती आ रही हूं और दिए जलाती हूं. इस बार दिवाली को हम दोनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने वाले है. मैंने खुद का एक अपना घर लिया हुआ है. घर को सजाना और सम्हालना मुझे पसंद है, इसमें जो नारी सुलभ टच मैं देती हूं. वह रणवीर को अच्छा लगता है. मसलन दिया जलाना, फ्रेश फूल लेकर सजाना, कैंडल जलाना आदि.

रणवीर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी दीपिका

दीपिका ने हर फिल्म को सच्चे दिल से किया है यही वजह है कि उनकी फिल्में बौक्स औफिस पर सफल रही है. आज भी वह किसी चुनौती को लेने से घबराती नहीं है. दीपिका फिल्म ‘83’ में शादी के बाद एकबार फिर रणवीर सिंह के साथ अभिनय किया है. जिसमें वह क्रिकेटर कपिलदेव (रणवीरसिंह) की पत्नी रोमिदेव की भूमिका निभा रही है.

 

View this post on Instagram

 

❤️ #us

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

‘एसिड एटैक का कैरेक्टर निभाना है मुश्किल’

इसके अलावा फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका एसिड एटैक से प्रभावित लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही है, जो उसके लिए बड़ी चुनौती रही है. वह कहती है कि ये बहुत बड़ी दायित्व सिर्फ मेरे लिए नहीं ,पूरी टीम के लिए होती है, क्योंकि उस व्यक्ति की रहन-सहन, चाल-ढाल सब कुछ सही तरीके से दिखाई जानी चाहिए. इसी वजह से जिस व्यक्ति पर ये कहानी आधारित है, उसे नजदीक से समझने की कोशिश करनी पड़ती है. वैसा दिखना मेरे लिए बहुत बड़ी इमोशनल चुनौती रही है. इसके अलावा लक्ष्मी के साथ ये सब कैसे हुआ. मैं अगर वहां होती, तो परिस्थिति क्या होती आदि छोटी-छोटी बातों का ध्यान देना पड़ा, क्योंकि अपने आप को उस परिस्थिति में डालना और भावनात्मक पहलू को दिखाना बहुत ही मुश्किल होता है.

ये भी पढ़ें- दो साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं ‘दयाबेन’, ‘तारक मेहता…’ के सेट से लीक हुई PHOTO

फैमिली है सबसे पहले

दीपिका एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने परिवार के बेहद करीब है. उसके अनुसार अगर फिल्म सफल नहीं होती, तो दुःख होता है कि वह दर्शकों अनुरूप काम नहीं कर पायी. ऐसे में परिवार का सहयोग उन्हें हमेशा रहता है. दीपिका अपनी कामयाबी का श्रेय फैशन स्टाइलिस्ट और इमेज कंसलटेंट प्रसाद बिदप्पा,जिसने उसे समझाया कि वह एक्टिंग कर सकती है.इसके बाद फरहा खान, जिसने अभिनय का मौका दिया, ड्राईवर, हेयर ड्रेसर, मेकअप आर्टिस्ट आदि सभी को देती है.

 

View this post on Instagram

 

& on to the next…Thank You @kabirkhankk for this incredible honour…! #RomiDev #Day1 @83thefilm @ranveersingh

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर महिलाओं की तरह रहना पसंद करती हैं दीपिका

दीपिका को आज की महिलाओं का आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर होना बहुत पसंद है.वह कहती है कि ऐसी महिलाओं के बारें में पढ़ना और मिलना पसंद करती हूँ. महिलाएं हमेशा से ही घर की प्रमुख होती है, उन्हें जिंदगी में उसी काम को करनी चाहिए, जिससे उन्हें ख़ुशी मिले. महिलाएं जब अपने लिए कुछ करती है ,तो उन्हें अपराधबोध होता है, क्योंकि उन्होंने शुरू से अपने पति, बच्चे, माता-पिता, दोस्तों आदि के लिए काम किया है. खुद के लिए उनके पास समय नहीं होता. खुद का ख्याल शारीरिक और मानसिक रूप से बिना अपराधबोध के रखना जरुरी है.

ये भी पढ़ें- ‘कोमोलिका’ के बाद ‘मिस्टर बजाज’ ने भी शो छोड़ा, जानें क्या है वजह

गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

गरबे के लिए अगर किसी लुक के बारे में बात की जाए तो दीपिका पादुकोण का नाम सबसे पहले आता है. अपनी फिल्मों में अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करने वाली दीपिका अपनी फिल्म रामलीला और पद्मावत में इंडियन लुक में नजर आईं, जिसमें वह राजस्थानी लहंगे के साथ-साथ गरबे की ड्रेस में नजर आईं. दीपिका का लुक इन फिल्मों में लोगों को इंस्पायर करने वाला है. अगर आप भी गरबे में अपने आप को सिंपल के साथ ट्रेंडी दिखाना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण के ये गरबा लुक जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक को एकदम परफेक्ट बनाने में मदद करेगा.

1. रेड का कौम्बिनेशन है बेस्ट

अगर आप भी फेस्टिवल में रेड पहनने की शौकीन हैं तो दीपिका की ये ड्रेस ट्राय करना न भूलें. रामलीला फिल्म दीपिका ने अलग-अलग पैटर्न के गरबा लहंगे पहनें हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. मिरर वर्क वाला मल्टीकलर वाल ब्लाउज और रेड कलर का लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. ये आपके लुक को कम्पलीट करेगा. आप इस लुक के साथ अगर ज्वैलरी ट्राय करना चाहती हैं तो जंक ज्वैलरी आपके लिए अच्छा रहेगा. साथ ही हेयरस्टाइल की बात करें तो अगर आप दीपिका की तरह चोटी बनाएंगी तो ये आपके लुक के लिए अच्छा रहेगा.

deepika-in-lehenga

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडी जंक ज्वैलरी

2. रेड कलर है परफेक्ट

दीपिका की तरह अगर आप रेड कलर ट्राय करना चाहती हैं तो रेड कलर का प्लेन लहंगा है परफेक्ट. रेड कलर के लहंगे के साथ आप गोल्डन ज्वैलरी का कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. आप इस लुक के साथ बाल खुले रख सकती हैं.

3. ब्लैक, रेड एंड वाइट का ये कौम्बिनेशन करें ट्राय

deepika-garba-dress

रफ्फल पैटर्न वाले वाइट कलर के लहंगे के साथ ब्लैक और रेड के कौम्बिनेशन वाला ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट है. गरबा लुक के लिए आप जंक ज्वैलरी और जूड़े का कौम्बिनेशन रखकर आप इस लुक को बेमिसाल बना सकते हैं. आजकल मार्केट में रफ्फल पैटर्न काफी फेमस है जो आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद ईशा अंबानी ने बदला लुक, आप भी करें ट्राय

4. शादीशुदा महिलाओं के लिए परफेक्ट है ये गरबा लुक

deepika-in-padmavat

अगर आपकी शादी हो गई है और आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. हैवी ज्वैलरी के साथ सिंपल रेड कलर का एंम्ब्रौयडरी वाला लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. आप चाहें तो इस के साथ चूड़ा भी पहन सकती है.

ये क्या! रैंप वौक करते करते ही स्टेज पर डांस करने लगी दीपिका

बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म की शूटिंग करके लंदन से मुंबई लौटी हैं, लेकिन खास बात ये है कि फिल्म 83 की शूटिंग के बाद ही वह काम में लग गई हैं. हाल ही में वह एक फैशन शो में ब्राइडल लुक में धमाकेदार एंट्री के साथ डांस करते नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं दीपिका के रैंप का बिन्दास लुक..

रौयल दुल्हन में नजर आईं दीपिका पादुकोण

बीती रात दीपिका पादुकोण एक फैशन शो का हिस्सा बनने पहुंची थीं. यहां पर दीपिका एक रौयल दुल्हन बन कर रैप वौक करती नजर आईं. दीपिका के इस लुक को देखकर उनके फैंस को उनका शादी वाला लुक याद आ रहा था.

ये भी पढ़ें- क्या ‘कायरव’ की खातिर ‘कार्तिक’ देगा ‘नायरा’ को तीज का गिफ्ट?

इस अंदाज में नजर आई दीपिका

 

View this post on Instagram

 

STUNNING!!! Deepika Padukone for Abu Jani Sandeep Khosla tonight. ?✨✨ #deepikapadukone @abujanisandeepkhosla

A post shared by Deepika Padukone Fanpage (@deepika.padukone.fanpage) on

रैंप पर दीपिका ने सिल्वर कलर का ब्राइडल लहंगा पहना था. इस लहंगे के साथ दीपिका ने हैवी दुपट्टा कैरी किया था. इसके अलावा दीपिका ने मैचिंग इयररिग्स पहने हुए थे. दीपिका का यह लुक उनपर बेहद कमाल लग रहा था.

फैशन शो में छाया दीपिका पादुकोण


रैंप वौक पर दीपिका पादुकोण का जलवा ही था, जिसकी वजह से जैसे ही दीपिका की एंट्री रैंप पर हुई वैसे ही हर कोई उनको देखता ही रह गया. यहां वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

डिजाइनर आउटफिट में दिखीं दीपिका

दीपिका पादुकोण बौलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर Abu Jani और Sandeep Khosla के फैशन शो का हिस्सा बनने पहुंची. अबू जानी और संदीप खोसला ने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने की खुशी में यह फैशन शो का आयोजन किया था.

रैंप पर डांस करती दिखीं दीपिका

अबू जानी और संदीप खोसला के साथ रैंप पर चलते चलते दीपिका अचानक डांस करने लगी. जिसके बाद उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- पिंक बिकिनी में दिखा ‘प्रेरणा’ का हौट लुक, लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल

बता दें, दीपिका इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रौफेशनल लाइफ के चलते काफी बिजी चल रही हैं.

दीपिका का हौट फोटोशूट, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये लुक्स

बौलीवुड एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर बिजी चल रही हैं. हाल ही में दीपिका ने एक फैशन मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह स्टाइलिश और फैशनेबल दिख रही हैं. दीपिका का फोटोशूट के लिए ये फैशन आप घर से लेकर मौनसून में आउटिंग के लिए ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं दीपिका फोटोशूट फैशन, जिसे आप कभी भी ट्राय कर सकती हैं.

1. नाइट ड्रेस के लिए दीपिका का ये फैशन करें ट्राय

फोटोशूट में दीपिका एक सैटिन की नाइट ड्रेस में दिखीं, जिसे आप भी नाइट ड्रेस के लिए ट्राय कर सकती हैं. दीपिका की ये नाइट ड्रेस आप अपने आप को सेक्सी दिखाने के लिए ट्राय कर सकती हैं. ये फैशनेबल के साथ-साथ कम्फरटेबल भी है.

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स पर खूब जंचेगी विद्या बालन की ये साड़ियां

2. आउटिंग के लिए परफेक्ट है दीपिका का ये लुक

अगर आप कहीं आउटिंग के लिए जाने का सोच रही है तो दीपिका का ये लुक परफेक्ट है. वाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस के साथ ब्राउन कलर का लौंग कोट आउटिंग के लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं अगर आप इस लुक के साथ वाइट लुक कैरी करेंगी तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. कौलेज के लिए परफेक्ट है दीपिका का ये डैनिम लुक

अगर आप कौलेज स्टूडेंट है और फैशन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो दीपिका का ये लुक परफेक्ट औप्शन है. डैनिम की लाइट रफ जीन्स के साथ औफ स्लीव टौप कौलेज के लिए आप ट्राय कर सकती हैं. इस कौम्बिनेशन के वाइट शूज और लौंग कोट का कौम्बिनेशन भी परफेक्ट रहेगा. ये समर से लेकर विंटर तक के लिए बेस्ट औप्शन है.

4. ब्लैक कलर है परफेक्ट

अगर आप किसी पार्टी में हौट एंड सेक्सी दिखना चाहती हैं तो दीपिका की ये ड्रेस परफेक्ट औप्शन है. अघर आप हेल्दी हैं और अपने आप को सेक्सी दिखाना चाहती हैं तो दीपिका की औफ शोल्डर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- 45 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं अक्षय की बीवी

बता दें, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार की नई फिल्म छपाक में नजर आएंगी, जिसमें वह एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी के रोल को अदा करती दिखेंगी. दीपिका फिल्म में अपने लुक की एक फोटो भी शेयर कर चुकी हैं, जो सोशल मीडिया में काफी पौपुलर हुई थी.

इस फ्रेंडशिप-डे जानिए बौलीवुड सेलेब्स की अटूट दोस्ती के राज

जैसा कि आप सब जानते है कि अगस्त महीना शुरू होने से पहले ही हम सब के दिल मे एक अलग सी खुशी जाग उठती है और वो खुशी अगस्त महीना में आने वाला पहला रविवार होता है. हर साल अगस्त महीना के पहले रविवार को फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है. चाहे आम इंसान हो या बौलीवुड सेलैब्स, हर किसी का कोई न कोई ऐसा दोस्त जरूर होता है जिस पर वे बेइंतहा विश्वास और प्यार करता है, तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे बौलीवुड सेलैब्स की जिनकी दोस्ती चाहे पौपुलर हो या ना हो पर उनके लिए काफी मायने रखती है.

1. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे पहला नाम है दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी का…

dipika

दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी अपने करियर के शुरूआती दिनो से ही एक दूसरे के दोस्त है. वे दोनो जो भी करते है सब साथ ही करते है जैसे कि घूमना फिरना, स्कूबा डाइविंग करना और यहा तक की दोनो एक दूसरे को अपने सारे सीक्रेट्स भी बताते है. दीपिका और शहाना ने एक साथ फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ मे भी काम किया था.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: दोस्ती का एहसास ही प्यारा होता हैं…

2. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे दूसरा नाम है सलमान खान और संजय दत्त का…

salman

भाईजान और बाबा की दोस्ती काफी पौपुलर रही है. सलमान खान और संजय दत्त बौलीवुड इंडस्ट्री के उन दो नामों में से हैं, जिससे कोई पंगा नही लेना चाहेगा. सलमान और संजय की दोस्ती काफी गहरी रही हैं. दोनों ने साथ मे कई फिल्मों मे काम किया है जैसे कि, ‘चल मेरे भाई’, ‘साजन’, आदी और दोनो ने एक साथ बिग-बौस सीजन 5 भी होस्ट किया था.

3. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे तीसरा नाम है शाहरूख खान और जूही चावला का…

sharukh

किंग खान और जूही चावला बौलीवुड इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टरों में से एक है. दोनों की दोस्ती बेहद निराली और मजबूत रही है. जूही के अनुसार उनकी गहरी दोस्ती की कारण है बिजनेस पार्टनर्स ना बनना. जब उनको लगा कि उनकी पार्टनरशिप का असर उनकी दोस्ती पर हो रहा है तब दोनो ने बिजनेस पार्टनरशिप खत्म कर दोस्ती को अहमीयत दी. जूही ने ये भी बताया कि जब उनकी मां का देहांत हुआ था तब शाहरूख ने उनकी बहुत मदद की थी.

4. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे चौथा नाम है रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का…

arjun

रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर बेहद पौपुलर और टेलेंटिड एक्टरों में से एक हैं. दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी है. दोनो ने एक साथ फिल्म ‘गुंडे’ मे भी काम किया था और इन दोनों का ब्रो-मैंस ‘कौफी विद करन’ सीजन 4 मे भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: अब समझी हूं दोस्ती का मतलब

5. बौलीवुड सितारों की दोस्ती में पांचवा नाम है स्वरा भास्कर और सोनम कपूर का…

sonam

फिल्म ‘रांझणा’ के चलते स्वरा भास्कर और सोनम कपूर की दोस्ती हुई थी, भले ही इस फिल्म मे दोनों एक दूसरे के दुश्मन दिखाई दिए पर फिल्म की शूटिंग के दौरान ही वे असल जिंदगी मे काफी अच्छे दोस्त बन गए. स्वरा सोनम कपूर की शादी के हर फंक्शन मे मौजूद रही और सोनम की शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों की फिल्म ‘वीरे दी वैडिंग’ रिलीज हुई.

बता दें, इस साल फ्रेंडशिप-डे अगस्त महीना के पहले इतवार के अनुसार 4 अगस्त 2019 को होगा. मां-बाप, भाई-बहन, जैसे रिश्ते हमे जन्म से ही मिल जाते हैं पर दोस्ती एकमात्र एसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त या बिना किसी स्वार्थ के खुद से बनाया जाता है, शायद तभी दोस्ती के रिश्ते को दिल का रिश्ता कहते हैं. तो आप भी अपने करीबी दोस्तो के साथ फ्रेंडशिप-डे मनाइए और अपने दोस्तों का साथ कभी ना छोड़े क्योंकि दोस्त है तो जिंदगी मे खुशियां है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: सलामत रहे दोस्ताना हमारा

दीपिका-रणवीर से सीखें परफेक्ट रिलेशनशिप टिप्स

बौलीवुड में कईं ऐसी कपल्स हैं जो एक अच्छे रिलेशनशिप की निशानी है. उन्हीं जोड़ियों में लोगों के बीच पौपुलर जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की है. दोनों की कुछ महीनों पहले ही शादी हुई है. दीपिका-रणवीर की जोड़ी इंडिया में ही नही विदेशों में भी पौपुलर है. दोनों की मुलाकात 6 साल पहले फिल्म रामलीला के सेट पर हुई थी, जिसके बाद भी दीपिका और रणवीर दोनों की बौंडिग कायम है. अगर आप भी दीपिका-रणवीर की तरह अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आएंगी.

एक-दूसरे की फैमिली में इंटरेस्ट रखना है जरूरी

दीपिका और रणवीर के रिलेशन की बात करें तो दोनों एक दूसरे की फैमिली में इटरेस्ट दिखाते हैं. वक्त निकाल कर अपने पार्टनर के दोस्तों और परिवार वालों से मिलते हैं और अगर आप भी अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाना चाहते हैं तो एक-दूसरे की फैमिली को अपने घर पर इनवाइट करते रहें. इससे आपके सोशल और फैमिली रिलेशन भी मजबूत होंगे. साथ ही, रिश्ते में एक नया विश्वास भी आएगा.

ये भी पढ़ें- देवरानी-जेठानी के दिलचस्प रिश्ते….

टाइम बीतने के बाद भी करें पार्टनर की केयर

अगर आप भी शादी या रिलेशनशिप के कईं साल बीत जाने के बाद अपने पार्टनर की केयर करना कम कर देतें हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें. यह न भूलें कि प्यार की बुनियाद अट्रेक्शन है. इसलिए दीपिका और रणवीर की तरह अपना अट्रेक्शन पार्टनर के लिए हमेशा बनाए रखें. अक्सर जब आप किसी के प्यार में पड़ते हैं तो उसकी कोई आदत आपको बहुत अच्छी लगी होती है. लेकिन कुछ वक्त बाद रिश्ते की पेचीदगियों में आपके पार्टनर की वो आदत खो जाती है. ऐसी ही कोई पुरानी आदत अपने पार्टनर को याद दिलाएं. यकीन मानिये उस आदत के साथ आपका पुराना प्यार भी वापस आ जाएगा.

पार्टनर को दें टाइम

आमतौर पर लोग सफल शादी के लिए फाइंनेशल कंडीशन का सही होना मानते हैं और ऐसा कहीं हद तक ठीक है, लेकिन पार्टनर को टाइम देना भी एक अच्छे रिलेशनशिप को कायम करने में मदद करता है.  पार्टनर यदि एक-दूसरे के साथ समय बिताएंगे तो ही वे अधिक से अधिक खुश रह पाएंगे. रिलेशनशिप में आ जाने के बाद आपकी जिम्मेदारियां समाप्त नहीं हो जाती, बल्कि और बढ़ जाती हैं. ऐसे में आप दोनों के बीच का प्यार कहीं खो न जाए, इसके लिए प्रयास करते रहें. कभी कोई फिल्म तो कभी कैंडल लाइट डिनर को अपनी दिनचर्या में जगह में दें. अपने पार्टनर को कोई तोहफा लाकर दें. कभी कोई लेटर लिखें या फिर कार्ड भिजवाएं.

ये भी पढ़ें- सास करती हैं बहुओं में भेदभाव…..

एक-दूसरे की सोच का करें सम्मान

कई बार किन्ही कारणों से पार्टनर एक-दूसरे के विपरीत होने और अलग विचार होने के कारण आपस में सौहार्द नहीं बना पाते.  शादी के बंधन में बंधने से पहले ऐसी बातों पर उनका ध्यान नहीं जा पाता. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि दोनों को एक-दूसरे की सोच और विचारों का सम्मान करते हुए एक दूसरे को समझना. कुछ लोगों की अपने पार्टनर से शिकायत होती है कि वो उनकी बात ठीक से नहीं सुनते. या उनके पास उनकी बात सुनने के लिए वक्त नहीं होता. आपका पार्टनर जो भी कहे, उसे ध्यान से सुनें. अगर आपके पास उस समस्या का कोई हल ना भी हो तो उन्हें अहसास दिलाए की आप उन्हें समझ सकते हैं.

कईं बार अपने पार्टनर की नापसंद और पसंद का ख्याल रखना भी जरूरी होता है. इसीलिए अगर आपको कोई चीज न पसंद हो और आपके पार्टनर को वो चीज पसंद है तो उनकी च्वौइस का सम्मान करें. इससे आपके रिलेशनशिप में फ्रैशनेस बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- मेरे पापा: हर दिन आपके नाम, दिल से शुक्रिया पापा

Father’s Day Special: दीपिका-आलिया से जानें क्यों खास हैं पापा

फादर्स डे हर साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है इसके मनाने का उद्देश्य पिता को मान देना है. हालांकि यह परंपरा विदेशों से आया है, जहां अधिकतर वैवाहिक रिश्ते टूटने पर पिता बच्चे की परवरिश करते है, लेकिन आजकल हमारे देश में भी इसकी संख्या बढ़ी है. फादर्स डे को सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बौलीवुड सेलेब्स भी सेलिब्रेट करते हैं. तो चलिए इस मौके पर इन सेलेब्स से ही जानते हैं उनके पिता के बारे में कुछ खास बातें…

  1. दीपिका पादुकोण…

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण के बहुत करीब है. जब उन्होंने अभिनय क्षेत्र में कदम रखा था तो उन्होंने सबसे पहले अपनी राय पिता को बताई थी और उन्होंने उसे उसकी परमिशन दी थी. वह कहती है कि मेरे पिता ने हमेशा मुझे प्रोत्साहन दिया है और आज किसी भी सेलिब्रेशन को मैं उनके साथ साझा करना पसंद करती हूं, उन्होंने मुझे हमेशा किसी भी काम को सौ प्रतिशत कमिटमेंट करने की सलाह दी है. मेरी जिंदगी में उनकी बहुत अहमियत है.

deepika-padukone

  1. आलिया भट्ट…

आलिया भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के बहुत नजदीक है. वह कहती है कि फिल्मों में आने के बाद उनके और मेरे रिश्ते काफी गहरे हुए है. मेरे पिता बहुत ही साधारण जिंदगी जीना पसंद करते है. उन्हें मैंने हमेशा चप्पलों के साथ चलते हुए देखा है. मैंने उन्हें सबसे पहले एक शू प्रेजेंट किया था,जिसे उन्होंने सम्हाल कर रखा है. मैं हर दिन उनके साथ बिताना पसंद करती हूँ. वे मेरे आदर्श हैं.

alia-mahesh

  1. अक्षय कुमार…

अक्षय कुमार के पिता हरि ओम भाटिया आर्मी औफिसर थे. उनके साथ उन्होंने बहुत अच्छा समय बिताया. वे कहते है कि मेरे अनुशासित जीवन का राज मेरे पिता है, जिन्होंने बचपन से मुझे इसकी ट्रेनिंग दी. वे मेरे आदर्श है. उन्हें हर तरह के मनोरंजक फिल्में पसंद थी. वे स्ट्रिक्ट पिता थे ,पर हर तरह के काम को प्रोत्साहन देते थे. मुझे याद आता है कि मेरी फिल्म ‘वक्त- द रेस अगेंस्ट टाइम’ के समय शूटिंग करना मेरे लिए बहुत कठिन था ,क्योंकि अभिनय और रियल लाइफ दोनों एक साथ चल रहे थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन को कैंसर से लड़ते हुए दिखाया गया था जब कि रियल लाइफ में भी मेरे पिता भी कैंसर से जूझ रहे थे. ये फिल्म मैंने उनको समर्पित की है.

ये भी पढ़ें- Father’s Day 2019: “थैंक्यू डैडू”

  1. शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की मां एक्ट्रेस नीलिमा अज़ीम, एक्टर पंकज कपूर से तब अलग हुए जब वह बहुत छोटे थे. वे कहते है कि मेरे पिता बहुत ही अच्छे पिता है. ये मैंने तब जाना जब मैं पिता बना. ये सही है कि जब मैं सिर्फ 2 साल का था, तब मेरे माता-पिता अलग हो गए थे. मुझे उस समय की कोई बात याद नहीं. जब मैं 17-18 साल का हुआ, तब मेरे और पिता के बीच में नजदीकियां बढ़ी. वह मेरे जीवन में बहुत अहमियत रखते है. मैं अपने पिता और मेरे बच्चों को साथ देखना पसंद करता हूं. वह मुझे बहुत ख़ुशी देती है.

shahid-father

  1. कृष्णा भारद्वाज

कृष्णा कहते है कि मैं रांची से हूं और मेरे पिता का नाम डौ. अनिकेत भारद्वाज है. मेरे अंदर अभिनय की प्रतिभा को मैंने अपने पिता में भी देखा है. वे एक एक्टर,राइटर और डायरेक्टर है. हिंदी की ट्रेनिंग मुझे बचपन से ही मिली है, इसलिए मैं तेनाली राम की भूमिका अच्छी तरह से निभा पा रहा हूं, क्योंकि इसमें शुद्ध हिंदी बोलना पड़ रहा है. इस बार मैं पिता से दूर हूं,पर हमेशा उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है.

एडिट बाय- निशा राय

ये भी पढ़ें- Father’s Day 2019: जीवन की पाठशाला के प्रधानाचार्य हैं पापा

अर्जुन की बहन की पार्टी में यूं सज-धज कर पहुंचीं मलाइका…

बौलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. जिसे नजर अंदाज करके मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ में अर्जुन कपूर की फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर की बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर के बर्थडे में मलाइका सज धज कर पार्टी का हिस्सा बनती दिखीं. आइए आपको दिखाते हैं उनके लुक की कुछ खास फोटोज…

सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में साड़ी में दिखीं मलाइका

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 9 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए अपने घर पर जबरदस्त बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें बौलीवुड के कईं सेलेब्स हिस्सा बनते नजर आए. वहीं मलाइका भी पार्टी में इंडियन लुक को प्रमोट करते हुए साड़ी में नजर आईं.

फैंस ने भी मलाइका के लुक पर उठाया सवाल 

मलाइका के साड़ी लुक को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल करना शुरू कर दिया कि बर्थडे पार्टी में इतना साड़ी में सज-धज कर जाना का क्या मतलब है. क्या वह अर्जुन की फैमिली को इम्प्रेस करने पार्टी में पहुंची थीं.

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ पोज देती नजर आईं मलाइका

 

View this post on Instagram

 

#karishmakapoor & #malaikaarora ❤❤❤

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

फिल्मों से दूर चल रहीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा पार्टी में शामिल हुईं. जिसमें करिश्मा इस दौरान कैजुअल लुक में दिखीं जबकि मलाइका ने रेड एंड गोल्डन फ्लोवर प्रिंट वाली सफेद सैटिन साड़ी पहने हुए नजर आईं. वहीं करिश्मा और मलाइका फोटोज के लिए लुक देते हुए दिखीं.

ये भी पढ़ें- क्या सच में सलमान नें ‘भारत’ के डायरेक्टर को घर से निकाला…? जानिए क्या है सच्चाई.

लोगों ने दीपिका के लुक से की मलाइका की तुलना

पार्टी में मलाइका फ्लोरल वाइट साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने गले में हैवी नेकलेस और मांग टीका लगाया हुआ था. इस लुक को मलाइका ने लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक से पूरा किया था. लेकिन फैंस ने उनके लुक की तुलना दीपिका से कर दी.

मलाइका के अलावा भी कईं सेलेब्स आए नजर

एक्ट्रेस सोनम कपूर के बर्थडे पार्टी में परिवार के सदस्यों के अलावा बौलीवुड के कई सेलिब्रिटीज नजर आए, जिनमें मलाइका अरोड़ा, अनन्या पांडे, वरुण धवन, शनाया कपूर, करण जौहर जैसे कईं सेलेब्स नजर आए.

बता दें, मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को लेकर ट्रोल हो रहीं हैं. वहीं अब उनका ये साड़ी फैशन कहीं दोबारा ट्रोलिंग का कारण न बन जाए.

ये भी पढ़ें- कई बार जब औडिशन के दौरान रिजेक्शन का सामना करना पडा – रुचा 

नहीं उतरा Cannes का बुखार, येलो साड़ी में दीपिका का स्टनिंग अवतार…

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में अपने लुक से फैंस को दिवाना बनाने वाली दीपिका पादुकोण अपने फैशन को लेकर फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में हुए फोटोशूट में दीपिका समर में यैलो कलर को फ्लौंट करती नजर आईं, जिसके बाद फैंस ने उनके लुक की सोशल मीडिया पर तारीफें शुरू कर दी. देखें तस्वीरें…

येलो साड़ी में नजर आईं दीपिका  

deepika-saree

फिल्म ‘पद्मावत’ में अपने लुक से लोगों का दिल जीतने के बाद दीपिका एक बार फिर साड़ी में नजर आईं.

मैं कभी अच्छा बेटा नहीं बन सका- सलमान खान

दीपिका ने साड़ी को दिया इंडो वेस्टर्न लुक

दीपिका ने येलो साड़ी को दिया वेस्टर्न लुक दिया, जिसमें वह जलवे बिखेरती नजर आईं.

साड़ी से मैच करते हुए गोल्डन इयरिंग्स में दीपिका ने ढाया कहर

DEEPIKA-Earing

येलो साड़ी में दीपिका बहुत ही प्यारी लग रही है, जिसके साथ उन्होंने शानदार गोल्डन इयररिंग्स पहने,  दीपिका इस लुक में कहर ढा रही थीं.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ की ‘ सास’ ने करवाया हौट

गोरे मुखड़े पर काला चश्मा लगाकर दीपिका स्वैग में आईं नजर

goggles

दीपिका सनग्लासेज पहन कर येलो साड़ी में स्वैग दिखाते हुए पोज देती नजर आईं.

कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

keep your face to the sun and you will never see the shadows…?

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

छपाक गर्ल दीपिका ने अपनी फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. उनके फैंस को दीपिका का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. दीपिका ने अपनी फोटोज पर कैप्शन डाला, ‘हमेशा अपना चेहरा सूरज की तरह रखना चाहिए ताकि आप कभी भी अपनी परछाई को न देख सकें.’

ये भी पढ़ें- Cannes के बाद मिलान में छाया ‘कोमोलिका’ का जलवा, देखें फोटोज

कान्स में भी लुक से बटोर चुकी हैं सुर्खियां

हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में दीपिका अपने लाइम कलर की फ्रिल ड्रेस लुक के लिए मीडिया और फैंस के बीच सुर्खिंया बटोर चुकी हैं.

दीपिका पादुकोण के फिल्म ‘‘83’’ की को-प्रोड्यूसर होने का सच?

जून, 1983 में लार्ड्स के मैदान के पर क्रिकेटर कपिल देव की कैप्टनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर क्रिकेट का ‘‘विश्व कप’’विजेता बना था. इसी ऐतिहासिक घटनाक्रम पर अब फिल्मकार कबीर खान फिल्म ‘‘83’’ बना रहे हैं. इस फिल्म का फिल्मांकन 05 जून से शुरू होने वाला है. इसी बीच बौलीवुड में ये अफवाह गर्म है कि रणवीर की पत्नी और बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस फिल्म का सह निर्माण करने के साथ-साथ इसमें कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं.

ये भी पढ़े- Cannes 2019 में चला दीपिका का जादू, पति रणवीर हुए दीवाने

जानें क्या है सच्चाई…

सच्चाई ये है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. वास्तव में फिल्म ‘‘83’’ की कहानी पूणरूपेण कपिल देव पर है. इसमें रोमी देव का किरदार महज कैमियो ही है और दीपिका पादुकोण फिलहाल कैमियो नहीं करना चाहेंगे. जी हां! फिल्म ‘‘कबीर’’ से जुड़े सूत्रों का दावा है कि फिल्म ‘‘83’’ के साथ दीपिका का कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़े- Cannes 2019: रेड कारपेट पर छाई दीपिका और प्रियंका

इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ कबीर खान स्वयं इसका निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म के सह निर्माण से मधु मेंटेना, साजिद नाडियादवाला, रिलायंस इंटरटेनमेंट और ‘सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग’’ के विष्णु इंदूरी जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़े- Cannes 2019: प्रियंका और कंगना का ‘फैशन का जलवा’

बात करें दीपिका पादुकोण तो वो इन दिनों मेघना गुलजार के निर्देशन में फिल्म ‘‘छपाक’’में काम कर रही हैं, जिसमे वो एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाने के साथ इस फिल्म का निर्माण भी कर रही हैं. शायद इसी के चलते कुछ लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि फिल्म ‘‘83’’ का भी सहनिर्माण दीपिका पादुकोण कर रही हैं.

EDITED BY- NISHA RAI

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें