ये 4 टिप्स आजमाएंगी तो आप का रिश्ता हमेशा रहेगा मजबूत

हर रिश्ते में प्यार के साथ धैर्य होना बहुत जरुरी होता है. जिससे आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा. अगर आप छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा अपने साथी पर उतारेंगे तो यह आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा देगा. इसलिए आपको अपने रिश्ते को बचाने के लिए अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. सब्र रखने से आपका रिश्ता मजबूत होता है.

इसके साथ ही ऐसा करने से आपका साथी आपकी बातों को भी समझने की कोशिश करेगा और आपका साथ भी देगा. इसलिए कोशिश करें कि अपने साथी से बात करते वक्त आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. [

  1. अपने साथी की भावनाओं को समझें: जब आप गुस्से में होते हैं तो कभी भी आपको अपने साथी पर अपना गुस्सा दिखाने की जरूरत नहीं होती है. अगर गुस्से के बजाय आप अपने साथी के प्रति प्यार की भावना व्यक्त करेंगे तो उनका प्यार आपके लिए और बढ़ जाएगा. साथ ही साथ आप उनसे अच्छी तरह जुड़ पाएंगे. आपको इस बात को समझने की जरूरत है कि आपके साथी के मन में क्या है, वह आपसे क्या चाहते हैं. उनकी चीजों को सराहने की कोशिश करें.
  2. अपने साथी से वास्तविक उम्मीदें रखें: आपको इस बात को समझने की जरूरत है कि आपका साथी परफेक्ट नहीं है इसलिए अगर उनसे कोई गलती हो जाए तो आपको उन्हें नीचा दिखाने के बजाय उनका साथ दें. इससे आपके रिश्ते में प्यार और सम्मान बना रहेगा. कभी भी कोई फैसला गुस्से में नहीं लेना चाहिए, बल्कि हमेशा धैर्य रखना चाहिए क्योंकि गुस्सा आपके रिश्ते को तोड़ सकता है और धैर्य आपके रिश्ते को बचा कर रख सकता है.
  3. सकारात्मक सोच रखने की कोशिश करें: जब इंसान अपना धैर्य खो देता है तो उनमें सिर्फ नकारात्मक भावनाएं उत्पन्न हो जाती है जिसका सीधा असर उनके रिश्ते पर पड़ता है. चाहे कैसी भी परिस्थिति हो आपको हमेशा अपने मन में सकारात्मक विचार ही रखने चाहिए ताकि आप अपने रिश्ते के प्रति भी सकारात्मक सोच रख सकें. अगर आपके मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावनाएं आए तो आपको उसे अपने साथी से बांटने की जरूरत है. इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी.
  4. अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें: जब इंसान किसी मानसिक विकार से गुजर रहा होता है तो उनके लिए चीजें समझनी मुश्किल हो जाती है. इसलिए अगर आपको कभी भी ऐसा लगे कि आपके साथ कोई मानसिक समस्या है तो आपको उसका इलाज कराने की जरूरत है क्योंकि ऐसे में आप अपने धैर्य को खो देते हैं जिसके कारण आपके रिश्ते में दूरी आने लगती है.

लिव इन रिलेशनशिप में रहने से पहले जान लें ये नियम

लिव इन में रहना एक बहुत ही अलग अनुभव होता है. जिसमें आप एक-दूसरे के साथ समय बिताकर अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं. यह एक बड़ा निर्णय होता है जिसमें आपको कमिटमेंट, प्यार, प्लानिंग करनी पड़ती है.

लिव इन में रहने के लिए आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखने की जरुरत होती है इसलिए आपको बहुत से नियमों को पालन करना होता है. आइए आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं जिनके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए.

घर के कामों को बांट लें

जब आप और आपका पार्टनर साथ रहना शुरू कर देते हैं तो सबसे पहले आप दोनों को अपने कामों को बांटने की जरूरत होती है ताकि आपके बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर नोक-झोक ना हो. क्योंकि छोटी-छोटी चीजें ही आपके रिश्ते को खराब कर सकती है. जब आप काम को बांट लेंगे तो एक-दूसरे को अधिक समय दे पाएंगे और साथ ही खुश भी रहेंगे.

खर्चे बांट लें

अगर आप दोनों वर्किंग हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप दोनों अपने हर खर्चे को बांट लें ताकि आगे चलकर आपके बीच पैसों को लेकर कोई समस्या या गलतफहमी ना आए. चाहे खर्चे छोटे हों या बडे़ं आप दोनों को मिल-बांटकर करने चाहिए. इससे आप दोनों के बीच पैसे को लेकर कभी कोई लड़ाई नहीं होगी और ना हीं पैसे की कमी का आभास होगा. कोशिश करें कि बिना मतलब के खर्चे ना करें और भविष्य के लिए पैसे बचाएं.

घर को साफ-सुथरा रखें

ऐसा हो सकता है कि आप दोनों में किसी एक को साफ-सफाई करना नहीं पसंद हो लेकिन फिर भी आप कोशिश करें कि घर की चीजों को व्यवस्थित रखें. हर इंसान की पसंद अलग-अलग होता है इसलिए आपको ऐसी चीजें खरीदनी चाहिए जो आप दोनों को पसंद हो ताकि आपका घर अच्छा भी दिखें और इन बातों कि वजह से आपके बीच लड़ाई भी ना हो.

एक-दूसरे को समय दें

एक साथ रह रहें हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक-दूसरे को अपना प्यार दिखाना या समय देना छोड़ दें. अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे आपके रिश्ते में दूरी बढ़ जाएगी और एक समय के बाद आप दोनों को साथ रहने के फैसले पर अफसोस होने लगेगा. इसलिए कोशिश करें कि कहीं बाहर चले जाएं ताकि कुछ समय साथ बिताने को मिल जाए. अपने रिश्ते में प्यार बनाएं रखने के लिए एक-दूसरे की तारीफ करें या एक-दूसरे की भावनाओं को अच्छी तरह समझें और ऐसा तब होता जब आप कुछ समय एक-दूसरे के साथ बिताएं.

बौयफ्रैंड के आने से इस तरह बदल जाती है जिंदगी

आज के समय में एक भरोसेमंद पार्टनर का साथ होने का मतलब है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि बहुत मुश्किल से ऐसे साथी मिलता है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं. अगर आपको भरोसेमंद बौयफ्रैंड मिला है तो कोशिश करें कि आप उसके भरोसे को बनाकर रखें. ताकि वह हमेशा आपके साथ रहे.

एक सच्चे साथी या बौयफ्रैंड का मतलब है कि वह आपका ख्याल रखे, छोटी-छोटी बातों पर आपके साथ खड़ा रहे और आपसे प्यार करें. अगर आपका साथी ऐसा है तो आपकी पूरी जिंदगी बहुत खुशनुमा रहेगी. आइए जानते हैं कि किसी विशेष साथी के होने से कैसे आपकी जिंदगी संवर जाती है.

  1. जो आपका ख्याल रखें: अगर आपका बौयफ्रैंड अच्छा और भरोसेमंद हो तो वह आपके बारे में जरूर सोचेगा और आपका ख्याल भी रखेगा. जब आप प्रेम सम्बंध में होते हैं तो आपका साथी आपको स्पेशल फील कराता है. वह आपकी भावनाओं और जज्बातों का ख्याल रखता है. आपके माता-पिता के अलावा आपका पार्टनर ही आपको यह एहसास कराता है कि आप सबसे अलग हैं. पार्टनर के साथ होने से आपको लगता है कि आपके पास कोई है जिसके होते आपको किसी बात के लिए चिंता करने कि जरूरत नहीं होती है.
  2. वह आपको हमेशा कुछ खास महसूस कराता है: एक अच्छा साथी आपको हमेशा खुश रखने या अच्छा महसूस कराने की कोशिश करता है. हर छोटे-बड़ें मौकों पर आपको सरप्राइड देकर आपको खुश करता है. चाहें आप दूर हो या पास हमेशा कोशिश करता है कि आपके लिए कुछ ऐसा करे जिससे आपको कुछ खास महसूस हो और आपके चेहरे पर मुस्कुराहत आ जाए.
  3. आपके हर दुख में आपके साथ रहे: एक सच्चा साथी हमेशा कोशिश करता है कि वह आपके हर तनाव, दुख और चिंताओं को दूर कर सके और आपको बहुत सारी खुशियां दे सकें. आपको दुख में भी खुश रखने की कोशिश करता है जिससे आप अपने दुख को भूल जाएं चाहे वह आपको कोई जोक सुनाए या आपको गले लगा ले. जब भी आपको कोई परेशानी हो तो हमेशा आपका सहारा बनकर आपके साथ खड़ा रहता है. उसके साथ आप हर दर्द या चिंता भूल जाते हैं.
  4. आपको हमेशा कुछ विशेष पल देगा: एक अच्छा साथी आपको हमेशा कुछ ऐसे पल देने कि कोशिश करता है जो आपके लिए यादगार हो. हमेशा आपको अच्छी-अच्छी जगहों पर ले जाकर आपको कुछ खास महसूस कराता है.
  5. साथ में भविष्य के बारे में सोचेगा: एक अच्छा और भरोसेमंद साथी हमेशा आपके साथ आने वाले भविष्य के बारे में योजनाएं बनाएगा. हर उस चीज से लड़ेगा जो उसे आपसे अलग करने कि कोशिश करती है. आपके साथ-साथ आपके माता-पिता के बारे में भी सोचेगा.

रिश्ते की बुनियाद को कुछ इस तरह बनाएं मजबूत

हर रिश्ता अपनी मजबूती पाने में समय लेता है, खासतौर से एक पति-पत्नी का रिश्ता तो कुछ इस तरह का होता है कि जो एक-दूसरे पर विश्वास और भरोसे पर टिका होता हैं और इस रिश्ते की बुनियाद को मजबूत होने में समय लगता है. उनकी समझदारी और अंडरस्टैडिंग उनके रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करती है.

आज हम आपको कुछ ऐसे पहलू बताने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते को मजबूत और कामयाब बनाने में बड़े काम आते हैं. तो आइये जानते हैं इस बारे में.

संतुलन बनाए रखें

खुशहाल रिलेशनशिप के लिए बहुत जरूरी है कि चीजों में संतुलन बनाए रखें. ऑफिस वर्क के साथ अपने पार्टनर के लिए भी समय निकालें. इससे आपके रिलेशनशिप में खुशियां बढ़ेंगी.

लड़ाई-झगड़ें

नोंक -झोंक तो हर कपल्स में होती है लेकिन बात को बढ़ाने की बजाए वहीं खत्म कर दें. कई बार छोटी-छोटी बातें रिश्ते को खराब कर देती हैं. हांलाकि लड़ाई से प्यार भी बढ़ता है लेकिन इस लड़ाई और बहस में लॉजिक छिपा हो तो क्योंकि इससे आप एक-दूसरे की सोच को समझ पाते हैं.

शब्दों और एक्शंस में दिखे प्यार

जरूरी नहीं कि आप अपने पार्टनर को ‘आई लव यू’ कहे. इन बातों की जगह आप उन्हें दूसरे शब्दों में, फेस एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज के जरिए भी प्यार जता सकते हैं. पार्टनर को इस बात का अहसास होना चाहिए कि आप कितनी गहराई से उनसे प्यार करते हैं.

रोमांस का कभी खत्म ना होना

रिश्ते में एक वक्त के बाद कप्लस के बीच रोमांस खत्म हो जाता है. हालांकि, आप छोटी-छोटी चीजों को लेकर भी अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक हो सकते हैं. अगर रोमांस बरकरार रखना है तो पार्टनर को कडल करना, गिफ्ट देना और छोटी-छोटी चीजों पर प्यार जताएं.

एक साथ करें काम

अगर आप पार्टनर के साथ एक टीम की तरह काम करेंगे तो न सिर्फ काम जल्दी होगा ब्लकि इससे आप दोनों एकसाथ खुश रह पाएंगे. अक्सर कप्लस के बीच ईगो आ जाता है, जिसके कारण टीम वर्क नामुमकिन सा हो जाता है. मगर समझदारी इसी में है कि आप पार्टनर के साथ हाथ बटाएं.

जिम्मेदार बनें

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि दोनों एक समान ही जिम्मेदार हो, फिर चाहे वो जिम्मेदारी बच्चों की हो या घर की. पार्टनर के साथ जिम्मेदारियां बांटने से बड़ी खुशी और कोई नहीं होती और इससे रिश्ते में स्ट्रैस भी कम हो जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें