GHKKPM: सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बनेंगे सई-विराट! पाखी का लेंगे सहारा

स्टार प्लस का सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) की कहानी में नया मोड़ आ गया है. जहां सई ने अपना बच्चा खो दिया है तो वहीं भवानी ने पाखी को चौह्वाण हाउस से निकालने का फैसला कर लिया है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में सीरियल में कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

सई ने खोया बच्चा

अब तक आपने देखा कि सम्राट की मौत के लिए पाखी, सई को जिम्मेदार ठहराती है और उसे खरी खोटी सुनाती है. इसी के साथ वह उसे बद्दुआ देते हुए कोसती नजर आती है. इसी के चलते स्ट्रैस होने से सई सीढियों से गिर जाती है और उसका मिसकैरिज हो जाता है, जिसे सुनकर पूरा परिवार टूट जाता है.

पाखी को घर से निकालेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मिसकैरिज के बाद सई और विराट टूट जाएंगे. वहीं डौक्टर उन्हें बताएगा कि सई अब कभी मां नहीं मन पाएगी, जिसे सुनकर दोनों चौंक जाएंगे. इसके बाद सई घर जाकर पूरे परिवार के सामने मां ना बन पाने की बात बताएगी, जिसके बाद भवानी को गुस्सा आएगा और वह पाखी को खरीखोटी सुनाएगी और उसे घर से निकालने की कोशिश करेगी. लेकिन मानसी, पाखी के सपोर्ट में खड़ी होगी.

सरोगेसी का सहारा लेंगे विराट-सई

इसके अलावा आप देखेंगे कि भवानी, सई और विराट को डॉक्टर के पास ले जाएगी और सई के मां बनने का इलाज करने का अनुरोध करते हुए कहेगी कि वह सई के जरिए अपने परिवार का वारिस चाहती है. जबकि डॉक्टर उन्हें बताएगा कि सई दो तरह से मां बन सकती हैं. पहला वह बच्चा गोद ले और दूसरा सरोगेसी के जरिए मां बने. डॉक्टर की बात सुनकर सई, विराट से पूछेंगी कि वह क्या पसंद करेंगे?, जिस पर वह कहेगा कि वह दोनों औप्शन के खिलाफ खिलाफ है, जिसे सुनकर सई का दिल टूट जाएगा. इसके अलावा खबरों की मानें तो सरोगेसी के लिए सई और भवानी, पाखी से मदद मांगेंगे. हालांकि देखना होगा कि क्या पाखी सरोगेसी के लिए राजी होगी.

ये भी पढ़ें- विक्की कौशल ने दोबारा रचाई शादी! जानें क्या है मामला

GHKKPM: ट्रोलिंग के बीच मेकर्स लाएंगे नया ट्विस्ट, बच्चा खो देगी सई!

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सम्राट यानी योगेंद्र सिंह ने जब शो को अलविदा कह दिया है तो वहीं मेकर्स इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. सोशलमीडिया पर इन दिनों #ShameOnStarPlus ट्रैंड होता नजर आ रहा है, जिसके चलते सीरियल सुर्खियों में हैं. हालांकि मेकर्स ट्रोलिंग के बीच सीरियल में और नए ट्विस्ट लाते हुए नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई का होगा मिसकैरिज

जहां हाल ही में भवानी ने वारिस के लिए सई को निकालने से पाखी को रोका था तो वहीं अब खबरे हैं कि भवानी के फैसले के बाद पाखी गुस्से में नजर आएगी और वह पूरे परिवार के सामने सई को कभी खुश न रहने का श्राप देगी, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे. इसी के बाद सई का मिसकैरिज हो जाएगा, जिसका कारण तनाव और ट्रॉमा होगा. हालांकि देखना होगा कि वारिस के जाने से क्या भवानी, सई का साथ देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maan forever (@__maanforever__)


भवानी के कारण पाखी हुई नाराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha’s fan (@ayesha_fanclub_)

अब तक आपने देखा कि पाखी, सम्राट की मौत से टूट जाती है और उसकी मौत का जिम्मेदार सई को ठहराती है और घर वालों के सामने सई को धक्का मारती है. हालांकि विराट उसे रोकता है. लेकिन वह नही मानती और सई को घसीटते हुए चौव्हाण हाउस से निकालने की कोशिश करती है. लेकिन भवानी उसे घर के वारिस को न जाने की बात कहकर रोक लेती है.

बता दें, हाल ही में स्टार प्लस के मेकर्स ने अपने नए शो का प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें स्टार प्लस के सीरियल्स की रील लाइफ जोड़ियां नजर आई थी. वहीं प्रोमो में गुम है किसी प्यार में के सई-विराट की बजाय देवर विराट-भाभी पाखी यानी लीड एक्टर नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) साथ मे नजर आए थे, जिसे देखकर सई के फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और मेकर्स को ट्रोल करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को घर से निकालेगी पाखी, वारिस के लिए भवानी करेगी ये काम

GHKKPM: सई को घर से निकालेगी पाखी, वारिस के लिए भवानी करेगी ये काम

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां सम्राट की मौत के बाद पाखी का दिल टूट गया है तो वहीं सई की प्रैग्नेंसी ने भवानी के अरमान जगा दिए हैं. इसी बीच सीरियल में पाखी औऱ भवानी के बीच जंग होते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे…

सम्राट की मौत से टूटा परिवार

अब तक आपने देखा कि चौह्वाण परिवार, सम्राट के अंतिम संस्कार करता है. जहां भवानी और पूरा परिवार टूटता हुआ नजर आथा है. वहीं सम्राट की मां की हालत बिगड़ जाती है, जिसके चलते सई उसका इलाज करने की कोशिश करती है. लेकिन पाखी की तरह मानसी भी सई को सम्राट की मौत का जिम्मेदार मानती है और उसे जाने के लिए कहती है. हालांकि सई, सम्राट से किए वादे के चलते उनका ख्याल रखती हुई दिखती है.

सई को दोषी मानेगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सम्राट की शांति सभा में पाखी, सम्राट से आखिरी मुलाकात याद करेगी, जिसके चलते वह सई पर भड़क जाएगी और उसे सम्राट की फोटो पर हार चढ़ाने से रोकेगी और उसे घर से निकल जाने के लिए कहेगी. वहीं उसे धक्का भी देगी. हालांकि विराट उसे रोक लेगा. हालांकि पाखी पूरे को पूरा परिवार समझाएगा. लेकिन वह सई को कसूरवार ठहराएगी. इसी बीच भवानी, विराट और परिवार को सई का समर्थन करना बंद करने के लिए कहेगी और पाखी की तरह वह भी सई को सम्राट की मौत का दोषी ठहराएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by seema (@seema_yadav22)

भवानी के कारण बढ़ेगा पाखी का गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी, सई को घसीटते हुए दरवाजे की ओर ले जाएगी. जहां भवानी, सई का हाथ पकड़कर उसे रोकेगी और कहती है कि सई चव्हाण परिवार के वारिस को जन्म देने वाली है और इसलिए वह सई को घर से बाहर नहीं जाने देगी. भवानी की ये बात सुनकर पाखी का गुस्सा और ज्यादा बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya को Dheeraj Dhoopar ने कहा अलविदा! होगी नई एंट्री

‘सम्राट’ के बाद ‘पाखी’ छोड़ेगी ‘गुम है किसी के प्यार में’! पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में नए नए ट्विस्ट आते दिख रहे हैं. जहां हाल ही में जगताप यानी एक्टर सिद्धार्थ बोडके (Siddharth Bodke) की एंट्री हुई थी तो वहीं सम्राट की मौत के ट्रैक ने फैंस को हैरान कर दिया है. इसी बीच पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि ऐश्वर्या शर्मा भी सीरियल को अलविदा कहने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ऐश्वर्या शर्मा के पोस्ट ने बढ़ाई धड़कनें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पाखी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए हैं. वहीं कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि सम्राट के किरदार के बाद सीरियल के बाद मेकर्स पत्रलेखा यानी पाखी के किरदार को भी खत्म करने वाले हैं. दरअसल, ऐश्वर्या शर्मा शेयर की गई वीडियो में पैरों में घुंघरू बांधे हुए झूमती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने #NewProject और #ComingSoon हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जिसे देखकर फैंस सोच में पड़ गए हैं. हालांकि मेकर्स के हाल ही में शेयर किए हुए प्रोमो में पाखी की कहानी पर फोकस होते नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सम्राट की हुई मौत

अब तक आपने देखा कि सीरियल में जगताप, सई को किडनैप करने की कोशिश करता है. वहीं सम्राट उसे बचाने के लिए गुंडों से लड़ता है. जहां उसका सिर पत्थर लग जाता है और वह बेहोश हो जाता है. इसके बाद सई और विराट, सम्राट को अस्पताल ले जाते हैं. जहां सम्राट, सई से वादा लेता है कि वह पाखी का ख्याल रखेंगे, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat (@ghkkpm_4)

पाखी और सम्राट का रोमांस हुआ था शुरु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

जहां सीरियल में पाखी और सम्राट का रोमांस हाल ही में शुरु ही हुआ था तो वहीं सम्राट की मौत के बाद मेकर्स नया ट्रैक शुरु करने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में शेयर किए गए प्रोमों में सम्राट की मौत के बाद पाखी एक बार फिर से विराट और सई के बीच आने की कोशिश करती हुई नजर आ रही थी.

ये भी पढ़ें- Udaariyan के इस हैंडसम हीरो ने की शादी, फोटोज वायरल

GHKKPM: सई के बाद विराट जाएगा जेल, पाखी को लगेगा झटका

स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां सीरियल के मेकर्स एक के बाद एक नया प्रोमो शेयर कर रहे हैं तो वहीं सीरियल की कहानी में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में पाखी को बड़ा झटका लगने वाला है.

विराट जाएगा जेल

अब तक आपने देखा कि जगताप के कारण सई को जेल जाना पड़ता है, जिसके कारण विराट काफी परेशान होता है. वहीं पाखी बेहद खुश नजर आती है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में पाखी की खुशी छीनने वाली है. दरअसल, विराट, सई के लिए जगताप से लड़ेगा, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ेगा. वहीं ये बात जब पाखी को पता चलेगी तो उसे झटका लगेगा.

जगताप को मारेगा सम्राट

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट को जेल भेजने के बाद जगताप सई के कमरे में एंट्री करेगा, जिसके बाद वह उससे बद्तमीजी करेगा. वहीं सई की आवाज सुनते ही सम्राट गुस्से में सई को बचाने जाएगा और जगताप से लड़ेगा, जिसके चलते जगताप घायल हो जाएगा और चौह्वाण परिवार सोचेगा कि सम्राट ने उसे मार दिया है. इसी के चलते परिवार में एक बार फिर बवाल होगा.

प्रैग्नेंट होगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में सई जहां अपनी सास अश्विनी को प्रैग्नेंसी की खबर सुनाती है तो वहीं विराट, सई को गिरफ्तार करने चौह्वाण निवास पहुंचता हुआ दिखता है. इसके अलावा मेकर्स ने शो का एक और प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें सम्राट की मौत का सीन दिखाया जाता है और पाखी का बदला-बदला रुप नजर आता है. दरअसल, सम्राट की तेहरवीं में सई, पाखी को बुलाने कमरे में जाती है, जहां पाखी, सई से विराट को छीनने की धमकी देती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- वनराज के बाद अनुज के घरवालों का दर्द सहेगी Anupama! देगी करारा जवाब

GHKKPM: परिवार के प्रौपर्टी से सई को बेदखल करेगी भवानी, पाखी का प्लान होगा पूरा

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स सीरियल में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. वहीं सीरियल के नए प्रोमो भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. जहां हाल ही के प्रोमो में पाखी, सम्राट की मौत के बाद विराट सई को अलग करते हुए दिखी थी तो वहीं अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में पाखी, भवानी की मदद से सई को प्रौपर्टी से बेदखल करती हुई दिखेगी.

विराट करता है बचाने की कोशिश

अब तक आपने देखा कि जगताप के कारण सई को दो करोड़ रुपए चुकाने की नौबत आ गई है. हालांकि विराट पूरी कोशिश कर रहा है कि वह सई की मदद कर सके, जिसके चलते वह मल्हार की हत्या के संबंध में अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ करता है. जहां एक नर्स सच जानने के बावजूद सई को कसूरवार बताती है. वहीं प्रोफेसर थुराट के कहने पर एक नर्स झूठ बोलती है कि उन्होंने सई को मल्हार को इंजेक्शन लगाते हुए देखा और यहां तक ​​कि उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया था.

जगताप देगा धमकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जगताप सई को फोन करेगा और उससे कहेगा कि अगर वह उससे शादी करती है तो उस पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर देगा. हालांकि सई उसे चेतावनी देगी की वह अब शादीशुदा है और अगर उसे सबक सिखा कर रहेगी. वहीं सई को मुसीबत से निकालने के लिए शिवानी अपने गहने देती है. वहीं सम्राट और  देवी अपनी तरफ से उसे पैसे देते हैं. हालांकि सई पैसे लेने से इंकार कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AyeshaSingh (@ayeshaxfevorite)

सई को प्रोपर्टी से बेदखल करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HaiDy Hossam (@dida2525)

इसके अलावा आप देखेंगे कि भवानी और ओंकार, वकील को चौह्वाण निवास पर बुलाते हैं और परिवार की संपत्तियों पर सई को कोई अधिकार न देने की बात कहेंगे. हालांकि वकील कहेगा कि वे ऐसा तभी कर सकते हैं जब विराट सई को तलाक दे दें और उसे कोई संपत्ति देने से इनकार कर दें. वहीं पाखी कहेगी कि विराट, सई को तलाक नहीं देंगा. दूसरी तरफ, विराट जगताप के अड्डे पर जाएगा और गुंडों को पीटेगा. इसी बीच विराट पर वह बंदूक तान देगा.

ये भी पढ़ें- शो में एंट्री की बीच दोबारा मां बनीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘दयाबेन’

GHKKPM: सम्राट की मौत होते ही सई-विराट के खिलाफ नई चाल चलेगी पाखी

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां हाल ही में मेकर्स ने सीरियल में सई और विराट की जिंदगी में उथल-पुथल मचाने के लिए नई एंट्री करवाई थी तो वहीं अब सीरियल का नया प्रोमो (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo) देखकर फैंस चौंक गए हैं. दरअसल, प्रोमो में सम्राट की मौत के बारे में बताया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सई-विराट के रिश्ते में आएगी नई मुसीबत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें विराट को हमेशा से पाने की चाहत रखने वाली पाखी नया कदम उठाते हुए नजर आने वाली है. दरअसल, प्रोमो में चौह्वाण निवास में शोकसभा मनाई जा रही है, जिसमें भवानी, सई से पाखी को बुलाने के लिए कहती दिख रही है कि उसके पति की तेरहवी है. वहीं सई, बुलाने के लिए जाती है तो पाखी उसे धमकी देती है कि वह अब विराट को पाकर रहेगी, जिसे सुनकर सई हैरान रह जाती है.

सम्राट की जान लेगी पाखी

सई-विराट का प्यार देखकर पाखी की जलन बढ़ चुकी है, जिसके चलते वह अपने पति सम्राट की जान लेने से भी नहीं कतराएगी. दरअसल, प्रोमो देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि पाखी ने ही सम्राट की जान ली है, जिससे पूरा परिवार और विराट अंजान हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में सई और विराट की जिंदगी में पाखी जहर घोलने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tv serial (@tv_serial_123)

सई-विराट हैं अंजान

अब तक आपने देखा कि सई और विराट की जिंदगी नए सिरे से शुरु हो चुकी है, जिसमें भवानी नाराज नजर आ रही है. दूसरी तरफ, सम्राट, पाखी को अपनी लाइफ में काम करने की सलाह देता नजर आ रहा है और उसके करीब जाने की कोशिश कर रहा है ताकि उनका रिश्ता सुधर जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat_awesome01 (@aweso.meansari01)

ये भी पढ़ें- REVIEW: जानें कैसी है कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की ‘Bhool Bhulaiyaa 2’

GHKKPM: सई-विराट के बीच आएगा ‘पुराना आशिक’, सामने आया प्रोमो

सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में नई एंट्री के साथ-साथ मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते फैंस भी सीरियल से खुश हैं. वहीं मेकर्स अब सीरियल में एक और नया ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिसके चलते सई की जिंदगी में मुसीबत बढ़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

नया डीन बना सई के लिए मुसीबत

अब तक आपने देखा कि सई के नौकरी करने से भवानी नाराज नजर आ रही है. वहीं पाखी इस नाराजगी का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ अस्पताल में सई के नए डीन उनकी मुसीबतें बढ़ाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, सई का नया डीन उसे परिवार और करियर में से किसी एक को चुनने के लिए कहेगा, जिसके चलते सई 24 घंटे की नौकरी करेगी. वहीं भवानी इस बात से और ज्यादा नाराज हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha😘MiMo (@ayesh.asingh23)

सई के पुराने आशिक की होगी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के अपकमिंग ट्विस्ट की बात करें तो हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें में सई का पुराना आशिक जगताप यानी एक्टर सिद्धार्थ बोडके एंट्री करते हुए नजर आ रहा है. दरअसल, प्रोमो में जहां सई और विराट करीब होते हुए दिख रहे हैं तो वहीं जेल से निकलकर जगताप अपने पिता से सई को पाने की बात करता नजर आ रहा है.

पाखी भी करेगी काम

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई को नौकरी करता हुआ देखकर सम्राट भी पाखी से फोटो जर्नलिज्म और ब्लौग्स दोबारा लिखने की बात करेगा. हालांकि पाखी उससे कहेगी कि वह सिर्फ उसकी हौबी है. लेकिन सम्राट उसे इस हौबी को अपना काम बनाने के लिए कहेगा, जिसके चलते पाखी बात मान जाएगी. वहीं सम्राट इससे पाखी से दोस्ती करने की भी कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya एक्टर धीरज ने रखी वाइफ के लिए Baby Shower पार्टी

GHKKPM: भवानी के बाद सई के सामने आएगी नई मुसीबत, पाखी चलेगी चाल

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. जहां मेकर्स सीरियल में सई के मां बनने का ट्रैक लाते हुए दिख रहे हैं तो वहीं शो में नई एंट्री से सई के लिए मुसीबत पैदा करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे…

परेशान होगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayeshaasingh.world)

अब तक आपने देखा कि महंत जी की भविष्यवाणी से जहां सई परेशान होती है तो वहीं पाखी और भवानी खुश होती हुई नजर आती हैं. हालांकि विराट, सई को खुश करने की कोशिश करता है. लेकिन सई के मन में अभी भी भवानी से अपनी पढ़ाई के सच छिपाने को लेकर चिंता रहती है.

सई पर बरसेगी भवानी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी, भवानी को सई के खिलाफ करने के लिए भड़काती हुई नजर आएगी, जिसके चलते भवानी, सई पर गुस्सा करेगी वह अब डॉक्टर बनने का सपना छोड़ दे. इसी बीच पुलकित के साथ विराट, सई के लिए एक गुलदस्ता लेकर आएगा और पूरे परिवार के सामने बताएगा कि सई की परीक्षा में सफल हो गई है, जिस सुनकर जहां सभी उसे बधाई देते हैं तो वहीं पाखी, भवानी और सोनाली जलते हुए नजर आते हैं. इसी के चलते सोनाली के उकसाने पर भवानी गुस्से में नजर आएगी औऱ कहेगी कि सई को मरीजों के पीछे भागने के बजाय रानी की तरह घर पर अपनी लाइफ बितानी चाहिए. इसी के साथ वह सई का मार्क्स का कार्ड लेगी और कहेगी कि यह एक रद्दीवाला के लिए ज्यादा उपयोगी होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kalma_sairat

सई के सामने आएगी नई मुसीबत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Kesrale (@rokstar_ayesha)

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट के मनाने पर भवानी सई को कॉलेज जाने की इजाजत दे देगी. हालांकि पाखी उसके पीठ पीछे कान भरेगी. वहीं कॉलेज में पुलकित, सई का स्वागत करेगा. लेकिन उनके नए प्रौफेसर सई को खरी खोटी सुनाते हुए नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Kesrale (@rokstar_ayesha)

बता दें, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहा है. दरअसल, हाल ही में महंत जी की सई और पाखी को दी कौडियों से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि पाखी, विराट औऱ सई के बच्चे को सरोगेसी के जरिए जन्म देगी, जिसे सोचकर फैंस शो को बॉयकौट करने की बात कहते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day पर इन एक्ट्रेसेस ने शेयर की बेबी की First फोटो, देखें पोस्ट

GHKKPM: छोटी ड्रेस पहनना पड़ा ‘पाखी’ को भारी, ट्रोलर्स ने दिया आंटी का टैग

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) हाल ही में सई और विराट की शादी हुई है, जिसके चलते पाखी जलन महसूस कर रही है. वहीं भवानी को सई के खिलाफ भड़काने का मौका नहीं छोड़ रही है. लेकिन सीरियल की बजाय पर्सनल लाइफ की बात करें तो पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ट्रोलर्स ने कहा आंटीजी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में पति नील भट्ट के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक टॉप और शिमरी शौर्ट स्कर्ट पहने हुए पोज देती नजर आ रही हैं. फोटोज को देखकर जहां एक्ट्रेस उनकी हौटनेस की तारीफ करते दिख रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स कपल को बुड्ढी और बुड्ढा का टैग दे रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस को आंटीजी बताते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai💕 (@ayeshasinghxlove)

एक्ट्रेस को नहीं पड़ता फर्क

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

ट्रोलिंग के बावजूद एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अपनी नई नई वीडियो और फोटोज शेयर करने से नहीं कतरा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक रील फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह अपने को स्टार और पति नील भट्ट के साथ सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के सेट पर मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो पर फैंस जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

पाखी चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #raya_fanpage (@rayafanpagelover)

सीरियल की बात करें तो सई जहां अच्छी पत्नी और बहू बनने की कोशिश करती नजर आ रही है, जिसमें विराट उसका साथ दे रहा है तो वहीं पाखी अपनी हरकतों से बाज ना आकर भवानी को एक बार फिर सई के खिलाफ भड़का रही है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में पाखी, भवानी से कहेगी कि सई केवल अच्छी बहू बनने का दिखावा कर रही है, जो कुछ दिनों के लिए हैं. वहीं विराट, सई को समझाएगा और उसका साथ देता हुआ नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bavirat💞 (@sairat_tamil_fangirl)

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज की शादी के बीच रोमांस करते दिखे वनराज-काव्या, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें