बेटे की कस्टडी पाने के लिए Karan Mehra की वाइफ Nisha Rawal ने कही ये बात

पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नैतिक का किरदार निभा चुके एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों बेटे के बर्थडे पर करण ने एक मैसेज शेयर किया है तो वहीं अब बेटे की कस्टडी और ऐलेमनी की बात करते हुए उनकी वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) ने नया बयान देते हुए सवाल पूछे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कस्टडी को लेकर कही बात

बीते दिनों घरेलू हिंसा के केस पर करण मेहरा ने दावा किया था कि निशा रावल लालची है और वो उनसे मोटी एलुमनी मांगना चाहती है. लेकिन अब निशा रावल ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए कहा है कि ‘मैंने करण मेहरा से किसी तरह की एलुमनी नहीं मांगी है. मैं केवल करण मेहरा से अपने बच्चे की कस्टडी लेना चाहती हूं. काविश मेरे साथ रहेगा. हालांकि इस दौरान वह उससे मुलाकात कर सकता है. लेकिन करण मेहरा मेरी ये बात मानने को राजी नहीं है.

ये चाहती हैं करण की वाइफ

कमाई को लेकर निशा रावल का कहना है कि हमने सब कुछ साथ मिलकर कमाया है. मैंने छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. मैंने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करने से पहले कई बार करण मेहरा को भी सपोर्ट किया है. मैं उससे अपनी मां के घर के कागज लेना चाहती हूं और करण मेहरा से केवल अपना सामान मांग रही हूं. रही बात बेटे के लिए करण मेहरा के प्यार की तो उन्होंने काविश को उसके जन्मदिन के बाद से एक बार भी फोन नही किया है. वहीं तोहफे की बात करें तो काविश को कोई तोहफा नही मिला है. मैं पूछना चाहती हूं कि वो तोहफे आखिर गए कहां?’

ये भी पढ़ें- अनुपमा: ‘किंजल-समर’ से लेकर ‘बा-मामा जी’ तक, बेहद पॉपुलर है भाई-बहन की ये 5 जोड़ियां

शादीशुदा जिंदगी को लेकर कही ये बात

करण मेहरा के बिहेवियर पर निशा रावल ने कहा, ‘करण मेहरा शुरूआत से ही मेरे साथ बदतमीजी करता था. समय के साथ उसका व्यवहार और भी खराब होता चला गया. उसकी वजह से मुझे 2014 में अबॉर्शन करवाना पड़ गया था. उस समय करण मेहरा मेरे साथ नहीं था. साल 2016 में मैं बीमार हो गई. उसके बाद से ही मेरा इलाज चल रहा है. मैंने उसे बहुत प्यार किया है लेकिन उसने बदले में मुझे धोखा दिया. मैं अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच मुझे करण मेहरा के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बारे में पता चला. इस खबर ने हम दोनों के रिश्ते को तबाह कर दिया.’

बता दें, बीते दिनों घरेलू हिंसा के केस के चलते एक्टर करण मेहरा जेल भी चले गए थे, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए थे. हालांकि दोनों सेलेब्स के सपोर्ट में कई सितारे भी खड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें- तोषू मांगेगा अनुपमा से माफी तो काव्या के साथ मिलकर राखी चलेगी नई चाल

‘ये रिश्ता…’ में हुई रणवीर की मौत, सीरत-कार्तिक पर लगा ये बड़ा इल्जाम

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर दर्शकों के दिल में राज करने के लिए तैयार हैं. जहां बीते दिनों सीरियल के सेट से रणवीर यानी करण कुंद्रा के फेयरवेल की फोटोज वायरल हुई थीं. तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में रणवीर की मौत का ट्विस्ट भी दिखाया जाएगा. इसी बीच मेकर्स सीरियल में कार्तिक-सीरत की जिंदगी में नया तूफान लाने की तैयारी में हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

कार्तिक-सीरत की हुई लड़ाई

अब तक आपने देखा कि जहां रणवीर की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है तो वहीं कार्तिक-सीरत के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. दरअसल, सीरत, कार्तिक पर आरोप लगाती है कि उसने रणवीर की हेल्थ के बारे में उसे नहीं बताया, वरना वो उसे बचा लेती. हालांकि कार्तिक, रणवीर से किया वादा निभा रहा था, जिसके कारण वह सच सीरत को नही बता पाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivinx.heart (@shivinx.heart)

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… से हुई Karan Kundra की छुट्टी, कार्तिक-सीरत की लाइफ से दूर होगा रणवीर

रणवीर की हुई मौत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin × Shivangi (@_kaira_my_love)

दूसरी तरफ रणवीर अपनी आखिरी सांस लेने से पहले कार्तिक से वादा करने को कहता है कि वह सीरत का साथ हर कदम पर देगा और उसका ख्याल रखेगा. इसके बाद रणवीर की मौत हो जाती है और सीरत टूट जाती है. वहीं कार्तिक, रणवीर से किए वादे को भुला नहीं पाता.

सीरत को पड़ा थप्पड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❥ғᴀɴɢɪʀʟ🎀 (@kairaz.ishq)

रणवीर की मौत के बाद जहां पूरा परिवार सदमे में है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में उसकी मां का गुस्सा सीरत और कार्तिक पर देखने को मिलेगा. दरअसल, रणवीर की मां रोते हुए सीरत को थप्पड़ मारते हुए कहेगी कि पहले उसने मेरे बेटे को घर से अलग कर दिया और फिर दुनिया से, जिसे सुनकर कार्तिक कहेगा कि हम आपका दर्द नही समझ सकते. पर रणवीर की मां सीरत और कार्तिक पर इल्जाम लगाएगी कि दोनों के गंदे इरादों ने उनके बेटे को छीन लिया.

ये भी पढ़ें- काव्या-पाखी की क्लास लगाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

Yeh Rishta… से हुई Karan Kundra की छुट्टी, कार्तिक-सीरत की लाइफ से दूर होगा रणवीर

बीते दिनों सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रणवीर के रोल में करण कुंद्रा की सीरत औऱ कार्तिक की लाइफ में एंट्री हुई थी, जिसके कारण फैंस का गुस्सा देखने को मिला था. वहीं कई बार करण कुंद्रा को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें करण कुंद्रा का फेयरवेल मनाया जा रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

ट्विस्ट के चलते रणवीर की हुई छुट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shivangijoshi18 (@kair.a3035)

हाल ही में खबरें थीं कि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द नये ट्विस्ट के चलते करण कुंद्रा की छुट्टी हो जाएगी. इसी बीच सीरियल के सेट से वायरल फोटोज में करण कुंद्रा केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मोहसिन खान और शिवांगी जोशी उन्हें फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे ‘जिंदगी की महक’ फेम एक्टर सिद्धार्थ सिपानी, फोटोज वायरल  

सेट पर मनाया करण कुंद्रा का फेयरवेल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by khushi (@sh.ivi9056)

दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने अब रणवीर के ट्रैक को खत्म करने का फैसला लिया है, जिसके चलते करण कुंद्रा ने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं उनके सीरियल से निकलने की खबर से जहां फैंस दुखी हैं तो दूसरी तरफ नायरा कार्तिक के फैंस दोनों के बीच रोमांस देखने के लिए बेताब हैं.

बता दें, अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रणवीर (Karan Kundrra) अपनी बीमारी की सच्चाई कार्तिक को बताते हुए उसे सीरत (Shivangi Joshi) को फिर से अपनाने के लिए कहेगा, जिसे सुनकर कार्तिक हैरान रह जाएगा. हालांकि बीमारी के चलते जब रणवीर की तबीयत खराब होगी तो वह कार्तिक से उसकी आखिरी इच्छा के तौर पर सीरत की जिम्मेदारी लेने के लिए कहेगा. देखना होगा कि कार्तिक का क्या फैसला होगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने किया परेशान तो समर ने ऐसे लिया बदला

Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम करण मेहरा और उनकी वाइफ निशा रावल की लड़ाई पिछले दिनों सुर्खियों में रही, जिसके बाद निशा रावल ने करण मेहरा के बिना बेटे काविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया. हालांकि करण मेहरा ने सोशलमीडिया पर बेटे के लिए एक पोस्ट भी किया. हालांकि अब भी करण मेहरा बेटे से दूर हैं, लेकिन निशा मेहरा बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी खुशी देखने लायक है.

बेटे के साथ शेयर की फोटोज

शादीशुदा जिंदगी में आए तूफान के असर से बेटे काविश को बचाने के लिए निशा रावल  (Nisha Rawal) काफी कोशिशे कर रही हैं, जिसका अंदाजा इन फोटोज से लगाया जा सकता है. दरअसल, हाल ही में निशा बेटे को लेकर बाहर घूमने गई थी और इस दौरान वह बेटे संग वक्त बिताती हुई नजर आईं.

ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

बेटे कविश के संग मस्ती करती दिखीं निशा रावल

निशा रावल (Nisha Rawal) ने हाल ही में सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेटे काविश के साथ कॉफी डेट पर नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की और खूब फोटोज क्लिक करवाईं, जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

निशा रावल के चेहरे पर आई हंसी

फोटोज की बात करें तो निजी जिंदगी में मची उथल-पुथल के बाद निशा रावल के चेहरे पर महीनों बाद हंसी देखने को मिली. वहीं बेटे का साथ पाकर निशा रावल हर गम भूल जाती हैं, जो फोटो में साफ देखकर लग रहा है.


ये भी पढ़ें- Karan Mehra के बिना Nisha Rawal ने धूमधाम से मनाया बेटे Kavish का बर्थडे, फोटोज वायरल

बता दें, बीते दिनों निशा रावल ने एक्टर करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया था, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था. हालांकि जमानत मिलने के बाद करण मेहरा ने अपना पक्ष सामने रखते हुए निशा और उनके भाई में पर मारपीट का आरोप लगाया था. लेकिन निशा रावल ने भी इसका जवाब दिया था.

Father’s day Special: रियल लाइफ में सिंगल फादर हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर

 (मॉडल और अभिनेता)

धारावाहिक ‘कोई अपना सा’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ऋषिकेश पांडे आर्मी बैकग्राउंड से है. उन्हें सफलता CID धारावाहिक में इंस्पेक्टर सचिन की भूमिका से मिली. अभिनय से पहले वे एक एजेंसी में मार्केटिंग का काम किया करते थे. वहां आने वाले लोगों से ऋषिकेश की जान पहचान बढ़ी और उन्होंने मॉडलिंग शुरू की. थोड़े दिनों बाद उन्होंने धारावाहिक ‘कोई अपना सा’के लिए ऑडिशन दिया और काम मिल गया. इसके बाद उन्हें पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. उनके कुछ प्रमुख सीरियल इस प्रकार है, कहानी घर-घर की, विक्रम और गबराल, कामिनी दामिनी, हमारी बेटियों का विवाह, तारक मेहता का उल्टा चश्मा आदि कई है. अभी वे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मुकेश की भूमिका निभा रहे है. काम के दौरान उनका परिचय तृषा दबास से हुआ. प्यार हुआ, शादी की और एक बेटे दक्षय पांडे के पिता बने, लेकिन कुछ पर्सनल अनबन की वजह से 10 साल पहले ऋषिकेश औरतृषा एक दूसरे से अलग हो गए. इस साल उनकाकानूनी तौर पर डिवोर्स कुछ महीने पहले हो चुका है.

मुश्किल था बेटे को संभालना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrishikesh Pandey (@hrishikesh.11)

ऋषिकेश अपने बेटे दक्षय का पालन-पोषण खुद कर रहे है. काम के साथ बेटे की देखभाल कैसे करते है, पूछे जाने पर वे कहते है कि एक छोटे बच्चे के साथ काम बहुत कठिन और तनावपूर्ण था. शादी के बाद सब ठीक था, लेकिन कुछ सालो बाद हम दोनों में अनबन शुरू हो गयी. तृषा मुझे छोड़ अलग रहने लगी. मेरा जीवन हमेशा से बहुत सिंपल रहा है, मुझे पार्टी, नशा ये सब पसंद नहीं. काम के बाद घर पर आना ही मेरा उद्देश्य रहा. डिवोर्स के बाद अच्छी बात ये रही कि तृषा के पेरेंट्स, बहन और कजिन्स ने मेरा साथ दिया, इसलिए कई बार जरुरत पड़ने पर मैं बेटे को उसके नाना-नानी के घर छोड़ता था. वे लोग मेरातृषा से अलग होने की वजह जानते है. इस प्रकार मेरे लिए काम के साथ बच्चे को सम्हालना मुश्किल हो रहा था. कई बार पूरी रात शूटिंग करने के बाद 300 किमी गाड़ी चलाकर उसके स्कूल के फंक्शन में जाता था और टीचर से मिलकर उसे स्कूल पहुंचाकर मैं शूटिंग पर सुबह 11 बजे चला जाता था. बेटे के बीमार होने पर पूरी रात शूट कर उसके पास दिन में रहता था. तब मैंने सोचा कि मैं या तो बच्चा सम्हालूँ या काम करूँ. दोनों काम एक साथ करने में बहुत मुश्किल हो रहा था. जब हमारी अनबन चल रही थी, उस दौरान मेरे पिता की भी मृत्यु हो गयी थी. उस समय मेरा बेटा बहुत छोटा था और तीसरी कक्षा में पढता था. एक बार उसकी छुट्टियां शुरू होने पर उसे कहाँ रखूं उसकी समस्या हो रही थी. उसे मैं अपनी माँ के पास भी छोड़ नहीं सकता था, क्योंकि पिता की मृत्यु के बाद माँ बीमार रहने लगी थी. मैं सोचता था कि बेटे को हमारी बातें न बताई जाय, ताकि उसके मन पर गहरा चोट न लगे. इसलिए पहले की तरह ही बच्चे की देखभाल करता रहा. अभी मैंने उसे होस्टल में डाल दिया  है, क्योंकि अब वह 12 साल का हो चुका है. लॉकडाउन की वजह से अभी वह मेरे साथ मुंबई में है.

ये भी पढ़ें- फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का हुआ निधन, एक हफ्ते पहले छूटा था पत्नी का साथ

रिश्ता दोस्ती का

ऋषिकेश का बेटे दक्षय के साथ दोस्ती का रिश्ता है. उसे वे ऐसा माहौल देना चाहते है, जिससे उनका बेटा उनसे कुछ न छुपा सकें. ऋषिकेश खुद भी कोई बात बेटे से छुपाते नहीं. कई बार अनुशासन में रखने के लिए थोड़ी कड़क व्यवहार करते है. वैसे दक्षय शांत बच्चा है, वह अपनी पढाई और खेल पर ही समय बिताता है.

होते है बच्चे परेशान

ऋषिकेश का आगे कहना है कि भारत में ऐसे कई घर है, जो आपसी मनमुटाव के बाद भी रिश्ते को सम्हालने की कोशिश करते है, क्योंकि वे परंपरा में बंधकर कर उस रिश्ते को निभाने के लिए मजबूर होते है. मेरा परिवार भी पारंपरिक विचारों वाला है, लेकिन कभी-कभी ऐसे रिश्ते को निभाना संभव नहीं होता. इसके अलावा हर इंसान को ख़ुशी से जीने का अधिकार है, फिर चाहे वह पुरुष हो या महिला. मैं किसी के साथ बदतमीजी करना, गाली-गलौज देना पसंद नहीं करता. मैंने कई सेलेब्रिटी को आपस में अनबन होने पर बदतमीजी करते हुए सुना है. मेरी कोशिश ये रही है कि बच्चा माता-पिता के व्यवहार से परेशान न हो और सारी चीजें पहले की तरह रहे, क्योंकि माता-पिता के अनबन में बच्चों को सबसे अधिक भुगतना पड़ता है, जबकि उनकी कोई गलती नहीं होती.

तलाश कुछ अलग काम की

आर्मी बैकग्राउंड से सम्बन्ध रखने वाले ऋषिकेश के माता-पिता चाहते थे कि वे मेडिकल फील्ड में जाए, लेकिन उन्हें कुछ अलग करने की इच्छा रही. अभिनय के बारें में सोचा नहीं था, क्योंकि मुंबई में रहना और खाना-पीना महंगा है और कोई रिश्तेदार भी वहां नहीं था. वे कहते है कि मुंबई आकर रहना मेरे लिए बहुत संघर्षपूर्ण था. मैंने शुरू में मुंबई आकर एक मार्केटिंग एजेंसी के लिए काम किया. वही परलोगों से मिलना शुरू हुआ. पहले मॉडलिंग शुरू की और एकता कपूर की धारावाहिक ‘कोई अपना सा’ के लिए ऑडिशन दिया और हीरो की भूमिका मिली. इसके बाद कहानी घर-घर की, कामिनी दामिनी, सी आईडी, पोरस आदि कई धारावाहिकों में मुख्य और सपोर्टिंग किरदार निभाया है. एकता कपूर की सीरियल करने के बाद मुझे पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. अभी मैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर रहा हूँ. इसके अलावा अजय देवगन की एक फिल्म भी कर रहा हूँ. जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव रहे है, लेकिन जब मैं अर्ली ट्वेंटी में था, तो मैंने शादी कर ली.

अच्छी थी दोस्ती

ऋषिकेश की तृषा से मुलाकात एक दोस्त की वजह से हुई थी.तृषा ने भी एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था और अपने पिता का व्यवसाय कफपरेड में सम्हालती थी. ऋषिकेश शुरू से ही कोलाबा में रहता है और उनके सामने वाला घर तृषा का था. कई सालों की परिचय के बाद दोनों ने शादी की और बेटा दक्षय हुआ.

लिया कस्टडी बेटे का

बच्चे की कस्टडी ऋषिकेश ने ली है, इसकी वजह पूछने पर वे कहते है कि बचपन से मैं उसकी देखभाल कर रहा हूँ. कहीं भी घूमने जाना हो या व्यायाम करने, मैं बेटे को अपने साथ लेकर जाता था. बचपन से ही मैंने उसका दायित्व लिया है. इसलिए उसकी कस्टडी मैंने लिया है, लेकिन मैं यह भी देखता हूँ कि जब उसका मन करें अपनी माँ से मिले. इसमें मुझे किसी प्रकार की समस्या नहीं है.अभी लॉकडाउन में मैंने खाना बनाने के अलावा घर की साफ़-सफाई सब किया है, उसे नॉन-वेज बहुत पसंद है, खासकर चिकन बहुत पसंद है.

ये भी पढ़ें- Neena Gupta को बिन शादी के मां बनने पर Satish Kaushik से मिला था शादी का प्रपोजल, पढ़ें खबर

समझदार है बच्चे

दक्षय अभी 12 साल का है और ऋषिकेश ने उन्हें अपनी रिश्ते के बारें में कभी नहीं बताया, लेकिन बेटे की समझ को देखकर चकित हुए. उनका कहना है कि दक्षय छोटा होने की वजह से मैंने उसे कुछ नहीं कहा, जब भी जरुरत होती, मैं उसकी माँ से मिलवा देता था, ताकि उसे हम दोनों के अलग होने के बारें में पता न चले, लेकिन आज के बच्चे बहुत समझदार होते है. एक बार ट्रेवल करते वक्त वह मुझे तनाव न लेने की बात समझा रहा था. इसके बाद मैंने उसे सारी बातें खुलकर बता दिया, ताकि वह किसी दूसरे से जानने से पहले, मेरा बता देना जरुरी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrishikesh Pandey (@hrishikesh.11)

फुटबॉल खेलने का है शौक़ीन

अक्षय को फुटबॉल खेलना पसंद है, इसलिए वह फुटबॉलखिलाड़ी रोनाल्डो का फैन है. फुटबॉल खेलकर उसने गोवा में गोल्ड मैडल भी जीता है. ऋषिकेश कहते है कि उसे टीवी देखना पसंद नहीं और न ही मेरे किसी शो को देखता है. कई बार मैंने जानबूझकर टीवी लगाया पर वह देखता नहीं. शूटिंग पर भी साथ जाना पसंद नहीं करता. वह केवल रोनाल्डो से मिलना चाहता है. मैं अपने बेटे को एक अच्छा इंसान बनाना चाहता हूँ, क्योंकि आज के लोग चकाचौध की जिंदगी और मटेरियलिस्टिक अधिक हो चुके है. मैंने सालों से ये महसूस किया है कि जाति-पाति, धर्म-अधर्म, ऊँच-नीच सिर्फ लोगों को बाँटने का काम करती है और सबको उससे निकलकर जरुरतमंदों की सहायता करना चाहिए. अभिनय मेरा काम से अधिक कुछ भी नहीं और न ही मैं कुछ स्पेशल हूँ. नए जेनरेशन को सबको रेस्पेक्ट करने की बात समझ में आनी चाहिए, जिसे हम खो रहे है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

टीवी सीरियल ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’फेम अभिनेता करण कुंद्रा हाल ही में एक एनजीओ के साथ हाथ मिलाकर कोविड-राहत कार्यो के काम में जुटे हुए हैं,तो वहीं लॉक डाउन व कोरोना महामारी के बीच अपने इस सीरियल की लगातार शूटिंग करते हुए वह अपने दर्शकों व प्रशंसकों के मनोरंजन धर्म को निभाने को भी बाखूबी अंजाम दे रहे हैं. महामारी की इस दूसरी लहर के दौरान उन्होंने शूटिंग करने से एक भी दिन परहजे नहीं किया.यह करण कंुद्रा का अपने काम के प्रति समर्पण भावना का प्रतीक भी है.

करण कुंद्रा सीरियल‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’की पूरी टीम व क्रू मेंबर के साथ गुजरात सीमा पर सिलवासा में शूटिंग के दौरान कोविड -19 की सभी आवश्यक सावधानी बरतने पर भी ध्यान दे रहे है.यूनिट में हर कोई बायो बबल में रहा है. वह सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर हैं और वहां के एक रिसॉर्ट में शूटिंग में व्यस्त हैं.इस तरह करण अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहने की कोशिश कर रहे हैं,जो इस लॉकडाउन के दौरान घर पर फंसे हुए हैं और कहीं बाहर जाने में असमर्थ हैं. वह सीरियल के माध्यम से अपने प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

ये भी पढ़ें- अनुपमा पर फूटेगा काव्या का गुस्सा, घरवालों के सामने करेगी वनराज की बेइज्जती

अपने काम के प्रति करण कुंद्रा के समर्पण की सराहना की जानी चाहिए. हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे वह लगभग 4 दिनों से बिना नेटवर्क के फंसे हुए थे क्योंकि वह सीमा के बहुत करीब शूटिंग कर रहे थे और आसपास कोई सेलफोन टावर नहीं थे.इस पर  उन्होंने कहा था, “हम गुजरात सीमा के आसपास शूटिंग कर रहे थे और चक्रवात के कारण हमारे पास बहुत खराब नेटवर्क था. हमने लगभग 4 दिनों के लिए लगभग सभी संचार खो दिए थे. मैं अपने माता-पिता से भी कॉन्टैक्ट कर नही सका था.‘‘

करण कुंद्रा कहते है ‘‘पिछले कुछ समय से सिलवासा के बाहर गुजरात सीमा के आसपास शूटिंग हो रही है. हम सभी बायो-बबल में रह रहे हैं और सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. बाहर भी ज्यादा लोग नहीं हैं. यहां सेल फोन नेटवर्क वास्तव में कमजोर हैं और कई बार हम किसी से भी संपर्क नहीं कर पाते हैं, यहां तक कि अपने माता-पिता से भी नही. हम सभी यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि यह सीरियल बिना बाधा के प्रसारित होता रहे और लोग, जो महामारी के दौरान घर पर फंसे हुए हैं, उनके जीवन में कुछ आनंद भर सके.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

ये भी पढ़ें- Shilpa Shetty ने कुछ इस अंदाज में मनाया 46वां बर्थडे, देखें फोटोज

सीरियल की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद करण कुंद्रा ने इस कोविड -19 महामारी में लोगों की मदद करने के लिए उदय फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया. उन्होंने वेलनेस किट, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और यहां तक कि कोविड -19 से संबंधित दवाओं के साथ लोगों की मदद की.

Karan Mehra के सपोर्ट में आईं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की ये एक्ट्रेस, कही ये बात

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक यानी एक्टर करण मेहरा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां उनकी वाइफ निशा रावल घरेलू हिंसा का आरोप करण मेहरा पर लगा चुकी हैं तो वहीं उनके बेटे काविश की कस्टडी को लेकर दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं. वहीं इस मामले में कई लोग जहां निशा रावल का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं तो वहीं अब करण मेहरा के सपोर्ट में उनकी औनस्क्रीन बहन आ खड़ी हुई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

औनस्क्रीन बहन ने किया सपोर्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Uttam (@nidhiuttam)

करण मेहरा और निशा रावल दोनों ही खुद को सही साबित करने में जुटे हुए हैं. वहीं अब इस मामले में टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में काम कर चुकी एक्ट्रेस निधि उत्तम भी करण मेहरा के सपोर्ट में आ गई हैं. सीरियल में करण मेहरा की बहन का रोल निभा चुकीं निधि उत्तम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘मैं बुरे सपने में भी नहीं सोच सकती हूं कि करण हिंसात्मक होगा. वो मेरे लिए भाई जैसा है और मुझे याद है जब हम ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करते थे तो वो सेट पर हर एक औरत की कितनी इज्जत करता था. मैं इस वजह से उसकी खूब तारीफ किया करती थी.’

ये भी पढ़ें- Nisha Rawal के सिर से बहता खून देख Rakhi Sawant ने कही ये बात

निशा के लिए कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Uttam (@nidhiuttam)

निधि उत्तम ने आगे कहा, ‘जब करण ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग कर रहा था तब वो निशा को डेट कर रहा था. तो सेट पर हर किसी को उस रिश्ते के बारे में पता था. मैंने देखा कि वो निशा को पागलों की तरह प्यार करता था. वो निशा का खूब ख्याल रखता था. करण बिना बात के अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ भी नहीं कहता है. हम जब साथ में डिनर करने जाते थे तो निशा भी आती थी और हर कोई इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग को महसूस करता था. मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है कि इनके रिश्ते में भी भूचाल आ सकता है. निशा हमेशा से ही चंचल रही है और मैंने खबरों में उसके बाइपोलर डिसॉर्डर के बारे में पढ़ा है. मुझे नहीं पता कि इस डिसऑर्डर से जूझ रहा इंसान किस तरह से रिएक्ट करता है. मुझे इतना पता है कि निशा हमेशा से ही नई-नई चीजों को लेकर काफी उत्साहित रहती थी. कोरोना वायरल लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा है लेकिन इतना यकीन के साथ कह सकती हूं कि करण ने निशा को नहीं मारा होगा. मैं चाहती हूं कि दोनों के बीच सब ठीक हो जाए और दोनों अपने बच्चे के लिए साथ आ जाए.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Uttam (@nidhiuttam)

बता दें, हाल ही में निशा रावल ने करण मेहरा के अफेयर होने की बात कही थी, जिसके चलते इन दिनों जी पंजाबी पर आने वाले टीवी शो ‘मावां दी ठंडिया छावां’ में करण मेहरा संग काम कर रही हिमांशी पराशर (Himanshi Parashar)  फैंस के गुस्से का शिकार हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह उनके कारण करण मेहरा का घर टूटा है.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के आरोपों पर वाइफ निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

सीरत-रणवीर को हल्दी लगाएगा कार्तिक, वायरल हुई फोटोज

 स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Ka Kehlata Hai) में जल्द ही सीरत  (Shivangi Joshi) और रणवीर (Karan Kundrra) की शादी होने वाली हैं, जिसकी तैयारियां कार्तिक करता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच सीरियल में शादी की रस्मों का भी शुभारंभ हो गया है, जिसकी फोटोज इन दिनों फैंस के बीच वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सीरत-रणवीर की हल्दी सेरेमनी की खास फोटोज…

सीरत और रणवीर की हुई हल्दी

अपकमिंग एपिसोड में सीरत और रणवीर की शादी की रस्में शुरु हो जाएंगी, जिसमें कार्तिक जमकर मस्ती करता हुआ नजर आएगा. दरअसल, संगीत के बाद सीरियल में हल्दी सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा, जिसमें रणवीर और सीरत के हल्दी लगेगी. वहीं कार्तिक भी इस हल्दी सेलिब्रेशन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता दिखेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA (@kaira1826__)

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर पहुंचे ‘काव्या’ की असली मां और पति, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kaira182614

हल्दी में होगा अपशकुन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kaira lover (@shivinology.10)

दरअसल, सीरत और रणवीर की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक दोनों को गले लगाकर फोटोज क्लिक करवाता नजर आएगा. इस दौरान सीरत की हल्दी कार्तिक को लग जाएगी, जिसके बाद कार्तिक की चाची बवाल कर देगी. हालांकि इन सबसे अलग पूरा परिवार मस्ती करता नजर आएगा, जिसका सबूत सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज से लगाया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivin (@mohsin_shivangi_26_18)

रणवीर के पिता करेंगे शादी रोकने की कोशिश

सीरियल के ट्रैक की बात करें तो रणवीर के पिता यानी नरेंद्र चौहान को सीरत और रणवीर की शादी के बारे में पता लग गया है, जिसके चलते वह हर कदम पर कोशिश कर रहा है कि दोनों की शादी रुकवा दें. हालांकि कार्तिक उसकी सारी चालों को नाकामयाब करने में लगा हुआ है. लेकिन आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि क्या रणवीर के पिता अपनी चालों में कामयाब होंगे और क्या सीरत सच में रणवीर से शादी करेगी या कार्तिक के साथ अपना रिश्ता जोड़गे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivi _momo_my world (@durga.rohini)

ये भी पढ़ें- सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द सीरत-रणवीर की शादी होने वाली है. वहीं इस शादी में नए शख्स की भी एंट्री होने वाली है. इस दौरान कार्तिक भी सीरत और रणवीर की शादी में जमकर डांस करते हुए नजर आने वाला है. हाल ही में कार्तिक के डांस की वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या हैं पूरी खबर…

कार्तिक करेगा डांस

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो कार्तिक ने बिछुड़े हुए इन दो प्रेमी सीरत और रणवीर को मिला दिया है. वहीं दोनों की गलतफहमी दूर करके अब वह दोनों की शादी करवाता हुआ भी नजर आ रहा है. वहीं अब सीरियल के आने वाले ट्रैक में कार्तिक, सीरत-रणवीर की शादी में जमकर डांस करते हुए भी दिखेगा. वहीं इस दौरान पूरा परिवार खुश नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- कार्तिक के सामने सीरत की मांग भरेगा रणवीर, सामने आया Yeh Rishta… का नया प्रोमो

रणवीर के पिता की होगी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

खबरों की मानें तो शो रणवीर के पिता की एंट्री होने वाली है, जिसके रोल में एक्टर शहबादज खान नजर आने वाले हैं. हालांकि वह एक बार फिर रणवीर और सीरत के बीच दरार डालने की कोशिश करते नजर आएंगे. जैसा कि पहले उन्होंने सीरत को मरवाने की कोशिश करके की थी. वहीं इसी कारण सीरत और रणवीर अलग हुए थे और उनके बीच गलतफहमियां बढ़ गई थी.

तीनों का लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivangijohsi (@shivangi_obsesion)

सीरत और रणवीर की शाद से पहले संगीत में कार्तिक नीली शेरवानी पहने नजर आया तो वहीं. रणवीर भी इसी कलर की शेरवानी पहने दिखा. वहीं सीरत भी मोहसिन और करण कुंद्रा की शेरवानी से मैच करता हुआ नीला लहंगा पहनती हुई नजर आई, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

बता दें, सीरत और रणवीर की शादी से फैंस का दिल टूट गया है. वह एक बार फिर मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को साथ देखना चाहते हैं. हालांकि देखना है कि मेकर्स अब सीरियल की कहानी में कौनसा मोड़ लाते हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Sushmita Sen की भाभी Charu Asopa, देखें वीडियो

कार्तिक के सामने सीरत की मांग भरेगा रणवीर, सामने आया Yeh Rishta… का नया प्रोमो

स्टार प्लस के पौपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlats Hai) में करण कुंद्रा यानी रणवीर सिंह की एंट्री से सीरियल की कहानी में कई नए मोड़ आ रहे हैं. वहीं फैंस नायरा और सीरत का रोमांस देखने के लिए बेताब है. हालांकि मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया नया प्रोमो फैंस को झटका दे रहा है. आइए आपको दिखाते हैं क्या होगी सीरियल की आगे की कहानी…

रणवीर-सीरत की होगी शादी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlats Hai) के प्रोमो को देखने के बाद मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, प्रोमो में सीरत और रणवीर की शादी होती नजर आ रही है. वहीं कार्तिक शादी की पूरी तैयारियां करता नजर आ रहा है.  हालांकि प्रोमो को देखते ही जहां दर्शक मेकर्स को खरीखोटी सुना रहे हैं तो वहीं जल्द से जल्द करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को सीरियल से बाहर निकालने के लिए कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या-वनराज और समर नंदिनी की होगी सगाई तो बा के सामने खुलेगा बड़ा राज

कार्तिक करेगा ये काम

प्रोमो की बात करें तो सीरत की शादी वाले दिन कार्तिक उसे खुद अपने हाथों से सजाता हुआ नजर आ रहा है. वहीं मंडप पर जाने से पहले जब सीरत डरेगी तो कार्तिक उसका हाथ थामकर मंडप तक ले जाएगा. वहीं कार्तिक और उसके परिवार की मौजूदगी में रणवीर सीरत की मां में सिंदूर भरता हुआ नजर आएगा.

फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA (@kairalover006)

जहां करण कुंद्रा की एंट्री से शुरु से ही नाखुश कार्तिक-नायरा के फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग कार्तिक को रणबीर कपूर बता कर सोशलमीडिया पर मीम्स शेयर करते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं करण कुंद्रा की एग्जिट की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रणवीर और कार्तिक का होगा एक्सीडेंट, Ye Rista… में आएगा बड़ा ट्विस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें