Wedding Special: वेडिंग सीजन में ट्राय करें आलिया भट्ट के ये खूबसूरत लहंगे

बौलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का इंडियन हो या वेस्टर्न, हर फैशन सुर्खियों में रहता है. हालांकि कई बार वह अपने फैशन के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस अपने लहंगे के कारण ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं. हालांकि फैंस को आलिया के लहंगे का कलेक्शन बेहद पसंद हैं, जिसके चलते आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आलिया भट्ट के लहंगे कलेक्शन की झलक. इन लहंगों को आप दोस्त की शादी हो या फैमिली में रिसेप्शन, किसी भी पार्टी ओकेशन पर ट्राय कर सकती हैं.

फैमिली गैदरिंग के लिए रौयल लहंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

शादी में लहंगों के कई कलर औप्शन मौजूद हैं. लेकिन आलिया भट्ट का रौयल ब्लू लहंगा आज भी फैंस को बेहद पसंद आता है. बीते दिनों एक्टर रणबीर कपूर के साथ फोटोज शेयर करते हुए आलिया ने रौयल ब्लू कलर का लहंगा पहने नजर आईं थीं. वहीं इस लुक के साथ गोल्डन ज्वैलरी पहने वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आलिया भट्ट का ये लुक आज भी फैंस को काफी पसंद आता है, जिसके चलते वह इस लुक को कौपी करते हुए नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

पिंक कलर करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

लड़कियों को ज्यादात्तर पिंक कलर के लहंगे काफी अच्छे लगते हैं, जिसके लिए वह नए-नए औप्शन तलाश करती हुई नजर आती हैं. वहीं आलिया भट्ट का बेबी पिंक कलर का फ्लोरल लहंगा आपके लिए अच्छा औप्शन साबित हो सकता है. लाइट वर्क के इस लहंगे के साथ आप औक्साइड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा आप आलिया का हैवी वर्क वाला पिंक लहंगा भी औप्शन देख सकती हैं, जिसके साथ हैवी ज्वैलरी पहनने की बजाय केवल आप एक हैवी मांगटीका पहनकर अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

ब्लू लहंगा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

इन दिनों पिंक रेड या ग्रीन की जगह रौयल ब्लू लहंगा काफी ट्रैंड में है. आलिया भट्ट का ये रौयल ब्लू लहंगा आप अपनी दोस्त की वेडिंग में ट्राय कर सकती हैं. इसके अलावा आप हैवी वर्क में आलिया के पैरट, पिंक और ग्रे कलर के लहंगे का चुनाव कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

Wedding Special: इन 6 सेलेब ने शादी में नहीं पहना सब्यासांची का लहंगा

बॉलीवुड हो या टीवी अदाकाराएं, अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए सभ्यसांची डिजाइनर के लहंगों का चुनाव करती नजर आती हैं. वहीं सभ्यसांची ब्रांड भी ब्राइडल लहंगों के लिए पौपुलर ब्रांड में से एक हैं. लेकिन कुछ ऐसी बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्होंने सभ्यसांची ब्रांड का ब्राइडल लहंगा पहनने की बजाय दूसरे डिजाइनर्स को चुनने का फैसला किया. आइए आपको दिखाते हैं उन 6 एक्ट्रेसेस की झलक, जिन्होंने सभ्यसांची को छोड़कर दूसरे डिजाइनर्स का लहंगा या साड़ी पहनने का ट्रैंड शुरु किया है.

1. खास था यामी गौतम का वेडिंग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

अचानक फैंस को शादी का तोहफा देने वाली यामी गौतम (Yami Gautam) का वेडिंग लुक काफी चर्चा में रहा था. दरअसल, अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी को यामी गौतम ने अपनी शादी का जोड़ा बनाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. गोल्डन वर्क का काम किए गए यामी गौतम की वेडिंग साड़ी के साथ फ्लोरल ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इस लुक के साथ यामी ने हिमाचली ज्वैलरी कैरी की थी, जो सोशलमीडिया पर काफी ट्रैंड हुई थी.

2. सोनम कपूर की बहन का लुक था ट्रैंडी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) एक फिल्म प्रौड्यूर हैं. हालांकि वह अपनी बहन के साथ मिलकर एक फैशन ब्रैंड चलाती हैं. वहीं रिया कपूर के वेडिंग लुक की बात करें तो वह बेहद खास था. दुल्हन के लाल जोड़ा आज की तारीफ में जरुरी नहीं रह गया है, जिसका एहसास रिया कपूर के वेडिंग लुक ने करवाया था. दरअसल, रिया कपूर ने अपने वेडिंग लुक के लिए ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

3. मौनी रॉय का मलयाली वेडिंग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने फैशन के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हौट लुक से फैंस का दिल जीतने वाली मौनी रॉय ने अपनी मलयाली वेडिंग के लिए ट्रैडिशनल वाइट साड़ी कैरी की थी, जिसे उनकी दोस्त और डिजाइनर Anuradha Khurana ने चुना था. वहीं उन्होंने इस लुक को ट्रैडिशनल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसके अलावा मौनी रॉय के बंगाली वेडिंग लुक की बात करें तो वह सभ्यसांची का लहंगा था, जिसमें भी वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस को मौनी रॉय के दोनों वेडिंग लुक पसंद आए थे.

4. लाल की जगह करिश्मा तन्ना ने चुना ये जोड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का वेडिंग लुक भी खास था. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के खास दिन के लिए लाल रंग की बजाय पेस्टल पिंक कलर का चुनाव किया था. सभ्यसांची की बजाय डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने करिश्मा तन्ना का शादी का जोड़ा डिजाइन किया था. वहीं अनीता श्रॉफ अदजानिया ने एक्ट्रेस के खास वेडिंग लुक को स्टाइल किया था. करिश्मा तन्ना का वेडिंग लुक बेहद खास था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

5. अनुष्का रंजन का ब्राइडल लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anush 🦭 (@anushkaranjan)

बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) ने बीते दिनों एक्टर आदित्य सील से शादी की थी, जिसमें बौलीवुड की पौपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट समेत कई सितारे नजर आए थे. बौलीवुड की बिग फैट वैडिंग सोशलमीडिया पर काफी चर्चा में रही थीं. वहीं एक्ट्रेस अनुष्का रंजन के ब्राइडल लुक की भी काफी सुर्खियों में रहा था. अनुष्का रंजन ने अपने वेडिंग लुक के लिए लैवेंडर रंग का जोड़ा चुना था. डिजाइनर Mohini Chabria द्वारा डिजाइन किए गए हैवी एम्ब्रौयडरी वाले इस लहंगे में सीक्वन, बीड और मिरर वर्क किया गया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. खबरों की मानें तो अनुष्का रंजन ने इस लहंगे के साथ असली हीरे से बनी ज्वैलरी कैरी की थी.

6. टीवी की बहू भी नहीं थी पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

बौलीवुड हसीनाएं ही नहीं टीवी की बहूएं भी अपने वेडिंग लुक को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. बीते दिनों कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने भी अपने वेडिंग लुक से फैंस का दिल जीता था. एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने वेडिंग लुक के लिए सभ्यसाची का जोड़ा चुनने की बजाय डिजाइनर एजाज कोचर का डिजाइन किया गया लहंगा पहना था. लहंगे की बात करें तो एक्ट्रेस ने महरुन रंग का गोल्डन जरी वर्क वाला लहंगा चुना था. इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था. टीवी हसीना का ये लुक सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

Wedding Special: वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है गोटा-पट्टी ज्वैलरी फैशन

हर साल फैशन ट्रेंड में कुछ न कुछ बदलाव आता  है. चाहे वह हेयर स्टाइल हो ,मेकअप स्टाइल या ज्वैलरी स्टाइल. आज हम बात करेंगे नये ज्वैलरी स्टाइल की. पिछले साल तक हैवी ज्वैलरी का फैशन था लेकिन इस साल  लाइट वेट ज्वैलरी ट्रेंड यानी  गोटा-पट्टी ज्वैलरी और सोबर ज्वैलरी ट्रेंड में रहने वाली हैं. जीहां! गोटा पट्टी वर्क अब सिर्फ साड़ी और सलवार सूट में ही नहीं बल्कि  ज्वैलरी में भी काफी पसंद किया जा रहा है. आइये जानते हैं कुछ ऐसे लेटेस्ट गोटा पट्टी ज्वैलरी डिजाइंस के विषय में. इनको आप  ट्रेडीशनल ड्रेस हो या, इंडोवेस्टर्न ड्रेस दोनों के साथ  कैरी कर सकती हैं. गोटा- पट्टी वर्क तो हमेशा ही महिलाओं की पसंद रहा है और ज्वैलरी के साथ तो सोने पर सुहागा.

1. रिंग

अगर आप को बोल्ड और स्टेटमेंट रिंग पसंद है तो आपको जरूर गोटा पट्टी रिंग ही पसंद आयेगी .गोटा पट्टी रिंग्स का एक और फायदा है कि आप इसे ड्रेस से मैच करवा कर भी पहन सकती हैं. मिरर वर्क गोटा पट्टी ,इंडो वेस्टर्न फ्यूजन गोटा पट्टी ,ट्रेडिशनल गोटा पट्टी ,पर्ल गोटा पट्टी  और डिजाइनर भरवां गोटा पट्टी  आदि सभी डिज़ायन रिंग के साथ भी उपलब्ध हैं.

2. गोटा-पट्टी चूड़ी

इन दिनों ट्रेडिशनल गोटा पट्टी बैंगल्स,घुंघरू वाले गोटा पट्टी बैंगल्स ,सिंपल गोटा पट्टी बैंगल्स ,लटकन गोटा पट्टी बैंगल्स,यलो ग्रीन गोटा पट्टी बैंगल्स,सिक्के वाले गोटा पट्टी बैंगल्स,फ्लोरल गोटा पट्टी बैंगल्स आदि काफी पसंद किए जा रहे हैं.असल में हर रंग और डिजाइन में उपलब्ध प्लास्टिक और कांच की चूड़ियां किसी भी फंक्शन या पार्टी या किसी भी अन्य मौके पर कैरी की जा सकती हैं.

3. गोटा पत्ती नेकलेस सेट

एथेनिक वियर के साथ गोटा पट्टी के मैचिंग नेकलेस सेट आजकल लड़कियां काफी पसंद कर रहीं हैं. चोकर , रानी हार , सिंपल नेकपीस, कॉलर आदि , आजकल  मार्केट में  ट्रेंड कर रहे हैं. यही नहीं सभी बालीवुड तारिकाएं भी इस लाइट ज्वैलरी को काफी पसंद कर रहीं हैं. इसे पहनकर देखें ,आप काफी स्टाइलिश नजर आयेंगी.

4. गोटा पत्ती ईयररिंग्स

आजकल अलग- अलग रंग और डिजाइन से बने गोटा पट्टी झुमकों  को लाइट वेट होने के कारण  लंबे समय तक कैरी करना आसान है. तभी  ये ज्वैलरी ब्राइडल असेसरीज का हिस्सा बन चुकी है. चाहे हल्दी रस्म हो ,या  मेंहदी रस्म दुल्हन ही नहीं , बाकी सब लड़कियां भी इस तरह के  ईयररिंग्स मिक्स मैच कर पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं.मौका चाहे जो भी हो  आप भी मिक्स मैच कर ये लाइट वेट गोटा पट्टी ज्वैलरी बहुत ही आसानी से कैरी कर सकती हैं.

Wedding Special: 5 फेवरेट सेलेब्स लुक्स

साड़ी और लहंगा चोली भारतीय संस्कृति से जुड़ा एक बेहद खास परिधान है. इन वस्त्रों को ख़ास अवसर पर पहनने से आप एक ही समय में सेंसेशनल और पारंपरिक दोनों लग सकती हैं. किसी भी लड़की के खास दिन के लिए साड़ी पहली पसंद साड़ी होती है.शादी के इस सीजन में अगर आप नई-नवेली दुल्हन बनने जा रही हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. इन 5 सेलेब्स लुक्स से आपको पूरी आइडिया मिल सकता है.आइये जानते है वे कौन से है.

अलिया भट्ट

खूबसूरत दुल्हन आलिया भट्ट और रणवीर कपूर को देखा जाए, तो आलिया ने शादी के लिए बेहद हल्का रंग चुना था. जबकि अधिकतर यहाँ दुल्हनें लाल, मरून जैसे रंग पसंद करती हैं, लेकिन आलिया ऑफ-वाइट साड़ी में भी बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं. असल में शादी की थीम व्हाइट और गोल्ड थी. यही वजह थी कि दूल्हा-दुल्हन इन्हीं दो कलर के सब्यसाची आउटफिट्स में नज़र आए.

आलिया ने अपना ब्राइडल लुक झुमके, चोकर, कड़े और माथा पट्टी के साथ पूरा किया था. आलिया की हेयरस्टाइल एकदम ख़ास थी, ऐसा लंबे समय बाद देखा गया, जब किसी दुल्हन ने शादी के लिए खुले बाल रखें हों. आलिया ने शादी के लिए जूड़ा या हेयरडू की जगह बालों को सिम्पल वेवी रखा. खूबसूरत माथा पट्टी ने उनकी इस सिम्पल हेयरस्टाइल को खास बना दिया.

आलिया ने ज़िंदगी के बेहद खास दिन के लिए सटल मेकअप चुना, जो उनके पेस्टल अटायर के साथ परफेक्ट लग रहा था. उनका बेस ड्यूई था, गालों को हल्का सा पिंकिश लुक दिया गया. उनके इस खूबसूरत लुक के पीछे सिलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट पुनीत बी सैनी थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

पायल रोहतगी

12 साल पुराने रिश्ते को पायल-संग्राम ने शादी का नाम दिया है. पायल-संग्राम ने शादी के लिये गुजरात-हरियाणा नहीं, बल्कि आगरा शहर को चुना. दोनों ने जेपी पैलेस में शादी रचाई है. आगरा के जेपी पैलेस में सात फेरे लेकर पायल और संग्राम ने अपने जीवन का नया सफर शुरू किया है. पायल और संग्राम पिछले 12 साल से रिश्ते में थे. इतने सालों में एक-दूसरे को बखूबी जानने के बाद उन दोनों ने फाइनली शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.  लाल रंग के लहंगे में पायल रोहतगी उम्मीद से ज्यादा सुंदर दिखाई दीं. नाक में नथ, मांग टीका, चूड़ी और बिंदी लगाकर पायल बहुत प्यारी लगीं.एक ओर जहां पायल ने रेड कलर का लहंगा पहना था. वहीं संग्राम ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनकर उन्हें कंप्लीट किया था.पायल और संग्राम की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पायल ने लॉकअप में खुलासा किया था कि वो कभी मां नहीं बन सकतीं. इस वजह से वो संग्राम को किसी दूसरे से शादी करने के लिए कह रही थी, लेकिन संग्राम ने एक न सुनी और पायल से ही शादी की.

पायल की लुक के बारें में बात करें,तो उनके मेकअप आर्टिस्ट चंदन भाटिया ने ल्यूमिनस लाइटमेकअप अपनाया, जो सभी तरह के ऑउटफिट के साथ सही लगे. इसके साथ-साथ क्लासिक रेड लिप्स और रोमांटिक वाटरफल ब्रेड्स को पायल ने प्रीफर किया. ब्राइडल आउटफिट को पायल और संग्राम ने एक दूसरे से मैच करते हुए रखा, जो आजकल एक फैशन है. उनके शादी के आउटफिट्स दिल्ली और अहमदाबाद के डिजाइनर्स ने डिजाइन किया है.पायल ने शादी के दिन अपनी नानी द्वारा दिए गए गहने पहनी, क्योंकि ऐसे गहने उन्हें पारम्परिकता को संजोये रखने में सहायता करती है. उन्होंने अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ अपने बॉयफ्रेंड के आउटफिट्स को भी‌ खुद फाइनलाइज किया था.

पहले दिन की एक रस्म मेंपायल ने मरून लहंगे को पहनें नजर आईं जिन्हें कोम्प्लीमेंट करते हुए संग्राम ने येलो कलर का कुर्ता पहना था. पायल के इस मरून लहंगे पर कलरफुलएम्ब्रॉयडरीथी. इस लुक के लिए पायल ने बेसिक सटल मेकअप और बरगंडी लिपस्टिक को चुना है जो उनके चेहरे पर खूब फब रही है. संग्राम और पायल दो हंसों के जोड़े जैसे दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

संगीत नाईट पर पायल ने आइवरी कलर का लहंगा पहना था, जो सिंपल लुक की वजह से गोर्जियस दिखा पायल के मेहंदी लुककी बात करें, तो पायल ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. हाथों में संग्राम के नाम की मेहंदी सजाए नई-नवेली दुल्हनिया बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. पायल के चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो भी साफ देखा जा सकता है.

पायल का वी नेक वाला कुर्ता फ्लेयर्ड स्लीव्स वाला था. बालों को पीछे बांधे हुए पायल कानों में ऑक्सीडाइज इयररिंगस पहनें नजर आई. पायल की मेहंदी भी कुछ कम अनोखी नहीं थी. उंगलियां भरने की जगह पायल ने उन्हें खाली रखा. पायल के वेडिंग लुक की भी चर्चा खूब हुई. हल्दी सेरेमनी में पायल ने पीले रंग का लहंगा चुना था, जिससे पूरा माहौल ही हल्दी से रंग हुआ लग रह था.

दीपिका पादुकोण

दीपिका और रणवीर सिंहकी शादी नवम्बर 2018 को हुई थी, उस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग ब्राइडल लुक से सबको परिचय करवाया. दीपिका ने इस वेडिंग में ट्रेडिशनल साड़ी को खास अहमियत दी. कोंकणी लुक के लिए उन्होंने बर्न्ट ऑरेंज कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जो कोंकणी परम्परा को दर्शाती हुई थी, जिसमें प्योर ज़री के धागों ब्रोकेड सिल्क कांजीवरम, जिसपर गंडभेरुंड मोटिफ्स पूरे साडी पर थी. इसके साथ उन्होंने साउथ की टेम्पल ज्वेलरी पहनी थी. इसके अलावा गहनों में उन्होंने गुट्टापुसालू नेकलेस, झुमका, कड़े, चोकर, माथापट्टी आदि पहन कर एक अलग लुक दिया, जो उनके फ़िल्मी परदे पर दुल्हन की साज से बिलकुल अलग थी. दीपिका पादुकोण ने भी दो रस्मों-रिवाज से शादी रचाई थी. उन्होंने  रेड कलर का लहंगा पहना था. दीपिका का ये ब्राइडल लुक बहुत ज्यादा पॉप्युलर हुआ था. लहंगे के डिजाइन को भी बहुत पसंद किया गया था.

दीपिका पादुकोण के होम टाउन बैंगलोर में उनकी शादी के पहले एक खास कार्यक्रम रखा गया था. दीपिका ने शादी से पहले की इस रस्म में मैंगो कलर का सूट पहना था उनका ये सूट भी फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन किया था. दीपिका की माँ उज्जवला पादुकोण ने भी सिल्क की एक खूबसूरत सी साड़ी पहनी थी.

मौनी रॉय

ऐक्ट्रेस मौनी रॉय ने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार संग शादी गोवा में रचाई है.मौनी और दुबई व्यवसायी सूरज नाम्बियार काफी समय से डेट कर रहे थे. की शादी की रस्में दो तरीके से हुई हैं. पहली शादी मलयाली रस्मों-रिवाज से तो दूसरी बंगाली रस्मों से शादी रचाई गई. मौनी ने रेड कलर का लहंगा पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखीं. मौनी रॉय का ब्राइडल लुक काफी ग्लैमरस था. उनके लहंगे का कलर रेड और उनकी चुनरी भी बहुत खास थी.

मौनी रॉय ने अपनी मेहंदी में येलो कलर का लहंगा पहना था जिस पर जरी का गोल्डन काम था इस लहंगे के साथ उन्होंने कुंदन का मांग टीका और ईयर रिंग पहने थे. मौनी रॉय ने अपनी हल्दी में वाइट और गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आई और साथ ही में उन्होंने फूलों की ज्वेलरी पहनी हुई थी.मौनी ने अपनी बंगाली वेडिंग में डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लाल लहंगा पहना था उनकी शादी और ब्राइडल लुक काफी अच्छे थे, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. मौनी के ब्राइडल दुपट्टे के किनारे पर आयुशमति भव: लिखा हुआ था. मौनी के लहंगे की कीमत लाखों में थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

मौनी के गहनों की बात करें, तो उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वैलरी के गहने पहने. उन्होंने ग्रीन और गोल्डन शेड में अनकट डाइमंड और एमरल्ड ज्वैलरी को अपने ब्राइडल लुक के लिए चुना था. नाक में पतली सी नथ के साथ-साथ मौनी ने माथे पर भारी माथापट्टी पहनी.मौनी का लहंगा सुर्ख लाल रंग का था वहीं उनके पति सूरज ने लाइट गोल्डन रंग की शेरवानी पहनी.

दिन में गोवा में हुई अपनी मलयाली शादी में मौनी ने सफेद रंग की साड़ी पहनी थी, जिसका बॉर्डर रेड कलर का था. मौनी ने लंबी चोटी और हेवी ज्वैलरी के साथ अपना यह लुक कंप्लीट किया था.

कैटरिना कैफ

कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए.इन दोनों की शादी में पंजाबी लुक थी. दोनों की शादी पर हर किसी की नजर थी. कटरीना का लुक काफी अलग और सुंदर था, जिसे आज की दुल्हन पहनना पसंद कर रही है. कटरीना कैफ ने सुर्ख लाल रंग का सब्यसाची का लहंगा पहना था.कटरीना का पूरा लुक किसी रजवाड़ों की दुल्हन जैसा रहा, कटरीना के लहंगे की अपनी ही खासियत थी.

इस लहंगे में सोने के धागों से भारी कढ़ाई की गई है. कटरीना के लहंगे का ब्लाउज और दुपट्टा भी उनके लुक को रॉयललुक दिया.इसमें भारी भरकम लहंगे में गोल्डन थ्रेड वर्क की एंबॉयडरी थी. हाथ से बुने हुए मटका सिल्क ब्राइडल लहंगे में महीन टीला वर्क और मखमली कढ़ाई वाले रिवाइवल जरदोजी बॉर्डर को जोड़ा गया था.इसके साथ ही कटरीना की ब्राइडल ज्वेलरी, चूड़ा और कलीरे भी खास रहा. कैटरिना की मेकअप आर्टिस्ट डेनियल बाउर थे, जो मेकअप में आँखों को हाईलाइट करने में अधिक विश्वास करते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कटरीना कैफ के भारी दुपट्टे को सिर से लिया हुआ है, जिसमें उनके घूंघट को इलेक्ट्रोप्लेटेड सोने और पीटा चांदी में हाथ से बनी किरण के साथ कस्टम-ट्रिम किया गया है. इन दिनों डबल दुपट्टा कैरी करने का ट्रेंड है. कटरीना ने भी लहंगे के साथ दो दुपट्टों को कैरी किया है. दोनों ही लगभग एक जैसे नजर आ रहे है.

कैटरिना ने सब्यसाची ज्वेलरी कलेक्शन को चुना, जो कटरीना ने 22 कैरट गोल्ड ज्वैलरी कैरी कर रखी है, जिसमें अनकट डायमंड से तैयार किए गए हैवी चोकर को पहनी, इसके अलावा बड़ी नथ और माथे पर हैवी राजस्थानी मांग पट्टी कैरी किया था.

Winter Special: मेकअप के लैटेस्ट ट्रेंड

रेखा, सिमी ग्रेवाल, मैडोना, प्रसिद्ध सिंगर/अभिनेत्री डेम जूली एंड्रयूज आदि कई ऐसे नाम हैं, जिन पर बढ़ती उम्र का कोई निशान या प्रभाव नजर नहीं आता. अपनी खूबसूरती के दम पर ये हस्तियां हर पार्टी में सब के लिए आकर्षण का केंद्र होती हैं. बेशक यह कास्मेटिक सर्जरी का कमाल हो सकता है, पर इस में परफेक्ट मेकअप का भी बहुत बड़ा हाथ होता है. मेकअप करना एक कला है, जिस से आप अपने चेहरे की खामियां छिपा कर उसे और अधिक आकर्षक बना सकती हैं. गए वे दिन जब मेकअप का अर्थ सिर्फ चेहरे पर ड्रेस से मेल खाते ब्लशर, आई शैडो और लिप कलर लगाना ही होता था. अब इस में भी आप की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का विशेष महत्त्व है.

क्या है लैटेस्ट ट्रेंड मेकअप के

मिनरल मेकअप आजकल का नवीनतम ट्रेंड है. इस मेकअप में ज्यादातर पाउडर फार्म में कास्मेटिक्स का प्रयोग किया जाता है. बेहद ही कम नजर आने वाला यह मेकअप मैट फिनिश वाला होता है. इस में इस्तेमाल होने वाले कास्मेटिक्स स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते और ये स्किन में आसानी से मिल जाते हैं.

यह मेकअप खासतौर से 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं पर खूब फबता है. किसी भी ग्लौसी या क्रीमी फाउंडेशन के प्रयोग से चेहरे की झुर्रियां साफ नजर आती हैं जबकि सौफ्ट मैट फिनिश से नजर चेहरे की झुर्रियों के बजाय हाइलाइट हुए नैननक्श पर टिक जाती है.

नैचुरल व न्यूनतम मेकअप इस सीजन का एक अन्य ट्रेंड है. मेकअप आप की प्राकृतिक सुंदरता को उभारने के लिए किया जाता है, इसलिए इस सीजन में कम से कम कास्मेटिक्स के प्रयोग से सिर्फ चेहरे के फीचर्स को हाइलाइट किया जाएगा. ब्लशर और लिप कलर्स बेहद सौफ्ट एवं हलके रहेंगे और आई शैडो भी न के बराबर यानी न्यूट्रल रहेगा. ब्राउन, ब्लू या ग्रीन जैसे कलर ड्रामेटिक इफेक्ट के लिए प्रयोग किए जाएंगे. आइलाइनर और मस्कारा भी बेहद कम मात्रा में लगाया जाएगा, सिर्फ उतना कि आंखों का आकार सुंदर लगे. फिर भी मेकअप इफेक्ट में आंखों का मेकअप आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.

आई शैडो लगाते समय ऊपरी आई लिड पर व बाहर की ओर किनारे पर बोल्ड कलर लगाएं और फिर उसे ब्रश की सहायता से ऊपर की ओर फैला कर स्किन के साथ मिला लें. इस से न सिर्फ आप का मेकअप सौफ्ट होगा बल्कि ड्रामेटिक फिनिश भी मिलेगी.

नकली आईलैशेज लगाने का फैशन भी अब खत्म हो गया है. इस की जगह आई लाइन के बाहरी किनारे पर डार्क शेड की पेंसिल लगा कर इन की कमी पूरी करें. कुछ मेकअप आर्टिस्ट कलरलैस व स्किन कलर्स वाली आइब्रो भी काफी पसंद कर रहे हैं. आंखों के अलावा गालों को भी इस सीजन में हलके गुलाबी, पिंक ब्लू, नैचुरल टैन व पेल कलर्स जैसे हलके बेज से सजाया जाएगा. इस साल मेकअप करते समय ध्यान रखें कि आप के ब्लशर का कलर आई मेकअप से मैच करे.

लिप कलर्स में इस बार हलके पिंक, वायलेट, फुशिया जैसे लाइट कलर्स से ले कर बिलकुल हलके त्वचा से मेल खाते रंग फैशन में रहेंगे. लिप ग्लौस से इस सीजन में दूर रहें. मैट लिपस्टिक का चलन फिर से आएगा. इस से आंखों का मेकअप हाइलाइट करने का मौका ज्यादा मिलेगा.

हलके और ब्राइट के कंट्रास्ट के फैशन का जादू इस बार सिर चढ़ कर बोलेगा जैसे यदि आंखों का मेकअप ब्राइट है तो लिप कलर हलका रखें और यदि लिप कलर ब्राइट लगाया है तो आंखों का मेकअप कम से कम रखें.

सिल्क के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य

रेशम के कीड़ों द्वारा उत्पादित सिल्क एक प्राकृतिक फाइबर है. अपने कई अद्भुत गुणों के कारण इसे क्वीन ऑफ़ टेक्सटाइल्सभी कहा जाता है.

सिल्क की बात करें तो यह एक हाइपोएलर्जेनिक है – मतलब कि यह एक प्राकृतिक प्रोटीन फाइबर है और इसलिए सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इससे कोई तकलीफ नहीं होती है जिससे इसे रोज़ पहना जा सकता है.

सिल्क के इस्तेमाल से इंसानों में झुर्रियों की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इसीलिए यह मान्य है कि सिल्क के तकिए पर सोने से सिल्क प्रोटीन में मौजूद आवश्यक अमीनो एसिड के कारण व्यक्ति को झुर्रियां देरी से आती है.

सिल्क अत्यधिक नमी को अवशोषित कर सकता है और अपने वजन का एक तिहाई नमी अवशोषित कर सकता है वह भी बिना नमी का एहसास दिए.

इसके अलावा सिल्क के रेशे स्वभावतः लाइट को अपवर्तित या रिफ्रैक्ट करते हैं. यही कारण है कि सिल्क आमतौर पर जगमगाहट, आभा और चमक के लिए जाना जाता है.

सिल्क में कीड़ों के लिए प्रवेश करना मुश्किल होता है और इसलिए यह मच्छरों से रक्षा कर सकता है. इसलिए सिल्क कीट सुरक्षात्मक कपड़ों और मच्छरदानी के लिए एक आदर्श है.

सिल्क सबसे मजबूत प्राकृतिक फाइबरों में से एक है, जिसका इस्तेमाल कपड़ों से लेकर पैराशूट तक, कम्बलों से लेकर मछली पकड़ने के जाल तक, डॉक्टर के द्वारा लगाए जाने वाले टांके से लेकर प्रोस्थेटिक्स तक के लिए किया जाता है.

सिल्क में थर्मोस्टेटिक गुण होते हैं, जिसके कारण यह तापमान परिवर्तन के अनुसार प्रतिक्रिया करता है. इससे किसी भी व्यक्ति को सर्दियों में गर्म और आरामदायक और गर्मियों में ठंडा और कंफरटेबल महसूस होता है.

सिल्क में रोगाणुरोधी गुण होते हैं इसलिए यह बैक्टीरिया, कवक, वायरस आदि जैसे विभिन्न रोगाणुओं से रक्षा करता है.

सिल्क के कीट के पाउडर में मांस की तुलना में 3 गुना ज्यादा प्रोटीन होता है और इसलिए इसका सेवन हेल्थ सप्लीमेंट के रुप में किया जाता है.

सिल्क की पट्टियां अपने प्रोटीन प्रोफाइल के कारण घावों को तेजी से भरने में मदद करती हैं.

सिल्क का कीट एक महीने में अपने वजन को लगभग 10000 गुना बढ़ा सकता है.

सिल्क कीट लगभग 600 से 1500 मीटर लंबे निरंतर धागा कोकून के रूप में बुनता है.

बेंगलुरु के पास रामनगर कोकून मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा कोकून बाज़ार है जहाँ हर दिन लगभग 40,000 से 50,000 किलोग्राम कोकून बेचा जाता है.

शहतूत की पत्ती की चाय में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों जैसे हाइ ब्लड प्रेशर और वजन घटाने को नियंत्रित करने में मदद करता है.

यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि हम हमेशा सिल्क मार्क लेबल के साथ 100% शुद्ध रेशम ही खरीदें और रेशम उद्योग में शामिल देश भर के लगभग एक करोड़ किसानों, धागाकारों, बुनकरों और शिल्पकारों की आजीविका का समर्थन करें और हमारे इतिहास के इस सुनहरे रेशमी उपहार को संरक्षित करे।

अपने नजदीकी सिल्क मार्क अधिकृत स्टोर का पता लगाएंwww.silkmarkindia.com/index.php/customsearch

ज्यादाजानकारीकेलिएकृप्याइसवेबसाइटपरजाएं – www.silkmarkindia.com

डेली लुक में स्कार्फ कैरी करने के ये है 6 टिप्स

आजकल डिफरैंट लुक और अलगअलग रंगों के स्कार्फ महिलाओं को खूब भा रहे हैं. इन में मिक्स कलर ऐंड डिजाइनर स्कार्फ की सब से ज्यादा डिमांड है. स्कार्फ कैरी करने से जहां एक ओर तो आप चेहरे को कवर कर धूप से बच सकती हैं वहीं दूसरी ओर अपनी पर्सनैलिटी में भी निखार ला सकती हैं. तभी तो आज हर आयुवर्ग की महिलाओं को स्कार्फ कैरी करना खूब भा रहा है. आइए, जानें कि मार्केट में किसकिस तरह के स्कार्फ उपलब्ध हैं. इन के बारे में मार्केट सर्वे और फैशन डिजाइनर अनुभूति जैन से बातचीत कर जाना गया है.

1.मोती वर्क वाला: आप यह स्कार्फ कौटन, सिल्क, जौर्जेट, वैल्वेट आदि किसी भी फैब्रिक में अपनी ड्रैस से मैच करता ले सकती हैं. इस के किनारों पर मोतियों से सजी हुई फ्रिल बहुत सुंदर दिखती है. इस पूरे स्कार्फ पर फूलपत्तियों आदि की डिजाइनें उभारी होती हैं और उन पर शीशे और मोती का वर्क होता है. यह आप को 200 से 700 तक में मिल जाएगा.

2.फूलों से सजा स्कार्फ: इस स्कार्फ पर विभिन्न रंगों में छोटेबड़े फूल बने होते हैं. अगर आप को फूलों की डिजाइन वाला टौप या फिर कुरती पहनना पसंद है, तो यह आप के लिए परफैक्ट है. इस स्कार्फ को आप अपनी ड्रैस के साथ मिक्स ऐंड मैच कर के पहन सकती हैं. इस के किनारे पर बेस कलर की लैस और जरी मिलेगी. यह 2 तरह की रेंज में उपलब्ध है. अगर आप को कम कीमत में चाहिए तो यह 200 में भी मिल जाएगा. लेकिन अगर पार्टीवियर स्कार्फ चाहिए जिस पर जरी आदि की लैस लगी हो तो उस की कीमत 800 से शुरू होती है.

3.ऐनिमल प्रिंट: ऐनिमल प्रिंट एक बार फिर फैशन में आ गया है. ऐनिमल स्किन, ऐनिमल स्कैचेज, ऐनिमल पैचेज आदि वैराइटी आप को इन स्कार्फों में मिल जाएगी. ये ब्राउन, पिंक, स्किन आदि खूबसूरत कलर्स में उपलब्ध हैं. वैसे तो यह प्रिंट सभी फैब्रिक्स में मिलता है, लेकिन इस का सब से अच्छा लुक जौर्जेट पर आता है. जौर्जेट में मिलने वाले ऐनिमल प्रिंट वाले स्कार्फ की कीमत 500 से शुरू होती है और अन्य फैब्रिक वाले 200 से मिलने शुरू हो जाते हैं.

4.आर्टिस्टिक स्कार्फ: जैसाकि इस के नाम से ही पता चलता है कि यह स्कार्फ आर्ट से भरपूर होता है. इस पर पेंटिंग की गई होती है. यह स्कार्फ देखने में किसी कैनवास पर उभरी किसी तसवीर जैसा लगता है. इस में बहुत से रंगों का प्रयोग कर के कोई न कोई कलाकृति उकेरी गई होती है. नियमित पहने जाने वाले आउटफिट में कलर्स भरने का काम ये प्रिंट करते हैं, क्योंकि ये काफी मिक्स किए हुए कलर्स में मिलते हैं. इसलिए इन के रंग काफी खिले हुए लगते हैं. हर ड्रैस के साथ मैच करने वाले इस स्कार्फ की रेंज 400 से शुरू होती है.

5.ज्योमैट्रिक स्कार्फ: जिगजैग प्रिंट्स, लाइंस, सर्कल्स, ब्राइट प्रिंट्स ये डिजाइनें चलन में हैं. इन के अलावा पिकासु और पोल्का डौट्स वाले स्कार्फ भी काफी पसंद किए जाते हैं. कालेजगोइंग गर्ल्स इन्हें लेना ज्यादा पसंद करती हैं. इन की कीमत भी ज्यादा नहीं है. ये स्कार्फ डेलीवियर होते हैं, इसलिए 150 से 300 तक की रेंज में मिल जाते हैं.

6.शिफौन स्कार्फ: यह स्कार्फ काफी मुलायम होता है. अगर आप की ड्रैस काफी भरे प्रिंट की है तो आप इस तरह का स्कार्फ पसंद कर सकती हैं, क्योंकि यह स्कार्फ विभिन्न रंगों में और प्लेन भी मिलता है जिसे आप दुपट्टे की जगह अपने कुरते के साथ मैच कर सकती हैं या फिर वैस्टर्न आउटफिट के साथ भी ले सकती हैं. इस का फैब्रिक काफी अच्छा होता है, इसलिए यह स्कार्फ थोड़ा महंगा होता है. यह 800 से शुरू हो कर 2-3 हजार की रेंज में भी मिलता है. यह स्कार्फ इंटरनैशनल ब्रैंड जैसे जारा, ऐपल आदि द्वारा भी बनाया जाता है.

स्कार्फ बांधने के स्टाइलिश तरीके

1.रैट्रो हेयर ऐक्सैसरीज स्टाइल: इस में स्कार्फ को हेयरबैंड की तरह बांधा जाता है और स्कार्फ के दोनों छोर की नौट बो का आकार लिए सिर के किनारों पर रहती है या फिर स्कार्फ को हेयरबैंड की तरह पहनने के बाद स्कार्फ के दोनों छोरों को गरदन के पीछे की तरफ हेयरपिन से बांध लिया जाता है.

2.ट्राइएंगल शेप: इस शेप के लिए स्क्वायर शेप का स्कार्फ यूज करें. स्कार्फ को इस तरह फोल्ड करें कि ट्राएंगल शेप आ जाए. गरदन में इस तरह लपेटें कि इस का एक कोना सामने की तरफ लटके. इसे जींस और टीशर्ट के साथ पहनें.

3.क्लासिक नौट: इस के लिए स्कार्फ को लंबाई में फोल्ड करें. इसे गरदन में लपेटें. नौट बनाएं तथा इस में दोनों सिरों को नौट में डाल कर आगे की तरफ लटकने के लिए छोड़ दें. क्लासिक नौट को वैस्टर्न के साथसाथ इंडियन ड्रैसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

4.सारंग स्कार्फ स्टाइल: इस स्कार्फ को कमर पर इस तरह बांधा जाता है कि स्कार्फ के दोनों छोरों से नौट कमर की तरफ रहती है. यह स्टाइल वैस्टर्न व इंडोवैस्टर्न स्टाइल पर खूब फबता है. इसे आप लोवेस्ट जींस, लोवेस्ट कैपरी, शौर्ट ड्रैस के साथ पहन कर स्टाइलिश बन सकती हैं.

5.बैग स्टाइल: इस स्कार्फ को पहनने के बजाय इस की बैग के हैंडल पर नौट बांधें. यह स्कार्फ आप की ड्रैस और बैग से मैचिंग होना चाहिए तभी यह आप की खूबसूरती बढ़ाएगा.

6.चोकर स्टाइल: स्कार्फ को नैक पर फ्रंट नौट बांध कर आप वैस्टर्न ड्रैसेज में ऐलिगैंट लग सकती हैं.

सिल्क की शुद्धता का परीक्षण

सिल्क हमारे देश में शादियों, उत्सवों और समारोहों जैसे हर शुभ अवसर का एक अनिवार्य हिस्सा है. इसलिए सिल्क की मांग भी अधिक है. यह गौरतलब है की भारत सिल्क का सबसे बड़ा उपभोक्ता और दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है.

सिल्क की इस ज्यादा मांग ने उसकी मूल्य श्रृंखला में विकृतियों और मिलावट की घटनाओं को भी जन्म दिया है. नायलॉन, रेयान, पॉलिएस्टर आदि एक से दिखने वाले रेशों की मिलावट से बना कपड़ा शुद्ध सिल्क का बताकर बेचा जाता है जिसकी कीमत शुद्ध सिल्क की कीमत का सिर्फ 10% ही होता है. वहीं उपभोक्ताओं के लिए इन मिलावटी और शुद्ध सिल्क में फर्क पता लगाना बहुत मुश्किल है क्योंकि यह बिलकुल शुद्ध सिल्क जैसा ही दिखता है.

इसीलिए हम सभी के लिए यह जानना जरुरी है कि सिल्क की शुद्धता का परीक्षण कैसे किया जाता है. सिल्क शुद्धता परीक्षणों में से सबसे आसान लौ परीक्षण यानी Flame Test है.  इससे फाइबर शुद्ध सिल्क है या नहीं इसका पता बहुत जल्द और आसानी से लग जाता है.

इस परिक्षण में सिल्क के कपड़े के किनारे से कुछ धागे निकाल लें और उन्हें सिरों से जला दें. अलग- अलग फाइबर के धागे अलग तरह से जलते हैं. सिल्क धीरे-धीरे जलता है और एक काला अवशेष छोड़ता है, जो कि उंगलियों से आसानी से टूट जाता है और जले हुए बालों जैसी गंध देता है. जबकि कॉटन या रेयान, कागज के जलने जैसी गंध के साथ लगातार जलता रहता है और सफेद राख छोड़ता है. वहीं नायलॉन या पॉलिएस्टर की बात करें तो यह तेजी से जलता है और प्लास्टिक की तरह पिघलता है, जिससे कठोर न टूटनेवाले मोती बन जाते हैं.

सिल्क की शुद्धता का पता लगाने का एक और आसान तरीका है. जब भी आप सिल्क खरीदें, सुनिश्चित करें कि हमेशा सिल्क मार्क लेबल हो  – सिल्क मार्क लेबल शुद्ध सिल्क का आपका एकमात्र आश्वासन है.

अपने नजदीकी सिल्क मार्क अधिकृत स्टोर का पता लगाएंwww.silkmarkindia.com/index.php/customsearch

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ज्यादा जानकारी के लिए कृप्या इस वेबसाइट पर जाएं – www.silkmarkindia.com

सिल्क के कपड़ों का ऐसे करें देखभाल  

सिल्क अमूल्य है और बहुत लोगों के लिए तो सिल्क की साड़ियां या अन्य कपड़े भावनात्मक मूल्य भी रखते हैं. उससे कोई न कोई याद जुड़ी हुई रहती है. इसलिए, यह जानना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है कि सिल्क की साड़ियों या अन्य कपड़ों की देखभाल कैसे की जाए.

  • सिल्क को हमेशा ड्राई क्लीन करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इनमें इस्तेमाल किए गए रंगों के बारे में कोई निश्चित्तता नहीं होती है
  • अगर कभी सिल्क को पानी में धोया जाता है तो जरुरी है कि इसके लिए केवल एक अच्छे न्यूट्रल साबुन का इस्तेमाल किया जाए और गुनगुने पानी में धोया जाए
  • धोने के बाद पानी निकालने के लिए हल्के हाथ से कपड़े को निचोड़ें
  • सिल्क को हमेशा छाँव में लटकाने की बजाय समतल सतह पर रखकर ही सुखाएं
  • प्रेस करते समय कम से मध्यम आंच का इस्तेमाल करें
  • सिल्क को हमेशा उल्टा रखकर प्रेस करें
  • प्रेस करने से पहले सिल्क को गीला करने के लिए कभी भी पानी का छिड़काव न करें क्योंकि इससे कपड़े पर पानी के धब्बे पड़ सकते हैं
  • दागों व धब्बों को कभी भी पानी से न धोएं, बल्कि इसे ड्राई क्लीनिंग के लिए दें
  • सिल्क के कपड़ों को स्टोर करने के लिए प्लास्टिक कवर के बदले सिर्फ सूती बैग का उपयोग करें और स्वच्छ और शुष्क वातावरण में रखें
  • सिल्क को स्टोर करते समए कभी भी लकड़ी के सीधे संपर्क से बचें
  • सिल्क को कीड़ों, धूल, अत्यधिक नमी और धूप से बचाएं रखें
  • समय-समय पर (हर 3 से 6 महीने में) सिल्क को ताजी हवा में रखें और सिलवटों को उलटकर स्टोर करें
  • सिल्क में जरी को काला होने से बचाने के लिए सिल्क की साड़ियों को सूती कपड़े या भूरे कागज़ में लपेटें
  • स्टोर करने के लिए सिलिका जेल पाउच सिल्क कपड़ों के साथ रखें.

फौल के इस्तेमाल से फैशन को बनाएं स्टाइलिश

साड़ी का फौल साड़ी की हिफाजत करता है, उस की उम्र बढ़ाता है. यह लंबा व मजबूत रंगीन या सफेद कपड़ा होता है, जिस में कोई जोड़ नहीं होता. यह टैरीकौट, कौटन, रूबिया और सिल्क के कपड़ों में हर रंग में उपलब्ध होता है. क्यों न हम इस के और उपयोग कर के देखें.

गर्भावस्था में कमर व पेट बढ़ने लगते हैं. कभीकभी तो प्रसव के बाद भी ये बहुत समय तक बढ़े रहते हैं. आप ने बहुत शौक से पेटीकोट, सलवार आदि अपनी नाप के बनवाए थे. अब सब टाइट होते जा रहे हैं. एक पेटीकोट 100 से 200 तक में बनता है. कभीकभी तो और भी महंगा होता है. घबराइए नहीं, मैचिंग कलर का एक फौल खरीद लीजिए. उसे रात भर पानी में भिगो कर रखिए और सुबह प्रैस कर लीजिए.

पेटीकोट की कली की एक सिलाई उधेड़ लीजिए. उस कली से 1 या 2 पट्टियां फौल की जोड़ लीजिए. यदि कमर पर पेटी/बैल्ट है, तो उसे भी इसी फौल के कपड़े से बढ़ा लीजिए. बस, थोड़ी सी मेहनत और बहुत कम कीमत में आप का पेटीकोट चौड़ा हो जाएगा. मशीन का भी झंझट नहीं. हाथ से ही रनिंग स्टिच द्वारा जोड़ लीजिए. इसी प्रकार सलवार के घेरे को भी बढ़ाया जा सकता है.

ड्रैस को बनाएं आकर्षक

आप का ड्रैसिंग गाउन या कुरता कमर से टाइट हो गया है, तो उस में भी छाती से नीचे दोनों ओर (आगेपीछे) 4 कट्स लगा लें. मैचिंग रंग के फौल से 4 कलियां काट कर इन कट्स में सिल लें. उन पर कढ़ाई कर लें. लेस या सितारे टांक लें. कुरते/डै्रसिंग गाउन में नई जान आ जाएगी.

आजकल छोटे कुरतों का फैशन है, परंतु फैशन बदलते देर नहीं लगती. अगर लंबे कुरतों का फैशन आ गया, तब क्या आप अपने सारे कुरते बेकार कर देंगी? लंबे कुरतों को छोटा करना आसान है, पर छोटों को लंबा कैसे करें? फौल है न. फौल से उस की लंबाई बढ़ाइए उस पर कढ़ाई कर के या लेस, सितारे लगा कर उस की सुंदरता बढ़ाइए और कुरतें का नया लुक पाइऐ. चाहें तो उसी में से बांहों में भी 1-11/2 इंच की पट्टी लगा दीजिए. अलग तरह का शानदार कुरता तैयार है.

ब्लाउज को दें नया लुक

इसी प्रकार ब्लाउज की बांहों को बढ़ा कर सुंदर बनाया जा सकता है. गले की पाइपिंग बदलने पर तो ब्लाउज नया ही हो जाएगा. ब्लाउज की बांहें बगलों से सब से पहले फटती हैं, क्योंकि ब्लाउज में बांहें टाइट पहनी जाती हैं.

बच्ची का फ्रौक ऊंचा हो गया है, तो मैचिंग फौल से झालर बना कर लगा दें. झालर बांहों पर भी लगाएं. इसी प्रकार लहंगे के छोटे होने पर उस की भी लंबाई बढ़ाई जा सकती है.

आप के पलंग की चादर बीच में से कमजोर हो गई है. इस से पहले कि वह फटे, उस पर जिस रंग का डिजाइन या प्रिंट है उसी रंग का या 2 रंगों का बीच में ‘+’ के निशान का फौल टांक दीजिए. बस, चादर मजबूत हो जाएगी और सुंदर भी लगेगी. इसी प्रकार मेजपोश की भी लाइफ बढ़ाई जा सकती है. इस में आप पुराने फौल भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

तौलिए किनारों पर से जल्दी फटते हैं. बस, पुराने या नए फौल से तौलियों के किनारों पर बौर्डर बना दीजिए. चाहें तो बीच में फौल की पतली कटिंग से बच्चों के नाम का पहला अक्षर जैसे ए, बी, सी या डी बना कर टांक दें. बच्चे अपने नाम का तौलिया पा कर प्रसन्न हो उठेंगे.

किन्हीं भी 4 मनपसंद रंगों के फौल ले कर उन्हें आपस में मिला कर कुशन कवर बनाएं. नीचे के भाग व अस्तर के लिए मनपसंद नया या पुराना कपड़ा लगाएं. कलरफुल कुशन कवर तैयार है.

आप अपनी जरूरत के अनुसार फौल पट्टी से बहुत कुछ बना सकती हैं. बस, जरूरत के समय अपने नएपुराने फौल्स को याद रखिए

चटकदार रंगों से सजा Lakme Fashion Week विंटर कलेक्शन

कोविड 19 की स्थिरता को देखते हुए और पिछले दो सालों बाद ‘ऍफ़डीसीआई लेक्मे फैशन वीक विंटर कलेक्शन 2022’बड़े जोर शोर से मुंबई के बांद्रा ईस्ट के जीओवर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, में 5 दिनों तक चली, इसमें देश के कई बड़े-बड़े डिजाईनरों के साथ नए डिजाईनरों ने भी ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट कारीगरी और पोशाकों से पूरे विश्व में परिचय करवाया है, साथ ही हिंदी सिनेमा जगत के काई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने इन्ही पोशाको को पहनकर रैम्प पर चलकर इसकी शोभा बढाई है. इस बार चटकदार रंगों का अधिक प्रयोग हुआ है, जिसमे खासकर लाल, पीला, हरा, जमुनी आदि रंग के पोशाक डेली वियर से लेकर ब्राइडल लुक का सम्मिलित रूप देखने को मिला.

रंगों का उत्सव

इस बार लेक्मे का ओपनिंग शो काफी कलरफुल रहा, जिसे डिज़ाइनर अनामिका खन्ना ने प्रस्तुत किया. आलोकित फव्वारों के साथ ग्लिटर करते हुए उनके पोशाक ‘फाउंटेन ऑफ़ जॉय’ थीम को पूरी तरह से प्रूव कर रहे थे. अनामिका का ‘एके-ओके’ में उन्होंने स्ट्रीट पोशाक को काफी सुन्दरता से दिखाया है, जिसमे ड्रेप्ड ड्रेस, पजामा सेट, जैकेट्स आदि की खूबसूरती के साथ थ्री डी फ्लोरल प्रिंट ने सबका मन मोह लिया.

नए लोग नए फैशन

हर बार की तरह इस फैशन वीक में नई-नई डिजाईनरों को अपनी क्रिएटिविटी को प्रस्तुत करने का मौका ‘जेन नेक्स्ट’ के द्वारा दी गई है, जिसमे इस बार असीम कपूर और पूजा का ‘आम्बी’ कलेक्शन में जारदोजी, एप्लिक वर्क, मशरूम टुइल आदि के पोशाक बहुत ही सुंदर रहे. इसके अलावा यंग डिज़ाइनर सौम्या गोयल की ‘न्यू लाइट’ के जरिये फैशन दुनिया को प्रकाशित किया जाना भी काफी सराहनीय रहा. वेगन फेब्रिक पर कारीगरी करते हुए उन्होंने साड़ी के कई कलेक्शन को रैंप पर उतारें. डिज़ाइनर अतीव कुमार की ब्रांड ‘रि’के तहत टेक्सटाइल में शोध के द्वारा एक अनोखा रूप देना भी देखने लायक था.

जलवा सस्टेनेबल फैशन का

सस्टेनेबल फैशन पर आज सबकी नजरहै, क्योंकि फैशन इंडस्ट्री से निकले मलवे से सबसे अधिक पर्यावरण प्रदूषित होता है. इसलिएइसमें हाथ से बुने फेब्रिक, प्राकृतिक रंग और उससे बने पोशाक, जिसे किसी भी अवसर पर कई बार पहना जा सकें, ऐसी कपड़ों को रैंप पर उतारा गया.डिज़ाइनर स्वाति कपूर ने ग्रीक स्टाइल में अपने परिधान रैंप पर उतारे,इसमें उन्होंने प्राकृतिक उपादानो का प्रयोग अपने कपड़ों में किया है, जिसमे चंदेरी और हलके खादी कपड़ों पर ब्लाक प्रिंट,महीन कढ़ाई का काम कर एक नया रूप दिया है. इसके अलावा रिद्धि जैन, रेबी जिंदाल,आबिर एन, रीना सिंह आदि सभी डिजाईनरों ने हेयर स्टाइल में मेस्सी बन पर फ्लूइड ओर्गेंजा, क्रेप सिल्क, थ्री डी की कढ़ाई से कपड़ों को खूबसूरती से रैम्प पर उतारा. इन कपड़ों के रंग ब्लश पिंक, पाउडर ब्लू, ब्राउन, रस्ट और बेज रंग थे, जिसे किसी भी समय किसी भी उम्र के व्यक्ति पहन सकता है.

चटकार रंगों का समावेश

डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी ने ब्राइड और फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए खूबसूरत परिधान पर अधिक फोकस किया, जिसमे सिल्क फेब्रिक पर चूड़ीदार, कुरता, बंद गला जैकेट,रेड, ग्रीन, ब्लैक, ग्रे लिनेन फेब्रिक, फर युक्त गाउन, फ्रॉक, स्टाइलिश शूज, ज्वेलरी, फ्लोरल प्रिंट एंड गाउन, नेट के कपडे,लॉन्ग फ्रॉक,स्टाइलिश रिबन वाली शूज आदि रहे. डिज़ाइनर गौरांग ने ‘सिन्दूर’ यानि लालरंग के कलेक्शन को एक रक्तिम आभा को लिए हुए मॉडल्स को रैंप पर उतारा. इसमें उन्होंने देश की विलुप्त होती कारीगरी को जिन्दा रखने की कोशिश की है,इसकी कल्पना उन्होंने वर्ष 2019 के मध्य में की थी. इसे बनने में करीब दो साल लगे है. कांजीवरम, पैठनी, बनारसी ब्रोकेड, कोटा, उप्पादा, खादी, मसलिन, शिभरी, कलमकारी, बाधनी, पतचित्र, चिकन, गारा और कच्छ की डिजाईन आदि को अपने कपड़ों में डाला है. गौरांग कहते है कि इतने सारे पोशाक को एक साथ उतारना बहुत कठिन था. इसमें सुंदर बीड्स के साथ हैण्ड पेंटिंग, ब्लाक प्रिंटिंग, कढ़ाई और अलग-अलग तरीके की क्राफ्ट जो लाल रंग में बनाई गई है. 40 घाघरे को मैंने इस बार रैंप पर उतारा है, मेरी शो स्टॉपर अदिति राव हैदरी ने पटोला साड़ी को काफी अच्छी तरीके से कैरी की है. रेड कलर की कल्पना सिंदूर से आती है. जिसे पहनने पर एक स्त्री विश्व की सबसे खूबसूरत दिखती है. मैंने इस कलेक्शन के द्वारा पूरे विश्व को साड़ी की सुन्दरता को दिखाने की कोशिश की है. इसके अलावा शांतनु और निखिल ने भी उत्सव और ब्राइडल कलेक्शन को लांच किया जिसमें डोरी काम पर सुंदर लेस, नेट कढ़ाई के द्वारा, चटकदार रंगों का मिश्रण को उतारा. डिज़ाइनर पंकज निधि की कलर पैलेट था सनसाइन ओरेंज, जिसमे पीला, इजराइल पिंक, बैगनी और डस्की ग्रीन. इन दोनों डिजाईनरों ने ब्लेजर, फ्लूइड पेंटशूट, मॉडर्न जैकेट, पेंसिल स्कर्ट आदि.

कुछ खास त्योहारों में

सुदूर आसाम की डिज़ाइनर संयुक्त दत्ता ने दिवाली के अवसर पर अपने कलेक्शन ‘पलाश’ को लांच किया, उन्होंने भी इस बार अधिकतर गहरे रंगों का प्रयोग किया है, जिसमे लाल रंग के साथ, ऑरेंज, बैगनी, काले आदि रंगों के मिश्रण से बने मेखला चादोर, लहंगा चोली,लॉन्ग स्कर्ट, साड़ी आदि की खूबसूरती को उन्होंने देश की संकृति और कारीगरी को अद्भुत तरीके से रैंप पर उतारा.

भ्रमणकालीन पोशाक

डिज़ाइनर रीना ढाका ने ‘बैक टू फ्यूचर’ पर आधारित 70 और 80 के दशक के पोशाक को नए रूप में डिजाईन किये, जिसमे मिरर वर्क, क्रोशिये वर्क, नेट का प्रयोग किया गया,जिसे पहनकर कही घूमने जाया जा सकता है, इसमें कूल मैक्सी, मिडी ट्यूनिक विथ पलाजो और शोर्ट ड्रेसेस आदि रहे. बीच के पोशाक भी उन्होंने रैंप पर उतारे, जिसमे बिकिनी, श्रग के साथ केप्री पैंट, शोर्ट स्कर्ट आदि.

आगाज़ फ्यूचर फैशन का

डिज़ाइनर पवन सचदेवा अपने खास तरह की डिजाईन के लिए जाने जाते है, उन्होंने पुरुषों के लिए ‘पीपल ऑफ़ टूमारों’कलेक्शन के तहत ट्रेंडी से लेकर फेस्टिवल लुक को खास अंदाज में पेश किया, उनके अनुसार ये पोशाक पुरुषों के फ्यूचर फैशन है, जिसे सभी यूथ पसंद करने पर मजबूर होंगे. डिज़ाइनर नचिकेता ने भी ट्रेंडी से उत्सवी परिधान पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने सिल्क, लक्ज़री, वेलवेट, लहंगा चोली, साड़ी गाउन, जम्प सूट आदि के साथ तरह-तरह के वस्त्रों की शोभा देखते ही बनती थी. लेक्मे का समापन समरोह डिज़ाइनर राजेश प्रताप सिंह ने अपने कलेक्शन से किया, जिसमे शो स्टॉपर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने कॉलर वाले सफ़ेद फुल शर्ट के साथ साड़ी पैंट पहनकर रैंप पर आई. राजेश की ये ब्लैक एंड वाइट कलेक्शन मोनोक्रोमेटिक पैलेट से पेस्टल डिजाईन पर आधारित रही.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें