लड़कों में क्या ढूंढ़ती हैं लड़कियां

‘‘क्या      यार, तुम इतनी अपसैट क्यों हो?’’ नितिन ने अपनी गर्लफ्रैंड निशा से पूछा.निशा रोंआसी हो कर बोली, ‘‘तुम कभी मेरी बात नहीं मानते. मैं कितनी दफा कह चुकी हूं कि अपने आवारा, शराबी, दोस्तों का साथ छोड़ दो खासकर दीपू मु   झे अजीब नजरों से घूरता रहता है.’’‘‘घूरने की चीज हो तो घूर लेता है. सब मानते हैं कि मेरी गर्लफ्रैंड पूरे कसबे में सब से सुंदर है. पर इस बात का घमंड मत रखो क्योंकि तेरे बौयफ्रैंड जैसा दिलदार और स्मार्ट भी पूरे इलाके में कोई नहीं. तभी तो सारे लड़के मेरे आगेपीछे घूमते रहते हैं. मेरे जैसा रईस बाप किसी का नहीं है.

मैं रोज ब्रैंडेड कपड़े पहनता हूं, इंग्लिश में बातें कर लेता हूं और शरीर ऐसा तगड़ा कि 10 को एक हाथ से गिरा दूं. तू और क्या चाहती है? चल आ जा मेरे घर पर. तु   झे भी पूरा संतुष्ट नहीं किया तो मेरा नाम नहीं,’’ कहते हुए उस ने निशा का हाथ जोर से पकड़ते हुए अपनी तरफ खींचा तो उस ने मुंह फेर लिया.यह देख कर नितिन के अहम को चोट लग गई. उसे एक जोर का थप्पड़ जड़ता हुआ बोला, ‘‘अरे तू चाहती क्या है. मुझ से मुंह फेर रही है तो और कौन चाहिए तु   झे?’’‘‘मैं इज्जत चाहती हूं. अपना आत्मसम्मान चाहती हूं. मैं तेरे हाथ की कठपुतली नहीं हूं. मुझे सही अर्थों में प्यार करने वाला चाहिए न कि मु   झ पर हक जमाने वाला. कोई ऐसा जो मेरी केयर करे, मेरी बात सुने. भले ही उस के पास पैसे कम हों, मगर दिल का अच्छा हो, शरीफ हो, लफंगे दोस्तों और नशे से दूर हो. आज के बाद मु   झे हाथ मत लगाना. फोन भी मत करना. मैं तु   झ से अब कभी नहीं मिलना चाहती, ‘‘कह कर और उस का हाथ झटक कर निशा अपने घर आ गई.

इधर नितिन के अहम को गहरी चोट लगी. कई दिनों तक उसे यकीन ही नहीं हुआ कि इतने स्मार्ट और रईस लड़के को कोई लड़की कैसे छोड़ सकती है. वह नहीं सम   झ पाया कि लड़कियों के दिल को पैसा, घमंड और जबरदस्ती नहीं बल्कि प्यार और शराफत से जीता जा सकता है. लड़कियों को वे लड़के पसंद आते हैं जो उन की केयर करते हैं न कि मारतेपीटते हैं.युवा लड़कों के मन में इस बात को ले कर उल   झन रहती है कि लड़कियों को कैसे लड़के पसंद होते हैं.

अकसर देखा जाता है कि कुछ लड़के छिछोरे किस्म के होते हैं तो कुछ शांत स्वभाव के भी होते हैं. ऐसे में कई लड़के यह सम   झने लगते हैं कि वे अपने छिछोरेपन से या अमीरी का जलवा दिखा कर लड़कियों को पटा लेंगे लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होता.अगर आप के पास बहुत ज्यादा पैसा नहीं है या आप बहुत ज्यादा सुंदर नहीं हैं तो चल सकता है, लेकिन अगर आप के गुण अच्छे नहीं हैं तो ज्यादातर लड़कियां आप को अस्वीकार ही करेंगी.

भले ही हर लड़की एकजैसी नहीं होती. सब की अपनी अलग सोच और अलग पसंद होती है. पर इन बेसिक चीजों पर हर लड़की का ध्यान जाता है:फन लविंग बौयजलड़कियों को अच्छी सैंस औफ ह्यूमर वाले लड़के अच्छे लगते हैं. मतलब जो लड़के खुद भी हंसतेमुसकराते रहते हैं और अपने मजाकिया अंदाज और बातों से दूसरों को भी हंसाते रहते हैं वे लड़कियों को बहुत अच्छे लगते हैं.

1.अच्छी ड्रैसिंग सैंस

लड़कियों का ध्यान लड़के की ड्रैसिंग सैंस पर भी जाता है. अगर आप हमेशा यों ही ऐसेवैसे या बिना प्रैस किए अटपटे कपड़े पहन कर घूमते रहते हैं तो आप लड़कियों की पसंद नहीं हो सकते क्योंकि उन्हें स्मार्ट और अच्छी ड्रैसिंग सैंस वाले लड़के भाते हैं.

2. प्यार करने वाले

लड़कियां हमेशा ऐसा लड़का ढूंढ़ना चाहती हैं जिस का स्वभाव बहुत ही केयरिंग और लविंग हो. जिन लड़कों की नाक पर हमेशा गुस्सा रहता है और जो चिड़चिड़े स्वभाव के होते हैं लड़कियां उन से दूर ही रहना पसंद करती हैं. बातचीत का आकर्षक लहजा और तमीज से बोलने की आदत भी लड़कियों को आकर्षित करती है.

3. नशाखोर न हो

90% से ज्यादा लड़कियां किसी ऐसे लड़के के साथ दोस्ती करना चाहती हैं जो किसी प्रकार का नशा न करता हो, फिर नशा चाहे कैसा भी हो. चाहे वह शराब हो, बीड़ीसिगरेट हो, नईनई लड़कियों का हो या फिर गुटका बगैरा क्योंकि ऐसे लड़के जब नशे में होते हैं तो उन का मिजाज और व्यवहार पूरी तरह बदल जाता है. ऐसे में लड़कियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं.

4. इनोसैंट लड़के

हालांकि लड़कियों को स्मार्ट और इंटैलिजैंट लड़के पसंद होते हैं पर वे ऐसे लड़कों से भी बचने का प्रयास करती हैं जो बहुत ज्यादा दिमाग लगाते हैं. मतलब जो कुछ ज्यादा ही चालाक होते हैं और हर बात में अपनी चतुराई का नमूना पेश करने की कोशिश करते हैं. लड़की चाहती है कि जिस लड़के के साथ वह जुड़े वह दिल से उस रिश्ते को निभाए दिमाग से नहीं. यही कारण है कि दिल से सोचने वाले और इनोसैंट लड़के लड़कियों को ज्यादा अच्छे लगते हैं.

5. स्मार्ट और बुद्धिमान

लड़कियां अपने बौयफ्रैंड को स्मार्ट और इंटैलिजैंट भी देखना पसंद करती हैं. बेवकूफ और बचकानी हरकतें करने वाले लड़के के साथ कोई भी लड़की दोस्ती नहीं करना चाहती.

6. जो डरपोक न हों

लड़कियां ऐसे लड़कों से दोस्ती करना चाहती हैं जो बहादुर हों. किसी भी डरपोक लड़के के साथ कोई लड़की दोस्ती नहीं करना चाहेगी क्योंकि हर लड़की चाहती है कि वह जिस लड़के के साथ हो वह उसे पूरी तरह सुरक्षित महसूस कराए.

7. जो घरेलू कामकाज में इंटरैस्ट लेते हों

अगर आप छोटेमोटे घरेलू कामकाज में रुचि लेते हैं तो यह आप के एक लिए प्लस पौइंट हो सकता है क्योंकि लड़कियां ऐसे लड़के पसंद करती हैं जो घर के कामकाज में हाथ बंटाते हैं. ऐसे लड़कों को वे अपने भावी पति के रूप में देखना पसंद करती हैं.

8. फिट बौडी वाले लड़के

फिटनैस किसी भी लड़के की पर्सनैलिटी में चार चांद लगाता है और लड़कियां भी इस चीज पर खूब ध्यान देती हैं. अगर आप बिलकुल फिट बौडी के मालिक हैं तो यकीन मानिए लड़की आप को मना नहीं कर पाएगी. लड़कियों को ऐसे लड़के बिलकुल पसंद नहीं होते जिन की तोंद निकली हुई हो.

9. जो इज्जत करना जानते हों

अगर आप लड़कियों की इज्जत करना नहीं जानते और उन लड़कियों के साथ अटपटी हरकतें करते रहते हैं तो आप उन की पसंद कभी नहीं हो सकते. सब से पहले लड़कियों की इज्जत करना सीखिए, उन से तमीज से बात करें, उन्हें फौर ग्रांटेड न लें और उन की भावनाओं की कदर करना शुरू कीजिए. आत्मसम्मान हर लड़की के लिए सब से पहले आता है.

10. आत्मविश्वास और सकारात्मक अप्रोच

जिन लड़कों में आत्मविश्वास की कमी होती है और जो हमेशा नकारात्मक बातें करते रहते हैं ऐसे लड़कों से लड़कियां बचना चाहती हैं. लेकिन अगर आप आत्मविश्वास से भरपूर हैं और यह हमेशा आप के चेहरे और बातों से    झलकता है तो आप किसी भी लड़की को आसानी से पसंद आ सकते हैं.

11. दूसरों की मदद करने वाले

हैल्पफुल नेचर वाले लड़के लड़कियों की पहली पसंद होते हैं. उन्हें यह देख कर अच्छा लगता है कि कोई लड़का सब की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है.

12. अपने काम पर ध्यान देने वाले

जो लड़के आवारागर्दी करते फिरते हैं लड़कियां उन्हें बिलकुल पसंद नहीं करतीं. उन्हें ऐसे लड़के पसंद होते हैं जिन का अपनी लाइफ में कोई मकसद होता है. ऐसे लड़के जिन का ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर होता है और जो उस के लिए कड़ी मेहनत करते हैं लड़कियों की पहली पसंद होते हैं.

13. शरीफ लड़के

ज्यादातर लड़कियां ऐसे लड़कों की तरफ आकर्षित होती हैं, जो जैंटलमैन हों, जो स्वभाव से बहुत ही सरल और सीधे हों, लेकिन जरूरत पड़ने पर आक्रामक रुख भी अपना सकें. ज्यादातर लड़कों की शराफत लड़कियों को आकर्षित करती है. उन्हें शरमाने वाले लड़के भी पसंद होते हैं. अगर कोई लड़का सब से शरमाता है केवल एक ही लड़की के सामने खुल कर बोलता है तो उस के दिल में जगह बनानी आसान होती है.

14. स्वभाव में गंभीरता

लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं जो अपना आत्मसम्मान बनाए रखें. अगर आप ने अपनी फीलिंग्स एक बार उन्हें बता दी हैं तो उन से हर समय उस का जवाब न मांगें. वे किसी बात से परेशान हैं तो उन्हें सलाह देने के बजाय उन की बात सुनें. लड़कियां कई बार सिर्फ इतना चाहती हैं कि कोई लड़का ध्यान दे कर उन की बातें सुनें और उन्हें समझाए.

15. खयाल रखने वाला

लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद आते हैं जो केयरिंग हों. लड़कों का केयरिंग स्वभाव लड़कियों को उन के प्रति आकर्षित करता है. हर लड़की को कूल डूड लड़के ही पसंद आते हैं. लड़कियों को हमेशा उन की प्रशंसा करने वाले लड़के अच्छे लगते हैं और वे जो उन के कहे बिना उन की तारीफ करें. लड़कियां चाहती हैं कि अगर वे किसी दिन अधिक आकर्षक लगें, फिट और स्मार्ट दिखें या कोई नया हेयरकट करवाएं तो बौयफ्रैंड उन की प्रशंसा जरूर करें.

बुरे नहीं दूर रहने वाले बेटेबहू

लखनऊ के फैमिली कोर्ट के अंदर वकीलों और मुकदमा करने वालों की भीड़ लगी थी. जज साहब के कोर्ट के बाहर एक कोने में लड़का अपने पेरैंट्स और लड़की अपने पेरैंटस के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. कुछ समय में ही चपरासी ने दोनों के नाम की आवाज दी. लड़कालड़की अंदर गए.जज साहब ने पहले फाइल को उलटापलटा फिर लड़की से सवाल किया, ‘‘तुम इन के साथ क्यों नहीं रहना चाहती?’’लड़की बोली, ‘‘सर मैं भी नौकरी करती हूं. औफिस जाती हूं. वहां से वापस आ कर सारा काम करना होता है.

मैं नौकरानी लगाना चाहती हूं तो सासससुर नौकरानी के हाथ का खाना खाने से मना करते हैं. मैं ने बहुत प्रयास किया कि बात बनी रहे. मैं यह भी नहीं चाहती कि ये अपने मातापिता को हमारी वजह से छोड़े. ऐसे में अलग हो जाना ही एक रास्ता बचता है.’’जज साहब ने लड़के के पेरैंट्स को बुलवाया. उन को सम?ाया कि वे कुछ दिन बेटाबहू को अलग रहने दें. इस बीच अपनी सेवा के लिए नौकर रख लें. यह सोच लीजिए कि बेटाबहू किसी दूसरे शहर में ट्रांसफर हो गए हैं. धीरेधीरे सब ठीक हो जाएगा.जज साहब की बात सुन कर पेरैंट्स राजी हो गए. धीरेधीरे सबकुछ सामान्य हो गया. इस तरह से एक घर टूटने से बच गया.ऐसे बहुत सारे मामले हैं. फैमिली कोर्ट की वकील मोनिका सिंह कहती है, ‘‘तलाक के लिए आने वाले मुकदमों में सब से बड़ी संख्या ऐसे मामलों की होती है जिन में लड़की सासससुर के साथ नहीं रहना चाहती है.’’

जरूरी है प्राइवेसी

लड़कालड़की की शादी की उम्र कानूनी रूप से भले ही 21 और 18 साल हो पर औसतन शादी की उम्र 25-30 साल हो गई है. ज्यादातर लड़कालड़की नौकरी या बिजनैस करने के बाद ही शादी करते हैं. ऐसे में उन को परिवार के साथ रहने में दिक्कत होने लगती है. कई मसलों में विवाद का कारण पति का परिवार के साथ रहना हो जाता है, जिस का खमियाजा लड़के के मातापिता को भी भुगतना पड़ता है.घरेलू हिंसा के कई मामलों में लड़के के मातापिता को जबरन घसीटा जाता है. ऐसे में बुढ़ापे में उन्हें भी कचहरी और थाने के चक्कर काटने पड़ते हैं. दूसरी बात यह भी है कि मातापिता के साथ रहते हुए बच्चे अपनी जिंदगी खुल कर नहीं जी पाते हैं.

एकदूसरे की जरूरत

इन परेशानियों से निबटने के लिए जरूरी है कि युवा कपल खुद अपनी जिम्मेदारी उठाएं. शादी के बाद वे मातापिता के साथ रहने की जगह अलगअलग रहें. जब उन्हें मातापिता की और मातापिता को उन की जरूरत हो तो एकदूसरे की मदद के लिए आ जाएं. इस से दोनों के बीच कोई बिगाड़ भी नहीं होगा और एकदूसरे की जरूरत पर खडे़ भी रहेंगे.

मातापिता को इस में बड़ा मन दिखाते हुए फैसला लेना पडे़गा और बच्चों को यह समझना होगा कि वे अलग नहीं रह रहे केवल दूर रह रहे जैसे दूसरे शहर में नौकरी करते समय अलग रहते हैं.इस में समाज को भी अपना नजरिया बदलना होगा. अलग रहने वाले लड़के और बहू को गलत नजरों से नहीं देखना चाहिए. हमारा समाज मातापिता से अलग रहने वाले बेटाबहू का सब से बड़ा आलोचक होता है. इस तरह की आलोचना से बचना चाहिए. शादी के बाद हर बेटाबहू अपनी प्राइवेसी चाहते हैं. पेरैंट्स को इस का खयाल रखते हुए इस की आजादी देनी चाहिए. इस से उन के आपसी संबंध अच्छे बने रहेंगे.

बुरे नहीं हैं दूर रहने वाले बेटेबहू

हमारे समाज में मुख्य रूप से परिवार के 2 प्रकार होते हैं, जिन में एकल परिवार और संयुक्त परिवार. एकल परिवार यानी सिंगल फैमिली का अर्थ ऐसे परिवार से होता है, जिस में सदस्यों की संख्या संयुक्त परिवार के मुकाबले कम हो. सिंगल फैमिली को पारिवारिक संरचना का सब से छोटा रूप माना जाता है. इस में सिर्फ पतिपत्नी और उन के बच्चे ही शामिल होते हैं.हमारे समाज में एकल परिवार को अच्छा नहीं माना जाता है, जबकि यह परिवार अब समय की जरूरत है. सिंगल फैमिली के लाभ और हानि दोनों ही हैं. अगर प्राइवेसी के हिसाब से देखें तो सिंगल फैमिली सब से अच्छी होती है. इस के कई लाभ हैं:

आज के इस महंगाई भरे दौर में अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर पाना भी एक कठिन काम हो गया है. ऐसे हालात में सिंगल फैमिली ही एक बढि़या विकल्प है. सिंगल फैमिली में निजी जरूरतों को पूरा कर पाना थोड़ा सरल हो जाता है. परिवार को चलाने के लिए मातापिता दोनों ही कार्य करते हैं.परिवार में सीमित सदस्य होने के कारण कार्य का ज्यादा बो?ा भी नहीं रहता है.परिवार की सीमित जरूरतों को सरलता से पूरा कर लिया जाता है, जिस से जीवन में उल्लास बना रहता है. सिंगल फैमिली में मातापिता बच्चों को अच्छी शिक्षा के पूरे प्रयास करते हैं.

नई और आशावादी जीवनशैली

सिंगल परिवार में किसी भी महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के बाद शीघ्रता से निर्णय लिया जाता है. निश्चित सदस्यों के बीच आपस में बातचीत के बाद सरलता से किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. सभी के साथ चर्चा के बाद आपस में पारिवारिक कलह होने की संभावना भी कम हो जाती है और सदस्यों में मतभेद भी कम होता है. संयुक्त परिवार में बड़ेबुजुर्ग तथा अन्य लोगों की विचारधारा काफी रूढि़वादी होती है.

संयुक्त परिवार के सदस्य किसी नई विचारधारा को अपनाने के लिए तैयार नहीं रहते हैं. लेकिन एकल परिवार में सभी लोग एक नई और आशावादी जीवनशैली को अपनाने के लिए कभी पीछे नहीं हटते हैं. एकल परिवार के सदस्यों को अपनेअपने ढंग से कार्य और विचार करने की पूरी आजादी होती है.सिंगल फैमिली सभी रूढि़वादी विचारधाराओं को पीछे छोड़ कर समाज में एक नए तरीके से अपना जीवन व्यतीत करती है. अपने जीवन में नए और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नईनई चीजों को सीखती है. आज के समय में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें अपने कार्य के अलावा कुछ और करने का समय ही नहीं बच पाता है.

पारिवारिक कलह

ऐसे में एकल परिवार के सदस्य अपने परिवार के लोगों को भी समय नहीं दे पाते हैं. व्यस्त जीवनशैली के कारण जब प्रत्येक सदस्य अपनेअपने कार्य में बिजी रहेगा तो उसे किसी मुद्दे पर वादविवाद करने का समय ही नहीं मिलेगा.

इसी कारण मतभेद और पारिवारिक कलह की संभावनाएं एकल परिवार में बहुत हद तक घट जाती हैं. संयुक्त परिवार में परिवार के सभी सदस्यों का बो?ा केवल 1 अथवा 2 लोगों पर पड़ जाता है.ऐसी स्थिति में घर के मुखिया पर काम का दबाव तो बढ़ता ही है, साथ ही घर के अन्य सदस्य परिवार के मुखिया पर ही निर्भर रहते हैं. सिंगल फैमिली में प्रत्येक सदस्य घर चलाने के लिए अपना योगदान देता रहता है. जब माता पिता को उन के बच्चे परिश्रम करते देखते हैं, तो उन के मन में भी बड़ा हो कर आर्थिक स्वावलंबी बनने की भावना विकसित होती है.

दूर रहने वाले बेटेबहू नजदीकी बनाए रखें

अब हालात पहले जैसे नहीं रह गए हैं. बदलती लाइफस्टाइल में बुढ़ापा कम हो गया है. 70 साल तक आदमी हैल्दी जीवन जीते हैं. ऐसे में वे अपना ध्यान रखें तो स्वस्थ रह सकते हैं. इस तरह से उन्हें परिवार की बहुत जरूरत नहीं पड़ती है. अगर बेटाबहू दूर भी रहें तो बहुत दिक्कत वाली बात नहीं होती है. दूरदूर रहने से बेटे और बहू के साथ आपसी संबंध अच्छे रहने के चांस ज्यादा होते हैं.

संबंध ऐसे रखने चाहिए कि जब किसी भी तरह से परिवार की जरूरत किसी को महसूस हो तो सब साथ खडे़ हो जाएं. तब परिवार की कमी महसूस नहीं होगी.बाजारवाद के इस दौर में बहुत कुछ पैसे की बदौलत मिलने लगा है. किसी भी तरह की खरीदारी करने के लिए किसी के साथ या बाजार जाने की जरूरत नहीं होती है. कई बेटाबहू ऐसे हैं जो बाहर शहर में रहते हैं. कई तो विदेश में रहते हुए भी वीडियो और दूसरे माध्यमों से एकदूसरे से इतने जुडे़ होते हैं जितने कि पास रह रहे बेटेबहू भी नहीं जुड़ पाते हैं. औनलाइन जरूरत का सामान भेज देते हैं. किसी तरह की मदद की जरूरत हो तो भी मैनेज कर देते हैं.

कभी खुद मिलने चले आते हैं तो कभी पेरैंट्स को बुला लेते हैं.दूर या पास रहना कोई बड़ी बात नहीं होती है. जरूरी यह है कि दिल से बच्चे आप के साथ जुडे़ रहें. समय के साथ परिवर्तित होना अति आवश्यक है. सिंगल फैमिली या अलग रहने वाले बेटेबहू को गलत समझना ठीक नहीं होता है. फैस्टिवल पर पेरैंट्स के साथ रहें. उन के साथ मजे करें. फैस्टिवल में अकेले रहना ठीक नहीं होता. परिवार के साथ खुशियां मनाएं. अलगअलग रहते हुए भी अकेलापन महसूस न हो इस का ध्यान रखें.

कठिन परिस्थितियों में पेरैंट्स के साथ खड़े रहें.आर्थिक और भावनात्मक सहायता देने में पीछे न हटेंकोई भी बड़ा फैसला करना हो तो पेरैंट्स की राय जरूर लें. उन की राय बिना किसी स्वार्थ के होती है. अलग रहते हुए भी कोई ऐसे काम न करें जो उचित न हो. मातापिता अपने बच्चों का पालनपोषण इसीलिए करते हैं कि उन के बच्चे बड़े हो कर वृद्धावस्था में उन्हें सहारा दें. उन से दूर भले ही रहना पडे़ पर उन्हें अकेला न छोड़ें खासतौर पर जब मातापिता में से कोई एक हो. तब बहुत ध्यान रखें. तब अलग रहने पर सवाल नहीं उठेंगे.

कुकिंग काम नहीं कौशल

अकसर हम सभी सुनते हैं कि खाना बनाना लड़कियों का काम है, लड़कों का नहीं, लेकिन खाना पकाना सिर्फ एक काम नहीं बल्कि एक कौशल है, जिसे कोई भी साख सकता है. लड़कों को इसे सीखना क्यों चाहिए और यह कितने काम आता है इस का अंदाजा भी उन्हें नहीं होता.

आइए, जानते हैं इस कौशल को सीख कर आप कितने फायदे में रह सकते हैं:

बराबरी का मामला है

अकसर घर वाले लड़कियों को खाना बनाने, किचन के काम सीखने की सलाह देते हैं, जबकि लड़के भी इस कार्य को बेहतर तरीके से कर सकते हैं. होटल, रेस्तरां में भी हमेशा लड़के ही शेफ की भूमिका में होते हैं. इसलिए यह टैग तो हट ही जाना चाहिए कि यह किस का काम है. इस के साथ ही जब हर बात में बराबरी होती है तो इस में भी बराबर का हक होना चाहिए.

बदलाव अच्छे हैं

घर में हमेशा मां, पत्नी या बहन ही खाना बनाती है. ऐसे में वे भी रोज खाना पका कर ऊब जाती हैं. अगर आप उन्हें अपने हाथ का खाना बना कर खिलाएंगे तो उन्हें भी अच्छा लगेगा. इसी के साथ अगर पूरा खाना नहीं बना रहे, तो उन के खाते समय रोटीपरांठे सेंक दें. आप को वे गरम खिलाती हैं तो आप का भी हक बनता है कि आप उन्हें भी गरम भोजन कराएं. इसलिए कुछ बदलाव लाएं और फिर घर के माहौल को महसूस करें. फर्क आप खुद पाएंगे.

निर्भरता होगी कम

लड़के खानेपीने को ले कर हमेशा निर्भर रहते हैं. फिर चाहे मां पड़ोस में गई हों या पत्नी मायके. ऐसे में खाना बनाना न आने पर दिक्कत आती है. इसलिए थोड़ाबहुत सीख कर दूसरों पर निर्भरता कम कर सकते हैं. इस के अलावा घर पर अकेले रहने पर दोस्तों को बुला कर पार्टी कर सकते हैं, जिस में आप अपने हाथ से बना खाना उन्हें परोस सकते हैं. इस से उन्हें भी साख मिलेगी और आप को खुशी.

वैरायटी मिलती है

सभी के हाथों का स्वाद और बनाने का तरीका अलग होता है. ऐसे में लड़कों को खाना बनाना आएगा तो घर वालों का भी नए स्वाद से परिचय होगा. इस के साथ ही खाने में वैरायटी

भी मिलेगी. इस के अलावा घर में मेहमान आने वाले हों तो पति अपनी पत्नी या मां की खाना बनाने में मदद कर सकते हैं. इस से उन का काम भी कम होगा और भोजन भी आसानी से बन जाएगा.

मिलेगा स्पैशल ट्रीटमैंट

लड़कियों को हमेशा ऐसे लड़के पसंद आते हैं जो उन का खयाल रखें. इसलिए शादी के बाद आप एक दिन रसोई की जिम्मेदारी खुद ले सकते हैं और पत्नी को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर सकते हैं. इस से उन्हें भी अलग अनुभव होगा और आपसी तालमेल और प्रेम भी बढ़ेगा. इस के साथ ही दोनों मिल कर भी खाना बना सकते हैं और साथ समय भी बिता सकेंगे तथा काम भी बोझिल नहीं बनेगा.

सेहत के लिए फायदेमंद

आजकल नौकरी या पढ़ाई करने के लिए बाहर दूसरे शहर जाना ही पड़ता है. ऐसे में होस्टल और मैस का खाना खाना मजबूरी बन जाता है और रोज बाहर का खाना महंगा भी पड़ता है. अगर खाना बनाना आता होगा तो आप खुद ही अपने लिए भोजन की व्यवस्था कर सकते हैं. इस से घर का बना सेहतमंद खाना भी खा सकेंगे और स्वस्थ भी रहेंगे.

शुरुआत कैसे करें

अब बात आती है कि लड़के खाना बनाने की शुरुआत कैसे करें? इस का बड़ा आसान सा तरीका है. शुरू में इस्टैट फूड बनाएं जैसे वैज सैंडविच, मैगी आदि, फिर धीरेधीरे पोहा, पुलाव, नूडल्स आदि बनाएं. धीरेधीरे आसान सब्जियां सीखें. फिर आटा बनाना, रोटियां बनाना भी सीख लें. एक बार शुरुआत करेंगे तो फिर मन भी लगेगा और मजा भी आएगा.

रक्षाबंधन पर ड्रेस के साथ ज्वेलरी कैरी करें कुछ ऐसे

भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन देशभर में बड़े धूमधाम से हर साल मनाया जाता है. इस त्यौहार पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. ये त्यौहार भाई – बहन के बीच के रिश्ते को अधिक मजबूत और प्यारा बनाती है. जहां एक तरफ बेस्ट राखी खरीदने को लेकर बहनें पहले से ही मार्केट में खोजना शुरू कर देती हैं, वहीं अपने आउटफिट और लुक को लेकर भी बहुत कन्फ्यूज रहती हैं. इस बारें में महालक्ष्मी ज्वेलर्स के स्टाइलिश विवेक अग्रवाल कहते है कि इस बार इस त्यौहार को कुछ अलग और यादगार बनाने के लिए ऐसे स्टाइलिंग आइडियाज शेयर कर रहे हैं, जिससे उस दिन आपकी लुक होगी एकदम अलग और खूबसूरत.

वे आगे कहते है कि रक्षाबंधन पर ड्रेस और ज्वेलरी को लेकर कन्फ्यूज होने की जरुरत नहीं है, इन टिप्स को आप आसानी से फोलो कर सकती है.

  1. बनारसी साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी  

रक्षाबंधन पर मैरिड विमन्स अधिकतर साड़ी पहनना पसंद करती हैं, जिसके साथ ज्वेलरी पर खास ध्यान देना चाहिए, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. अगर आप अपने लिए बनारसी साड़ी चुन रही हैं, तो इसके साथ प्योर गोल्ड चोकर नेकलेस सबसे बढ़िया लगते हैं. कान में झुमकी और मांगटीका लुक को कम्पलीट कर देगा.

2. नेट की साड़ी के साथ डायमंड ज्वेलरी

रक्षाबंधन पर नेट की साड़ी पहनना एक बढ़िया ऑप्शन है. इस फैब्रिक की साड़ी के साथ आप डायमंड नेकलेस आराम से मैच कर सकती हैं. लाइट वेट हीरे के हार के साथ आप मैचिंग अमेरिकन डायमंड ईयररिंग्स, मांगटीका और ब्रेसलेट पेअर कर सकती हैं. इसका खास ध्यान रखें कि हर एक ज्वेलरी पीस का स्टाइल एक जैसा हो.

3. गोल्ड ज्वेलरी के ट्रेंडी डिजाइन्स भी करें ट्राई

आज के दौर की लड़कियों को अक्सर पीले रंग की गोल्ड जवेलरी पहनना आउट ऑफ फैशन लगता है. ऐसे में कुंदन डिजाइन वाले नेकलेस भी खरीद सकती हैं. इसे सिर्फ रक्षाबंधन पर ही नहीं, बल्कि दूसरे फेस्टिवल पर भी एथनिक आउटफिट के साथ आराम से मैच कर सकती हैं.

4. शॉर्ट कुर्ती और पैंट्स के साथ कलरफुल आर्टिफिशियल जवेलरी

गर्मी का मौसम है और ऐसे में अगर आप एकदम कम्फर्टेबल क्लोद्स कैरी करना चाहती हैं, तो शॉर्ट कुर्ती से बढ़िया ऑप्शन नहीं हो सकता. रक्षाबंधन पर पहनने के लिए हल्के फ्लोरल प्रिंट वाले कॉटन कुर्ते के साथ आर्टिफिशियल स्टोनवर्क ज्वेलरी कैरी किया जा सकता है. स्टोन्स वाले नेकलेस और ईयररिंग्स के कई बढ़िया कलर कॉम्बिनेशन मार्केट में भी मिल जाते हैं.

5. चिकनकारी सूट और पेंडेंट नेकलेस

अगर आपका बजट हेवी ज्वेलरी खरीदने का नहीं है, तो आप पेंडेंट नेकलेस भी ले सकती हैं. जिसके साथ आपको ज्यादातर लटकन ईयररिंग्स मिलते हैं, जिन्हें आप चिकनकारी सूट या इंडो-वेस्टर्न के साथ भी कैरी कर सकती हैं. मिड लेंथ के ये नेकलेस काफी सुंदर और अलग लुक देते हैं.

6. इंडो-वेस्टर्न के साथ ज्वेलरी

इस रक्षाबंधन पर अगर आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं, तो इसके साथ  लॉन्ग गोल्ड चेन नेकलेस कैरी कर सकती हैं. ये आपके लुक को परफेक्ट बना देगा. अगर आप लुक को थोड़ा हैवी रखना चाहती हैं, तो लेयर्ड सेट ले सकती हैं.

7. आउटफिट के अनुसार रखें सिंपल ज्वेलरी

गोल्ड ज्वेलरी हो या आर्टिफिशियल, इसे पहनते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जितना अपने लुक को सिंपल रखेंगी, उतना लोगों का ध्यान आपकी तरफ रहेगा. साड़ी, सूट या इंडो-वेस्टर्न कुछ भी हो, लेकिन त्यौहार पर हल्की ज्वेलरी ही आपके लुक को एन्हान्स करती है.

मनीषा रानी से लीजिए फैशन टिप्स, रक्षा बंधन पर ट्राय करें बिग बॉस गर्ल के ये लुक्स

बिग बॉस ओटीटी 2 से फेमस हुई बिहार की रानी उर्फ मनीषा रानी से आप सभी बखूबी वाकिफ हैं। अपनी कातिल अदाएं से मनीषा सबके छक्के छुड़ा लेती है। बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी का स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस बेहद शानदार था। वह वीकेंड के वार पर अपने ड्रेसिंग स्टाइल से जलवा बिखेरती थी। रक्षाबंधन का त्योहार जल्द ही आने वाला है। आप भी स्टाइलिश आउटफिट देख रहे हैं तो मनीषा रानी से  लीजिए राखी फेस्टिवल के लिए ये फैशन टिप्स.

इन फैशन टिप्स से आप अपनी राखी लुक को परफेक्ट बना सकते हैं

  1. ग्रे सेक्विन साड़ी

बिग बॉस ओटीटी 2 की फेम मनीषा रानी अपने फैशन के लिए जानी जाती है. मनीषा रानी के इस साड़ी लुक को अपनाकर आप भी इस रक्षाबंधन काफी खूबसूरत और ग्लैमर दिख सकते है. ग्रे सेक्विन साड़ी लड़कियों के लिए राखी पर सबसे बेस्ट है. इस राखी आप भी ट्राई करें ये लुक.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

 

  1. पर्पल मिरर लहंगा

मनीषा रानी ने पर्पल मिरर लहंगा बिग बॉस ओटीटी 2 में भी पहना था. इस लहंगा में वह एकदम जबरदस्त लग रही थी. इस राखी पर मनीषा रानी का यह लुक आप भी ट्राई करें. सबकी निगाहें आप पर होगी .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

 

3. लाइट पिंक सेक्विन साड़ी

मनीषा रानी अपने स्टाइल और फैशन से सबका दिल जीत लेती है. अगर इस रक्षा बंधन पर आप भी सबका दिल जीतना चाहते है तो मनीषा का यह लुक जरूर ट्राई करें. लाइट पिंक सेक्विन साड़ी में आप बला की खूबसूरत लगेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

 

4. स्काई ब्लू लहंगा

भई यह तो मानना ही पड़ेगा मनीषा रानी अपने फैशन से जलवा बिखरती रहती है. बिग बॉस ओटीटी 2 में भी अपनी अंदाओं से सबका दिल जीती है मनीषा. इस रक्षाबंधन आप भी मनीषा का ये लुक ट्राई करें. इस लुक में आप काफी हॉट एड़ खूबसूरत देखेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

 

5. ब्लैक सेक्विन साड़ी

आज के समय में ब्लैक लवर काफी मिल जाएंगे. अगर आप भी ब्लैक लवर है तो मनीषा रानी का ये लुक आपके लिए बहुत ही परफेक्ट रहेगा. इस रक्षाबंधन मनीषा की ब्लैक सेक्विन साड़ी वाला लुक जरूर ट्राई करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

 

मैं सब से अधिक हैल्दी कुकिंग पर ध्यान देती हूं- शिप्रा खन्ना सैलिब्रिटी शैफ

शैफ शिप्रा खन्ना ने टीवी की दुनिया में ‘मास्टर शैफ सीजन 2’ से कदम रखा और आज विश्व में ग्लैमरस सैलिब्रिटी शैफ के नाम से जानी जाती हैं. इन्होंने कई रैसिपीज बुक लिखी हैं, कई टीवी शोज में ऐंकरिंग की है, अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. शिप्रा खन्ना सिंगल मदर हैं और काम के साथसाथ अपने परिवार की भी देखभाल कर रही हैं.

उन्होंने केवल 9 साल की उम्र में किचन में कदम रखा और तब से ले कर आज तक तरहतरह की रैसिपीज से लोगों को अवगत कराया है.शिप्रा ने अपने काम के बल पर यह सिद्ध कर दिया है कि महिलाओं का केवल घर में खाना बनाना ही काम नहीं होता बल्कि वे पुरुषों की तरह बाहर भी सफल मास्टर शैफ बन सकती हैं. शिप्रा को कांस में 2023 में ‘वर्ल्ड इन्फ्लुएंसियल बिजनैस वूमन अवार्ड’ मिला.

यह ग्लोबली अवार्ड है, जिसे पा कर शिप्रा बहुत उत्साहित हैं.अवार्ड पर बात करते हुए शिप्रा कहती हैं कि अवार्ड किसी को भी आगे अच्छा करने की प्रेरणा देता है. मैं पहली इंडियन हूं, जिसे यह अवार्ड मिला है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. विबा अवार्ड भारत में पहली बार किसी महिला को मिला है. इस के अलावा मैं डैजर्ट पर एक नई किताब लिख रही हूं. ‘सिंपली योर्स टू.’ इस में हर तरह की मिठाई की रैसिपी है. साथ ही टीवी पर भी एक शो आ रहा है.उस में मैं सब से अधिक ध्यान हैल्दी कुकिंग पर देती हूं.

अभी मैं सरकार के साथ, मिलेट्स पर रैसिपी बना रही हूं क्योंकि मिलेट्स वजन कम करने के साथसाथ पौष्टिक भी होती है. मैं किसी भी शो पर खाने के बारे में जागरूकता फैलाती हूं, जिस में सभी को में छोटीछोटी बातों पर ध्यान देने की सलाह देती हूं ताकि लाइफ की लौजिटिविटी बढ़े और व्यक्ति स्वस्थ रहे. प्लांट बेस्ड फूड का है ट्रैंड खाने में परिवर्तन के बारें में शिप्रा कहती है कि खाने में हमेशा नईनई चीजों का प्रयोग होता है.

हमारे देश के लोग अपने खानपान को भूलकर विदेशों की कौपी करते है, जबकि वहां के लोग यहां के भोजन को अधिक पसंद करते हैं. खाने की पसंद समय के साथ बदलती जाती है. अभी का ट्रैंड प्लांट बेस्ड फूड का है, जिस में दाल, चावल, आलू, सब्जी आदि को लोग पसंद करने लगे हैं.भोजन का ट्रैंड एक सर्कल की तरह है,जो बदलता रहता है खासकर पेंडेमिक के दौरान सभी ने अपनों को खोया है. ऐसे में लोगों ने अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना अब शुरू कर दिया है और यह जरूरी भी हो चुका है. आज ग्लोबल वार्मिंग भी एक बड़ी समस्या विश्व में हो रही है.

कहीं अधिक बारिश तो कहीं सूखा पड़ रहा है.सस्टेनेबिलिटी के बारे में बहुतों को आज पता तक भी नहीं है. ऐसे में मिलेट्स का प्रयोग अच्छा रहेगा क्योंकि इसे अधिक बारिश की जरूरत नहीं पड़ती और यह पौष्टिक होने के साथसाथ कई बीमारियों से बचाती है.मिली प्रेरणा खाना बनाने की प्रेरणा के बारे में शिप्रा का कहना है कि खाना बनाने की प्रेरणा मुझे दादी से मिली.

मेरे लिए दादी खाना बनाती थीं और स्कूल से आने पर बहुत प्यार से खिलाती थीं. तब मुझे समझ में अधिक नहीं आती था, लेकिन प्यार से खाना बना कर खिलाना मुझे बहुत अच्छा लगता था. मैं ने खाना बनाने की शुरुआत तब की जब मेरी बेटी को डाक्टर ने हैल्दी खाना कहने के लिए कहा ताकि उस का वजन न बढें.यहीं से मैं ने हैल्दी खाना बनाना शुरू किया था. पहली डिश मैं ने 9 साल की उम्र में सब्जियों की बनाई थी. उस समय परिवार वालों ने मुझे सहयोग नहीं दिया क्योंकि मैं छोटी थी.

मुझे किचन में काम करने से मेरे पिता मना करते थे,पर मुझे वह काम करना था. बड़े होने के बाद मैं ने कुकिंग शुरू की. धीरेधीरे सभी ने सहयोग दिया.सिंगल मदर होने के बावजूद मैं ने सामंजस्य के साथ पूरा काम किया. मेरे हिसाब से जहां कुछ करने की इच्छा होती है तो व्यक्ति कर लेता है. उसे सहयोग भी मिलता है और मेरे परिवार वालों ने मेरा साथ दिया.

मेरे बच्चों को मेरे हाथ का बना सबकुछ पसंद होता है. करती है तनावमुक्तशिप्रा आगे कहती हैं कि आज का यूथ खाना बनाने से कतराता है, लेकिन उसे समझना होगा कि पहले लोग बहुत समय लगा कर, सोच कर खाना बनाते थे, लेकिन अब स्मार्ट किचन को लोग फौलो करते हैं क्योंकि उन के पास समय का अभाव है. खाना बनाने के अलावा उन के पास समय बिताने के काफी विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें वे ऐंजौय करते हैं.हैल्दी रैसिपी बनाने में समय नहीं लगता. फल, सलाद, बौयल्ड सब्जियां आदि बनाना आसान होता है. रैडीमेड फूड जितना कम अपने दैनिक जीवन में शामिल करें, उतना सेहत के लिए अच्छा होता है और यह किसी भी तनाव से मुक्त करता है.

इंस्टैंट रैसिपीशिप्रा कहती हैं कि मीठा खाने की इच्छा हो तो फ्रैश नारियल को कद्दूकस कर उस में थोड़ा गुड़ और इलाइची डाल कर मिश्रण को लड्डू की शेप में बना लें. इस के अलावा हैंड मेड ओट्स और पीनट्स बटर के साथ मिल कर लड्डू की शेप दें, जो खाने में स्वादिष्ठ होने के साथसाथ यह खाना पौष्टिक भी होगा. डेजर्ट की ये कुछ खास रेसिपी कोई भी बना सकता है.

मेरी रैसिपी ही मेरी डाइट खुद की डाइट के बारे में शिप्रा बताती हैं कि जो रेसिपी मैं लोगों तक पहुंचाती हूं, उसे खाती मैं भी हूं. मुझे याद आता है कि एक बार किसी शैफ ने मुझ से कहा था कि अगर मैं हट्टीकट्टी नहीं, तो अच्छी शैफ नहीं. तब मैं ने उन से कहा था कि वक्त बदल गया है. अगर आप फिट नहीं हो, तो अच्छे शैफ नहीं हो क्योंकि फिट होने का अर्थ यह है कि मैं अच्छा खाना बना रही हूं और उसे खा कर फिट भी रहती हूं. इस के अलावा सप्ताह में 5 दिन वर्कआउट, योगा आदि करती हूं. डाइट के साथ वर्कआउट करना जरूरी है. यूथ के लिए मैसेज है कि वह इधरउधर न भटके, दृढ़ता से किया गया काम हमेशा सफलता दिलाता है.

Grihshobha Cooking Queen: हैल्दी ईटिंग हैबिट्स को अपनाएं

तीज के उपलक्ष्य पर दिल्ली प्रैस  द्वारा गृहशोभा कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पंसारी ग्रुप ने सेहत आपकी वादा हमारा का स्लोगन देकर प्रतियोगिता में मौजूद महिलाओं को अपने घर परिवार के साथ खुद की भी हेल्थ का ध्यान रखने की सलाह दी.  इस इवेंट में सेहत, कुकिंग और वीमेनहुड पर सारा फोकस था.  कार्यक्रम दिल्ली के जनकपुरी के दिल्ली हाट में स्थित स्टारडम बैंकुएट हाल में 17 , अगस्त, 2023 को आयोजित किया गया. जिसमें बढ़चढ़ कर महिलाओं ने हिस्सा लिया.

कहते हैं न की अगर कार्यक्रम की शुरुआत मजेदार तरीके से हो, तो पूरे कार्यक्रम में जान आ जाती है.
और ऐसी ही जोश के साथ हुई इस मजेदार कार्यक्रम की शुरुआत. जिसका श्रेय एंकर अंकिता मंडाल
को जाता है. जिन्होंने वहां मौजूद महिलाओं में मजेदार एक्टिविटीज से कार्यक्रम की शुरुआत करके
उसमें जोश उत्पन्न करने का काम किया और ये जोश व उत्साह उनमें आखिर तक देखने को मिला.

cooking queen 13

cooking queen 1

न्यूट्रिशन सैशन 

इसके बाद नूट्रिशनिस्ट निकिता अग्रवाल ने स्टेज पर आकर प्रोग्राम में और जान डालने का काम किया. उन्हें कहां कि ये सच है कि आज महिलाएं अपनों की हैल्थ का ध्यान रखतेरखते जानेअनजाने में खुद की हैल्थ को पूरी तरह से इग्नोर कर रही हैं.  जो उन्हें धीरेधीरे स्ट्रेस , एंग्जायटी , हार्मोन इम्बैलेंस , वेट गेन जैसी समस्याओं की गिरफ्त में ले जा रहा है.

cooking queen

ऐसे में उनके लिए जरूरी है कि वे पूरे दिन में खुद के लिए कुछ मिनट निकालें, जिसमें वे नियमित एक्सरसाइज करें और खासकर के अपने खानपान का खास ध्यान रखें. अपने खानपान में सीड्स, फर्मेन्टेड फूड और जूस की जगह फ्रूट्स को शामिल करें. वहीं हैल्दी व वेट को मैनेज करने के लिए थोड़ीथोड़ी देर में  थोड़ाथोड़ा हैल्दी खाते रहें. जिससे एकसाथ ढेर सारा खाने की आदत छूटेगी यानि आपको पोरशन कंट्रोल करना आ सकेगा. जितना हो सके आप अपनी डाइट में मिलेट्स को शामिल करना न भूलें. ये हैल्दी हैबिट्स आपको बीमारियों से दूर रखने के साथ आपके वजन को भी तेजी से कम करने का काम करेगी, जो आज सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है.

बीचबीच में कई गेम्स के सेशन हुए, जिसे वहां मौजूद महिलाओं ने खूब एंजोय किया और साथ ही उसमें अपने हुनर से प्राइस भी जीतें. जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया.

cooking queen 12

शेफ सैशन 

इसके बाद प्रोग्राम में और जान डाली मास्टर शेफ सीजन 2 की विनर शिप्रा खन्ना ने. जिन्होंने मिलेट्स पर तो जोर दिया ही, साथ ही महिलाओं को उनकी हैल्थ के लिए अवेयर करने के लिए ये समझाया कि हम सब छोटे नहीं बल्कि उम्र में बढ़ ही रहे हैं. इसलिए परिवार के हर सदस्य के साथ आपको भी अपनी हैल्थ का ध्यान रखने की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने ‘ राइस रोल्स’ बनाए. जिसमें उन्होंने लेफ्टओवर राइस का इस्तेमाल करते हुए उसमें हैल्दी चीजों का इस्तेमाल करके डिश को टेस्टी बनाने के साथसाथ हैल्दी बनाया. सेकंड रेसिपी ‘ जवार की मीठी मठरी’ बनाई. जिसमें तिल का इस्तेमाल भी किया गया. जिसे सभी ने खूब पसंद किया.

cooking queen 1

कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता

कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘कुकिंग क्वीन’ प्रतियोगिता थी. जिसके लिए 20 मिनट्स स्वीट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, क्योंकि तीज के उपलक्ष्य पर कुछ मीठा तो बनता है . जिसमें वहां मौजूद 5 महिलाओं का चयन किया गया. जिसमें रविंदर गुप्ता, शशि श्रीवास्तव , अंजलि बंसल  , अनीता व गौरी बत्रा का नाम शामिल है. जिन्होंने कुकिंग रूल्स को फोलो करते हुए लाजवाब रेसिपीज बनाई. जिसमें ‘कुकिंग क्वीन’ बनीं शशि श्रीवास्तव.

जिन्होंने ‘सुजीबेसन हलवा ‘ इन हार्ट शेप में बनाया. वहीं फर्स्ट रनरअप गौरी बनीं , जिन्होंने ‘रागी पैनकेक’ बनाए. सेकंड रनरअप अंजलि बंसल बनीं , जिन्होंने  ‘कोकोनट लड्डू’ बनाया , जिसमें बनाना मिक्सचर का इस्तेमाल किया गया था.  इसी के साथ रविंदर को ‘ सूजी का हलवा’ बनाने के लिए व अनीता को ‘ मालपुए ‘ बनाने के लिए कंसोलेशन प्राइज दिया गया. इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखा गया कि महिलाओं का खाना बनाने में कोई जवाब नहीं.

विनर्स… 

इसके बाद रेसिपी विनर रहीं , कमलजीत कौर, जिन्होंने ओट्स केक बनाया. कंसोलेशन प्राइज मिला, मीनाक्षी, सुमन व मीनाक्षी अग्रवाल को. इसके बाद  ‘मोस्ट एनर्जेटिक वीमेन’ का खिताब मिला ,  रेखा को. ‘मोस्ट कॉंफिडेंट ‘ बनीं  दीक्षा.  वहीं ‘मोस्ट स्टाइलिश ‘ का खिताब मिला, श्वेता को. इस इवेंट में ‘मिस तीज’ बनीं वीना. जो एलिगेंट के साथ उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक था. आखिर में सभी को गुडडी बैग्स दिए गए.

15 अगस्त स्पेशल: इस स्वतंत्रता दिवस आप दिखें कुछ खास

खास दिन पर खास दिखने के लिए आप मेकअप करती होंगी और पार्लर के चक्कर लगाती होंगी. फिर चाहे वह खास दिन कोई त्योहार हो या आपका जन्मदिन. और इन सब से भी ज्यादा खास है 15 अगस्त. कौन भारतीय यह दिन भूल सकता है जब हमें आजादी मिली थी. बेशक इस दिन आप और भी खास दिखना चाहेंगी.

खास दिखने के लिए आप कई तरह के मेकअप का प्रयोग करेंगी. लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप करते समय हमें कई सावधानियों को ध्यान में रखना पड़ता है. एक छोटी सी गलती आपके लुक को खराब कर सकती है.

तो इस स्वतंत्रता दिवस खास दिखने के लिए कुछ ऐसे करें मेकअप.

नैचुरल लुक के लिए लगाएं कंसीलर

चेहरे को फ्रेश और नैचुरल लुक देने के लिए कंसीलर का इस्‍तेमाल करें. इसके लिए कंसीलर के दो शेड का इस्तेमाल करें. लाइट कंसीलर को आंखों के पास लगाएं और डार्क कंसीलर को चेहरे के बाकी हिस्‍सों पर एप्‍लाई करें. इसके बाद बाकी के मेकअप को एप्‍लाई करें.

फेस और होठों के मेकअप का रखें ध्‍यान

अगर चेहरे की खूबसूरती को निखराना चाहती हैं तो हमेशा ध्‍यान रखें कि लिप्‍स पर डार्क लिपस्टिक लगाएं और चेहरे का मेकअप हल्‍का रखें.

आंखों का मेकअप

आपकी आंखें आपके चेहरे की पहचान होती हैं इसलिए इनका मेकअप करते समय खास ख्‍याल रखें. सबसे पहले लाइट कलर के फाउंडेशन से बेस तैयार कर लें. इसके बाद हल्‍के ग्रे कलर की आईलाइनर पेंसिल से ऊपर से नीचे की ओर लाइनर लगाएं. बाद में इसे उंगलियों की सहायता से स्‍मज कर दें. इससे स्‍मोकी लुक आता जाता है. इसके बाद मस्‍कारा लगाएं.

लिप्‍स को बनाएं ड्रामाटिक

अपने लिप्‍स को सुंदर और बोल्‍ड दिखाने के लिए सबसे पहले लिप्‍स पर कंसीलर लगाएं. उसके बाद जिस कलर की लिपस्टिक आप लगाने जा रही हैं उसी कलर के लिपलाइनर से होठों की आउटलाइनिंग करें. ऐसा करने से आपके लिप्‍स बहुत आकर्षक लगेंगे और आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी.

अगर आपके होंठ पतले हैं तो उनकी वास्‍तविक शेप से हटकर लाईनिंग करें और होठों को भरा हुआ दिखाने के लिप ग्‍लास का इस्‍तेमाल करें. इससे लिप्‍स बड़े और सुंदर लगते हैं.

बालों के लिए

थोड़ी सी फेस क्रीम लगाने से बालो में चमक आ जाएगी और बाल फटाफट सेट हो जाएंगे. ऐसा करने से रूखे बाल भी सही दिखने लगते हैं. आप चाहें तो रूखे बालों के लिए सीरम या फिर जेल लगाकर भी बालों को सेट कर सकती हैं. कोई नई हेयर स्‍टाइल बनाने से अच्‍छा है कि आप बालों को खुला ही रहने दें.

15 अगस्त स्पेशल: इन जगहों पर मनाएं आजादी का जश्न

इस स्वतंत्रता दिवस अपने परिवार और दोस्तों के साथ आप खास जगहों की यात्रा के लिए जा सकती हैं, जहां पहुंचकर आप देशभक्ति के रंग में सरोबर हो जाएंगी. तो जानिए कौन-कौन सी हैं वो जगह जहां आप स्वतंत्रता दिवस मना सकती हैं.

लाल किला

स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के लाल किले से अच्छी जगह और क्या होगी. सबसे पहले यहां सुबह-सुबह तिरंगा झंडा फहराया जाता है. शहीदों को सत्-सत् नमन कर अन्य रंग बिरंगे कार्यक्रमों का आयोजन होता है. स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पेश किए जाने वाले देशभक्ति कार्यक्रम सबसे ज़्यादा दर्शकों का मान मोहते हैं.

इंडिया गेट

इंडिया गेट का नाम सुनते ही अलग से रूह में देशभक्ति की भावना उमड़ पड़ती है. यहां स्थित अमर जवान ज्योति, जो भारतीय सैनिकों का मंदिर है लोगों में देश प्रेम की भावना को और बढ़ा देती है. आपको कई देशभक्ति फिल्मों में इंडिया गेट के नजारे देखने को जरूर मिलेंगे. रंग दे बसंती का वो सीन तो आप सबको याद ही होगा जब सारे दोस्त इंडिया गेट से गुज़रते हुए इंडिया गेट को सलामी देते जाते हैं.

राज घाट

यमुना नदी के किनारे स्थित राज घाट, महात्मा गांधी के यादों का स्मारक है. इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक भी विजय घाट के नाम से स्थित हैं. हर साल यहां आजादी के दिन इन महान व्यक्तियों को याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है.

वाघा बार्डर

वाघा बार्डर, पाकिस्तान और भारत के बीच की इकलौती सड़क सीमा है, जहां हर साल 15 अगस्त के दिन लोगों का हुजूम उमड़ता है यहां के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए. दोनो देश इसी सीमा पर एक दूसरे को आजादी की बधाई देते हैं. देशभक्ति गीतों पर लोग नाचते गाते मौज मानते हैं. इस दिन यहां लोगों का जोश देखने लायक होता है.

जलियांवाला बाग

जलियांवाला नरसंहार भारत का सबसे बड़ा और दुखद नरसंहार था, जिसे पूरा देश कभी नहीं भूल सकता. 13 अप्रेल 1919 बैसाखी वाले दिन ही अमृतसर शहर के जलियांवाला बाग में रोलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी, जिसमें अंग्रेजी आफिसर जनरल डायर ने गोलियां चलवा दीं. इस क्रूर हत्याकांड के निशान अब भी वहां मौजूद हैं.

अल्फ्रेड पार्क

अल्फ्रेड पार्क जिसे कंपनी गार्डेन के नाम से भी जाना जाता है, वही जगह है जहां चंद्रशेखर आजाद  ने देश के लिए लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान गंवाई थी. इसे चंद्र शेखर आजाद पार्क के नाम से भी जाना जाता है. इलाहाबाद का यह सबसे बड़ा पार्क है जहां चंद्रशेखर आजाद का स्मारक स्थापित है.

साबरमती आश्रम

गुजरात के अहमदाबाद शहर में साबरमती नदी के किनारे स्थित साबरमती आश्रम का भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका है. सत्याग्रह आंदोलन और दांडी मार्च की शुरुआत यहीं से हुई थी.

झांसी का किला

झांसी का किला जहां से झांसी की रानी हमारे देश की सबसे वीर महिला ने देश की आजादी के लिए लड़ाई आरंभ की थी. आज भी हर साल झांसी का महोत्सव इसे किले में ही मनाया जाता है.

बैरकपोर बाग

बैरकपोर बाग, पश्चिम बंगाल में स्थित बाग है जिसे मंगल पांडे बाग के नाम से भी जाना जाता है. इस बाग में अंग्रेजों का विरोध करने वाले कई भारतीय सैनिकों को सन् 1857 में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था.

नेताजी भवन

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित नेताजी भवन, एक स्मारक सभागार और संग्रहालय है, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को उनके ही घर में बंदी बनाकर रखा गया था.

तिहाड़ जेल

तिहाड़ जेल अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेर में स्थित अंग्रेजी शासकों का जेल है, जहां देश की आजादी के लिए लड़ने वाले देशभक्तों को कैदी बना कर रखा गया था. यहां उन्हें कई जटिल यातनाओं का सामना करना पड़ा था.

न्यूली कपल का टिपटौप घर

मुंबई की एकता सोसाइटी के फ्लैट नंबर-15बी में इशिता मेहरा और मंयक मेहरा 2 महीने पहले शिफ्ट हुए हैं. आज जब इशिता की सहेली नमिता मुखर्जी उस के घर आई तो वह घर का हाल देख कर हक्कीबक्की रह गई. वह सम?ा नहीं पा रही थी कि घर की हालत इतनी खराब कैसे है, जबकि इन के घर में तो अभी कोई छोटा बच्चा भी नहीं है. फिर भी घर का सारा सामान इधरउधर फैला है. जब नमिता किचन में गई तो वहां की हालत देख उस से रहा नहीं गया.

इशिता, तुम ने घर की यह क्या हालत बना रखी है? कोई भी सामान सही जगह नहीं रखा है. ऐसे बिखरे घर में तुम कैसे रह सकती हो?इशिता ने उत्तर दिया, ‘‘यार, मैं वर्किंग वूमन हूं. मैं काम करतेकरते थक जाती हूं. मुझे अपने लिए तो वक्त मिलता नहीं है घर की साफसफाई के लिए कैसे वक्त निकालूं. मंयक भी आते ही टीवी देखने लगते हैं. घर के कामों में बिलकुल हैल्प नहीं करते हैं.’’ नमिता ने उसे समझते हुए कहा, ‘‘ऐसे घर फैला हुआ अच्छा नहीं लगता है. अगर घर में कोई आएगा तो यही कहेगा कि तुम बहुत आलसी हो. रही बात वक्त न होने की तो वक्त होता नहीं है, निकालना पड़ता है.

अगर तुम कोशिश करो तो घर और औफिस दोनों मैनेज कर सकती हो. इस बारे में मंयक से भी बात करो. उसे सम?ाओ कि तुम भी वर्किंग हो. ऐसे में तुम्हें घर और औफिस दोनों एकसाथ संभालने में प्रौब्लम हो रही है. अत: वह भी घर के कामों में तुम्हारा हाथ बंटाए.  ‘‘इस के अलावा तुम दोनों चाहो तो कोई मेड लगवा सकते हो. इस के बाद भी तुम्हें और मयंक को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे घर आते ही शूज और चाबियां सही जगह रखना.‘‘इशिता तुम तो जानती हो कि घर को मैनेज करना आसान नहीं है. एक वर्किंग वूमन जब औफिस से थक कर घर आती है तो वह भी चाहती है कि वह अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक क्षण जीए. लेकिन फैले घर में ये सब पौसिबल नहीं है.

इस के लिए घर का व्यवस्थित होना बहुत जरूरी है. घर के सही से मैनेज न होने पर अकसर कपल्स में लड़ाई झगड़े होने लगते हैं. इस से उन की रिलेशनशिप में प्रौब्लम आ जाती है जो बिलकुल सही नहीं है. इसलिए कपल्स को मिल कर घर को मैनेज करना चाहिए ताकि लोग उन की मिसाल देते न थकें.’’

पर्सनल स्पेस जरूरी 

माना कि घर को हमेशा साफसुथरा और टिपटौप रखना कोई चुटकी बजाने का काम नहीं है. एक वर्किंग वूमन के लिए तो यह और भी मुश्किल है क्योंकि उसे 2 काम करनी पड़ती हैं. एक औफिस की और दूसरी घर की. फिर भी ऐसे कुछ तरीके हैं जिन के जरीए आप घर और औफिस दोनों को अच्छे से मैनेज कर सकती हैं. आइए, जानते हैं उन तरीकों को. अगर आप न्यूली मैरिड कपल हैं और आप अपना घर किराए पर लेने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि कम से कम आप 2 बीएचके लें. इस के कई फायदे हैं. जैसे किसी गैस्ट के आप के घर में रुकने पर आप और आप के पार्टनर को अलगअलग नहीं सोना पड़ेगा. जब एक पार्टनर को पर्सनल स्पेस चाहिए होती है तो भी 2 बीएचके का फ्लैट फायदेमंद साबित होता है.

कभीकभी कपल्स में मनमुटाव या कहें लड़ाई झगड़ा हो जाता है. इस की वजह से वे अलगअलग सोने लगते हैं. एक रूम होने पर उन में से किसी एक को हौल में सोना पड़ता है. लेकिन 2 बीएचके का फ्लैट होने से उन की यह प्रौब्लम सौल्व हो जाएगी. वहीं अगर 1 बीएचके का फ्लैट होगा तो पार्टनर सोफे पर सोएगा. ऐसे में जब आप उसे मनाने के लिए जाएंगे तो सोफे पर इतनी स्पेस नहीं होगी कि आप अपने पार्टनर के साथ लेट सकें. लेकिन दूसरे रूम में यह पौसिबल है. साथ लेटने से हो सकता है कि आप का नाराज पार्टनर अपनी नाराजगी भूल जाए.

बैडरूम है खास  बात बैडरूम की करें तो इसे पूरी तरह से रोमांटिक बनाएं. वालपेपर का कलर ऐसा हो जो आप दोनों को पसंद हो. इस बात का ध्यान रखें कि यह रोमांटिक थीम बेस हो. बैडरूम विंडो पर कर्टन जरूर हो. यह कर्टन अट्रैक्टिव होना चाहिए. रूम वालपेपर के अनुसार ही कर्टन का कलर और डिजाइन रखें.  बैडरूम में 2 तरह की लाइटिंग करें. दिन के समय नौर्मल लाइट और रात के समय रैड कलर की छोटीछोटी लाइट्स हो सकती हैं.

इन लाइट्स में रोमांस करते हुए आप को और आप के पार्टनर को ज्यादा मजा आएगा. कपल के लिए इसे बैस्ट माना जाता है. इस बात का ध्यान रखें कि बैडरूम में एक कालीन भी हो. अगर आप न्यूली मैरिड कपल हैं तो आप अपनी इंगेजमैंट, शादी या रिसैप्शन की एक बड़ी तसवीर बैडरूम में बैड के पीछे लगा दें. इस के अलावा आप अपने बैडरूम को क्यूट और रोमांटिक मूमैंट से भरे फोटो कोलाज से सजा सकती हैं जो आप को आप की लाइफ के सुनहरे पलों की याद दिलाएंगे. बैडशीट में आप वहाइट, रैड, लाइट पिंक, लाइट यलो, क्रीम या औरेंज कलर को अपना सकती हैं.

बैडरूम में वार्डरोब एक कोने में रखें. यह बैड से थोड़ा दूर होना चाहिए. इस में बने अलगअलग खानों में कपड़ों को सैट करें. लौकर में अपनी ज्वैलरी और अन्य कीमती सामान रख सकती हैं. अगर वार्डरोब में अलग से फुटवियर रखने की जगह है तो उन्हें वहां रख सकती हैं.

काली पौलिथीन है फायदेमंद

घर और बाथरूम की डस्टबिन में काली पौलिथीन का ही यूज करें ताकि उस का कूड़ा दिखाई न दे. सफेद पौलिथीन में रखा कूड़ा दिखाई देता है जो बहुत बुरा लगता है. खासकर बाथरूम में. अगर बाथरूम की डस्टबिन में सफेद पौलिथीन का प्रयोग किया जाएगा तो उस में यूज किया सैनिटरी पैड, यूज किया कंडोम भी होगा जो न सिर्फ देखने में गंदा लगेगा बल्कि यह आप का इंप्रैशन भी खराब करेगा. इसलिए डस्टबिन में हमेशा काली पौलिथीन का ही प्रयोग करना चाहिए.

अगर बात की जाए डस्टबिन में पौलिथीन का यूज ही क्यों करना है तो इस का फायदा यह है कि पौलिथीन यूज करने का फायदा यह है कि सारा कूड़ा उसी में होगा. सफाई करते वक्त सफाई कर्मचारी बस पौलिथीन को निकाल कर ले जाएगा. इस से आप को डस्टबिन को बारबार धोना नहीं पड़ेगा.

न्यूली कपल और किचन

न्यूली कपल के लिए किचन न सिर्फ खाना बनाने की जगह है बल्कि यह रोमांस की भी बढि़या जगह है. इसलिए जब भी घर लें तो किचन का भी पूरा ध्यान रखें. किचन बड़ी और हवादार होनी चाहिए. इस के अलावा यह मौड्यूलर भी होनी चाहिए. कुछ फेमस मौड्यूलर किचन डिजाइन हैं. एल शेप मौड्यूलर किचन डिजाइन, यू शेप मौड्यूलर किचन डिजाइन, पैरालल डिजाइन, आइलैंड डिजाइन और ओपन डिजाइन.मैसी किचन किसी को नहीं भाती है.

मैसी किचन का मतलब आप का मन और पेट हमेशा मैसी रहना. इसलिए किचन यूज करने के बाद सभी डब्बे और अन्य सामान सही जगह रखें. गैस स्टोव क्लीन करें. सिंक में पड़े बरतनों को धो लें. उन्हें बाद के लिए टालें नहीं. कई बार छोटीछोटी चीजें आप और आप के पार्टनर के बीच दूरियां ला सकती हैं. मैसी किचन उन्हीं में से एक है.

जैसे कभी आप का पार्टनर कुछ नए और अलग अंदाज में आप से रोमांस करना चाहता है. लेकिन मैसी किचन देख कर उस का मूड खराब हो जाता है. इस तरह मैसी किचन आप की रिलेशन के लिए बिलकुल सही नहीं है.

इस बात का भी ध्यान रखें कि ऐसे मूमैंट्स आप अपने पार्टनर के साथ तभी एंजौय कर सकते हैं जब आप उन का हाथ बंटाएंगे. इस का फायदा यह भी है कि आप का काम भी निबट जाएगा और रोमांस भी हो जाएगा. अकेले रहने का एक लाभ यह भी है कि आप को मांओं की तरह ढेरों तरह के कंटेनरों में फालतू सामान नहीं रखना होगा.

डाइनिंगटेबल को रखें क्लीन  

डाइनिंगटेबल का चयन करते वक्त आप मौडर्न सर्किल डाइनिंगटेबल, ग्लास सर्कल डाइनिंगटेबल और मार्बल सर्कल डाइनिंगटेबल को चुन सकती हैं. ये सभी आजकल बहुत ट्रैंड में हैं. डाइनिंगटेबल को हमेशा क्लीन रखें. उस पर कवर बिछा कर रखें. उस पर पानी की एक बोतल जरूर हो. इस के अलावा उस पर 2 गिलास, चम्मच का सैट, आचार, टेबल साल्ट भी हो. आप उस पर कुछ फ्रैश फ्रूट या आर्टिफिशियल फ्रूट भी रख सकती हैं. इस के अलावा डिफरैंट टाइप की सौंफ और कैंडी रखें. लगना चाहिए कि आप न्यूक्लीयर फैमिली में रहने को ऐंजौय कर रहे हैं.

हौल को रखें टिपटौप

नए कपल का घर इस तरह डिजाइन और डैकोरेट हो कि यह उन के बीच रोमांस को बढ़ाने में हैल्प करे. हौल में लगे वौलपेपर लाइट कलर के हों. यहां थ्री डी वौलपेपर एक अच्छा औपशन हैं. जैसे ट्री वौलपेपर. इस के अलावा थी ड्री इल्यूजियम वौलपेपर भी आजकल बहुत ट्रैड में है.  सोफे पर हैंडलूम या रौयल कवर लगा सकते हैं. ये लोगों का ध्यान जल्दी आकर्षित करते हैं. इस के अलावा हौल को हैंडलूम डैकोरेटेड सामान से सजा सकते हैं. वहीं स्विच बोर्ड के आसपास आप स्विच बोर्ड स्टिकर लगा सकते हैं. आप अपने हाथों की छाप छोड़ने वाला कपल ‘होल्डिंग हैंड मोल्डिंग’ भी हौल में सजा सकते हैं. लोग आप और आप के घर की तारीफ करते नहीं थकेंगे और सब की चहेती बन जाएंगी.

लाइट्स को दें रोमांटिक टच 

न्यूली कपल की लाइफ में रोमांस बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. आप के घर में सिर्फ आप और आप का पार्टनर रहता है. इसलिए आप के पास रोमांस की कई जगहें हैं जैसे लिविंगरूम, किचन, बैडरूम, बाथरूम.अगर आप लिविंगरूम में रोमांस करना चाहती हैं तो आप को वहां की डैकोरेशन से ले कर लाइटिंग तक का ख्याल रखना होगा. लिविंगरूम में सोफा, काउच, टीवी, बुक शैल्फ, टेबल होनी जरूरी है. सोफे के पास एक कालीन भी बिछा होना चाहिए. डैकोरेशन के लिए छोटेछोटे एंटीकपीस, फलास्क रखे जा सकते हैं. इस बात का खास ध्यान रखें कि इन सभी चीजों की समयसमय पर सफाई करते रहें. इस के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल  किया जा सकता है.

अगर बात करें लाइट की तो काम करते समय नौर्मल लाइट रखें. वहीं रोमांस करते टाइम या मूवी देखते हुए रैड और ब्लू कलर की डिम लाइट का यूज किया जा सकता है. यह न सिर्फ आप के रोमांस को बेहतर बनाएगी बल्कि आप की चौइस की तारीफ भी चारों ओर होगी.

रूम फ्रैशनैस का करें यूज 

न्यूली कपल के घर में रूम फ्रैशनैस का इस्तेमाल ऐसे हैं जैसे दाल में तड़का लगा कर उस की खूबसूरती बढ़ाना. आप अपने घर में रूम फ्रैशनैस स्प्रे रखें. अगर आप एक वर्किंग वूमन हैं और आप के पास बारबार स्पे्र करने का समय नहीं है तो आप रूम फ्रैशनैस मशीन की हैल्प भी ले सकती हैं. मार्केट में ऐसी बहुत सी रूम फ्रैशनैस की मशीनें मिलती हैं जैसे गोदरेज, एअर विक्क, रूबरू, पार्क ऐवैन्यू, रोजमूर, मंगलम कैमप्योर, मीनीसो और ओडौनिल. इस में कई फ्लेवर आते हैं जैसे जैस्मीन, रोज, सनफ्लौवर, लैवेंडर. इस का फायदा यह है कि जब कभी भी आप या आप के गैस्ट घर में ऐंट्री करें तो उन का वैलकम भीनीभीनी खुशबू के साथ हो न कि उदासीनता के साथ.

सलीके से रखें चीजें एक घर की खूबसूरती सिर्फ उस घर की बनावट में नहीं है बल्कि उस घर की चीजों को सलीके से रखने में भी है. ऐसा कई बार होता है कि जल्दीजल्दी में बाहर जाने के लिए हम अपनी चीजों को इधरउधर रख कर या कहें छोड़ कर चले जाते हैं.

वापस आने पर इतने थके होते है कि चीजों को समेटने तक की भी हिम्मत नहीं होती है. हम थक कर सो जाते हैं. अत: जब भी बाहर जाएं तो अपने सारे सामान को सही जगह पर रख कर जाएं ताकि जब आप को वह सामान चाहिए हो आसानी से मिल जाए. आप को इस के लिए परेशान न होना पड़े.

कई लोगों की आदत होती है कि वे नहा कर गीला टौवेल बैड पर ही छोड़ देते हैं जो बुरी आदत है. ऐसी कुछ लड़कियां भी होती है जो बाल पोंछने के बाद टौवेल बैड पर ही छोड़ देती हैं. ऐसा करना गलत होता है. बालों को पोंछने के बाद टौवेल को सूखने डाल देना चाहिए और बाल सूखाने के लिए ड्रायर का प्रयोग करें. आप दोनों पार्टनर को अपनीअपनी चीजें इस्तेमाल करने के बाद उन्हें सही जगह रखना चाहिए.

जरूरी है शूरैक

न्यूली कपल के पास कपड़ों के कलैक्शन के हिसाब से शू और स्लीपर होते हैं. अगर बात की जाए लड़कियों के स्लीपर की तो इन की संख्या ज्यादा होती है. इन्हें रखने के लिए स्पेस भी ज्यादा चाहिए होती है.  मार्केट में डिफरैंट टाइप के शूरैक आते हैं. जैसे लकड़ी, प्लास्टिक और मैटल के शूरैक.अगर आप अपने घर को साफसुथरा और चमकदार बनाना चाहती हैं तो घर में ऐंटर होने से पहले घर के मेन गेट के बाहर डोरमैट जरूर रखें ताकि घर में आने वाले लोग  पहले अपने शूज में लगी गंदगी को वहां साफ कर सकें.

हैंड टौवेल की इंपौर्टैंस

कई बार तब तकलीफदेहज मूमैंट हो जाता है जब खाना खाने के बाद रौस्ट हाथ धोने के बाद उन्हें पोंछने के लिए इधरउधर हैंड टौवेल ढूंढ़ने लगते हैं. लेकिन वहां कहीं हैंड टौवेल नहीं होता. ऐसे में गैस्ट कुछ बोल नहीं पाते. वहीं इन्वाइट करने वाला कपल अपमानित फील करता है. इसलिए वाशरूम और बाथरूम के बाहर हैंड टौवेल जरूर रखें.  इस के अलावा वाशबेसिन के पास भी एक हैंड टौवेल जरूर रखें ताकि किचन का काम करने के बाद हाथ धोने के बाद पोंछ सकें. हैंड टौवेल साफ रहने चाहिए.

वाशरूम रहे क्लीन 

सोचो क्या हो जब गैस्ट ने आप के घर की साफसफाई और देखरेख की तारीफ की हो, लेकिन वाशरूम में जाते ही सिर को चकरा देने वाली बदबू से जब उन का सामना हुआ तो उन्हें लगा जैसे उन्होंने तारीफ कर के गलती कर दी हो. इस तरह की शर्मिंदगी से बचने के लिए वाशरूम क साफ किया जाना बहुत जरूरी है. यह नहीं भूला जाना चाहिए कि न्यूली कपल के लिए वाशरूम सिर्फ नहाने के लिए ही नहीं होता बल्कि यह रोमांस की भी एक जगह है. इसलिए यहां हाइजीन का खास खयाल रखना चाहिए. हाइजीन के लिए कपल अलगअलग टावल का यूज कर सकते हैं.

शावर न्यू स्टाइल के होने चाहिए. खुशबू के लिए रूम फै्रशनर या ओडोनील का इस्तेमाल किया जा सकता है. बाथ ऐक्सैसरीज भी होनी चाहिए. अगर आप का वाशरूम और बाथरूम एकसाथ हैं तो स्मैल होने के ज्यादा चांस होते हैं. इस स्मैल को खत्म करने के लिए टौयलेट फ्लश टैंक में टौयलेट बाउल क्लीनर डाल सकते हैं. वाशरूम में एक डस्टबिन भी होनी चाहिए जिस में काली पौलिथीन लगी हो.

जरूरी है मैट  

बड़ीबड़ी चीजों के चक्कर में हम हमेशा छोटी चीजों को भूल जाते हैं. मैट उन्हीं में से एक चीज है. कई बार हमारे स्लीपर और शूज में धूलमिट्टी लगी होती है. यह मिट्टी मैट न होने के कारण हमारे साथसाथ घर में आ जाती है. इसलिए घर के हर दरवाजे पर एक मैट होना बहुत जरूरी है ताकि पैरों में लगी गंदगी घर के अंदर न आए.न्यूली कपल अपनी रिलेशनशिप को ऐंजौय करना चाहते हैं, लेकिन फैला हुआ घर देख कर पार्टनर करीब आने की जगह दूरदूर भागने लगता है. पार्टनर को करीब लाने के लिए आप को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.

इस के लिए सब से पहले आप फैले घर को व्यवस्थित कर लें. उस के बाद अपने रिश्ते को.लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि घर समेटतेसमेटते आप का रिलेशन बिखर न जाए. आप घर और औफिस दोनों को मैनेज कर सकती हैं. इस में अपने पार्टनर की हैल्प भी लें. कुछ चीजों को खरीदने में आप को लग सकता है कि आप का बजट गड़बड़ा रहा है पर बाद में जब सुकून मिलने लगेगा तो यह सही इनवैस्टमैंट ही लगेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें