कैसा हो परफैक्ट ब्राइडल लहंगा

किसी परिवार में किसी नवयुवक या नवयुवती का रिश्ता तय हो जाने पर सभी अपने वस्त्रों को ले कर परेशान दिखाई देते हैं. सभी ऐसे वस्त्र पहनना चाहते हैं कि सभी उन के वस्त्रों की प्रशंसा करें. वस्त्रों के चयन को ले कर किसी नवयुवती का सब से ज्यादा उल?ान में होना स्वाभाविक है क्योंकि उस विवाह समारोह में दुलहन बनी नवयुवती ही मुख्य नायिका होती है.

नवयुवती सब से सुंदर व आकर्षक दिखने के लिए कितने ही सीरियल देखती है, पत्रिकाओं के पन्ने पलटती है. उन में दुलहन बनी युवतियों को देखती है. यही नहीं, विभिन्न मौल्स में जा कर ब्राइडल ड्रैसों को देखती है. घंटों औनलाइन साइटों पर अपने लायक ड्रैस खंगालती है. महंगे ब्यूटीपार्लर में जा कर मेकअप कराती है, लेकिन ड्रैस की सही डिजाइन और रंग दुलहन के आकर्षण को बदरंग कर देता है.

विवाह समारोह में मूवी कैमरा अधिकतर दुलहन पर केंद्रित रहता है, इसलिए दुलहन बनी नवयुवती सब से आकर्षित करने वाली ड्रैस पहनने की कोशिश करती है. आधुनिक परिवेश में दुलहन अब साड़ी की जगह लहंगे में सजना पसंद करती है. महीनों पहले लहंगे का चयन करना शुरू कर देती है.

डिजाइनर लहंगे

बाजारों में शादियों के दिनों में वैडिंग वियर की बहार सी आ जाती है. दुकानों पर दुलहन द्वारा पहने जाने वाले परिधानों की भरमार दिखाई देती है. बाजार में लहंगों की इतनी वैराइटी, रंग व डिजाइन दिखाई देती है कि दुलहन बनने वाली नवयुवतियां लहंगे का चुनाव नहीं कर पातीं. अनेक शोरूमों में जा कर नवयुवतियां लहंगों को देखती हैं.

फिर कुछ सहेलियों के साथ जा कर लहंगा पसंद करती हैं. अधिकतर वर पक्ष की स्त्रियों के साथ जा कर दुलहन के लिए परिधान खरीदे जाते हैं. ऐसे में नवयुवतियों के लिए लहंगा पसंद करना मुश्किल हो जाता है.

आजकल 20 हजार से लहंगों का मूल्य प्रारंभ होता है और 40-50 हजार तक लहंगे का दाम चला जाता है. नवयुवतियां बनारसी व कांजीवरम सिल्क से बने लहंगा अधिक पसंद करती हैं. गोल्डन बूटियों व बड़े छापे वाले बनारसी मैटीरियल वाले लहंगे अधिक खरीदे जाते हैं.

बाजार में भारी लहंगे भी देखे जा सकते हैं. ऐसे लहंगों पर जरदोजी या ऐंब्रौयडरी का काम किया जाता है. लहंगों पर अधिक काम नहीं करवाना चाहें तो ब्लाउज पर हैवी वर्क करवा सकती हैं. चुन्नी भी शिफौन या किसी लाइट मैरीरियल की लेनी चाहिए. चुन्नी का बौर्डर हैवी रख सकती हैं. चुन्नी पर बीच में लहंगे और ब्लाउज से मेल खाती छोटीछोटी बूटियां बनवाई जा सकती हैं. अधिक आकर्षण बढ़ाने के लिए बांहों पर जरदोजी के बूटे बनवाए जा सकते हैं.

फिटिंग के अनुसार चयन

आजकल बाजार में राजस्थानी व गुजराती कढ़ाई के लहंगे बनेबनाए मिलते हैं. इन के साथ ब्लाउज भी खरीदे जा सकते हैं. अपनी फिटिंग के अनुसार लहंगे के साथ पहन कर दुलहन के रूप में छा सकती हैं. खूबसूरत लहंगा बनारसी साड़ी से भी बनवा सकती हैं. ब्रोकेड के लहंगे भी अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकती हैं. यह भी आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

नवविवाहिता को विवाह के बाद रिश्तेदारों व परिचितों के घर जाने के लिए भी लहंगे की आवश्यकता होती है. विवाह के लिए रिश्तेदार और परिचित वरवधू को विशेषरूप से बुलाते हैं. वरवधू को विशेष उपहार भी दिए जाते हैं. ऐसे स्वागत समारोह में जाने के लिए भी वधू को विशेष वस्त्रों की आवश्यकता होती है.

ऐसे समय वधू दूसरे कौटन सिल्क, जौर्जेट, शिफौन, प्रिंटेड सिल्क, बंधेज का लहंगा पहन कर जा सकती है. इस लहंगे के साथ वधू को ऐसा ब्लाउज पहनना चाहिए जो कईकई लहंगों के साथ मैच कर सके. गुजराती व राजस्थानी कढ़ाई व डिजाइन वाला ब्लाउज पहन सकती है. नैट और टिश्यू से बने ब्लाउज का इस्तेमाल भी कर सकती है.

मैचिंग का ध्यान रखें

बाजारों में शिफौन के साथसाथ शिमर और बनारसी का मैचिंग खरीदा जा सकता है. ब्रोकेड और शिफौन का भी मिलाजुला इस्तेमाल किया जा सकता है. खादी सिल्क के कपड़े पर शिमर या अन्य हैवी मैटीरियल से थोक दे कर आकर्षक बना सकती है.

विशेष आयोजनों में लहंगे का इस्तेमाल किया जाता है. लहंगा इतना लंबा होता है कि पांव भी पूरी तरह ढक जाते हैं. ऐसी परिस्थति में लहंगा फर्श को स्पर्श करता है. ऐसे में यदि कहीं फर्श गीला हो तो लहंगे को उठा कर चलना चाहिए. आयोजनों में फर्श पर कारपेट बिछा दिए जाते हैं. अत: फर्श पर बिछे कारपेट पर चलना चाहिए.

यदि लहंगा पहन कर वाइक पर बैठना हो तो लहंगे को सावधानी से पकड़ कर बैठना चाहिए. वाहक के पहिए में फंस कर लहंगा दुर्घटना का कारण बन सकता है.

खरीदने से पहले

कुछ नवयुवतियां लहंगे के लिए मैजेंटा या लाल रंग पसंद करती हैं. किसी समारोह में सभी नवयुवतियां मैजेंटा व लाल रंग का लहंगा पहनी हों तो सब लाललाल दिखाई देगा. लहंगा ब्राउन, डार्क ग्रीन, मैरून चौकलेट, ग्रीन गोल्डन, लाइट औरेंज, ब्लूग्रीन, डार्क पर्पल आदि रंग का भी बनवा सकती हैं. ऐसा रंग किसी दूसरी नवयुवती के लहंगे से नहीं मिलेगा जिस से दूसरों को अधिक आकर्षित कर पाएंगे.

लहंगा व ब्लाउज किसी नवयवुती पर तब आकर्षक लगता है जब लहंगे व ब्लाउज की फिटिंग सही हो. कई बार नवयुवतियां किसी दूसरे का लहंगा या ब्लाउज ले कर पहन लेती हैं. ऐसी नवयुवतियां अजीब सी दिखाई देती हैं.

विवाह के लिए लहंगा लेते समय उस के रंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि केवल एक दिन ही तो उस महंगे लहंगे का इस्तेमाल नहीं करना, दूसरे समारोहों में भी उस लहंगे को पहनना होगा.

विंटर में खरीदें सस्ती फैशनेबल ड्रैसेस

फैशन के लिहाज से सर्दी कूल मौसम माना जाता है. कपड़ों के लिहाज से यह मौसम कलरफुल होता है. ऐसे में जान लें कि विंटर फैशनेबल ड्रैसेस कौन सी हैं जिन का ट्रैंड चल रहा है.

विंटर सीजन शुरू हो चुका है. विंटर की सब से बड़ी परेशानी यह होती है कि फैशनेबल दिखने के लिए क्या पहनें जो स्टाइलिश दिखने के साथ ही साथ किफायती भी हो. युवाओं के लिए जरूरी यह होता है कि उन की वार्डरौब में अधिक से अधिक स्टाइलिश ड्रैसेस हों. जरूरी यह है कि ये कपड़े सस्ते, किफायती और स्टाइलिश हों.

आजकल महंगी ब्रैंडेड ड्रैसेस की जगह पर बहुत किफायती ड्रैसेस भी मिलने लगी है. इस की वजह यह है, पहले प्योर वूलेन की ड्रैस आती थीं जिस की वजह से स्वेटर, कोट और दूसरी ड्रैसेस महंगी होती थीं. इसी तरह से जैकेट प्योर लेदर की आती थी, यह महंगी होती थी. अब प्योर वूलन और लेदर की जगह पर कौटन और फौमलेदर का प्रयोग होने लगा है. इस में भी कई तरह के ब्रैंड प्रयोग होने लगे हैं जिस की वजह से विंटर की ड्रैसेस सस्ती मिलने लगी हैं.

युवाओं को ब्रैंडेड फैशन ड्रैसेस की जगह पर ट्रैंडी ड्रैसेस का प्रयोग करना चाहिए. किफायती ड्रैसेस में यह सुविधा होती है कि कई तरह की ड्रैसें कम बजट में ले सकते हैं. इन के रखरखाव में भी दिक्कत नहीं होती. वूलन की महंगी ड्रैस का रखरखाव अधिक करना होता है. कई बार इस के बाद भी वह खराब हो जाती है. मिक्स वूलन की ड्रैस किफायती होती है. इस का रखरखाव सरल होता है. युवाओं में आजकल स्वेटर की जगह पर हुडी का ट्रैंड अधिक हो गया है. इस से सर्दी से बचाव तो होता ही है, यह स्टाइलिश भी दिखती है. हुडी में लड़कालड़की का फर्क भी कम होता है. इस को यूनिसैक्स ड्रैस माना जाता है. हुडी दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं. जींस के साथ इस का अलग लुक दिखता है.

कलर और स्टाइल

ब्लैक और पर्पल कलर की मिक्स वूलन जैकेट को किसी भी ड्रैस के साथ पहना जा सकता है. यह दिखने में काफी स्टाइलिश होती है. लड़कियां हाई वेस्ट जीन्स के ऊपर इस को पहन सकती हैं. पैरट ग्रीन कलर की डेनिम जैकेट काफी स्टाइलिश दिखती हैं. विंटर में इस को भी पहना जा सकता है. जीन्स या डेनिम स्कर्ट के साथ यह काफी अच्छी लगती है. पिंक और ब्लैक कौंबिनेशन की स्वेटरनुमा शर्ट का लुक दिखने में काफी अच्छा होता है. पीच कलर का स्वेटर काफी अच्छा होता है. ये ड्रैसेस औनलाइन भी मिलती हैं और किसी अच्छी शौप में भी मिल सकती हैं. इन की कीमत 12 सौ से 15 सौ रुपए के बीच होती है.

स्टाइलिश शूज

युवाओं के लिए फैशन के साथ आराम बहुत माने रखता है. आज के समय में युवा स्टाइल के साथ ही कंफर्ट को भी तवज्जुह देते हैं. इसलिए शूज, स्नीकर के साथ ही अब लोफर्स की भी काफी मांग बढ़ी है. काले और भूरे रंग के अलावा लाल, पीले और नीले रंग के लोफर्स युवाओं को खासे पसंद आ रहे हैं.

लोफर्स सिर्फ लड़के ही नहीं पहनते, अब लड़कियां भी इन को खूब पहनती हैं. लोफर्स यानी बिना फीते के जूतों का फैशन ट्रैंड में है. लड़कियों के लोफर्स की डिजाइन थोड़ी अलग होती है. ये पौइंटेड होने के साथ ही हील वाले भी होते हैं. बाजार में कई डिजाइन के लोफर्स उपलब्ध हैं. किसी में हील होती है तो कुछ बिलकुल फ्लैट होते हैं. इस के अलावा

ऊपर का डिजाइन भी अलगअलग होता है. आजकल कुछ लोफर्स में प्रिंटेड पैच या कढ़ाई भी होती है. सब से ज्यादा लैदर के लोफर्स पसंद किए जाते हैं. इस के अलावा अब डेनिम लोफर्स भी अलग लुक के कारण युवाओं को पसंद आ रहे हैं.

विंटर जैकेट

विंटर सीजन में लैदर के साथ ही साथ डेनिम के जैकेट्स भी प्रयोग किए जाते हैं. प्योर लैदर में ब्लैक बैरी, अरबन, गौरबानिया, मोजरी आदि जैकेट्स मौजूद हैं. वहीं लैदर की कौपी में डीएनजी, एडीबी और कई प्रकार के लेदर जैकेट्स भी बाजार में खूब बिक रही हैं. ये किफायती होती हैं. अपनी पसंद के हिसाब से आप इन्हें खरीद सकते हैं. बढ़ती ठंड में नौर्मल गरम कपड़े से काम नहीं चलता. ऐसे में एकमात्र उपाय लैदर जैकेट का बचता है जो कड़ाके की ठंड को बरदाश्त कर लेता है. साथ ही, स्टाइल लुक भी देता है.

युवाओं में लैदर जैकेट का प्रचलन ज्यादा है. युवा स्टाइलिश दिखने के लिए लैदर और डेनिम की जैकेट पसंद करते हैं. खासकर बाइक का प्रयोग करने वाले युवा इस को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इस के लिए बाजार में भी कई प्रकार के लैदर और कपड़े की जैकेट्स मौजूद हैं. इस में पार्टी वियर और कैजुअल दोनों तरह की जैकेट्स मिलती हैं. ब्लैक बेरी यूरीट्रा लैदर और कपड़े दोनों का मिक्स है. कपड़े की जैकेट में कौटन चिनोज, गौगर्स पेटूट आदि कई प्रकार की जैकेट्स मिलती हैं जिन की कीमत 2 हजार से 7 हजार रुपए तक है.

ब्रैंडेड की कौपी की हुई जैकेट हूबहू लेदर जैसी होती है, जो बाजार में कहीं भी मिल जाती है. इस में डीएनजी, एडीबी आदि तो केवल लैदर के नाम से बिकती हैं. इन की कीमत 1,200 से 2,400 रुपए तक है. जितनी भी ब्रैंडेड और प्योर लैदर जैकेट महंगी बिकती हैं, उन सब की कौपी बाजार में मिल जाती हैं. वे कम दाम में भी उपलब्ध हैं.

स्टाइलिश डेनिम जैकेट

डेनिम जैकेट का फैशन बहुत पुराना है. इस के बाद भी उस ने बाजार में अपनी मौजूदगी बनाए रखी है. 90 के दशक से यह चलती आ रही है और आज भी चल रही है. जमाने के बदलते फैशन में इस में भी कई अपडेशन हुए हैं. इस में कई वैराइटीज और कलर के साथ मौडल भी अपडेट हुए हैं. लैदर और अन्य जैकेट खरीदते समय फिटिंग का खास ध्यान रखें. जैकेट की फिटिंग एक शर्ट की तरह होनी चाहिए और कंधों पर आरामदेह होना चाहिए यानी आप को कंधे पर इस जैकेट का भार महसूस नहीं होना चाहिए. अगर आप स्मौल साइज के कपड़े पहनते हैं तो जैकेट मीडियम साइज की खरीदें ताकि ठंड का मौसम आने पर आप अंदर स्वैटर या हैवी टीशर्ट के बाद जैकेट को ऊपर से पहन सकें.

नई दुकानों से करें किफायती खरीदारी

सर्दी में हर शहर में नईनई दुकानें खुल जाती हैं जिन में सर्दी के स्टाइलिश कपड़े दिखते हैं. कई बार ये प्रदर्शनी में भी मिल जाते हैं. छोटेबड़े शहरों, साप्ताहिक बाजारों में भी इन की दुकानें खुल जाती हैं. ये थोक में माल खरीद कर किफायती दामों में बेचती हैं. इस की वजह यह होती है कि इन की तमाम तरह के टैक्स और दुकानों के किराए से बचत हो जाती है.

बड़ी तादाद में यह माल पंजाब के लुधियाना में तैयार होता है. अब गुजरात के सूरत और कुछ दूसरे प्रदेशों में भी बनता है. लैदर का माल उत्तर प्रदेश के कानुपर और आगरा में भी तैयार होता है. अगर थोड़ी सी जानकारी है तो विंटर का स्टाइलिश सामान किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है. औनलाइन खरीदारी की जगह दुकान से जांचपरख कर लेने का प्रयास करें.

Valentine’s Special: ट्राय करें 18 साल की ‘Patiala Babes’ फेम अशनूर कौर के ये लुक्स

सोनी टीवी के सीरियल ‘पटियाला बेब्स’ (Patiala Babes) में  नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अशनूर कौर (ashnoor kaur) अक्सर अपनी फोटोज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं 18 साल की अशनूर कौर का फैशन बड़े-बड़ों का मात देता है. ये वेलेंटाइन वीक चल रहा है, जिसके लिए हर कोई तैयारी कर रहा है औऱ अगर आप भी इस वेलेंटाइन वीक में खुद के मेकओवर के लिए ड्रेसेस के औप्शन ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको अशनूर कौर (ashnoor kaur) के कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप ट्राय कर सकती है.

1. अशनूर की ये ड्रेस है परफेक्ट

अगर आप अपने आप को स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो अशनूर की ये ब्लैक औफ शोल्डर ड्रेस ट्राय करना ना भूलें. इस सिंपल ड्रैस के साथ रैट्रो पैटर्न वाली कैप आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

Looking forward to 2020 like??‍♀️♥️ . #Positivity #Hope #Bye2019 #Welcome2020 #AshnoorStyleDiaries #smile

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

2. शर्ट लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Rebel with a cause? #loveyourself #conveyYourThoughts #AshnoorStyleDiaries

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur) on

अगर आप अपने लुक को ट्रैंडी बनाना चाहते हैं तो शर्ट लुक ट्राय करें. शर्ट लुक आपके लुक को क्लासी दिखाने में मदद करेगा. इसके साथ आप लौंग इयरिंग्स की बजाय स्टड इयरिंग्स ट्राय करें.

3. लाइट कलर की ड्रैस है परफेक्ट

अगर आप अपने आप को सिंपल और क्यूट लुक देना चाहती हैं तो नेट पैटर्न वाली लाइट कलर की औफ शोल्डर ड्रैस ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. आप इस ड्रेस के साथ हील्स की बजाय शूज ट्राय कर सकती हैं.

4. चेक पैटर्न ड्रेस करें ट्राय

अगर आप पार्टी या आउटिंग के लिए ड्रेसेस के औप्शन ढूंढ रहे हैं तो अशनूर की ये चेक पैटर्न वाली ड्रैल ट्राय करना ना भूलें. इस ड्रैस के साथ आप वाइट शूज का कौम्बिनेशन भी ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

5. डैनिम लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

P.s. I love you❤️ . . #LoveYouAll #MyAshnoorians

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur) on

अगर आप ड्रैसेस की बजाय कुछ और ट्राय करना चाहती हैं तो डैनिम परफेक्ट औप्शन है. डैनिम जींस के साथ क्रौप टौप पैटर्न वाली स्वैट टी शर्ट आपके लुक को खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा.

जानें साड़ी के 7 लेटैस्ट ट्रैंड्स

आप चाहे कितनी भी स्मार्ट वैस्टर्न ड्रैस पहन लें, लेकिन साड़ी की बात ही कुछ और होती है. साड़ी ऐलिगैंट लुक देने के साथसाथ सैक्सी लुक देने का भी काम करती है. आप साड़ी हर ओकेजन पर पहन कर खुद की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकती हैं. बस आप को यह पता होना चाहिए कि कौन सी साड़ी ट्रैंड में चल रही है और उसे किस ओकेजन पर कैसे वियर करना है.

आइए, जानते हैं लेटैस्ट साड़ी ट्रैंड्स के बारे में:

औरगेंजा साड़ी

अगर आप भी हैं साड़ी लवर, लेकिन हैवी साड़ी के डर से स्पैशल ओकेजन पर भी साड़ी को वियर करने से डरती हैं तो जान लें कि आप के लिए लेटैस्ट ट्रैंड में चल रही औरगेंजा साड़ी बैस्ट है क्योंकि एक तो यह सिल्क लुक देने के कारण रौयल लुक देती है, साथ ही लाइट वेटेड, सौफ्ट फैब्रिक और एक से बढ़ कर एक प्रिंट्स इसे हर ओकेजन के लिए खास बनाते हैं. ्रफिर चाहे पार्टी हो, मैरिज हो या फिर गैटटुगैदर, आप आसानी से इसे मिनटों में पहन कर खुद को अट्रैक्टिव व अमेजिंग लुक दे सकती हैं. इस के लिए आप अपनी चौइस के हिसाब से औरगेंजा साड़ी खरीद सकती हैं.

क्या है ट्रैंड में: मार्केट में आप को सिल्क औरगेंजा साड़ी, प्लेन औरगेंजा साड़ी, बनारसी औरगेंजा साड़ी, कांची औरगेंजा साड़ी, फैंसी औरगेंजा साड़ी, गिलास औरगेंजा साड़ी, प्रिंटेड औरगेंजा साड़ी, औरगेंजा टिशू साड़ी आदि मिल जाएंगी. जिन्हें आप ओकेजन, साड़ी के डिजाइन के हिसाब से खरीद पर अपने खास दिन को और खास बना सकती हैं. ये आप को क्व2 हजार से क्व20 हजार तक में मिल जाएंगी.

सैलिब्रिटीज भी नहीं हैं पीछे: अगर बात करें आलिया भट्ट की, जिन्होंने एक फैस्टिवल के दौरान रेड फ्लोरल औरगेंजा साड़ी को न्यूड मेकअप के साथ सिंपल सी बिंदी व हैवी  झुमकों के साथ वियर कर के सब को अट्रैक्ट किया और उन के लुक व साड़ी को देख हरकोई व्हट ए लुक आलिया कहे बिना खुद को नहीं रोक पाया.

करीना कपूर: इन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बेबो के नाम से भी जानते हैं. जब उन्होंने पेस्टल औरगेंजा साड़ी, जिस पर बेबो लिखा था, पहनी साड़ी का फोटो शेयर किया, तो उन्हें ढेरों कौंप्लिमैंट्स मिलने के साथसाथ फैंस उन के इस लुक के दीवाने भी बन गए. इस साड़ी के साथ करीना ने औफशोल्डर ब्लाउज के साथ डैंगलर्स पहन कर अपने लुक को ऐलिगैंस बनाया.

शिल्पा शेट्टी के लुक और फिगर की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. उन के फैंस व फ्रैंड्स उन्हें औफव्हाइट फ्लोरल औरगेंजा साड़ी में फ्लोरल बन, पिंक लिप्स के साथ टू लेयर रूबी पर्ल नैकलैस में देख कर दंग रह गए क्योंकि एक तो ब्यूटीफुल साड़ी और उस पर उन का परफैक्ट लुक.

नैट साड़ी

अगर बात करें खुद को स्टाइलिश व ट्रैडिशनल लुक देने की, तो साड़ी से बैस्ट कोई आउटफिट नहीं खासकर नैट साड़ी का तो जवाब ही नहीं क्योंकि यह लाइट वेट होने के साथ काफी कंफर्टेबल भी है, जिसे पहनना भी काफी आसान है. यह साड़ी सैलिब्रिटीज व फैशनपसंद में पौपुलर होने के कारण कई सैलिब्रिटीज द्वारा इसे रैड कारपेट पर पहना गया व पहना जाता है.

अलगअलग पैटर्नस व डिजाइन में होने के कारण इन्हें अलगअलग ओकेजन पर वियर किया जा सकता है. आप इन के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहन कर खुद को ट्रैंडी व गौर्जियस दिखा सकती हैं. खास बात यह है कि साड़ी आप को स्लिम व लंबा दिखाने का भी काम करती है, जो आप को सैक्सी लुक देने का काम करता है और साड़ी लवर्स को यही तो चाहिए.

क्या है ट्रैंड में: आप लेस बौर्डर वाली नैट की साड़ी, लहंगा स्टाइल नैट साड़ी, प्रिंटेड नैट साड़ी, डबल शेडेड नैट साड़ी, सिलवर ग्लिटर विद हैवी बौर्डर वाली नैट की साड़ी, स्टोन वर्क नैट साड़ी, प्योर नैट साड़ी, शिफौन नैट साड़ी आदि में से किसी को भी अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर के खुद को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं.

किन सैलिब्रिटीज ने कैरी की: प्रियंका चोपड़ा, जो बौलीवुड की शान हैं. उन्होंने जब पीच कलर की नैट वाली साड़ी के साथ बालों में फ्लौवर्स के फैशन को कैरी किया, तो सभी की नजरें उन पर टिकी की टिकी रह गईं. अब हरकोई उन के इस लुक को बारबार कौपी करना पसंद करता है क्योंकि सादगी में उन की सुंदरता देखते ही बन रही थी.

अनुष्का ने एक पार्टी के दौरान ग्रीन वर्क वाली साड़ी के साथ सिलवर ऐक्सैसरीज को कैरी कर के न सिर्फ खुद को सैंटर औफ अट्रैक्शन बनाया बल्कि उन के इस लुक को देख कर अब हर महिला नैट की साड़ी की दीवानी बनती जा रही है.

कैटरीना कैफ, जो काफी ग्लैमरस हैं, ने जब रस्ट कलर की हैंड ऐंब्रौयडरी वाली साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहन कर ऐंट्री दी, तो उन का यह लुक लोगों की आंखों में बस गया. इस साड़ी में वे स्टाइलिश लगने के साथसाथ क्यूट भी लग रही थीं.

औंब्रे साड़ी

औंब्रे साड़ी को ड्यूल टोन साड़ी भी कहते हैं, जिस में 2 अलगअलग कलर्स होते हैं. यह साड़ी बहुत ही इनोवेटिव तरीके से बनाई जाती है ताकि साड़ी में कलर्स, वर्क सब अमेजिंग लगें. यह साड़ी काफी रिच लुक देती है. इस तरह की साड़ी को जब आप खुद या फिर किसी और के बर्थडे में अथवा किसी फैमिली फंक्शन में वियर करती हैं तो यह आप को रिच, ब्यूटीफुल व मौडर्न लुक देने का काम करती है.

क्या है ट्रैंड में: यह हाफहाफ साड़ी की डिजाइन, जिस में ऐंबौयडरीज के साथसाथ वर्क भी किया है इन दिनों काफी डिमांड में है. यह अलगअलग फैब्रिक में होने के साथसाथ आप को इस में अलगअलग डिजाइनें भी मिल जाएंगी. इन्हें आप औफिस पार्टी, ऐनिवर्सरी, यहां तक कि कौकटेल पार्टी में भी वियर कर के खुद को  ऐलिगैंट दिखा सकती हैं और अगर इस के साथ में हो स्टोन ज्वैलरी, हैंड मेड बैग्स के साथ हाईहील सैंडल्स पहने, तो साड़ी का ग्रेस और बढ़ जाता है.

किन सैलिब्रिटीज ने कैरी किया: दीपिका पादुकोण की औंब्रे शेडेड साड़ी को कौन भूल सकता है, जिस में साड़ी का ग्रेस और उन के स्टाइल ने उन्हें स्टनिंग लुक देने का काम किया. उन की साड़ी और लुक को देख कर हर महिला उन को ही कौपी करना चाहती है.

वैसे तो शिल्पा शेट्टी की परफैक्ट फिगर और कौन्फिडैंस पर हर साड़ी सूट करती है, लेकिन जब उन्होंने पर्पल और पिंक शेड की ओंब्रे साड़ी वियर की तो इस में उन की पर्सनैलिटी अलग ही निखर कर सामने आई. उन्हें औंब्रे साड़ी के स्टाइल को कैरी करते हुए कई बार देखा.

कैटरीना कैफ, जिन्हें अकसर लाइट वेट साड़ी पहने ही देखा गया है, लेकिन जब उन्हें औंब्रे इफैक्ट वाली पिंक साड़ी में देखा गया तो उन के ग्रेस को देख कर फैंस उन्हें देखते ही रह गए.

थिन बौर्डर साड़ी

अब हैवी व भारी बौर्डर्स वाली साडि़यों को गुडबाय करने का वक्त आ गया है क्योंकि 2022 में पतले बौर्डर वाली साड़ी का काफी क्रेज है. चाहे बात हो सैलिब्रिटीज की या फिर मौडल्स की, उन्होंने चाहे मूवीज हो या फिर रैंप पर मौडलिंग, अपने स्टाइल स्टेटमैंट के हिसाब से डिजाइनर पतले बौर्डर वाली साड़ी पहन कर इन साडि़यों के फैशन को इन किया है. अब चाहे बड़ी पार्टी ही क्यों न हो, अधिकांश महिलाएं सिंपल लेकिन रौयल लुक के लिए पतले बौर्डर वाली डिजाइनर साड़ी ही वियर करना पसंद कर रही हैं क्योंकि इजी टू कैरी के साथसाथ इस का लुक भी काफी अमेजिंग जो लगता है.

क्या है ट्रैंड में: आप को मार्केट में थिन बौर्डर में जरी वर्क, मिरर वर्क, ऐंब्रौयडरी,  गोल्डन या फिर सिलवर बौर्डर, जरदोजी वर्क वाले बौर्डर की साडि़यां मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपने स्टाइल स्टेटमैंट व ओकेजन के हिसाब से पहन कर अपने दिन को और खास बना सकती हैं.

किन सैलिब्रिटीज ने इस फैशन को कैरी किया: दीपिका पादुकोण हमेशा अपनी गौर्जियस साडि़यों के कलैक्शन से चर्चा में रहती हैं. लेकिन जब इस बौलीवुड क्वीन ने पतले बौर्डर वाली ब्राइट रैड जौर्जेट की साड़ी के साथ पर्ल ज्वैलरी पहन कर अपनी पिक शेयर की, तो यह देख फैंस के मुंह से तारीफें नहीं रुक रही थीं.

माधुरी दीक्षित ने जब पिंक पतले मिरर वर्क बौर्डर की साड़ी पहनी तो सब की नजरें उन पर टिकी की टिकी रह गईं क्योंकि उन के मस्त से रूप पर मस्त साड़ी अमेजिंग लग रही थी.

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी का फैशन हमेशा से ही इन में है. अगर इसे सदाबहार साड़ी कहा जाए तो ज्यादा न होगा. लेकिन 2022 में इस तरह की साड़ीज को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि ये एक तो गौर्जियस लुक देती हैं, साथ ही इन के सौफ्ट फैब्रिक के कारण इन्हें पहना भी मिनटों में जा सकता है. ये हर बौडी टाइप व स्किन टोन पर मैच करती हैं.

क्या है ट्रैंड में: आप को इस में बनारसी सिल्क साड़ी, टसर सिल्क साड़ी, आर्ट सिल्क साड़ी, मैसूर सिल्क साड़ी, कांजीवरम सिल्क साड़ी जैसी कई वैरायटीज मिल जाएंगी. आप ओकेजन के हिसाब से साड़ी खरीद कर पहनें. यकीनन यह साड़ी आप की ब्यूटी को बढ़ाने का काम करेगी.

सैलिब्रिटीज इन सिल्क साड़ी: माधुरी दीक्षित ने जब सिल्क की ड्यूल टोन साड़ी के साथ ब्यूटीफुल ज्वैलरी कैरी की, तो वे इस लुक में काफी शानदार नजर आ रही थीं.

एक इवेंट के दौरान प्रीटी सी ब्राउन टोन सिल्क की साड़ी के साथ फुलस्लीव्स कलरफुल फ्लोरल ब्लाउज में कंगना बहुत स्टनिंग नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा ने तो सिल्वर प्रिंट वाली सिल्क की ब्लू साड़ी पहन कर सब के होश उड़ा दिए.

फिर से फैशन में छाया पंजाबी सूट का जलवा

इस मकर संक्रांति और लोहरी मे फैशन को करे फॉलो, पंजाबी सूट-सलवार हमेशा से अपनी अलग पहचान रखते हैं.

एम्ब्रायडर्ड जार्जेट

फौयल प्रिंट, सीक्विन, स्टोन वर्क और एम्ब्रायडरी के साथ तैयार जार्जेट पंजाबी सूट को आप किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं. पंजाबी कुर्ती लंबाई में ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इनकी लंबाई घुटनों के ऊपर ही रखी जाए तो ये बेहतर लुक देंगी. इसके साथ आप फंकी ज्वैलरी को भी आसानी से मैच करवा सकती हैं. यदि किसी खास फंक्शन के लिए तैयार होना है तो आप इसके साथ परंपरागत गोल्डन ज्वैलरी को भी आजमा सकती हैं. इसके साथ आप फ्लैट हील फुटवियर पहनें और लंबी ट्रेडिशनल प्रिंट की चुन्नी को साथ रखें.

प्लेन फ्लोरल

यदि आप परंपरागत लुक नहीं चाहती तो प्लेन कुर्ती आजमाएं. पंजाबी सूट का लुक देने के लिए आप इसके साथ फ्लोरल सलवार और चुन्नी को मैच करें. यदि आप स्लिम हैं तो सूट-सलवार के लिए हैवी फैब्रिक भी चुन सकती हैं. यदि वजन थोड़ा ज्यादा है तो हल्का फैब्रिकचुनना बेहतर होगा. नेट या टिश्यू फैब्रिक प्लस साइज फिगर पर अच्छा नहीं लगेगा. इसी तरह कॉटन और शिफौन पतली युवतियों पर अच्छा नहीं लगेगा.

पटियाला मल्टीकलर

यदि किसी ट्रेडिशनल पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं तो आप मल्टीकलर पटियाला सूट और सलवार को आजमा सकती हैं. इसे और अधिक निखारने के लिए ब्लैक हाई हील फुटवियर पहनें. पंजाबी सूट का एक फीचर यह भी है कि इसमें चुन्नी काफी लंबी होती है. ऐसे में आप इस पर कोई भी पसंदीदा वर्क करवा सकती हैं. आने वाले बारिश के सीजन में आप रेनबो स्टाइल के मल्टीकलर पंजाबी सूट को भी आजमा सकती हैं.

लाल, नीला, पीला रंग सदाबहार

इन दिनों लाल, नीले और पीले रंग में प्रि-स्टिच्ड कुर्तियां बहुत पसंद की जा रही हैं. ये प्लेन भी ली जा सकती हैं और प्रिंटेड भी. इन्हें आप पंजाबी लुक देने के लिए इनके साथ लूज पैंट्स या सलवार मैच करवा सकती हैं. आजकल ऐसी प्रि-स्टिच्ड धोती पैंट भी बाजार में आ रही हैं, जो पटियाला सलवार का लुक देती हैं.

हाई हील सताए तो अपनाएं ये उपाय

फैशन और ग्लैमर वर्ल्ड की ओर आकर्षित महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे बिना ही किसी भी प्रकार की हाई हील पहनने लगती हैं. एक सर्वेक्षण के मुताबिक हाई हील पहनने वाली 90% महिलाएं घुटनों, कमर, कूल्हों, कंधों और जोड़ों के दर्द से परेशान रहती हैं.

और्थोपैडिक सर्जन हमेशा हाई हील पहनने से होने वाली इन परेशानियों से महिलाओं को अवगत कराते हैं. पर महिलाएं इस पर ध्यान न दे कर हाई हील पहनती हैं. फलस्वरूप वे जोड़ों में दर्द, नसों में खिंचाव, कमर के आसपास चरबी बढ़ना आदि समस्याओं से ग्रस्त हो जाती हैं. कई बार तो कम उम्र में ही नी कैप बदलने तक की नौबत आ जाती है.

इस बारे में मुंबई के और्थोफिट के मोबिलिटी कंसलटैंट और पीडियाट्रीशियन, जो 15 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, कहते हैं कि 10 में से 1 महिला सप्ताह में कम से कम 3 बार हाई हील पहनती है. इस से एडि़यां ऊंची हो जाती हैं, जिस से शरीर का झुकाव आगे की ओर हो जाता है. फलस्वरूप शरीर की मुद्रा बिगड़ जाती है. पंजों एवं एडि़यों में दर्द के अलावा पीठ दर्द, नसों में खिंचाव, घुटनों में दर्द जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं.

हाई हील सोचसमझ कर खरीदें

अब महिलाएं हील न पहनें ऐसा तो मुमकिन ही नहीं, लेकिन वे परेशानियों से बचने के लिए इन बातों पर ध्यान दें:

– हाई हील कम से कम पहनें.

– 1 से डेढ़ इंच की हाई हील पहनने में कोई हरज नहीं पर 4-5 इंच की पहने पर परेशानी होती है. अत: 4-5 इंच की हाई हील कभीकभार ही पहनें.

– कम समय के लिए शौपिंग पर जाती हैं, तो हील पहन सकती हैं. शौपिंग मौल में जाते समय हील पहनने से बचें.

– घूमनेफिरने जाते समय हाई हील कभी न पहनें.

– पैंसिल हील से आप के पैरों पर शरीर का वजन बढ़ता है, जिस से कमर और हिप्स में दर्द होता है. अत: इन्हें कम पहनें.

– औफिस में पूरा दिन हाई हील न पहनें. बीचबीच में उन्हें उतार दें.

– हमेशा हील शाम को ही खरीदें, क्योंकि पूरा दिन काम करने के बाद शाम तक पैरों का आकार थोड़ा बढ़ जाता है.

– हील खरीदते समय ध्यान दें कि वे कंफर्टेबल हैं या नहीं. फैंसी फुटवियर पर न जाएं. कोई भी ब्रैंड यह दावा नहीं कर सकता कि उस की हाई हील पहनने पर पैरों में दर्द न होगा.

– कभी औनलाइन हील की खरीदारी न करें.

– पैरों के दर्द को कभी सहन न करें. उसे व्यायाम या चिकित्सा से दूर करें. 

चेहरे के अनुसार ज्वैलरी कैसे चुनें, जाने यहां

आभूषण हर महिला का श्रृंगार होता है, जिसके बिना उनका श्रृंगार अधूरा माना जाता है. हर युग में महिला गहने के बिना अधूरी मानी गई है. यही वजह है कि बदलते युग में भी जवेलरी का प्रयोग नई तरीके से की जाती है. फिर चाहे सोना, चाँदी हो या डायमंड हर प्रकार की ज्वेलरी को डिज़ाइनर नए-नए और एलीगेंट लुक देने की लगातार कोशिश करते रहते है, लेकिन वह किसी महिला को तभी सूट करता है, जब उन्होंने अपने चेहरे के अनुसार गहने पहने  हो.

देखा जाय तो हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियाँ भी अपने चेहरे के अनुसार ही गहने पहनती है, जो उनके स्टाइलिश द्वारा जांच परखने के बाद उन्हें पहनने के लिए दिया सुझाव दिया जाता है, लेकिन दैनिक जीवन में महिलाएं इस पर कम ध्यान देती है और आँखों को भानेवाली गहने खरीद कर वे इसे पहन नहीं पाती, क्योंकि उसे पहनने पर उनका लुक सही नहीं हो पाता.

अभिनेत्रियों की पसंद

ट्रेडीशनल पोशाक पसंद करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन ने झुमके की क्रेज के बारें में बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें झुमके  पसंद हैं कि वो इन्हें खरीदने का एक मौका भी नहीं छोड़ती हैं. उन्होंने ट्रेन में बिकने वाले 5 रूपये के सस्ते झुमकों को भी खरीदकर पहना है. विद्या बालन खुद को पारंपरिक गहनों की  बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.

सोनम कपूर अक्सर अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और उनका यह लुक सभी को पसंद भी है. उन्हें भी गहनों का खास शौक है, गहने चाहे महंगे हो या कम दाम, ड्रेस के साथ मैच करती हुई पहनती है. ट्रेडिशनल ड्रेस हो या वेस्टर्न, गहने हर पहनावे में होने की जरुरत को मानती है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बहुत ही ट्रेंडी गहने पहनना पसंद है. उन्हें अधिकतर लंबी और लटकती हुई इयररिंग पहने देखा जा सकता है, क्योंकि उनका चेहरा लम्बा है.

इस बारें में कृष्णा ज्वेलरी एक्सपर्ट पराग शाह कहते है कि चेहरा व्यक्ति के व्यक्तित्व का आइना होता है, सही आभूषण सुन्दरता को अधिक बढाती है, इसलिए भारी भरकम गहने से अधिक एलीगेंट लुक वाले गहने आज के यूथ की पसंद होती है और यही ट्रेंड है. इसलिए जब भी कोई महिला मेरे पास आती है तो उसे मैं चेहरे के अनुरूप ही गहने खरीदने की सलाह देता हूँ. इतना ही नहीं कई बार ऐसा देखा जाता है कि गहनों का चयन चेहरे के अनुसार नहीं किये जाने पर, पूरा चेहरा ही बदल जाता है, ऐसे में क्या करें? कैसे जाने, चेहरे के अनुसार कैसी ज्वेलरी पहनी जानी चाहिए, ताकि सबकी नजर आप पर ठहर जाय, आइये जाने .

ओवल फेस

ओवल फेस की सबसे अच्छी बात यह है कि ये महिलाएं किसी भी लम्बाई और स्टाइल के नेकलेस पहन सकती  हैं. इसी तरह ओवल या टियरड्रॉप डिज़ाइन वाले राउंड नेकलेस जो कि आपके चेहरे के आकार की नकल करते हैं,  एक बेहतरीन विकल्प माना जाता हैं. वंही ज्योमेट्रिकल पेंडेंट के साथ शॉर्ट नेकलेस मिनिमलिस्टिक लुक के लिए काफी शानदार होते हैं. लुक को परफेक्ट बनाने के लिए  स्टडेड इयररिंग्स या वाइड इयररिंग्स की मैचिंग काफी अच्छी लुक देती है.

लॉन्ग फेसेस

लॉन्ग फेसेस में माथे से चिन तक की लंबाई अधिक होती है, जो कि उन्हें ओवल फेसेस से काफी अलग बनाती है. इस तरह के चेहरों के लिए एक सरल  तरकीब यह है कि चेहरे की लंबाई को कम करते हुए ज्वैलरी  को चुनना, जो चेहरे की चौड़ाई पर अधिक बल देती हो. चौड़े चेहरे पर इम्प्रैशन देने के लिए गर्दन पर ऊंचे चंकियर नेक पीस का चुनाव  एक सही विकल्प है. ऐसे चेहरे के लिए फुल चोकर सेट भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसके अलावा शैंडलियर इयररिंग्स लुक को कंप्लीट करने के लिए सबसे बेस्ट हैं. फ्लोरल डिज़ाइन भी इस प्रकार के चेहरे के लिए सबसे बेहतरीन होते हैं.

हार्ट शेप फेसेस

चेहरे अक्सर शॉर्टर, पॉइंटेड चिन वाले होते है और  चेहरे का ऊपरी आधा भाग चौड़ा होता है. इस तरह के चेहरे  के लिए किसी भी प्रकार की ज्वेलरी  को चुनने का सबसे सही तरीका है, माथे की चौड़ाई को कम करने और वाइडर जॉलाइन का इम्प्रैशन पैदा करने वाले नैक पीस और उसी के अनुसार इयर रिंग, इसमें लॉन्ग, वी शेप नेकलेस  चिन को हाईलाइट करते है,  इसलिए, लॉन्ग नेकलेस के बजाय, शार्ट नेकलेस,  कर्व और राउंड , गर्दन के चारों ओर कम्पलीट लुक देते है और माथे की चौड़ाई को संतुलित करने में भी मदद करते है. लेयर्ड नेकलेस भी एक बेहतरीन पीस है और यदि पेंडेंट के लिए उत्सुक हैं, तो एक अडजस्टेबल चेन के साथ इसे चुनें, ताकि  इसे  गले में जितना संभव हो उतना छोटा रख सकें. इसके अलावा टियरड्रॉप इयररिंग्स भी निश्चित रूप से लुक को और अधिक निखार देती है.

राउंड फेसेस

राउंड फेसेस ओवल फेसेस की तुलना में एक खास अनुपात में होते है,  राउंड फोरहेड और जॉलाइन चेहरे की खूबसूरती को अधिक बढाती है.  एंगुलर या शार्प  स्टोन ज्वैलरी का चयन  लुक में कुछ शार्पनेस लाने में मदद कर सकता है.  लंबे पेंडेंट और नेकलेस जो  कॉलरबोन के नीचे वी शेप बनाते हैं,  राउंड  चेहरे वालों को सुंदर लगते है. राउंड फेस वालों को चंकियर और चोकर नेकलेस पहनने से बचना चाहिए.  चेहरे के अनुसार उन्हें कंट्रास्ट के लिए चौकोर एवं आयताकार वाले नेकलेस का चुनाव करना बेहतर होता है.

स्क्वेर फेसेस

स्क्वाय चेहरे वालों के माथे, गाल और जॉलाइन  समान चौड़ाई की होती है,  माथे से लेकर चिन तक की ऊंचाई भी चेहरे की चौड़ाई के समान ही होती है. स्क्वेर फेसेस को स्टोंस की ज्वेलरी चुनना सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि ये चेहरे के शार्प एजेस को कम करते हुए होते है. इसके लिए शार्प ज्योमेट्रिक डिजाइनों से बचना सबसे बेहतर होता है,  क्योंकि ये चेहरे की स्क्वायर को कम करने के बजाय उनमे शार्पनेस को जोड़ता है. टैसल जैसे आकर्षक कॉम्पोनेन्ट के साथ लॉन्ग वर्टिकल नेकलेस, स्क्वेर फेसेस के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. लॉन्ग नेकलेस चुनने से चेहरा लंबा दिखता है और चेहरे की सॉफ्टनेस भी झलकती है.  लंबे इयररिंग्स ऐसे चेहरे वालों के लिए सही होता है.

पीयरशेप्ड फेसेस

इसमें चौड़ी चिन तथा नैरो माथा होता है,  ऐसे में वैसी ज्वैलरी का चयन करना चाहिए, जो समान अनुपात में  संतुलन बनाने के लिए जॉलाइन और चिकबोन्स की चौड़ाई को कम करती हुई  हों. मिक्स्ड -लंबाई की चेन, नेकलेस और पेंडेंट चुनाव करने पर महिला खास बन जाती है और उनके चेहरे से किसी की निगाह का हटना मुश्किल होता है.

अभी तो आप जवान हैं

48 साल की नेहा अक्सर ही जींस या शॉर्ट्स के साथ टी शर्ट पहन कर पार्कमें टहलने निकल जाती. कभी स्टाइलिश वनपीस पहन कर हमउम्र पुरुषों के दिलोंपर छुरियां चलाती. कभी अपने बच्चों की उम्र के लड़केलड़कियों के साथठहाके लगाती और गप्पें मारती. वह अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ कईबार साइकिल या बाइक पर रेस भी लगाती. एक दिन तो वह अपनी बाहों में टैटूबनवा कर आई. उस की उम्र की महिलाएं उसे अजीब नजरों से देखतीं क्योंकिमोहल्ले की बाकी महिलाएं यह सब करने की सोच भी नहीं सकती थीं.नेहा अपने पति के साथ रहती थी और दोनों बेटे बेंगलुरु में जॉब कर रहे थे.

पति के जाने के बाद घर में ज्यादा काम नहीं रहता था सो वह अपनी जिंदगीअपनी मरजी से जी रही थी. वह योग और फिटनेस क्लासेस भी जाती थी. इस उम्रमें भी उस ने खुद को बहुत फिट और एक्टिव बना कर रखा हुआ था. उस की उम्रकी महिलाएं जहाँ उस से जलती और चिढ़ती थीं वहीँ पुरुष उसे तारीफ की नजरोंसे देखते. नेहा अपनी जिंदगी पूरे जोश और उत्साह के साथ जी रही थी. इस वजहसे उस के चेहरे पर भी उम्र की छाप नजर नहीं आती थी. उस के चेहरे कीग्लोइंग स्किन और स्वीट स्माइल से कोई भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाताथा.

अक्सर ऐसा माना जाता है कि अधेड़ उम्र में लोगों का व्यवहार रूखा औरचिड़चिड़ा हो जाता है. जीवन के प्रति उत्साह कम हो जाता है और नकारात्मकसोच हावी होने लगती है. लेकिन सच तो यह है कि अधेड़ उम्र के लोग असल मेंअन्य उम्र के लोगों की तुलना में ज्यादा सकारात्मक होते हैं. एक हालियाशोध के अनुसार 40 से 60 साल की उम्र के लोग युवाओं और बुजुर्गों की तुलनामें कहीं ज्यादा सकारात्मक होते हैं.अमेरिका और नीदरलैंड में 30,000 लोगों पर किए गए शोध के मुताबिक़ अधेड़उम्र के लोग जीवन में अच्छी चीजें होने को ले कर ज्यादा सकारात्मक होतेहैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि अधेड़ लोग जो अपने जीवन में मूल्यों औरसंतुष्टि को ज्यादा कीमती समझते हैं वे अच्छी बातों पर ज्यादा ध्यानकेंद्रित करते हैं. जैसेजैसे लोग परिपक्व होते हैं वे अपने काम में अधिकसक्षम हो जाते हैं. सफलता उन के लिए थोड़ी आसान हो जाती है क्योंकि वेअपने जीवन के विभिन्न कार्यों में महारत हासिल कर लेते हैं. इसलिए वेअधेड़ उम्र तक पहुंचते ही अधिक आशावादी बनने लगते हैं. अधेड़ उम्र के लोगजीवन में आगे बढ़ने पर कम ध्यान केंद्रित करते हैं और जो वर्तमान मेंमौजूद है उसे खुशी से जीने को कोशिश करते हैं.

दरअसल उम्र कितनी भी हो मगर आप की जिंदगी खूबसूरत है यदि दिल में किसी केलिए प्यार और आँखों में सपने हों. कुछ करने का जज्बा और समय के साथ चलनेका हौसला हो. उम्र महज एक संख्या है और जिंदगी उन के लिए हर पल उत्सव हैजो खुद को जवान मानते हैं. आप का दिल जवान होना चाहिए सब कुछ दिलकश नजर आएगा. अगर आप ने अब तक जिंदगी को नहीं जिया बल्कि केवल घर और बच्चों कीसाजसंभाल में जिंदगी बिताती आई हैं तो अब भी समय है.

अपने अंदर कुछ नयापन और कुछ युवापन लाएं. अक्सर हम दूसरों से कहते फिरते हैं कि अब हड्डियों में दम नहीं या इस उम्र में फैशन कौन करे. बस अब तो समय बिताना है. कुछ करने की उम्र कहाँ रही. यह सोच ही बेमानी है. कुछ करने की उम्र तो अंतिम समय तक बाकी रहती है बस दूसरों से और खुद से यह कहना बंद करें कि अब उम्र ढल चुकी है. खुद को हमेशा जवान मानें तो हड्डियों में दम खुद आ जाएगा. नए फैशन के साथ चलें. कलरफुल और स्टाइलिश कपड़े पहनें. आकर्षक हेयर कट कराएं और वह सब करें जो आज का युवा कर रहा है या जो करना आप को पसंद है. आप को अपने अंदर बहुत एनर्जी और हैप्पीनेस महसूस होगी. जिंदगी की बोरियत और अकेलापन कहींदूर भाग जाएगा.

40 की उम्र के बाद महिलाएंअगर बात करें महिलाओं की तो अध्ययनों के मुताबिक़ 40 या 50 की उम्र के बादकी महिलाएं अपने लुक को ले कर सब से ज्यादा नाखुश रहती हैं. दरअसल इसउम्र के आसपास कई महिलाओं का वजन बढ़ना शुरू हो जाता है और वे यह माननेलगती हैं कि मैं अच्छी नहीं दिखती. यह नकारात्मक विश्वास उन के लिए खुशरहने और अपने बारे में अच्छा महसूस करने में एक बड़ी बाधा है. आज रंगरूपपर जोर देने के साथ अच्छा दिखने का दबाव ज्यादा है. जबकि भारतीय महिला कीदुनिया अपने परिवार के इर्द गिर्द केंद्रित रहती है.इस उम्र तक महिलाओं के बच्चे बड़े हो जाते हैं और कॉलेज या अपने करियरमें इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन के पास मां के लिए बहुत कम समय है. पतिअपने करियर के लिए पूरी तरह समर्पित रहते हैं. किसी के पास महिला के लिएसमय नहीं होता. जिस महिला ने अपने परिजनों के लिए अपना करियर, खुशियां औरसेहत कुर्बान कर दी वही अकेलापन महसूस करने लगती है. इसलिए उस के जीवनमें एक खालीपन घर करने लगता है.

वैसे भी एक महिला का शरीर इस उम्र के दौरान भारी बदलाव से गुजरता है. वरजोनिवृत्ति की ओर बढ़ रही होती है. शरीर में काफी कुछ हार्मोनल परिवर्तनहोते हैं. सावधानी नहीं बरती गई तो महिलाएं भावनात्मक रूप से परेशान रहनेलगती हैं. वे चिंता और अवसाद से गुजर सकती हैं. कई बार जब पति पहले कीतरह प्यार का प्रदर्शन नहीं करते तो कई महिलाएं सोचती हैं कि उन के बढ़तेवजन और घटते आकर्षण के कारण ऐसा हो रहा है. इसी वजह से उन का पति अबउन्हें प्यार नहीं करता. इस आयु वर्ग की महिलाओं को अचानक लगने लगता हैकि उन के सपने और आकांक्षाएं अधूरी रह गई है.

इतना समय और ऊर्जा बच्चोंको पालने और अपने परिवारों की देखभाल में लगा कर उन्होंने जीवन में बहुतकुछ खो दिया है.अधिकांश भारतीय महिलाएं शादी करने के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों के काबोझ उठाने में पूरी तरह फंसी रहती हैं. फिर जब 40 साल में पहुंचती है तोउन के बच्चे घोसला छोड़ने लगते हैं जिस से उसे खुद और अपने जीवन को करीबसे देखने का समय मिलता है. वह सोचती है कि उस ने क्या हासिल किया. उस नेअपने ऊपर अपने परिवार को प्राथमिकता दी थी और वजन बढ़ा लिया. अपने रंगरूप को नजरअंदाज कर दिया.मगर याद रखें रास्ते हमेशा खुले होते हैं. आप कैसी दिखती हैं, क्या करतीहैं, क्या हासिल कर सकती हैं, आप का अपने प्रति नजरिया कैसा है यह सब कुछआप के हाथ में है. आप को जीवन को नए ढंग से जीना चाहिए. नए नए प्रयोगकरने चाहिए.

आगे बढ़ना चाहिए. अपने आप को और अपनी प्रतिभा को निखारनाचाहिए. पहले खुद में बदलाव लाएं और फिर देखिए कि आप के साथ दुनिया कैसीबदली हुई नजर आती है. खुशी की तलाश दुख से निपटने का सब से अच्छा तरीकाहै. आप जैसी भी दिखती हैं उसे स्वीकार करें और अपने शरीर से प्यार करनासीखें. जो है उसे खूबसूरत बनाएं मगर उस का गम न करें. खुशी मन की अवस्थाहै. जिस तरह से हम दुनिया को देखते हैं वैसे ही दुनिया हमें देखती है. लोगों की परवाह न करेंकई बार लोगों की असंवेदनशील टिप्पणी आप को परेशान कर सकती है. कोई आप केऊपर कमेंट कर सकता है. पर इन सब से विचलित न हो. खुशी आप के अंदर ही है.आप को तय करना है कि आप इस ख़ुशी को अपने जीवन में कैसे उतारते हैं. एक नईशुरुआत करें. खुद में नयापन लाएं. कोई भी शारीरिक रूप से संपूर्ण नहीं.अपने आप से प्यार करें और खुद की सराहना करें.

इस उम्र में व्यायाम औरयोग अनिवार्य है. शरीर हार्मोनल परिवर्तनों के दौर से गुजर रहा है और उन परिवर्तनों को संतुलित करने के लिए अधिक प्रयास की जरूरत है. जब आप वर्कआउट करती हैं, डांस करती हैं , ठहाके लगाती हैं तो फील गुड हार्मोन सेरोटोनिन रिलीज होता है. स्वस्थ आहार लें. कभी कभी जो मन करे वह खाएं और जिंदगी का मजा लें. अपनी भावनाओं को दबाएं नहीं. दूसरों से बात करें. ऐसा देखा गया दबी हुई भावनाएं कई तरह की बीमारियां उत्पन्न कर सकती. अधिक सामाजिक बने. बाहर जाएं. सकारात्मक और खुश लोगों के साथ रहे.

कभी भी अपने जीवन की तुलना अपने परिवार और दोस्तों से न करें. क्षमा करना सीखें. अच्छी बातों को याद रखें और अपमान भूल जाएं. आप को अपनी खुशी के लिए काम करना होगा. जब आप अपनी मदद करने के लिए निकलेंगे तो ऐसे लोगों का हुजूम दिखेगा जो आप पर व्यंग्य कसेगा या रोकना चाहेगा. उ पर ध्यान न दें. बुढ़ापे में भी फैशन के साथ चलें फैशनेबल बनें. जो दिल करे और खुद पर सूट करे वह पहनें. जींस, ट्रॉउज़र ,पटियाला ,पेंट्स ,वनपीस ,स्लीवलेस ,अनारकली ,टॉप, कुर्ते ,साड़ी यानी जो दिल करे वह पहनें. फैशन ट्रेंड अपनाएं. ब्राइट कलर्स भी ट्राई करें. गॉगल्स ,वाच, कैप या इयररिंग्स जो दिल को भाये उसे पहनें. यह न सोचें कि इस उम्र में क्या पहनना सही रहेगा या लोग क्या कहेंगे. जो आप के लुक को सूट करे और जो चीज़ें फैशन में हों उन्हें ट्राई करने से हिचकें नहीं.

अपने बचपन में लौटें

बचपन में क्या खूबसूरत दिन होते थे. स्कूल से आते ही बगीचे में तितली पकड़ने भाग गए . जब तक तितली हाथों में न आ जाए घर वापस नहीं लौटते थे चाहे जिस हाल में हो. जबकि आज हम किसी काम को शुरू करने से पहले ही हिम्मत हार देते हैं और सोचते हैं कि यह काम मुझ से नहीं होगा. बचपन के साथ दिल का वह विश्वास कहीं गायब हो जाता है. ऐसे लगता है जैसे उम्र बढ़ने के साथ जीवन से वह सारा उत्साह भी गायब हो गया. याद कीजिए बचपन में जहां लेट जाते थे वही नींद आ जाती थी. चिंता, तनाव और शक का कोई सवाल न था. दोस्तों के साथ खेलना, बातें शेयर करना. बड़ा से बड़ा दुख या समस्या दोस्तों से शेयर करना दिल को कितना सुकून देता था. आज अपने घर में अपने जीवनसाथी और बच्चों के साथ भी समस्या शेयर नहीं कर सकते. दोस्त के आगे कहीं नीचे न देखना पड़े इसलिए कोई भी समस्या उन्हें भी नहीं बताते.

आज उम्र के इस दौर में फिर से बचपन की तरफ लौटना जरूरी है. तभी जीवन में नयापन और सम्पूर्णता का अहसास होगा. बचपन में जिस प्रकार हम कभी हार नहीं मानते थे उसी प्रकार जीवन भर हार न मानने का प्रण करें. बचपन में हम किसी से भी कुछ मांग लेते थे. हमें शर्म बिल्कुल नहीं आती थी कि लोग क्या सोचेंगे. आज फिर से लोगों के बारे में सोचना छोड़ें और खुले दिल से दोस्तों के गले लगें. अपने मन की बातें शेयर करें. यह बिल्कुल न सोचें क वे क्या सोचेंगे. याद करें आप पिछली बार कब जोर से हंसे थे. ठहाका लगा कर हंसे आप को महीनों हो गए होंगे. जबकि बचपन में आप दिन में कई बार जोरजोर से हंसते थे. आज फिर छोटीछोटी बातों पर ठहाका लगाकर हंसें. उम्र पचपन का हो लेकिन दिल बचपन का होना जरूरी है. बचपन को साथ रखियेगा जिंदगी की शाम में, उम्र महसूस न होगी सफ़र के मुकाम में.

एक्टिव रहें

कानों में यदि बुढ़ापा या अधेड़ शब्द पहुंचे तो ज्यादातर लोगों के मन में खुद की एक तस्वीर उभरती है. झुर्रियों या झाइयों वाली सूरत , उदास नजर और थके से कदम. इस सोच से परे खुद को नया सा महसूस करें. उत्साह और फुर्ती से भरपूर. उम्र के साथ अपने शरीर की गतिविधियां घटाएं नहीं बल्कि एक्टिव रहे. अक्सर एक उम्र के बाद इंसान शरीर से ज्यादा काम लेना बंद कर देता है और उतनी शारीरिक गतिविधियां भी नहीं करता जितना उन्हें फिट रहने के लिए करना जरूरी है. यह उचित नहीं. जब तक डॉक्टर सलाह न दें बढ़ती उम्र में भी खूब चलें, पौधों को पानी डालें और वो सारी हल्कीफुल्की कसरतें करें जो आप के लिए संभव हों. इस से आप का वजन भी कंट्रोल में रहेगा और आप हेल्दी भी बनेंगे. आप का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. जब आप घूमना शुरू करते हैं तो कई ऐसी चीजें देखते हैं जो आपने पहले नहीं देखी होती है.

Welcome 2023: नए साल का वेलकम करें इन 12 देसी लुक के साथ

नये साल में हर कोई भीड़ से अलग अपने अंदाज में सजना पसंद करता है. नए साल के जश्न को मनाने के लिए वेस्टर्न आउटफिट पहनना जरुरी नहीं. असल में कुछ लोगों को लगता है कि इंडियन आउटफिट उन्हें बोरिंग और देसी टाइप फील कराती है, लेकिन अगर आपने इंडियन आउटफिट को अच्छी तरह से कैरी किया है, तो सबकी नजर आपके परिधान से हटाना मुश्किल है. इस बारें में अविश्य डौट कौम के हैंडलूम एक्सपर्ट जवाहर सिंह बताते है कि वो दिन गए जब साड़ी को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में गिना जाता था. समय के साथ-साथ उसके पहनने के तरीके, स्टाइल,रंग और उसके मेकिंग में डिजाइनरों ने काफी परिवर्तन किया है. साड़ी को कई अलग अंदाज में भी पहना जा सकता है, यह आपको देसी दिवा का लुक दे सकती है.

 1. घाघरा के साथ लेयर

घाघरा के ऊपर साड़ी की एक लेयर बनाकर पहनने से ये फैंसी फ्यूजन साड़ी लुक नए साल के लिए बहुत ही आकर्षक लगती है. इसके लिए आप सिर्फ एक घाघरा ट्रंक से निकाले या खरीद लें. साड़ी को पल्लू के रूप में कमर के चारों तरफ से घुमाकर एडजस्ट करें और पिन से सेट कर लें.

2. इंडो वेस्टर्न धोती पेंट स्टाइल

इसे बोहेमियन ट्विस्ट के साथ अलग लुक दिया जा सकता है. इस स्टाइल को कैरी करना बहुत आसान होता है, इसके लिए मौडर्न लुक की एक साड़ी, धोती पैंट और एक क्रौप टाप की जरुरत होती है, साड़ी को धोती पैंट के इर्द-गिर्द घुमाकर सेंटर में लायें और प्लीट्स बनाकर अच्छी तरह से खोस लें, अधिक आकर्षक बनांने के लिए एक पतली बेल्ट कमर के चारों ओर बाँध लें.

3. पहने स्ट्रक्चर्ड ड्रेस

अगर आप पूरी तरह से एथनिक वियर नहीं पहनना चाहते है तो निराश होने की कोई जरुरत नहीं, बाजार में कुछ ऐसे बने बनाये डिजाइनर ड्रेस मिल जाते है जिसे आप आसानी से पहन सकती है. इसे अलग लुक देने के लिए फिटेड पैंट्स और हाफ साड़ी का सहारा ले सकती है, इसके अलावा मेटेलिक बेल्ट की सहायता से इसे एक्स्ट्रा स्टाइलिस्ट बना सकती है.

4. क्रौप टाप स्टाइल अपनाए

क्रौप टाप आजकल बहुत प्रसिद्ध है,साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज पहनने का रिवाज अब कम हो चुका है,ऐसे में क्रौप टाप ट्विस्ट के साथ साड़ी पहनने से ड्रेस का लुक पूरी तरह से बदल जाता है, ब्लैक कलर की क्रौप टाप हर साड़ी के साथ अलग-अलग ढंग से पहना जा सकता है, इसके साथ कम से कम एक्सेसरीज का उपयोग करें.

5. दे अलग अंदाज नेहरु जैकेट के साथ

नेहरु जैकेट हर तरह के परिधान के साथ जैसे कि वेस्टर्न हो या इंडियन हर किसी के साथ नया लुक देती है. इसे साड़ी पहनने के बाद में या पहले किसी भी तरह से पहन सकती है, जाड़े के मौसम में इस स्टाइल को अपनाना अधिक उपयोगी होता है, अगर आप नेहरु जैकेट नहीं पहनना चाहती हैं तो कौलर वाले किसी शर्ट को भी पहनकर एक अलग लुक दे सकती है.

6. स्किनी जीन्स साड़ी ड्रेप

अगर आप कुछ अलग तरह की करना चाहती है तो अपने स्किनी जींस के साथ कंट्रास्ट साड़ी ले और जींस के उपर ड्रैप करें.

7. बेल्ट स्टाइल

नार्मल तरीके से साड़ी पहनने के बाद इसके उपर कमरबंद या बेल्ट का प्रयोग कर नया लुक दें.

8. नैक ड्रैप स्टाइल

इसके लिए साड़ी के पल्लू को गर्दन के चारो तरफ स्कार्फ के रूप में लपेट लें,ऐसी परिधान सर्दी के मौसम में काफी लाभदायक होता है, इस स्टाइल के लिए पल्लू को थोडा लम्बा रखना पड़ता है,इसके अलावा इस स्टाइल में स्कार्फ का भी प्रयोग किया जा सकता है.

9. मुमताज स्टाइल

ये स्टाइल रेट्रो जमाने का है,जिसमें अभिनेत्री मुमताज की फिल्म ‘राम और श्याम’ की साड़ी स्टाइल को कौपी किया जाता है,इसमें साड़ी के कई लेयर्स बनाकर अलग लुक दिया जाता है,ये देखने में आकर्षक होने के साथ-साथ ग्लैमरस भी होती है.

10. फ्रंट पल्लू स्टाइल

इसमें पल्लू को लेफ्ट में लेने के बजाय पीछे से लेकर राईट कंधे पर लिया जाता है.

11. मरमेड स्टाइल

इसमें लोअर पार्ट में प्लीट्स अधिक दिया जाता है, जिसका लुक मरमेड की पूंछ की तरह होता है,इसे पहनना कठिन है,पर अधिक टक्स और प्लीट्स के द्वारा इसे पहना जा सकता है.

12. पैंट स्टाइल

ये आसान,आरामदायक और अधिक फैशनेबल पहनावा नए साल के लिए अधिक उपयुक्त होता है,इसे कोई भी आसानी से कैरी कर सकता है.

Welcome 2023: साल नया फैशन नया

नए साल में सिर्फ नए कैलेंडर की शुरुआत ही नहीं होती, बल्कि नए फैशन, नए ट्रैंड्स भी आते हैं, जिन्हें फौलो कर आप ट्रैंडी व स्मार्ट दिख सकती हैं. अगर आप को फैशनेबल दिखना अच्छा लगता है, तो यह नया साल आप के लिए खास रहेगा, क्योंकि इस साल फैशन ट्रैंड्स में कई नई ड्रैसेज, कलर व पैटर्न शामिल हो रहे हैं, जो आप की पर्सनैलिटी को स्मार्ट लुक देंगे.

ऐथनिक आउटफिट

ऐथनिक वियर रंगरीति के सिद्धार्थ बिंद्रा कहते हैं कि इन फैशन की ड्रैस पहनने से ज्यादा जरूरी है कि आप उस में अपना खुद का स्टाइल क्रिएट करें. फैशन ट्रैंड के अनुसार तो कपड़े सभी पहनते हैं, लेकिन सब की नजर उस पर पड़ती है जिस का स्टाइल थोड़ा हट कर होता है. ऐथनिक में इस साल अनारकली सूट आउट औफ फैशन होगा. इसलिए अगर आप इस बार भी पार्टी में अनारकली सूट पहनने की सोच रही हैं, तो उस में थोड़ा बदलाव कर के इस के फैशन को बरकरार रखा जा सकता है. वैसे अनारकली की जगह फ्लोर लैंथ सूट फैशन में आएगा, जिसे गाउन की तरह भी पहना जा सकता है और सूट की तरह भी. सूट में इस बार स्ट्रेट सूट, जैकेट स्टाइल सूट इन होगा. चूड़ीदार और सिंपल पाजामी की जगह पर प्लाजो, शरारा व पैंट का फैशन आएगा.

साड़ी से आप ऐथनिक लुक पाना चाहती हैं, तो साड़ी में प्रिंटेड साड़ी का फैशन इन रहेगा और ब्लाउज की जगह क्रौप टौप का जादू चलेगा. इस क्रौप टौप को साड़ी, प्लाजो, पैंट, स्कर्ट के साथ भी कैरी किया जा सकता है.

ऐथनिक में तो वैसे हमेशा डार्क कलर ही फैशन में रहता है, लेकिन इस बार पीच कलर भी इन है. पीच कलर से आप सोबर लुक पा सकती हैं.

आजकल मिक्स ऐंड मैच का जमाना है. आप मिक्स ऐंड मैच करने के लिए कुरती के साथ डैनिम, वैस्टर्न टौप के साथ ए लाइन स्कर्ट या प्लाजो का मिक्स ऐंड मैच कर सकती है. आजकल कुरती के साथ स्कर्ट का फैशन भी इन है.

ऐथनिक ड्रैसेज में हमेशा उन के फैब्रिक का ध्यान रखें. फैब्रिक इस तरह का होना चाहिए जो सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करे. जब आप ऐथनिक ड्रैस पहन रही हों, तो कोशिश करें कि आप की ऐक्सैसरीज व फुटवियर भी ऐथनिक ही हो. अगर आप ने ऐथनिक कुरती पहनी है और उस के साथ फौरमल जूती पहन ली तो आप का लुक अट्रैक्टिव नहीं लगेगा.

वैस्टर्न आउटफिट

स्टूडियो डी रौयल के फैशन डिजाइनर पुनीत अग्रवाल के अनुसार, अगर वैस्टर्न आप की पहली पसंद है, तो मिडी या मैक्सी स्कर्ट के साथ ट्यूनिक टौप पहन कर इस सीजन आप हौट दिख सकती हैं.

इस साल भी वैस्टर्न ड्रैसेज में वनपीस, मैक्सी और लौंग गाउन फैशन में इन रहेगा. साथ ही माइक्रो प्लीटिंग भी ट्रैंड में फिर से शामिल होगी.

वैस्टर्न फैशन में कलर की बात की जाए तो कोरल, पिंक, और्किड और ऐक्वा कलर इन होगा और हमेशा की तरह ग्रीन और रैड कलर फैशन में बने रहेंगे. इस साल की खास बात यह है कि इस बार एक नया कलर डार्क बरगंडी शामिल हो रहा है. इस कलर की खास बात यह है कि यह हर स्किनटोन के साथ मैच करता है.

स्टाइल में फ्रंट जिप, हुड व पौकेट स्टाइल ड्रैसेज इन रहेंगी. इंडोवैस्टर्न भी फैशन ट्रैंड में शामिल होगा, जिस में ए लाइन कुरती के साथ पैंट का फैशन खास रहेगा.

अगर आप के पास फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रैसेज हैं तो बिना टैंशन लिए इस साल भी आप उन्हें कैरी कर सकती हैं, क्योंकि इस बार भी फ्लोरल का जादू बरकरार रहेगा.

फौर्मल ड्रैसिंग

फैशन डिजाइनर रोहिणी गुगवानी बताती हैं कि फौर्मल ड्रैसिंग में वैसे तो फैशन हमेशा एक सा ही रहता है, लेकिन ब्लैक व ब्लू के डिफरैंट शैड्स पहने जा सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि प्रिंट व डिजाइन बड़े और बोल्ड न हों. इस बार पैंट के अलावा बौटमवियर में स्कर्ट और ड्रैसेज का फैशन इन है. अगर आप की ड्रैस फौर्मल के हिसाब से छोटी है, तो टाइट्स या लैगिंग्स के साथ पहनें. आप को स्मार्ट लुक मिलेगा.

बेशक स्किनी जींस आप की पर्सनैलिटी पर फबती हो पर चलन में वाइड लैग ट्राउजर्स और प्लाजो पैंट है. यह आप को स्टाइलिश लुक देगी और इसे कैरी करना भी आसान है.

औफिस ड्रैसिंग

फौरमल के साथ कभी हैंगिंग व कलरफुल इयररिंग्स न पहनें. कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि कुछ महिलाएं जिस कलर की ड्रैस पहनती हैं उसी कलर के इयररिंग्स और नेलपेंट भी लगाती हैं. औफिस में यह अच्छा नहीं लगता.

आप औफिस के गैटटुगैदर में बैकलैस ड्रैस पहन रही हैं तो ट्रांसपेरैंट स्ट्रैप्स ब्रा पहनें. अगर रफल्स और फ्रिल वाली ड्रैस है तो उसे छोटा ही रखें. बड़ी फ्रिल्स और रफल्स औफिस में अच्छे नहीं लगते.

ज्यादातर महिलाएं एक ही तरह की ब्रा का चुनाव करती हैं. यह सही नहीं है. हर ड्रैस के साथ एक ही तरह की ब्रा न पहनें. कुछ ड्रैसेज ऐसी होती हैं जिन के साथ पैडेड ब्रा सही लगती है, तो कुछ के साथ बिकनी शेप वाली. इसलिए ड्रैस के साथसाथ अपनी ब्रा के चयन का भी ध्यान रखें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें