‘कार्तिक-नायरा’ के फैंस के लिए खुशखबरी, कोरोना रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

बीते दिनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट पर कोरोनावायरस का असर देखने को मिला, जिसके बाद फैंस नायरा और कार्तिक के सेफ होने की दुआए मांग रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों कार्तिक के पिता की भूमिका में नजर आने वाले एक्टर सचिन त्यागी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद शो के बाकी लोगों की भी कोरोना जांच करवाई गई थी, जिसमें अहम कलाकारों में से एक स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी. वहीं मोहसिन और शिवांगी जोशी की भी कोरोना रिपोर्ट भी आज आ गई है.

मोहसिन-शिवांगी की रिपोर्ट निकली नेगेटिव

सीरियल के सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मेकर्स ने तुरंत सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का कोरोना टेस्ट करवाया था और अब सीरियल के लीड एक्टर्स यानी कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की कोरोना रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है.

खबरों की मानें तो शिवांगी जोशी और मोहसिन खान दोनों की ही कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. कहा जा रहा है कि ‘शिवांगी और मोहसिन को आज ही उनकी रिपोर्ट मिली है जोकि निगेटिव आई है. हालाकि, सभी कलाकारों को होम क्वारंटाइन के लिए कह दिया गया है ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें.’

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से बदलेगा ‘ये रिश्ता’ का ट्रैक! इस शख्स के लिए घरवालों से झूठ बोलेगी ‘कीर्ति’

बता दें,इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का करेंट ट्रैक सचिन त्यागी के किरदार मनीष गोयनका के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. ऐसे में मेकर्स ने कहानी में नया ट्विस्ट लाने का मन बनाया है. दरअसल, खबरें हैं कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के मेकर्स ने अब कीर्ति और नक्क्ष के साथ-साथ उसके एक्स हस्बैंड आदित्य के किरदार पर फोकस करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘Ye rishta’ पर कोरोना का कहर, मनीष और दादी समेत 7 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना की वजह से बदलेगा ‘ये रिश्ता’ का ट्रैक! इस शख्स के लिए घरवालों से झूठ बोलेगी ‘कीर्ति’

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर कोरोना ने दस्तक दे दी है. बीते दिनों मेकर्स ने फैंस को बताया था सीरियल में कार्तिक के पिता और दादी के रोल में नजर आने वाले एक्टर सचिन त्यागी और स्वाति चिटनिस समेत 7 लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं, जिसके बाद आनन-फानन में सीरियल की शूटिंग को बंद किया गया है. लेकिन अब खबर है कि सीरियल में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

पिता की बजाय बहन के ट्रेक पर चलेगी कहानी

इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का करेंट ट्रैक सचिन त्यागी के किरदार मनीष गोयनका के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. ऐसे में मेकर्स ने कहानी में नया ट्विस्ट लाने का मन बनाया है. दरअसल, खबरें हैं कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के मेकर्स ने अब कीर्ति और नक्क्ष के साथ-साथ उसके एक्स हस्बैंड आदित्य के किरदार पर फोकस करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में हुई इस एक्टर की एंट्री, पढ़ें खबर

कीर्ति देगी घरवालों को धोखा

अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स एक नया मोड़ लेकर आने वाले है. कहा जा रहा है कि अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक की बहन कीर्ति अपने घरवालों की आंख में धूल झोंककर अपने एक्स हसबैंड आदित्य से मिलने जाएगी.

बता दें, सीरियल में इन दिनों कार्तिक के पिता मनीष की दिमागी हालत खराब होने के बाद नायरा और कार्तिक के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. दोनों एक दूसरे से दूर भाग रहे हैं. वहीं नायरा कोशिश कर रही है कि वह अपने ससुर को ठीक कर पाए.

ये भी पढ़ें- इश्क़ में मरजावाँ: क्या वंश को खतरे से बचा पाएगी रिद्धिमा?

‘Ye rishta’ पर कोरोना का कहर, मनीष और दादी समेत 7 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के बीच सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो  गई है. बीते  दिनों सीरियल कसौटी जिंदगी के सीजन 2 पर  पार्थ समथान कोरोना पौजिटिव पाए गए थे, जिसके  बाद सीरियल की शूटिंग रोक दी गई गई थी. हालांकि वह अब बिल्कुल ठीक हो गए हैं. लेकिन अब खबर है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर भी कुल 7 लोग कोरोना पौजिटिव पाए गए हैं, जिनमें सीरियल की मेन कास्ट भी शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कार्तिक के पिता भी हुए कोरोना पीड़ित

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. इस वायरस ने सबसे पहले मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन त्यागी को अपनी चपेट में लिया. वहीं बीती शाम ही प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों ने ये बात साफ की थी कि सचिन त्यागी के साथ-साथ कुछ क्रू मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आई है और बाकी कलाकार अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘अंजलि भाभी’ के रोल में दिखेगी ये एक्ट्रेस, शुरू हुई शूटिंग

ये कलाकार भी हुए कोरोना पौजिटिव

 

View this post on Instagram

 

تم تأكيد اصابه الممثلين الاتيين بڤيروس “كورونا” ساشين تياچي المؤدي دور ( مانيش غوينغا ) سمير اونكار المؤدي دور ( سامر غوينغا ) سواتي ستينش المؤديه دور ( سوهاسني غوينغا ) وتم عزلهم و توقف التصوير لحين يتم التعقيم مجددا نتمني لهم الشفاء العاجل 🙏 #yrkkh #kaira #kartik #kairav #shivangijoshi #shivin #naira #mohsinkhan #ماذا_اسمي_هذه_العلاقة #محسن_خان #شيفين #شيفانجي_جوشي #كارتيك #كايرا #نايرا @swatichitnisofficial @samir_onkar @sachintyagiofficial

A post shared by YRKKH_Arab_Fans (@yrkkh_arab_fans) on

खबरों की मानें तो सचिन त्यागी के बाद कार्तिक की दादी उर्फ एक्ट्रेस स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दादी और समर्थ का किरदार अदा करते है. वहीं स्वाति और समीर के साथ-साथ कुछ और क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी इन दिनों कार्तिक के पिता सचिन त्यागी के इर्द गिर्द ही घूम रही है, लेकिन सचिन के कोरोनावायरस के शिकार होने के बाद से अब मेकर्स को जल्द ही अपने ट्रैक में बदलाव लाना होगा. वहीं खबरें हैं कि जल्द ही शो की कहानी कीर्ति और उसके एक्स हस्बैंड पर चेंज हो जाएगी.

सालों बाद फिर वायरल हुआ ‘गोपी बहू’ और ‘कोकिला बेन’ का ये Video, जानें क्यों

‘पापा’ की खातिर फिर ‘राधा-कृष्ण’ बनेंगे ‘कार्तिक-नायरा’, वायरल हुई Photos

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और कार्तिक की जोड़ी फैंस को काफी पसंद करते हैं. इसीलिए सोशलमीडिया पर फैंस दोनों को साथ देखने के लिए वीडियो और फौटोज शेयर करते रहते हैं. शो में इन दिनों नायरा और कार्तिक का इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन जल्द ही शो में जन्माष्टमी मनाई जाएगी, जिसमें दोनों एक बार फिर राधाकृष्ण बनते  हुए नजर आएंगे.आइए आपको बताते हैं क्या  है पूरा मामला.

पिता की हालत के लिए नायरा को जिम्मेदार मान रहा है कार्तिक

कार्तिक के पिता, मनीष एक दुर्घटना का शिकार हो गये हैं. कार्तिक को लगता है कि नायरा, मनीष की दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है. इसलिए वह उससे नाराज है. हालांकि कार्तिक और नायरा दोनों ही मनीष की देखभाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच  जन्माष्टमी के मौके पर सीरियल में एक नया मोड़ आनेवाला है.

 

View this post on Instagram

 

#yrkkh Today’s precap……….. #yehrishtakyakehlatahai @khan_mohsinkhan @abdulwaheed5876 @shivangijoshi18 @rakshandak27 @swatichitnisofficial

A post shared by kaira_magic (@kaira_magic_dream) on

मनीष करेगा ये मांग

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जन्माष्टमी को मनीष याद करेगा, जिसमें कार्तिक और नायरा ने कृष्ण और राधा के अवतार में नजर आए थे. वहीं इस बात को याद करते हुए फिर एक बार मनीष, कार्तिक और नायरा को उस रूप में देखने की मांग करेगा. वहीं दादी भी कार्तिक और नायरा से मनीष की डिमांड को पूरी करने की रिक्‍वेस्‍ट करेगी. क्‍योंकि इससे शायद मनीष पुरानी बातों को याद कर पाए.

बता दें, बीते दिनों मनीष की दुर्घटना में याद्दाश्त जा चुकी है और वह बच्चों जैसा व्यवहार कर रहा है. वहीं कार्तिक इन सबका जिम्मेदार नायरा को मान रहा है, जिसके कारण उनके रिश्ते में दरार आ गई है. इस बीच, रक्षाबंधन पर कार्तिक, नक्ष के सामने नायरा को खरी-खोटी सुनाता है जिसे स्वाभाविक रूप से नक्ष सहन नहीं कर पाता.

‘नायरा’ की ‘कीर्ति भाभी’ बनीं ये एक्ट्रेस, मोहेना कुमारी को किया रिप्लेस

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पिता की हालत के लिए कार्तिक (Mohsin Khan) नायरा (Shivangi Joshi) को जिम्मेदार मान रहा है तो वहीं सीरियल में नई एंट्री से भी फैंस चौंकने वाले हैं. हाल ही में खबरें थी कि सीरियल में कार्तिक की बहन यानी मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की जगह नई एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है. लेकिन अब मेकर्स की ये तलाश खत्म हो गई है. हाल ही में खबरें हैं कि कीर्ति के रोल के लिए एक नई एक्ट्रेस का चुनाव हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस….

ये एक्ट्रेस बनेगी नायरा की भाभी

अपकमिंग एपिसोड में हर्षा खांडेपारकार (Harsha Khandeparkar) सीरियल में कीर्ति बनकर एंट्री मारेंगी. मोहेना कुमारी सिंह के बाद मेकर्स लम्बे समय से नई कीर्ति की तलाश में जुटे हुए थे और आखिरकार हर्षा खांडेपारकार पर उनकी खोज खत्म हुई है.

ये भी पढ़ें- पति सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना कपूर, Video Viral

हर्षा खांडेपारकार की एंट्री से मचेगा धमाल

 

View this post on Instagram

 

Upcoming… Ab kya hone wala hai? 🤔🤔❤️Our shivi is looking Sooo Cute❤️😘😘😘@khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 @abdulwaheed5876 @mehzabin.khan_ @zk_zebakhan @subtlesleeves @yashoda.joshi.33 @sheetal_joshi_official @samarthjoshi15 #yrkkh #shivin #kartik #naira #starplus #directorskutproduction #couplegoals #mohsinkhan #shivangijoshi #momo #shivi #shivin #kartik #shivintrending #shivintorockbaarish #shivin #barish #kaira #starplus #yehrishtakyakehlatahai #shivintrending #shivintorockbaarish #shivin #barish #kaira #starplus #yehrishtakyakehlatahai @abdulwaheed5876 @mehzabin.khan_ @zk_zebakhan @subtlesleeves #kaira #shivin #barish #kaira#starplus @harshak20 @shivangijoshi18 @abdulwaheed5876 @mehzabin.khan_ @subtlesleeves @zk_zebakhan @khan_mohsinkhan

A post shared by Mohsin_Shivangi World 💕 (@mohsin_shivangiworld) on

हर्षा खांडेपारकर की एंट्री से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी नया मोड़ ले सकती है, क्योंकि हाल ही में शो के प्रोमो में नक्ष, कार्तिक के बर्ताव को देखकर नायरा को उसके मायके वापस जाने के लिए कहता है और अगर ऐसा होगा तो नायरा के मायके में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

साइड रोल अदा कर चुकी हैं हर्षा खांडेपारकर

हर्षा खांडेपारकार को अब तक कई शोज में नजर आ चुकी हैं. साथ ही ‘हम दोनों हैं अलग-अलग’, ‘उतरन’ और ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा’ में अहम रोल भी निभा चुकी हैं. हर एक सीरियल में हर्षा खांडेपारकर अपनी जबरदस्त अदाकारी से दिल जीत चुकी है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो खाली समय में हर्षा खांडेपारकर को संगीत सुनने का काफी शौक है और फोटोशूट और सेल्फी क्लिक करवाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती.

बता दें, मोहेना कुमारी सिंह ने बीते साल ही शो को शादी के चलते छोड़ने का फैसला लिया था. साथ ही अपने एक्टिंग करियर को भी अलविदा कहने का मन बना लिया है. लेकिन सोशलमीडिया के जरिए मोहेना अपने फैंस को पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- Wedding Album: सामने आई राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की अनदेखी फोटोज

पिता की हालत के लिए नायरा को जिम्मेदार ठहराएगा कार्तिक! क्या फिर अलग होंगे ‘कायरा’

बीते दिनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी देखकर लगता है कि फैंस को सीरियल में आने वाले ट्विस्ट खास पसंद नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते मेकर्स नायरा-कार्तिक को एक बार फिर अलग करने का मन बना रहे हैं. हालांकि सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 3000 एपिसोड पूरे होने के बाद भी शो के किरदारों की फैन फॉलोइंग में अभी भी कोई कमी नहीं आई है. लेकिन फैंस को एंटरटेन करने के लिए मेकर्स कहानी को नया ट्विस्ट लाने का मन बना लिया है, जिसका अंदाजा हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो से लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

क्या एक बार फिर अलग होगी नायरा कार्तिक की जोड़ी

यह टीवी की दुनिया का सबसे ज्यादा लम्बा चलने वाला शो है, जिसे दर्शक बेशुमार प्यार करते हैं. ताजा रिपोर्ट की बात करें तो कार्तिक और नायरा की जोड़ी में एक बार फिर से दरार आने वाली है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें कार्तिक और नायरा दोनों लड़ाई करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नागिन-5: शो शुरू होते ही हुईं हिना खान की विदाई! जानें क्या है मामला

पिता का एक्सीडेंट बनेगा वजह

दरअसल, प्रोमो की मानें तो नायरा की कार से हुआ एक एक्सीडेंट इसकी वजह बनेगा, जिस कारण कार्तिक का गुस्सा सांतवा आसमान पार कर जाएगा. वहीं बीते दिनों एक प्रोमो में कार्तिक को उसके पिता का ख्याल रखते हुए दिखाया गया था, जिसमें यह भी देखने को मिला था कि कार्तिक के पिता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

That difference in their speech “mere paapa” and “hamaare papa” 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭 PS: if kartik had to do this again then what is the use of again bringing them together…I don’t understand this patch up and separation game…. How many more times will a person commit the same mistake..I’m really fed up of kartik’s actions… sometimes feel like kartik’s love is timely,…. Ps2: no negativity just my review will see what happens 🙏🙏🙏🙏 ______________________________________________ #yrkkh #yehrishtakyakehlatahai #kaira #kairav #shivangijoshi #mohsinkhan #kartikgoenka #nairagoenka #shivin #starplus #serial #kairalove #kairaromance _______________________________________________ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @vyasbhavna @abdulwaheed5876 @mehzabin.khan_ @yashoda.joshi.33

A post shared by mendak_ki__sherni (@mendak_ki__sherni) on

बता दें, जल्द ही शो में तीज का सेलिब्रेशन देखने को मिलने वाला है, जिसमें नायरा को एक नई खुशी का पता लगने वाला हैं. हालांकि इस खुशी के साथ नायरा का एक फैसला कार्तिक और उसकी जिंदगी बदलने वाला है.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर के दूसरी प्रैग्नेंसी पर जानें कैसा है तैमूर का रिएक्शन, मीम्स Viral    

ऑनस्क्रीन बेटे कायरव को कुछ खास अंदाज में शिवांगी-मोहसिन ने दी जन्मदिन की बधाई, पढ़ें खबर

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए-नए ट्विवस्ट देखने को मिल रहे हैं. हालांकि शो में नायरा और कार्तिक का बेटा कायरव नदारद है. वहीं फैंस के साथ-साथ उनके को-स्टार्स भी कायरव को काफी मिस कर रहे हैं. इसी बीच बीते दिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे तन्मय ऋषि को खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी नजर आईं. आइए आपको दिखाते कैसे विश किया नायरा कार्तिक ने अपने बेटे कायरव को….

तन्मय ने बर्थडे किया सेलिब्रेट

बीते रविवार को कायरव यानी चाइल्ड आर्टिस्ट तन्मय ऋषि ने अपना जनमदिन मनाया है और इस दौरान फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया. वहीं औनस्क्रीन मां नायरा यानी शिवांगी जोशी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर बनाए गए बूमरैंग वीडियोज को शेयर करके तन्मय ऋषि पर खूब प्यार लुटाया. शिवांगी जोशी ने इन वीडियोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘जन्मदिन मुबारक हो बेबी..’

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday baby…🤗😘 👦🏻🤩👏🏻✌🏻🙌🏻

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

औनस्क्रीन पापा ने किया विश

औनस्क्रीन मां नायरा के साथ पापा कार्तिक यानी मोहसिन खान ने भी सोशलमीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए तन्मय को बर्थडे विश किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बहन को लेकर सुशांत की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने पर रिया पर भड़कीं काम्या पंजाबी, पूछा ये सवाल

फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

 

View this post on Instagram

 

Birthday Celebrations…Thank u all for ur lovely wishes

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच तन्मय ने अपनी फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसी के साथ फैंस और स्टार्स को विश करने के लिए शुक्रिया कहा. साथ ही अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो भी शेयर किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Cake Celebrations…

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

बता दें, कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि बच्चों और बुजुर्गों को शूटिंग का हिंस्सा बनने के लिए मना किया गया है ताकि उन्हें कोई खतरा ना हो. लेकिन फैंस कायरव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रुठी नायरा संग 2050 में रोमांस करता दिखा बूढ़ा कार्तिक, Photos Viral

रुठी नायरा संग 2050 में रोमांस करता दिखा बूढ़ा कार्तिक, Photos Viral

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम लौकडाउन के बाद से फैंस को एंटरटेन करने के लिए शो में नए-नए ट्विवस्ट ला रहे हैं. हाल ही में शो के नए प्रोमो में दिखाया गया था कि पिता का मानसिक संतुलन बिगड़ने से कार्तिक उनका ख्याल रखता हुआ नजर आया. लेकिन अब सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें नायरा और कार्तिक बूढ़े होते हुए नजर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

2050 में पहुंचे नायरा-कार्तिक

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा रातों रात बूढ़े हो गए हैं. वायरल फोटोज के मुताबिक कार्तिक और नायरा भी अपने ख्यालों में बूढ़ापे की सैर करते करते 2050 में पहुंच गए हैं. वहीं बूढ़े होने के बावजूद कार्तिक और नायरा का प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है.

बीवी को मनाता नजर आया कार्तिक

फोटोज में कार्तिक बड़े ही प्यार से अपनी पत्नी को मनाता नजर आ रहा है. वहीं लुक की बात करें तो जहां मोहसिन खान ब्राउन कलर के सूट में नजर आ रहे हैं तो वहीं शिवांगी जोशी भी व्हाइट ऑरेंज कलर की ड्रेस में दिख रही हैं. दोनों ने बूढ़ा दिखने के लिए मेकअप के साथ साथ चश्मा भी लगाया हुआ है.

फैंस को पसंद आया कपल का लुक

2050 में नायरा और कार्तिक का बुढ़ापा फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वह इस लुक की सोशलमीडिया पर काफी तारीफें करने में लगे हैं.

शो में दिखेगा नया ड्रामा

नायरा-कार्तिक के रोमांस के बीच शो में जल्द ही नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो के मुताबिक, कार्तिक अपने पिता की जिम्मेदारियां उठाता नजर आने वाला है. वहीं नायरा इस मुश्किल वक्त में कार्तिक का हर कदम पर साथ देते हुए नजर आएगी.

कार्तिक के पिता का बिगड़ जाएगा मानसिक संतुलन, Promo Viral

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लौकडाउन के बाद से नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरह नायरा के डबल रोल ड्रामे ने फैंस को एंटरटेन किया तो वहीं सीता के किरदार को गुस्सा दिलाने का काम किया. लेकिन अब हाल ही में शो के नए प्रोमो वे फैंस को हिला कर रख दिया है. आइए आपको बताते हैं कि क्या है नए प्रोमो में खास…

कार्तिक की बढ़ेगी जिम्मेदारी

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कार्तिक अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाता हुआ नजर आने वाला है. दरअसल, प्रोमो से साफ नजर आ रहा है कि अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक के पिता मेंटली रुप से डिस्टर्ब हो जाएंगे और एक छोटे बच्चे की तरह वो लोगों के सामने जिद भी करेंगे. ऐसे में कार्तिक अपने पिता का हाथ थामकर उनका हर एक कदम पर साथ देने वाला है.

ये भी पढ़ें- सलमान-माधुरी के लुक में दिखेंगे ‘कार्तिक-नायरा’, ऐसे होगी ‘गायू’ की गोद भराई

टीआरपी के चलते शो में आएगा नया ट्विस्ट

हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नाम टीआरपी लिस्ट में कहीं भी नहीं था, जिसके बाद शो के मेकर्स को अपकमिंग एपिसोड की कहानी में मेहनत कर रहे हैं. हालांकि शो में लौकडाउन की कहानी को फैंस ने काफी सपोर्ट किया था. वहीं पिछले दो हफ्ते की टीआरपी लिस्ट की बात करें तो पौराणिक शोज के साथ-साथ ‘कुंडली भाग्य’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे सीरियल्स टॉप 5 लिस्ट में अपनी जगह आसानी से बनाई है.

बता दें, हाल ही में गायू की गोदभराई की फोटोज वायरल हुई थी, जिसमें नायरा और कार्तिक मस्ती और रोमांस करते नजर आए थे. वहीं इस सेलिब्रेशन में नायरा कार्तिक का लुक सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन से इंस्पायर था, जिसे फैंस ने काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मान ही नहीं सकती कि डिप्रेशन में थे सुशांत’

सलमान-माधुरी के लुक में दिखेंगे ‘कार्तिक-नायरा’, ऐसे होगी ‘गायू’ की गोद भराई

बीते दिनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में डबल रोल के ड्रामे ने फैंस का दिल जीत लिया था, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था. हालांकि शो के प्रोमो में नायरा और कार्तिक के बीच दूरियां भी देखने को मिली थीं. लेकिन हाल ही में नायरा और कार्तिक की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों सलमान खान और माधुरी दीक्षित के एक फिल्म के सीन को रिक्रिएट करते नजर आएंगे. आइए आपको दिखाते हैं ये रिश्ता के अपकमिंग ट्विस्ट की झलक…

माधुरी बनी शिवांगी तो सलमान बने मोहसिन

सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित की तरह शिवांगी जोशी भी अपकमिंग एपिसोड में बैंगनी साड़ी पहने नजप आने वाली हैं, तो वहीं शिवांगी के इस लुक को मोहसिन खान एकटक निहारते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नायरा पर भारी पड़ेगा डबल रोल का ड्रामा, शो में आएगा नया ट्विस्ट

मोहसिन भी नही हैं कम


नायरा के माधुरी लुक को देख कार्तिक भी सलमान खान बने नजर आए, जिसमें उनका लुक नायरा की खूबसूरती को टक्कर दे रहा है. दरअसल, सीरियल में नायरा कार्तिक का ये लुक गायु की गोदभराई के लिए है, जिसके सेलिब्रेशन में फैंस को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.

बेबी बंप दिखाते हुए नजर आईं शिवांगी

 

नायरा यानी शिवांगी जोशी की बेबी बंप में एक फोटो तेजी से वायरल, जिसमें बेबी पिंक रंग की की एक खूबसूरत सी ड्रेस के साथ टियारा लगाए हुए भी नजर आई थीं. जहां एक तरफ कई लोग शिवांगी जोशी की तस्वीर की जमकर तारीफ की थी. वहीं लोगों को लगने लगा है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा और कार्तिक के घर में एक बार फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

Shivi upcoming look 😍😍 @shivangijoshi18 . . . . . #yehrishtakyakehlatahai #nairakartik #kairaalove #shivangijoshi

A post shared by mendakkisherni5 (@mendakkisherni5) on

ये भी पढ़ें- एक्स बॉयफ्रेंड मोहसिन खान संग शिवांगी जोशी ने शेयर की फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन, पढ़ें खबर

बता दें, लौकडाउन के बाद से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच दूरियों ने फैंस को काफी नाराज कर दिया था. लेकिन इन फोटोज से नायरा और कार्तिक के फैंस को काफी तसल्ली मिलने वाली हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें