दुल्हन बनीं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ फेम सना सैय्यद, व्हाइट लहंगे में दिखा प्रिसेंस लुक

स्टार प्लस के सीरियल ‘दिव्य दृष्टि’ (Divya Drishti) एक्ट्रेस सना सैय्यद (Sana Sayyad) ने बीते दिन 25 जून को बॉयफ्रेंड ईमाद शम्सी (Imaad Shamsi) के साथ निकाह किया, जिसके फोटोज सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. जहां सना के दोस्त शादी में जमकर मस्ती करते नजर आए तो वहीं दुल्हन बनी सना भी पति ईमाद संग पार्टी का मजा लेती नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं सना सैय्यद की शादी से जुड़ी खास यादों की झलक…

दुल्हन बनीं सना सैय्यद

‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ (Lockdown Ki Love Story) एक्ट्रेस सना सैय्यद और ईमाद शम्सी के निकाह की फोटोज की बात करें तो दुल्हन के लिबाज में सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गोल्डन और बेज कलर के लहंगे में जहां सना जलवे बिखेर रही थीं. तो वहीं उनके दुल्हे राजा ईमाद शम्सी आयवरी कलर की शेरवानी में सना को टक्कर देते नजर आ रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Drishti 💞 (@cutie_sana_sayyad)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

दोस्त हुए निकाह में शामिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aly’s Creations (@lovlyy.aly)

सना सैय्यद के निकाह में सेलेब्स भी नजर आए. जहां उनके टीवी शो ‘दिव्य दृष्टि’ को-स्टार रह चुके एक्टर अध्विक महाजन अपनी वाइफ संग शामिल हुए तो वहीं इसी सीरियल से जुड़े कुछ और सितारे भी शादी में जमकर मस्ती करते नजर आए. साथ ही सना भी दोस्तों संग जमकर ठुमके लगाती दिखीं.

 शादी के फोटोज पर फिदा हुए फैंस

एक्ट्रेस सना सैय्यद और ईमाद शम्सी के निकाह की फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जहां फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. तो वहीं रोमांटिक अंदाज में नजर आईं सना सय्यद की अदाओं को देख फैंस उनके कायल हो गए हैं.

बिदा होते हुए कुछ यूं था अंदाज

बिदाई के दौरान जहां इमोशनल होते हुए नजर आती हैं तो वहीं एक्ट्रेस सना सैय्यद खुशनुमा माहौल में नजर आईं. हंसते हुए वह अपने घर से बिदा हुईं, जिसे देख फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu की छोटी बोंदिता का सफर हुआ खत्म, फेयरवेल पार्टी में इमोशनल हुआ अनिरुद्ध

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aly’s Creations (@lovlyy.aly)

बता दें, एक्ट्रेस सना सैय्यद और ईमाद शम्सी साथ पढ़ाई कर चुके हैं, जिसके बाद कुछ ही साल पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया.

इंटिमेट सीन्स नहीं कर सकतीं टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी, पढ़ें इंटरव्यू  

 कोरियोग्राफर से अभिनय के क्षेत्र में आने वाली टीवी अभिनेत्री रूपल त्यागी बंगलुरु की है. शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बंगलुरु में शामक डावर की डांस इंस्टिट्यूट ज्वाइन किया. उस दौरान उन्हें बॉलीवुड कोरियोग्राफर पोनी वर्मा को एसिस्ट करने का मौका, फिल्म ‘भूल भुलैया का गाना ‘मेरे ढोलना’…में मिला.दो साल तक वह मुंबई और बंगलुरु आना-जाना करती रही और बार-बार ऐसा करना संभव न हो पानेकी वजह से वह मुंबई शिफ्ट हो गयी. मुंबई आने के बाद रूपल कोरियोग्राफी के साथ-साथ अभिनय की भी ऑडिशन देने लगी. उनकी कोशिश तब रंग लायी, जब उन्हें पहली धारावाहिक ‘हमारी बेटियों का विवाह’ में मंशा कोहली की भूमिका मिली. इसके बाद उन्होंने ‘एक नयी छोटी सी जिंदगी, कसम से,सपने सुहाने लड़कपन के’ आदि कई धारावाहिकों में काम कर घर-घर पहचानी गयी. शांत और हंसमुख रूपल दंगल टीवी पर धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ में बुलबुल की भूमिका निभा रही है. आइये जाने, रूपल की कहानी उनकी जुबानी.

सवाल- इस धारावाहिक में आप बुलबुल की भूमिका निभा रही है, आप कितनी एक्साइटेड और खुश है?

बुलबुल की भूमिका हर दिन मुझे सरप्राइज करता रहता है, मैंने अपने कैरियर में ऐसी भूमिका नहीं निभाई है. शो की शुरुआत में बुलबुल एक रेसलर थी, लेकिन अब वह किसी की बॉडीगार्ड है. एक राजनेता के बॉडीगार्ड की भूमिका आजतक टीवी पर नहीं दिखाया गया है, इसलिए इसे करने में मैं बहुत एन्जॉय कर रही हूं.

सवाल- लॉकडाउन के दौरान शूटिंग कैसे की और किस तरह की सावधानी आप खुद बरतती है?

लॉकडाउन के दौरान पूरी टीम सिलवासा चली गयी थी और वहां सेट पर एक बायोबबल एनवायरनमेंट में हम सभी थे, यूनिट से न कोई बाहर जाता और न कोई अंदर आता था. सिलवासा जाने के बाद सबने कोरोना टेस्ट कराया, हम सब एक रिसोर्ट में रहे, शूट किया, खाना-पीना और सोना सब वही करते रहे. बहुत अच्छी सुरक्षा सिलवासा में रखी गयी. मैंने अभी वैक्सीन नहीं लगवा है,जिन लोगों को स्लॉट मिला उन्होंने वैक्सीन ले लिया है. मैं खुद के लिए बहुत सावधान रहती हूं,मास्क पहनना, सेनेटाईज करना और अच्छा पौष्टिक आहार लेती हूं.

सवाल- अभिनय के क्षेत्र में आना एक इत्तफाक था, या बचपन से सोचा था?

मुझे बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी और किसी भी माध्यम में अभिनय करना, मेरे लिए कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं था. फिर चाहे वह विज्ञापन, साउथ फिल्म हो या थिएटर कुछ भी करना मुझे पसंद रहा है. मुझे 5 साल की उम्र से पता था कि मुझे एक्टिंग करना है. मुंबई आने पर मुझे टीवी में काम करना ठीक लगा, क्योकि मुझे सुबह उठकर काम पर जाना और शाम को घर लौटकर आना पसंद है. सेट पर समय बिताने में मुझे किसी प्रकार की समस्या नहीं है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

सवाल- कोरियोग्राफर से एक्ट्रेस कैसे बनी?

मैं बंगलुरु से कोरियोग्राफी सीखने के बाद कोरियोग्राफर पोनी वर्मा को एसिस्ट करने मुंबई आई थी और फिल्म भूल भुलैया की कोरियोग्राफी ख़त्म करने के बाद मैंने एक्टिंग करने का मन बना लिया. कोरियोग्राफी से मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला था. मैंने ऑडिशन देना शुरू किया और पहली टीवी शो ‘हमारी बेटियों का विवाह’ में मंशा की भूमिका निभाई. इस तरह धीरे-धीरे काम मिलना शुरू हो गया.

सवाल- पहली बार पेरेंट्स को कोरियोग्राफी छोड़कर अभिनय करने की इच्छा बताने पर उनके रिएक्शन क्या थे?

मैंने 5 साल की उम्र में एक विज्ञापन शूट किया था और वे जानते थे कि अभिनय मेरा पैशन है, क्योंकि छोटी अवस्था से मैं आईने के सामने खड़ी होकर कंघी को माइक बनाकर अभिनय करती थी. स्कूल में भी हर कार्यक्रम में भाग लेकर पेरेंट्स को इनवाइट किया करती थी. उनकी चिंता केवल इस बात की थी कि मैं मुंबई जाकर अच्छी तरह सेटल्ड हो जाऊं.

सवाल- पहला ब्रेक मिलना कितना मुश्किल था?

संघर्ष बहुत था, क्योंकि 100 से 200 ऑडिशन देने के बाद एक फाइनल होता है और शुरुआत में बात ऐसी ही थी. कहाँ कैसे ऑडिशन दिए जाते है, इसे समझने में समय लगा. एक बार समझ आने पर काम मिलना आसान हो जाता है,लेकिन तब प्रतिभा आपको आगे लाती है. धारावाहिक ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से मेरी जिंदगी बदली, इससे पहले जो काम मिले वे अधिक हिट शो नहीं थे. धारावाहिक ‘हमारी बेटियों का विवाह’ में मंशा कोहली की भूमिका मेरा पहला काम था.

सवाल- आप कोरियोग्राफी को छोड़कर एक्टिंग में आई, दोनों में क्या अंतर देखती है?

कोरियोग्राफी कैमरे के पीछे होता है, जबकि एक्ट्रेस परदे के सामने होती है. इसलिए एक आर्टिस्ट को अच्छा दिखने का प्रेशर रहता है, जबकि कोरियोग्राफी में ये प्रेशर नहीं होता औरव्यक्ति लुक छोड़कर काम पर अधिक मन लगा सकता है. इसके अलावा दोनों की फील्ड अलग है. एक में सिखाना पड़ता है, जबकि दूसरे में काम कर दिखाना होता है.

सवाल- क्या फिल्मों की तरह टीवी में भाई-भतीजावाद का कभी आपने सामना किया?

मैं नेपोटिज्म को अधिक नहीं मानती, स्वतंत्र भारत में सबको अपने मन मुताबिक काम करने की आज़ादी होनी चाहिए. ये सही है कि एक डॉक्टर पिता अपने बेटे को डॉक्टर ही बनाना चाहेगा, लेकिन बिना डॉक्टर की शिक्षा लिए,अगर उसे क्लिनिक में बैठाता है तो वह गलत बात है.वैसे ही एक एक्टर का अपने बेटे या बेटी को एक्टर बनाने की प्लानिंग को मैं गलत नहीं समझती.

सवाल- क्या आप हिंदी फिल्मों में काम करना नहीं चाहती?

मैं अभी टीवी पर काम कर बहुत संतुष्ट हूं, इस शो के समाप्त होने के बाद अगर कोई फिल्म मिले, तो मैं अवश्य करुँगी, क्योंकि मैं एक साथ 2 से 3 प्रोजेक्ट नहीं कर सकती. मेरा मन भटक जाता है. इसके अलावामैं इंटिमेट सीन्स नहीं कर सकती, जैसा आज फिल्में और वेब सीरीज में चल रही है. टीवी की काम से बहुत खुश हूं. मैं किसी रेस में नहीं हूं, इसलिए मुझे किसी भी काम के लिए जल्दबाजी नहीं करनी है. मैं ख़ुशी से जीना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu की छोटी बोंदिता का सफर हुआ खत्म, फेयरवेल पार्टी में इमोशनल हुआ अनिरुद्ध

सवाल- फैशन आप कितनी पसंद करती है और कितनी फूडी है?

फैशन को मैं एन्जॉय करती हूं. नए कपडे और शूज मुझे बहुत पसंद है. साफ-सुथरा रहना मेरी आदत रही है. मुझे साधारण खान-पान पसंद है, माँ के हाथ का बनाया दाल चावल, पोहा बहुत पसंद है.

सवाल- कोई मेसेज जो देना चाहे?

मेरा सबसे कहना है कि लाइफ में बहुत कुछ कर लेने से ख़ुशी नहीं मिलती. सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे है. आज का दिन इकलौता ही है, जो पास्ट है उसकी कुछ यादगार लम्हे और भविष्य की कुछ इमेजिनेशन. इसे समझने वाला व्यक्ति आज को नष्ट नहीं करेगा. सभी को इस परिस्थिति को समझने की जरुरत है. किसी को सुनना बंद करें, अपना काम ईमानदारी से करें.

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा की Wedding Photos हुई वायरल

कुछ लोग सच्चे प्यार को पाने के लिए हमेशा इंतजार करते हैं, लेकिन ‘‘कुंडली भाग्य’’ और ‘‘छोटी सरदारिनी’’जैसे कई सफलतम टीवी सीरियल की अभिनेत्री ईशा आनंद शर्मा कामदेव से प्रभावित हो गईं और उन्होंने अपनी आत्मा अपने मित्र तथा एअर इंडिया इंटरनेशन में कैप्टन के रूप में कार्यरत कैप्टन वासदेव सिंह जसरोटिया को दे दिया.

दोनों ने चट मंगनी पट व्याह की तर्ज पर 2 फरवरी, 2021 को कोर्ट में जाकर शादी के बंधन में बंध गए थे. फिर 2 मई को राजस्थान में 50 लोगों की मौजूदगी में सभी रीतिरिवाजों संग शादी की. इस अवसर पर दूल्हा और दुल्हन ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रस्में निभाईं.

isha

‘कोरोना’ के चलते हालात अच्छे नही थे,इसलिए ईशा आनंद शर्मा और वासदेव सिंह जरोटिया ने शादी के बहुत बड़े समारोह का आयोजन कर जश्न नही मनाया. मेहमानों का परीक्षण करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, स्वच्छता बनाए रखने, मास्क पहनने आदि से हर संभव सावधानी बरती थी. अनुष्ठानों ने दूल्हा और दुल्हन को सभी परंपराओं के साथ एक अत्यंत शुद्ध पवित्र संबंध में बांध दिया.

isha-1

ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

isha-2

ईशा आनंद शर्मा अब श्रीमती जसरोटिया कहती हैं-‘‘वासदेव जम्मू से हैं.  हम एक आम दोस्त के माध्यम से ढाई वर्ष पहले मिले थे. लगभग डेढ़ वर्ष बाद हम अच्छे दोस्त बन गए. जैसा कि यह लगता है,मैं एक भाग्यशाली लड़की हूं.  वह एक महान व्यक्ति है, जो कुछ भी मैं कभी भी मांग सकती थी. तो हमने शादी का फैसला कर लिया,पर कोरोना की वजह से हम बड़ा आयोजन नहीं कर पाए. ‘‘

isha-3

ईशा आनंद शर्मा ने अब तक अपनी शादी को गुप्त ही रखा था. लेकिन अब इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

बीते दिनों कोरोना में कई सितारों ने शादी करने का फैसला लिया. वहीं अब इस लिस्ट में एक और स्टार का नाम शामिल होने जा रहा है. दरअसल, सीरियल दिव्य दृष्टि स्टार सना सैयद भी जल्द ही शादी करने वाली हैं. वहीं उनकी शादी की रस्में भी शुरु हो चुकी हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सना सैयद की हल्दी सेरेमनी की फोटोज…

शादी की रस्में हुईं शुरु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @adhvik_myinspiration

दिव्य दृष्टि स्टार सना सैयद की शादी की रस्मों शुरु हो चुकी हैं. वहीं इस खास मौके पर उनके औनस्क्रीन को स्टार्स ने भी महफिल में चार चांद लगाए. , जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं. वहीं फैंस उन्हें बधाइयां देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Thakur (@sana_x_heart)

ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by “JOGI” Adhvik (@adhvik_official)

पीले रंग में दिखीं सना सैयद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Wedding (@wedmeinspire)

हल्दी की रस्म के दौरान सना सैयद (Sana Sayyad) पीले रंग में नजर आईं. इस दौरान सना सैयद ने पीले रंग का सूट और मैचिंग फूलों से बना दुपट्टा सिर पर ओढ़ा. वहीं उनके होने वाले पति भी मैचिंग लुक में नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Thakur (@sana_x_heart)

स्टार्स आए नजर

सना सैयद की हल्दी में सीरियल दिव्य दृष्टि के कई स्टार भी पहुंचे, जिसमें आद्विक महाजन और उनकी रियल वाइफ भी शामिल हैं. वहीं इस रस्म में सभी सितारों ने जमकर मस्ती भी की, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सना सैयद की हल्दी की रस्म की फोटोज देखने के बाद फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.

बता दें, सना सैयद (Sana Sayyad) के होने वाले पति इमाद शम्सी (Imaad Shamsi) एक बिजनेसमैन हैं. दोनों एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं औक एक दूसरे को  जानते थे. हालांकि बीते साल से ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था, जिसके बाद इस कपल ने शादी का फैसला किया है.

ये भी पढें- Sudhanshu Pandey के साथ अनबन की खबरों पर Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये रिएक्शन

ग्लैमरस अंदाज में दिखीं हिना खान, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफें

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ के रोल से फैंस की दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान आज फैशन सेंसेशन बन चुकी हैं. हर कोई उनके लुक्स और अदाओं का दीवाना है. इसी बीच हिना खान का लेटेस्ट ग्लैमरस अंदाज फैंस के बीच छाया हुआ है. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान के लेटेस्ट फैशन की झलक….

ग्लैमरस अंदाज में जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने लेटेस्ट वीडियो ‘बारिश बन जाना’ की शूटिंग खत्म की है, जिसके बाद उन्होंने एक फोटोशूट करवाया. इस फोटोशूट में हिना खान येलो ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो सिंपल रिंग के साथ हिना खान का ये लुक कातिलाना लग रहा है. फैंस को हिना का ये अंदाज को काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11: पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

स्टाइलिश आउटफिट में नजर आती हैं हिना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हाल ही में हिना खान के स्टाइलिश लुक की जमकर सोशलमीडिया पर तारीफ हुई थी. दरअसल, हिना खान ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह ग्रीन कलर की एसिमेट्रिकल पैटर्न वाली रफल्ड वन शोल्डर ड्रेस में नजर आईं थीं, जिसमें उनका लुक एलीगेंट लग रहा था. पार्टी के लिए हिना खान के ये लुक्स परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 देसी अवतार में नजर आईं थी हिना खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

बीते दिनों पिता की कार्डियक अरेस्ट से निधन और कोरोना का सामना करने के बाद हिना खान ने पहली बार अपनी फैशन फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इन फोटोज में हिना खान देसी अवतार में नजर आईं.  काले रंग के कढ़ाईदार सूट में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हिना खान ने सूट के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की. ज्वैलरी की बात करें तो मैटल की ये ज्वैलरी के साथ औक्साइड ज्वैलरी बेहद खूबसूरत लग रही है. सिंपल लुक के साथ हिना खान का मेकअप भी बेहद अच्छा था.

ये भी पढ़ें- Summer क्लेक्शन के लिए परफेक्ट है ये येलो कौम्बिनेशन

लाइफ में चुनौतियों का सामना करें और आगे बढ़ें- गौरी टोंक

‘कहीं किसी रोज, नच बलिए, ‘एक बूंद इश्क’, माँ एक्सचेंज’ और शक्ति – अस्तित्व के अहसास’ जैसे फेमस शो में नजर आ चुकी  खूबसूरत और स्लिम-ट्रिम एक्ट्रेस गौरी टोंक ने अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई और कुछ समय के लिए टीवी शो से दूरी बना ली, लेकिन अब शार्ट फिल्म से कमबैक कर रही है.

यू ट्यूब पर रिलीज होने वाली पर्पल मॉर्निंग मूवीज प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म का नाम अन (संस्कारी) है. ये एक डार्क कॉमेडी मूवी है. इसके डायरेक्टर साईं देवधर है.

खास पहचान

गौरी टोंक की खास पहचान रियल्टी शो ‘नच बलिए 2’ से बनी. इस शो में गौरी ने अपने पति यश टोंक के साथ  भाग लिया था. इस जोड़ी ने शो में धूम मचा कर जजों और दर्शकों का खूब दिल जीता और सीजन 2 के लिए उपविजेता घोषित हुए.

वर्क फ्रंट

गौरी टोंक ने सिर्फ टीवी शो ही नही किए बल्कि क्षेत्रीय मराठी फिल्मों ‘असच पहिजे नव नव’ और ‘छावा’ में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है.

ये भी पढ़ें- क्या एक ही छत के नीचे रहेंगे अनुपमा-वनराज! बापूजी ने किया बंटवारा

परिवार को प्राथमिकता

कोविड-19 महामारी के दौरान अपने परिवार की सुरक्षा की वजह से गौरी टोंक ने फेमस टीवी शो शक्ति – अस्तित्व के अहसास  से दूरी बना ली थी इस शो में गौरी टोंक, परमीत सिंह का रोल निभा रही थीं. गौरी ने पहले भी अपने परिवार और बेटियों के लिए 2006 में  करियर से ब्रेक लिया, फिर स्ट्रांग बन कर इंडस्ट्री में वापस  आयी थी.

भूमिका का चुनाव

गौरी टोंक कमबैक के बाद ऐसे किरदार निभाना  चाहती है जो खास हो उनका मानना है की हर व्यक्ति को अपनी लाइफ में  चुनौतियों के बावजूद हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए.  इसके अलावा गौरी टोंक सोशल मीडिया पर भी सकारात्मकता फैलाती हुई दिखाई देती हैं.

खुद पर दे ध्यान

गौरी का कहना है कि इस समय हम सभी कोविड महामारी से जूझ रहे है ऐसे समय में सभी महिलाओं को  खुद को गंभीरता से लेना, अपने लिए समय निकालना, भोजन के बीच लंबे अंतराल के बिना नियमित रूप से भोजन करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे एसिडिटी और गैस हो सकती है जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

इसलिए अपने सामान्य काम के साथ, आपको स्वस्थ रहने और स्वस्थ भोजन जैसे फल, सब्जियां, और अन्य उच्च फाइबर खाद्य पदार्थ निश्चित समय पर खाने की जरूरत है. ढेर सारा पानी पीने और जंक फूड से दूर रहने से भी फिट रहने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा, आपको किसी भी प्रकार के शारीरिक व्यायाम में शामिल होने के लिए 30 मिनट से एक घंटे के बीच का समय निकालना चाहिए, चाहे वह योग हो, स्किप करना, पैदल चलना.

हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

टीवी के पौपुलर सीरियल्स में से एक ‘पवित्र रिश्ता’ की कास्ट आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों जहां एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी शादी को लेकर खबरों में छाई हुई थीं तो वहीं एक्ट्रेस आशा नेगी के हाल ही में वायरल फोटोशूट ने सोशलमीडिया पर धमाल मचा दिया है, दरअसल, एक्ट्रेस आशा नेगी  ने हाल ही में हॉट फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका लुक फैंस के बीच छाया हुआ है. आइए आपको दिखाते हैं आशा नेगी के हौट अवतार की झलक…

बोल्ड अंदाज में दिखीं आशा नेगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

दरअसल, नए फोटोशूट में आशा नेगी (Asha Negi)का बोल्ड अंदाज नजर आया. थाई-हाई स्लिट गाउन में आशा नेगी बेहद हौट और स्टाइलिश लग रही हैं. इस ड्रेस में आशा नेगी का कॉन्फिडेंस बढ़ता हुआ दिख रहा है. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशलमीडिया पर जमकर आशा नेगी की फोटोज वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

ये भी पढ़ें- इतनी बदल गई हैं Taarak Mehta की पुरानी सोनू, Summer Look में बिखेरती हैं जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

ड्रैस में छाया जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

समर ड्रैसेस के कलेक्शन की बात करें तो आशा नेगी की ये ड्रैस काफी ट्रैंडी है. ब्राउन कलर की इस ड्रैस को समर में आप ट्राय कर सरते हैं. वहीं इसके साथ मैचिंग ब्लैक मास्क आपके लुक पर चार चांद लगाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

सूट्स का ट्रैंड है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

इन दिनों लड़कियों के सूट्स मार्केट में काफी पौपुलर हो गए हैं. वहीं ट्रैंडी सूट्स की बात करें तो चेक पैटर्न वाले आशा नेगी के इस सूट से आप अपने औफिस लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 की रीमा का ग्लैमरस अवतार, फोटोज ने मचाई खलबली

जंक ज्वैलरी करती हैं पसंद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

समर में जंक ज्वैलरी का काफी ट्रैंड रहता है. वहीं आशा नेगी भी जंक ज्वैलरी ट्राय करना काफी पसंद करती हैं. उनके पास हर ओकेजन के लिए डिफरेंट टाइप की जंक ज्वैलरी का अच्छा कलेक्शन मौजूद है.

इतनी बदल गई हैं Taarak Mehta की पुरानी सोनू, Summer Look में बिखेरती हैं जलवे

सब टीवी के पौपुलर कौमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कलाकार हर किसी की जबान पर रहते हैं. हालांकि कुछ कलाकार ने शो को इस बीच अलविदा भी कहा है. वहीं शो को अलविदा कहने के बाद कई लोगों का मेकओवर भी हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) यानी पुरानी ‘​​सोनू’ का नाम भी शामिल है. दरअसल, हाल ही में पुरानी सोनू यानी निधि भानूशाली ने अपनी हौट फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. आइए आपको दिखाते हैं कितना बदल गई हैं  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू….

नया फैशन करती हैं ट्राय

एक्ट्रेस निधि भानूशाली शो में जितनी क्यूट और फैशनेबल दिखती थीं. उतनी ही अब फैशन के मामले में टीवी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. इंडियन ही नहीं वेस्टर्न लुक में निधि बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं निधि की इस ड्रैस की बात करें तो स्किन कलर के क्रौप टौप के साथ फ्लावर प्रिंट पैटर्न स्कर्ट बेहद खूबसूरत कौम्बिनेशन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 की रीमा का ग्लैमरस अवतार, फोटोज ने मचाई खलबली

समर में पहनती हैं ड्रैसेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

समर में हर कोई अपने आपको कूल रखने के लिए ड्रैसेस पहनता है. वहीं निधि भानूशाली भी अपने लुक को कूल रखने के लिए औफशोल्डर लाइट ड्रैसेस पहनना पसंद करती हैं. उनका हर लुक फैंस को काफी पसंद आता है.

समर वेडिंग के लिए भी कूल होता है लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

समर में यैलो कलर का क्रैज एक्ट्रेसेस के बीच पौपुलर है. पार्टी हो या वेडिंग यैलो कलर कौम्बिनेशन समर में देखने को मिलता है. वहीं निधि भानुशाली भी समर वेडिंग में यैलो कलर का लहंगा पहने नजर आईं थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

ये भी पढ़ें- वनराज की दूसरी पत्नी बनकर काव्या ने कराया फोटोशूट, फोटोज वायरल

फैंस को देती हैं फैशन टिप्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

निधि भानुशाली का फैशन देखकर फैंस भी उनके टिप्स जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. उनका हर लुक फैंस को इन्सपायर करता है. इसी लिए वह अपने सोशलमीडिया अकाउंट के जरिए फैशन टिप्स देती हुई नजर आती हैं.

वनराज की दूसरी पत्नी बनकर काव्या ने कराया ब्राइडल फोटोशूट, फोटोज वायरल

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो काव्या और वनराज की शादी और अनुपमा का बदलाव फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसी बीच शूटिंग के बीच एक्ट्रेस मदालसा शर्मा मस्ती करती हुई नजर आईं, जिसमें वह अपने ब्राइडल लुक में पोज देती दिखीं. आइए आपको दिखाते हैं वनराज की दूसरी पत्नी काव्या के फैशन की झलक…

काव्या ने पहना गुलाबी जोड़ा

सीरियल में काव्या (Madalsha Sharma) ने अपनी शादी के लिए गुलाबी जोड़ा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लहंगे के साथ कुंदन की सी ग्रीन पैटर्न वाली ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में टीवी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘सोनू’, देखें फोटोज

शादी के लहंगे में दिया पोज

सीरियल में शादी के ट्रैक के बीच दुल्हन बनकर काव्या जहां बेहद खुश थी तो वहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा को अपना ब्राइडल लुक बेहद पसंद आया था. इस लुक के साथ जमकर फोटोज क्लिक करवाते हुए नजर आईं थीं.

पीली साड़ी में दिखा काव्या का खास लुक

शादी के अलावा हल्दी सेरेमनी में भी काव्या (Madalsha Sharma) बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं थीं. पीले रंग की साड़ी में काव्या यानी मदालसा शर्मा अपने लुक की फोटोज क्लिक करवाते दिखीं थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत हैं.

सगाई में भी था अलग अंदाज

शादी में जहां काव्या ब्राइडल लुक में जलवे बिखेर रही थीं तो वहीं सगाई में स्टाइलिश लुक में मदालसा फैंस का दिल जीत रही थीं. इस लुक में फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: Personality में चार चांद लगातीं हैं स्कर्ट्स

स्टाइलिश हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू

काव्या जहां सीरियल में बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं तो वहीं मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा पार्टी हो या कोई अवौर्ड शो अपने लुक से फैंस के दिल पर बिजलियां गिराती दिखतीं हैं.

Sasural Simar Ka 2 की रीमा का ग्लैमरस अवतार, फोटोज ने मचाई खलबली

सीरियल ससुराल सिमर का 2 (Sasural Simar Ka 2) इन दिनों खबरों में छाया हुआ है. वहीं सीरियल की कास्ट भी फैंस के बीच काफी पौपुलर हो गई है. वहीं साथ निभाना साथिया के बाद ससुराल सिमर का 2 में रीमा के रोल में नजर आ रही टीवी एक्ट्रेस तान्या शर्मा भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. शो में उनके एक से बढ़कर एक लुक देखकर फैंस भी तारीफें करते नहीं थक रहें. आइए आपको दिखाते हैं उनके स्टाइलिश लुक्स की झलक…

स्टाइलिश अंदाज के कायल हैं फैंस

ससुराल सिमर का 2 में नजर आ रहीं तान्या शर्मा फैशन के मामले में फैंस के बीच अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. वहीं फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है. वहीं स्टाइलिश अंदाज की बात करें तो फैंस को तान्या शर्मा का हर अवतार खूबसूरत लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Sharma (@tanyasharma27)

ये भी पढ़ें- वनराज की दूसरी पत्नी बनकर काव्या ने कराया फोटोशूट, फोटोज वायरल

सीरियल में दिखता है अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Sharma (@tanyasharma27)

रियल लाइफ में स्टाइलिश दिखने वाली तान्या सीरियल ससुराल सिमर का 2 में रीमा के रोल में इंडियन लुक में नजर आती हैं, जिसमें उनका अंदाज रियल लाइफ में बिल्कुल अलग होता है.

फोटोशूट में कुछ ऐसा था अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Sharma (@tanyasharma27)

वाइट कलर की शिमरी साड़ी में तान्या शर्मा ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें उनके लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया था.

गाउन का कलेक्शन है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Sharma (@tanyasharma27)

तान्या शर्मा के पास गाउन के काफी कलेक्शन हैं, जिसे वह फैंस के साथ सोशलमीडिया के जरिए फ्लौंट करती नजर आती हैं. वहीं उनके लुक्स की बात करें तो पार्टी के लिए उनके ये गाउन काफी स्टाइलिश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Sharma (@tanyasharma27)

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में टीवी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘सोनू’, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें