काव्या को मोहरा बनाएगी माया, सच सुनते ही फूटा अनुपमा का गुस्सा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो ने एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में अपने नंबर 1 की जगह हासिल कर ली है, साथ ही दर्शकों का भी खूब दिल जीत रहा है. लेकिन इन दिनों ‘अनुपमा‘ में कई एंगल एक साथ दिखाए जा रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या और वनराज की शादी टूटने की कगार पर है तो वहीं माया, अनुज से प्यार कर बैठी है और उसे पाने का मन बना चुकी है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया काव्या के सामने जाहिर करती है कि वह अनुज से प्यार करती है. यह बात काव्या को जरा भी पसंद नहीं आती और वह अनुपमा के गले लगकर रोने लगती है. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

माया को नजरअंदाज करेगा अनुज

अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के सामने छोटी तो माया को नजरअंदाज करेगी ही, वहीं जब अनुज भी ऑफिस से लौटेगा तो वह भी उसे जरा भी भाव नहीं देगा. अनुज की ये बातें देखकर माया उससे पूछ बैठेगी कि क्या वह उसको नजरअंदाज कर रहा है. इसपर अनुज कहेगा कि मेरी कोई गलती नहीं थी और मैं अपने काम में बिजी हूं. माया इसपर अनुज को ताना मारेगी कि गलती नहीं थी तो तुम अनुपमा को सच क्यों नहीं बता देते.

 

अनुपमा संग रोमांस में चूर होगा अनुज

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दर्शकों को अनुपमा और अनुज का रोमांस भी देखने को मिलेगा. दरअसल, अनुज अपनी शर्ट लेकर अनुपमा के पास आएगा और उससे बटन टांकने के लिए कहेगा. अनुपमा उसे बताएगी कि वह बिजी है, इसपर माया बोल पड़ेगी कि वह शर्ट में बटन टाक देगी. लेकिन दोनों ही माया को मुंह पर मना कर देंगे. इतना ही नहीं, बटन टाकते वक्त अनुपमा और अनुज रोमांस में भी चूर होंगे, जिससे माया को जलन होगी.

अनुपमा की खातिर अपने करियर को कुर्बान करेगी काव्या

माया की बातों से काव्या पहले ही परेशान रहती है और वह अनुपमा को सच बताने का मौका देखती है. शिवरात्री की पूजा में माया काव्या को बताती है कि उसने भी व्रत रखता है, साथ ही वह उसे असाइनमेंट दिलाने का भी लालच देती है. लेकिन माना जा रहा है कि अपने करियर को कुर्बान करके इस बार काव्या अनुपमा का घर बचाएगी और सबके सामने माया नकाब उतार देगी.

 

शिवरात्री में माया को चांटा मारेगी अनुपमा

‘अनुपमा’ को लेकर यह भी खबर आ रही है कि माया का सच पता लगने के बाद अनुपमा उसे सबके सामने थप्पड़ मारेगी, जिस तरह उसने काव्या को तमाचा जड़ा था. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि माया का सच जानने के बाद अनुपमा का क्या रिएक्शन होगा.

अनुपमा के सामने आया अनुज और माया का कड़वा सच, क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आए दिन शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं जिसने लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इन दिनों ‘अनुपमा’ में एक बार मेकर्स ने फिर से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का एंगल जोड़ दिया है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया, अनुज के ख्यालों में खोई रहती है. लेकिन वह घर पहुंचने से पहले अनुज को समझाती है कि वह अनुपमा को बीती रात का सच न बताए. दूसरी ओर अनिरुद्ध को घर बुलाने के लिए वनराज काव्या के चरित्र पर सवाल उठाता है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

वनराज का भांडा फोड़ेगी काव्या

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज के तानों का काव्या जबरदस्त जवाब देती है. वह बा और बापूजी के सामने बताती है कि कैसे उसने अनुपमा से कहा कि वह काव्या के साथ खुश नहीं है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ नहीं पा रहा है. काव्या, बा और बापूजी से बताती है कि वनराज का मानना है कि मैं उसे खुशी नहीं दे पा रही हूं. इतना ही नहीं, काव्या वनराज को धमकी देती है कि अब वह केवल अपने बारे में सोचेगी

 

माया के कहने पर अनुपमा से सच छुपाएगा अनुज

अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि माया के कहने पर अनुज अनुपमा से सच छुपा लेगा. वह उसे माया की हरकतें बताने की जगह कहेगा कि छोटी ने चॉकलेट खाई थीं और वह बिना ब्रश किये सो गई थी. दूसरी ओर माया बार-बार अनुज पर हक जताने की कोशिश करेगी और ये बातें अनुपमा को जरा भी पसंद नहीं आती हैं.

 

अनुज को वनराज की हरकतें बताएगी अनुपमा

गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में अनुपमा अपने पति को वनराज की हरकतें बता देती है. वह कहती है कि वनराज ने उसके वहां रुकने का, हंसने का अलग ही मतलब निकाल लिया. शो को लेकर माना जा रहा है कि अनुपमा की ये बातें सुनते ही अनुज आपा खो बैठेगा और वनराज संग लड़ाइयां करेगा.

 

माया को अनुपमा के कदमों में गिराएगी काव्या

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि शिवरात्री की पूजा में माया अनुज पर फूल फेंकती है और ये चीज काव्या देख लेती है. वह घसीटकर उसे अनुपमा की कदमों में गिराती है और कहती है कि यह तुम्हारे पति से प्यार कर बैठी है. काव्या की ये बातें सुनते ही अनुपमा का पारा चौथे आसमान पर चढ़ जाता है. दूसरी ओर वनराज भी आग में घी डालने की कोशिश करता है.

तलाक के 5 साल बाद सचिन श्रॉफ ने 50 की उम्र में की दूसरी शादी, जानें कौन है दुल्हन

टीवी के मशहूर एक्टर सचिन श्रॉफ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बीती रात यानी 25 फरवरी 2023 को मुंबई में सचिन ने अपनी लाइफ पार्टनर चांदनी के साथ सात फेरे लिए. पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपनी लेडीलव को सपोर्ट सिस्टम कहा.

मैरिड लाइफ पर बोले सचिन श्रॉफ

चांदनी से शादी करके सचिन श्रॉफ बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि अब वह बहुत रिलैक्स फील कर रहे हैं. सचिन ने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा, “मैं बहुत कंफर्टेबल, रिलैक्स और हैप्पी स्पेस में हूं. मैरिड लाइफ बहुत अच्छा है, हालांकि मुझे अभी इसका अनुभव करना है. यह एक प्यारी फीलिंग है. इस जर्नी में चैलेंजेस आएंगे, लेकिन मैंने और चांदनी ने साथ में मिलकर इन चीजों पर काम करने का फैसला किया है. हम धन्य हैं, खासकर चांदनी को अपनी जिंदगी में पाकर मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. वह मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WeddingPlz.com (@weddingplz)

सचिन श्रॉफ-चांदनी का वेडिंग लुक

सचिन श्रॉफ ने अपनी ग्रैंड वेडिंग में ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह हैंडसम लग रहे थे. वहीं, दुल्हन चांदनी ने ब्लू कलर का हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगा पहना था, जिसे ऑरेंज दुपट्टे से स्टाइल किया था. हैवी ज्वेलरी कैरी की थी. चोकर के साथ लॉन्ग नेकलेस, झुमके, मांग टीका और चूड़ी-कलीरों के साथ उनका ब्राइडल लुक परफेक्ट था. सचिन की शादी में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की स्टार कास्ट भी शामिल हुई थी. इस वक्त वह इसी शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं.

 

कौन हैं सचिन श्रॉफ की दूसरी पत्नी?

सचिन श्रॉफ की दूसरी पत्नी चांदनी हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. प्रोफेशन की बात करें तो एक्टिंग न सही, लेकिन चांदनी अपने काम में माहिर हैं. वह पेशे से एक इवेंट ऑर्गनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं. सचिन श्रॉफ की दूसरी पत्नी भी काफी खूबसूरत हैं. बता दें कि, सचिन की पहली पत्नी जूही परमार हैं, जो टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. सचिन और जूही का 2018 में तलाक हुआ था. उनकी बेटी का नाम समायरा है.

Anupama: सबके सामने प्यार कबूल करेगी माया तो अनुज के कैरेक्टर पर उठेंगे सवाल

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि माया इमोशनल होकर अनुज से लिपट जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है. वो कहती है कि हाथ उठाने वाले मर्द बहुत देखे हैं लेकिन औरत पर उठने वाले हाथों को रोकने वाला पहली बार देखा है, वो अनुज को थैंक्स बोलती है लेकिन उससे लिपटी रहती है. इसी बीच वो अनुज को गालों पर किस करती है लेकिन अनुज उसे झटक देता है. माया कहती है कि ये सब गलती से हुआ है, प्लीज उसे गलत मत समझना.

 

काव्या-वनराज में भिड़ंत

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा खुशी-खुशी अनुज और छोटी के आने का इंतजार कर रही है. वो दोनों के लिए अच्छा-अच्छा खाना बनाती है और खुद भी अच्छे से तैयार होकर अनुज के कपड़ों से बात करती हैं. उधर काव्या सबको हैरान करने वाली है क्योंकि उसने अपने एक्स पति अनिरुद्ध को घर पर बुला लिया है. काव्या उससे मिलते ही खुशी से झूम उठती है और बा और वनराज के तोते उड़ जाते हैं. काव्या बड़े प्यार से अनिरुद्ध से बात करती है और उसके लिए कॉफी भी बनाती है. काव्या अनिरुद्ध के बिजनेस की तारीफ करती है तो वनराज चिढ़ जाता है, और कहता है कि तुम्हें शर्म नहीं आई इसे घर बुलाने में. अनिरुद्ध बीच में टोक देता है और कहता है कि भले ही ये मेरी पत्नी नहीं है लेकिन दोस्त आज भी है. मेरी दोस्त से तुम ऐसे बात नहीं कर सकते हो.

 

अनुज पर सवाल उठाएगा वनराज

वनराज काव्या से कहता है कि मां-बापूजी के सामने तुम अपने एक्स से बात करते हुए शर्म नहीं आ रही है, निकालो इसे मेरे घर से। काव्या कहती है कि ये सब तो अनुपमा भी करती है, तब कोई दिक्कत क्यों नहीं होती. वो वनराज से कहती है कि तुम अपनी मां पर गए हो, जो दोगली है और जिसे हर परेशानी में अनुपमा ही चाहिए, अपनी पत्नी नहीं. और जब वनराज अनुपमा से  बात करके अपना मन हल्का कर सकता है तो मैं क्यों नहीं. आने वाले एपिसोड में काव्या को भनक लग जाएगी कि माया अनुज से प्यार करने लगी है और माया खुद भी ये बात कबूल कर लेगी. जिसके बाद वनराज उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाएगा.

 

तीसरी बार शादी के जोड़े में दिखीं Rakhi Sawant, फैंस बोले- खत्म करो ड्रामेबाजी

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अदाकारा राखी सावंत का हाल ही में एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया. जिसमें अदाकारा ब्राइडल लुक में दिखीं.

राखी सावंत ने फिर पहना दुल्हन का जोड़ा

बॉलीवुड फिल्म स्टार राखी सावंत की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. अदाकारा राखी सावंत एक बार फिर से दुल्हन के रूप में नजर आईं. अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट के चक्कर काट रही अदाकारा राखी सावंत का ये लुक देख लोग भी दंग रह गए. अदाकारा राखी सावंत के इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. राखी सावंत के दुल्हन लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. साथ ही लोग हैरान हैं कि आखिर अदाकारा दुल्हन के लिबास में क्यों हैं. क्या वो तीसरी शादी करने वाली हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FilmyKalakar (@filmykalakar)

तो क्या अदाकारा राखी सावंत फिर से शादी रचाने वाली हैं?

अदाकारा का ये रुप लोग भी कंफ्यूज हो गए हैं. कई लोगों के मन में सवाल उठा कि क्या अदाकारा फिर से शादी रचाने जा रही हैं

राखी सावंत ने खुद बताई वजह

हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हैं. अदाकारा ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वो दोबारा शादी नहीं करने वाली हैं। ये महज उनका एक गेटअप है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bolly Window (@bollywindow)

फिर क्यों पहना है राखी सावंत ने दुल्हन का जोड़ा?

अदाकारा राखी सावंत ने बताया कि जल्दी ही उनका एक गाना रिलीज होने वाला है। जिसमें वो ब्राइडल लुक में नजर आने वाली हैं.

राखी सावंत ने पैप्स से को-स्टार को मिलवाया

अदाकारा राखी सावंत ने इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी से फैंस को अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के को-स्टार से मिलवाया.

लंबे वक्त बाद लौटी राखी सावंत के चेहरे की हंसी

अदाकारा राखी सावंत की हंसी लंबे वक्त बाद लौटी है. वो ताजा तस्वीरों में पैप्स के साथ हंसते-मुस्कुराते बात करती दिखीं.

फैंस को भाया राखी सावंत का अंदाज

अदाकारा राखी सावंत का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया है. जिसके बाद अदाकारा के इस लुक की खूब तारीफ होने लगी.

अनुज को गले लगाएगी माया तो वनराज को खरी खोटी सुनाएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. साथ ही यह अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण दर्शकों के दिल पर भी खूब राज कर रहा है. हालांकि इन दिनों ‘अनुपमा‘ में चल रहा माया का ट्रैक दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया, अनुज के नजदीक जाने की कोशिश करती है, लेकिन तभी वहां पर माया को संपत मिल जाता है. दूसरी ओर वनराज शाह, अनुपमा से कहता है कि उसके आने से घर में खुशियां लौट आती हैं और वह चाहता है कि काश वह पुराना दिन वापिस आ जाए. लेकिन बता दें कि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

वनराज को खरी-खोटी सुनाएगी अनुपमा

अनुपमा‘ में वनराज की हरकतों पर अनुपमा उसे खरी-खोटी सुनाती है. वह उसे बोलती है, “आप हमेशा पास्ट-पास्ट करते हैं ना तो अपना भविष्य लेकर गड्ढे में गिर जाएंगे. मैं नहीं चाहती कि मेरे बीते हुए कल का कोई भी साया उसपर पड़े. मेरी जिंदगी के दरवाजे पर बोर्ड लगा है, जिसपर लिखा है कि बुरी नजर वाले अनुपमा से सावधान.” दूसरी ओर वनराज की हरकतों पर काव्या आंसू बहाती है और किसी को फोन करके मिलने बुलाती है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि काव्या अपने एक्स-पति से मुलाकात करेगी

 

खुद को माया का पति बताएगा संपत

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि संपत को देखते ही माया के हाथ-पैर ढीले पड़ जाएंगे. वहीं वह माया से कहेगा कि तू इतने दिनों से थी कहां, तुझे पता है नहीं है कि कहां-कहां ढूंढा है मैंने तुझे? अनुज के पूछने पर संपत बताता है कि माया उसकी बीव है और वह माया पर आरोप लगाते हुए कहता है कि इसने कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है और अब तुझे फंसा रहा है. दूसरी ओर अनुपमा बार-बार अनुज को फोन मिलाने की कोशिश करती है, लेकिन माया की हरकत के कारण वह उसका फोन नहीं उठा पाता.

 

अनुज को किस करेगी माया

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि संपत माया की शॉल उसके शरीर से हटा देता है. यह देखकर अनुज का पारा चढ़ जाता है और वह औरत की बेज्जती करने के लिए संपत की धुलाई करता है और उसे माया से दूर रहने के लिए कहता है. वहीं अनुज का ऐसा व्यवहार देखकर वह उसके गले लग जाती है. इतना ही नहीं, वह उसे किस भी कर देती है. यह सब देखकर अनुज उसे पीछे की ओर धक्का दे देता है और उसे हद में रहने के लिए कहता है.

 

Anupama: माया के बॉयफ्रेंड की हुई एंट्री, अनुज के सामने खुलेंगी काली करतूतें

अनुपमा छोटे परदे के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक है जो दर्शकों को हमेशा स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रहा है. अनुपमा के निर्माता अपने शो को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अनुपमा का मौजूदा एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि कैसे अनुपमा, अनुज-छोटी अनु और शाह परिवार के बीच फंस चुकी है. इसी बीच माया, अनुज और छोटी अनु को अनुपमा से छीनने की पूरी कोशिश कर रही है. अनुपमा के आगामी एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. अनुपमा में हर गुजरते दिन के साथ माया और अनुज का बंधन मजबूत होता दिख रहा है. अनु बुरी तरह आहत महसूस करती है और उसका दिल टूट जाता है. वह उसके साथ अपने अलग रास्ते जाने का फैसला करती है.

 

माया का बॉयफ्रेंड लेगा एंट्री

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जल्द ही एक नई एंट्री के साथ आने वाली कहानी में कुछ प्रमुख मोड़ देखने को मिलने वाले हैं. जैसा कि माया, अनुज के दिल में अपनी जगह बनाने और छोटी अनु के जीवन में बदलने की पूरी कोशिश कर रही है. हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर है. यही कारण है कि अचानक से, माया का बॉयफ्रेंड अब कहानी में नई एंट्री करेगा. ये नई एंट्री माया को अंदर तक झकझोर रख देने वाली है.

 

माया के खुलेंगे काले राज

अब माया अपने प्रेमी को देखकर जमीन से हिल जाएगी. साथ ही ये सब चीजें देखकर अनुज हैरान रह जाएगा. जबकि अब अनुज और माया दोनों खतरे में हैं. हालांकि ये नई एंट्री अनुज और अनुपमा के ठंडे पड़े रिश्ते को जोड़ने में मदद करेगी या तोड़ेगी? ये कहानी में आगे देखना होगा.

 

काव्या ने वनराज से तोड़ा नाता

काव्या अपना करियर और अपनी जिंदगी बर्बाद करने के लिए इस बार वनराज से बुरी तरह से नाराज है. यहां तक कि काव्या, वनराज से उसे नहीं छूने के लिए कहती है क्योंकि वह इसे एक अजनबी का टच फील कराता है. काव्या, वनराज से कहती है कि वह अब उससे प्यार नहीं करती है. इधर बा उनकी बातचीत सुन लेती है. काव्या ने वनराज से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है. इसीलिए बा, अनुपमा को अपने बेटे के जीवन में वापस लाने का फैसला करती है.

 

अनुज की गलती की सजा भुगतेगा परिवार! बढ़ेगी अनुपमा की मुश्किलें

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो ने टीआरपी लिस्ट में तो नंबर वन पर जगह बनाई ही है, साथ ही यह दर्शकों के दिलों में भी बखूबी बस चुका है. ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स से न केवल टीआरपी रेटिंग पर असर पड़ता है, बल्कि दर्शकों पर भी इसका काफी असर पड़ता है. बीते दिन ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुज, छोटी और माया के साथ पिकनिक पर एंजॉय करता है. वहीं शाह हाउस में सबके साथ होकर भी अनुपमा का दिल उन दोनों में ही लगा रहता है. वह अनुज से बात भी करती है, लेकिन छोटी गेम के चक्कर में उसे बात नहीं करने देती और यह बात अनुपमा को पसंद नहीं आती. लेकिन गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

कपाड़िया हाउस में एक महीने और डेरा डालेगी माया

‘अनुपमा’ में माया अनुज को इमोशनल ब्लैकमेल करती है. वह उससे कपाड़िया हाउस में एक महीना और रहने की गुजारिश करती है. माया अनुज से कहती है कि यह एक महीना किसी का भी आखिरी हो सकता है, इसलिए मैं तुमसे यह मोहलत मांग रही हूं. माया की बातें सुनने के बाद अनुज भी उसे वहां एक महीने और रहने की इजाजत दे देता है.

 

अनुज करेगा बड़ी गलती

आज के एपिसोड में अनुपमा शाह हाउस में तो माया पिकनिक पर मनवा लागे गाने पर डांस करती है. अनुपमा डांस करते हुए अनुज को याद करती है तो अनुज माया में अनुपमा को देखता है. दोनों का ही डांस देखकर सभी लोग तालिया बजाते हैं।उधर माया मौका मिलते ही अनुज के पास पहुंच जाती है. वो अनुज से डांस के बारे में पूछती है तो अनुज उसकी तारीफ करता है. माया कहती है कि आज वो बहुत खुश है क्योंकि उसने बहुत सारा समय अपनी बेटी के साथ बिताया लेकिन अब 15 दिन खत्म होने वाले हैं और मैं नहीं चाहती हूं कि उसे किसी एक को चुनना पड़े। माया अनुज से 1 महीने का और समय मांगती है। वो अनुज पर बहुत दबाव बनाती है और अनुज हां कर देता है.

अनुपमा के खिलाफ अनुज के कान भरेगी माया

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि माया अनुपमा के खिलाफ अनुज के कान भरने की कोशिश करेगी. वह कहेगी कि अनुपमा को भी यहां होना चाहिए था, लेकिन उसके भी तीन बच्चे हैं. अनुज पहले तो अनुपमा की माया के सामने तारीफ करेगा, लेकिन बाद में बोल पड़ेगा कि मैंने अनुपमा की स्थिति देखकर उससे शादी की थी. पहले केवल मैं था, लेकिन अब मेरे साथ मेरी बेटी भी है. अनुज के मन की भड़ास देखकर माया मन ही मन खुश हो जाएगी. वहीं जब अनुपमा अनुज के पास फोन करेगी तो माया फोन काटकर उसे छुपा देगी.

 

वनराज कहेगा अनुपमा से गलत बात

माया अनुज के सामने अनुपमा को बेचारी कहती है लेकिन अनुज कहता है कि वो मेरे कहने पर नहीं आई है, क्योंकि वो बहुत अच्छी है, वो किसी को भी न नहीं कहती है और लोग इसी बात का फायदा उठाते हैं. तभी अनुपमा अनुज को फोन करती है लेकिन माया काट लेती है , जो जानबूझकर अनुपमा का फोन नहीं उठाती है. अनुपमा को परेशान देखकर वनराज उसके पास पहुंच जाता है और अनुपमा को थैंक्यू बोलता है. वो कहता है कि बहुत दिनों बाद बच्चों को हंसते हुए देखा है…बरसो बाद गुजरा हुआ पल लौट कर आ गया.

 

Anupamaa: अनुज और छोटी अनु ने किया अनुपमा को इग्नोर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो टीआरपी लिस्ट में तो नंबर वन पर है ही, साथ ही दर्शकों के दिल में भी खूब जगह बना रहा है. जहां पहले ‘अनुपमा‘ में माया केवल छोटी अनु को छीनने आई थी तो वहीं अब उसने अनुज पर भी डोरे डालने शुरू कर दिये हैं. आज के एपिसोड में भी दिखाया गया कि माया अनुज को खुद के साथ बिजी रखने की पूरी कोशिश करती है. दूसरी तरफ अनुपमा की जान छोटी अनु और अनुज में ही अटकी रहती है. इस एपिसोड को देखने के बाद फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. खास बात तो यह है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.

 

आज के एपिसोड में दिखाया गया कि घर पर अकेले होने के कारण अनुपमा शाह हाउस आ जाती है. वहां वह किंजल से लेकर समर तक को फटकार लगाती है. वहीं अनुपमा को अपने घर में देखकर वनराज के चेहरे पर अलग ही मुस्कान आ जाती है. दूसरी ओर पिकनिक पर अनुज और माया छोटी अनु के साथ खूब एंजॉय करते हैं. अनुपमा अपने पति से बात करने के लिए फोन भी लगाती है, लेकिन छोटी उसे बात नहीं करने देती. यह सब देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है. यहां तक कि शाह परिवार के गेम में भी अनुपमा का दिमाग छोटी अनु और अनुज में अटका होता है.

 

अनुपमा’ की हालत देख फैंस ने यूं दिया रिएक्शन

एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में अनुपमा की ऐसी हालत देखकर फैंस ने राहत की सांस ली. एक यूजर ने लिखा, “इसे पॉजिटिव ट्रैक की तरह लो. पहले अनुपमा अनुज के साथ होते हुए भी शाह के साथ होती थी. लेकिन आज वह शाह के साथ होकर भी अनुज और छोटी अनु को याद कर रही थी. माया का यह ट्रैक जरूरी था, जिससे अनुपमा को उन दोनों की एहमियत समझ में आए.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “पहली बार हमने देखा है कि शाह के यहां होते हुए भी अनुपमा छोटी अनु और अनुज को याद कर रही है. उसे जल्द ही पता चलेगा कि शाह कितने मतलबी हैं. और जो इंसान उसे प्यार करता है वह सिर्फ अनुज कपाड़िया है, जिसे वह कई बार हल्के में ले चुकी है.” एक यूजर ने शाह परिवार को फटकार लगाने के लिए अनुपमा की तारीफ की. यूजर ने लिखा, “पूरे एपिसोड में सबसे अच्छा हिस्सा वही था, जहां अनुपमा ने शाह को चेतावनी दी थी कि वह उसे परेशान न करें.”

 

बा देगी अनुपमा को ताना

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा शाह हाउस पहुंच गई है,जहां पहले ही बा अनुपमा को कोस रही होती है. अनुपमा कहती है कि वो पिकनिक पर नहीं जा पाई है क्योंकि अनुज ने मना कर दिया. बार-बार यहां से फोन आ रहे थे और अनुज को लगा कि पिकनिक पर भी ऐसे ही फोन आते रहेंगे, तो जाने का क्या फायदा. बा कहती है कि तेरा पति अगर तुझे पिकनिक पर नहीं ले गया तो हमारी क्या गलती. तो अनुपमा कहती है कि इतनी छोटी-छोटी चीजों के लिए जो फोन करते हैं, उसमें मेरी गलती। अनुपमा बताती है कि पिकनिक पर माया गई है. बा कहती है कि माया क्यों गई है, वो छोटी की मां है या अनुज की पत्नी.

अनुपमा को मिस करेगा अनुज

उधर अनुज अनुपमा को मिस कर रहा है. वहां मौजूद सभी लोग अनुज और माया को कपल समझने लगते हैं तो अनुज भड़क जाता है. वो कहता है कि वो बार-बार एक ही चीज नहीं कहेगा. माया कहती है कि गुस्सा होने वाली कोई बात नहीं है, किसी के कहने से हम कपल नहीं बन जाते. ये सब छोटी के लिए कर रहे हैं. उधर अनुपमा और बाकी सभी लोग रात को गपशप का प्लान करते हैं और वनराज मन ही मन अनुपमा के बारे में सोचता है और उसे देखकर मुस्कुराता है, ये चीजें काव्या नोटिस करती हैं. उधर माया अनुज के साथ गेम खेलती है लेकिन अनुज जानबूझकर हार जाता है. आने वाले एपिसोड में माया को गुंडे घेर लेंगे.

 

‘‘एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनियाः निराशाजनक

रेटिंगः एक स्टार

निर्माताः मार्वल स्टूडियो

निर्देशकःपीटन रीड

कलाकारः पाॅल रूड, कैथरीन न्यूटन, इवांगेलिन लिली,माइकल डगलस,मिशेल फिफेर, बिल मुरे, जोनाथन मेजर्स व अन्य.

अवधिः दो घंटे चार मिनट

मार्वल काॅमिक्स पर आधारित कई सुपर हीरोज की कहानियांे पर मार्वल की तरफ से फिल्में बन चुकी हैं.अब मार्वल फेज 5 की शुरूआत करने जा रहा है,उसी के तहत लगभग पांच वर्ष बाद ‘एंटमैन एंड द वास्प’ की तीसरी सीरीज ‘‘एंट मैन द वास्पः क्वांटमेनिया’’ 17 फरवरी से भारतीय सिनेमाघरों में पहुंची है.

कहानीः

एंट-मैन एंड द वास्प की शुरूआत सेन फ्रांसिस्को से होती है. जहां स्कॉट लैंग (पॉल रुड ) सामान्य जिंदगी जी रहा है. उसके पास करने का कुछ खास नही है.वह अपनी बेटी के संग समय बिताता है.पत्नी के संग रोमांस करता है.और अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक माता पिता के संग अपने संबंधों को मजबूती प्रदान करता है.स्कॉट लैंग- एंट मैन (पॉल रुड ) ने अपनी आत्मकथा भी लिखी है.लैंग लाइमलाइट से असहज दिखते हैं. अपनी वीरता के बावजूद, एंट-मैन अन्य मार्की एवेंजर्स की तुलना में एक अंडररेटेड सुपर हीरो की तरह है.भोजनालय का वृद्ध कर्मचारी उन्हे स्पाइडर मैन समझता है

.स्काॅट की बेटी कैसी लैंग(कैथरीन न्यूटन) अब बड़ी हो गयी है और विज्ञान में उसे महारत हासिल हो चुकी है.वह भी अपने पिता की ही तरह एंटमैन सूट और विज्ञान का उपयोग करने लगी है.कैसी ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है,जो क्वांटम क्षेत्र को संकेत भेजती है.मगर वह कुछ ऐसी गड़बड़ी कर देती है जिसके चलते स्काट लैंग,कैसी लैंग,होप( इवांगेलिन लिली ),हैंक(माइकल डगलस ) व जेनेट(मिषेल फिफेर ) क्वांटम रेल्म में पहुॅच जाते हैं.जहां एक पुराने मित्र लॉर्ड क्रिलर ( बिल मुरे ) के साथ जेनेट की मुलाकात हांक को असहज करती है .क्वांटम रेल्म में पहले से ही खलनायक कांग द क्वान्क्वेरर (जोनाथन मेजर्स) मौजूद है.सवाल है कि कांग बना कैसे? क्या एंटमैन व उनकी टीम कांग को रोक सकती है? कांग और जेनेट के बीच क्या रिश्ता है?

लेखन व निर्देशनः

जिन दर्शकों ने ‘एंटमैन एंड द वास्प’ की पिछली दो फिल्में देखी हैं,उन्हें ‘‘एंटमैन एंड द वास्पः क्वांटमेनिया’’

जरुर निराष्श् करेगी.माना कि इस बार कहानी बहुत ही सपाट है,मगर पटकथा लेखक जेफ लवनेस इस बार बुरी तरह से मात खा गए हैं.सभी किरदार सुपहीरो के करीब होकर भी साधारण लगते हैं.एंट मैन के साथी लुईस (माइकल पेना) के किरदार और उसके दो साथियों के सहारे ‘एंट मैन‘ जैसा ह्यूमर भरने की कोशिश फिल्म को बेाझिल बना देती है.

इस फिल्म का निर्देशन पीटन रीड ने किया है,जो कि पिछली दो सीरीज का निर्देषन कर चुके हैं.अफसोस पिछली दो सीरीज के मुकाबले इस बार वह कुछ खास करिश्मा नही दिखा पाए.निर्देशक पीटन रीड की एंट-मैन को गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी जैसी जगह में ले जाने की कोशिश दर्शकों के गले नही उतर रही.

अभिनयः

पाॅल रुड, लिली, डगलस, सभी केवल गतियों का सामना करते हुए प्रतीत होते हैं.पाॅल रूड अपनी तरफ से मेहनत करते नजर आते हैं,मगर उन्हें पटकथा का सहयोग नही मिलता.युवा कैथरीन न्यूटन ने मार्वल फ्रैंचाइजी में कैसी के रूप में कदम रखा, जो अब स्कॉट और इवांगेलिन की बड़ी हो चुकी बेटी है. न्यूटन अपनी संवाद अदायगी में ईमानदार हैं, लेकिन कार्रवाई में अपेक्षित तीव्रता का अभाव है.विलेन कांग के किरदार में जोनाथन मेजर्स डराने में सफल नही होते.इवांगेलिन लिली के पास नया हेयरकट है जो वास्प लुक के साथ अच्छा लगता है. इसके अलावा, उसके या चरित्र के बारे में बहुत कुछ नहीं है.छोटे किरदार में बिल मुर्रे अपनी छाप छोड़ जाते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें