फैस्टिव सीजन में ऐसे करें ज्वैलरी की देखभाल

सोने के गहने आमतौर पर त्योहारों या खास अवसरों पर ही पहने जाते रहे हैं, लेकिन अब महिलाओं में उन्हें रोजाना पहनने का चलन भी बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए ज्वैलरी मेकर्स द्वारा ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रख कर सोने के शानदार गहने बनाने का चलन बढ़ा है.

सोने के गहने आमतौर पर टूटते नहीं हैं और उन की चमक भी फीकी नहीं पड़ती. लेकिन रोजाना इस्तेमाल करने पर वे तेल, धूल और ग्रीस के संपर्क में तो आते ही हैं. इस बात को ध्यान में रख कर सोने के गहनों की उचित तरीके से देखभाल करनी चाहिए, जिस में समयसमय पर सफाई भी शामिल है. ऐसा करने से आप के गहने जीवन भर आप का साथ देंगे और अपना गौरव बनाए रखेंगे.

गहनों की देखभाल के लिए इन बातों पर ध्यान दें:

1. नहाने से पहले सोने के गहनों को उतार देना चाहिए, क्योंकि साबुन और कैमिकल्स के संपर्क में आने से सोने की चमक फीकी पड़ जाती है और इस से आभूषणों को जल्दीजल्दी साफ करने की जरूरत पड़ती है.

2. क्लोरीन से सोने का रंग स्थायी रूप से फीका पड़ जाता है, इसलिए हौट टब या स्विमिंग पूल में जाने से पहले गहने उतार दें.

3. यदि सोने के गहनों की चमक फीकी पड़ रही हो तो उन्हें सांभर के नरम कपड़े से रगड़ें. इस से गहने चमक उठेंगे और अधिक सफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी.

4. एक छोटी कटोरी में गरम पानी लें और उस में सौम्य डिश वाशिंग डिटर्जैंट की कुछ बूंदें डालें. कुछ ज्वैलरी स्टोर्स सोने के गहनों को साफ करने के लिए पानी में अमोनिया की कुछ बूंदें भी मिलाने का सुझाव देते हैं, लेकिन कुछ स्टोर्स अमोनिया के इस्तेमाल को अनुचित बताते हैं. लेकिन सोने के गहनों की सफाई के लिए सौम्य डिश डिटर्जैंट का उपयोग दुनिया भर में किया जाता है और यह एक स्वीकार्य विकल्प है.

5. सोने के सभी गहनों को एकसाथ कटोरी में न डालें. इस से उन में खरोंच पड़ सकती है.

6. टूथब्रश से गहनों को साफ करने से भी उन पर खरोंच पड़ सकती है. यदि आप के पास कोई भारी आभूषण है, जिस में कई दरारें और छिद्र हैं, तो बच्चों के मुलायम ब्रिसल्स वाले टूथब्रश का इस्तेमाल गहने साफ करने के लिए किया जा सकता है.

7. सोने के गहनों को हलके हाथों से गरम पानी से तब तक धोएं जब तक कि झाग के सारे निशान चले नहीं जाते और पानी साफ नहीं आने लगता.

8. यदि आप को लगता है कि आप गहनों की अच्छी तरह सफाई नहीं कर सकती हैं, तो ज्वैलर के पास जाएं. वह उन्हें पेशेवर तरीके से साफ कर देगा.

सोने के गहनों की देखभाल भी उसी तरह से महत्त्वपूर्ण है, जैसे नियमित तौर पर उन की साफसफाई करना. खरोंच या रगड़ लगने से गहनों को सब से अधिक नुकसान पहुंचता है, इसलिए प्रत्येक आभूषण को मुलायम कपड़े के बक्से में एकदूसरे से अलग कर संभाल कर रखें. यदि आप सभी गहनों को एकसाथ रखना चाहती हैं, तो हरेक को टिशू पेपर या मुलायम कपड़े में लपेट कर सुरक्षित तरीके से रखें.

गहने खरीदते समय

आइए अब जानें कि गहने खरीदते वक्त आप किन बातों पर ध्यान दें, जिस से नकली गहनों से बचें:

गहने खरीदते समय 5 निशानों/स्टैंप्स की जांच करनी चाहिए जोकि गहनों पर अंकित होते हैं:

1. शुद्धता का निशान या नंबर, जैसे कि 24 कैरेट, 22 कैरेट आदि.

2. हौलमार्किंग सैंटर का लोगो.

3. ज्वैलर का लोगो.

4. निर्माण का वर्ष.

5. बीएसआई ट्राईएंगल, जोकि हौलमार्किंग सैंटर द्वारा उकेरा जाता है.

सोने का परीक्षण कैरैटमीटर में भी किया जा सकता है, जिस में सोने की शुद्धता और सोने का मैटल कैरेट शामिल है.

टच स्टोन टैस्ट: सोने का कोई भी आभूषण लें और उसे ब्लैक टच स्टोन पर रगड़ें. फिर ग्लास स्टिक से टच स्टोन पर नाइट्रिक ऐसिड डालें और ग्लास स्टिक से ही इस पर नमक का पानी डालें. यदि टच स्टोन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है, तो सोने की गुणवत्ता अच्छी है. यदि उस का रंग हरा हो जाता है, जो उस की शुद्धता कम है. यदि कुछ नजर नहीं आता, तो सोने का आभूषण संदिग्ध है.

-प्रेरणा मखारिया

मैनेजर, प्रोडक्ट डैवलपर, तारा ज्वैलर्स

गाउन: फैशन में टौप पर

चाहे फ्रैंड की बर्थडे पार्टी में जाना हो या फिर खुद की इंगेजमैंट सेरेमनी हो, हर लड़की खुद को स्टाइलिश व मौडर्न दिखाने के लिए आज वैस्टर्न ड्रैसेज से ही खुद के लुक को निखारने की कोशिश करती है और अगर इस वैस्टर्न ड्रैस में गाउन की बात हो तो ठीक है क्योंकि आज पार्टीज, मैरिज फंक्शंस में अधिकांश महिलाएं व लड़कियां खुद को स्टाइलिश दिखाने के साथसाथ कंफर्टेबल लुक देने के लिए गाउन ही पहनना पसंद करती हैं. इस में उन्हें स्टाइल के साथसाथ कंफर्ट जो मिलता है.

ऐसे में आप के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि गाउन में आप का लुक कैसा हो, जिस से आप का आउटफिट आप पर जंचे भी और जब आप उसे पहन कर निकलें तो देखने वाले बस आप को देखते ही रह जाएं. तो आइए जानते हैं कैसे:

जब हो गाउन ए लाइन

ए लाइन गाउन जहां दिखने में ऐलिगैंट लगता है, वहीं यह हर बौडी शेप पर सूट भी करता है. इस तरह के गाउन को आप पार्टी में, किसी अन्य ओकेजन पर, यहां तक कि ब्राइडल भी इसे अपने किसी फंक्शन के दौरान पहन कर खुद को काफी ब्यूटीफुल लुक दे सकती है. लेकिन अगर ए लाइन गाउन पर डीप नैक है तो आप उस के साथ स्मार्ट सा ट्रैंडी शौर्ट नेकपीस कैरी करें और कानों में उसी के मैचिंग हैंगिंग इयररिंग्स.

इस से गाउन का ग्रेस काफी बढ़ जाता है और अगर गाउन पर लौंग स्लीव्स हैं, तो हाथों में कुछ न डालें. बस हाई हील्स व हाथ में क्लच ले कर अपने इस गाउन को कंप्लीट लुक दें.

जब गाउन हो हौल्टर नैक

आजकल चाहे हौल्टर नैक ड्रैस की बात हो या फिर हौल्टर नैक गाउन की, दोनों काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह के गाउन न सिर्फ दिखने में स्मार्ट लगते हैं, बल्कि इन्हें पहन कर आप सैक्सी भी लगते हैं. ऐसे में जब आप अपनी इंगेजमैंट पार्टी के दौरान इसे वियर करें, तो गले को तो सिंपल ही रखें और गाउन में हाथों की ग्रेस को बढ़ाने के लिए आप एक हाथ में स्टोन वाला ब्रैकलेट या फिर दोनों हाथों में ड्रैस से मिलतेजुलते स्टोन वर्क वाले कड़े कैरी कर सकती हैं.

बता दें कि इस स्टाइल के गाउन के साथ अगर आप पैंसिल हील पहन लें तो देखने वालों की नजरें आप से हटेंगी ही नहीं. साथ ही हाथ में डिजाइनर पोटली बैग आप के इस लुक को कंप्लीट करने का काम करेगा.

फ्लेयर वाला वैलवेट गाउन

वैलवेट गाउन काफी रिच लुक देता है. फिर चाहे आप इसे किसी भी इवेंट में क्यों न पहन लें. लेकिन इस का लुक तभी ज्यादा अच्छा लगता है जब आप इस के फैब्रिक व स्टाइल के अनुसार अपने लुक को मैनेज करें. अगर आप के छोटे बाल हैं तो आप इस गाउन के साथ उन्हें ओपन रखें और अगर बाल लंबे हैं तो आप इस के साथ बालों को कर्ल करवा सकती हैं या फिर बालों को ओपन कर उन में हेयर ऐक्सैसरीज का इस्तेमाल कर के खुद को काफी ऐलिगैंट लुक दे सकती हैं.

वैसे इस के साथ आप वन स्टाइल चोटी का स्टाइल भी रख सकती हैं. यह लुक काफी स्मार्ट लगता है. अकसर इस तरह के गाउन पर गले व बाजुओं पर हैवी ऐंब्रौयडरी होती है, अगर आप का गाउन भी ऐसे ही स्टाइल का है, तो अपने हाथों व गले को सिंपल ही छोड़ें. बस इस के साथ आप स्टिलेटोज स्टाइल सैंडल्स के फैशन को कैरी करें. साथ में स्लिंग बैग आप को काफी सैक्सी लुक देने का काम करेगा.

नैट गाउन विद बीड्स वर्क

नैट गाउन के फैशन को कई सैलिब्रिटीज ने बड़ेबड़े इवेंट्स में पहन कर इस के फैशन को इन किया है. वैसे ये वन पीस गाउन अपनेआप में कंप्लीट आउटफिट होता है. लेकिन इस के लुक को सुपरहिट बनाने के लिए अगर आप इस फ्लेयर्ड गाउन को अगर खुद कस्टमाइज करवा रही हैं तो साथ में फ्लेयर्ड स्लीव्स रखवा सकती हैं.

यह डिजाइन काफी ट्रैंड में होने के साथसाथ आप को हाथ में सिर्फ सिंगल ब्रेसलेट कैरी करने की जरूरत होगी या फिर आप ब्रेसलेट की जगह फिंगर ब्रेसलेट रिंग को डाल कर खुद की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. गले में पतला सा नैकपीस इस गाउन को परफैक्ट बनाने का काम करेगा. हाथ में क्लच व बीड्स वाली हाईहील आप को पार्टी अन्य या फंक्शन में सैंटर औफ अट्रैक्शन बनाने का काम करेगी.

सीक्वेंस वर्क वाला गाउन

इन दिनों इस वर्क वाली साडि़यां व गाउन बहुत डिमांड में हैं क्योंकि सीक्वेंस वर्क वाले गाउन काफी हैवी लुक देने के कारण आप जिस भी फंक्शन में इसे पहनेंगी, आप को ड्रैस की तारीफें जरूर मिलेंगी. अगर आप वन शोल्डर ड्रैप वाले सीक्वेंस वर्क वाले गाउन को वियर कर रही हैं, तो कानों में स्टाइलिश बालियां या फिर ड्रौप इयररिंग्स पहनना न भूलें.

साथ में लेयर्ड नैकलैस इस तरह के गाउन पर काफी जंचता है. आप इस के साथ बालों को पूरी तरह टाइअप भी कर सकती हैं या फिर प्रैसिंग, डाउन कर्ल्स भी करवा सकती हैं. हाथ में पोटली बैग आप के गाउन के चार्म को बढ़ाने का काम करेगा. चाहे कैसा भी गाउन हो, हाई हील पहनना न भूलें वरना अच्छे से अच्छे गाउन में भी वह बात नहीं आ पाती.

मैक्सी लेयर्ड गाउन

यह गाउन आप के लुक को बिलकुल बार्बी डौल लुक देने का काम करता है. इस के लुक को और बढ़ाने के लिए आप इस के साथ पर्ल स्टडिड चोकर व पर्ल ड्रोप इयररिंग्स पहनें. हाथ में सिल्वर स्टाइल ब्रेसलेट से इस गाउन के लुक को कंप्लीट करें. यकीन मानिए जब हाथ में क्लच ले कर आप इस गाउन ड्रैस में पार्टी में ऐंट्री करेंगी तो लोग आप के इस लुक को सराहे बिना नहीं रह पाएंगे. इस तरह से आप गाउन पहन कर खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं.

Top 10 Best Monsoon Fashion Tips in Hindi: टॉप 10 बेस्ट मानसून फैशन टिप्स हिंदी में

Monsoon Fashion Tips in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं सरिता की 10 Best Monsoon Fashion in Hindi 2022. मानसून सीजन में अक्सर हम फैशन का ध्यान रखने के चक्कर में कोई ना कोई मुसीबत मोल ले लेते हैं. चाहे वह कपड़ा हो या जूते हर किसी का अपना महत्व होता है और इनका ध्यान ना रखा जाए तो ये आपके फैशन को खराब कर सकता है. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Top 10 Monsoon Fashion in Hindi 2022, जिससे आप मानसून में भी अपने फैशन को फ्लौंट कर सकती हैं. साथ ही मौसम का लुत्फ उठा सकती हैं. तो अगर आपको भी है मौनसून फैशन के बारे में पढ़ने का शौक तो यहां पढ़िए गृहशोभा की Best Monsoon Fashion Tips in Hindi.

1. Monsoon Special: ट्राय करें इन 5 टीवी एक्ट्रेसेस के Flower प्रिंट ड्रेसेस

Monsoon Fashion Tips

मानसून सीजन में अक्सर फ्लावर प्रिंट ड्रेसेस ट्रैंड में होती हैं, जिसे हर कोई ट्राय करता है. वहीं अगर बात टीवी एक्ट्रेसेस की जाए तो उनका फैशन हर किसी को पसंद आता है, क्योंकि ये आसानी और किफायती दामों में मिलने वाला फैशन होता है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) हो या ‘नागिन’ की रश्मि देसाई (Rashmi Desai) हर कोई इनके फैशन को ट्राय करना चाहता है. आज हम आपको मानसून में टीवी की 5 टौप एक्ट्रेसेस के फ्लालर प्रिंटेड ड्रेसेस फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर बैठे मानसून में ट्राय कर सकती हैं…

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. Monsoon Special: इन 4 टिप्स को फौलो कर रेनी सीजन में भी दिखेंगी स्टाइलिश

Monsoon Fashion Tips

मानसून सीजन में अक्सर हम फैशन का ध्यान रखने के चक्कर में कोई ना कोई मुसीबत मोल ले लेते हैं. चाहे वह कपड़ा हो या जूते हर किसी का अपना महत्व होता है और इनका ध्यान ना रखा जाए तो ये आपके फैशन को खराब कर सकता है. मानसून में जरूरी है कि आप फैशन से जुड़ी कुछ बातें जान लें, जिससे आप होने वाले नुकसान से बच जाएं. आइए आपको बताते हैं मानसून में क्या पहनें और क्या नहीं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. Monsoon Special: बौलीवुड एक्ट्रेसेस की इन फ्लोरल ड्रेसेज से पाएं नया लुक

Monsoon Fashion Tips

आजकल आपने मार्केट में देखा होगा फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड में हैं. बौलीवुड से लेकर हौलीवुड एक्ट्रेसेस तक फ्लोरल ड्रैसेज में आए दिन दिखतीं रहती है. साथ ही गरमियों में इन ड्रैसेज का हल्का कपड़ा और पैटर्न आपको ठंडक का एहसास भी दिलाता है. इसलिए फ्लोरल पैटर्न के कपड़े आपके लिए बेस्ट औप्शन हो सकते हैं. मौनसून में खुद को आकर्षक दिखाने के लिए फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड आपके बहुत काम आएगा. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड के बारे में बताएंगे, जो आपकी पर्सनेलिटी को और निखार देगा. तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. Monsoon Special: ट्राय करें श्रद्धा कपूर के ये 4 ट्रैंडी लुक्स

Monsoon Fashion Tips

अगर आप भी मौनसून में ट्रेंड में रहना चाहते हैं तो श्रद्धा कपूर की ये फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. ब्राउन कलर की फ्लावर प्रिंट ड्रेस के साथ ब्लैक बूट्स आपके लुक को मौनसून में परफेक्ट बनाएगा. ये फैशनेबल के साथ-साथ कम्फरटेबल रहेगा.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. Monsoon Special: मौनसून में ऐसे चुनें सही फुटवियर्स

Monsoon Fashion Tips

फुटवियर मौसम के हिसाब से पहनना चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आप को मौनसून के फैशन फुटवियर के बारे में बता रहे हैं. जी हां, जब सर्दी और गरमी में फुटवियर फैशन में बदलाव होता है, तो भला बरसात में क्यों नहीं? मौनसून सीजन में बाजार में फुटवियर के ढेरों विकल्प मिल जाएंगे, जो बरसात में भी आप के स्टाइल में चार चांद लगा देंगे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. Monsoon Special: ट्राय करें ये ट्रैंडी मौनसून फैशन

Monsoon Fashion Tips

बारिश के मौसम यानी मौनसून में दिल का मयूर रहरह कर नाच उठता है. इस मौसम में कुछ अलग अंदाज के फैशनेबल कपड़े पहनने का मजा ही कुछ और होता है. आशिमा एस कुटोर की संस्थापक और फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा बता रही हैं कि मौनसून के अनुरूप आप के वार्डरोब में किस तरह की ड्रैसेज होनी चाहिए. ये ड्रैसेज स्टाइलिश लुक देने के साथसाथ कंफर्टेबल भी रहेंगी:

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं अवनीत कौर

Monsoon Fashion Tips

मानसून में अगर आप कुछ अलग और परफेक्ट लुक चाहती हैं तो नियोन कलर आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. अवनीत की तरह आप नियोन कलर के साथ वाइट का कौम्बिनेशन करके आप अपने लुक को चमका सकते हैं. ये आपके लुक को मानसून में ब्राइट लुक देगा.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. Monsoon Special: ट्राय करें ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के ये लुक

Monsoon Fashion Tips

टीवी एक्ट्रेसेस आजकल बौलीवुड पर भारी पड़ रहे हैं. चाहे उनकी सीरियल की पौपुलैरिटी हो या उनका फैशन. आज हम ऐसी ही टीवी सेलिब्रिटी की ही बात करेंगे. जी टीवी के पौपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य की प्रीता यानी लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की. श्रद्धा आर्या अपनी एक्टिंग और कैरेक्टर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने हौट फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर अक्सर आपको सीजन से जुड़ी कईं नई ड्रेसेस और फैशन के बारे में पता चलता है. आज हम आपको उनके हौट और ट्रेंडी मौनसून फैशन के बारे में बताएंगे.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. Monsoon Special: मौनसून के लिए परफेक्ट है सोनाक्षी सिन्हा के ये लुक्स

Monsoon Fashion Tips

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले के बाद स्टार किड्स लोगों के निशाने पर आ गए हैं, जिनमें एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है. पर आज हम उनके किसी मामले की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. सोनाक्षी जितना खुद को फिट रखने की कोशिश करती हैं उतना ही वह अपने फैशन को भी अप-टू-डेट रखना पसंद करती हैं. ये उनके इंस्टाग्राम की फोटोज से साफ नजर आता है. आज हम मौनसून में ड्रेसेस के लिए सोनाक्षी की ड्रेस के बारे में बताएंगे…

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. Monsoon Special: परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेस की ये नियोन ड्रेसेज

Monsoon Fashion Tips

मौनसून आते ही बौलीवुड स्टार्स के नए-नए फैशन आ गए हैं. आजकल बौलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच मौनसून में नियोन कलर ट्रैंड में हैं. आए दिन कोई न कोई बौलीवुड सेलेब नियोन कलर के कौम्बिनेशन में नजर आ रहें हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अपने वेकेशन के दौरान नियोन कलर को कैरी करती हूं नजर आईं थीं. ऐसे ही और भी कईं स्टार्स हैं जो नियोन को मौनसून में ट्राय कर चुके हैं, जिसे आप भी मौनसून के दौरान ट्राय कर सकते हैं.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Top 10 Best Monsoon Romantic Stories In Hindi: टॉप 10 बेस्ट मानसून रोमांटिक कहानियां हिंदी में

Top 10 Monsoon Food Recipes In Hindi: मौनसून की टॉप 10 फूड रेसिपी हिंदी में

Top 10 Monsoon Beauty Tips In Hindi: मौनसून की टॉप 10 ब्यूटी की खबरें हिंदी में

इस ड्रैस के चलते ट्रोल हुईं ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, ट्रोलर्स ने पूछा ये सवाल

साउथ स्टार अलु अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फैन फौलोइंग काफी बढ़ गई है. वहीं खबरें हैं कि वह साउथ के बाद बौलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रखने वाली हैं, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए थे. हालांकि अपने डेब्यू से पहले ही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने फैशन के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. आइए आपको बताते हैं खबर…

बैकलेस ड्रेस बनीं वजह

फैशन के मामले में एलीगेंट और स्टाइलिश नजर आने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक इवेंट में सिजलिंग ड्रेस पहनकर एंट्री की थी. जहां फैंस ने उनके इस लुक की तारीफ की तो ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. दरअसल, इवेंट में एक्ट्रेस बैकलेस रेड गाउन में पहनकर पहुंची. वहीं उन्हें अपने फैंस और मीडिया के साथ फोटो भी खिंचवाई. हालांकि इस दौरान वह ड्रैस में अनकंफर्टेबल नजर आईं, जिसके कारण वह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. इसी के साथ ट्रोलर्स एक्ट्रेस के लुक पर ताना मारते हुए कह रहे हैं कि जब असहज महसूस होता है तो ऐसे कपड़े पहनते क्यों हैं.

सिंपल हैं रश्मिका

फैशन के मामले में ट्रोलर्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फैशन की बात करें तो वह साउथ इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं अपने एक से बढ़कर एक लुक की फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने रेड कलर की साडी और वाइट कलर के लहंगे में फोटोज शेयर की थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस रश्मिका साउथ इंडियन लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं फैंस उनकी सादगी की काफी तारीफ करते रहते हैं. इसके अलावा वह वेस्टर्न लुक में बौलीवुड की हसीनाओं को टक्कर देती नजर आती हैं.

वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें, कभी भी नहीं होते आउट ऑफ स्टाइल

आप कितना भी शॉपिंग कर लें लेकिन जब कहीं जाना हो तो आपको अपने वार्डरोब में हमेशा कम ही विकल्प नजर आता है. जब गर्मी के मौसम में स्टाइल की बात आती है तो सब एकदम हल्के-फुल्के कपड़ों को ही पसंद करते हैं और वहीं कई ऐसे आउटफिट हैं जो आप सर्दी में भी स्टाइल कर सकती हैं. लेकिन आपको यह बता दें कि अपने वार्डरोब में कुछ ऐसे कपड़े और चीजें शामिल करनी चाहिए, जिन्हें आप किसी भी मौके पर स्टाइल कर सकती हैं. हम आपको आज ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं.

1. व्हाइट शर्ट

आम तौर पर गर्मी में महिलाएं पेस्टल आउटफिट और प्रिंटेड वियर से लेकर मैक्सी ड्रेस ऑप्‍शन है जो गर्मी  में कुल लुक देता है. लेकिन व्हाइट शर्ट की बात ही कुछ और है और सफेद रंग गर्मियों के लिए ही बना है. व्हाइट शर्ट को शॉर्ट्स, रिप्ड डेनिम या शर्ट ड्रेस के साथ पहना जा सकता है. जो आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगा. तो देर किस बात की आप अपने समर  वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें.

2. टोट बैग

टोट बैग आप हर समय कैरी कर सकती हैं, महिलाओं के सभी कैरी-ऑन आइटम में यह फिट बैठता है, और गर्मियों में आप हमेशा अपने साथ कई चिजे लेकर चलती हैं, ऐसे में समर बैग में सनब्लॉक क्रीम, धूप का चश्मा, हाइड्रेट होने के लिए कोई ड्रिंक, स्कार्फ रखती हैं, इसके लिए आपके पास एक क्लासिक टोट बैग होना जरूरी है जिसमें आप इन सभी आइटम को आसानी से रख सकते हैं.

3. वाइट ड्रेस या मैक्सी ड्रेस

गर्मियों में अगर आप बाहर जा रहे हैं तो सबसे सुविधाजनक होता है वाइट ड्रेस या मैक्सी ड्रेस पहनना. गर्मी में यह ड्रेस हल्का, सुंदर और किसी भी आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट होता है. इसके लिए आप मिनी, मैक्सी किसी भी तरह का ड्रेस ले सकती है जो बेहद आकर्षक दिखते हैं. इसके लिए आप  लिनेन और कॉटन का विकल्प चुन सकती हैं. इस मौसम में आसान हवादार कपड़े निश्चित रूप से आपके वार्डरोब में आने चाहिए.

4. धूप का चश्मा

गर्मी में कुछ लें ना लें बाहर जाते समय धूप से बचने के लिए धूप का चश्मा जरूर अपने पास रखें. धूप का चश्मा लगाने से आप स्टाइलिश दिखने के साथ ही  ये हमें तेज धूप में आराम महसूस करने में भी मदद करते हैं. साथ ही यह हमारी आंखों को हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करते हैं. धूप का चश्मा लंबे समय में आंखों को नुकसान से बचाने के लिए अच्छा होता है. ऐसे में आप ट्रेंडी सनग्लासेस, कैट आइड, रिफ्लेक्टर, एविएटर, वेफेयरर्स या रेट्रो राउंड फ्रेम का अपनी पसंद और चेहरे के प्रकार के अनुसार चुन सकती हैं और अपने वॉर्डरोब में इस जरूर शामिल करें.

5. कॉटन साड़ी

समर में महिलाओं के लिए साड़ी पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन इसका भी हल हम ढुंढ लाएं हैं. गर्मी की वजह से गर्ल्स लाइटवेट और ढीले कपड़े पहनने के बारे में सोचती हैं, इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है कॉटन की साड़ियां है. हालांकि आप ऑर्गेंजा साड़ी को भी चुन सकती हैं क्योंकि यह साड़ी वजन में बहुत ही हल्की होती है और आपको रॉयल लुक कैरी कर सकती हैं. तो आप गर्मियों में अपने वार्डरोब में इन साड़ियों का कलेक्शन जरूर रखें.

ट्रेंड में है पैच वर्क

इन दिनों पैच वर्क बहुत ट्रेन्डिंग है यूं तो पैच वर्क हमेशा से ही चलन में रहा है परन्तु आजकल बहुत अधिक फैशन में होने का कारण है कि अब इसे युवाओं द्वारा बहुत पसंद किया जाने लगा है. पहले जहां घरों में पैचवर्क से बेडशीट, सोफे के कवर और छोटे बच्चों की फ्रॉक पर पैच वर्क से डिजाइन बनाई जाती थी वहीं अब जीन्स, फुटवियर, हैंड बैग्स और डायनिंग टेबल रनर, मैट्स वाल फोटोफ्रेम आदि बनाकर घरों के इंटीरियर में भी पैचवर्क का प्रयोग किया जा रहा है. आइये जानते हैं क्या है पैचवर्क-

पैच अर्थात जोड़ना, अलग अलग रंग के कपड़े के वर्गाकार या आयताकार टुकड़ों को परस्पर जोड़ने को पैच कहा जाता है और जब अनेक टुकड़ों को जोड़कर कोई डिजाइन तैयार हो जाती है तो उसे पैच वर्क कहा जाता है. पैच वर्क तैयार करने के लिए आप दो तीन रंग के अथवा अनेकों रंग बिरंगे कपड़े ले सकतीं हैं.

कैसे घर पर तैयार करें पैच वर्क के डिजाइन्स

बाजार में पैच वर्क के कपड़े अथवा होम डेकोर की चीजें बहुत महंगे दामों पर मिलती हैं जिन्हें खरीदना हर किसी के वश की बात नहीं होती. परन्तु आप स्वयं थोड़ी सी मेहनत करके आसानी से पैच वर्क से कोई भी कपड़ा बना सकतीं हैं क्योंकि इसे बनाना बहुत आसान होता है. पैच वर्क तैयार करने के लिए आप रंग बिरंगे कपड़ों को आयताकार अथवा वर्गाकार टुकड़ों में काट लें अब इसके किनारों को आधा इंच अंदर की तरफ मोड़ते हुए प्रेस कर लें इससे आपको सिलाई करने में बहुत आसानी रहेगी. अब इन्हें एक दूसरे के ऊपर रखकर सिलाई करते जाएं. कुछ ही टुकड़ों के जुड़ने के बाद कपड़ा अपना स्वरूप लेने लगेगा. जब सारे टुकड़े आपस में जुड़ जाएं तो अंदर की तरफ से कैंची से अतिरिक्त धागे और कपड़े को काट दें. अंदर की तरफ मनचाहे रंग का अस्तर लगाकर किनारे पर पाइपिंग लगा दें.

ध्यान रखने योग्य बातें

-पैच वर्क के लिए कपड़े सदैव पक्के रंग के ही लें यदि सम्भव हो तो काम शुरू करने से पहले कपड़े को अच्छी तरह धोकर प्रेस कर लें अन्यथा धुलने पर एक कपड़े का भी कच्चा रंग आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर देगा.

-कपड़ों को परस्पर जोड़ने के लिए भी किसी अच्छी कम्पनी के पक्के रंग के धागों का प्रयोग करें.

-आपको जितना बड़ा टुकड़ा तैयार होकर चाहिए उससे आधा इंच बड़ा टुकड़ा ही काटें ताकि सिलाई के बाद वह छोटा न हो जाये.

-यदि आप सोफे के कवर और डायनिंग टेबल का रनर बना रहे हैं तो हल्के रंग की अपेक्षा गहरे रंग के टुकड़ों का प्रयोग करें.

-डायनिंग टेबल के रनर और मैट्स को तैयार करने के बाद लेमिनेट करवा लें इससे वे सालों साल तक नए से बने रहेंगे.

-पैच वर्क के क्विल्ट बनाते समय अस्तर को लगाकर खोली सी तैयार करें और फिर इसमें रूई भरवाकर प्रयोग करें.

-यदि आप पैच वर्क से फूल पत्ती जैसा कोई डिजाइन बना रहीं हैं तो कटे टुकड़ों को पहले बेस कपड़े पर फेविकोल से  चिपका लें फिर सिलाई करें इससे सिलते समय कपड़ा खिसकेगा नहीं.

-बैग्स, फुटवेयर, फोटोफ्रेम आदि पर बिना अस्तर लगाए डिजाइन तैयार करके सीधे फेविकोल से चिपकाएं.

-घर के पुराने कपड़ों को भी आप पैचवर्क से डिजाइन बनाने के लिए प्रयोग कर सकतीं हैं इसके लिए कपड़े के घिसे और बेकार भाग को अलग करके मनचाहे आकार के टुकड़ों में काटकर प्रयोग करें.

-पुराने कपड़ों के साथ नए कपड़ों का प्रयोग भूलकर भी न करें.

Monsoon Special: मॉनसून में ऐसे दिखें अट्रैक्टिव और स्टाइलिश

मॉनसून के दौरान ऑफिस में पेशेवर और सहज दिखना थोड़ा कठिन हो जाता है. लेकिन इन सलाहों को मानकर आप मॉनसून में भी स्टाइलिश नजर आ सकती हैं. मॉनसून को देखते हुए कुछ ऐसे ही उपयोगी टिप्स.

चटक रंगों का प्रयोग

मॉनसून के दौरान रहने वाले अनमने से मौसम को नीले, लाल और संतरी रंग के परिधानों के जरिए मात दी जा सकती है. इस मौसम में सफेद कपड़े न पहनें. बारिश में भीगने पर उनमें से आरपार नजर आता है और उन पर दाग भी आसानी से लगते हैं.

पतलून और स्कर्ट

लंबी पतलून न पहनें क्योंकि वे जल्दी गंदी होती हैं. आप चाहें तो अपनी सुविधा और माहौल अनुसार, उन्हें नीचे से मोड़ सकती हैं. इस मौसम के हिसाब से स्मार्ट फॉर्मल स्कर्ट बढ़िया हैं.

कोट और जैकेट

आप पश्चिमी परिधानों को बरसाती कोट या जैकेट के साथ पहन सकती हैं.

भारतीय परिधान

अगर आप मॉनसून के दौरान पारंपरिक भारतीय परिधान को प्राथमिकता देती हैं तो सलवार और पटियाला की बजाय शॉर्ट कुर्ती के साथ लैगिंग या चूड़ीदार आजमाएं. इस मौसम में बड़े-बड़े दुपट्टों की जगह स्कार्फ या स्टॉल डालें. बारिश में ऐसे प्रिंट और रंगों वाले कपड़े कतई न पहनें, जो भीगने पर रंग छोड़ें.

जूते-चप्पल

इस मौसम में चमड़े के जूते या सैंडिल न पहनें क्योंकि ये जल्दी गीले होते हैं और सूखने में बहुत वक्त लेते हैं. जेली शूज, बिना हील वाली चप्पल-जूते और अन्य मजबूत, बिना फिसलने वाले फुटवियर पहनें.

मेकअप

वाटरप्रूफ काजल और आई-लाइनर लगाएं. बारिश के मौसम में फाउंडेशन का प्रयोग न करें और अगर लगाना ज्यादा ही जरूरी है, तो हल्का लगाएं.

बाल

मॉनसून में वातावरण में मौजूद नमी आपके बालों को उलझा सकती है. बालों का जूड़ा या चोटी बनाना बेहतर होगा.

डेनिम

मॉनसून में डेनिम को भूल जाएं. इन्हें सूखने में बहुत वक्त लगता है.

छाता

कपड़ों से मेल खाता छाता चुनें.

इन 5 स्टाइल से बनाएं साड़ी को मौडर्न

साड़ी भारतीय महिलाओं का सर्वाधिक पसंदीदा परिधान है. साड़ी को और अधिक आकर्षक बनाने के तरीके इस प्रकार हैं:

1. धोती स्टाइल ड्रैपिंग

अपनी 12 यार्ड्स की साड़ी को धोती में ढाल कर मराठी स्टाइल की साड़ी ड्रैपिंग को एक ऊंचे पायदान पर ले जाया जा सकता है. पल्लू को अपने पैरों के बीच क्रौस करें और इसे किसी भी फ्रीफौल डाइरैक्शन में अपने कंधों पर छोड़ दें. इसे ब्लिंगी अलंकरण से बड़े ब्लाउज के साथ आकार दें.

2. हौल्टर स्टाइल ड्रैपिंग

हौल्टर टौप्स एक पारंपरिक साड़ी के लिए एकदम सही ब्लाउज हो सकता है. तो क्या हो अगर आप की साड़ी एक हैंडलूम पिक या अत्यधिक इंडी समान हो? एक सुंदर इंडी चिक लुक के लिए इसे हौल्टर के साथ जोड़ कर देखें.

3. पैंट स्टाइल ड्रैपिंग

सोनम कपूर से प्रेरित हो कर पैरों तक लंबाई वाले ट्राउजर्स के एक जोड़े को एक साड़ी के साथ जोड़ें. आप इस की तह को 2 बार मोड़ सकती हैं और लंबाई को कम कर सकती हैं. पल्लू को अपने कंधों पर गिरने दें. जैजी आउटफिट जोकि सजीला है साथ ही विचित्र है.

4. क्रौप स्टाइल ड्रैपिंग

पारंपरिक ब्लाउज के बजाय साड़ी के साथ एक क्रौप टौप का जोड़ा बनाया जा सकता है. इस के परिणामस्वरूप एक सुंदर आकृति उत्पन्न होगी. इस से साड़ी को एक नया स्वरूप मिलेगा.

5. बैस्ट स्टाइल ड्रैपिंग

अपने अंदर छिपी हुई विलक्षण दिवा को प्रकट करने के लिए साड़ी बांधें. बैल्ट अत्यधिक पारंपरिक कमरबंद के लिए एक विकल्प है, लेकिन अगर यह थोड़ा विचित्र एवं इतना मजेदार नहीं है तो फिर फैशन का क्या मतलब हुआ?

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की दुल्हनों को पीछे छोड़ रहा है साउथ की Nayanthara का ब्राइडल लुक, देखें फोटोज

इन बेकार सामानों से बनाएं ट्रैंडी ज्वैलरी

घर, दफ्तर या किसी भी जगह बेकार पड़े सामानों को अब फेंकने के बजाए उसका विभिन्न तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. आप बेकार पड़े सामानों से खुद ही आकर्षक आभूषण बना सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बजट की चिंता करने की भी कोई जरूरत नहीं है. इसे स्वयं ही बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है.

“इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन” के छात्र आपको घर में पड़े बेकार सामान जैसे पेपर, प्लास्टिक, तार, मोती और बटन की मदद से अद्भुत और रचनात्मक ज्वेलरी बनाने में मार्गदर्शन कर रहे हैं.

1. पेपर ज्वेलरी/ब्रेसलेट

– एक पुराना अखबार लेकर स्केल की मदद से पेपर के सबसे ऊपरी भाग पर अल्टरनेटिव इंच का उपयोग कर निशान लगा लें. इसी तरह, पेपर के तल पर यानी नीचे की ओर आधे इंच के अंतराल पर निशान लगायें. ऊपर के अल्टरनेटिव निशान से नीचे के निशान तक (कोण की तरह) लाइन बना लें.

– अब इस कोण को काट लें और दो रंग की मदद से पेपर पर अल्टरनेटिव रूप से रंग करें. सूखने के बाद, इसे विस्तृत से संकीर्ण तक रोल बना लें और और गोंद की मदद से इसके टिप को सुरक्षित करें. आप इसे पूरा करने के लिए रोल पर पारदर्शी नेल पेंट लगा दें. इसी तरह आप और बीड्स (मोती) भी बना सकते हैं.

– ब्रेसलेट बनाने के लिए, एक इलास्टिक धागा लें और मोतियों को एक के बाद एक डालकर और अंत में दोनों कोनों को टाई करके बंद कर दें.

2. साटन रिबन पर्ल नेकलेस

– एक रिबन लेकर उसे दो हिस्सों में फोल्ड कर दें. फिर फोल्डेड अंत में एक गांठ बनाये. एक साइड का किनारा लेकर उस पर गांठ बना लें.

– अब सिरों में से एक के माध्यम से मोती डालना शुरू करें और दूसरी गांठ से मोती को सुरक्षित करें. अब अन्य साइड को किनारा लेकर उस पर गांठ बना लें. अब इसमें मोती को जोड़े और गांठ की मदद से इसे सुरक्षित कर लें और ऐसा ही दूसरी तरफ से भी करें. अब दोनों सिरों को एक साथ पकड़कर उसमें गांठ बांध दें.

– अब जहां से मोती डालना शुरू किया था उसी अंत में गांठ बना लें. बस गांठ के नीचे एक मोती जोड़ कर इसे फिर से सुरक्षित करने के लिए एक गांठ बना लें. एक और मोती जोड़ कर गांठ बना लें. दूसरे किनारे पर एक मोती जोड़ें. दोनों सिरों को एक साथ रखने के लिए एक गांठ बना दें.

– इसे तब तक करें जब तक आप इच्छित आकार नहीं पा लेते.

– रिबन के दो और हिस्से लेकर उसे दो टुकड़ों में फोल्ड कर लें. नेकलेस के दोनों साइट पर इस साटन रिबन जोड़ दें, इस तरह आपका साटन पर्ल नेकलेस तैयार है.

3. सेफ्टी पिन ब्रेसलेट

– दो से तीन पैकेट सेफ्टी पिन और अलग-अलग रंगों के मोती ले लें. अब पिन को खोलकर, हर रंग के मोती को एक-एक करके उसमें डालें और मोती को सुरक्षित रखने के लिए पिन को बंद कर दें. ऐसा सभी पिनों के साथ करें.

– अब पिन की आंख के माध्यम से सबसे पहले इलास्टिक तार और अगले पिन के नीचे के छेद से वैकल्पिक रूप से डालें. एक बार जब सभी पिन के माध्यम से तार गुजर जाये तो इसे बाहर ले लें और वैकल्पिक रूप से पिन के दूसरे छोर के माध्यम से डालें जैसे की आपने पहली जगह में किया था.

– अंत में इलास्टिक के दोनों सिरों को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त तार को काट दें. हमारा सेफ्टी पिन ब्रेसलेट तैयार है.

ये भी पढ़ें- Deepika के कांस लुक को कौपी करती दिखीं Taarak Mehta की ‘रीटा रिपोर्टर’, देखें फोटोज

कम खर्चे में फैशनेबल दिखने के 6 टिप्स

फैशनेबल दिखना किसें पसन्द नहीं होता, फैशन समय समय पर परिवर्तित होता रहता है. महंगाई के इस युग में हर बार फैशन के अनुकूल शॉपिंग भी नहीं की जा सकती. परन्तु वास्तव में फ़ैशनेबल दिखने के लिए शॉपिंग नहीं बल्कि कुछ नए प्रयोग और दिमागी घोड़े दौड़ाने की आवश्यकता होती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप भी कम खर्चे में फैशनेबल बन सकतीं हैं –

1. मिक्स एंड मैच का करें प्रयोग

महिलाओं की ड्रेसेज विविधता पूर्ण होतीं है साथ ही फैशन भी समय समय पर परिवर्तित होता रहता है. हर समय फैशन के अनुकूल ड्रेसेज बनवाना सम्भव नहीं हो पाता और पुरानी फैशन की ड्रेसेज पहनना भी मन को नहीं भाता ऐसे में मिक्स एंड मैच का प्रयोग करके आप अनेकों विविधता पूर्ण ड्रेस बना सकतीं हैं. उदाहरण के लिए वर्तमान समय में सलवार आउट ऑफ फैशन हो चुकी है ऐसे में आप पूरी ड्रेस नई बनवाने के स्थान पर कुर्ते की मैचिंग का पलाजो या लेगिंग्स खरीद कर अपनी ड्रेस को आधुनिक रूप दे सकतीं हैं.

2. ओल्ड इज गोल्ड

मम्मी, दादी की पुरानी साड़ियां जिनका फेब्रिक और रंग दोनों ही अच्छे हैं उनसे कुर्ते, दुपट्टा, पलाजो आदि से आधुनिकतम ड्रेस बनवाएं. इससे आपको फेब्रिक नहीं खरीदना पड़ेगा और केवल सिलाई डेकर आपको फैशनेबल ड्रेस मिल जाएगी. वर्तमान समय में गोटा पत्ती और पोम पोम लेस बहुत फैशन में है  आप इनका प्रयोग करके अपने परिधान को फैशनेबल बनाएं परन्तु इनसे ड्रेसेज बनवाते समय फेब्रिक और डिजाइन का ध्यान अवश्य रखें. बहुत अधिक पतले या घिसे फेब्रिक से ड्रेस बनवाने से बचें साथ ही ड्रेस बनवाते समय फेब्रिक के पैटर्न पर भी ध्यान दें और टेलर से डिजाइन का सही ढंग से उपयोग करने को कहें.

3. बेसिक कलर्स का करें प्रयोग

मेहरून, लाल, हरा, सफेद और काले रंग को सभी पर चलने वाला माना जाता है क्योंकि इनमें से कोई न कोई रंग हर ड्रेस में पाया ही जाता है इसलिए इन रंग की लैगिंग्स, दुपट्टा और पलाजो खरीद कर अपनी बार्डरोब में अवश्य रखें इससे कम बजट में ही आप अपनी ड्रेस को फैशनेबल बना सकेंगी.

4. होमवर्क करें

किसी भी ड्रेस को खरीदने या बनवाने से पूर्व थोड़ा सा होमवर्क करके जाएं. बाजार जाने से पूर्व अपनी वार्डरोब पर एक नजर डालकर जाएं जिस रंग का आपके पास पलाजो, लेगिंग्स और शरारा है और पूरी ड्रेस खरीदने के बजाय उसी से मैच करता कुर्ता खरीदकर अपनी ड्रेस तैयार कर लें. टेलर को सीधे फेब्रिक देने के स्थान पर यू ट्यूब आदि पर डिजाइन देखकर जाएं फिर सिलवाएं इससे आप लेटेस्ट डिजाइन की ड्रेस बनवा पाएंगीं.

5. मैचिंग को करें इग्नोर

हर ड्रेस की मैचिंग की ज्वैलरी खरीदने के स्थान पर सिल्वर, गोल्डन, पर्ल या ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी खरीदें ये चूंकि हर रंग पर फबती हैं इसलिए आपकी साधारण सी ड्रेस को भी आधुनिक लुक प्रदान करेंगीं. इसी प्रकार फुटवेयर और पर्स खरीदते समय भी मैचिंग को इग्नोर करके ब्राउन, ब्लैक और व्हाइट को प्राथमिकता दें क्योंकि ये सभी पर चलते हैं.

6. हुनर को आजमाएं

यदि आपको सिलाई, कढ़ाई, या पेंटिंग आती है तो उसे अपने परिधानों, फुटवियर और पर्स पर जरूर आजमाएं. प्लेन फेब्रिक पर साधारण सी रनिंग स्टिच, पेंटिंग या फिर लेस लगाकर आप ड्रेस को आधुनिक बना सकतीं हैं. आजकल बाजार में भांति भांति की लेस, सितारे, बीड्स आदि उपलब्ध हैं इन्हें आप पर्स और फुटवेयर पर फेविकोल से चिपकाकर उन्हें आधुनिक बना सकतीं हैं.

ये भी पढ़ें- Karan Johar की बर्थडे पार्टी में दिखा हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें