क्या फिर एकबार अतीत से होगा अनुपमा का आमना-सामना?

स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में बहुत ही जल्द नया मोड़ आने वाला है. जहां एक तरफ माया ने अपना माया जाल फैलाना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ वनराज अनुपमा की तरफ फिर से जुड़ाव महसूस कर रहा है. अनुज और अनुपमा एक दूसरे से दूर तो थे. लेकिन दिलों में दूरियां नहीं थीं. लेकिन माया इन दूरियों का फायदा उठाने का कोई मौका नहीं छोड रही है. माया छोटी अनु और अनुज को अपना परिवार बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. हालांकि अहम वक्त पर अनुपमा वापस कपाड़िया मेंशन आ गयी और माया देखती रह गयी.

 

दरअसल माया ने छोटी अनु के लिए केक बनाया था. माया चाहती थी कि वो अनु और अनुज के दिल में अपनी जगह बनाने के साथ-साथ कुछ वक्त बिताएगी. लेकिन अनुपमा लौट आती है और वह देखते रह जाती है. अनुपमा के आते ही अनु और अनुज खुशी से खिल उठते हैं और एक साथ केक काटते हैं. अनुपमा माया को भी केक खिलाने जा ही रही होती है. तभी माया उसका हाथ रोक कर खाने से मना कर देती है. क्यूंकि उसने उसमें बादाम डाले हैं और उसे बादाम से एलर्जी है. ये बात सुनने के बाद अनुपमा कहती है कि, क्या फायदा ऐसी मेहनत का जब वो केक खुद ही नहीं खा पायी. माया को तब अहसास हुआ कि उसे इस परिवार को पाना है तो कुछ और करना होगा.

पिकनिक पर जाएगी अनुपमा

कहानी में तनाव तो तब आया जब छोटी अनु ने अगले दिन पिकनिक पर जाने की बात की और उसकी ख्वाइश थी कि वो अनुपमा और अनुज के साथ पिकनिक पर जाए. ऐसे छोटी अनु जैसे ही पिकनिक की तैयारी करने के लिए लिस्ट लेने अंदर जाती है. तभी अनुज अनुपमा से पूछता है कि क्या वो सच में साथ जा पायेगी और अनु पर पूरा ध्यान दे पाएगी.

 

टूट जाएगा अनुपमा का दिल

इस दौरान अनुज और अनुपमा बात कर ही रहे होते हैं. तभी अनुपमा को शाह हाउस से तीन फोन आ जाते हैं और वो बात नहीं कर पाते. अनुज अनुपमा को समझाता है कि वो ना अनु के साथ खुश रह पायेगी ना शाह परिवार उसे शान्ति से रहने देगा. इस बार वो नहीं चाहता कि छोटी अनु का दिल टूटे. ऐसे में जो दूरियां उन दोनों के बीच आईं थी वह फिर से एक दीवार बन कर खड़ी हो जायें. इस बात को सुनकर माया ने फायदा उठाते हुए कहा कि, पिकनिक पर मैं जा सकती हूं और अनुपमा को तोशु की देखभाल करनी चाहिए. अनुज और माया की बात से अनुपमा का दिल टूट जाता है लेकिन वह दर्द का घुट पी लेती है.

 

क्या होगा अनुपमा की जिंदगी में ?

आगे आने वाले एपिसोड में अनुज और माया एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे और माया अनुज से अपनी नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास करेगी. वहीं वनराज अनुपमा से कहता है कि, वह पुराने दिनों को बहुत याद करता है. साथ ही चाहता है कि काश सब कुछ पहले जैसा हो जाए और अनुपमा चौक जाती है. अनुपमा ने वनराज को तो साफ इंकार कर दिया कि, उसकी दुनिया छोटी अनु और अनुज ही हैं और आगे भी रहेंगे. लेकिन क्या अनुज की दुनिया सिर्फ अनुपमा की बन कर रहेगी या माया नाम का ग्रहण अनुपमा की बीती जिन्दगी को फिर से दोहराएगा ? ये देखना दिलचस्प होगा.

Anupamaa: समर-नंदनी के बाद क्या अब राखी दवे भी करेगी शो को अलविदा!

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ शुरुआत से ही लोगों के दिलों पर तो राज कर ही रहा है, साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर छाया हुआ है. ‘अनुपमा’ में इन दिनों पूरी कहानी माया, छोटी और पारितोष के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिसमें अनुपमा और अनुज की जिंदगी भी उलझकर रह गई है. वहीं ‘अनुपमा’ के ही कुछ किरदार ऐसे भी हैं जो बिल्कुल किनारे कर दिये गये हैं. बता दें कि मेकर्स द्वारा किरदारों की अनदेखी करने पर कई सितारों ने शो को अलविदा भी कह दिया था. इस लिस्ट में पारस कलनावत से लेकर अल्मा हुसैन तक का नाम शामिल है. वहीं अब खबर आ रही है कि तसनीम शेख ने भी किरदार में बदलाव न होने पर दूसरे प्रोजेक्ट तलाशना शुरू कर दिया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🕊️ (@starsxempire_)

1-पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

पारस कलनावत ने ‘अनुपमा’ में समर का किरदार निभाया था. उनके किरदार में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहा था, जिससे उन्होंने ‘झलक दिखला जा 10’ में हाथ आजमाने का फैसला किया था. हालांकि कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए मेकर्स ने ही पारस का पत्ता काट दिया था

 

2-अनघा भोसले (Anagha Bhosale)

‘अनुपमा’ में अनघा भोसले ने नंदिनी का रोल अदा किया था. शो में एक पल के लिए वह भी साइड होकर रह गई थीं. वहीं कुछ ही समय बाद अनघा ने ग्लैमर की दुनिया छोड़ ईश्वर की भक्ति की ओर रुख कर लिया.

 

3-अल्मा हुसैन (Alma Hussein)

अल्मा हुसैन ने ‘अनुपमा’ में बरखा की बेटी सारा का रोल निभाया था. शो में उनका किरदार कुछ खास नहीं कर रहा था, ऐसे में अल्मा ने ‘अनुपमा’ को छोड़कर दूसरे प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाने का फैसला किया.

4-अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri)

अपूर्व अग्निहोत्री ने ‘अनुपमा’ में अहम रोल अदा किया था. उन्होंने शो में अनुपमा को कैंसर और वनराज को डिप्रेशन से लड़ने में मदद की. लेकिन कुछ ही वक्त बाद अपूर्व ने भी ‘अनुपमा’ को बाय-बाय कह दिया. गौरव खन्ना की एंट्री से पहले अपूर्व के साथ अनुपमा की जोड़ी खूब पसंद की जा रही थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Apurva Agnihotri (@apurvaagnihotri02)

5-अनेरी वजानी (Aneri Vajani)

अनेरी वजानी ने ‘अनुपमा’ में मालविका का रोल अदा किया था. एक वक्त पर आकर उनका रोल भी बिल्कुल किनारे कर दिया गया. ऐसे में उन्होंने ‘अनुपमा’ को बाय-बाय कहकर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में हिस्सा लिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

6-वरुण शर्मा (Varun Sharma)

वरुण शर्मा ने अनुपमा में नंदिनी के एक्स बॉयफ्रेंड का रोल अदा किया था. कुछ ही वक्त के बाद वरुण शर्मा को भी मेकर्स ने अहमियत देनी बंद कर दी. ऐसे में उन्होंने रुपाली गांगुली के शो को अलविदा कह दिया.

7-तसनीम शेख (Tassnim Sheikh)

तसनीम शेख ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाएंगी. उनकी इस बात के बाद से ही यह अटकलें लगनी तेज हो गईं कि वह रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ को बाय-बाय कहेंगी.

 

क्या सच में ‘अनुपमा’ छोड़ेंगी तसनीम शेख

राखी दवे यानी तसनीम शेख ने इन अटकलों को साफ करते हुए कहा कि उन्होंने भले ही दूसरे प्रोजेक्ट्स में हाथ आजमाने का मन बनाया है. लेकिन वह ‘अनुपमा’ नहीं छोड़ रही हैं. तसनीम शेख ने इस बारे में आगे कहा कि पहले उन्होंने शो में वैंप का किरदार अदा किया था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके लिए शो में कुछ खास नहीं बचा है.

 

तारक मेहता में हुई नये टप्पू की एंट्री,भड़के दर्शक बोलें- ‘बंद करो इसे’

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है. इस सीरियल को टेलीकास्ट होते हुए 14 साल हो गए हैं और इतने समय में इस सीरियल को कई कलाकारों ने अलविदा कह दिया है. एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) सीरियल में टप्पू का किरदार निभा रहे थे, जो शो को छोड़कर जा चुके हैं और अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के रूप में एक्टर नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) की एंट्री हुई है. कुछ समय पहले ही शो के मेकर्स ने नीतीश की ऑफिशियल एंट्री का ऐलान किया, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस सीरियल के मेकर्स ट्रोल हो रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TMKOC ❤ (@tmkocbts)

ट्रोल हुए मेकर्स

दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को साल 2017 में दिशा वकानी ने अलविदा कहा था, जिसके बाद इस सीरियल को कई पॉपुलर चेहरों ने टाटा बाय बाय कह दिया है. एक समय पर फैंस तक कलाकारों के जाने पर सवाल उठाने लगे थे और इन सब चीजों के बीच राज अनादकट ने भी शो को छोड़ने का फैसला लिया, जिस वजह से दर्शकों का कहना है कि अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बंद कर देना चाहिए. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘कैरेक्टर इतने बदल रहे हैं. शो ही बदल दो यार.’ दूसरे ने लिखा, ‘अरे बंद कर बंद कर शो.’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘अब कुछ नहीं बचा शो में. बस जेठालाल की वजह से ही टिका हुआ है.’ वहीं, कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि सीरियल कचरा कर दिया.

 

कौन हैं नीतीश भलूनी?

बता दें कि 25 साल के नीतीश भलूनी ने कुछ समय पहले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. वह मेरी डोली मेरे अंगना में नजर आए थे. इसके अलावा, उन्होंने पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में भी काम किया है. वह सीरीज के कुछ एपिसोड में थे.

शो में जल्द लौटेगी दयाबेन

इसके आगे असित मोदी ने कहा कि अब उनका एक पारिवारिक जीवन है और वो अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं. इसी वजह से उनका आना मुश्किल लग रहा है। लेकिन अब टप्पू आ गया है. तो अब नई दया भाभी भी जल्दी आएगी. दया भाभी का वही गरबा, डांडिया, सब गोकुलधाम सोसाइटी में शुरू होगा. थोड़ा समय इंतजार कीजिए. दया भाभी के किरदार के लिए कलाकार को ढूंढना भी एक मुश्किल काम है और हमें रोज एपिसोड भी बनाना होता है. इसी वजह से इस पर काम इतना धीरे चल रहा है. लेकिन मैं दर्शकों की मांग को समझता हूं कि दया भाभी को मिस कर रहा हैं. मैं और मेरा परिवार भी मिस करता है. अभी ज्यादा देर नहीं हुई है. अब दया भाभी जल्दी दिखेंगी। बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में इस सीरियल को अलविदा कहा था, जिसके बाद से ही वह अपनी निजी जिदंगी में बिजी हैं. एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बन गई हैं.

अनुपमा पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, कहा- ऐसी पत्नी किसी को न मिले

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शो इन दिनों अपने करंट एपिसोड के कारण टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर बना हुआ है. इन दिनों ‘अनुपमा‘ (Anupama) में माया ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर तोषू की बिगड़ती हालत ने शाह हाउस में बवाल मचा दिया है. जल्द ही ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सबकुछ छोड़कर फिर से शाह हाउस चली जाएगी. उसकी यह बात अनुज को तो खली ही, साथ ही दर्शक भी यह एपिसोड देखकर परेशान नजर आए.

 

अनुपमा फिर गई शाह हाउस

दरअसल, ‘अनुपमा  (Anupama) के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा अनुपमा के घर आकर गिड़गिड़ाती हैं और उससे रो-रोकर शाह हाउस चलने के लिए कहती हैं. अनुपमा भी बा की हालत देखकर वहां जाने के लिए तैयार हो जाती है. यह सब देखकर अनुज के चेहरा उतर जाता है और वह हताश हो जाता है. वहीं माया मन ही मन खुश होती है, क्योंकि बा की हरकतों से उसे अपना प्लान शुरू करने का मौका मिल जाता है. अनुपमा के इस कदम से धीरे-धीरे अनुज भी उससे दूर होने लगता है.

 

शाह हाउस लौटने के लिए अनुपमा पर बरसे फैंस

रूपाली गांगुली  (Rupali Ganguly) के ‘अनुपमा’ (Anupama) का यह ट्रैक दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आया. उन्होंने अनुपमा को सबसे ‘बेकार पत्नी’ और सबसे ‘बेकार मां’ का टैग दिया. एक यूजर ने अपने ट्वीट में अनुपमा पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “भगवान कुछ भी दे, लेकिन अनुपमा जैसी बीवी और मां किसी को न दे। बात खत्म. यह किरदार मेरे लिए बर्बाद हो चुका है और इसमें कोई वापसी नहीं हो सकती. मुझे अनुज कपाड़िया और छोटी अनु के लिए दुख होता है. दूसरे यूजर ने माया की सराहना करते हुए लिखा, “माया शो में विलेन नहीं है. अनुपमा तो शो की हिरोइन बिल्कुल ही नहीं है. अनुज कपाड़िया को उसके पार्टनर द्वारा ही बार-बार अनदेखा किया जाता है, प्राथमिकता नहीं दी जाती.

 

अनुपमा के हरकतों से भड़के फैंस

अनुपमा पर नाराजगी जाहिर करने वाले यहीं नहीं रुके. एक यूजर ने आगे लिखा, “अनुज कपाड़िया को गुस्सा होने का पूरा हक है और बेहतर है कि तुम ऐसे ही रहो. अपनी हिरोइन को उसकी कोशिशें करने दो और परिवार को बचाने दो. हर चीज उसकी प्राथमिकता के हिसाब से नहीं हो सकतीं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “तो शो में छोटा सा लीप आने वाला है. अनुज मुझे तुमपर गर्व है। तुम नाराज ही रहना, क्योंकि ये हिरोइन दोबारा शाह हाउस की तरफ पलटी मारेगी.”

वनराज के कारण तबाह होगा काव्या का करियर

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज के तमाशे के बाद काव्या घर आती है. उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है। वह बापूजी से बताती है कि वनराज के तमाशे के कारण उसकी नौकरी चली गई. वह वनराज को बिल्कुल बा की तरह होने का ताना देती है. इतना ही हीं, गुस्से में काव्या वनराज से बोल पड़ती है, “तोषू मेरी जिम्मेदारी नहीं है, मेरी जिम्मेदारी मेरा करियर है. मैं काम करूंगी और किसी को नहीं बताऊंगी कि कहां जा रही हूं.”

 

अनुज-अनुपमा की जिंदगी में तहस नहस करेगी माया, वनराज की वजह से बेइज्जत हुई काव्या

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनाए रखने के लिए मेकर्स आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट ला रहे हैं. जहां पहले माया छोटी अनु को पाने के लिए अनुपमा की जिंदगी में आई थी तो अब वहीं वह अनुज के भी नजदीक जाने की कोशिश में है. दूसरी ओर पारितोष की बिगड़ती हालत के लिए शाह परिवार में बवाल मचा हुआ है. यहां तक कि वनराज को भी अनुपमा की अहमियत पता चल गई है कि कैसे वह पूरे घर को संभाल लेती थी. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. शो में ऐसा बहुत कुछ होने वाला है जो लोगों को हैरान कर देगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Serials ❦ (@tvseriel18)

बा की बोलती बंद करेगी राखी दवे

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि राखी बा को खरी-खोटी सुनाती है. वह कहती है कि अच्छा हुआ किंजल यहां नहीं थी, वरना तोषू के गिरने पर यह तो किंजल को जेल भेज देतीं. इसके साथ ही राखी ताना मारती है कि परी रो रही थी तो तुम अपनी बेटी को बुला लेतीं, लेकिन आपको अपनी बेटी की नींद खराब नहीं करनी, लेकिन बहू को सूली चढ़ा दो.

 

अनुपमा के कमरे में तांक-झांक करेगी माया

अनुपमा‘ में देखने को मिलेगा कि काव्या अनुपमा और माया के कमरे में तांक-झांक करेगी. लेकिन बरखा उसे ऐसा करते हुए देख लेगी और उसपर चिल्लाएगी. हालांकि माया अनुपमा और अनुज के सामने उसी को गलत साबित कर देगी. लेकिन बरखा दोनों को चेतावनी देगी कि आज उसके पास भले ही सबूत नहीं था, लेकिन ये माया भरोसे के लायक बिल्कुल नहीं है.

अनुपमा के हंसते-खेलते परिवार पर नजर गड़ाएगी माया

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि माया अनुपमा की खुशी देखकर जलेगी. वह अपने मन ही मन सोचेगी कि मैं जिस चीज के लिए यहां आई हूं, उसे हासिल करके ही रहूंगी. यहां तक कि वह अनुपमा के कमरे में तांक-झांक करती है, जिसे बरखा देख लेती है और अनुपमा-अनुज को बता देती है. हालांकि माया उसे ही गलत साबित कर देती है, लेकिन बरखा अनुज व अनुपमा को चेतावनी देती है कि माया भरोसे लायक नहीं है.

वयनराज के कारण नौकरी से हाथ धोएगी काव्या

राखी दवे की बात सुनने के बाद वनराज काव्या के सेट पर चला जाता है और वहां ड्रामे करता है. उसकी ये हरकतें देख मोहित और वनराज भिड़ जाते हैं. गुस्से में मोहित काव्या को सेट से निकाल देता है और बोलता है, “तुम दोनों की परछाईं भी मेरे सेट पर नहीं पड़नी चाहिए” यह सब देख काव्या के आंसू नहीं रुकते.

 

अनुपमा से शाह हाउस में चलने के लिए कहेंगी बा

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा साथ में क्वालिटी टाइम बिता ही रहे होंगे. तभी वहां बा आ धमकेंगी. वह रोते-गिड़गिड़ाते अनुपमा से शाह हाउस वापिस चलने के लिए कहेंगी. बा की बातों को सुनकर अनुपमा अनुज की ओर देखेगी और उसके चेहरे पर हताशा नजर आएगी. दूसरी तरफ माया इस बात से खुश होगी कि अनुपमा एक बार फिर से दूर जा रही है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा क्या फैसला करती है.

 

अनुज-अनुपमा की जिंदगी में बुरी नजर डालेगी माया, बा को सबके सामने फटकार लगाई राखी दवे

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में छोटी अनु और माया का ड्रामा तो एक तरफ चालू है ही, साथ ही इसमें पारितोष का एंगल भी जोड़ दिया गया है जिसने अनुपमा को और मनोरंजक बना दिया है. बीते दिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि पारितोष के लिए किंजल अपना आराम भूल जाती है और उसकी सेवा में लग जाती है. वहीं कपाड़िया हाउस में अनुपमा के पहुंचते ही छोटी अनु का चेहरा खिल जाता है. वह माया को छोड़कर अनुपमा के पास चली जाती है. दूसरी ओर अनुज भी अनुपमा के नाम का जाप करना शुरू कर देता है और यह बात माया को जरा भी पसंद नहीं आती है. लेकिन ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

पारितोष के गिरने से शाह हाउस में मचेगा हंगामा

अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि किंजल राखी दवे के साथ मीटिंग के लिए ऑफिस चली जाती है और घर में पारितोष का ध्यान समर रखता है। लेकिन उसके वहां से हटते ही तोषू बेड से गिर जाता है। इस बात के लिए वनराज समर पर भड़कता है और कहता है कि जब जिम्मेदारी संभलती नहीं है तो मुझसे बोल दे। वहीं बा किंजल को ताना मारती हैं और उसके आते ही कहती हैं कि तू होती तो यह सब होता ही नहीं

 

लीला की बोलती बंद करेगी राखी दवे

इस पर किंजल की मां राखी दवे जमकर को लताड़ेगी. राखी दवे लीला से कहेगी ‘मेरी बेटी कोई नौकरानी नहीं है जो आपके लिए सब कुछ करे भी और आपके सुने भी’. लीला घर की सिचूऐशन संभालने के लिए अनुपमा को बुलाने की बात कहेगी लेकिन वनराज बा को मना कर देगा. इस बीच उधर कपाड़िया हाउस में अलग ही ड्रामा चल रहा होगा.

 

बरखा खोली माया का काला सच लेकिन..

माया इस बात से परेशान है की छोटी अनु उसकी तरफ अट्रैक्ट होने की बजाए उलटा अनुज और अनुपमा की तरफ अट्रैक्ट हो रही है. माया को अनुज और अनुपमा के कमरे के बाहर खड़ी रहकर जासूसी करते देखकर भड़की बरखा.  बरखा इस बात का खुलासा अनुज और अनुपमा के सामने करेगी लेकिन माया बात घुमा देगी.

BB 16: प्रियंका को हराकर विनर बने एम सी स्टेन, लोग बोले- ये तो धोखा है

19 हफ्तों के इंतजार के बाद देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को उसका विनर मिल गया है. ‘बस्ती के हस्ती’ एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फिनाले में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को हराकर एमसी स्टैन शो अपने नाम करेंगे, ऐसा दूर दूर तक किसी ने नहीं सोचा था. लेकिन सीजन 16 में बिग बॉस खेल गए. प्रियंका के विनर बनने का काफी बज था और रैपर ने बाजी मार ली. हमेशा की तरह शो के फिनाले के बाद आने लगे हैं पब्लिक रिएक्शंस, जहां कई लोग हैं जो स्टैन के विनर बनने से शॉक्ड हैं.

 

ट्रोल हो रहा बिग बॉस

प्रियंका के सपोर्टर उनके ट्रॉफी हारने से निराश हैं. एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा एमसी स्टैन और बिग बॉस मेकर्स पर फूट रहा है. हालांकि ऐसा करने वालों में सिर्फ प्रियंका के फैंस शामिल नहीं हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैंस भी मेकर्स के फैसले के नाराज दिखे. यूजर्स ने बिग बॉस फिक्स्ड और स्क्रिप्टेड बताया है. एमसी स्टैन के विनर बनने से यूजर्स निराश हैं. लोगों का कहना है जिसने शो में कुछ नहीं किया, आखिर उसे कैसे शो का विनर बनने से खुश नहीं हैं. तभी तो फिनाले में दबंग खान ने प्रियंका की तारीफों के पुल बाधे. एक यूजर ने लिखा- अनडिजर्विंग विनर ऑफ द हिस्ट्री. यूजर ने लिखा चार महीने से कंटेंट देके क्या फायदा. शेम ऑन कलर्स टीवी.

 

एमसी स्टेन के विनर बनने से चौंके लोग

दरअसल, शो में एमसी स्टेन से ज्यादा एक्टिव शिव ठाकरे रहे. वो पूरी मंडली को संभालते दिखे. साथ ही हर मोर्चे पर बिग बॉस के गेम में सबसे आगे दिखे. ऐसे में कई लोगों को शिव ठाकरे की हार और एमसी स्टेन की जीत रास नहीं आ रही है. लोग उन्हें मोस्ट अनडिसर्विंग विनर बताने लगे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने एमसी स्टेन को तो ‘खैरात का विनर’ तक बता दिया है.

शिव ठाकरे के फैंस के निकले आंसू

हालांकि बिग बॉस मराठी के विनर रहे शिव ठाकरे को इस शो का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. जिसके बाद शिव ठाकरे के फैंस बुरी तरह से टूट गए हैं. शिव ठाकरे को बिग बॉस 16 के विनर के तौर पर देख रहे थे. मगर ऐन वक्त पर शिव ठाकरे के हाथ से मौका निकल गया. यही वजह है कि सामने आए रिजल्ट से बिग बॉस शो के फैंस हैरान रह गए हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mandali ❤ (@mandali_gang)

स्टैन के फैंडम के आगे किसी की नहीं चली

बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन की जीत को लेकर मिक्स्ड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. लेकिन कुछ भी हो, एक बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, वो है उनका फैनडम. एमसी स्टैन की तगड़ी फैन फॉलोइंग के आगे टीवी की बहुओं का स्टारडम भी फीका लगा. एमसी स्टैन जब भी नॉमिनेट हुए फैंस ने उन्हें भारी वोट्स देकर सुरक्षित किया. अब स्टैन को फैंस ने वोट्स देकर शो का विजेता बना दिया है. एक बात तो माननी पड़ेगी, फैनडम हो तो एमसी स्टैन जैसा… क्यों सही कहा ना?

सिड-कियारा की रीसेप्शन में छाई आलिया, दुल्हन पर भारी पड़ा लुक

राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने के बाद से सिड-कियारा का वेडिंग सेलिब्रेशन जारी है. दिल्ली में रिस्पेशन के बाद न्यूली वेड कपल ने बीते दिन यानी संडे को बॉलीवुड के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. स्टार कपल को शादी की बधाई देने के लिए बी टाउन के तमाम सितारे पहुंचे थे. सिड की एक्स आलिया भट्ट भी पार्टी में अपने दोस्त अयान मुखर्जी के साथ पहुंची थीं. वहीं जब नीतू कपूर भी रिसेप्शन पार्टी के लिए आईं तो आलिया ने जो खुशी दिखाई उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by trym_ememe (@trym_ememe)

आलिया ने दौड़कर सास को लगाया गले

सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी में आलिया और उनकी सास नीतू सिंह में काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नीतू सिंह वेन्यू पर पहुंची वैसे ही आलिया दौड़कर अपनी सासू मां का वेलकम करती दिखीं. आलिया इस दौरान सास नीतू सिंह को गले लगाया और उनके गाल पर किस भी किया . वहीं सास-बहू की जोड़ी ने इस दौरान पैपराजी को भी जमकर पोज दिए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abeera Mir (@fashiontalkbyabeera)

आलिया और नीतू सिंह लगी बेहद खूबसूरत

सिड-कियारा के रिसेप्शन पार्टी में आलिया शिमरी साड़ी पहनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मैचिंग का शिमरी स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया था. इस दौरान आलिया मिनिमल मेकअप में नजर आईं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था. सिड-कियारा के वेडिंग रिस्पेशन में ओवरऑल आलिया का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा था.नीतू कपूर भी ग्रीन कलर के एथनिक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रेड कार्पेट पर वेटरन एक्ट्रेस ने अपनी बहू के साथ पोज दिए. हालांकि इस दौरान रणबीर कपूर की कमी भी खली.

सिड-कियारा ने 7 फरवरी को की थी शादी

बता दे कि शादी के बंधन में बंधने के बाद से सिड-कियापा अपनी वेडिंग का जश्न मनाने में बिजी हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में सात फेरे लेने के बाद कपल अगले दिन दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली में सिड-कियारा का ग्रैंड वेलकम हुआ और कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के लिए इंटीमेट रिसेप्शन भी होस्ट किया था. वहीं बीते दिन सिड-कियारा ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी.

आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, राखी ने पति पर लगाए थे गंभीर आरोप

राखी सावंत (rakhi Sawant) ने अपने पति आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani Arrested) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने आदिल पर 406 और 420 की धाराएं लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया था. आदिल की गिरफ्तारी के बाद राखी ने एक बयान भी जारी किया था, जिसमें कई खुलासे किए थे. अब खबर आ रही है कि अब आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बीते कुछ समय से राखी सावंत की मुश्किलें धमने का नाम नहीं ले रही है. राखी और पति आदिल खान दुर्रानी के बीच बीते कुछ दिनों से तनातनी चल रही है. हाल ही में राखी ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को हिरासत में लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी के बयानों को सामने रखते हुए आदिल को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर लगाए गंभीर आरोप

राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले ही आदिल दुर्रानी के साथ शादी की थी। अब राखी सावंत ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राखी सावंत का कहना है कि आदिल दुर्रानी पहले ही शादीशुदा है. राखी सावंत ने मंगलवार को आदिल दुर्रानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आदिल दुर्रानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पुलिस ने बुधवार को आदिल दुर्रानी को अंधेरी कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

14 दिन की न्यायिक हिरासत में आदिल दुर्रानी

राखी सावंत की शिकायत के बाद आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. बीते दिन उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया था. राखी सावंत ने ही आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. आज हुई सुनवाई के बाद आदिल दुर्रानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

राखी सावंत की मुसीबतें नहीं हो रहीं कम

बताते चलें कि राखी सावंत ने आरोप लगाया था कि आदिल दुर्रानी ने उनके पैसों का दुरुपयोग कर रहे है. राखी सावंत ने ये भी आरोप लगाया था कि आदिल दुर्रानी की वजह से उनकी मां का निधन हुआ है. बता दें कि राखी सावंत की मां जया सावंत का 28 जनवरी को निधन हो गया था. राखी सावंत अपनी मां के निधन से उबर नहीं पाई थीं कि उनके पति आदिल दुर्रानी के साथ रिश्ते खराब हो गए कि उन्हें कोर्ट और पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सावंत ने जारी किया था बयान

राखी सावंत ने बीते दिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर मीडिया स्टेटमेंट जारी किया था. उन्होंने कहा कि वह भी मामले को सुलझाने के लिए स्टेशन पहुंची हैं. उनसे मिलने के लिए घर आने के बाद आदिल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने एक मीडिया बयान भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि ये कोई मीडिया ये नाटक नहीं है. मेरी जिंदगी खराब हो रही है. इसने. मुझे मारा है, मेरा पैसा लूटा है कुरान पे हाथ रख के भी. इसने मेरे साथ धोखा किया है.

अभिनेत्री अनन्या खरे किताबें कम पढने को लेकर क्यों है उदास, पढ़े इंटरव्यू

दूरदर्शन की प्रसिद्ध धारावाहिक ‘हमलोग’ और ‘देख भाई देख’ से अभिनय क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री अनन्या खरे से कोई अपरिचित नहीं. उन्होंने कई पोपुलर शो में काम किया, जिसमे ‘आहट’, ‘पुनर्विवाह’, ‘रंग रसिया’आदि है. अनन्या ने सिर्फ टीवी शो ही नहीं फिल्मों में भी जबरदस्त भूमिका निभाई है, जिसमे ‘चांदनी बार’ फिल्म की दीपा से ‘देवदास’ फिल्म की कुमुद है. कई शानदार किरदारों से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अनन्या खरे ने पर्दे पर कुछ नकारात्मक और सकारात्मक भूमिका निभाये है और हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्होंने दर्शकों का प्यार हमेशा पाया है. टेलीविजन हो या हिंदी फिल्में उन्होंने अपने अभिनय से सबको मोहित किया है.

क्रिएटिव माहौल में जन्मी अनन्या के पिता विष्णु खरे एक पत्रकार हुआ करते थे,उनके दादा संगीतज्ञ थे. हालाँकि अनन्या ने कभी अभिनय के बारें में सोचा नहीं था, लेकिन क्रिएटिव फील्ड उन्हें पसंद था और यही वजह थी कि वह मुंबई आई और अभिनय की शुरुआत की. काम के दौरान उन्होंने 10 साल का ब्रेक लिया और पति डेविड के साथ रहने विदेश चली गयी, लेकिन बाद में वह फिर आकर इंडस्ट्री से जुड़ गयी. वह स्पष्टभाषी है और समय के साथ चलना जानती है.

अनन्या स्क्रीन पर निगेटिव किरदार निभाकर अधिक प्रसिद्ध हुई और इस चरित्र में उन्हें काफी पसंद भी किया गया. फिल्म ‘देवदास’ के बाद उन्हें नकारात्मक किरदार के लिए पहचाना गया और उनकी एक अलग पहचान बनी. उनके लिए हर भूमिका को निभाना एक चुनौती होती है. जी टीवी पर उनकी शो ‘मैत्री’ आने वाली है, जिसमे उन्होंने एक देसी पर बुद्धिमान सास की भूमिका निभाई है, जो किसी बात को आज की परिवेश के हिसाब से मानती है और इस भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित है. अनन्या ने अपनी इस सफल जर्नी के बारें में गृहशोभा के साथ शेयर की. वह इस पत्रिका के प्रोग्रेसिव विचार से बहुत प्रभावित है और चाहती है कि इसमें महिलाओं के लिए कैरियर आप्शन पर लगातार कुछ लेख दिए जाय, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अधिक अग्रसर हो. इसे वे खुद ही नहीं, बल्कि उनकी दादी को भी पढ़ते हुए देखा है.

सही मित्र का होना जरुरी

इस शो में काम करने की उत्सुकता के बारें में पूछे जाने पर वह कहती है कि मुझे फॅमिली शो करना पसंद है, जिसे दर्शक पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकें. मैत्री एक ऐसा कांसेप्ट है, जो हर किसी उम्र या वर्ग के लिए अहम होता है. हर किसी को एक अच्छी दोस्ती और दोस्त की जरुरत होती है. विषय काफी रोचक है, इसमें काफी उतार-चढ़ाव है, तीन दोस्त कैसे अपनी दोस्ती को परिवार के साथ बनाये रखने में सफल होते है, उसे दिखाने की कोशिश की गयी है. मेरी भूमिका इसमें देसी सासूमाँ की है. पढ़ी-लिखी नहीं है और देहाती चरित्र है, जो मूर्ख नहीं, प्रैक्टिकल, आत्मविश्वासी, समझदार और चुनौती लेने वाली है. इसके अलावा वह स्ट्रोंग हेडेड भी है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Ojha (@jayaojha_)

आवश्यकता है सही लिखावट की

देसीपन को पर्दे पर लाने के लिए अनन्या ने काफी तैयारी की है, लेकिन इस चरित्र को लिखने वाले ने काफी मेहनत से इसे लिखा है, जिससे उन्हें अधिक तैयारी नहीं करनी पड़ी. इसके अलावा वह दिल्ली की है, जहाँ हर तरह की भाषा बोलने वाले लोग साथ रहते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya Bellos (@ananyakhare1)

बदला है जमाना

सासूमाँ की कल्पना पहले से आज काफी बदल चुकी है और इस बदलाव को अनन्या जरुरी भी मानती है. वह कहती है कि मैंने अपने आसपास जो चाची और मामियां है, वे काफी रिलेक्स रहती है. बहू का अपनी मर्जी से काम करना, बच्चों को पालना, जॉब करना आदि को बहुत ही साधारण तरीके से लेती है, किसी में दखलंदाजी नहीं करती. सामंजस्य बनाये रखती है. पहले की सास की तरह कम पढ़ी-लिखी नहीं, आज की सास कॉलेज तक जा चुकी है.

इत्तफाक था अभिनय करना

अपनी सफल जर्नी के बारें में अनन्या का कहना है कि अभिनय मेरे लिए एक इत्तफाक था, क्योंकि मैं इस प्रोफेशन में आना नहीं चाहती थी. मुझे टीचर या आई ए एस बनना था. उसके बाद मैंने ट्रांसलेशन करने की इच्छा रखती थी. मैंने जर्मनी भाषा में मास्टर किया है, मैंने उस दिशा में बहुत कोशिश की, लेकिन कोई ढंग का काम नहीं मिला. इसके बाद मैंने इंडस्ट्री की ओर रुख किया और धीरे-धीरे आगे बढती गई. मैंने अपने काम को लेकर कभी कोई रिग्रेट नहीं किया है. जो नहीं मिला, उसकी कोई वजह होगी, इसे मैंने हमेशा माना है, इसलिए मलाल नहीं हुआ. खास समय पर खास जगह पर होना मेरे लिए जरुरी होता है और मैं वहां पहुँच जाती हूँ.

एक्टर डायरेक्टर की

अनन्या खुद को डायरेक्टर की एक्टर मानती है, वह कहती है कि फिल्म और कैमरा, राइटर और डायरेक्टर का ही माध्यम है. एक्टर एक टूल है, जिससे पॉलिश किया जा सकता है. इसलिए एक एक्टर जितना खुद को पॉलिश करेगा, डायरेक्टर उसका उतना ही अच्छे से प्रयोग कर सकेगा.

बदलाव हमेशा अच्छी हो जरुरी नहीं

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कहानियों में परिवर्तन के बारें में पूछे जाने पर वह कहती है कि आज कल इंटररिलेशनशिप पर अधिक फिल्में बन रही है. आज परिवारों के अकार छोटे होते जा रहे है. वही चीजे फिल्मों और टीवी शोज में देखे जा रहे है. बड़े परिवार और गांव के शोज कम है, जबकि शहरों से सम्बंधित शो अधिक दिखाए जाते है. मैन स्ट्रीम में शहरों पर आधारित शो को अधिक महत्व दिया जाता है. इन्ही शो को वे डबिंग करवाकर बाहर के देशों में भी रिलीज़ करते है, इसलिए कहानियों के बीच अधिक गैप नहीं रख पाते. पहले डीडी मेट्रो के जो शोज थे, उनका दौर काफी अलग था. उपन्यासों पर शोज बनते थे, जो अब नहीं बनते, क्योंकि पढने की आदत बच्चों में कम हो गयी है, वे किताबे नहीं पढ़ते वे सिर्फ देखते है. इसके अलावा इंटरनेशनल लेवल पर किसी चीज को ले जाने के लिए कहानियां वैसी ही होनी चाहिए, ताकि सभी इससे जुड़ सकें. समाज में बदलाव जरुरी है, लेकिन ये बदलाव हमेशा अच्छाई के लिए हो, जरुरी नहीं.

किताबों का पढना है जरुरी

वह आगे कहती है कि पढने का कल्चर मेन्टेन रहना चाहिए, किताबों का जो कल्चर चला गया है वह ठीक नहीं. अब लोग सिर्फ मोबाइल पर सब देखते है. ऐसे में लेखक और उन्हें छापने वालों का क्या होगा? ये मस्तिष्क को एकाग्र रखने का एक अच्छा माध्यम है. किताब खोलकर पढने का चाव है, उसका मजा अलग है. मोबाइल पर खोलकर पढने से उसकी स्पिरिट खोती हुई दिखाई पड़ती है. साथ ही आज के बच्चे बाहर जाकर खेलते नहीं समय नहीं होता, हर जगह एक प्रतियोगिता है, हर जगह पर काम के लिए मारधाड़ लगी हुई है. बच्चे को भी उसी रेस में जाना पड़ेगा. मैं इसे अच्छा और पॉजिटिव विकास नहीं मानती.

सीखा है सबसे

हर अभिनय में सहजता लाने के बारें में अनन्या का कहना है कि मैंने एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. मैंने कोई कोर्स भी नहीं किया है, जितना मैंने काम किया है, उतना ही मैंने सीखा है, इसमें मैंने छोटे-बड़े जैसी किसी को नहीं देखा , सभी से कुछ सीखने को मिलता है. इसके अलावा मेरे पिता काफी टैलेंटेड थे. वे पत्रकार थे, उन्होंने हिंदी और मराठी में बहुत लिखा है. उनकी क्रिएटिविटी मुझे किसी रूप में आई है. मेरे दादा भी सितार बजाते थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें